Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

नजर लागी राजा - Najar Laagi Raja (Asha Bhosle, Kala Pani)

$
0
0
Movie/Album: काला पानी (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

नजर लागी राजा तोरे बंगले पर
नजर लागी राजा तोरे बंगले पर

जो मैं होती राजा, बन की कोयलिया
कुहुक रहती राजा तोरे बंगले पर
नजर लागी राजा...

जो मैं होती राजा, कारी बदरिया
बरस रहती राजा तोरे बंगले पर
नजर लागी राजा...

जो मैं होती राजा, बेला चमेलिया
लिपट रहती राजा तोरे बंगले पर
नजर लागी राजा...

जो मैं होती राजा, तुमरी दुल्हनिया
मटक रहती राजा तोरे बंगले पर
नजर लागी राजा...

देख हमें आवाज़ न देना - Dekh Humein Aawaz Na Dena (Md.Rafi, Asha Bhosle, Amar Deep)

$
0
0
Movie/Album: अमर दीप (1958)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

देख हमें आवाज़ ना देना
ओ बेदर्द ज़माने, ओ बेदर्द ज़माने
आज चले हम छोड़ के तुझको
दुनिया नई बसाने, ओ बेदर्द ज़माने

चमका शाम का पहला तारा
गगन दुलारा
सबसे पहले उसने देखा प्यार हमारा
आने वाली रात सुनेगी
तेरे मेरे तराने
ओ बेदर्द ज़माने…

दूर कहीं एक पंछी गाये
ये समझाए
प्यार में हो जाते हैं, अपने दर्द पराये
दिल की धड़कन क्या होती है
प्यार करे तो जाने
ओ बेदर्द ज़माने...
देख हमें आवाज़ न देना...

देखो मोहे लागा सोलवां साल - Dekho Mohe Laga Solva Saal (Asha Bhosle, Md.Rafi, Sudha Malhotra, Solva Saal)

$
0
0
Movie/Album: सोलवां साल (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी, सुधा मल्होत्रा

देखो जी मेरा हाल, बदल गई चाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल
देखो जी मेरा हाल...

चाँद सितारे देखूँ बाबू, तो रहे नहीं काबू
चलाये कैसे जादू, रातें बहार की
दो दिनों की ये जवानी, अजब मस्तानी
हो सुन के दीवानी, बातें बहार की
कहे जी मेरे हाल, ये उलझे-उलझे बाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल...

राह चलूँ जो अकेले, तो लाखों अलबेले
पुकारे दिल ले ले, ओ नैन वालिये
तोड़ के अकल की डोरी, निकल पड़ी गोरी
काहे को चोरी-चोरी, दो नैन वालिये
ये सीधी-साधी चाल, हुई रे जंजाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल...

हो रही मैं भोली-भाली, उसी की मतवाली
नज़र जिनने डाली, आँसू निकाल के
संभल के गोरी, तेरा जग है दीवाना
जो अँखियाँ मिलाना कदम जो उठाना
तो देख-भाल के
अजब है ये साल, समझ का है काल
देखो मोहे लागा सोलवां साल...

ज़ात मर्दों की छोटी, नज़र इनकी खोटी
लबों पे झूठी-झूठी, है बात प्यार की
छोड़ो गोरी ये कहानी, है कितनी सुहानी
ये रुत मस्तानी, ये रात प्यार की
सुनाऊँ जिसे हाल, बिछाये वो ही जाल
देखो मोहे लागा सोलवां साल...

देखो इन्हें लागा सोलवां साल

गा मेरे मन - Gaa Mere Mann (Asha Bhosle, Lajwanti)

$
0
0
Movie/Album: लाजवंती (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
तू गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
यूँ ही बिताये जा, दिन ज़िन्दगी के
गा मेरे मन...

तेरी टूटी हुई बीना, कहे तुझको है जीना
जीवन को निभा
चाहे भर भर आये, चाहे दुःख बरसाए
तेरे नैनो की घटा, तू नैन मत छलका
गा मेरे मन गा...

ये है दुनिया के मेले
तुझे फिरना अकेले, सह सहके सितम
नफरत का दीवाना, नहीं समझा ज़माना
तेरा दुःख तेरा ग़म, खा ठेस और मुस्का
गा मेरे मन गा...

हर-सू है अँधेरा, फिर कौन है तेरा
जो मैं कहुँ ज़रा सुन
मेरी खो गयी पायल, मेरी गीत है घायल
मेरी ज़ख़्मी है धुन
फिर भी तू झूमे जा
गा मेरे मन गा...

