Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

सच्चियाँ मोहब्बताँ - Sachiya Mohabbatan (Sachet Tandon, Arjun Patiala)

$
0
0
Movie/Album: अर्जुन पटियाला (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: सचेत टण्डन

हाँ मैं ताँ तेरी नैणा दी गली'च चलेया
चलेया तो चलके मैं तैनू मिलेया
न मिलेया न मिलेया न अब कहीं चैन
जे मैं आशिक तेरा बणेया
हाँ मैं तां तेरी नैणा दी...

ओ दस लैण दे मैनू दस लैण दे
दिल दा जो हाल है वो दस लैण दे
ओ अज्ज कहणे दे मैनू कह वी लैण दे
दिल दा जो हाल है वो दस लैण दे
सच्चियाँ मोहब्बतां मैं तैनू करदा
तेरे लई तेरे लई जग लड़दा
हो मुझसे तू होवे ना होवे ना कदी दूर
इतनी अरज मेरा विस करदा
सच्चियाँ मोहब्बतां मैं...

संग कुड़िये, चल चलिये
चल चलिये, चल चल चलिये
चल चल्ला चलिये
मैं जदों तेरी ख़्वाबों की गली म चलेया
ओ चलेया तो चलके मैं तैनू मिलेया
ओ मिल गये मिल गये तेरे मेरे नैन
मैं आशिक तेरा बणेया
हो दस लैण दे मैनू...

मैं दीवाना तेरा - Main Deewana Tera (Guru Randhawa, Nikhita Gandhi, Arjun Patiala)

$
0
0
Movie/Album: अर्जुन पटियाला (2019)
Music By: गुरु रंधावा, सचिन-जिगर
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, निकिता गाँधी

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला काला तिल
तेरियाँ अदावाँ मेरा लुट लेया दिल
दिल है मेरा बड़ी मुश्किल में
आके बेबी मैनू कल्ली कित्ते मिल
गोरे गोरे मुखड़े पे...

ओ मेरी प्रीतो, ओ सुण जी तो
ओ मेरी प्रीतो, सुण जी तो
ये हाल जो है मेरा हाल ऐसा है क्यूँ
क्यूँ

क्यूँकि मैं दीवाना तेरा
मैं दीवाना तेरा
मैं दीवाना तेरा
ओ ओ ओ
आशिक पुराना तेरा
मैं दीवाना तेरा मैं
मैं दीवाना तेरा...

जाने जाना मेरी जानेमन
बॉडी तेरी लगे लाइक डायमंड
वन इन अ मिलियन बेबी गर्ल
देखूँ तुझे तो मेरा निकले है दम
जाने जाना मेरी जानेमन...
ओ मेरी प्रीतो...

जो तू कहे तो मैं तेरे लिए
मून को अपना फ्रेंड बना लूँ
अगर करे दिल तेरा
उसको अपने पास बुला लूँ
अखां अखां दे विच कर गई गल
सब तों सोहणी मेरी बेबी गर्ल
देख के मेनू मचदी ए हलचल
चल तू चल मेरे नाल तू चल
क्यूँ?

क्यूँकि तू दीवाना मेरा
तू दीवाना मेरा
तू दीवाना मेरा
ओ ओ ओ
आशिक पुराना मेरा
तू दीवाना मेरा तू
क्यूँकि तू दीवाना मेरा...

क्रेजी हबीबी vs डीसेंट मुंडा - Crazy Habibi vs Decent Munda (Guru Randhawa, Benny Dayal, Arjun Patiala)

$
0
0
Movie/Album: अर्जुन पटियाला (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: गुरु रंधावा, बेनी दयाल
Performed By: गुरु रंधावा, बेनी दयाल

सारी सारी रात करदीआँ  पार्टी आ
रात करदी आँ पार्टी
सारी सारी रात करदी आँ पार्टी आँ

सारी सारी रात करदी आँ पार्टी आँ
लगदी आँ कुड़ियाँ वे हॉट
नॉटी सारी सारी रात करदी आँ पार्टी आँ
लगदी आँ कुड़ियाँ वे हॉट
नाले नाले मुंडेयाँ दे तोड़दी आ दिल
डिसेंट मुंडेयाँ दे तोड़दी आ दिल
बेबी गर्ल लक्खां चे बणौंदी बेबी बिल
बेबी गर्ल लक्खां चे बणौंदी बेबी बिल

हबीबी मेरी जानियाँ जानियाँ
जान कड के गई
हबीबी मेरी क्रेज़ी आ देसी आ
मैनू लुट/छड के गई
हबीबी मेरी जानियाँ जानियाँ...

