Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

मुझे पीने का शौक नहीं - Mujhe Peene Ka Shauk Nahin (Shabbir Kumar, Alka Yagnik, Coolie)

$
0
0
Movie/Album: कुली (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, अलका याग्निक

मुझे पीने का शौक़ नहीं, पीता हूँ ग़म भुलाने को
तेरी यादें मिटाने को, पीता हूँ ग़म भुलाने को
मुझे पीने का शौक़ नहीं...

मुझे पीने का शौक़ नहीं, पीती हूँ ग़म भुलाने को
तेरी यादें मिटाने को, पीती हूँ ग़म भुलाने को
मुझे पीने का शौक़ नहीं...

लाखों में हज़ारों में, इक तू ना नज़र आई
तेरा कोई ख़त आया, न कोई खबर आई
क्या तूने भुला डाला, अपने इस दीवाने को
मुझे पीने का शौक़ नहीं...

खोई वो किताब-ए-दिल, जिस दिल का है ये क़िस्सा
एक हिस्सा है पास मेरे, तेरे पास है एक हिस्सा
मैं पूरा करूँ कैसे, इस दिल के फ़साने को
मुझे पीने का शौक़ नहीं...

मिल जाते अगर अब हम, आग लग जाती पानी में
बचपन सी वही दोस्ती, हो जाती जवानी में
चाहत में बदल देते, हम इस दोस्ताने को
मुझे पीने का शौक़ नहीं...

मुझे छू रही हैं - Mujhe Chhu Rahi Hain (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Swayamvar)

$
0
0
Movie/Album: स्वयंवर (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

मुझे छू रही हैं तेरी गर्म साँसें
मेरे रात और दिन महकने लगे हैं
तेरी नर्म साँसों ने ऐसे छुआ है
कि मेरे तो पाँव बहकने लगे हैं

लबों से अगर तुम बुला ना सको तो
निगाहों से तुम नाम ले कर बुला लो
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं
ज़रा अपनी आँखों पे पलकें गिरा दो
मुझे छू रही हैं...

पता चल गया है कि मंज़िल कहाँ है
चलो दिल के लंबे सफर पे चलेंगे
सफर खत्म कर देंगे हम तो वहीं पर
जहाँ तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे
मुझे छू रही हैं...

थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां - Thodi Si Zameen Thoda Aasmaan (Lata Mangeshkar, Bhupinder Singh, Sitara)

$
0
0
Movie/Album: सितारा (1980)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, भूपेंद्र सिंह

थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां
तिनकों का बस एक आशियाँ
थोड़ी सी ज़मीं...

माँगा है जो तुमसे वो ज़्यादा तो नहीं है
देने को तो जाँ दे दें, वादा तो नहीं है
कोई तेरे वादों पे जीता है कहाँ
तिनकों का बस एक...

मेरे घर के आँगन में छोटा सा झूला हो
सोंधी-सोंधी मिट्टी होगी, लिपा हुआ चूल्हा हो
थोड़ी-थोड़ी आग होगी, थोड़ा सा धुआँ
तिनकों का बस एक...

रात कट जाएगी तो कैसे दिन बिताएँगे
बाजरे के खेतों में कौए उड़ायेंगे
बाजरे के सिट्टों जैसे बेटे हो जवां
तिनकों का बस एक...

होठों पे जान चली आएगी - Hothon Pe Jaan Chali Ayegi (Kishore Kumar, Patita)

$
0
0
Movie/Album: पतिता (1980)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

होंठों पे जान चली आएगी
नैनों में नींद नहीं आएगी
रैना नहीं ये नागिन है
ऐसा लगे
हम दोनों को ये एक साथ डस जाएगी
होठों पे जान चली...

तेरी आधी जागी आधी सोई-सोई आँखें
ऐसे पलकों के झरोखों से झाँके
जैसे मेरी तू, दुल्हन है
ऐसा है तो
मेरे सपनों की सूनी सेज सज जाएगी
होठों पे जान चली...

