Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

खुदा हाफ़िज़ - Khuda Haafiz (Arijit Singh, The Body)

$
0
0
Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को, मनोज मुंतशिर
Performed By: अरिजीत सिंह

बीते लम्हों को
फिर से जीने के लिए
जुदा होना ज़रूरी है समझा कर
रात जितनी भी, दिलचस्प हो साइयाँ
सुबह होना ज़रूरी है समझा कर

खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा
मिलें या ना मिलें दोबारा
रहूँगा मैं सदा तेरा
खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा
सफ़र बेदर्द बेसहारा
मुहाफ़िज़ हो ख़ुदा तेरा

दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है
पास तू नहीं फिर भी सबसे करीब है
खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा
जो पल तेरे बिना गुज़ारा
है उसमें भी निशाँ तेरा

मिटे ना मिटाए अब यार मेरी आँखों से
ये नमी
हर दिन हर लम्हा यूँ गूँजेगी दीवारों से
तेरी कमी
जब मिलेंगे दोबारा हम किसी चौराहे पे
फिर कभी
मैं पहचान लूँगा तुमको है लाज़मी
खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा
सफ़र बेदर्द बेसहारा
अधूरी रह गयी दुआ

डूबकर सूरज ने मुझको तन्हा कर दिया
मेरा साया भी बिछड़ा मेरे दोस्त की तरह
खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा
मिलें या ना मिलें दोबारा
रहूँगा मैं सदा तेरा

दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है...

आईना - Aaina (Arko, Tulsi Kumar, Neha Kakkar, The Body)

$
0
0
Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: आर्को, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार

मैं रहूँ तेरे सामने
बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ्ज़ का
तू ही एक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने...

तू चाहे इल्ज़ाम दे
या फिर कर ले गिला
सहूँगा हर दर्द मैं
जो मुझे बस तू मिला
मैं रहूँ तेरे सामने...

तू, है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू
हो के तुझसे ही तो रूबरू
मुझे मरहम मिला
और तभी
तेरी आँखों से उतरी हँसी
मेरे होठों पे आ के बसी
मुझे हमदम मिला
मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने, थामने
मैं रहूँ तेरे सामने...

बस यूँ, तेरी बाहों में बैठी रहूँ
राज़ दिल के तुझी से कहूँ
तो चले सिलसिला
जो कभी, एक लम्हा लगे एक सदी
मैं दोबारा बनूँ अजनबी
मुझे खुद से मिला
कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
लिखी है इसी शाम ने
मैं रहूँ तेरे सामने...

रोम रोम - Rom Rom (Sunny, Altamash Faridi, The Body)

$
0
0
Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: समीर
Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी

रोम रोम तेरे इश्क में डूबा
साँसें जपें तेरी माला
तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी
तू मेरे दिन का उजाला
मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे
कैसे तुझे समझाऊँ
सारी उमर न मिलेगा तुझको
ऐसा चाहने वाला
रोम रोम…
तेरे इश्क में डूबा

यादों के जंगल में
देखो कहीं खो गया हूँ
खूद की भी सुध-बुध से
मैं बेख़बर हो गया हूँ
आवारा साँसे हैं बेचैन मन है
बेचैन मन में तेरी ही लगन है
मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे...

रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...

मैं जानता हूँ - Main Jaanta Hoon (Jubin Nautiyal, The Body)

$
0
0
Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: समीर
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल

तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ मैं
मुझसे छुपा न कोई राज़ है
मुझको सुनाई देती है वो
गुमसुम जो आवाज़ है
तेरी हर अदा से...

मैं जानता हूँ तेरी ना में
इक छुपी हुई सी हाँ है
मैं जानता हूँ तेरी ना में
इक छुपी हुई सी हाँ है

यूँ बेवजह मिल के मुस्कुराना
बिन कुछ कहे सब बोल जाना
करना इशारा बातें बनाना
सब्र को मेरे यूँ आज़माना
ये अनसुना सा अफ़साना
जो होठों से तेरे सुना है
मैं जानता हूँ...

बेरंग ख्वाबों को रंगत देगी
आहट तेरे इज़हार की
महसूस होगी कभी न कभी तो
तुझको तड़प मेरे प्यार की
एक दिन हटेगा, यकीं है
ये हया का जो धुआँ है
मैं जानता हूँ...

इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

$
0
0
Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: कुमार
Performed By: श्रेया घोषाल

चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे साँस रहे ना रहे
तुम भी यही इक बार कहो
मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो
कभी सोचा न हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा न हो...

तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
इक पल का इश्क नहीं है ये
जन्मों तक तुझको पाना है
तुम भी यही इकरार करो
मैंने सोचा न हो...

तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
बस नाम तेरा ही लेती हैं
जो लकीर है मेरे हाथों में
इस बात का तुम ऐतबार करो
मैंने सोचा न हो...

आवारा - Awara (Salman Ali, Muskaan, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: समीर, साजिद
Performed By: सलमान अली, मुस्कान

पहला पहला, इश्क़ हुआ है
पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है
हो तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है
साँसों के चलने की तू ही वजह है

मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह
यार दी सूरत, माशाअल्लाह
रीत न जानूँ, रिवाज न मानूँ
मैं ते ठहरा सादा बंदा
मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह...

बेचारा, दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा, दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है

कल परसों के लिए
ना तो बरसों के लिए
तुझको है मांगा हर जनम के लिए
हो मेरी तो दुआएँ सारी
मेरी तो वफ़ाएँ सारी
जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए

हो मैं भी सजदे में झुका कर सर
दुआ मैं माँगता हूँ तुझे
न होगी आखिरी दम तक
ये चाहत कम
आवारा, दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है

जब ना मैं देखूँ तुझे
जब ना मैं सोचूँ तुझे
मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो
कोई भी ज़माना आए
कोई भी ठिकाना आए
कोई संग हो ना हो तेरा साथ हो
तेरी यादों के साये में
मैं इक-इक पल बिताता हूँ
कहीं जाऊँ तेरा चर्चा तेरी बात हो
आवारा, दिल मेरा...

हुड़ हुड़ - Hud Hud (Shadab Sabri, Divya Kumar, Sajid, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी, दानिश साबरी
Performed By: शादाब साबरी, दिव्य कुमार, साजिद

मेरा अपना करम है
मेरे अपने गवारे हैं
हो मेरा अपना करम है
मेरे अपने गवारे हैं
मेरी अपनी झलक है
मेरे अपने सहारे हैं
मेरे अपने अंधेरे हैं
मेरे अपने पिटारे हैं
आज़ाद बाशिंदा हूँ
मैं अपने रब का बंदा हूँ

मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग
हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग
हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग
हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग
मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग

(हुड़ दबंग
हुड़ हुड़ दबंग
हुड़ दबंग...)

हो, यारों के लिए वो सच्चा यार है
दुश्मनों को काटे वो तलवार है
एक पल भी ना झपके पलक
जब शेर देखे शिकार को
जब रब का साया साथ हो
तो झुकता देखा संसार को
मेरी अपनी मौजें हैं
मेरे अपने धारे हैं
आज़ाद बाशिंदा हूँ...

सीने में उसके आग है
अनसुना सा कोई राग है
चारों दिशा में शोर हो
जब भी मैदान में आवे
वो देख ना पावे कुछ भी
जो उसको आँख दिखावे
मेरा अपना गुलशन है
मेरी अपनी बहारें हैं
आज़ाद बाशिंदा हूँ...

हबीबी के नैन - Habibi Ke Nain (Jubin Nautiyal, Shreya Ghoshal, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: इरफान कमाल
Performed By: जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल

हबीबी के नैन
हबीबी के नैन
निकले फरेबी
फरेबी रे
फरेबी हाय

चोरी चोरी सुन गया, दिल की बातें
धीरे धीरे ले गया, सारी रातें
ला लईयाँ
ला लईयाँ अक्खाँ बन के
मन के करीबी
हबीबी के नैन निकले फरेबी
फरेबी रे फरेबी
फरेबी रे फरेबी
फरेबी रे फरेबी, फरेबी
हबीबी के नैन निकले फरेबी
हबीबी के नैन निकले फरेबी
फरेबी रे फरेबी
फरेबी रे फरेबी
फरेबी रे फरेबी, फरेबी

तेरी नज़र ने, की है वो साज़िश
ले गया दिल मेरा, बन के मुहाफ़िज़
तू माने या, ना तू माने
कह दिया रब से, तू मेरा हाफिज़
थोड़ा फरेबी तू, थोड़ी फरेबी मैं
इतना भी प्यार ना कर
लगे जीने से डर
ला लईयाँ...