सोने जैसे बाल बेबी के
लोहे जैसा बेबी का है दिल
देसी जैसे दाल मखणी
ब्यूटी गोरेयाँ नू करदी आँ किल
सोने जैसे बाल बेबी के...
हबीबी मेरी जानियाँ
हबीबी मेरी बेबी आं
डिसेंट मुंडेयाँ दे तोड़दी आ दिल
बेबी गर्ल लक्खां चे बणौंदी बेबी बिल
डिसेंट मुंडेयाँ दे...
हबीबी मेरी जानियाँ...

दिल तोड़ेया - Dil Todeya (Diljit Dosanjh, Arjun Patiala)

$
0
0
Movie/Album: अर्जुन पटियाला (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: दिलजीत दोसांझ

हो टुटेया सितारा तेरी याद आ गई
याद आ गई, याद आ गई
तेरे बिन नई गुज़ारा तेरी याद आ गई
याद आ गई, याद आ गई
तू जिन्ना मेरा दिल तोड़ेया
तोड़ेया तोड़ेया, ए मेरा दिल
मैं उन्ना तैनू प्यार कराँ मेरी जाँ
हाँ, हाँ
तू मेरे कोलों मुख मोड़ेया
मोड़ेया, मोड़ेया ए मेरा दिल
मैं उन्ना तैनू प्यार कराँ मेरी जाँ
हाँ, हाँ

ओ टुटेया सितारा तेरी याद...

आँखों में आँसू हैं, दिल में तेरी यादें
रब मेरा तू, किसे करूँ फरियादें
आँखों में आँसू हैं...
आ ताने मैनू जग मारेया
मारेया मारेया, ए मेरा दिल
मैं उन्ना तैनू प्यार करां मेरी जाँ
हाँ, हाँ
तू मेरे कोलों मुख मोड़ेया...

की होंदा प्यार - Ki Honda Pyaar (Arijit Singh, Neha Kakkar, Jabariya Jodi)

$
0
0
Movie/Album: जबरिया जोड़ी (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़, विशाल मिश्रा

अरिजीत सिंह
दिल टुट्टा वे, सब छुट्टा वे
माहिया तू की लै गया
जग रुट्ठा वे, हो रब झुट्ठा वे
बन्देया नू की कह गया

रोंदी रोंदी अँखियों से
सुपणे भी झर-झर जावे
की किस नू बतावे
की होंदा प्यार
दर-दर फिरे आ के यार
नज़र कित्थो आवे
की उसनू बतावे
की होंदा प्यार

दिल टुट्टा वे,हो सब झुट्ठा वे
माहिया तू की दे गया
जग रुट्ठा वे, हो रब झुट्ठा वे
माहिया तू की कह गया
रोंदी रोंदी अँखियों से...

कोई इश्क दिलासा दे के
इक इल्म ज़रा सा दे दे
वो जो मेरा था
मुझे ही क्यूँ मिलता ही नहीं
कभी तुझसे बग़ावत कर लूँ
चाहे चुपके इबादत कर लूँ
कुछ भी मैं कर लूँ
तू क्यूँ सुनता ही नहीं
मेरा महरम मारे ताने
मेरा इश्क रहम ना जाने
कैसी सच्ची प्रीत लगा के भी
तू कल्ला रह गया वे
टूटे-टूटे दिल दी ए धड़कन
तुर-तुर जावे
कित्थो उड़ जावे
की होंदा प्यार
पीर फकीरा वी किन्नी किताब पढ़ावे
कि समझ ना आवे
की होंदा प्यार

दिल टुटा माही
दिल टुटा माही...

आलम फ़ाज़िल यार सयाने
आये थे हमको समझाने
हमने कहा तुम्हें ख़ाक पता है
जिसको लगी है वो ही जाने

रोंदी रोंदी अँखियों से
सुपणे भी झर-झर जावे
कि नज़र ना आवे
की होंदा प्यार
पीर फकीराँ वी इन्नी किताब पढ़ावे
की समझ ण आवे
की होंदा प्यार

दिल टुट्टा वे
ओ सब झुट्ठा वे
माहिया तू की लै गया




नेहा कक्कड़
दिल टुट्टा वे, सब रुट्ठा वे
माहिया तू की दे गया
जग छुट्टा वे, रब झुट्ठा वे
बन्देया नू की कह गया

रोंदी रोंदी अँखियों से
सुपणे भी बह-बह जावे
की नज़र न आवे
की होंदा प्यार
दर-दर फिरे आ के यार
नज़र कित्थो आवे
की उसनू बतावे
की होंदा प्यार
दिल टुट्टा वे...