कोई दूजा नहीं खाली घर लगता है
खाली घर में भी थोड़ा डर लगता है
दुनिया दिलों की दुश्मन है
ऐसे हमें
किसी ने जो देखा तो कहानी बन जाएगी
होठों पे जान चली...

तुझे इस नैनों वाली डोली में बिठा दूँ
अंग छू के कली से मैं फूल बना दूँ
ये लट मगर एक उलझन है
तू ही बता
इसे मेरी प्रीत भला कैसे सुलझाएगी
होठों पे जान चली...

आज बिछड़े हैं - Aaj Bichhde Hain (Bhupinder Singh, Thodi Si Bewafai)

$
0
0
Movie/Album: थोड़ी सी बेवफाई (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपिंदर सिंह

आज बिछड़े हैं, कल का डर भी नहीं
ज़िन्दगी इतनी मुख्तसर भी नहीं
आज बिछड़े हैं...

ज़ख्म दिखते नहीं अभी लेकिन
ठंडे होंगे तो दर्द निकलेगा
तैश उतरेगा वक्त का जब भी
चेहरा अन्दर से ज़र्द निकलेगा
आज बिछड़े हैं...

कहने वालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते हैं
कौन ढूँढे जवाब दर्दों के
लोग तो बस सवाल करते हैं
आज बिछड़े हैं...

कल जो आयेगा जाने क्या होगा
बीत जाए जो कल नहीं आते
वक़्त की शाख तोड़ने वालों
टूटी शाखों पे फल नहीं आते
आज बिछड़े हैं...

कच्ची मिट्टी है दिल भी, इंसां भी
देखने ही में सख़्त लगता है
आँसू पोंछे तो आँसुओं के निशाँ
खुश्क होने में वक़्त लगता है
आज बिछड़े हैं...

बरसे फुहार - Barse Phuhar (Asha Bhosle, Thodi Si Bewafai)

$
0
0
Movie/Album: थोड़ी सी बेवफाई (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

बरसे फुहार, बरसे फुहार
काँच की बूँदें बरसे जैसे
बरसे फुहार...

हीरों के हार पहने फुहार फूले रे
रेशम के तार ले के बहार झूले रे
कोई अगर जो आए नज़र
तो कहना रे कहना रे कहना
बरसे फुहार...

पाजी है पाजी ठंडी हवा जी सावन की
अग्नि लगा के गेली घटा जी सावन की
कोई अगर जो आए नज़र तो
कहना रे कहना रे कहना
बरसे फुहार...

मीठा सा शोर दिल से कुछ और आता है
कहते हैं लोग सावन में बोर आता है
कोई अगर जो आए नज़र तो
कहना रे कहना रे कहना
बरसे फुहार...

ये रुत है हसीं - Ye Rut Hai Haseen (Kishore Kumar, Harjaee)

$
0
0
Movie/Album: हरजाई (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: किशोर कुमार

ये रुत है हसीं, दर्द भी है जवाँ
हरजाई नहीं हम, ना तुम बेवफ़ा
ये रुत है हसीं...

मिलना था हम मिल ही गये
फूल प्यार के खिल ही गये
हो, दिल से यही दूँ मैं दुआ
मिल के ना हो कोई जुदा
ये रुत है हसीं...

सपने थे सपने ही रहे
अपने जब अपने ना रहे
हो रूठे हो तुम कौन सुने
कोई प्यार का शिकवा गिला
ये रुत है हसीं...

तन-मन प्रीत के दीप जले
आये सहर ना रात ढले
हो, सोचो ज़रा होगी भला
फूल से खुशबू कैसे जुदा
ये रुत है हसीं...

दिल तो देते नहीं - Dil To Dete Nahin (Asha Bhosle, Kaalia)

$
0
0
Movie/Album: कालिया (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

दिल तो देते नहीं
कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है
जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं...