हबीबी के नैन
निकले फरेबी रे
फरेबी रे फरेबी

मौजूदगी में, दुनिया की तूने
कर दिया मुझ पे, ये कैसा जादू
हाँ जग भी जाने, रब भी जाने
जान के तू अंजान ना जाने
बन के करीबी यूँ
निकले फरेबी क्यूँ
हाँ हाँ ना कर के
मुफ्त में दिल ले गए
ला लईयाँ...

फ़ासिला तो है मगर - Faasla To Hai Magar (Chitra Singh, Jagjit Singh, Someone Somewhere)

$
0
0
Movie/Album: समवन समवेयर (1986)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: शमीम करहानी
Performed By: चित्रा सिंह, जगजीत सिंह

फ़ासिला तो है मगर, कोई फ़ासिला नहीं
मुझ से तुम जुदा सही, दिल से तो जुदा नहीं
फ़ासिला तो है मगर...

आसमाँ की फ़िक्र क्या, आसमाँ ख़फ़ा सही
आप ये बताइए, आप तो ख़फ़ा नहीं

कश्तियाँ नहीं तो क्या, हौसले तो पास हैं
कह दो ना ख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं

लीजिए बुला लिया, आपको ख्याल में
अब तो देखिए हमें, कोई देखता नहीं

आइए चराग़-ए-दिल, आज ही जलाएँ हम
कैसी कल हवा चले, कोई जानता नहीं
फ़ासिला तो है मगर...

न मिलता ग़म तो - Na Milta Gham To (Lata Mangeshkar, Amar)

$
0
0
Movie/Album: अमर (1954)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

हो, तमन्ना लुट गई
फिर भी तेरे दम से मोहब्बत है
मुबारक ग़ैर को ख़ुशियाँ
मुझे ग़म से मोहब्बत है

न मिलता ग़म तो बरबादी
के अफ़साने कहाँ जाते
अगर दुनिया चमन होती
तो वीराने कहाँ जाते

चलो, अच्छा हुआ
अपनों में कोई ग़ैर तो निकला
अगर होते सभी अपने
तो बेगाने कहाँ जाते...

दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिटकर
तुमको सिखला दी
न जलती शम्मा महफ़िल में
तो परवाने कहाँ जाते
अगर दुनिया चमन...

तुम्हीं ने ग़म की दौलत दी
बड़ा एहसान फ़रमाया
ज़माने भर के आगे
हाथ फैलाने कहाँ जाते
न मिलता ग़म तो...

मुन्ना बदनाम हुआ - Munna Badnaam Hua (Badshah, Mamta Sharma, Kamaal Khan, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी, बादशाह
Performed By: बादशाह, ममता शर्मा, कमाल खान

प्यार में ऐसे पगला गए हैं
पाण्डे जी ने काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
तुमने माँगा यूपी गोरी
नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया

पाण्डे खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलौरी चबई के
(क्या बात है)
देखे नगर सारी देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नजरिया
पाण्डे खड़े हैं देखो देखो देखो
(तनिक बात सुनिये)

इनोसेंट से पहले थे कहिती थी दुनिया
तूने बिगाड़ दिया ओ मेरी मुनिया
मुछों का पहाड़ बना के
सेट वेट का जेल लगा के
अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया
सेट वेट का जेल लगा के
तेरे पीछे-पीछे मेरी जान
ये कमाल हुआ रे

मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ
(भोकाल कर दिए)

कहते हैं
कालर पे चश्मा टिका के
मुछों का बाण बना के
लग गए हैं तेरे पीछे
सेट वेट का जेल लगा के
हम हैं तेरे पीछे
यूपी के सब रस्ते नाप दिए हैं
तेरे चक्कर में ओ रानी
कितनों को कंटाप दिए हैं
तेरी गली के बच्चों को
मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे
लौंडा उनका बर्बाद हो गया

बॉर्डर जैसी बॉडी है
पर ड्यूटी करते थाणे में
(ड्यूटी करते थाने में
ड्यूटी करते थाने में)
तोड़-फोड़ ये करते हैं
पर इंटेरेस्ट है गाने में
(इंटेरेस्ट है गाने में
जी इंटेरेस्ट है गाने में)

हैं चर्चे आम तेरे
सुबह से शाम में तेरे
दिल क्या संभाले कोई
हैं ऐसे काम तेरे
खींचे ऐसी टांग मेरी
जान दिल बेईमान हुआ रे

गाना रिवाइंड हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ...
(मोगेम्बो खुश हुआ)

बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
हाँ बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
सलमान खान हुआ डार्लिंग तेरे लिए

यूँ कर के - Yu Karke (Salman Khan, Payal Dev, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: सलमान खान, पायल देव

साड़ी का पल्लू घुमा के
बिलाउज़ को अपने छुपा के
ओ बड़े आदर से निकली
यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के
ओ बड़े आदर से...