कोई इश्क दिलासा दे के
इक इल्म ज़रा सा दे दे
वो जो मेरा था
मुझे ही अब मिलता क्यूँ नहीं
कभी तेरी इबादत कर लूँ
कभी छुप के बगावत कर लूँ
कुछ भी मैं कर लूँ
तू क्यूँ सुनता ही नहीं
मेरा महरम मारे ताने
तेरा इश्क रहम ना जाने
कैसी सच्ची प्रीत लगा के भी
तू कल्ला रह गया वे
टूटे-टूटे दिल दी ए धड़कन
तुर-तुर जावे
कित्थो उड़ जावे
की होंदा प्यार...

दिल टुटा माही
दिल टुटा माही...

आलिम फ़ाज़िल यार सयाने
आये थे हमको समझाने
हमने कहा तुम्हें ख़ाक पता है
जिसको लगी है वो ही जाने

पीर फकीरा जो इन्नी किताब पढ़ावे
मैनू समझ ना आवे
की होंदा प्यार
दर दर फिरे आ के...

ख़्वाबफरोशी - Khwabfaroshi (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Jabariya Jodi)

$
0
0
Movie/Album: जबरिया जोड़ी (2019)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: सचेत टण्डन, परम्परा ठाकुर

ख़्वाबफ़रोशी, जियरा दगा दे
जिसके संग ना लगा रे, उसका सगा ये
खानाबदोशी, नैना बंजारे
ढूँढें तुझमें ठिकाने, ज़िद पे जिया रे
जियरा भटकाये
बेवजह तड़पाए

ये लड़े तुझी से बेवफ़ा
ये अड़े तुझी पे हर दफ़ा
तू फ़लक हूँ मैं ज़मीं जैसे
ये फ़लक ये इक कमी जैसे
धोखेबाज़ी वाला कारोबार ये
खो के बाज़ी जीता क्यूँ ये प्यार है

ख़्वाबफ़रोशी, उलझे सितारे
हाथों की ये लकीरें, छिपा दूँ किनारे
खानाबदोशी, राह ना पता रे
जिसका हो ना सका मैं, उसके हवाले

बातें थी अनकही
कहनी थी ना कही
क्या थी मैं गलत या सही
तेरा मेरा क्या वास्ता
दो राहा है ये रास्ता
जब भी आए तू सामने
क्यूँ बने फिर वही दास्ताँ

लगी तुझमें मुझमें होड़ है कोई
कोई थामे छोड़ दे कोई
जाने क्यूँ हम ऐसे मोड़ पे मिले
सिर्फ़ ढूँढ़े शिकवे गिले
सीनाज़ोरी वाला इकरार है
की ना चोरी हाए इज़हार है
(इज़हार है, इज़हार है
इज़हार है, इज़हार है...)

ख़्वाबफ़रोशी आग लगाए
रुआँ-रुआँ जैसे धुआँ धुआँ जाए
खानाबदोशी खून बढ़ाए
काँटे-काँटे चुभते रातें-रातें जाए
झूठी मुठी क़समें आधे-आधे वादे
टूटी फूटी रस्में बेतुके इरादे
ख़्वाबफ़रोशी आग लगाये
रुआँ-रुआँ जैसे धुआँ-धुआँ जाए

ख़्वाबफ़रोशी, उलझे सितारे
हाथों की ये लकीरें, जुदा दो किनारे
खानाबदोशी, राह ना पता रे
जिसका हो ना सका मैं, उसके हवाले

लाई हयात आए - Laai Hayaat Aae (K.L.Saigal, Bhupinder Singh, Zauq)

$
0
0
Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: ज़ौक़
Performed By: कुन्दनलाल साईगल, भूपिंदर सिंह

लाई हयात आए क़ज़ा, ले चली चले
अपनी ख़ुशी न आए, न अपनी ख़ुशी चले

बेहतर तो है यही के ना, दुनिया से दिल लगे
पर क्या करें जो काम ना, बे-दिल-लगी चले

दुनिया ने किसका राह-ए-फना में दिया है साथ
तुम भी चले चलो यूँ ही, जब तक चली चले

जाते हवा-ए-शौक़ में है, इस चमन से 'ज़ौक़'
अपनी बला से बाद-ए-सबा अब कभी चले
लायी हयात आये...

