Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

दिल क्या करे - Dil Kya Kare (Adnan Sami, Salaam-e-Ishq)

$
0
0
Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी

सिली सिली तपती रातों में
जलता हूँ मैं बरसातों में
डूबा-डूबा हर पल यादों में
दिल क्या करे
अपने में ही खोया रहता हूँ
कहना है कुछ-कुछ कहता हूँ
पेन अजब सा सहता हूँ
दिल क्या करे
वो हो, आँखों आँखों में
वो हो, बातों बातों में
वो हो, ले गया कोई
वो हो, दे गया कोई
सलाम-ए-इश्क़ इश्क़ इश्क़
सलाम-ए-इश्क़

दिन भर कुछ मिस करता हूँ
जाने कैसे ख्वाहिश करता हूँ
भीड़ में तन्हा रहता हूँ
दिल क्या करे
हो भूल गया दिन साल महीना
जैनवरी में भी आए पसीना
आता है आराम कहीं ना
दिल क्या करे...

हो मैं जो बैठूँ तो बैठा रहूँ
देर तक
हो चल पड़ूँ तो मैं चलता रहूँ
दूर तक
वो हो, छाई बेकरारी उड गये तोते
हँस देता हूँ रोते-रोते
मेमोरी में कोई जागते सोते
दिल क्या करे...

हो रास्ते भूल जाता हूँ मैं
क्यूँ भला
हो बेवजह गुनगुनाता हूँ मैं
क्यूँ भला
निकलूँ मैं फटी जीन्स पहन के
शर्ट के ना होश बटन के
बजते हैं सब सुर धड़कन के
दिल क्या करे...

या रब्बा - Ya Rabba (Kailash Kher, Salaam-e-Ishq)

$
0
0
Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: कैलाश खेर

प्यार है या सज़ा, ऐ मेरे दिल बता
टूटता क्यूँ नहीं, दर्द का सिलसिला
इस प्यार में हों कैसे-कैसे इम्तेहाँ
ये प्यार लिखे कैसी-कैसी दास्ताँ
या रब्बा, दे दे कोई जान भी अगर
दिलबर पे हो ना, दिलबर पे हो ना कोई असर
हो या रब्बा, दे दे कोई जान भी अगर
दिलबर पे हो ना, दिलबर पे हो ना कोई असर
हो प्यार है या सज़ा...

कैसा है सफ़र, वफ़ा की मंज़िल का
ना है कोई हल, दिलों की मुश्किल का
धड़कन-धड़कन बिखरी रंजिशें
साँसें-साँसें टूटी बंदिशें
कहीं तो हर लम्हा होंठों पे फ़रियाद है
किसी की दुनिया चाहत में बर्बाद है
या रब्बा...

कोई ना सुने सिसकती आहों को
कोई ना धरे तड़पती बाहों को
आधी-आधी पूरी ख्वाहिशें
टूटी-फूटी सब फरमाइशें
कहीं शक है, कहीं नफरत की दीवार है
कहीं जीत में भी शामिल पल-पल हार है
या रब्बा...

हो प्यार है या सज़ा...

ना पूछो दर्द बन्दों से
हँसी कैसी, ख़ुशी कैसी
मुसीबत सर पे रहती है
कभी कैसी, कभी कैसी
हो रब्बा, रब्बा हो...

छबीला - Chhabeela (Alka Yagnik, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

छैल छबीला रंग रंगीला
बदन कटीला, होंठ रसीला
रूप सजीला, यार हठीला
तंग पैजामा, कुर्ता ढीला

छबीला, रंगीला
कटीला, रसीला
ला ला सजीला, हठीला
पैजामा, है ढीला
ओ..

ओ हो रे छबीला
नशीला सावन बीता जाए
ओ हो रे छबीला
नशीला सावन बीता जाए
सुनो जमीला
हठीला ऐसे तन को जलाये
कि ओ ओ ओ ओ

अंग सजीला देखो, रंग रंगीला देखो
अंग सजीला देखो, रंग रंगीला देखो
बिजुरी मुझपे गिराये
कि ओ ओ...

