Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

ऊँचा लम्बा कद - Uncha Lamba Kad (Anand Raj Anand, Kalpana Patowary, Welcome)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: आनंद राज आनंद, कल्पना पटवारी

से यू वाना वाना, से यू वाना लव
से यू वाना वाना, वाना लव मी बेबी
से यू वाना वाना, से यू वाना लव
से यू गौटा गौटा, से गोटा नो मी नाउ

इक ऊँचा लंबा कद, दूजा सोणी वी तू हद
इक ऊंचा लंबा कद, दूजा सोणी वी तू हद
तीजा रूप तेरा, चम-चम करदा नी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नीमैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी

नैन झक झक झक, तुझे तक तक तक
नैन झक झक झक, तुझे तक तक तक
तान अम्बरों से आहें भरदा नी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी...

ब्रिंग द बेस बेक
दैट्स राईट, दैट्स राईट

टेल मी दैट यू लव, व्हाट आईएम आल अबाउट
से आई कास्ट अ स्पेल ऑन यू
आईएम टेलिंग यू राईट नाउ
आई डोंट नो वेयर ओर वेन ओर हाउ
बट आई थिंक आई काइंडा लाइक यू टू

तेरी जुल्फों में हैं रातें, आँखें भी करती हैं बातें
तेरी जुल्फों में हैं रातें, आँखें भी करती हैं बातें
जाने जाना करदे हम पे, अपनी चाहत की बरसातें

तू है सब से जुदा, दिल तुझपे फ़िदा
तू है सब से जुदा, दिल तुझपे फ़िदा
तू है सब से जुदा, दिल तुझपे फ़िदा
बिन तेरे एक पल नहीं कटदा जी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी...

ब्रिंग इट बेक नाउ
से यू वाना वाना...

गालों का है रंग गुलाबी, तू कहाँ की मैं पंजाबी
गालों का है रंग गुलाबी, तू कहाँ की मैं पंजाबी
चाँद में दाग़ है लेकिन कुड़िये
तुझमें नहीं कोई खराबी

होगा तेरा गुड लक, दिल मेरे लिए रख
होगा तेरा गुड लक, दिल मेरे लिए रख
होगा तेरा गुड लक, दिल मेरे लिए रख
तू ही तू ही यारा, तू ही मेरा दिल जानी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी...

इक ऊँचा लंबा कद...

कोला लाका वेल्लारी - Kola Laka Vellari (Himesh Reshammiya, Welcome)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

तुझे याद कर के, मुझे चैन आवे
मेरे जानिया वे
तुझे याद कर के, मुझे चैन आवे
मेरे जाणिया वे
कोला लाका वेल्लारी
कोला लाका वेल्लारी
कोला लाका वेल्लारी
कोला लाका वेल्लारी

ज़िन्दगी तू, आशिकी तू
दिलकशी तू है
ज़िन्दगी तू, आशिकी तू
दिलकशी तू है
मेरे जाणिया वे, तुझे याद कर के
मुझे चैन आवे
कोला लाका वेल्लारी...

तेरे तसव्वुर में डूबा हुआ है
तन्हाइयों का समां
अरमां तुम्हारे लिए कितने दिल में
कैसे करूँ मैं बयां
तुझे याद कर के...

बेलौफ करती है मेरे ज़हन को
ये तेरी बेताबियाँ
आँखों से हर दास्ताँ कह रही हैं
होंठों की खामोशियाँ
तुझे याद कर के...

इंशा अल्लाह - Insha Allah (Himesh, Shaan, Akriti, Krishna, Welcome)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, आकृति कक्कड़, शान, कृष्णा बेउरा

इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है
इश्क दा वादा ना टुटेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
ओ धागा धागा है
दिल दा धागा ना छुटेया वे
इंशा अल्लाह
अल्लाह हो अल्लाह
इंशा अल्लाह

अब जिस्म-ओ-जाँ में
दिल के जहां में
है तेरा वेलकम
आ भी जा आ आ आ

ओ बैरिया वे, ओ बेलिया वे
हम ना जुदा हों
कर ये दुआ हाँ, हाँ, हाँ
वादा वादा है...

