Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

शंकरा रे शंकरा - Shankara Re Shankara (Adarsh Shinde, Mehul Vyas, Tanhaji - The Unsung Warrior)

$
0
0
Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020)
Music By: मेहुल व्यास
Lyrics By: अनिल वर्मा
Performed By: आदर्श शिंदे, मेहुल व्यास

शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा
डम डम डम डम डम...

शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा
शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा
बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़
बूझ-बूझ, पकड़-पकड़-पकड़
शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा रे, शंकरा

चंट चतुर मेरी खोपड़ी में रक्त का दीया जला
चंट चतुर मेरी खोपड़ी में रक्त का दीया जला
डम डम डम डम डम...

फूस बैरी चिंगारी है, अकड़ मेरी मतवाली है
नाच धान तलवारें हैं, बोली में अंगारे हैं
(मर्द मावळा, मर्द मावळा
मर्द मावळा...)

लोमड़ी की खाल लिए शेरों की चाल चला
नौटंकी खेल से डोली का चूल्हा जला
बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़
बूझ-बूझ, पकड़-पकड़-पकड़
हो, मर्द मावळा...

हो, आधी लगीन कोंडाण्याचे
मावळ्या तुझ्या कोंडाण्याचे
हो, आधी लगीन कोंडाण्याचे
मावळ्या तुझ्या कोंडाण्याचे

दिल के पट खोल रे, स्वामी तेरा आया रे
पाँव में जंग लिए नौटंकी लाया रे
ऊँची ये दीवारें कूदने को आया रे
बूझ-बूझ-बूझ, धर पकड़...
चंट चतुर सी...

लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी
लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी
लौ है मेरी भवानी, लौ है मेरी भवानी

घमंड कर - Ghamand Kar (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Tanhaji - The Unsung Warrior)

$
0
0
Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: अनिल वर्मा
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर
    
भवानी के वीरों उठा लो भुजा को
सत्यागिनी को मस्तक सजा लो
स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो

शपथ का पथ वीर पथ
देश का पथ जीत पथ
कदमों की ताल से
धूल का बादल सजा
शत्रु के लहू से
धरती का श्रृंगार कर
देश पर प्रहार है
प्रहार कर, प्रहार कर
घमंड कर, प्रचंड कर
तांडव सा युद्ध कर
युद्ध कर भयंकर

रा रा रा रा
रा रा रा रा...

खेल तू शमशीर से
दुश्मन पे वार कर
हौसलों को चीर के
टुकड़े हज़ार कर
नाच खेल मौत का
जीत की धुन बना
जीत का गुमान कर
प्रहार कर, प्रहार कर
देश पर प्रहार है
गुमान कर, गुमान कर
घमंड कर, प्रचंड कर...

घमंड से चलो
ना डरो, ना गिरो
काट सब को दिल से
जीत की ओर चलो
घमंड की पुकार है
डरो, ना डरो
दलदल में लहू के
बढ़ चलो, बढ़ चलो
घमंड ही तेरे
शीश का श्रृंगार है
चीर शीश सब के
बढ़ चलो, बढ़ चलो
घमंड से चलो
ना डरो, ना गिरो
काट सब को दिल से
जीत की ओर चलो

रक्त गिरेगा, माटी तरेगी
प्यास बुझेगी, हो
दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी
देश सजेगा, हो
रक्त गिरेगा...

रा रा रा रा...

तिनक तिनक - Tinak Tinak (Harshdeep Kaur, Tanhaji - The Unsung Warrior)

$
0
0

Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: अनिल वर्मा
Performed By: हर्षदीप कौर

साँस की हर लौ से तेरी
रौशन मैं आँगन करूँ
साँस की हर लौ से तेरी
रौशन मैं आँगन करूँ
तारा बन धरती पे चमके
तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ
वीर सिंदूरी माथे रचूँ
तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ
वीर सिंदूरी माथे रचूँ

बाती जीवन की बुझ ना जाए
मेरे आँचल से दूर ना जाए
नटखट-नटखट
तेरी पाँव की करवट से
तेरी साँसों को मैं आज सुनूँ
तेरे होने की इन साँसों को
मुट्ठी में अपनी कैद करूँ

साँस की हर लौ से तेरी
वीर सिंदूरी माथे रचूँ
तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ
वीर सिंदूरी माथे रचूँ

दर्पन में है तेरी, जीवन की बाती
जल-बुझ, जल-बुझ यादें, तेरी सताती
बंद रखूँ तुझे पलकों पे
मैं ना तुझे जाने दूँ
साँस की हर लौ से तेरी...