ओ हो रे छबीला
नशीला सावन बीता जाए

तू ना जाने ना ना ना
तू तू तू तू
तू ना जाने ना ना ना
तू तू तू
तू ना जाने, तू ना जाने
है ये प्यार क्या
अरे बेकदर, तुझे ना खबर
अरे बेकदर, तुझे ना खबर
हाल-ए-दर्द-ए-दिल का
दोनों जहान ले
चाहे तो जान ले
रब का है वास्ता
कहना तो मान ले

ओ हो रे छबीला
नशीला सावन बीता जाए
सुन ओ शकीला
हठीला ऐसे तन को जलाये
की ओ ओ...

आजा आजा आ आ आ आजा आजा
आजा आजा ए आजा आजा
आजा आजा अब तो आजा
रस्ता मोड़ के
तुझे है कसम, हो अरे बेरहम
अरे तुझे है कसम, अरे बेरहम
कर ना सितम ऐसे
पहलू से छूट के, बिखरूँ मैं टूट के
बेदर्द बालमा, ना जा यूँ रूठ के
ओ...

ओ हो रे छबीला
नशीला सावन बीता जाए
ओ हो..
सुनो ओ रमीला
हठीला ऐसे तन को जलाये
कि ओ ओ...

छैल छबीला रंग रंगीला...

कितना सादा
और कितना अकेला

परी - Pari (Kunal Ganjawala, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला

अरे हे, एक दिन आसमाँ से परी आएगी
हे लौट के फिर ना वापस कभी जाएगी
अरे हे उसकी खामोश आहट को सुनता हूँ मैं
रात दिन हर घड़ी
लम्हा-लम्हा इंतज़ार है उसी का
हे एक दिन आसमाँ से परी आएगी

फूलों से, वो आशना
कलियों से होगी नर्म वो
देखूँगा जब मैं उसे
मुझसे करेगी शर्म वो
शर्मा के नाज़ुक अदा से
घबरा के बहकी हया से
ज़ुल्फ़ों की भीगी घटा से
होठों की सहमी सदा से
मेरे दिल पे क़यामत सी वो ढाएगी, आएगी
हे एक दिन...

चाहत की चूनर सजा के, हे हे
ख्वाबों की मेहंदी रचा के, हे हे
नज़रों के नज़दीक आ के
इन फसलों को मिटा के
वो तो लम्हे तेरे प्यार के
लाएगी, आएगी
हे एक दिन...

जान-ए-जाँ - Jaan-e-Jaan (Kunal Ganjawala, Shreya Ghoshal, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला, श्रेया घोषाल

जान-ए-जाँ, इस दिल में तुम
तुम ही समाये हो, दिल में समाए हो
तुम मेरे हो, बस मेरे हो, मेरे ही हो
दिल ना दुखाओगे
अब दूर जाओगे ना
तुम्हें कसम की है कसम
जान-ए-जान-ए-जाँ, इस दिल में तुम
तुम ही समाये हो, दिल में समाए हो

तुम मेरी आरज़ू हो, तुम मेरा प्यार हो
पल-पल किया है जिसका, वो इंतज़ार हो
पूछो न कितनी, शिद्दत से तुमको
दिन रात मैं चाहता हूँ
अपनी दुआ में, रब से हमेशा
मैं तुमको ही माँगता हूँ
तुमको माँगता हूँ
दिल ना दुखाओगे...

ओ देखे बगैर तुमको
ओ आता नहीं है करार
जी चाहता है तुमसे
मिलने को बार-बार
दीवानगी की हद से भी आगे
जाना गुज़र ना जाऊँ
देखी खुदाई, सह के जुदाई
मैं तन्हा मर ना जाऊँ
तन्हा मर ना जाऊँ
दिल ना दुखाओगे...