करीब तेरे आई, मिटी मेरी तन्हाई
तेरे खयालों पे मैं, सूरूर बन के छाई
मेरे अरमाँ तेरी महफ़िल
आरज़ू की तू है मंज़िल
कभी हमसे ये
प्यार हमारा ना रूठेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है...

मोहब्बतों की आहें, मिला दी दिल की राहें
बनी तेरा नज़राना, मेरी वफ़ा की बाहें
तेरे दम से चाहतें हैं
तेरे दम से आशिकी है
कोई दुनिया ये
खुशियों वाली ना लुटेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है...

तेरी तमन्ना - Teri Tamanna (K.K., Zubeen Garg, Shilpa Rao, The Train)

$
0
0
Movie/Album: द ट्रेन (2007)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: के के, ज़ुबीन गर्ग, शिल्पा राव

तेरी तमन्ना, तेरी तमन्ना
तेरी तमन्ना, तेरी तमन्ना
तेरी जुस्तजू है
मुझे आज बस एक तेरी
मुझे आज बस एक तेरी
तेरी आरज़ू है, तेरी आरज़ू है
मेरे ज़हन में, ख़यालों में तू है
ये इतनी सी दूरी भी है
गर तो क्यूँ है, गर तो क्यूँ है

अब कुछ आज ऐसे
तू मुझमें समा जा
सोये से एहसास सारे जगा जा
तुझे क्या बताऊँ मैं
प्यासा हूँ कबसे
अब तू आज बन के
घटा मुझको भिगा जा
तेरी तमन्ना...

ये तेरी ज़ुल्फ़ों से खुश्बू जो आये
तो मेरी साँसों को पागल बनाये
उफ़ मेरे दिल में ये कैसा जुनूँ है
जो तेरे होठों को नज़दीक चाहे
तेरी तमन्ना...

हो जा आवारा - Ho Jaa Awara (Ash King, Monali Thakur, Pal Pal Dil Ke Paas)

$
0
0
Movie: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Singers: ऐश किंग, मोनाली ठाकुर

चढ़ी चढ़ी ये साँसें हैं
धड़कनों की आवाज़ें हैं
जागे से हैं ये सारे लम्हें
तारे गिनने की रात हैं
हवाएँ क्या, कहती हैं सुन
हाथ दे तू उड़ बेपरवाह

धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हें लड़कर छीने दम भर
भर कर जी ले आ
हो जा आवारा
धारे सारे बहते आ रे...

भेड़ों के मखमल सिर हैं
खोले है जंगल भी बाहें
है नसों में जैसे बिजलियाँ
भावना डालों के झूले
आसमां पेड़ों से छूले
बादलों में खोले खिड़कियाँ
जुगनुओं की, तुम बारिश में
अंधेरों को घुल जाने दे

धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हें लड़कर छीने
दम भर भरकर जी ले आ
हो जा आवारा
पुल पे बांधें तूफ़ां
घुल के बन के तूफ़ां आ
हो जा आवारा
दरिया जैसे शीशे बह जा
आ के नीचे आ
हो जा आवारा...