हम भी बड़े हैरान थे
ई बिहेवियर से बड़े परेशान थे
मैं अदब से गया पास
यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के
मैं अदब से...

हाँ बड़े डिफरेंट किसम के हैं सैयाँ हमार
इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार
ओ ठाएँ से दिल पे लगे नैणों के बाण
उस पे गजब तेरा जुल्मी सिंगार

बेली बटनवा दिखा के
हाथों से चेहरा छुपाके
ओ बड़े शर्म से गुज़री
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके
ओ बड़े शर्म...

देखे मुझे मुस्कुरा के
दाँतों में चिंगम गम चबा के
करे बातें वो मुझसे
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके

साड़ी का पल्लू घुमाके...

ज़ुम्बा - Zumba (Romy, Good Newwz)

$
0
0
Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: वायु
Performed By: रोमी

ज़ुम्बा तां सजदा
ओ ज़ुम्बा तां सजदा
ज़ुम्बा तां सजदा
ओ ज़ुम्बा तां सजदा

कुवे ते पाणी परेन्दिये
तू मल-मल पैर ना दो
कुवे ते पाणी परेन्दिये
तू मल मल पैर ना दो
वागी चंबा केहणे गया
तू बैठी हार परो
वागी चंबा केहणे गया
तू बैठी हार परो

दुनिया सारी सुक्खी रोटी
दिल तां मगर पराठा
बेबी साड्डी वेख वरायटी
शेक करे लख ठा ठा
भंगड़े वाली बीट पे आजा
ठुमके दे दो चार
ज़ुम्बा तां सजदा
ओ ज़ुम्बा तां सजदा
ज़ुम्बा तां सजदा
जदो विगल करे सरदार
ज़ुम्बा तां सजदा
जदो विगल करे सरदार
ज़ुम्बा तां सजदा

कुवे ते पाणी परेन्दिये...

ज़रा पैर चला लो जी
ज़रा कमर हिला लो जी
ये शरम का कोलेस्ट्रोल
सिस्टम से निकालो जी
हाय हाय हाय
हाय शावा
ओ ज़रा पैर चला जी...

थोड़ा संग मेरे आना
थोड़ी बॉडी तू घुमाना
क्यूँ खड़ी हो बण के खंबा
कट जायेगा फिगर
घट जायेगी उमर
एवरीवन लेट्स डू द ज़ुम्बा
ज़ूम ज़ूम ज़ुम्बा...

सौदा खरा खरा - Sauda Khara Khara (Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali, Good Newwz)

$
0
0
Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: सुखबीर, डीजे चेतस, लीजो जॉर्ज
Lyrics By: कुमार
Performed By: दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, ध्वनि भानुशाली

हो लो जी सारे सुणो सुणो
स्टार्ट हो लग्गे
तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप

स्लो
हो लो जी सारे सुणो सुणो
स्टार्ट हो लग्गे
तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप

स्लो इट डाउन
हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी
अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी
इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी
अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी
हो तेरे दिल के इशारे ये तो पढ़ने लगी
अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी
हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, हो तेरे पीछे पड़ा
हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, तेरे पीछे पड़ा
मेरे नाल कर ले ज़रा
दिल देणा दिल लेणा
दिल देणा दिल लेणा
है सौदा, है सौदा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा
है सौदा खरा खरा

ओ माय गॉड
तुझे लगता ख़राब
मुझे लगता बुरा
सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ
एवें सेट तू ना हो
परे हट लेट मी गो
स्पॉयल कर ना तू मूड मेरा आ आ
हो दिल को तूने छुआ
हो जट सेंटी हुआ
हो दिल को तूने छुआ
जट सेंटी हुआ
मेरे नाल कर ले ज़रा...