एक हंस का जोड़ा - Ek Hans Ka Joda (Asha Bhosle, Lajwanti)

$
0
0
Movie/Album: लाजवंती (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

कुछ दिन पहले एक ताल में
कमल कुंज के अंदर
रहता था
एक हंस का जोड़ा
कुछ दिन पहले...

रोज़ रोज़ रोज़ भोर होते ही जब
खिल जाते कमल
दूर दूर दूर मोती चुगने को हंस
घर से जाता निकल
संध्या होते घर को आता झूम-झूम के
कुछ दिन पहले...

जब जब जब छिप जाता था दिन
तारे जाते थे खिल
सो जाते हिल-मिल के वो दोनों
जैसे लहरों के दिल
चंदा हँसता दोनों के मुख चूम चूम के
कुछ दिन पहले...

थी उनकी एक नन्हीं सी बेटी
छोटी सी हंसनी
दोनों के नैनों की वो ज्योति
घर की रौशनी
ममता गाती और मुस्काती झूम झूम के
कुछ दिन पहले...

फिर एक दिन ऐसा तूफ़ान आया
चली ऐसी हवा
बेचारे हंसा उड़ गए रे
हो के सबसे जुदा
सागर सागर रोतें हैं अब घूम-घूम के
घूम घूम के...

दिल लगा के कदर - Dil Laga Ke Kadar (Asha Bhosle, Kala Pani)

$
0
0
Movie/Album: काला पानी (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

दिल लगा के, कदर गयी प्यारे
पूछे न कोई, फिरुँ बेसहारे
दिल लगा के कदर...

बोली बोले दुनिया सारी
मैं तो राजा तुमसे हारी
क्या करुँ मैं नैना मारी (कहो ना)
कोई कुछ पुकारे, कोई कुछ पुकारे
दिल लगा के कदर...

ना कोई साथी, ना कोई बेली
सोऊँ जागूँ, मैं अकेली
सूनी सेजिया, सूनी हवेली (देखो ना)
ये सोचा था मन में बसूँगी तिहारे
दिल लगा के कदर...

ऐसा कभी हुआ नहीं - Aisa Kabhi Hua Nahin (Kishore Kumar, Yeh Vaada Raha)

$
0
0
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

ऐसा कभी हुआ नहीं
जो भी हुआ खूब हुआ
देखते ही तुझे होश गुम हुए
होश आया तो
दिल मेरा दिल ना रहा
ऐसा कभी हुआ नहीं...

रेशमी ज़ुल्फ़ें हैं
सावन की घटाओं जैसी
पलकें हैं तेरी
घने पेड़ की छाँव जैसी
भोलापन और हँसी
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...

झील सी आँखों में
मस्ती के जाम लहराएँ
जब होंठ खुलें तेरे
सरगम बजे, महके फ़िज़ाएँ
हर अदा दिलनशीं
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...

पतली सी गर्दन में
एक बल है सुराही जैसा
अंदाज़ मटकने का
देखा ना किसी ने ऐसा
गुलबदन नाज़नीं
आफरीं आफरीं
ऐसा कभी हुआ नहीं...

मैं सोया अँखियाँ मीचे - Main Soya Ankhiyan Meeche (Asha Bhosle, Md.Rafi, Phagun)

$
0
0
Movie/Album: फागुन (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

मैं सोया अँखियाँ मीचे
तेरी ज़ुल्फ़ों के नीचे
दुनिया को भूल दीवानी
अब रहा ज़माना पीछे
मैं सोया अँखियाँ मीचे

ये कौन हसीं शरमाया
तारों को पसीना आया
हिरणी की आँखें लेकर
दिल कौन चुराने आया

मैं सोई अँखियाँ मीचे
तेरी बाँहों के नीचे
अब चाहे कहीं भी ले जा
तू आगे और मैं पीछे
मैं सोया अँखियाँ मीचे

ये मेरे नैन कँवारे
तेरी अँखियाँ देख के हारे
ओ जनम-जनम के साथी
मेरी मांग में भर दे तारे
मैं सोया अँखियाँ मीचे...