सँवर गई - Sawar Gayi (Shreya Ghoshal, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: श्रेया घोषाल

हो संवर संवर संवर गयी मैं
साँवरिया

कब से खड़ी मैं तोरी अटरिया
कब से खड़ी मैं तोरी अटरिया
बीत न जाये ओ रामा
सारी उमरिया
हो सँवर सँवर गयी मैं

सँवर गए चाँद सितारे देखो
सँवर गए सारे नज़ारे देखो
देखो गगन पे बन के बदरिया
चमकी तेरी यादों की बिजुरिया

तन को जलाये ठण्डी बयरिया
तन को जलाये ठण्डी बयरिया
बीत न जाये ओ रामा
सारी उमरिया
हो संवर संवर गई मैं...

यूँ शबनमी - Yoon Shabnami (Parthiv Gohil, Monty Sharma, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: पार्थिव गोहिल, मोंटी शर्मा

यूँ शबनमी, पहले नहीं थी चाँदनी
चाँद वो भरमा गया
तुझको देखा तो शरमा गया
वो चुराने लगा है नज़र
यूँ शबनमी, पहले नहीं थी चाँदनी
हो यूँ शबनमी, पहले नहीं थी चाँदनी
चाँद वो भरमा गया...

देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया
देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया
देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया
आया आया आया, चाँद आया शर्माया
हाँ जी हाँ आया आया
हाँ जी आया शर्माया
तू भी आजा साँवरिया
आया आया आया देखो
चाँद नज़र वो आया
देखो चाँद नज़र
देखो देखो जी
चाँद नज़र वो आया
शरमाया आया आया
चाँद आया शर्माया

धीरे धीरे आ के, हवा गुनगुना के
हर खबर दे तुम्हारी
कैसा ये नशा है, नज़र में घुला है
हर घड़ी है ख़ुमारी
नशे में कदम मेरे, उधर कभी इधर
गुमसुम नज़र जाएँ किधर
खो गए तुझमें हम इस कदर
यूँ शबनमी...

साँवरिया तू आजा
साँवरिया..

थोड़े बदमाश - Thode Badmash (Shreya Ghoshal, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: श्रेया घोषाल

थोड़े बदमाश हो तुम
थोड़े नादान हो तुम
थोड़े बदमाश हो तुम
थोड़े नादान हो तुम
हाँ मगर ये सच है
हमारी जान हो तुम
थोड़े बदमाश हो तुम...

मेरी साँसों की झनकार हो तुम
मेरा सोलह श्रृंगार हो तुम
मेरी आँखों का इंतज़ार हो तुम
मेरा ईमान मेरी शान
मेरा मान हो तुम
थोड़े बेईमान हो तुम
थोड़े शैतान हो तुम
थोड़े बेईमान हो तुम
थोड़े शैतान हो तुम
हाँ मगर ये सच है
मेरे भगवान हो तुम

थोड़े हम्म..
नादान हो तुम
हा हा बदमाश

माशा अल्लाह - Masha Allah (Kunal Ganjawala, Shreya Ghoshal, Saawariya)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला, श्रेया घोषाल

अल्लाह, अल्लाह

गुमसुम चाँदनी हो
नाज़नी हो या कोई हूर हो
दिलनशीं हो, दिलकशीं हो
या जन्नत का नूर हो
माशा अल्लाह माशा अल्लाह
माशा अल्लाह
गुमसुम चाँदनी हो...

तुम सबा हो, या घटा हो
कहकशाँ हो, साहिबा हो
सुबह की पहली, किरण के जैसी
बेबाक अल्हड़, पवन के जैसी
खुशबुएँ तुम लुटाती हो
मस्ती में चूर-चूर
माशा अल्लाह...

हो..
तुम हया हो, तुम रिदा हो
तुम वफ़ा हो, तुम नशा हो
खामोश नज़रें, सदाओं जैसी
तुम्हारे बातें, दुआओं जैसी
हर नफ़स में तुम समाई हो
फिर भी हो इतनी दूर
माशा अल्लाह...

साँवरिया (शीर्षक) - Saawariya (Shail Hada, Title)

$
0
0
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: शैल हदा

साँवरिया ह ह ह हा
साँवरिया ह ह ह हा
साँवरिया हो साँवरिया

डोली में बिठा के
सितारों से सजा के
ज़माने से चुरा के ले जायेगा
साँवरिया ह ह ह हा...