माय भवानी - Maay Bhavani (Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, Tanhaji - The Unsung Warrior)

$
0
0
Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल

सर-र-र होलिका जले, शत्रु राख में मिले
हमने जब-जब शमशीरें तानी हैं, माय भवानी

सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे
हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी

हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्यौहार है
अब ये शीश ना झुके, तेरी लाज हम रखें
तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है, माय भवानी
हे माय भवानी
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध ये)

हो, धुआँ-धुआँ गहरा था, घना था अँधेरा था
तूने उसमें रोशनी भरी
हे, दान दिया भक्ति का, दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी

जो भी बरसों-बरसों तरसे थे
आई उन होठों पे हँसी
अम्बे माता, तेरी किरपा से
मेरे घर में आई ख़ुशी
हम चट्टान से डटे
कभी ना राह से हटे
हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी

हो, सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे
हमने जब-जब शमशीरें तानी है, माय भवानी

हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं...

इश्क दा बैंड - Ishq Da Band (Mika, Shilpa, Harjot, Jai Mummy Di)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: गौरव चटर्जी
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: मीका सिंह, हरजोत के ढिल्लन, शिल्पा सरोच

हाँ था मुंडा मैं भी बोल्ड
किस्मत ही भेड़ी थी
इस लव के चक्कर में
लाइफ ट्रैजिक हो गयी
दिल पे जैसे कोई सुनामी आ गयी
थिरकते शहर में
एक चुप्पी छा गयी

गले में फंदा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया
गले में फंदा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया
हो यारा पंगा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया
गले में फंदा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया, ओये

हो दिल से ख्वाहिश की विदाई हो गयी
तेरी मेरी जिंद जान परायी हो गयी

बना के शो पीस
मेरी सगाई हो गयी
हो जय जय मम्मी
तू क्यूँ कसाई हो गयी
गले में फंदा पेह गया...

आजा आजा - Ajaa Ajaa (Divya Kumar, Jai Mummy Di)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: ऋषि-सिद्धार्थ
Lyrics By: ऋषि-सिद्धार्थ, गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: दिव्य कुमार

आ जाओ आ जाओ
अज्ज नचणा है
आ जाओ आ जाओ
जो भी अपणा है
आ जाओ आ जाओ
हो अज्ज नचणा है
आ जाओ आ जाओ
आ जाओ आ जाओ
हो अज्ज ना मैं थकणा है
आ जाओ आ जाओ
काळा कुत्ता लेके
आ जाओ आ जाओ
फ्लोर ते नचणा है
आ जाओ आ जाओ
हो मैं तो नच्चांगा
आ जाओ आ जाओ
आ जाओ आ जाओ
बीकॉज मैनू नचणा है

वारी बरसी खटन गया सी
वारी वारी बरसी खटन गया सी
खट के लेयांदी दारू दि गिलासी
भर दे ज़रा सी दारू दि गिलासी
वारी बरसी खटन गया सी
वारी वारी बरसी खटन गया सी
खट के लेयांदे दिल्ली दे बराती
ज़रा न क्लासी दिल्ली दे बराती
पट लो जिन्हें जो वि है पटणा
मै ता अज फ्लोर तो नि हटणा
पट लो जिन्हें जो वि है पटणा
मै ता नई हटणा

हो अज्ज मैं भिड़ जाणा
हो अज्ज मैं भिड़ जाणा
तेरे नाल ओ कित्थे रह गई ओय
ओ कित्थे रह गई मखणी दाल
ओ तैनु मार के ओय
मार के मुक्का कर दूँ लाल
ओ मै तां पीणी सी
ओ पीणी बटर चिकन दे नाल
पीणी बटर चिकन दे नाळ ओय

(सुन लेया तू रिवाइंड कर)

आ जाओ आ जाओ...