खोलो खोलो - Kholo Kholo (Raman Mahadevan, Taare Zameen Par)

$
0
0
Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: रमन महादेवन

खोलो खोलो दरवाज़े
पर्दे करो किनारे
खूंटे से बंधी है हवा
मिल के छुड़ाओ सारे
आ जाओ पतंग ले के
अपने ही रंग ले के
आसमाँ का शामियाना
आज हमें है सजाना

क्यूँ इस कदर, हैरान तू
मौसम का है, मेहमान तू
ओ दुनिया सजी, तेरे लिए
खुद को ज़रा पहचान तू
तू धूप है, छम से बिखर
तू है नदी, ओ बेख़बर
बह चल कहीं, उड़ चल कहीं
दिल खुश जहाँ
तेरी तो मंज़िल है वही

ओ, क्यूँ इस कदर हैरान तू
मौसम का है मेहमान तू

बासी ज़िंदगी उदासी
ताज़ी हँसने को राज़ी
गरमा गर्म सारी
अभी-अभी है उतारी
हो ज़िंदगी तो है बताशा
मीठी-मीठी सी है आशा
चख ले रख ले
हथेली से ढक ले इसे

तुझमें अगर, प्यास है
बारिश का घर, भी पास है
हो रोके तुझे, कोई क्यूँ भला
संग-संग तेरे आकाश है
तू धूप है छम से बिखर...

खुल गया
आसमाँ का रस्ता देखो खुल गया
मिल गया
खो गया था जो सितारा मिल गया
मिल गया

रोशन हुई, सारी ज़मीं
जगमग हुआ, सारा जहां
हो उड़ने को तू, आज़ाद है
बंधन कोई, अब है कहाँ
तू धूप है छम से बिखर...

जमे रहो - Jame Raho (Vishal Dadlani, Taare Zameen Par)

$
0
0
Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: विशाल ददलानी

कस के जूता, कस के बेल्ट
खोंस के अंदर अपनी शर्ट
मंज़िल को चली सवारी
कंधों पे ज़िम्मेदारी

हाथ में फाइल, मन में दम
मीलों मील चलेंगे हम
हर मुश्किल से टकराएँगे
टस से मस ना होंगे हम
दुनिया का नारा, जमे रहो
मंज़िल का इशारा, जमे रहो
दुनिया का नारा, जमे रहो
मंज़िल का इशारा, जमे रहो

ये सोते भी हैं अटेंशन
आगे रहने की है टेंशन
मेहनत इनको प्यारी है
एकदम आज्ञाकारी हैं

ये ऑमलेट पर ही जीते हैं
ये टॉनिक सारे पीते हैं
वक्त पे सोते, वक्त पे खाते
तान के सीना बढ़ते जाते
दुनिया का नारा, जमे रहो...

यहाँ अलग अंदाज़ है
जैसे छिड़ता कोई साज़ है
हर काम को टाला करते हैं
ये सपने पाला करते हैं

ये हरदम सोचा करते हैं
ये खुद से पूछा करते हैं
क्यूँ दुनिया का नारा, जमे रहो
क्यूँ मंज़िल का इशारा, जमे रहो
क्यूँ दुनिया का नारा, जमे रहो
क्यूँ मंज़िल का इशारा, जमे रहो

ये वक्त के कभी गुलाम नहीं
इन्हें किसी बात का ध्यान नहीं
तितली से मिलने जाते हैं
ये पेड़ों से बतियाते हैं

ये हवा बटोरा करते हैं
बारिश की बूँदें पढ़ते हैं
और आसमान के कैनवस पे
ये कलाकारियाँ करते हैं
क्यूँ दुनिया का नारा, जमे रहो...

बम बम बोले - Bum Bum Bole (Shaan, Aamir Khan, Taare Zameen Par)

$
0
0
Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शान, आमिर खान

चकाराका ची चाय चो चक लो रम
गंडो वंडो लाका राका टम
अक्को टक्को इडी गिड़ी इडिगो
इडीपाय गिडीपाय चिकि चक चो
गिली गिली मल, सुलू सुलू मल, माकानाका
हुकू बुकू रे, टुकु बुकू रे, चाका लाका
बिक्को चिक्को, सिली सिली सिलीगो
बग्ड़धुम, चक्ड़धुम, चिकि चाका चो