ओ डोली में बिठा के
सितारों से सजा के
ज़माने से चुरा के ले जायेगा
इक रोज़ तेरा उड़ा के जिया
ओ साँवरिया...

पलकों के शामियाने में
ख्वाबों के हर ठिकाने में
तेरी ही परछाइयाँ हैं
तू तो हर लम्हा यादों में है
तेरी खामोश पहली
नज़र का दीवाना बना
साँवरिया ह ह ह हा...

ओ डोली में बिठा के
सितारों से सजा के
ज़माने से चुरा के ले जायेगा
साँवरिया (आई वाना बी यौर डेट टुनाइट)
साँवरिया (यू वाना बी माय प्रिंसेस ऑफ़ नाईट)
साँवरिया (आई वाना लव यू माय लव ऐट फर्स्ट साईट
विल यू बी माय डेट टुनाइट)
ओ साँवरिया

रीप्राइज़
आना है, मिलने आना है
तुझसे ही दिल लगाना है
ये बेताबियाँ कह रही हैं
बस तेरा है इंतज़ार
अब तो शाम-ओ-सहर
तेरे ही बारे में सोचना
साँवरिया ह ह ह हा...

गणपत - Ganpat (Mika Singh, Anchal Anand, Shootout At Lokhandwala)

$
0
0
Movie/Album: शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007)
Music By: मीका सिंह
Lyrics By: मीका सिंह
Performed By: मीका सिंह, अंचल आनंद

मुम्बई

ए गणपत चल दारु ला
ए गणपत चल दारु ला
आइस चला सोडा कम थोड़ा पानी मिला
आइस चला सोडा कम थोड़ा पानी मिला
थोड़ा टेबल वेबल साफ़ कर दे ना यार
थोड़ा टेबल वेबल साफ़ कर दे ना यार
ए गणपत (गणपत)
ए गणपत (गणपत)

कम ऑन कम ऑन एंड एवरीबॉडी
कम ऑन कम ऑन एंड मूव यौर बॉडी
कम ऑन कम ऑन एंड शेक यौर बॉडी
शेक यौर ऐस, शेक यौर ऐस, शेक यौर ऐस
कम ऑन कम ऑन एंड एवरीबॉडी...

इन द मुम्बई, ऑल ओवर इंडिया
वी आर द भाईज़, वी आर द भाईज़
इन द मुम्बई, ऑल ओवर इंडिया
वी आर द भाईज़, वी आर द भाईज़

भाई मैं भाई तू फिकर ना कर
उसकी माँ की, उसकी बहन की, जो देखे इधर
अपुन को बता दे कभी हो गयी फंटर
सबकी फटती अपने नाम से अपुन जाए जिधर
थोड़ा कोक शोक तो अपुन के दोस्त को दे न यार
थोड़ा कोक शोक तो अपुन के दोस्त को दे न यार
ए गणपत (गणपत)
ए गणपत चल दारु ला
इन द मुम्बई, ऑल ओवर इंडिया...

बिपाशा, मल्लिका, प्रियंका या हो कैशवरा राय
जाए साली जा के जहाँ मर्जी मराये
यश चोपड़ा, सुभाष घई अपनी पिक्चर बनाए
अपुन को क्या लेना, जैसे-तैसे पैसे कमाए
अपुन को तो चाहिए दिन में स्पेशल चाय
शाम को दारु, रात को लड़की और नींद आ जाए
ए गणपत
ए गणपत, चल
देख पलट के मैं हूँ कुड़िये
हर पासे में ही हूँ कुड़िये
तू दिल है मैं जाँ हूँ कुड़िये
शेक यौर ऐस, शेक यौर ऐस, शेक यौर ऐस
देख पलट के मैं हूँ कुड़िये...

इन द मुम्बई, ऑल ओवर इंडिया...