जब दिल माँगा कह देते हो, ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी, उठती जवानी है
कहीं खो जायेगा, खो जायेगा, कहीं खो जायेगा
चीज़ ये अनमोल है, चीज़ ये अनमोल है
आपका ख्याल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है...

दिल में लाखों कसमें खा कर, जब-जब हम आते हैं
हो, झूठा वादा करते हो, हम मान जाते हैं
जब चाहा सनम, चाहा सनम, जब चाहा सनम
हमको बहला दिया, हमको बहला दिया
यार ये कमाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है...

तू ही वो हसीं है - Tu Hi Woh Haseen Hai (Md.Rafi, Khwab)

$
0
0
Movie/Album: ख्वाब (1980)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

तू ही वो हसीं है, तू ही वो हसीं है
जिसकी तस्वीर ख़्यालों में मुद्दत से बनी है
तू ही वो हसीं है...

रूखे रौशन पे ज़ुल्फ़ें बिखराए हुए
जैसे चंदा पे बादल हों छाये हुये
मैंने देखा तुझे, तो मेरा दिल मुझे
यही कहने लगा
ढूँढे नज़रें जिसे दिन रात
कोई और नहीं है
तू ही वो हसीं है...

मेरी आवारा तबियत कोे
एक राहे मुस्तकिल मिल गयी
अब ना मैं तरसूँगा राहत को
मुझे ख़्वाबों की मंज़िल मिल गयी
संगेमरमर की मूरत है तराशी हुई
मेरी आँखों को बरसों में तसल्ली हुई
मैंने देखा तुझे, तो मेरा दिल मुझे
यही कहने लगा
ऐसी ही किसी मूरत की
मेरे मंदिर में कमी है
तू ही वो हसीं है...

मैं हूँ प्रेम रोगी - Main Hoon Prem Rogi (Suresh Wadkar, Prem Rog)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रोग (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: सन्तोष आनंद
Performed By: सुरेश वाडकर

अरे कुछ नहीं, कुछ नहीं
फिर कुछ नहीं है भाता
जब रोग ये लग जाता
मैं हूँ प्रेम रोगी
मेरी दवा तो कराओ
जाओ जाओ जाओ
किसी वैद्य को बुआओ
मैं हूँ प्रेम रोगी...

कुछ समझा कुछ समझ न पाया
दिल वाले का दिल भर आया
और कभी सोचा जायेगा
क्या कुछ खोया, क्या कुछ पाया
जा तन लागे, वो तन जाने
ऐसी है इस रोग की माया
मेरी इस हालत को नज़र ना लगाओ
ओ जाओ जाओ जाओ
किसी वैद्य को बुआओ
मैं हूँ प्रेम रोगी...

सोच रहा हूँ जग क्या होता
इसमें अगर ये प्यार न होता
मौसम का एहसास न होता
गुल गुलशन गुलज़ार न होता
होने को कुछ भी होता पर
ये सुंदर संसार न होता
मेरे इन ख़यालों में तुम भी डूब जाओ
ओ जाओ जाओ जाओ
किसी वैद्य को बुआओ
मैं हूँ प्रेम रोगी...

यारों है वो क़िस्मत वाला
प्रेम रोग जिसे लग जाता है
सुख-दुःख का उसे होश नहीं है
अपनी लौ में रम जाता है
हर पल ख़ुद ही ख़ुद हँसता है
हर पल ख़ुद ही ख़ुद रोता है
ये रोग लाइलाज सही, फिर भी कुछ कराओ
जाओ जाओ जाओ
मेरे वैद्य को बुआओ
मेरा इलाज कराओ
और नहीं कोई तो मेरे यार को बुलाओ
जाओ जाओ जाओ
मेरे दिलदार को बुलाओ
जाओ जाओ जाओ
मेरे यार को बुलाओ
मैं हूँ प्रेम रोगी...