जिला हिलेला - Zila Hilela (Raja Hasan, Dev Negi, Pravesh Mallik, Monali Thakur, Jabariya Jodi)

$
0
0
Movie/Album: जबरिया जोड़ी (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद, तनिष्क बागची
Performed By: राजा हसन, देव नेगी, प्रवेश मल्लिक, मोनाली ठाकुर

वो तोहरी लचके जब कमरिया
सारा जीला हीलेला

बिजली गिरा दे रानी
ओये कूलर चला दे रानी
बिजली गिरा दे रानी
कूलर चला दे रानी
आया है हीरो कमाल कर दे

बैंड बुला ले आजा
नाचेगा तेरा राजा
टोल फ्री पे तू कॉल कर दे
(हेलो, हेलो)
जब कमर तेरी बलखाये
हर दिल से निकले हाय
जब हीले तू भूकंप आवेला

एक दुई तीन चार
पटना हीले
पटना हीले, बलिया हीले
छपरा हीलेला
हो छोरी लचके, आय हाय
गोरी लचके, ओहो
हो तेरी लचके जब कमरिया
सारा जीला हीलेला
हो छोरी लचके जब कमरिया
सारा जीला हीलेला

मेरा प्यार बड़ा है देसी बेबी
इसमें क्या अचुम्भा
हाए रोज़ करे तू डिस्को बेबी
आज तू कर ले ज़ुम्बा
जब कमर तेरी बलखाये
हर दिल से निकले हाय
जब हीले तू भूकंप आवेला

एक दुई तीन चार
काशी हीले
काशी हीले, मथुरा हीले
झाँसी हीलेला
ओ मेरी लचके
हाय हाय हाय लचके
हाय हाय लचके जो कमरिया
सारा जीला हीलेला
ओ छोरी लचके जब कमरिया
सारा जीला हीलेला
ओ छोरी लचके जो कमरिया
सारा जिला हिलेला
ओ छोरी लचके जो...

आया हीरो, स्मैशिंग हीरो
डैशिंग हीरो, टैरन्टीनो
फ्लाइंग हीरो, सुपर हीरो
देसी हीरो, एल पचीनो
ओ छोरी लचके जो...

खड़के ग्लासी - Khadke Glassy (Yo Yo Honey Singh, Ashok Mastie, Jyotika Tangri, Jabariya Jodi)

$
0
0
Movie/Album: जबरिया जोड़ी (2019)
Music By: तनिष्क बागची, अशोक मस्ती
Lyrics By: तनिष्क बागची, छन्नी रखाला, कुमार
Performed By: यो यो हनी सिंह, अशोक मस्ती, ज्योतिका टाँगरी

ठेकेयाँ ते नित खड़के हो...
ठेकेयाँ ते नित खड़के
खड़के ग्लासी तेरे ना ते

Yes, he's back again
From all the way, make you crunk again
Any other day, we can spin your brain
Into another brain
This is Mastie, with yo boy, Honey Singh

पलकों पे तेन्नु ए बिठायी फिरदे
टैटू तेरे नाम दा करायी फिरदे
मेरे पिच्छे लक्खां उड़ायी फिरदे
फोटो मेरी वॉल पे लगायी फिरदे
मुंडे सारे पिच्छे घूमदे
मर ना जाएँ लड़ लड़ के
ठेकेयाँ ते नित खड़के
खड़के ग्लासी तेरे ना ते
खड़के ग्लास...

सारे बणे फिरदे हैं हकदार नी
जाने कौण करदा है ए मैनू प्यार नी
सीने विच दिल धड़के सोहणिए
सीने विच दिल धड़के
वेख वेख तैनू बस तड़पे
ठेकेयाँ ते निट खड़के...

Yes, he's back again
Make you crunk again
We can spin your brain
Break it down like this

तू है मेरी, मैं हूँ तेरा, हाँ कहदे
दिल क्या है बेबी मेरी जाँ लेले
मौका इक वारी मैनू हाँ दे दे
या तो तेरे जैसे कोई ला दे दे
पर ये तो मुमकिन ही नहीं सोहणेया
ये तो मुमकिन ही नहीं
कि मेरी जैसी कोई मिल जावे
ठेकेयाँ ते नित खड़के...