कांग्रेस पाँच पार्टी या फिर होवे बीजेपी
सबको स्पोर्ट होती ओनली तेरे भाई की
कोई साला फालतू बोले तो टपका डालता हूँ मैं
मार मार के, मार मार के फाड़ डालता हूँ मैं
थोड़ा मुर्गा शुर्गा, मुर्गा शुर्गा दे न यार
थोड़ा मुर्गा शुर्गा, मुर्गा शुर्गा दे न यार
ए गणपत चल दारु ला
ए गणपत चल दारु ला
कम ऑन, कम ऑन एंड एवरीबॉडी
इन द मुम्बई, ऑल ओवर इंडिया...

ए गणपत
पर ये गणपत कौन है

मेरे यार - Mere Yaar (Anand Raj Anand, Sunidhi Chauhan, Shootout At Lokhandwala)

$
0
0
Movie/Album: शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: आनंद राज आनंद, सुनिधि चौहान

सुण ओ मेरे रांझेया
ये प्रीत बड़ी दुखदायी
इसमें खर्चा जान का
और ग़म की मिले कमाई

दिल के तार, बज-बज के यार
कहते हैं प्यार, मुझे तुझसे प्यार
दिल के तार, बज-बज के यार
कहते हैं यार आजा

हो मेरे यार मिला है संग तेरा
मैं शुक्र करां हरदम तेरा

हो मेरे यार मिला है संग तेरा
मैं शुक्र करां हरदम तेरा
कोई होर नहीं हुण कम मेरा
कोई होर नहीं हुण कम मेरा
मैं तेरी धुन में
मैं तेरी धुन में खो गया
तेरे इश्क में राँझा हो गया
मैं तेरी धुन में खो गया
तेरे इश्क में राँझा हो गया
हो मेरे यार मिला है संग तेरा...

जीना है मुझे जीने के लिए
मेरी जान मैं तुझपे मरता हूँ
हाय सदके सोह्वेया
जीना है मुझे जीने के लिए
मेरी जान मैं तुझपे मरता हूँ
इस तेरे किताबी चेहरे को
गीता की तरह मैं पढ़ता हूँ
ये इश्क़ तेरा, ये इश्क़ मेरा
ये इश्क़ तेरा, ये इश्क़ मेरा
लगता है साँझा हो गया
दिल तेरी धुन में
मैं तेरी धुन में खो गया...

सुन जानेमन, सुन जानेमन
अब दिल ये कहीं नहीं लगता है
सुन जानेमन, सुन जानेमन
अब दिल ये कहीं नहीं लगता है
दीदार तेरा जब करता हूँ
थोड़ा सा सुकूँ तब मिलता है
मैं डोर-डोर चाहत की डोर
मैं डोर-डोर चाहत की डोर
तू प्रीत का माँझा हो गया
मैं तेरी धुन में...

सोने दे माँ - Sone De Maa (Palash Sen, Shootout At Lokhandwala)

$
0
0
Movie/Album: शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007)
Music By: पलाश सेन, यूफोरिया
Lyrics By: पलाश सेन
Performed By: पलाश सेन

हो माँ, हो माँ, हो माँ

तेरी कहानी में जीता था बेटा तेरा
तू ही बता माँ क्या झूठा था किस्सा तेरा
आँसू बहा न माँ, इक दिन ये होना ही था
लम्हा-लम्हा जीता जहाँ
लड़ते-लड़ते मैं थक गया
सोने दे माँ, मैं नहीं जीना
सोने दे माँ, मैं नहीं जीना
सोने दे माँ, मैं नहीं जीना
सोने दे माँ, सोने दे माँ

कबसे है तुमने माँ आवाज़ दी ना कोई
कबसे अंधेरों में घर मेरा खोया कहीं
सदियाँ हुईं तेरे आँचल में सोया नहीं
लोरी कोई फिर से सुना
चलते-चलते मैं थक गया
सोने दे माँ...

आखिरी अंगड़ाई, नींद मुझे आई
धीरे-धीरे धुंधला समां
हँसते-हँसते अब कर विदा
सोने दे माँ...