आप जैसा कोई - Aap Jaisa Koi (Nazia Hassan, Qurbani)

$
0
0
Movie/Album: क़ुर्बानी (1980)
Music By: बिड्डू
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: नाज़िया हसन

आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाये, हाँ हाँ बात बन जाये
आप जैसा कोई...

फूल को बहार, बहार को चमन
दिल को दिल, बदन को बदन
हर किसी को चाहिये तन-मन का मिलन
काश मुझ पर ऐसा दिल आपका भी आये
तो बात बन जाये...
आप जैसा कोई...

मैं इंसान हूँ फ़रिश्ता नहीं
डर है बहक न जाऊँ कहीं
तन्हाँ दिल न सम्भलेगा, प्यार बिना ये तड़पेगा
आपसा कहाँ है दिल आपको ही पाये
तो बात बन जाये...
आप जैसा कोई...

दोस्तों से प्यार किया - Doston Se Pyar Kiya (Usha Uthup, Shaan)

$
0
0
Movie/Album: शान (1980)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: ऊषा उत्थुप

दोस्तों से प्यार किया
दुश्मनों से बदला लिया
जो भी किया हमने किया
शान से, शान से

दोस्तों से प्यार किया...

थोड़ी सी जो पी ली है - Thodi Si Jo Pee Li Hai (Kishore Kumar, Namak Halaal)

$
0
0
Movie/Album: नमक हलाल (1982)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

हे रानी प्रियानी प्रितानी प्रोरोबानी, तू रु तू रु तू रु
हे त्रिया त्रिया प्रिया प्रिया शिगोरो नोगोरो पुरु पु रु पु रु
हे क्रिशोम्बो मुकोम्बो मृयानी, ई ई

थोड़ी सी जो पी ली है
चोरी तो नहीं की है
ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो
कोई हमको रोको, कोई तो संभालो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है...

मैं भी जानूँ पीना तो बुरी बात है
कैसे न पियूँ प्यासी ये रात है
ऊपर से हसीनों का हसीं साथ है
ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो
हमें गोरी-गोरी बाहों में उठा लो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है...

मेरा है ज़माने से अलग रास्ता
मुझे भला दुनिया से क्या वास्ता
हमसे खफा क्यूँ लोग हैं क्या पता
ओ जूली, ओ शीला, ओ रानो, जमालो
हमें दुश्मनों की नज़र से बचा लो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है...

अरे मर गए भाई, ज़ू ज़ू
थोड़ा-थोड़ा दिल पे है जवानी का नशा
उसपे फिर नशा है ये तेरे प्यार का
तौबा ये नशे में नशा मिल गया
शराबी शराबी निगाहें न डालो
हमारे जवां दिल को यूँ न उछालो
कहीं हम गिर न पड़ें
थोड़ी सी जो पी ली है
चोरी तो नहीं की है
ओ पूनो मेरी जाँ, ये गुस्सा दबा लो
हमें दो सहारा,गले से लगा लो
कहीं हम गिर न पड़ें
अरे, हम तो गिर पड़े

दुःख भरे दिन बीते - Dukh Bhare Din Beete (Md.Rafi, Manna Dey, Shamshad Begum, Asha Bhosle, Mother India)

$
0
0
Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले, शमशाद बेगम, मन्ना डे

दुःख भरे दिन बीते रे भैया
अब सुख आयो रे
रंग जीवन में नया लायो रे
दुःख भरे दिन बीते...

देख रे घटा घिर के आई
रस भर-भर लाई
हो घटा घिर के आई
छेड़ ले गोरी मन की बीना
रिमझिम रुत छाई
ओ घटा घिर के आई
प्रेम की गागर लाए रे बादर
बेकल मोरा जिया होय
दुःख भरे दिन बीते...

