Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

बेबी वोंट यू टेल मी - Baby Won't You Tell Me (Shankar, Alyssa, Ravi Mishra, Saaho)

$
0
0
Movie/Album: साहो (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: शंकर महादेवन, एलिसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा

सपनो की राहों में यूँ
आ तुमसे उलझे हैं हम
अब यूँ ही उलझे रहें
सुलझाये सुलझें ना हम
तू मुझको क्यूँ आ मिली
मैं तुझको क्यूँ आ मिला
क्या मिलना मेरा तेरा
है सदियों का सिलसिला

Baby won’t you tell me
You tell me, you tell me
Baby won’t you tell me so
Baby won’t you tell me
You tell me, you tell me
Baby won’t you tell me so
Baby won't you tell me...

तेरे दिल में धड़कन मेरी
मेरे सीने में दिल तेरा
तेरा सब कुछ अब से हूँ मैं
और तू है हासिल मेरा
तेरी छोटी सी बात मैं
मेरे सारे अल्फाज़ तू
तेरे लब की मैं गुफ्तगू
मेरे मन का हर राज़ तू

Baby won’t you tell me...

तेरी फरियादों में डूबा-डूबा
मैं यादों में हूँ तेरी
खुशबू तेरी, महकी दुआ मेरी
तेरी ही बाहों में रहना
बहना है तेरी हवाओं में
ले चल मुझे ऐ आसमाँ मेरी
हम तो हैं मिले, मिलने के लिए
इश्क की राहें, चलने के लिए
ये जानूँ मैं भी, ये जाने तू भी
क्या जादू है चला रौशन है हर समां

Baby won't you tell me...

एन्नी सोणी - Enni Soni (Guru Randhawa, Tulsi Kumar, Saaho)

$
0
0
Movie/Album: साहो (2019)
Music By: गुरु रंधावा
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, तुलसी कुमार

तेरे ख्यालों में
गुज़रता है दिन मेरा
जाना तू जाने ना
आशिक हूँ मैं तेरा
तेरे ख्यालों में...

सारी रात आये तेरी याद
एन्नी सोणी क्यूँ
लग्गे तू मेनू
मैं तेरा हो गया
हो जा मेरी तू
एन्नी सोणी क्यूँ...

आँखों में तुझको मैं
अपनी बसा लूँगी
तू चाहे या चाहे ना
तुझे अपना बना लूँगी
आँखों में तुझको मैं...

तू मेरी बण गयी ए जान
एन्नी सोणी क्यूँ
लग्गे तू मेनू
मैं तेरा हो गया
हो जा मेरी तू
एन्ना सोणा क्यूँ
लग्गे तू मेनू
मैं तेरी हो गयी
हो जा मेरा तू

आई हूँ दुनिया में
इक तेरे ही वास्ते
मंज़िल एक है
और एक ही रास्ते
आई हूँ दुनिया में...

तेरे प्यार दा कमाल
एन्नी सोणी क्यूँ...

साइको सैयाँ - Psycho Saiyaan (Tanishk, Dhvani, Sachet, Saaho)

$
0
0
Movie/Album: साहो (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: तनिष्क बागची, ध्वनि भानुशाली, सचेत टंडन

तेरा मैं, तेरा मैं
तेरा मैं डबी डबी डम्मा
तेरा मैं, तेरा मैं
तेरा मैं डबी डबी डम्मा

पहली तो नीली अखियाँ लड़ाई गयी
रातों की मेरी नींदें उड़ाई गयी
नशे में तेरे मुझको डुबाई गयी
ऐसे मुझे घूरे तू कायको कायको
के झूठे वादे कर के बलाई गयी
ना जाने कितनों को रुलाई गयी
ओ ठुमके से दिल को चुराई गयी
आजा तुझे ले के चलूँ जाइको जाइको

ओ सैयाँ सैयाँ वे
ओ स स सैयाँ वे
तो छोड़ कलइयाँ मोड़ के बइयाँ
जल्दी से साइड हो साइड हो
आया मोरा सैयाँ साइको
आया मोरा सैयाँ साइको
तेरा मैं, तेरा मैं...