उनके नशे में - Unke Nashe Mein (Sukhwinder, Mika, Anand, Shootout At Lokhandwala)

$
0
0
Movie/Album: शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: संजय गुप्ता
Performed By: सुखविंदर सिंह, मीका सिंह, आनंद राज आनंद

उनके नशे में, उनके नशे में
उनके नशे में, उनके नशे में
उनके नशे में जलते रहे
जलते रहे
उनके नशे में जलते रहे
हाय उनके नशे में जलते रहे
लड़खड़ाए
लड़खड़ाए कभी, कभी संभलते रहे
लड़खड़ाए कभी, कभी संभलते रहे

सुबह से लेकर शाम तक
उनका ज़ुबाँ पे नाम था
सुबह से लेकर, सुबह से लेकर
सुबह से लेकर शाम तक
उनका ज़ुबाँ पे नाम था
वो जैसे बदली को सावन से
वो जैसे बदली को सावन से
वो जैसे बदली को सावन से
सावन को बदली से काम था
मिलने को उनसे तरसते रहे
लड़खड़ाए...

मेरा उनका झगड़ा था
मेरा उनका झगड़ा था
मेरा उनका झगड़ा था
पर उनसे मैं ये कह न सका
मेरा उनका झगड़ा था
पर उनसे मैं ये कह न सका
मेरी खता थी, मेरी सज़ा थी
मेरी खता थी, मेरी सज़ा थी
मैं दर्द-ए-जुदाई सह ना सका
यादों से हम उनकी लड़ते रहे
लड़खड़ाए...

हो अंधेरा या नूर पीते हैं
पीने वाले ज़रूर पीते हैं
हो इनकी खता नहीं कोई
यही है कसूर की पीते हैं
हम मयकदों में पलते रहे
हम मयकदों में पलते रहे
लड़खड़ाए...

ता रा रम पम - Ta Ra Rum Pum (Shaan, Mahalakshmi, Sneha, Shravan, Shreya, Title)

$
0
0
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान, महालक्ष्मी अय्यर, स्नेहा सुरेश, श्रवण सुरेश, श्रेया घोषाल

ओके नाउ लिसेन अप
वी'आर गोना टेल यू अ स्टोरी
अ स्टोरी अबाउट ४ गायज़
ता रा मा एंड पा

ता जो गिरे तो, रा दे सहारा
मा पल में समझे, पा का इशारा
ये ता, ये रा, ये मा, ये पा
अगर मिल जाएँ तो
तो ये संगम, तो ये सरगम
सुनाई दे सबको
ता रा रम पम, ता रा रम पम
ता रा रम पम, ता रा रम पम
ता रा रम पम, ता रा रम पम
ता रा रम पम, ता रा रम पम

ता ने एक दिन मुस्कुरा के
ये बताया था रा को
क्या तुम्हें भी, ये पता है
प्यार है मा से पा को
ये ता, ये रा, ये मा, ये पा
अगर मिल जाएँ तो
मोहब्बत ही, मोहब्बत ये
सिखा दें दुनिया को
ता रा रम पम, ता रा रम पम...

ता तो हर पल, ये ही देखे
रा किधर है, कहाँ है
मा भी जाए बस उधर ही
पा जिधर है, जहाँ है
ये ता, ये रा, ये मा, ये पा
अगर मिल जाएँ तो
कहें मिल के, ये सब दिल से
के अब तो जो भी हो
ता रा रम पम, ता रा रम पम...

श्रेया घोषालहो अगर कभी कोई ग़म
तो बिल्कुल ना तुम घबराना
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
बस रहे यकीन ये तुमको
खुशियों को तो है आना
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
रात है तो सवेरा भी होगा
है सफ़र तो बसेरा भी होगा
ग़म के आगे मुस्कुरा के
गाएँ हम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम

ज़िन्दगी में कोई भी कमी हो
पलकों पे जो ज़रा भी नमी हो
आँसू न बहाना तुम
दुःख ना उठाना तुम
हार ना जाना दुनिया से
डरना कभी ना तुम
रहना न गुमसुम
हँस के बताना दुनिया से
आयेंगे फिर से दिन खुशियों के
बदलेगा ये मौसम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम...

