Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

मैं तुम में समा - Main Tum Mein Sama (Lata Mangeshkar, S.P.Bala, Raaste Pyar Ke)

$
0
0
Movie/Album: रास्ते प्यार के (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम

ये वक़्त ना खो जाए, बस आज ये हो जाए
मैं तुम में समा जाऊँ, तुम मुझमें समा जाओ
ये वक़्त ना खो जाए...

बेचैनी की धीमी धीमी इस आग में दिल जल जाएगा
सावन का रास्ता ना देखो सावन जाने कब आएगा
बन जाओ तुम बादल, मौसम पर छा जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...

मेरी आँखों में वादे हैं, तेरे होंठों पे कसमें हैं
इन वादों से इन कसमों से पहले दुनिया की रस्में हैं
दुनिया की रस्मों को तुम तोड़ के आ जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...

ज़ुल्फ़ों के रेशमी साए में, सपनों की सेज सजाने दो
छोड़ो आँचल मेरी तौबा, मुझको वापस घर जाने दो
जाना है तो इस दिल की ये प्यास बुझा जाओ
मैं तुम में समा जाऊँ...

घड़ी घड़ी मोरा दिल - Ghadi Ghadi Mora Dil (Lata Mangeshkar, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

घड़ी घड़ी मोरा दिल धड़के
हाय धड़के, क्यूँ धड़के
आज मिलान की बेला में
सर से चुनरिया क्यूँ सरके
घड़ी घड़ी मोरा दिल...

सारी उम्र के बदले मैंने मांगी थी ये शाम
आज यहीं खो जाऊँगी मैं उनकी बाहें थाम
प्यार मिला आँचल भर के, दिल धड़के, क्यूँ धड़के
आज मिलान की बेला...

आज पपीहे तू चुप रहना, मैं भी हूँ चुपचाप
दिल की बात समझ लेंगे, सावरियाँ अपने आप
देख ज़रा धीरज धर के, दिल धड़के, क्यूँ धड़के
आज मिलान की बेला...

हुज़ूर इस कदर - Huzoor Is Kadar (Bhupinder Singh, Suresh Wadkar, Masoom)

$
0
0
Movie/Album: मासूम (1983)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपिंदर सिंह, सुरेश वाडकर

हुज़ूर इस कदर भी न इतरा के चलिये
खुले आम आँचल न लहरा के चलिये
हुज़ूर इस कदर...

कोई मनचला गर पकड़ लेगा आँचल
ज़रा सोचिये आप क्या कीजिएगा
लगा दें अगर बढ़ के ज़ुल्फ़ों में कलियाँ
तो क्या अपनी ज़ुल्फ़ें झटक दीजिएगा
हुज़ूर इस कदर...

बहुत दिलनशीं हैं हँसी की ये लड़ियाँ
ये मोती मगर यूँ ना बिखराया कीजे
उड़ाकर न ले जाये झोंका हवा का
लचकता बदन यूँ ना लहराया कीजे
हुज़ूर इस कदर...

बहुत खूबसूरत है हर बात लेकिन
अगर दिल भी होता तो क्या बात होती
लिखी जाती फिर दास्तान-ए-मुहब्बत
एक अफ़साने जैसे मुलाक़ात होती
हुज़ूर इस कदर...

अंतर मंतर जंतर - Antar Mantar Jantar (Usha Mangeshkar, Lata Mangeshkar, Raj Hath)

$
0
0
Movie/Album: राज हठ (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: उषा मंगेशकर, लता मंगेशकर

अंतर मंतर जंतर से मैदान लिया है मार
अंतर मंतर जंतर से...
हाथ में है तकदीर का नक्शा हो गया बेड़ा पार
अंतर मंतर जंतर से...

जब आया दरवाज़ा पहला हमने उसे धकेला
खुलते ही दरवाजा देखो उजियारों का मेला
रस्ते में इक बुर्जी देखी धोखा देने वाली
उस बुर्जी के पास गए तो सामने देखी जाली
अंतर मंतर जंतर से
छोड़ के बुर्जी बढ़ गए आगे हम भी थे होशियार
हाथ में है तकदीर का नक्शा हो गया बेड़ा पार
अंतर मंतर जंतर से...

जब दूजा दरवाज़ा आया उस पर देखा ताला
अकल पे चाबी लगाकर हमने मज़े से खोला ताला
फिर देखे चौबारे हमने जिन पर था अँधियारा
दूर कहीं पर खिड़की चमकी ज्यों बदली मैं तारा
अंतर मंतर जंतर से
आशाओं ने दीप जलाये हम भी हो गए पार
हाथ में है तकदीर का नक्शा हो गया बेड़ा पार
अंतर मंतर जंतर से...