देखो देखो, क्या वो पेड़ है
चादर ओढ़े, या खड़ा कोई
हे देखो देखो, क्या वो पेड़ है
चादर ओढ़े, या खड़ा कोई
बारिश है या, आसमान ने
छोड़ दिए हैं, नल खुले कहीं
हो हम जैसे देखें, ये जहां है वैसा ही
जैसी नज़र अपनी
खुल के सोचें आओ
पंख ज़रा फैलाओ
रंग नये बिखराओ
चलो चलो चलो चलो
नये ख्वाब बुन लें

सा पा (सा पा)
धा रे (धा रे)
गा रे (गा रे)
गा मा पा सा (गा मा पा सा)
बम बम बम (बम बम बम)
बम बम बम बोले (बम बम बम बोले)
हे बम चिक बोले (बम चिक बोले)
अरे मस्ती में डोले (मस्ती में डोले)
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोल रे
बम बम बोले, मस्ती में डोले
बम बम बोले, मस्ती में तू डोल रे

भला मछलिया भी क्यूँ उड़ती नहीं
ऐसे भी, सोचो ना
सोचो सूरज, रोज़ नहाए या
बाल भिगो के ये बुद्धू बनाए हमें
ये सारे तारे, टिमटिमाए
या फिर गुस्से में कुछ बड़बड़ाते रहें
खुल के सोचें आओ...

ओ रट रट के क्यों टैंकर फुल
(टैंकर फुल, टैंकर फुल)
आँखें बंद तो डब्बा गुल
(ओये डब्बा गुल, डब्बा गुल)
ओये बंद दरवाज़े खोल रे
(खोल रे, खोल रे, खोल रे)
हो जा बिंदास बोल रे
(बोल बोल बोल बोल बोल रे)
मैं भी हूँ (मैं भी हूँ)
तू भी है (तू भी है)
मैं भी, तू भी, हम सब मिल के
बम चीक बम बम चिक
बम चिक बम बम चीक...
बम बम बोले...

ऐसी रंगों भरी अपनी दुनिया है क्यूँ
सोचो तो, सोचो ना
प्यार से चुन के इन रंगों को
किसी ने सजाया ये संसार है
जो इतनी सुन्दर, है अपनी दुनिया
ऊपर वाला क्या कोई कलाकार है
खुल के सोचें आओ...

भेजा कम - Bheja Kum (Various Artists, Taare Zameen Par)

$
0
0
Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: बग्स भार्गव, आमिर खान, शंकर महादेवन, लॉय मेंडोंसा, किरण राव, राजगोपाल अय्यर, अमोल गुप्ता, रवि खानविलकर, राम माधवानी, शंकर सचदेव

व्हाई, व्हाई कांट यू?
इडियट
व्हाई कांट यू?


क्या है प्रॉब्लम ?
क्यूँ तेरा भेजा कम?
क्या है प्रॉब्लम ?
क्यूँ तेरा भेजा कम?

क्यूँ मैथ्स में हो अंडा?
क्यूँ रोज़ खाते डंडा?
ग्रामर पथेटिक स्पेलिंग ऑल रॉन्ग
अक्षर जो नाचे क्या खाई है भांग?
ईडियट, डफर, लेज़ी, क्रेज़ी
ईडियट, ए डफर, लेज़ी,क्रेज़ी

क्यूँ भाषा खराब,क्यूँ ना देते जवाब?
क्यूँ करते नहीं ट्राई
व्हाई व्हाई बट व्हाई
व्हाई कांट यू?
क्या है प्रॉब्लम...

क्यूँ रहते फिसड्डी, क्यूँ हैंडराइटिंग रद्दी?
क्यूँ होमवर्क अधूरा, क्यूँ ध्यान नहीं पूरा?
व्हाई (कांट यू)
व्हाई (कांट यू)
ईडियट, डफर, लेज़ी, क्रेज़ी

दिस चाइल्ड कैन ड्राइव एनीबॉडी मैड
समवन प्लीज़ कॉल अप हिज डैड
तुम्हारा प्रॉब्लम क्या है बेटा?
मूर्ख शिरोमणि

क्यूँ नंबर आते कम, क्यूँ करते नहीं सम?
क्यूँ जियोग्रफी में गोल
बोल बोल बोल बोल बोल ….