आज गलियों में तेरी - Aaj Galiyon Mein Teri (Md.Rafi, Sohni Mahiwal)

$
0
0
Movie/Album: सोहनी महिवाल (1958)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ऐ मेरी ज़िन्दगी के सहारे
कहाँ है तू
मुझको भी अपने पास बुला ले
जहाँ है तू

आज गलियों में तेरी, आया है दीवाना तेरा
दिल में लेकर गम तेरा, होंठो पे अफसाना तेरा
आज गलियों में तेरी...

भीख दे दीदार की, पर्दा उठा, जलवा दिखा
माँगता है हुस्न की ख़ैरात मस्ताना तेरा
आज गलियों में तेरी...

तू ही दिल को हुस्न की चिंगारियों से फूँक दे
आग में गम की जला जाता है परवाना तेरा
आज गलियों में तेरी...

तेरी मर्ज़ी है बना दे या मिटा दे तू मुझे
ज़िन्दगी तुझ पर है सदके, दिल है नज़राना तेरा
आज गलियों में तेरी...

शीशे के घरों में - Sheeshe Ke Gharon Mein (Kishore Kumar, Sanam Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

शीशे के घरों में देखो तो
पत्‍थर दिल वाले बसते हैं
जो प्यार को खेल समझते हैं
ओर तोड़ के दिल को हँसते हैं
शीशे के घरों में...

कभी जान पे खेल के भी जग में
कसमों को निभाया जाता था
जब वादे भुलाने से पहले
खुद को ही भुलाया जाता था
अब कसमें कितनी झूठी हैं
ओर वादे कितने सस्ते हैं
जो प्यार को खेल समझते...

अजी प्यार सौदा दिलों का है
जो ये व्योपारी क्या जानें
ये प्यार तो अपनी पूजा है
दौलत के पुजारी क्या जानें
अपनी हर बात छुपाते हैं
दीवानों पे फ़ितरे कसते हैं
जो प्यार को खेल समझते...

जाना ओ मेरी जाना - Jaana O Meri Jaana (R.D.Burman, Sanam Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: राहुल देव बर्मन

जाना, ओ मेरी जाना
अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा
अरे लैला, ओ मेरी लैला
अरे आजा मेरी बाहों में आजा
जाना, ओ मेरी जाना...

नाज़नी गुलबदन आँखें हैं मैखाना
देख तो प्यार से ऐसा क्या तड़पाना
जाना, ओ मेरी जाना...

झूमके आ ज़रा पहलू में दिलजानी
बीत ही जाए ना तन्हाँ ये जवानी
जाना, ओ मेरी जाना...

और भी गुस्से में खिले तू हसीना
सोच ले मेरे बिना तेरा क्या है जीना
जाना, ओ मेरी जाना...

आने वाला कल - Aane Wala Kal (Kumar Sanu, Anu Malik, Phir Teri Kahani Yaad Aayee)

$
0
0
Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: कुमार सानू, अनु मलिक

आने वाला कल इक सपना हैगुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
आने वाला कल...

दामन सी सकते हैं जो
ज़ख्मों को सीना जानते हो
जीना उनका जीना जो
यादों में जीना जानते हो
जिन तारों को रातों में
उठ-उठ के गगन में ढूंढते हो
जिन कलियों को, फूलों को
जा-जा के चमन में ढूंढते हो
वो फूल वो कलियाँ वो तारे आँचल में रहते हैं
हम प्यार की बिजली ले कर बादल में रहते हैं
आने वाला कल...

मेरे तन-मन के अरमां
अपने तन-मन से पूछो
इनकी छुन-छुन का मतलब
दिल की धड़कन से पूछो
दुनिया सारे ज़माने ले ले
दौलत ले ले, खज़ाने ले ले
लूट सके ना जिसको ज़माना
हमको एक पल ऐसा दे दे
प्यार के रंगीन मौसम सब जिस पल में रहते हैं
वक्त के सच्चे नगमें जिस पल में रहते हैं
आने वाला कल...

स्टॉप दैट - Stop That (Devang Patel, Gambler)

$
0
0
Movie/Album: गैम्बलर (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: विनय दवे
Performed By: देवांग पटेल

स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट, स्टॉप दैट
मैं अपने सर पे हाथ रख के कसम खाता हूँ
कि मैं जो भी कहूँगा सच कहूँगा
सच के सिवा कुछ भी नहीं कहूँगा
लेकिन मैं जब भी किसी से कुछ कहने जाता हूँ
तो वो लोग मुझे बोल देते हैं

मेरी बातें सुन कर देखो हँसना नहीं
उसे झूठ मान कर देखो फँसना नहीं
मैं सब सच कहता हूँ आपकी कसम
मैंने पिया नहीं व्हिस्की, बिअर या रम