लाल घाघरा - Laal Ghaghra (Neha Kakkar, Manj Musik, Herbie Sahara, Good Newwz)

$
0
0
Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: मंज म्यूसिक, हेरबी सहारा, तनिष्क बागची, आर डी बी
Lyrics By: हेरबी सहारा, तनिष्क बागची
Performed By: नेहा कक्कड़, मंज म्यूसिक, हेरबी सहारा

मुंडे कुड़ियों पंगड़ा पौन नु तैयार हो जाओ

सारी रात नचणा
हाय तड़पावे
साड्डी जाण कड्ड जावे
हाय तड़पावे, साड्डी जाण कड्ड जावे
तेरा लाल घघरा
हाय तड़पावे, सड्डी जाण कड्ड जावे
तेरा लाल घघरा
रातां दी नींद उड़ावे
बिल्लोणि तेरा (तेरा, तेरा, तेरा, तेरा)
बिल्लोणि तेरा लाल घघरा
बिल्लोणि तेरा लाल घघरा
बिल्लोणि तेरा लाल घघरा

गोरे-गोरे मुखड़े पे
काला-काला सुरमा
तक टकरावा मेनू
कर ना गुरूर ना
हाय, गोरे गोरे मुखड़े पे
काला काला काला काला सुरमा
तक टकरावा मेनू कर ना गुरूर ना
ओ नच के नचावे, दिल नू जलावे
जो हिल्ले तेरा लक कोई पाये बच ना

लेट्स गो क्रेज़ी
तैनू तड़पावे
हाय लुट जावे
तैनू तड़पावे, हाय लुट जावे
मेरा लाल घघरा
तैनू तड़पावे, हाय लुट जावे
मेरा लाल घघरा
रातां नू नींद ना आवे
हाय नि मेरा लाल लाल लाल लाल
हाय नि मेरा लाल घघरा हाय
हाय नि मेरा लाल घघरा हाय
बिल्लो णि तेरा लाल घघरा...

मेरे लाल घाघरे'च मैं हीरे लगवाए
जदों घुमा लश्कारा एदा होश उड़ाये
तेरे लाल घाघरे नि किन्ने मजनू बणाए
जेह्णे जेह्णे पिच्छे लग्गे
ओ ता ठोकरा ही खाए
हाय नि मेरा लाल घघरा हाय
हाय नि मेरा लाल घघरा
रातां दी नींद उड़ावे
बिल्लो णि तेरा लाल घघरा...

नैना लड़े - Naina Lade (Javed Ali, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: जावेद अली

दिल की बातें कही हैं
उसने पलकें झुका के
इक नज़र उसने देखा
हमको जो मुस्कुरा के
हम जहाँ थे वहीं पर
खड़े रह गए
उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए
नैना लड़े के लड़े रह गए
नैना लड़े के लड़े रह गए...

जन्नत में भी शायद न हो
कोई हूर उस हसीं की तरह
देखा नहीं चेहरे पे हमने
कहीं नूर उस हसीं की तरह
इश्क की वो इब्तिदा है
हुस्न की वो इंतेहा है
बा खुदा बा खुदा
क्या बताऊँ अचानक
क्या हुआ है मुझे
मुस्कुरा के जो उसने
जब से देखा मुझे
तीर नज़रों के दिल में
गड़े रह गए
उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए...

चश्मे करम कीजिये
सरकार हमारी तरफ
देखो इधर भी एक बार
ऐ यार हमारी तरफ
है असर ये इक नज़र का
रोग हमने उम्र भर का
ले लिया, ले लिया
दिल की बातें ये सब
उनसे जा कर कहें
हर घड़ी हर समय
उसके संग हम रहें
ख्वाब आँखों में कितने
जड़े रह गए
उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए...

माना दिल - Maana Dil (B Praak, Good Newwz)

$
0
0
Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: बी प्राक

रूठे रूठे से सवेरे
जागे जागे हैं अंधेरे
लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे
पास हैं जो लगता है दूर
के माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर
माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर

खोया है जो वो मिल जायेगा
टूटा है जो वो जुड़ जायेगा
तेरा मेरा ये सफ़र
जाने ले आया किधर
ख्वाब देखे थे जो हो गए हैं चूर
के माना दिल दा ही मेरा...

दिल ना जानेया - Dil Na Jaaneya (Akasa, Lauv, Arijit Singh, Good Newwz)

$
0
0
Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: रोचक कोहली, लव
Lyrics By: एरी लेफ, गुरप्रीत सैनी, माइकल पोलाक
Performed By: अकासा, लव, अरिजीत सिंह

इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव
बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो
वे वी किस, वे वी टच
फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो

बाते, बातों में शाम हुई
राते, ख़्वाबों के नाम हुई
तारे, कहानी बुनते रहे
आँखें, आँखें ये भोली-भोली
बोली, बोली ये कैसी बोली
बैठे, दोनों सुनते रहे
ये चलती हवाएँ ले जाएँ कहाँ
ये एक दूजे के जाने बिना
कब दो दिलों की हुई यारियाँ
दिल ना जाणेया, ना जाणेया
दिल ना जाणेया...