गैरों के महलों में पहुँचे भेद चुराकर लाये
सब दरवाज़े चोर बने थे चोरों से टकराये
चक्कर ने सौ चक्कर डाले फिर भी ना घबराये
जैसे चलकर हम पहुँचे थे वैसे वापस आये
अंतर मंतर जंतर से
अपनी मंज़िल जीत के आये ना माने हम हार
हाथ में है तकदीर का नक्शा हो गया बेड़ा पार
अंतर मंतर जंतर से...

आजा नदिया किनारे - Aaja Nadiya Kinare (Lata Mangeshkar, Raj Hath)

$
0
0
Movie/Album: राज हठ (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर

आजा आजा आजा नदिया किनारे
तारों की छैंया तोहे कब से पुकारे
आजा आजा आजा नदिया किनारे...

तेरे मन को मन का मीत मिला
तेरे भाग से बढ़कर भाग नहीं
कल तक डर था इन आहों से
लग जाये न जग में आग कहीं
आजा आजा आजा नदिया किनारे...

हँस कर ये सुहानी रात कहे
कल शाम के वादे पूरे कर
दिल ने तेरे दुख दर्द सहे
तू दिल के इरादे पूरे कर
आजा आजा आजा नदिया किनारे...

बहते आँसू बह जाने दे
कुछ खोकर ही कुछ मिलता है
इक फूल कहीं मुरझाता है
इक फूल कहीं पर खिलता है
आजा आजा आजा नदिया किनारे...

प्यारे बाबुल से - Pyare Babul Se (Lata Mangeshkar, Raj Hath)

$
0
0
Movie/Album: राज हठ (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर

प्यारे बाबुल से बिछड़ के हो
घर का आँगन सूना कर के
गोरी कहाँ चली घूँघट में चाँद छुपाये

सुनो कहती है शहनाई हो
गोरी हो गई पराई
चंचल घोड़े पे सवार लेने साजना आये

सूने महल, उदास अटारी
रूठी रूठी सी फुलवारी
दिल में तड़प, चेहरे पे हँसी है
हाय लगी ये कैसी कटारी
बाबुल काहे को छुपाये
दर्द होठों से दबाये
तू ये चाहे के न चाहे
आँसू आँख में आये
प्यारे बाबुल से बिछड़ के...

जाने अनजाने भूल हुई जो
मेरी सखी उसे दिल से भुला दे
नैहर का रहे नाम उजागर
दे बाबुल मोहे ऐसी दुआ दे
सखी दिल की दुआएँ
तेरे संग संग जाए
कभी कोई भी दुख
तेरे पास न आये
प्यारे बाबुल से बिछड़ के...

बीते हुए लम्हों की - Beete Hue Lamhon Ki (Mahendra Kapoor, Nikaah)

$
0
0
Movie/Album: निकाह (1982)
Music By: रवि
Lyrics By: हसन कमाल
Performed By: महेंद्र कपूर

अभी अलविदा मत कहो दोस्तों
न जाने कहाँ फिर मुलाक़ात हो
क्योंकि
बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी
ख्वाबों ही में हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी
बीते हुए लम्हों की...

ये प्यार में डूबी हुई रंगीन फ़ज़ाएँ
ये चेहरे, ये नज़रें, ये जवाँ रुत, ये हवायें
हम जाएँ कहीं इनकी महक साथ तो होगी
बीते हुए लम्हों की...

फूलों की तरह दिल में बसाये हुये रखना
यादों के चरागों को जलाये हुये रखना
लंबा है सफ़र इसमें कहीं रात तो होगी
बीते हुए लम्हों की...

ये साथ गुज़ारे हुये, लम्हात की दौलत
जज़बात की दौलत ये ख़यालात की दौलत
कुछ पास ना हो पास ये सौगात तो होगी
बीते हुए लम्हों की...

जोगी ओ जोगी - Jogi O Jogi (Kishore Kumar, Kaamchor)

$
0
0
Movie/Album: कामचोर (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार

जोगी ओ जोगी भाग में मेरे लिखा है
एक दिन मैं राजा बनूँगा
तेरा ही तोता कहता है
जोगी ओ जोगी...

हर मुश्किल आसाँ हो जाए
दिल को आराम आ जाए
अजी बात पते की कहता हूँ
सुन ले मेरे जोगी
जोगी, जोगी ओ जोगी...

सूरज हो बलवान तेज़ चंदर
यारों बनता है वो सिकन्दर
पावरफुल हो ग्रह सभी तो
कर लेंगे माल अंदर
जोगी, जोगी ओ जोगी...