माधुरी दीक्षित मिली रस्ते में
खाये चने हमने सस्ते में
उसने कहा तेरे संग शादी रचाऊँ
घर तेरे आके मैं पराठे पकाऊँ
माधुरी को कहा मेरे घर ना आना
श्रीदेवी को बोल दिया ना बाबा ना
चाहे दहेज में दे मुझे सोने की कार
या आके कोई दे दे मुझे हीरों का हार
पर शादी के लिए मैं तो कच्चा हूँ
अभी सौ साल का छोटा बच्चा हूँ
मेरे दद्दू पहने डायपर, चश्मे पर उनके वाइपर
डैडी की टूटे हड्डी, जब खेले वो कबड्डी
मैंने एवरेस्ट पे फुटबॉल खेला है
दोनों हाथों से ट्रेन को धकेला है
कुश्ती में दारा सिंह मेरा चेला है
मेरे घोड़ों का चाँद पे तबेला है

धीरू भाई अम्बानी ले के आये साइकिल
चाय पी गए तो देना पड़ा मुझे बिल
हर्षद मेहता मिला मुझे मंदिर के द्वार
पाँच रुपये माँगे उसने मुझसे उधार
ब्लैंक चेक दे के मैंने साइन कर दी
हर्षद ने उसमे से सूटकेस खरीदी
अब इनकम पे कोई टैक्स नहीं होगा
और सौ के नोट पे मेरा फोटो होगा
रिश्वत कंपल्सरी करने बड़ा अभियान होगा
सब मंत्रियों का ड्रेस चड्डी बनियान होगा
नेता जो चुनाव हारा, सर मुंडवायेगा सारा
जो देगा झूठे भाषण, ना मिलेगा उसे राशन
घरवाली मिलेगी सबको गूंगी
पुलिस पहनेंगे अब सिर्फ लुंगी
डॉक्टर मुफत में ऑपरेशन करेंगे
सरकारी कर्मचारी अब काम करेंगे

अंधे ने कहा चलो फिल्म देखें
लंगड़ा बोला नहीं आजा फुटबॉल सीखें
गंजा पूछे कहाँ गया मेरा कंघा
लूले ने मारा मुक्का तो हुआ दंगा
सुपारी खा के बुड्ढा मारे पिचकारी
साले ने देख उसे एक आँख मारी
गूंगा बिना सुर ताल गाने लगा गान
ये सुन बहरे ने बंद किये अपने कान
तभी एक टिंगू पेड़ से गिराए नारियल
अबसे ज्यादा बच्चों वालों को हो जाएगी जेल
पागल भी चेस खेलें, क्रिकेट खेलेगा पेले
मिस इंडिया रखे दाढ़ी, रेम्बो पहनेगा साड़ी
बुढ्ढे होने पे सबकी हाइट घटेगी
शुद्ध हवा पे सरकार टैक्स रखेगी
सिक्के बोने से पैसों की बेल खिलेगी
प्यार करने के लिए परमिट मिलेगी

आ रहा है मेरा एक पिक्चर नया
बच्चन है विलेन मेरी हीरोइन जया
सुभाष घई ने जब मुझे साइन किया
साथ बैठ हम दोनों ने वाइन पिया
जैकी चैन को सिखाई मैंने फाइट एक्शन
मेरे गानों को चुराए मायकल जैक्सन
एक्टर नहीं मैं क्रिकेटर भी हूँ
मैं तो कपिल से बढ़िया हार्ड हीटर भी हूँ
तभी घबराकर काम्बली ने शाउट किया
जब सचिन को मैंने बोल्ड आउट किया
मैं और रतन टाटा, जब लेने गए आटा
चक्की पे बैठे टायसन, सबको बेच रहा था बेसन
पी.टी. उषा ने मुझे ड्रिंक कोल्ड दिया था
जब ओलिंपिक की दौड़ में मैंने गोल्ड लिया था
एक ज्योतिष ने जब मेरा हाथ देखा था
ना होगा कोई मेरे जैसा ऐसा कहा था
मेरी बातें सुन के...

इकरार करना मुश्किल है - Ikraar Karna Mushkil Hai (Kavita Krishnamurthy, Agni Sakshi)

$
0
0
Movie/Album: अग्नि साक्षी (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति

इकरार करना मुश्किल है
इंकार करना मुश्किल है
महबूब से मोहब्बत का
इज़हार करना मुश्किल है
हो कितना मुश्किल है देखो
इस दुनिया में दिल लगाना
ओ यारा दिल लगाना
कितना मुश्किल है...