मन्ने इग्नोर कर रही - Manney Ignore Kar Rahi (Amitabh Bhattacharya, Jai Mummy Di)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: अमर्त्य बोबो राहत
Lyrics By: सिद्धांत कौशल
Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य

मन्ने इग्नोर कर रही
अकड़ घनघोर दे रही
दर्द ना क्योर कर रही
तोड़ती जिया

हाल कमजोर कर रही
माथे पे जोर दे रही
अकेले टूर ले रही
तोड़ती जिया

मन्ने इग्नोर कर रही
सॉन्ग सुन रही सैड-सैड वाले
तन्ने कहता हूँ बावळी
गलती है मेरी इम्तेहान न ले
तोड़ ना जिया
मन दुखता तेरे पिया का

हड़बड़ी में तू आ के
तन्हा कर गयी
दूरबीन से ताके
आँखें भर गयीं
हो, एक-एक अब लवली
हो जाएँ चल
बोलूँ किसको मैं जा के
दिल की लग गयी

तन बदन टूट-टूट के
रो रहा फूट-फूट के
बावळी रूठ-रूठ के
तोड़ती जिया
मन्ने इग्नोर कर रही...

जुगनू - Jugnoo (Sunny, Shankar Mahadevan, Panga)

$
0
0
Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सनी, शंकर महादेवन

दो रंगो में रंगी है
दो रूपों में ढली
ऐसी है ज़िंदगी सब की
मायूसी भी है थोड़ी
अरमान भी कहीं
ऐसी है ज़िंदगी सब की
गहरे अंधेरों में भी
पल-पल चमकते हैं जुगनू से जो
अरमान हैं वो तेरे
जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं
जुगनू जैसे हैं अरमाँ
जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं
जुगनू जैसे हैं अरमाँ

नींदों के देस में है, सपनों का इक नगर
जहाँ है डगर-डगर जुगनू
सौ आँधियाँ हैं चलती, साँसो में रात भर
बुझते नहीं मगर जुगनू
गहरे अंधेरों में भी...

लम्हा बलम्हा, लमहा बलम्हा
कुछ ख्वाब तो होते हैं
रफ्ता बरफ्ता, रफ्ता बरफ्ता
बेताब तो होते हैं

तू माने चाहे ना माने तू
दिल है अगर तो है आरज़ू
आँखों के प्याले खाली नहीं
कोई तमन्ना होगी कहीं
गहरे अंधेरों में भी...

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

$
0
0
Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल

हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें
तो ये दिल ने कहा था
अरे, यही तो है वो
जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे
चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था
आज तुम्हें मिल गया हाय
(आज तैनू मिल गया, वे)

ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं
चाहतों की बारिशें हैं
डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी
हल्की-हल्की सी दीवानगी है
हल्की-हल्की मस्ती
दोनों खुश हैं के देखो
अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए

साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं
हो ना हो, ये मोहब्बत है
ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल
ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल

हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे
तू जो मेरे साथ है
जगमग पल हैं जैसे तारे
दिन है कि रात है
ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से
राहें मेरी हो गई हैं रोशन
हो, तेरी खुशबू से महके हैं
जैसे हर पल मेरे तन-मन
कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ
हो ना हो, ये मोहब्बत है...
ओ, देखो धीरे-धीरे...

पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)

$
0
0
Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन

सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे
तू भी कहे वाह क्या कहा
हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे
दिल में जो हौसला रहा

जीना उन्हीं का जीना है
जो होते हैं निडर
परवाह ना कर दुनिया की
जो करना है वो कर
मन की जो सुने है वो ही चंगा
है वो ही चंगा
ले पंगा
ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा...