मैं लड़की सीधी-साधी सी
बोतल पी ली है आधी सी
मैं लड़की सीधी-साधी सी
बोतल पी ली है आधी सी
हाँ तेरी ये जो ग्रैविटी
मुझे खींचे तेरी और

ओ सैयाँ सैयाँ रे
मैं तेरा सिपहिया रे
जो पकड़ूँ कलैया
छोड़ न ले के आजा
तेरे भाई को, भाई को
आया मोरा सैयाँ साइको...

बैड बॉय - Bad Boy (Badshah, Neeti Mohan, Saaho)

$
0
0
Movie/Album: साहो (2019)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, नीति मोहन

बेबी होल्ड योर ब्रेथ
तेरे पास जो आऊँ तो
होश उड़ा दूँगा सच में
बेबी वेट आ सेक
तुझे नहीं है पता है
कितना मज़ा मेरे टच में (टच में)

आई नो यू वांट इट
आई नो यू, नो यू
नो यू नीड इट (नीड इट)
तेरी आँखों में लिखा है सब कुछ
बेबी आई कैन रीड इट (रीड इट)
थोड़ा सीधा साधा हूँ
थोड़ा सा हूँ मैड ब्रो
बेबी आइम अ बैड बॉय
कैन यू बी मा बैड गर्ल

बेबी आइम अ बैड बॉय
कैन यू बी मा बैड गर्ल

हाय रहता बेबी हाई
आईएसटीएएफएलवाई फ्लाई जैसे हेलीकॉप्टर
यो आइम सो सिक कोई बुलाओ डॉक्टर को
सब कैश नो चेक्स
मैं चुप रहूँ
स्वैग करे मेरा फ्लेक्स
मूड में आ गया बेबी तो
तेरे बॉयफ्रेंड के आगे लगा दूँगा एक्स

बॉय, आई एम डाउन विथ इट
डाउन विथ इट
तूने ले लिया ये दिल
तुझसे दूरी बनाये रखना
बॉय अब हो गया मुश्किल
बॉय, आई एम डाउन विथ इट
डाउन विथ इट
तूने ले लिया ये दिल
तुझसे दूरी बनाये रखना
बॉय अब हो गया मुश्किल
तू है फायर, मैं हूँ गैसोलीन बॉय
टेक मी हाईअर, यू नो व्हाट आई मीन बॉय
मैं भी बिलकुल तेरे जैसी मैड गर्ल
आई नो यू आर अ बैड बॉय
आई कैन बी योर बैड गर्ल

बेबी आइम अ बैड बॉय
कैन यू बी मा बैड गर्ल
आई नो यू आर अ बैड बॉय
आई कैन बी योर बैड गर्ल
बेबी आइम अ बैड बॉय...

परबतों के पेड़ों - Parbaton Ke Pedon (Md.Rafi, Suman Kalyanpur, Shagoon)

$
0
0
Movie/Album: शगुन (1964)
Music By: ख़य्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, सुमन कल्याणपुर

परबतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा है
सुरमई उजाला है, चम्पई अँधेरा है
सुरमई उजाला है

दोनों वक़्त मिलते हैं, दो दिलों की सूरत से
आसमाँ ने खुश हो कर रंग-सा बिखेरा है
आसमाँ ने खुश हो कर

ठहरे-ठहरे पानी में गीत सरसराते हैं
भीगे-भीगे झोंकों में ख़ुश्बुओं का डेरा है
परबतों के पेड़ों पर

क्यूँ न जज़्ब हो जाए इस हसीं नज़ारे में
रोशनी का झुरमट है, मस्तियों का घेरा है
परबतों के पेड़ों पर

अब किसी नज़ारे की दिल को आरज़ू क्यूँ हो
जबसे पा लिया तुमको, सब जहान मेरा है
परबतों के पेड़ों पर

हाथ छूटे भी - Haath Chhoote Bhi (Jagjit Singh, Preeti Uttam, Marasim, Pinjar)

$
0
0
Movie/Album: मरासिम (2000), पिंजर (2003)
Music By: जगजीत सिंह, उत्तम सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह, प्रीती उत्तम

मरासिम
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते

जिसकी आवाज़ में सिलवट हो, निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते

शहद जीने का मिला करता है थोड़ा-थोड़ा
जाने वालों के लिए दिल नहीं थोड़ा करते

लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसे दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते

वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते

पिंजर
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं  टूटा करते
हाथ छूटे भी तो...