चाहत में दिल किसी दिन जब बेक़रार होता है
शाम-ओ-सहर किसी का तब इंतज़ार होता है
मीठा-सा दर्द ले के आये कोई ख्यालों में
बेताब दिल हमेशा उलझा रहे सवालों में
हो कितना मुश्किल है देखो
इस दुनिया में दिल चुराना
ओ यारा दिल चुराना...

नज़रें मिलेंगी ऐसे ये दिल तो धड़क उठेगा
मानेगा ना ये कहना, उल्फ़त में तड़प उठेगा
कोई वफ़ा के दम से बेचैन कर के जायेगा
आयेगा रोज़ ख़्वाबों में नींदें चुरा के जायेगा
हो कितना मुश्किल है देखो
इस दुनिया में दिल लुभाना
ओ यारा दिल लुभाना...

मैं तो हूँ पागल मुंडा - Main To Hoon Pagal Munda (Alka Yagnik, Vinod Rathod, Army)

$
0
0
Movie/Album: आर्मी (1996)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, विनोद राठोड़

मैं तो हूँ पागल मुंडा
तू है मेरी सोणी कुड़ी
ले के दिल के पिंजरे को
बुलबुल मेरी कहाँ उड़ी
रस्ते में खड़ा है, ज़िद पे क्यूँ अड़ा है
मेरे पीछे पड़ा है, तू दीवाना बड़ा है
रब्बा आई मुसीबत बड़ी
मैं तो हूँ पागल मुंडा...

पतली कमर से ठुमका जो मारे
हो जाये पागल सारे कंवारे
मिर्ची के जैसी बोली
नैनों से मारे गोली
देखो तो चेहरे से लगती है भोली
देखा कहीं ना ऐसा अनाड़ी
उल्टी चलाये चाहत की गाड़ी
मेरी मर्ज़ी ना जाने मेरी बातें न माने
छेड़े हैं राहों में कर के बहाने
मैं तो हूँ पागल मुंडा...

तीखी हसीना मीठी कटारी
कब तक रहेगी ऐसे कंवारी
ले के मैं डोली आऊँ
हाथी घोड़े भी लाऊँ
दीवानी दुल्हन मैं तुझको बनाऊँ
तेरी है तेरी मेरी जवानी
मैं भी बनूँगी ख़्वाबों की रानी
जल्दबाज़ी ना करना
ऐसे आँहें ना भरना
तेरी ही बाहों में है जीना मरना
मैं तो हूँ पागल मुंडा...

चाहत ना होती - Chaahat Na Hoti (Alka Yagnik, Vinod Rathod, Chaahat)

$
0
0
Movie/Album: चाहत (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: अल्का याग्निक, विनोद राठोड़

चाहत नदिया चाहत सागर
चाहत धरती चाहत अम्बर
चाहत राधा चाहत गिरधर

दिल का धड़कना यही चाहत है
नींद न आना यही चाहत है
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
मैं भी ना होती, तू भी ना होता
(तू भी ना होती, मैं भी ना होता)
दिल का धड़कना...

तुम मुझसे अलग कब हो
मैं तुमसे जुदा कब हूँ
पानी में कँवल जैसे
रहते हो मुझी में तुम
देखूँ तो तुम्हें देखूँ
सोचूँ तो तुम्हें सोचूँ
सागर में नदी जैसे
बहते हो मुझी में तुम

चाहत खुशबू, चाहत रंगत
चाहत मूरत, चाहत कुदरत
चाहत गंगा, चाहत जमुना
होश गँवाना यही चाहत है
जान से जाना यही चाहत है
चाहत ना होती...

जब तू नहीं होता है
उस वक्त भी हर शय में
हर गीत में हर लय में
तू ही नज़र आता है
बिखरा के कभी ज़ुल्फ़ें
चमका के कभी चेहरा
तुम ही मेरी दुनिया के
दिन रात सजाते हो

चाहत घूँघट, चाहत दर्पण
चाहत सजनी, चाहत साजन
चाहत पूजा, चाहत दर्शन
आँख भर आना यही चाहत है
जी घबराना यही चाहत है
चाहत ना होती...