क्या है प्रॉब्लम...
ईडियट, डफर, लेज़ी, क्रेज़ी
क्या है प्रॉब्लम...

मेरा जहां - Mera Jahan (Adnan Sami, Ananya, Auriel, Taare Zameen Par)

$
0
0
Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अमोल गुप्ता
Performed By: अनन्या वाडकर, अदनान सामी, ऑरिएल कॉर्डो

अ लिटिल स्वीट, अ लिटिल सार
अ लिटिल क्लोज़, नॉट टू फार
ऑल आई नीड, ऑल आई नीड
ऑल आई नीड इज़, टू बी फ्री

छू लूँ मैं, इतना करीब
चल पड़ूँ तो कितना दूर
अ लिटिल स्वीट, अ लिटिल सार
अ लिटिल क्लोज़, नॉट टू फार
छू लूँ मैं इतना करीब
चल पड़ूँ तो कितना दूर
सपनों का बुना स्वेटर सा वार्म
सफ़ेद बादलों के पार
मेरा जहां

लेट मी इन, विदाउट अ शाउट
लेट मी इन, आई हैव अ डाउट
देयर आर मोर, मेनी मोर
मेनी मेनी मेनी मोर लाइक मी

अकेला नहीं मैं
खुली आँखों से, नींद में चलता
गिरता ज़्यादा, कम संभालता
फिर भी न कोई शक न शुबहानिकलेगा फिर से सूरज जो डूबा
हैरत हो सबको ऐसा
अजूबा है मेरा जहां

ओपन आईज़, हाउ आई रन
हाउ आई रन टू द अदर साइड
देन आई ग्लाइड लाइक अ बर्ड
आई जस्ट वांट टू बी

उड़ने को सौ पंख दिए हैं
चढ़ने को खुला आसमाँ (आसमाँ)
उड़ने को सौ पंख दिए हैं
चढ़ने को खुला आसमाँ (आसमाँ)
मुड़ने को है करवट-करवट
और बढ़ने को, मेरा जहां

बचपन के दिन चार
ना आयेंगे बार-बार
जी ले, जी ले मेरे यार
जेब खाली तो उधार
जी ज़िन्दगी

कठिन है राह गुज़र - Kathin Hai Raah Guzar (Ghulam Ali, Pankaj Udhas, Ahmed Faraz)

$
0
0
Movie/Album:हुस्न-ए-ग़ज़ल (2007), महफ़िल (1983)
Music By: गुलाम अली, पंकज उदास
Lyrics By: अहमद फ़राज़
Performed By: गुलाम अली, पंकज उदास

कठिन है राह गुज़र थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना हमें भी करना है
'फ़राज़'तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

पल पल दिल के पास (शीर्षक) - Pal Pal Dil Ke Paas (Arijit, Parampara, Sachet, Palak, Title)

$
0
0
Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: अरिजीत सिंह, परंपरा ठाकुर, सचेत टंडन, पलक मुछाल

रहणा तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस

खुद पे पहले ना इतना यकीं
मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ आसाँ हुई
अब जो तू आया
इक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना

ओ लिखदी तेरे ना जिन्दड़ी जानिये
बस रहणा तेरे नाल वे ज़ुरिये
रहणा तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक साँस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ नाम अपना

नाल तेरे इक घर मैं सोचाँ
बारी खोला ते चन्न दिख जावे
अक्खाँ'च बितन राताँ सरियाँ
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही ओढ़ें ते प्यार ही खाणा
विच कोई आवे त प्यार ही आणा
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के...