(ले ले पंगा) रवाजों से
(ले ले पंगा) समाजों से
(ले ले पंगा) बंधनों से
(ले ले पंगा) दुश्मनों से
(ले ले पंगा) बेईमानी से
(ले ले पंगा) मनमानी से
(ले ले पंगा) हर खिट-खिट से
(ले ले पंगा) हर लिमिट से

मंज़िल का रस्ता कठिन
पर किसी चिंता के बिन
हमने जो रास्ता चुना
जब-जब हिम्मत दिखाई
तब ही मंज़िल है पाई
फिर डर किस बात का
हाँ, खुल के साँस ले लें
हाँ, खुल के जी लें हम
उम्मीद के अमृत की
हर इक बूँद पी लें हम
जीवन हो अपना
रंग बिरंगा, रंग बिरंगा
ले पंगा...

बिब्बी सॉन्ग - Bibby Song (Annu Kapoor, Sherry, Panga)

$
0
0
Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अन्नू कपूर, शेरी

मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक
मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक

अरे बिब्बी जेसी पेहले थी
वैसी फिट हो जाओ
इंजर पिंजर ठीक करो
फिर से हिट हो जाओ

आपकी काप की रस्ता नाप की
कैसी तुम हो गयी
बस खाना पीना और सुस्ताना
इसी में गुम हो गयी रे
बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो
बरसों की नींद से जागो
वो ही चुस्ती, वो ही फुर्ती
बाल्टी में ले के भागो
कुछ दौड़ो...

मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक

पल में मोटापा आता हे
पर जाता हे धीरे-धीरे
जल्दी-जल्दी जो खाता हे
पछताता हे धीरे-धीरे
फंटास्टिक, फंटास्टिक
तुम हेल्थ बनाओ स्टेमिना बनाओ
और बिजली भर लो बदन में
पानी में मछली, हवा में चिड़िया
तितली बनो चमन मेरे बिब्बी
कुछ दौड़ो, कुछ कूदो...

वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

$
0
0
Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर

खाली खाली दिल
गूँजे तेरे नाम से
लगे सारे पल
नाकाम से
तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​
तुझ से कहूँ कैसे

वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर
वो ही जीने के सामान
तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे
तुम बिन लगे बेजान
हर चीज़ मुझसे पूछे
तुम हो कहाँ

फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं
है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं
वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर
वो ही जीने के सामान

दिल पर भारी कदमों से चलते
तन्हाइयों के हैं लम्हे
फीके दिन और सूनी रातें
सोचें तुम्हारी ही बातें

सुबह को लाना शाम तक
लगता नहीं आसान
खोने लगी है अब ये ज़िंदगी
खुशियों की हर पहचान
फासले क्यूँ बढ़े...

डार्लिंग आँखों से - Darling Aankhon Se (Rekha Bhardwaj, Usha Uthup, 7 Khoon Maaf)

$
0
0
Movie/Album: 7 खून माफ़ (2011)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज, उषा उथुप

हे डार्लिंग
आँखों से आँखें चार करने दो
रोको ना, रोको ना
मुझको प्यार करने दो
ये इश्क है बहारा
बेचैन जाने-यारा
बुलबुलों को अभी इंतज़ार करने दो
डार्लिंग, आँखों से आँखें चार करने दो

डार्लिंग! सॉरी तुझे
सन्डे के दिन जहमत हुई
डार्लिंग! मिलना तेरा
फज़ल-ए-ख़ुदा रहमत हुई
हे डार्लिंग, खादिम को
दिल पे तो इख्त्यार करने दो
डार्लिंग, आँखों से...

डार्लिंग! छोड़ो ज़रा
शर्माने का ये कायदा
हे डार्लिंग! हैरत भी है
खैरत भी है, क्या फायदा
हे डार्लिंग, पब्लिक में
सनसनी एक बार करने दो
डार्लिंग, आँखों से...