दूरी, तेरे बिना ये भी अधूरी
हो के जुदा मुझसे क्या तू भी
देखे मेरी ही राह
जैसे, जीने को साँसें हैं ज़रूरी
मेरे होने की वजह तू ही
जाने कैसे हुआ
आ चल ना भुलाएँ, नाराज़ियाँ
के एक दूजे के, माने बिना
कब दो दिलों की हुई यारियाँ
दिल ना जाणेया...

इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव
बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो
वे वी किस, वे वी टच
फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो
फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो
फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो

अनप्लग्ड संस्करण

गल्लाँ तेरी मीठियाँ मैं
सारी रात सुणदा जाऊँ
नज़र ना लग जाए
प्यार सारे जग से छुपाऊँ
आ चल ना भुलाएँ नाराज़ियाँ
कि एक दूजे के माने बिना
कब दो दिलों की हुई यारियाँ
दिल ना जाणेया (ना जाणेया वे)
दिल ना जाणेया...

बातें, बातों में शाम हुई रातें
ख़्वाबों के नाम हुई तारीफें
कहानी बुनते रहें
हो आँखें
आँखें ये भोली-भोली बोली
बोली ये कैसी बोली बैठे
दोनों सुनते रहें
ये चलती हवाएँ, ले जाएँ कहाँ
ये एक दूजे के, जाने बिना
कब दो दिलों की हुई यारियाँ
दिल ना जाणेया...

गल्लाँ तेरी मीठियाँ...

दिल चुरा लिया - Dil Chura Liya (Abhijeet, Kavita Krishnamurthy, Qayamat)

$
0
0
Movie/Album: क़यामत (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, कविता कृष्णामूर्ति

मेरे दिलबर मेरे जानम
मैंने तुमसे प्यार किया रे
बेचैनी बढ़ती जाती है
तूने कैसा दर्द दिया रे
मैंने प्यार तुम्हीं से किया रे
दिल चुरा लिया, दिल चुरा लिया

तेरी पहली नज़र ने, मेरा चैन चुराया
तेरा ख्वाब जो आया, रातों को जगाया
तेरी प्यास को मैंने, होंठों पे सजाया
चाहत कैसी है, तूने मुझको बताया
दिल चुरा लिया...

पाँव ज़मीं पे पड़ते नहीं
मैं उड़ने लगी हूँ हवा में
खुशबू बन के बिखरी पड़ी है
तेरी ज़ुल्फें आज फिज़ा में
तूने जादू ये कैसा किया रे
दिल चुरा लिया...

तेरी इन बाहों में मुझको
अब तो जीना मरना है
सोच लिया है हद से ज़्यादा
अब इश्क तुझे करना है
मैंने माना तुझे ही पिया रे
दिल चुरा लिया...

ऐ मेरी ज़िन्दगी - Aye Meri Zindagi (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

$
0
0

Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

ऐ मेरी ज़िन्दगी तू मेरे साथ है
अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं
जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं
कोई कीमत चुकाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

तेरी चाहत-सी कोई भी चाहत नहीं
क्योंकि इसमें कहीं भी बनावट नहीं
कुदरतन हुस्न तेरा है सब से हसीं
दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं
इसको पाना है मुझको किसी हाल में
इस पे जाँ भी गँवाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

है तेरी चूड़ियों का खनकना मेरा
और तेरे गेसुओं का महकना मेरा
नक्श रहता है हर पल मेरे जिस्म पे
वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा
मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो
कुछ मुझे और पाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

तू ख़ुदा है मेरा, मेरा ईमान है
इश्क करना तेरा मुझ पे एहसान है
तू सुबह का उजाला मेरे वास्ते
तू मेरे वास्ते दिलनशीं शाम है
तेरे दिल में ठिकाना रहे उम्र भर
फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

उदास - Sad Version
जिस्म मरने से इंसान मरता नहीं
बस बदल जाता है वो फ़क़त याद में
ज़िन्दा हो जाता है खुद बखुद हर घड़ी
उस के हर ज़िक्र में, उसकी हर बात में
हम भुलाकर उसे भूल सकते नहीं
इसलिए भूल जाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>