तेरी उँगलियों से आसमाँ पे
खींचू इक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा
इस जहां में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुणिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावाँ
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावाँ
तू ही मेरी नौकरी हो गयी

दूरियाँ इक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के...

रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस

सेलिब्रेशन
फलक ते दरिया दा, लाया संग तेरा
तेरे नैणा विच पाया मैं ते डेरा
तेरी बाहों दा चोला मैंने ओढ़ा
वे हथ चूड़ा ते पाया लाल जोड़ा

बाहों को तेरी घर में बना लूँ
एक प्यार ही काम हो अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता रहूँ नाम मैं अपना

जन वरगा तेरे मुखड़ा
वखरा सब तों नखरा
तुप विचा जावाँ तेरे मुखड़ा
अक्ख ना छड्ड तेनु तकणा

तेरी अक्खाँ विच वसणा
तेरा हस्सा मैं हसणा
रखणा तेरे साम साम मैं रखणा

तू ना बोले मैं सुन लूँ
बातों के रेशम बुन लूँ
सपने तेरे संग ते अंख में जगणा

सीने से तेरे सर को लगा के
रहणा तू पल पल...

तुझे ढूँढता हूँ
तेरी आँखों में खो कर
अपना हुआ मैं
इक तेरा ही हो कर
हर पहर विच तेरी
मेरी बातों में बीते
हर सहर गुज़ारूँ
तेरी खुशबू में जीते
तू ही मेरी शाम दुपहरी
घड़ियाँ मेरी तुझतों चल दी
एक मिंट न तेनु छडना
खबरां रक्खां पल पल दी
तू ना बोले मैं...

दिल उड़ा पतंगा - Dil Uda Patanga (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Pal Pal Dil Ke Paas)

$
0
0
Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

देखे बारिशों में आज क्या है
बागी धड़कनें हैं राज़ क्या है
मीठा क्यूँ चंदा
दिल उड़ा पतंगा
दिल उड़ा पतंगा
दिल उड़ा पतंगा

कैसी ख़्वाहिशें हैं क्या ख़ला है
नींदे रात से क्यूँ लापता है
तारे आसमां से क्यूँ खफ़ा है
लम्हा वक्त का बेस्वाद सा है
सब क्यूँ बेरंगा
ना किसी का संगा
ना किसी का संगा
मैं क्यूँ बेरंगा
दिल उड़ा पतंगा...

ऐसी खामोशी का राज़ क्या है
चुभती सर्द सी है क्यूँ हवा ये
ढूंढे बेवजह मन क्यूँ वजह ये
बांधे हसरतों के क्यूँ ये धागे
धागा सतरंगा
ना किसी का संगा...

इस शहर दी सहर
सोहणी लगदी हाए
ख्यालां'च रात सारी लंगदी ओ
हुण मुखड़े ते रौनक
जेहि रेह्न्दी हाए
पुछण सखियाँ कुछ
मैं कुछ कहन्दी
यारी लाई
वे मैं ता पहली वारी
ओहनू सोचां
घंटे विच दस-दस वारी
पुच्छे जे कोई हाल मेरा
मैं कहन्दी सोहणा यार मेरा
कित्थे वे सोहणा यार मेरा
यादां विच रंगा
दिल उड़ा पतंगा...

इशक छलिया - Ishak Chaliya (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Pal Pal Dil Ke Paas)

$
0
0
Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

छलिया दुनिया दे वखरे रंग
आशिक हुंदे ने मस्त मलंग
छलिया दुनिया दे वखरे रंग
आशिक हुंदे ने मस्त मलंग
इश्कां दा चक्का घूमे
नाल नाल दुनिया घूमे
दर्दा दा सुरूर सब नु पसंद

जले बुझे गिरे उठे
उड़े चले पर लगे
इश्क मूषक लड़ चले बढ़े
बढ़ता ही जाए जाए
इशक छलिया
जले बुझे गिरे उठे...