मिटने को हर चीज़ मिट जाए
हाथों से रेखा ना जाए
अजी मुट्ठी में है किस्मत अपनी
फिर तू क्यों घबराए
जोगी, जोगी ओ जोगी...

सारा दिन सताते हो - Sara Din Satate Ho (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Raaste Pyar Ke)

$
0
0
Movie/Album: रास्ते प्यार के (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

सारा दिन सताते हो, रातों को जगाते हो
तुम याद बहुत आते हो
थोड़ी देर को आते हो चले जाते हो
तुम याद बहुत...

बातें करता हूँ मैं कुछ नादानों सी
अब तो मेरी हालत है बस दीवानों सी
दीवाने हो तुम सबको दीवाना बनाते हो
थोड़ी देर को आते हो...

मौसम दिल की धड़कन जैसा लगता है
इस कोयल की कूक से कैसा लगता है
मुझको ऐसा लगता है जैसे तुम बुलाते हो
सारा दिन सताते हो...

कब दिन ढलता है, कब चाँद निकलता है
हाय चकोरी का मन जैसे जलता है
यूँ ही तरसा-तरसा कर, तुम सूरत दिखाते हो
सारा दिन सताते हो...

अँधियारा गहराया - Andhiyaara Gehraaya (Bhupinder Singh, Saaransh)

$
0
0
Movie/ Album: सारांश (1984)
Music By: अजित वर्मन
Lyrics By: वसंत देव
Performed By: भूपिंदर सिंह

अँधियारा गहराया, सूनापन घिर आया
घबराया मन मेरा, चरणों में आया

क्यूँ हो तुम, यूँ गुमसुम
किरणों को आने दो
पत्थर की फाँकों से
करुणा को झरने दो
अँधियारा गहराया...

पत्तों-तिनकों का बना था घर मेरा
ढह गया, बह गया, अब कहाँ बसेरा
भीगा है मन पाखी, अंजुली में पलने दो
अँधियारा गहराया...

ये उदासी अगर छायी है मेरे लिए
पीर की राह भी है बनी मेरे लिए
सह लूँ मैं हर जलन, चन्दन वो बनने दो
अँधियारा गहराया...

टेढ़ी टेढ़ी हमसे फिरे– Tedhi Tedhi Humse Phire (Shamshad Begum, Manna Dey, Musafir)

$
0
0
Movie/Album: मुसाफ़िर (1957)
Music By: सलील चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: शमशाद बेगम, मन्ना डे

टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे सारी दुनिया
हर कोई नज़र बचा के चला जाये देखो
जाने काहे, हमसे कटे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे सारी दुनिया...

गली गली है, रूप के रसिया
घूम थके, ना मिला मन बसिया
प्यार में सौदा करे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे...

मुँह में राम, बगल में छुरी है
बात ये देखो, प्यारे कितनी बुरी है
क्यों हमसे छल करे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे...

साँस का कौन, ठिकाना है राजा
कल आये, कल चले जाना है राजा
तेरा-मेरा फिर क्यों करे सारी दुनिया
टेढ़ी-टेढ़ी हमसे फिरे...

मन रे हरि के गुण गा - Man Re Hari Ke Gun Ga (Lata Mangeshkar, Musafir)

$
0
0
Movie/Album: मुसाफ़िर (1957)
Music By: सलील चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

हरि के गुण गा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा
उन संग प्रीत लगा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...

जिनके जपे अहिल्या तर गई
भवसागर से पार उतर गई
सन्मुख सीस झुका, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...

जिनके जपे अमर भई मीरा
नाम उजागर कर गई मीरा
लौ उनसे ही लगा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...

कभी तो राम ख़बरिया लेंगे
तेरे भी दुःख दूर करेंगे
दुःख से मत घबरा, मन रे
मन रे, हरि के गुण गा...

कहाँ चले हो जी - Kahan Chale Ho Ji (Shamshad Begum, Mohini)

$
0
0
Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहंदी अली खान
Performed By: शमशाद बेगम

कहाँ चले (हो) जी, प्यार में दीवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई, बहाना कर के
कहाँ चले जी...

मुझे छोड़ के जाते हो जी बड़े हो बेवफा
गले डाल बाँहें रोऊँगी हो जाऊँगी खफा
न सताओ मुझे, इश्क़ में दीवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...

मेरी बात मेरी झुकी झुकी आँखों ने कही
तुम्हें प्यार कर के हाय मैं कहीं की न रही
तुम्हें क्या मिला जी, शम्मा को परवाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...