ऐतबार - Aitbaar (Vishal Dadlani, Robert Bobomulo, No One Killed Jessica)

$
0
0
Movie/Album: नो वन किल्ड जेसिका (2011)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी, रोबर्ट बोबोमुलो

गुलज़ार ज़ार हुआ ऐतबार
टुकड़े हज़ार हुआ ऐतबार
हुआ शर्मसार खुद से ही हार कर के
क्यूँ तार-तार हुआ ऐतबार
झूठा ख़ुमार हुआ ऐतबार
सीने में यार चुभता गुबार बन के
दिल ऐतबार कर के
रो रहा है ऐतबार ऐतबार
ऐतबार ऐतबार कर के
रो रहा है ऐतबार कर के
दिल ऐतबार कर के
हो रहा है ऐतबार ऐतबार
ऐतबार ऐतबार कर के
रो रहा है ऐतबार कर के

डर का शिकार हुआ ऐतबार
दिल में दरार हुआ ऐतबार
करे चीत्कार बाहें पसार कर के
नश्तर की धार हुआ ऐतबार
पसली के पार हुआ ऐतबार
चूसे हैं खून बड़ा खूनखार बन के

झुलसी हुई इस रूह के
चीथड़े पड़े बिखरे हुए
उधड़ी हुई उम्मीद है ओ
रौंदे जिन्हें क़दमों तले
बड़ी बेरहम रफ़्तार ये
बेजान-सी इस भीड़ की ओ
जल-भुन के राख हुआ ऐतबार
गन्दा मज़ाक हुआ ऐतबार
चिढ़ता है, कुढ़ता है, सड़ता है रातों में
झल्ली-सा चाख हुआ ऐतबार
रस्ते की ख़ाक हुआ ऐतबार
गलत है, पिघलता है, खलता है रातों में
दिल ऐतबार कर के...

गण देवा - Gann Deva (Divya Kumar, Street Dancer 3D)

$
0
0
Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: भार्गव पुरोहित
Performed By: दिव्य कुमार

गण देवा
गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा
गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा
गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा
गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा

गण देवा, देवा, देवा, देवा
सुर गूँजे, बाजे ताल रे
गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा
गण देवा, देवा, देवा, देवा
नाचूँ मैं हो के निहार रे
गण देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा

हो, तेरे लिए हर बार
ले फिर से एक बार
मेरे देवा, देवा, देवा, देवा
नाचूँ मैं हो के निहार रे
मेरे देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा

जग जीत लिया रंग जब से तेरा डारा
तेरा दीवाना तो कभी किसी से ना हारा
तेरी मस्ती में रहूँ, मैं तो कश्ती एक हूँ
तूफ़ाँ से डरूँ ना, पथ से फिरूँ ना
तू जो बना मेरी ढाल रे
गण देवा, देवा, देवा, देवा (देवा, देवा, देवा)

हो, थिरकते-थिरकते जो मैं लड़खड़ाऊँ
तू गिरने ना देना, मुझे थामना
तुझे दिल में पाऊँ, तो मैं जीत जाऊँ
किसी से भी हो फिर मेरा सामना

मेरे देवा, देवा, देवा, देवा
मानूँ कभी ना मैं हार रे
मेरे देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा
मेरे देवा, देवा, देवा, देवा
तू ही मेरी पतवार रे
मेरे देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा, देवा

हो, तेरे लिए हर बार...

जग जीत लिया रंग...

नच्ची नच्ची - Nachi Nachi (Neeti, Dhvani, Millind, Street Dancer 3D)

$
0
0
Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: मिलिंद गाबा, असली गोल्ड
Performed By: नीति मोहन, ध्वनि भानुशाली, मिलिंद गाबा

ओ बल्ले बल्ले
मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा
ओ मैं नचणे दा मूड बणाया
हार्डकोर दा मैं मूड बणाया
अज्ज तां फ्लोर पटणा
ओ बल्ले बल्ले
मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा

आजा ना फ्लोर पे दिखा दे अपना फ्लो तो
तेरे जिगर में अगर दम हो तो
मुझे फिकर ना फाका
ये मेरा है इलाका
मैं बम तू पटाखा
मैं डरदी नी किसी दे प्यो तो

सो बेबी लेट्स गो
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची
नच्ची नच्ची जा तू
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची
नच्ची नच्ची जा तू
शेक शेक शेक शेक
शेक शेक यू लाइक मी
शेक शेक शेक शेक
शेक शेक

ओ बल्ले बल्ले...