बहती महकश में ऐसे बहता सा समां
हो जलती चांदनी हो जैसे हो हो
चमकी चकाचौंध से इश्क दा की लैणा
हो सजदी सारी दुनिया में
है न इश्क सा कोई गहना
ऊँची उड़ान, जीते ज़बान
अनमोल यारियाँ
लाखों की लाली, जग सारा माटी
यार मेरा सोणा
जले बुझे गिरे उठे...

खुशियाँ दौलतों में तोले सारा ज़माना
तू ही है मेरा खज़ाना हो हो हो
मिलते रास्तों में है मिली मंजिल जैसे तू
हो जग की जागीरों से मुझे हासिल ऐसे तू
तुझको तलाश, तुझको तराश
सब कुछ कमा लिया
वादे वफायें ना आज़मायें
नुकसान या नफा

लड़ रहे लड़ रहे
संग रहे बस चले
पलक पलक मिल अकेले
बढ़े बढ़ता ही जाए जाए
इशक छलिया
वादा तुझे संग लेके रंग ले के
दुनिया से अलग थलग जाऊँ
पाऊँ ऐसे बढ़ता ही जाए जाए
इशक छलिया

सोह्नेया कर ना मैं तेरा खयाल
रखणा तैनू सारी उमर संभाल
सोह्नेया कर ना मैं तेरा ख्याल
रखणा तैनू सारी उमर संभाल

एक प्यार जो होणा तेरा
तेरे नाल जो लाया फेरा
बन जाणा हुण मैं तेरे रंग
जले बुझे गिरे उठे...

आधा भी ज़्यादा - Aadha Bhi Zyaada (Hansraj Raghuvanshi, Karan Deol, Pal Pal Dil Ke Paas)

$
0
0
Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: हंसराज रघुवंशी, करण देओल

सर पे आधा पौना छप्पर है तो क्या
घर पे खुलेआम आती है हवा
सीली-सीली गीली शक्कर है तो क्या
लूटना मीठी चाय का मज़ा
देवभूमि की ये माया
भूल जाते सब क्या खोया
क्या पाया
आधा भी ज़्यादा है यहाँ
जीना बड़ा सादा है यहाँ
खुश रहना आसाँ है यहाँ
आधा भी ज़्यादा है यहाँ

झूठी, बाकी की दुनिया सारी झूठी
सच्ची यहाँ की जड़ी बूटी
भोले की बोलो जय
खाली जेब पर कोई ना उदास
देवों का यहाँ है वास
रे कोई न फिक्रें आसपास
यहाँ साथ में बहती बियास
ओ सुन ले बंदे

पहाड़ी सच्चे बंधु
आ के पहाड़ों में रम तू
गूंजे हवाओं में डमरू
भोले की बोलो हो जय
(जय भोले)

आधा भी ज़्यादा है यहाँ...

सुन ले रब - Suun Le Rabb (Sachet Tandon, Pal Pal Dil Ke Paas)

$
0
0
Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: सचेत टण्डन

सुन ले रब वे मेरा तू
अज्ज तक सब लै लेया
कुछ वी ना तैनू मैं पुच्छया
सब कुछ मैं सह गया

जे मेरी सहर नू कुछ वी हुआ
ए मेरी आखरी होनी दुआ
दुआ में ना फिर हाथ उठेंगे
तेरा मेरा रिश्ता फ़ना
दुआ में ना फिर हाथ उठेंगे
तेरा मेरा रिश्ता फ़ना

चेहरे पे ख़ुशी - Chehre Pe Khushi (Asha Bhosle, Waqt)

$
0
0
Movie/Album: वक़्त (1965)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोसले

चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है
आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने पे ग़ुरूर आ जाता है
चेहरे पे ख़ुशी...

तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो
शायद ये तुम्हें मालूम नहीं
महफ़िल में तुम्हारे आने से
हर चीज़ पे नूर आ जाता है
जब तुम मुझे...