ग्लासी २.०
आज ड्रिंक करांगे सारी रात मुंडेया
घर जाई ना तू मान मेरी बात मुंडेया
बंद बोतलें, बंद बोतलें
बंद बोतलें खुलेंगी मेरी हाँ पे

ठेकेयाँ ते नित खड़के हो
ठेकेयाँ ते नित खड़के
खड़के ग्लासी तेरे ना ते

एक सिप पी चाहे, दो सिप पी
है ये है तेरी मर्ज़ी
दारु ओरिजिनल मिलती यहाँ पर
मिलती नहीं फ़र्ज़ी
लेट नाईट पिक नशे में आँखें
फ़्लर्ट करें मिल के
पिछली बार रह गए जो अरमाँ
पूरे करें दिल के
पेग इश्के दा, पेग इश्के दा
पेग इश्के दा खिंच ले गे हाँ पे
ठेकेयाँ ते नित खड़के...

मैं नशा नु कीता बाय बाय
पी के बोतल हो गया हाय
सच्ची सच्ची बोल दिया मैंने
मैनू चढ़ गयी ओये आई डॉट लाइक
मुंडे नच देने, आहा नच देने
मुंडे नच देने क्लोज़ क्लोज़ आ के
ठेकेयाँ ते नित खड़के...

जब तक रहे तन में जिया - Jab Tak Rahe Tan Mein Jiya (Asha Bhosle, Samadhi)

$
0
0
Movie/Album: समाधि (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

जब तक रहे तन में जिया
वादा रहा, ओ साथिया
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये
हम तुम्हारे लिये तुम हमारे लिये

धूप लगेगी जब जब तुमको सजना
ओ डारूँगी मैं आँचल की छैयाँ
साँझ पड़े जब थक जाओगे बलमा
ओ वारूँगी मैं गोरी गोरी बैयाँ
डोलूँगी बन के चाँदनी मैं तेरे अँगना
जब तक रहे तन में जिया...

सारी जनम को अब तो अपने तन पे हाँ
ओ ओढ़ी चुनरिया मैंने साजन की
खिली रहे मुस्कान तेरी फिर चाहे
ओ लुट जाये बगिया मेरे जीवन की
मैं जीवन छोड़ दूँ, छोड़ूँ न, मैं तेरी गलियाँ
जब तक रहे तन में जिया...

ढूँढे अँखियाँ - Dhoonde Akhiyaan (Yasser Desai, Altamash Faridi, Jabariya Jodi)

$
0
0
Movie/Album: जबरिया जोड़ी (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: यासेर देसाई, अल्तमश फरीदी

मेरे सारे वादे वादे
रह गए आधे
है कुसूर क्या, है कुसूर क्या
जीत के भी हारे हारे
ख़्वाब ये बेचारे
ये फ़ितूर क्या, ये फ़ितूर क्या

दुनिया दीवानी, इश्क ना जाने
दुनिया दीवानी, इश्क ना जाने
दिल तो बस दिल को पहचाने
नैनों से नैना टकराये
न जाने क्या ढूँढे अँखियाँ
(ढूँढे अँखियाँ)
नैनों से नैना टकराये
न जाने क्या ढूँढे अँखियाँ
(ढूँढे अँखियाँ)
कैसे तुम्हें ये समझाये
न जाने क्या ढूँढे अँखियाँ
(ढूँढे अँखियाँ)

हीर ना जाने, ना जाने राँझा
जाने ये कैसी डोर
जुड़ जाये तो, तोड़े ना टूटे
इश्क़ की ऐसी डोर

हीर ना जाने, राँझा ना जाने
जाने है दिल मेरा
कहीं पे जा के, मिल जायेगा
नाम ये तेरा मेरा
हीर ना जाने, राँझा ना जाने...

लोग दीवाने, देते हैं ताने
लोग दीवाने, देते हैं ताने
दिल तो बस दिल की ही माने
नैनों से नैना टकराये...

तू जब जब मुझसे रूठेगा
मेरा यार मेरा दिल टूटेगा
दिल टूटेगा जग छूटेगा
जब यार तू मुझसे रूठेगा
तू जब जब मुझसे रूठेगा...

दुनिया दीवानी (दीवानी)
लोग दीवाने (दीवाने)
इश्क़ ख़ुदाई (ख़ुदाई)
तू ये ना जाने (ना जाने)
दुनिया दीवानी...

नैनों से नैना टकराये...