(छूट गए यार, न छूटी यारी मौला)

जिसने पैरों के निशाँ भी नहीं छोड़े पीछे
उस मुसाफ़िर का पता भी नहीं पूछा करते
हाथ छूटे भी तो...

(छूट गए यार, न छूटी यारी मौला)

तूने आवाज़ नहीं दी कभी मुड़ कर वरना
हम कई सदियाँ तुझे घूम के देखा करते
हाथ छूटे भी तो...

(छूट गए यार, न छूटी यारी मौला)

बह रही है तेरी जानिब ही ज़मीं पैरों की
थक गए दौड़ते दरियाओं का पीछा करते
हाथ छूटे भी तो...

वो दिन - Woh Din (Tushar Joshi, Arijit Singh, Chhichhore)

$
0
0
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: तुषार जोशी, अरिजीत सिंह

यादों के पुराने एल्बम में
छुपा के रखे हैं हमने वो दिन
गुल्लक में पड़ी चवन्नी सी
बचा के रखे हैं हमने वो दिन
ना किसी मंज़िल की फिकर थी
ज़िन्दगी जीने की उमर थी
दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे...

बिगड़े हुए इंसान थे
शैतान की संतान थे
हो, लेकिन ब्रदर, जो भी कहो
वो यार ही, तो जान थे
कॉलेज की कुड़ी से
करने आँखें चार के दिन थे
आये ज़िन्दगी में पहले पहले
प्यार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे...

करना मना, थे काम जो
हमने किया, हर काम वो
जिनकी नहीं, थी परमिशन
सारे किये, इंतज़ाम वो
बेढब हरकतों के भूत सर पे
सवार के दिन थे
हद करने के यारों
आर या फिर पार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे...

खरबूजों को खरबूजों की
मिली सी संगत के अपने वो दिन
ओ, जीवन पे नयी जवानी की
चढ़ी सी रंगत के अपने वो दिन
याद है फिल्मों के पुराने
आर डी बर्मन के वो गाने
बैंड के कीबोर्ड के
और गिटार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे...

फिकर नॉट - Fikar Not (Nakash, Dev, Amitabh, Sreerama, Antara, Chhichhore)

$
0
0
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नकाश अज़ीज़, देव नेगी, अमित मिश्रा, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीरामा चंद्रा, अंतरा मित्रा

ओ चिंता करके, क्या पायेगा
मरने से पहले, मर जायेगा

ओ चिंता करके, क्या पायेगा
मरने से पहले, मर जायेगा
सुन ये गाना, काम आएगा
बस खा ले, पी ले, जी ले
क्यूँकि ज़िन्दगी है शॉर्ट
अरे रे रे पगले फिकर नॉट
अरे रे रे पगले फिकर नॉट
अरे रे रे पगले फिकर नॉट
अरे रे रे पगले फिकर नॉट
जो भी होगा होने दे, होने दे, होने दे
अरे पगले फिकर नॉट

कल की खुशियों का महंगा
म्यूच्यूअल फण्ड ले के
किश्तें क्यूँ भर रहा है
आज को दण्ड देके
हो कल की खुशियों...

रैबिट बन के, कर ना सके जो
कछुआ बन के, कर जायेगा
हो रैबिट बन के...
सुन ये गाना, काम आएगा
बस खाने का, पीने का, जीने का
बोले तो ज़िन्दगी है शॉर्ट
अरे रे रे पगले फिकर नॉट...

वो ख़त के पुर्ज़े - Woh Khat Ke Purze (Jagjit Singh, Marasim)

$
0
0
Movie/Album: मरासिम (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

वो ख़त के पुर्ज़े उड़ा रहा था
हवाओं का रुख दिखा रहा था

कुछ और भी हो गया नुमायाँ
मैं अपना लिक्खा मिटा रहा था
हवाओं का रुख...

उसी का ईमाँ बदल गया है
कभी जो मेरा ख़ुदा रहा था
हवाओं का रुख...

वो एक दिन एक अजनबी को
मेरी कहानी सुना रहा था
हवाओं का रुख...

वो उम्र कम कर रहा था मेरी
मैं साल अपने बढ़ा रहा था
हवाओं का रुख...