मेरे होठों की मुस्कान पिया तेरे लिए है
मेरा दिल मेरी जान पिया तेरे लिए है
छीन लिया मुझे, दुनिया से बेगाना कर के
मैं तो नीम तले आ गई...

क्या क्या न सितम - Kya Kya Na Sitam (Md.Rafi, Mohini)

$
0
0
Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहँदी अली खान
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

क्या क्या न सितम तुझपे हुए
महलों की रानी
किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी
ओ महलों की रानी
क्या क्या न सितम...

इतनी बड़ी दुनिया में भी कोई नहीं तेरा
या ठोकरें किस्मत की है या ग़म का अंधेरा
इस दुनिया ने अब तेरे मिटाने की है ठानी
किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी...

आँसू तेरे हँसती हुई कलियों को रुला दे
आहें तेरी आकाश के पर्दो को हिला दे
नादान था वो जिसने तेरी एक न मानी
किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी...

आँखे तेरी बे-नूर हुई, दिल तेरा टूटा
भगवान के होते हुए संसार ने लूटा
दुनिया में किसी ने भी तेरी कदर न जानी
किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी...

छुप छुप के दिल की - Chhup Chhup Ke Dil Ki (Asha Bhosle, Mohini)

$
0
0
Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहँदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

छुप छुप के दिल की धड़कनों में गा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल के मेरे आ रहे हैं वो
छुप छुप के दिल की...

आँखे लगी है दर पे, नज़र बेकरार है
जल्दी से आये जिनका, मुझे इंतजार है
क्यों मुझको इंतजार में तड़पा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल...

ये वो ख़ुशी है हाय, जिसे कह सकूँ न मैं
पूछे कोई ये क्या है, तो कुछ कह सकूँ न मैं
इतना किसी के प्यार को तरसा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल...

मैं कब सुनूँगी हाय वो कदमों की आहटें
जागेंगी मेरे होठों पे कब, मुस्कुराहटें
आँखों में झूम-झूम के लहरा रहे हैं वो
ऐ दिल मचल मचल...

छोटी सी है ज़िन्दगी - Chhoti Si Hai Zindagi (Lata Mangeshkar, Pocket Maar)

$
0
0
Movie/Album: पॉकेट मार (1956)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

छोटी सी है ज़िन्दगी, अपनी खुशी से जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
बात कैसी ग़मों की खुशियों का रस पी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी...

तू आगे-आगे चल पीछे दुनिया को आने दे
देख-देख दुनिया जो जले जल जाने दे
दुनिया की दोस्ती तेरे किस काम की
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी...

सुबह हो या शाम तुझे मस्ती से काम हो
दिल के सिवा न कभी किसी का गुलाम हो
कहती है ये ज़िन्दगी, जीना है तो ऐसे जी
दुनिया को छोड़ तुझे दुनिया से क्या
छोटी सी है ज़िन्दगी...

पुंगी - Pungi (Mika Singh, Agent Vinod)

$
0
0
Movie/Album: एजेंट विनोद (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मीका सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य, नकाश अज़ीज़, प्रीतम चक्रबर्ती

बंगले के पीछे है ताला, घुसूँ कहाँ से मैं साला
लैला की खिड़की खुली है, खिड़की के नीचे है नाला
खिड़की पे कोई खड़ा है, लैला का टाँका भिड़ा है
मज़े उड़ाती है मेरी मोहब्बत स्मूच मार के
ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ
मेरे को मजनूँ बना कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर
ओ मेरी जाँ ओ मेरी जाँ...

सबको तो प्रसाद बाँटे, मैं माँगूँ तो मुझको डाँटें
औरों के गालों पे पप्पी, मेरे ही गालों पे चांटे
लैला है क्रिकेट के जैसी, तबले पे तिरकिट के जैसी
लिपस्टिक का ठप्पा लगाती है, गालों पे स्मूच मार के
ओ मेरी जाँ ओ मेरी जाँ...

हाँ झूठी कसमें झूठे वादे
मुझे इंग्लिश में रटा कर
कहाँ चल दी, कहाँ चल दी
प्यार की पुंगी बजा कर
ओ मेरी जाँ ओ मेरी जाँ...

दिल मेरा मुफ़्त का - Dil Mera Muft Ka (Shadaab Faridi, Nandini Srikar, Altamash Faridi, Agent Vinod)

$
0
0
Movie/Album: एजेंट विनोद (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी, नंदिनी श्रीकर

फेंकें नज़र के सिक्के उसने बिक गयी हूँ मैं
उसने जो छू लिया तो हाय, लगे की नयी हूँ मैं

यूँ तो प्रेमी पचहतर हमारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का
खामखां ही तरसते बेचारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...