मच्छरदानी - Macchardani (Vishal Mishra, Jyotika Tangri, Jabariya Jodi)

$
0
0
Movie/Album: जबरिया जोड़ी (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: विशाल मिश्रा, ज्योतिका टांगड़ी

उत्ते काँगड़े ना जईओ मोर बलमा
उत्ते काँगड़े ना जईओ मोर बलमा
आना जब भी तुम शोर बलमा
उत्ते कांगड़े ना...

तुझे रिंग पहनाऊँगा, और क्वीन बनाऊँगा
फिर वर्ल्ड घुमाऊँगा स्वीटी
पिन पासवर्ड सारे, तुझको बताऊँगा
तेरी लगाऊँगा डीपी
सारी सारी रात तेरे तलवे मलूँगा
ज़रा पेडीक्योर ले लेना, बड़ा मज़ा मिलेगा
जैसे तुझसे रोज़ी कोज़ी बातें करूँगा
हाथों में तू डोर ले लेना
मच्छरदानी ना तानो बेबी गर्मी लागे रे
मच्छरदानी ना तानो बेबी गर्मी लागे रे
मच्छरदानी ना तानो बेबी गर्मी लागे रे
मच्छरदानी ना तानो बेबी गर्मी लागे रे
इक तो भीतर की गर्मी, ऊपर तेरी बेशर्मी
थोड़ा एसी बढ़ा दूँ, जो गर्मी लागे रे
मच्छरदानी ना तानो बेबी गर्मी लागे रे

(गर्मी लागे रे
गर्मी लागे रे)

उत्ते काँगड़े ना, उत्ते कांगड़े ना
उत्ते काँगड़े ना जईओ मोर बलमा
उत्ते काँगड़े ना जईओ मोर बलमा
ऊई घर काँगड़े के ढीठ लड़क्बा
ऊई घर काँगड़े के रुडे लड़क्बा
मोके छेड़े ना देखो मोर बलमा
उत्ते काँगड़े ना जईओ मोर बलमा

सारी सारी रात तेरे तलवे मलूँगा...

हाँ, होंठ का सिग्नेचर ले के
मर्ज़ी वाला लेटर दे दे
फ़लसफ़ाना बातें यूँ ठेलो ना, ठेलो ना
सीरियस जब होंगे होंगे
बेबी तब की तब देखेंगे
सेंटीयापा पेलो ना, पेलो ना, पेलो ना
मेरे सारे मूड सारे नखरे सहेगा
देखो इरीटेट ना होना, बड़ा मज़ा मिलेगा
बेबी सारी उम्र तेरे नखरे सहूँगा
हाथों में तू डोर ले लेना

दिल में मार्स है - Dil Mein Mars Hai (Benny Dayal, Vibha Saraf, Mission Mangal)

$
0
0
Movie/Album: मिशन मंगल (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, विभा सराफ

ॐ मंगलम
मिशन मंगलम
ॐ मंगलम...

मंज़िल दूर दूर दूर है
मुश्किल पास है
फिर भी ख़्वाब ख़्वाब ख़्वाब में
ट्विंकल स्टार्स हैं
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
मंजिल दूर दूर दूर है...

चाँद को कर के रहेंगे
आज ओवरटेक हम
पूरा चांस है
(थ्री टू वन बूम)
दिल में मार्स है
क्यूँकि दिल में मार्स है
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
अपने दिल में मार्स है
(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)
उड़ने की प्यास है
दिल में मार्स है

ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
स्पेस मंगलम, शटल मंगलम
कूल मंगलम, स्वैग मंगलम
हैश मंगलम, टैग मंगलम
ड्रीम मंगलम, विज़न मंगलम
काउंटडाउन इग्निशन मंगलम
ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
टेलिस्कोप धारी स्वाहा

(ॐ मंगलम
मिशन मंगलम
ॐ मंगलम
मिशन मंगलम)

अपने ब्रेन ब्रेन ब्रेन की है कारस्तानी
हम तो ढूँढ ढूँढ ढूँढ ले फायर में पानी
फायर में पानी
अपने देश देश देश में सब कुछ मुमकिन है
वी डोंट नीड नीड नीड, नो मेहरबानी
नो मेहरबानी
थोड़े फेल फेल फेल हैं, फिर भी पास हैं
फुलटू मूड मूड मूड में हम बिंदास हैं
चाँद को कर के रहेंगे...

ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
स्पीड मंगलम, मेडल मंगलम
जोश मंगलम, जशन मंगलम
स्टाइल मंगलम, टशन मंगलम
पॉस पॉस कंडीशन मंगलम
टेक ऑफ़ परमिशन मंगलम
ॐ मंगलम, मिशन मंगलम
कायनात सारे स्वाहा

तोता उड़ - Tota Udd (Raja Hasan, Romy, Mission Mangal)

$
0
0
Movie/Album: मिशन मंगल (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: राजा हसन, रोमी

आज मंगलयान को इसरो के वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक मंगल पर स्थापित कर दिया

तोता उड़, मैना उड़
उड़ जैसे रॉकेट उड़
टुर्र
होए होए होए
कोयल उड़, कौवा उड़
उड़ जैसे रॉकेट उड़

उड़दी रेहन्दी कुड़ी, उड़दी रेहन्दी
फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाइ फ्लाई
चाँद तारेयाँ दे विच घुमदी रेहन्दी
हाई हाई हाई हाई हाई हाई
हो कुड़िए उड़दी रेहन्दी
ना एटीट्यूड ये सेहन्दी
हो सारी दुनिया केहन्दी
कित्थे तू उड़दी रेहन्दी
तोता उड़, मैना उड़...

Ready for ignition

चाहे गोल गोल रोटियाँ पकाइयाँ
नाज़ुक ना समझ तू कलाइयाँ
इंपॉसिबल एहनू कुछ लगदा नहीं
कोई रोक-टोक हाए एहनु सकदा नहीं
जहाँ जाती है मचाती है तबाहियाँ

उड़दी उड़दी उड़ उड़ उड़ उड़
उड़दी रेहन्दी कुड़ी उड़दी रेहन्दी

हो कुड़िए उड़दी रेहन्दी...
तोता उड़, मैना उड़...

हे उड़ जा चल उड़ उड़ उड़ जा उड़ उड़
उड़ जा उड़ जा उड़ जा
चल उड़ उड़ उड़ जा उड़ उड़ उड़ जा

उड़दी रेहन्दी कुड़ी उड़दी रेहन्दी...

तोता उड़, मैना उड़...

या मुझे अफ़सर-ए-शाहा - Yaa Mujhe Afsar-E-Shaaha (Bhupinder Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बहादुर शाह ज़फ़र
Performed By: भूपिंदर सिंह

या मुझे अफ़सर-ए-शाहा ना बनाया होता
या मेरा ताज गदाया ना बनाया होता

ख़ाकसारी के लिए गरचे बनाया था मुझे
काश, संग-ए-जाना ना बनाया होता

नशा-ए-इश्क़ का गर ज़र्फ दिया था मुझको
उम्र का तंग न पैमाना बनाया होता

रोज़ मामूरा-ए-दुनिया में ख़राबी है 'ज़फ़र'
ऐसी बस्ती से तो वीराना बनाया होता

या मुझे अफ़सर-ए-शाहा...

शाबाशियाँ - Shaabaashiyaan (Shilpa Rao, Anand Bhaskar, Abhijeet Srivastava, Mission Mangal)

$
0
0
Movie/Album: मिशन मंगल (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: शिल्पा राव, आनंद भास्कर, अभिजीत श्रीवास्तव

कहते थे लोग जो
क़ाबिल नहीं है तू
देंगे वही सलामियाँ
दिल थाम के जहां
देखेगा एक दिन
तेरी भी कामयाबियाँ
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीं पे देके जाए आसमाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

सच होने की ख़ातिर जो
सपने कीमत माँगेंगे
जाग के रातें कीमत भर देना
(कीमत भर देना)
जब नज़दीक से देखें तो
खुशियों के आँसू आयें
तू नज़रों को वो मंज़र देना
(वो मंज़र देना)

खूबी एक ही
एक दिन मिटाएगी
तेरी हज़ार ख़ामियाँ
कर के दिखा कमाल वो
आ के ज़मीं पे दे के जाए आसमाँ
शाबाशियाँ शाबाशियाँ...

साकी साकी - Saki Saki (Tulsi Kumar, Neha Kakkar, B Praak, Batla House)

$
0
0
Movie/Album: बाटला हाउस (2019)
Music By: तनिष्क बागची, विशाल-शेखर
Lyrics By: देव कोहली, तनिष्क-बागची
Performed By: तुलसी कुमार, नेहा कक्कड़, बी प्राक

मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही काबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल
इश्क का दरिया है बहता
डूब जा, तुझसे है कहता
हाँ मेरी बाहों में आके मिल

हाँ, वो शराबी क्या शराबी
दिल में जिसके ग़म ना हो
लुट गया समझो शराबी
पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा...)
ओ साकी-साकी रे साकी-साकी
आ पास आ रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ साकी-साकी रे साकी-साकी
आ पास आ रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
ये हुस्न का है खुमार मेरा, तुझपे है छाया जो
कुरबाँ हुआ जो मुझपे, खुशनसीब बड़ा है वो
हाँ, वो शराबी क्या शराबी...