नग़मा-ओ-शेर की - Naghma-O-Sher Ki Saugaat (Lata Mangeshkar, Gazal)

$
0
0
Movie/Album: ग़ज़ल (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

नग़मा-ओ-शेर की सौगात किसे पेश करूँ
ये छलकते हुए जज़बात किसे पेश करूँ

शोख़ आँखों के उजालों को लुटाऊँ किस पर
मस्त ज़ुल्फ़ों की सियह रात किसे पेश करूँ
नग़मा-ओ-शेर की

गर्म साँसों में छुपे राज़ बताऊँ किसको
नर्म होठों में दबी बात किसे पेश करूँ
नग़मा-ओ-शेर की

कोई हमराज़ तो पाऊँ, कोई हमदम तो मिले
दिल की धड़कन के इशारात किसे पेश करूँ
नग़मा-ओ-शेर की...

इश्क़ की गर्मी-ए-जज़्बात - Ishq Ki Garmi-E-Jazbaat (Md.Rafi, Gazal)

$
0
0
Movie/Album: ग़ज़ल (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

इश्क़ की गर्मी-ए-जज़्बात किसे पेश करूँ
ये सुलगते हुए दिन-रात किसे पेश करूँ

हुस्न और हुस्न का हर नाज़ है पर्दे में अभी
अपनी नज़रों की शिकायात किसे पेश करूँ
इश्क़ की गर्मी-ए

तेरी आवाज़ के जादू ने जगाया है जिन्हें
वो तस्सव्वुर, वो ख़यालात किसे पेश करूँ
इश्क़ की गर्मी-ए

ऐ मेरी जान-ए-ग़ज़ल, ऐ मेरी ईमान-ए-ग़ज़ल
अब सिवा तेरे ये नग़मात किसे पेश करूँ
इश्क़ की गर्मी-ए

कोई हमराज़ तो पाऊँ, कोई हमदम तो मिले
दिल की धड़कन के इशारात किसे पेश करूँ
इश्क़ की गर्मी-ए...

ख़ैरियत - Khairiyat (Arijit Singh, Chhichhore)

$
0
0
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह

ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का, क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियाँ, फिलहाल हैं
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ओ ख़ैरियत पूछो...

तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना, समझो पर इश्क़ को हमारे
नज़रों के सामने मैं, आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो, हर पल मंज़र में तुम हमारे
गर इश्क से है मिला, फिर दर्द से क्या गिला
इस दर्द में ज़िन्दगी, खुशहाल है
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ओ खैरियत पूछो...

कल की ही बात है - Kal Ki Hi Baat Hai (KK, Chhichhore)

$
0
0
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: के.के.

कल की ही बात है
कल की ही बात है
बाहों में पहली बार, आया था तू
जिनसे अनजान था
वो सारे जज़्बात, लाया था तू

मुस्कानों में तेरी, लिपटी थी सौगातें
होंठों पे ख़ामोशी, आँखों में हज़ार बातें
वीराने में बहार, लाया था तू
बाहों में पहली बार, आया था तू
कल की ही बात है...

होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला
तेरे आगे लगते हैं बेमाने सब नाते
जिस तरहा सूरज के एवज़ में तमाम रातें
कहाँ से इतना प्यार, लाया था तू
बाहों में पहली बार...

कंट्रोल - Control (Nakash, Manish, Geet, Sreerama, Amitabh, Chhichhore)

$
0
0
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नकाश अज़ीज़, मनीष जे टीपू, गीत सागर, श्रीरामा चंद्रा, अमिताभ भट्टाचार्य

प्रतिद्वंदी से हार
सबसे बड़ा धिक्कार
नाक कटा कर घर मत आना
कहता है परिवार

हम हैं बर्खुरदार
बेबस और लाचार
जीवन के संघर्ष में होगा
कैसे बेड़ा पार

अंतर्मन की खिड़की खोल
जिगर जुटा कर हल्ला बोल
(अंतर्मन की खिड़की खोल
जिगर जुटा कर हल्ला बोल)
आज से यारो होगा अपना वन एंड ओन्ली गोल
कंट्रोल, कंट्रोल, कंट्रोल, कंट्रोल

लोभ प्रलोभ की हर फ़ीलिंग
तब तक इग्नोर करेंगे
सर ऊँचा करने लायक
जब तक ना स्कोर करेंगे
(राइट)
अपने कैरेक्टर के अंदर का
विश्वामित्र जगा के
यारो कस के लंगोट तपस्या
हम घनघोर करेंगे
अगर लंगोट में होगा होल
फट जाएगा अपना ढोल
(अगर लंगोट में होगा होल
फट जाएगा अपना ढोल)
जान से प्यारी इज़्ज़त यारों
इज़्ज़त है अनमोल
मोल मोल मोल मोल...
कंट्रोल...