कोई आँधी जो आये तो आये
दिल में है जो दीया बुझ ना पाए
काली काली रातें हो
चाहे जैसी बातें हो
हमको है चलते रहना
जो भी आये मुश्किल
डरे नहीं कभी दिल
अपना तो है ये कहना
लम्हे भर जो छाई घटा तो
धूप ना हो मद्धम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम...

साईयाँ वे - Saiyaan Ve (Vishal Dadlani, Ta Ra Rum Pum)

$
0
0
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: विशाल ददलानी

इक बंजारा इकतारे पर कब से गावे
जीवन है इक डोर, डोर उलझे ही जावे
आसानी से गिरहें खुलती नहीं हैं
मन वो हठीला है जो फिर भी सुलझावे
राही का तो काम है, चलता ही जावे
साईयाँ वे साईयाँ वे
सुन सुन साईयाँ वे
साईयाँ वे साईयाँ वे

तिनका-तिनका चिड़िया लावे
ऐसे अपना घर वो बनावे
ज़र्रा-ज़र्रा तू भी जोड़ के इक घिरौंदा बना
बूँद-बूँद है बनता सागर
धागा-धागा बनती चादर
धीरे-धीरे यूँ ही तू भी अपना जीवन सजा
सींचता है यहाँ जो बगिया को
वही फूल भी पावे
राही का तो काम है...

दिन है पर्वत जैसे भारी
रातें बोझल-बोझल सारी
तू ये सोचता है राह कैसे आसान हो
सारी अनजानी हैं राहें
जिनमे ढूँढें तेरी निगाहें
कोई ऐसा पल जो आज या कल मेहरबान हो
घूमे कबसे डगर-डगर
तू मन को ये समझावे
राही का तो काम है...

अब तो फॉरएवर - Ab Toh Forever (K.K., Shreya Ghoshal, Vishal Dadlani, Ta Ra Rum Pum)

$
0
0
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: के.के., श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी

चिका चिका चिका चिका
दैट्स माय चिका गर्ल
एंट नोबडी गेट मी गोइंग बेटर
दैन माय चिका गर्ल

तुम ही तुम हो जो राहों में
तुम ही तुम हो निगाहों में
किसी दिन तो मेरे दिल को
तो खोना ही था
तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा
तुम्हें ढूँढा, तुम्हें पाया
तुम्हें पा के हुआ है जो
वो होना ही था
चलो अब जो भी हो
तुम हाँ या ना कहो
मेरे दिल में तुम ही तुम हो
अब तो फॉरएवर एंड एवर
ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन
ब्रिंग इट ऑन जाना, अब तो फॉरएवर
ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन
ब्रिंग इट ऑन, अब फॉरएवर सनम

कभी कोशिश भी मत करना मुझे पाने की
मुझे ना पा सकोगे तुम
बना के सूरत घूमोगे तुम दीवाने की
कहीं के ना रहोगे तुम
चलो अब जो भी हो...

चिका चिका चिका चिका...

बहुत हैं चाहने वाले मेरे दुनिया में
तुम्हें देखूँ तो क्यूँ देखूँ
ज़मीं और आसमाँ में फासले जितने हैं
समझ लो दूर उतनी हूँ
चलो अब जो भी हो...

नचले वे - Nachle Ve (Sonu Nigam, Sowmya Raoh, Ta Ra Rum Pum)

$
0
0
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, सौम्या राव

नचले वे नचले वे
तू भी नचले वे
नचले वे नचले वे
तू भी नचले वे

तू अगर चाहे तो, धूप में बारिश हो
फूल खिल जाएँ जो, तेरी फ़रमाइश हो
आजा नचले वे नचले वे
नचले वे नचले वे नचले वे
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)
हो तू भी नचले वे (नचले वे नचले वे)

तू चाहे तो हवाएँ, तेरे ही गीत गाएँ
तो चाहे तो सितारे, तेरे रास्ते सजाएँ
जितने भी आसमाँ है, तेरे आगे सर झुकाएँ
आजा नचले वे नचले वे...