मधुर-मधुर मनवा गाए
अपने भी दिन आए
हो मधुर मनवा गाए
सावन के संग आए जवानी
सावन के संग जाए, ओ
हो मधुर मनवा गाए
आज तो जी भर नाच ले पागल
कल ना जाने रे क्या होय
दुःख भरे दिन बीते...

मच गया शोर - Mach Gaya Shor (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Khuddaar)

$
0
0
Movie/Album: खुद्दार (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बाँका, संभाल तेरी गगरी रे
अरे मच गया शोर...

देखो अरे देखो कहीं ऐसा न हो जाए
चोरी करे माखन तेरा जिया भी चुराए
अरे धमकाता है इतना तू किसको
डरता है कौन आने दे उसको
ऐसे न बहुत बोलो
मत ठुमक-ठुमक डोलो
चिल्लाओगी तब गोरी
जब उलट देगा तोरी
गगरी आ के बीच डगरी रे
मच गया शोर...

जाने क्या करता अगर होता कहीं गोरा
जा के जमुना में ज़रा शक्ल देखे छोरा
बिंदिया चमकाती रस्ते में न जा
मनचला भी है गोकुल का राजा
पड़ जाये नहीं पाला, राधा से कहीं लाला
फिर रोयेगा गोविंदा, मारेगी ऐसा फंदा
गर्दन से बंधेगी ऐसी चुनरी रे
मच गया शोर...

दिन अलबेले प्यार का मौसम - Din Albele Pyar Ka Mausam (Manna Dey, Lata Mangeshkar, xBegunah)

$
0
0
Movie/Album: बेगुनाह (1957)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे, लता मंगेशकर

दिन अलबेले प्यार का मौसम
चंचल मन में तूफ़ान
ऐसे में कर लो प्यार
नीले गगन के सारे बादल
कर देंगे बदनाम
मैं कैसे कर लूँ प्यार...

ये गगन के तले
दो सितारे हिल-मिल चले
तेरे प्यार का दीया
मेरे दिल में हरदम जले
ये घूमती राहें, घूमती धरती
बदले रंग हज़ार
मैं कैसे कर लूँ प्यार
दिन अलबेले प्यार का मौसम...

ये मिलन मदभरा
ये नज़ारे झिलमिल करें
मेरे दिल में पिया
ये बहारें रंगत भरें, ये बहारें रंगत भरें
जब नैन चुरा कर देख ले कलियाँ
धड़के जिया हर बार
मैं कैसे कर लूँ प्यार
नीले गगन के सारे बादल...

देखो क़सम से - Dekho Kasam Se (Asha Bhosle, Md.Rafi, Tumsa Nahin Dekha)

$
0
0
Movie/Album: तुमसा नहीं देखा (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: मज़रूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी

देखो क़सम से
देखो क़सम से
कहते हैं तुमसे हाँ
तुम भी जलोगे
हाथ मलोगे
रूठ के हमसे हाँ
देखो क़सम से...

रात है दीवानी, मस्त है फ़िज़ाएँ
चाँदनी सुहानी, सर्द हैं हवायें
हम भी अकेले, तुम भी अकेले
कहते हैं तुमसे हाँ...

जाते हो तो जाओ, चल दिए जी हम भी
आओ या ना आओ, अब नहीं है गम भी
हम भी अकेले, तुम भी अकेले
कहते हैं तुमसे हाँ...

क्या लगाई तुमने, ये क़सम क़सम से
लो ठहर गए हम, कुछ कहो भी हमसे
बन के ना चलिये, तन के ना चलिये
कहते हैं तुमसे हाँ...

चुप हो जा - Chup Ho Ja (Kishore Kumar, Bandi)

$
0
0
Movie/Album: बंदी (1957)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

चुप हो जा अमीरों के ये सोने की घड़ी है
तेरे लिए रोने को बहुत उम्र पड़ी है
चुप हो जा...

रोना है ग़रीबों के लिए क़ौमी तराना
क्या समझी?
मत रो की मेरी जान, ये है राग पुराना
अब गुल ना मचा देख
वो पुलिस खड़ी है
चुप हो जा...