हम पास से तुमको क्या देखें
तुम जब भी मुक़ाबिल आते हो
बेताब निगाहों के आगे
परदा-सा ज़रूर आ जाता है
जब तुम मुझे...

जब तुमसे मुहब्बत की हमने
तब जा के कहीं ये राज़ खुला
मरने का सलीक़ा आते ही
जीने का शु'ऊर आ जाता है
जब तुम मुझे...

बरबाद-ए-मुहब्बत की दुआ - Barbaad-e-Muhabbat Ki Dua (Md.Rafi, Laila Majnu)

$
0
0
Movie/Album: लैला मजनू (1976)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

बरबाद-ए-मुहब्बत की दुआ साथ लिए जा
टूटा हुआ इक़रार-ए-वफ़ा साथ लिए जा
बरबाद-ए-मुहब्बत की दुआ...

इक दिल था, जो पहले ही तुझे सौंप दिया था
ये जान भी ऐ जान-ए-अदा साथ लिए जा

तपती हुई राहों से तुझे आँच न पहुँचे
दीवाने के अश्क़ों की घटा साथ लिए जा

शामिल है मेरा खून-ए-जिगर तेरी हिना में
ये कम हो तो अब खून-ए-वफ़ा साथ लिए जा

हम जुर्म-ए-मुहब्बत की सज़ा पाएँगे तन्हा
जो तुझसे हुई हो वो ख़ता साथ लिए जा
टूटा हुआ इक़रार-ए-वफ़ा...

घुँघरू - Ghungroo (Arijit Singh, Shilpa Rao, War)

$
0
0
Movie/Album: वॉर (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव

इन द सन एंड सैंड एंड सी इन द नाईट
एंड आई'म फीलिंग ऑलराइट
एंड आई'म फीलिंग ऑलराइट

क्यूँ लम्हे खराब करें
आ ग़लती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने हैं उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नहीं इक बार सही
इक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
के घुँघरू टूट गये
के घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
के घुँघरू टूट गये
के घुँघरू टूट गये

दिल लेना दिल देना, ज़रूरी नहीं है
इन बातों के सिवा, भी बातें कई हैं
एक लम्हे से ज़्यादा, की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा, ना मिलना कहीं
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
हैं गलतफहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नहीं एक बार सही...

इश्क है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठहरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं
क्या करने हैं उमरों के वादे...

जय जय शिव शंकर - Jai Jai Shiv Shankar (Vishal Dadlani, Benny Dayal, War)

$
0
0
Movie/Album: वॉर (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: विशाल ददलानी, बेनी दयाल

तो आज यार घर पे ये बोल दो
आएँगे देर से फिकरें सब छोड़ दो
आज हक से अपने हिसाब में
हम जो करने चले गलती वो जोड़ लो

तो आज यार कुछ लम्हों के लिए
बिगड़ी राहों पे तुम पैरों को मोड़ दो
आज हक से दुनिया को भूल के
जितने हैं क़ायदे वो सारे तोड़ दो
हो खुल्ले ग्राउंड में आ के
ऊँचा साउंड बजा के
रेड वाला कलर लगा के
नाचेंगे हीरो बन कर

हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
हम आए बन ठन कर
के मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
हो जय जय शिव शंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)

धुन के गीले-गीले सुर सुन के
बारी-बारी यहाँ जम के
आजा देसी कमर पे ठुमके उछाल दे
हो सारे शरमाना आज छड्ड के
ज़रा ज़रा नशा कर के
जितनी भी है शरम दिल से निकाल दे

अपनी ही शर्तों पे नचणा
आज रंगों से कोई नहीं बचणा
कल सुबह तक अब नहीं थकणा रे हो
हो दो दो राउंड लगा के
सौ सौ पाउंड उड़ा के
हो विलयती भांग चढ़ा के
नचेंगे हीरो बन कर
हो जय जय शिव शंकर...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>