हो नईयो सोणेया तेरे बिन गुज़ारा...

दिल के दुकानदार हैं दूसरे भी
हम थोड़ा अच्छे हैं, वो हैं फ़रेबी
महँगा है दिल सबके बस का नहीं ये
बिकना है पर तेरी ख़ातिर मुझे भी
आज बाज़ार ही बिक गया रे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...

सोचा तुम्हारा भी दिल हम खरीदें
क्या दाम है बोलो काटो रसीदें
फिर तुमसे करवा ले जैसा भी चाहें
नज़रें तुम्हारी मेरी हाज़िरी दे
पर तुम्हारी ही नज़रों से हारे
ले जा तू कर सतहत्तर इशारे
दिल मेरा मुफ़्त का...

आयल डू द टॉकिंग टुनाइट - I'll Do The Talking Tonight (Neeraj Shridhar, Aditi Singh Sharma, Shefali Alvares, Agent Vinod)

$
0
0
Movie/Album: एजेंट विनोद (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नीरज श्रीधर, अदिति सिंह शर्मा, शेफ़ाली अल्वर्स

आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
दिल दियां गल्लां-शल्लां कर ले ज़रा
आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
हंगामा हल्ला-गुल्ला कर ले ज़रा
जो होना होना होना था हो चुका है वो
गुज़रा वो पल है तेरा
है तेरे तेरे तेरे जो सामने अभी
बस यही पल है तेरा
स्टील द नाईट एंड होठों पे सजा ले बैठा क्यूँ तन्हाँ
फ़ील द वाईब एंड जश्न मना ले जी ले हर लम्हां
कश मार के उड़ा दे ज़िन्दगी के सारा ग़म
जी ले हक़ से भुला दे सारे रहमो करम

आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
तू चीनी इश्क़ दी चख ले ज़रा
आयल डू द टॉकिंग टुनाइट
तू रूसी गोरियाँ नूँ तक ले ज़रा
जो खोया खोया खोया है तेरा कहीं दिल
तेरे दिल्लगी की है सज़ा
आ जाने जाने जाने दे खो गया है तो
ले ले हाले दिल का मज़ा
स्टील द नाईट एंड होठों पे सजा ले, बैठा क्यूँ तन्हाँ
फील द फाइट एंड जश्न मना ले, जी ले हर लम्हां
कश मार के उड़ा दे...

तू मोहब्बत है - Tu Mohabbat Hai (Priya, Monali, Atif, Tere Naal Love Ho Gaya)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पूरी
Performed By: प्रिया पांचाल, मोनाली ठाकुर, आतिफ़ असलम

हाँ अँखियाँ नूँ अँखियाँ
उजड़ लगियाँ
कब तक तेरा रस्ता मैं
हाँ यूँ ही तकियाँ

हो तू जीने का सहारा
मेरा यारा ओ यारा मेरे यार
तू जहां से प्यारा
मेरा यारा ओ यारा मेरे यार
हो तेरे इंतज़ार में हूँ, तेरे ख़ुमार में हूँ
अब मेरी हर दुआ में रहता है तू
ये जान ले के है
तू मोहब्बत है, तू इनायत है
तू, तुझी से मैं हूँ
तू मेरी आदत है, तू मेरी चाहत है
तू, तुझी से मैं हूँ...

हाँ यहीं कहीं ग़ुम हुआ मुझसे मेरा पता
हाँ जागी जागी आँखों मैं है, बस तेरा ख़्वाब सा
साज़िशें ये लम्हों ने करके, हमको मिला ही दिया
धीर-धीरे दिल ने मेरे, बिन कहे कह दिया
हो अंजाना था जो अरमां, तुमसे ही मैंने जाना
तुमको जहां बना के, अब मैं जियूँ
ये जान ले के है
तू मोहब्बत है, तू इनायत है
तू, तुझी से मैं हूँ...

हाँ छेड़े मुझे साँसें मेरी दे के तेरा वास्ता
हाँ चोरी-चोरी बनने लगी तेरी मेरी दास्ताँ
ख़ुशियों के बहाने सभी तुम ही से हैं मिलने लगे
हो ओ हो प्यार की नई राहों पे हम साथ चलने लगे
हो शामिल हुआ तू ऐसे, दिल में सबर हो जैसे
फिर बेसबर मैं हो के, कैसे जियूँ
ये जान ले के है
तू मोहब्बत है, तू इनायत है
तू, तुझी से मैं हूँ...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images