अम्माँ तेरी जन्नत में है ओर जेल में है अब्बा
वाह वाह क्या नसीब पाया

चाचा तो तेरे पहले से ही गोल हैं डब्बा
क़िस्मत में तेरी लिखा है चूँ-चूँ का मुरब्बा
क्या ख़ूब नज़र राहु-ओ-केतु की पड़ी है
चुप हो जा...

जब दूध नहीं काम अंगूठे से चला ले
ख़ुद अपना लहू चूस के तू भूख मिटा ले
कहते हैं जिसे सबर अरे चीज़ बड़ी है
चुप हो जा...

माँगे से तो कोई तेरा अधिकार ना देगा
दुश्मन को कोई ख़ुशी से तलवार ना देगा
लेना है जो दुनिया से उसे छीन के ले ले
नरमी से तो कौड़ी भी ये संसार ना देगा
हिम्मत से उठा ले यहाँ जो चीज़ पड़ी है
ये तोता, ये पिस्तौल, ये काग़ज़ की घड़ी है
यहाँ जमुना के तट श्याम के संग राधा खड़ी है
सच ये है कि तक़दीर से तदबीर बड़ी है
चुप हो जा...

फ़लक देखूँ - Falak Dekhun (Sonu Nigam, Udit Narayan, Garam Masala)

$
0
0
Movie/ Album: गरम मसाला (2005)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: मयूर पूरी
Performed By: सोनू निगम, उदित नारायण

फ़लक देखूँ, ज़मीं देखूँ
जहाँ देखूँ तेरा चेहरा वहीँ देखूँ
हर इक मंज़र, तेरा मंज़र
वो क्या मंज़र
जहाँ तुझको नहीं देखूँ
फ़लक देखूँ, ज़मीं देखूँ...

है किसने तराशा ये बदन मरमरी सा
ये ख़्वाबों भरी आँखें, ये चेहरा परी सा
तू ही मेरा हासिल है, तू ही आरज़ू
बहारों को, नज़ारों को, सितारों को
जो तू ना हो नहीं देखूँ
फ़लक देखूँ, ज़मीं देखूँ...

छलकता है पलकों से, ये कैसा नशा है
नहीं होश में कोई, क्या दिलकश समां है
तेरा नूर छाया है, तेरा ही जुनूँ
ओ जाने अदा, तेरे जैसा नहीं मुमकिन
कहीं कोई हसीं देखूँ
फ़लक देखूँ, ज़मीं देखूँ...

मल्हारी - Malhari (Vishal Dadlani, Bajirao Mastani)

$
0
0
Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: विशाल ददलानी

बजने दे धड़क-धड़क
ढोक ताशे धड़क-धड़क
भंडारा झिड़क-झिड़क मल्हारी
खड़क तड़क भड़क साली
चटक मटक फटक साली
दुश्मन की देखो जो वाट लावली
बजने दे धड़क-धड़क...

धीरे धीरे बढ़ी चली, बढ़ी चली
है जो थी चिंगारी, छोटी चिंगारी
भरी भरी भरी भरी भरी भरी
है मन की अल्मारी, आज अल्मारी
हुई सतरंगी, साली सतरंगी
हुई सतरंगी थी जो ये रात काली
ऐ खड़क तड़क भड़क साली
चटक मटक फटक साली
दुश्मन की देखो जो वाट लावली

चक चक चक चका चका चका चऊंड़
अपनी बस्ती रे, साली बस्ती रे
रपा रपा रपा रपा रपा रप
सारे मस्ती में, डूबे मस्ती में
बड़ी अतरंगी हुई अतरंगी
बड़ी अतरंगी अपनी ये जीत साली
ऐ कड़क तड़क भड़क साली
चटक मटक फटक साली
दुश्मन की देखो जो वाट लाउली
बजने दे धड़क-धड़क...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images