आँखों में जल रहा - Aankhon Mein Jal Raha (Jagjit Singh, Marasim)

$
0
0
Movie/Album: मरासिम (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

आँखों में जल रहा है क्यूँ, बुझता नहीं धुआँ
उठता तो है घटा-सा, बरसता नहीं धुआँ

चूल्हे नहीं जलाये या बस्ती ही जल गई
कुछ रोज़ हो गए हैं अब, उठता नहीं धुआँ
आँखों में जल रहा है...

आँखों के पोंछने से लगा आँच का पता
यूँ चेहरा फेर लेने से छुपता नहीं धुआँ

आँखो से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आए तो, चुभता नहीं धुआँ
उठता तो है घटा-सा...

राधे राधे - Radhe Radhe (Meet Bros, Amit Gupta, Dream Girl)

$
0
0
Movie/Album: ड्रीम गर्ल (2019)
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़, अमित गुप्ता

गोकुल की राधा चली
ओ चली, ओ चली
गोकुल की राधा चली
ओ चली, चली, चली
गोकुल की राधा चली
करके श्रृंगार वे
जमुना के तट पे करे
कृष्णा इंतज़ार रे

घुँघटा उठा के मिला ले तू अँखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
अरे घुँघटा उठा के मिला ले तू अँखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
ये प्रीत है पुरानी
मैं राजा और तू रानी
आ तेरे मेरे जन्मों के वादे
ओ राधे, ओ राधे
ओ राधे, राधे, राधे
राधे राधे राधे
ओ राधे राधे राधे
तेरे बिना कृष्णा
तो लगे आधे-आधे
राधे राधे राधे...

पूरी भी है अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
पूरी भी है अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
ये प्रेम तो रहेगा अमर
कहता है जमुना का पानी
करते हैं चालाकी
ये कर के ताका ताकी
हाँ नैन तेरे नैन सीधे-साधे
ओ राधे, ओ राधे...

गट गट - Gat Gat (Meet Bros, Jas Zaildar, Khushboo Grewal, Dream Girl)

$
0
0
Movie/Album: ड्रीम गर्ल (2019)
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़, जस जैलदार, खुशबू ग्रेवाल

आजा नच ले तू
आजा नच ले तू...

आजा नच ले तू मत कर देरी
मैनू वेट ए बस इक तेरी
आजा नच ले तू मत कर देरी
मैनू वेट ए बस इक तेरी
तेरा मुखड़ा स्वीट
तैनू देणी बस ट्रीट
तू वि दस दे शगन मैं की पावां
की पावां, की पावां
नशे दी ए बोतले
तैनू गट-गट करके पी जाणा
नशे दी ए बोतले
तैनू गट-गट करके पी जाणा
खुलणे से पहले सोच ले
तैनू गट-गट करके पी जाणा
नशे दी ए बोतले
तैनू गट-गट
हो तैनू गट-गट
हो तैनू गट-गट करके पी जाणा

आजा नच ले तू...

हो तू सॉफ्ट हर्टेड मुंडा
मैं चीज़ करारी
क्यूँ जेलस होंदा जे कोई
करे मेरे नाल यारी
तेरे नक्क दा ऐ लौंग
जिंवे हुंदा पॉप सॉन्ग
हुण एहदे उत्ते गीत मैं की गावाँ
की गावाँ, की गावाँ
नशे दी ए बोतले...

(अरे ढोल बजा यार)

साड्डा मूड गुलाबी करदा
साड्डे दिल नू शराबी करदा
तेरे गिधे ने ओ कुड़िये
सारे जग नू पंजाबी करदा
हो मेरा मुखड़ा स्वीट
तै तो लेणी आ मैं ट्रीट
तू शगन पा मैं नचदी जावाँ
नचदी जावाँ, नचदी जावाँ
नशे दी ए बोतले...