नचले वे नचले वे...

कोई धुन मस्ती में गाए जा
ऊँची नीची राहों में मुस्कुराए जा
मेरी सुन सपने सजाए जा
फिर अपने ये सपने
सबको दिखलाए जा
तेरे लिए यहाँ पे है
कुछ भी नहीं नामुमकिन
हो जीना क्या जीना
जो के हो मस्ती के बिन
आजा नचले वे नचले वे...

डरना क्यूँ जैसी भी हलचल है
मुश्किल कोई भी हो
कोई उसका हल है
जीना यूँ जैसे जो ये पल है
ये तेरे जीवन का
सबसे पहला पल है
झूम ले तू घूम ले तू
तो जी ले तू हँसते गाते
मौसम जो बीते तो
फिर नहीं लौट के आते
आजा नचले वे नचले वे...

हे शोना - Hey Shona (Shaan, Sunidhi Chauhan, Ta Ra Rum Pum)

$
0
0
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान, सुनिधि चौहान

तुम्हें पता तो होगा
तुम्हीं पे मैं फ़िदा हूँ
तुम्हें है जबसे चाहा
हवाओं में उड़ता हूँ
तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

तुम्हें पता तो होगा
कि मेरे दिल में क्या है
चलो कहे देती हूँ
कभी नहीं जो कहा है
तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना...

तुम जो गुस्सा भी करो तो
मुझे प्यार लगता है
जाने क्यूँ
मैं तो जो भी कहूँ
तुम्हें इकरार लगता है
जाने क्यूँ
छोड़ो भी ये अदा
पास आ के ज़रा
बात दिल की कोई कह दो ना
हे शोना हे शोना...

सारी दुनिया को छोड़ के
मैंने चाहा है
इक तुम्हें
मैने ज़िन्दगी से माँगा है
तो सिर्फ माँगा है
इक तुम्हें
अब इसी चाह में
अब इसी राह में
ज़िन्दगी भर मेरे तुम हो ना
हे शोना हे शोना...

द ट्रेन: ऐन इंस्पिरेशन - The Train: An Inspiration (Shaan, Kshitij Tarey, Title)

$
0
0
Movie/Album: द ट्रेन (2007)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: शान, क्षितिज तारे

ज़िन्दगी ट्रेन है, वक़्त के ट्रैक पे
लम्हों के कोच में, हम मुसाफ़िर यहाँ

ज़िन्दगी ट्रेन है, वक़्त के ट्रैक पे
ज़िन्दगी ट्रेन है, वक़्त के ट्रैक पे
लम्हों के कोच में, हम मुसाफ़िर यहाँ
लम्हों के कोच में, हम मुसाफ़िर यहाँ
चलते ही जा रहे हैं, यहाँ से वहाँ
हर घड़ी हर पहर, रोज़ शाम ओ सुबह
हर घड़ी हर पहर, रोज़ शाम ओ सुबह
इसमें दिन है कहीं, तो कहीं रैन है
ज़िन्दगी ट्रेन है, वक़्त के ट्रैक पे

प्लीज़ एनश्योर यू हैव अ कनफर्म्ड टिकेट
बिफोर यू बोर्ड द ट्रेन
द ट्रेन इज़ ऐब्सोल्यूटली ऑन टाइम
द ट्रेन विल अराईव ऑन प्लेटफ़ॉर्म नंबर २

सबकी मंज़िल है तय, सबका रस्ता है तय
सबका मिलना है तय, और बिछड़ना है तय
सबका रुकना है तय, और चलना है तय
तय है ग़म और ख़ुशी, तय हैं सब हादसे
कई स्टेशन हैं छोटे, कई मेन हैं

द ट्रेन अराईव्स ऐट ६:४५ एएम
प्लीज़ एनश्योर यू हैव अ कनफर्म्ड टिकेट
बिफोर यू बोर्ड द ट्रेन

ज़िन्दगी ट्रेन है...

ट्रेन अराईव्स ऑन १८थ ऑफ़ मे

ज़िन्दगी ट्रेन है...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>