गोरी तेरी जवानी पे - Gori Teri Jawani Pe (Kishore Kumar, Kalaakaar)

$
0
0
Movie/Album: कलाकार (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार

गोरी तेरी जवानी पे जबसे जमाल आ गया
जवानी पे जबसे जमाल आ गया
कंवारों के दिल पे भूचाल आ गया
हो गोरी तेरी जवानी पे...

आ चल चलें हम नदी के किनारे
आँखों ही आँखों मे होंगे इशारे
देखें तो देखें हमें लोग सारे
डालेंगे झप्पी कराँगे नज़ारे
कभी हाँ करना, कभी ना करना
तरसाने का तुझको कमाल आ गया
हो गोरी तेरी
हो गोरी तेरी जवानी पे...

होठों में तेरे हैं अमृत के प्याले
हो जाएँ पीकर अमर पीने वाले
तूने चमन क्यों छिपाए बदन से
भँवरे भटकते हैं तेरी लगन में
फूलों से गाल तेरे फूलों से गाल
तेरी हंसों की चाल
तुझे चलना क़यामत की चाल आ गया
हो गोरी तेरी
गोरी तेरी जवानी पे...

खोए खोए रहें - Khoye Khoye Rahen (Anuradha Paudwal, Kishore Kumar, Kalaakaar)

$
0
0
Movie/Album: कलाकार (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, किशोर कुमार

खोए खोए रहें तेरी चाहों में
सोए सोए रहें तेरी बाहों में
पल दो पल क्या सारा जीवन
बैठे रहें तेरी राहों में
खोए खोए रहें तेरी...

तू है मेरे दम से, मैं हूँ तेरे दम से
हो जैसे जिस्मो जाँ, हो जैसे जिस्मो जाँ
खिले खिले तन हैं, मिले मिले मन हैं
अब दूरी है कहाँ
है साथी तेरे जैसा, दुनिया का डर कैसा
आ गये तेरी पनाहों में
खोए खोए रहें तेरी...

हो रस्ते के शूल, बन गये फूल
हाथों में हाथ है, हाथों में हाथ है
लम्हों का ना ना, घड़ियों का ना ना
सदियों का साथ है
तू ही दिल पर छाएगा
आया ना आएगा
कोई दूजा और निगाहों मे
खोए खोए रहें तेरी...

वो परदेसी मन में - Woh Pardesi Man Mein (Lata Mangeshkar, Barsaat Ki Ek Raat)

$
0
0
Movie/Album: बरसात की एक रात (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हाय वो परदेसी मन में
हो कौन दिशा से आ गया
हाय वो परदेसी...

चारों दिशाओं में, ए जी लगे लाज के पहरे थे
हो परबत से भी ऊँचे ऊँचे थे, सागर से भी गहरे थे
हाय वो परदेसी मन में...

मैं टूट के फूल सी गिर पड़ूँ ना किसी झोली में
हो वो ले ना जाए बिठा के मुझे नैनों की डोली में
हाय वो परदेसी मन में...

सोचूँ खड़ी रोक पाई नहीं मैं जिसे आने से
हो जाएगा वो तो उसे कैसे रोकूँगी मैं जाने से
हाय वो परदेसी मन में...

एक अजनबी - Ek Ajnabee (Sunidhi Chauhan, Sukhwinder Singh, Vishal Dadlani, Ek Ajnabee)

$
0
0
Movie/Album: एक अजनबी (2005)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान, विशाल ददलानी

नज़रों से मिली नज़र और ये हो गया असर
मेरी रौशनी बेनूर हो गई
वो भी होश से गए, हम भी होश से गए
अपनी बेखुदी मशहूर हो गई
कभी-कभी Girls Can Make You Blind
कभी-कभी She Can Blow Your Mind
कभी-कभी Seldom Way You Cry
दिल को चुरा के गया
एक अजनबी...

मैं सच्चा यार हूँ, दिल का करार हूँ
बेवज़ह बन गया
बेरहम वो कर गया सितम
कभी-कभी Girls Can Make You Blind
कभी-कभी She Can Blow Your Mind
कभी-कभी Seldom Way You Cry
दिल को चुरा के ले गया एक अजनबी

क्या करना प्यार से, आ मर जा प्यार में
बेफ़िकर बेखबर बेसबर
दिल खो गया किधर
कभी-कभी Girls Can Make You Blind
कभी-कभी She Can Blow Your Mind
कभी-कभी Seldom Way You Cry
दिल को चुरा के...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live


Latest Images