दिल का टेलीफोन - Dil Ka Telephone (Meet Bros, Jonita Gandhi, Nakash Aziz, Dream Girl)

$
0
0
Movie/Album: ड्रीम गर्ल (2019)
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़, नकाश अज़ीज़, जोनिता गाँधी

जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं

जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं
हो मजनू मेरे यार
ये लैला है तैयार
हो जल्दी से ले के आजा
इक डायमंड की रिंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन...

तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
आई एम् सर्चिंग फॉर यौर लव
ओ मेरी जान चली ना जाए
आई एम् सर्चिंग फॉर यौर लव...

तुझसे बातें करके, मुझे लगता है अच्छा
है झूठे बाकी सारे, मैं आशिक हूँ सच्चा
सामने आ के सुन ले, जो शेर लिखे तुझपे
नहीं ऐसा वैसा शायर, हूँ ग़ालिब का बच्चा
तेरी जो कलाई मेरे हथ लग जाये
बल्ब मुकद्दरों का मेरा जग जाये
कहने लगे हैं मेरे सपने यही
कभी मिल जा तू आ के

मैं माँगूँ तेरा हाथ, मुझे रहना तेरे साथ
हो, रानी मैं तेरी मेरे दिल का तू ही किंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन...

इक मुलाक़ात - Ik Mulaqaat (Meet Bros, Altamash, Palak, Ayushmann, Dream Girl)

$
0
0
Movie/Album: ड्रीम गर्ल (2019)
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मीत ब्रोज़, अल्तमश फरीदी, पलक मुछल, आयुष्मान खुराना

मैं भी हूँ तू भी है आमने-सामने
दिल को बहका दिया इश्क के जाम ने

मैं भी हूँ तू भी है आमने सामने
दिल को बहका दिया इश्क के जाम ने
मुसलसल नज़र बरसती रही
तरसते हैं हम भीगे बरसात में
इक मुलाक़ात
इक मुलाक़ात में बात ही बात में
उनका यूँ मुस्कुराना गज़ब हो गया
कल तलक वो जो मेरे खयालों में थे
रूबरू उनका आना गज़ब हो गया

मोहब्बत की पहली मुलाक़ात का
असर देखो ना जाने कब हो गया
इक मुलाक़ात में, बात ही बात में
उनका यूँ मुस्कुराना गज़ब हो गया

मख्तबर दर्द का कुछ ख्याल नहीं है
इक तरफ मैं कहीं, इक तरफ दिल कहीं

आँखों का ऐतबार मत करना
ये उठे तो कत्लेआम करती हैं
कोई इनकी निगाहों पे पहरा लगाओ यारों
ये निगाहों से ही खंज़र का काम करती है

मख्तबर दर्द का कुछ ख्याल नहीं है
इक तरफ मैं कहीं, इक तरफ दिल कहीं
एहसास की ज़मीन पे क्यूँ धुआँ उठ रहा
है जल रहा दिल मेरा क्यूँ पता कुछ नहीं

क्यूँ खयालों में कुछ बर्फ सी गिर रही
रेत की ख्वाहिशों में नमी भर रही
मुसलसल नज़र बरसती रही...

आयुष्मान
हमसफ़र, हर सफ़र में तेरी ही कमी है
दिल तेरा ही तो है, मेरे हद की ज़मीं
हमदर्द तू, मेरे दर्द से तू वाकिफ नहीं है
करीब आ, देख तू आँखों की नमी
क्यूँ ख्यालों में कुछ बर्फ सी गिर रही
रेत की ख्वाहिशों में नमी भर रही
मुसलसल नज़र, बरसती रही
बरसते हैं हम भीगे बरसात में
इक मुलाक़ात...

एक परवाज़ दिखाई - Ek Parwaaz Dikhayi (Jagjit Singh, Marasim)

$
0
0
Movie/Album: मरासिम (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

एक परवाज़ दिखाई दी है
तेरी आवाज़ सुनाई दी है
एक परवाज़ दिखाई...

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ
उसने सदियों की जुदाई दी है
तेरी आवाज़...

सिर्फ़ एक सफ़हा पलट कर उसने
सारी बातों की सफ़ाई दी है
तेरी आवाज़...

फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है
तेरी आवाज़...

आग में क्या-क्या जला है शब भर
कितनी खुशरंग दिखाई दी है
तेरी आवाज़...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>