रुला दिया - Rula Diya (Ankit Tiwari, Dhvani Bhanushali, Batla House)

$
0
0
Movie/Album: बाटला हाउस (2019)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: प्रिंस दुबे
Performed By: अंकित तिवारी, ध्वनि भानुशाली

दर्द वो काफी ना था
जो दर्द देने आये हो
साँसें ही बची हैं मुझमें
क्या जान लेने आये हो

किस्मत ने क्यूँ हमको मिला दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया

हाँ, तू जुदा हो के, जाने क्यूँ मिला है
सब ले गया मुझमें, बाकी क्या रहा है
ऐसे हालात हैं के, कुछ कर नहीं सकते
बिन तेरे जीना भी क्या, मर भी नहीं सकते
ऐ इश्क तूने, क्या से क्या किया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा...

तुम चले जाओ ना, मुझे छोड़ के फिर से
बात मानो मेरी, प्यार जो करते हमसे
हाय बिन तेरे वैसे भी, ज़िंदा कहाँ होते हैं
फिरते हैं पागल जैसे, रात दिन रोते हैं
चाहत में तेरी खुद को भुला दिया
हमको रुला दिया...

जाको राखे साइयाँ - Jako Rakhe Saiyan (Rochak Kohli, Navraj Hans, Batla House)

$
0
0
Movie/Album: बाटला हाउस (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: रोचक कोहली, नवराज हंस

निगाहें रख आसमाँ पे
घुमा दे तू रुख दरिया के

निगाहें रख आसमाँ पे
घुमा दे तू रुख दरिया के
तू बन जा वो समंदर
कर पार सके ना कोई
रख आग तू ऐसी अंदर
ललकार सके ना कोई
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोई
सच की राह पे राहिया
सच की राह पे राहिया
हार कभी ना होई
जाको राखे साइयाँ...

जितने हो अंधेरे
इक लौ से डर जाते हैं
उस लौ से तू भी रोशन
कर मशालें बंदेया
अब तो ये मौका है
तू हिम्मत वो दिखला दे
के ज़माना दे ये तेरी
ही मिसालें बंदेया
ऐसा इतिहास रचा दे
इंकार सके ना कोई
फ़ौलाद हों तेरे इरादे
ललकार सके ना कोई
जाको राखे साइयाँ...

दिन ना देखे रात ना देखे
ये कदम बरसात ना देखे
खलबली तू ऐसी कर दे
हैरान हो कायनात भी देखे

तू खेल जा ऐसी बाज़ी
के पछाड़ सके ना कोई
हो लहू जो तेरा राज़ी
ललकार सके ना कोई
जाको राखे साइयाँ...

सिमटी हुई ये घड़ियाँ - Simti Hui Ye Ghadiyaan (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Chambal Ki Kassam)

$
0
0
Movie/Album: चम्बल की कसम (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी

सिमटी हुई ये घड़ियाँ, फिर से न बिखर जाए
इस रात में जी लें हम, इस रात में मर जाएँ

अब सुबह न आ पाए, आओ ये दुआ माँगें
इस रात के हर पल से, रातें ही उभर जाएँ
सिमटी हुई ये घड़ियाँ

दुनिया की निगाहें अब हम तक न पहुँच पाए
तारों में बसें चलकर, धरती में उतर जाएँ
सिमटी हुई ये घड़ियाँ

हालात के तीरों से छलनी हैं बदन अपने
पास आओ के सीनों के, कुछ ज़ख़्म तो भर जाए
सिमटी हुई ये घड़ियाँ

आगे भी अँधेरा है, पीछे भी अँधेरा है
अपनी हैं वो ही साँसें, जो साथ गुज़र जाए
सिमटी हुई ये घड़ियाँ

बिछड़ी हुई रूहों का ये मेल सुहाना है
इस मेल का कुछ एहसाँ जिस्मों पे भी कर जाएँ
सिमटी हुई ये घड़ियाँ

तरसे हुए जज़्बों को अब और न तरसाओ
तुम शाने पे सर रख दो, हम बाँहों में भर जाएँ
सिमटी हुई ये घड़ियाँ
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live