तेरी फालतू की बातें
मिनटों में करूँ पैक
तेरे ही इलाके में
तुझे ही करूँ हाईजैक
तेरी फालतू की बातें...

तेरे बेबी की मुझपे नज़र
हो रहा है बेसबर
उसको मैं दे दूँ दिल
और तुझको दे दूँ हार्ट अटैक
बेबी
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची...

ये केयरलेस, केयरफ्री
बेबी नाच रही है कल्ली
डीजे वाले की जान खा रखी है
है भाई है ये चल्ली
क्या-क्या गटक रही है भाई
मेरे समझ से है ये बाहर
पागल करे जा रही है
लंडन की गल्ली-गल्ली जैसे नाच रही है
लगता है फ्लोर तोड़के मानेगी
सारे कोरियो ग्राफ़रों को
ये निचोड़ के मानेगी
मेरी बात तो करवाओ
इसको पास मेरे ले आओ
ये तो ठुमकों से ही
मेरे दिल को फोड़ के मानेगी

बेबी
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची...

बल्ले बल्ले...

सिप सिप 2.0 - Sip Sip 2.0 (Garry Sandhu, Jasmine Sandlas, Street Dancer 3D)

$
0
0
Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: तनिष्क बागची, गैरी संधू
Lyrics By: कुमार, गैरी संधू
Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस

तू लक्क मटकाई जानी ए
तू अंख अटकाई जानी ए
करेंट तू दे के दिल वाळे
बलब नू जगाई जानी ए

चढ़दी जवानी मेरी लावे तो वी हॉट वे
कल्ला-कल्ला नखरा टकीला दा ए शॉट वे
होर दस तैनू चाहिदा ए की वे
तेरे नैण ने नैण ने
नैण नैण नैण

तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां
एहणा बोतलां चों सिप-सिप पीण दे
नैण ने शराब...

रब दिया रब जाणे सोह्णियां यारां नी
बंदे दा ना जोर सोह्णियां यारां नी
हो क्यूँ तू लभदा हर विच कोई बुरयाई नी
वेख अपणे अंदर कोई चंगीयाई नी, हो

कली विच रहनी आ, बिलोंग आ दोआबे तों
पंजाब आ के खाई दे, देसी जेहे ढाबे तों
तू किन्नी जदों सोह्णी हाय नी तुझे तक लैणा
कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा
कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा
अज्ज खुल के यारां नू जीण दे

तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां...

(आह हाँ
नाच णा)

तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये
चढ़ती जवानी कंच (सिप-सिप)
आजा आ मितरां नाळ नच गोरिये
आ मितरां नाल नाच (सिप-सिप)
तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये...

नैण ने नैण ने
नैण नैण नैण नैण
नैण ने शराब दियां दो बोतलां...

मिले सुर - Mile Sur (Navraj, Shalmali, Divya, Vaayu, Shashwat, I P Singh, Rakesh, Street Dancer 3D)

$
0
0
Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु, आई पी सिंह, जिगर सरैया
Performed By: नवराज हंस, शलमली खोलगड़े, दिव्य कुमार, वायु, शाश्वत सिंह, आई पी सिंह, राकेश मैनी

पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा
पिंड सुणीदा तारा होए
मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा

हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा
पिंड सुणीदा तारा
हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा
पिंड सुणीदा तारा

होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा
हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा
यारा कदे ना हारा
हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा
यारा कदे ना हारा
डांस ए करदा ए
जिवें टिम-टिम करदा तारा
डांस ए करदा ए
जिवें टिम-टिम करदा तारा
डांस ए करदा ए

हो छड्ड नफरत को तू यारा
किंदा ए मेरा ढोल वजदा
हो प्यार ही तां सबदा सहारा
किंदा ए मेरा ढोल वजदा

प्यार तू सब नू कर लैना
हाथ बढ़ा के फड़ लैना
आ गले से लगा ले दोबारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा

एक सा है तेरे मेरे दिल का संगीत
मेरे मीत क्यूँ है लड़ना झगड़ना, क्या हार जीत
प्यार से देखो तो सारी दुनिया है फ्रेंडली
यारी में यारों कोई मंगता नहीं कुंडली
रेज़ करो उंगली या डांस लाइक अ जंगली
तारों सितारों में पार्टी करे मंडली
सो आई से आ जाओ सारे सही से
दोस्ती निभाने का लगता नहीं लाइसेंस
आ जाओ झूमके मारेंगे ठुमके
धरती हिलाए थोड़ी दाएँ थोड़ी बाएँ से
तो अपनी दिलों की फ्रीक्वेंसी करेक्ट है
सबसे कम्पेटिबल होती कनेक्ट है
म्यूजिक भी सेट है, विज़ुअल इफ़ेक्ट है
दिल में जगह है तो सब बंदोबस्त है
समझो हमारा ज़माना है सारा
जो मिल जाए सुर मेरा तुम्हारा

(मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा)

सपनों को थोड़ी ज़ेहमत जो मिले
हाँ सपनों को थोड़ी ज़ेहमत जो मिले
हिम्मत है तो थोड़ी किस्मत भी मिले
हो ख्वाहिशें खड़ी तो मिले रहमत भी
ऐ खुदा कहीं भी नफरत ना मिले

हो धक-धक सब साँसें
जब एक हवा से भर जाए
तक-तक-तक आसमाँ जहाँ
भी इक साथ आए
धक-धक-धक आग भी
हर सीने में मिल जाए
रग-रग में एक रंग
देखो बहता जाए

प्यार तू सब नू कर लैना...

(छड्ड नफरत को तू यारा
किंदा ए मेरा
छड्ड नफरत को तू यारा
किंदा ए मेरा)

मिले सुर मेरा तुम्हारा...

हो आपणेयां दी पिछाण हुंदी
छड्ड तां दे निगाहें
दिलों ते मारो आवाज़ कदे वी
भज भज सुनन नू अदे ने

मचल के जब भी आँखों से - Machal Ke Jab Bhi Aankhon Se (Bhupinder Singh, Griha Pravesh)

$
0
0
Movie/Album: गृह प्रवेश (1979)
Music By: कानू रॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपेंद्र सिंह

मचल के जब भी आँखों से
छलक जाते हैं दो आँसू
सुना है आबशारों को
बड़ी तक़लीफ़ होती है
मचल के जब भी आँखों से...

ख़ुदा-रा अब तो बुझ जाने दो
इस जलती हुई लौ को
चराग़ों से मज़ारों को
बड़ी तक़लीफ़ होती है
मचल के जब भी आँखों से...

कहूँ क्या वो बड़ी मासूमियत से
पूछ बैठे हैं
क्या सचमुच दिल के मारों को
बड़ी तक़लीफ़ होती है
मचल के जब भी आँखों से...

तुम्हारा क्या, तुम्हें तो
राह दे देते हैं काँटे भी
मगर हम ख़ाक-सारों को
बड़ी तक़लीफ़ होती है
मचल के जब भी आँखों से...

साया बन कर साथ चलेंगे - Saaya Ban Kar Saath Chalenge (Pankaj Udhas, Mahek)

$
0
0
Movie/Album: महक (1999)
Music By: घनी मोहम्मद, अली
Lyrics By: हस्तीमल "हस्ती"
Performed By: पंकज उदास

साया बन कर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
अपने हमेशा अपने रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बन कर साथ चलेंगे...

सावन का महीना आते ही
बादल तो छा जाएँगे
हर हाल में लेकिन बरसेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बन कर साथ चलेंगे...

सूरज की मानिंद सफ़र पे
रोज़ निकलना पड़ता है
बैठे-बैठे दिन बदलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बन कर साथ चलेंगे...

बहती नदी में कच्चे घड़े हैं
रिश्ते, नाते, हुस्न, वफ़ा
दूर तलक ये बहते रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बन कर साथ चलेंगे...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live