Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

कंजूस - Kanjoos (Mika Singh, Gulabo Sitabo)

$
0
0
Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: पुनीत शर्मा
Performed By: मीका सिंह

जेब में ना हाथ डाले
दूसरों का माल खा ले
खर्चे सुन के खाँसने लग जाये रे
चाय में मक्खी जो गिरे
मक्खी चूस के निकाले
चाहे किसी और की हो चाय रे

आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय
ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए
आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय
ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए
अकल कितनी, हो अकल कितनी
अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय
अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय

हो रोटी पानी घर के लिए जेल चला जाएगा
मुफ्त में जाने को मिले हैल चला जाएगा
सोच के ये घर में कभी करता नहीं रोशनी
लालटेन चलेगी तो तेल चला जायेगा
हाय घर पे भी जो बुलाता है
मेहमानों को खिलाता है
शक्कर चावल दूध बिना खीर वो
अगर हुआ मर्ज़ कहीं
पैसा करे खर्च नहीं
ताकि साला मर सके अमीर वो
आँसू बचाने के लिए...

दो दिन का ये मेला - Do Din Ka Ye Mela (Rahul Ram, Tochi Raina, Gulabo Sitabo)

$
0
0
Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020)
Music By: अनुज गर्ग
Lyrics By: दिनेश पंत
Performed By: राहुल राम, तोची रैना

दो दिन का ये मेला है
दो दिन का
दो दिन का ये मेला है
खेला फिर उठ जाना है

अरे दो दिन का ये मेला है
खेला फिर उठ जाना है
आना है, जाना है
जीवन चलते जाना है
हो आना है, जाना है
जीवन चलते जाना है

मिटे ना छप के
शहद सा टपके
मिठे ना छप के
शहद सा टपके
मीठा बोल खज़ाना है
आना है, जाना है
जीवन चलते जाना है
माटी का बर्तन है प्यारे
माटी में मिल जाना है
आना है जाना है...

हवाओं में बहती कहानियाँ हैं
हो, हवाओं में बहती कहानियाँ हैं
भोली मासूम नादानियाँ है
भोर और साँझ के पक्के रंग
पूजा अज़ान दुआओं के संग
घर-घर की छत पे रहता
पंछियों का अब दाना है
आना है जाना है...

क्या लेके आयो जग में - Kya Leke Aayo Jagme (Vinod Dubey, Gulabo Sitabo)

$
0
0


Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: विनोद दुबे
Performed By: विनोद दुबे

क्या लेके आयो जग में
क्या लेके जायेगा
क्या लेके आयो जग में
क्या लेके जायेगा ओ बंधू
क्या लेके आयो जग में...

क्षण भंगुर काया तू कहाँ से लाया
गुरुवर समझाया पर समझ ना पाया
ये साँस निगोड़ी चलती रुक थोड़ी
चल चल रुक जावे क्या खोया पाया
क्या लेके आयो जग में...

ओ मन सुन जोगी बात
यहाँ माया करती घात
आतम भीतर समझात
मूरख ना समझे बात
है ईसर तेरे साथ
काहे मनवा घबरात
हो राम सुमिर दिन-रात
कस्ट सबै कटि जात
हो सब यहीं छोड़ जाएगा
छोड़ जाएगा
क्या लेके आयो जग में...

मेरा नाम किज़ी - Mera Naam Kizie (Aditya Narayan, Poorvi Koutish, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: आदित्य नारायण, पूर्वी कौटिश

मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी
थोड़ी सी मुश्किल थोड़ी ईज़ी
मेरा नाम मैनी मैनी मैनी
राहत में लिप्टी सी बेचैनी
मैं दिन हूँ तो तू रात है
इस जोड़ी की क्या बात है
टोटल अजूबा है
मेरा नाम किज़्ज़ी...

गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल
है कॉम्प्लिकेटेड पर दिखने में सिम्पल
गूगल पे ढूँढो या सारी दुनिया छानो
अपने जैसा ना मिलेगा कोई सैम्पल
गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल...

मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी
यस इट्स किज़ी
थोड़ी सी मुश्क़िल थोड़ी ईज़ी...

अफरीदा - Afreeda (Sanaa Moussa, Raja Kumari, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, राजा कुमारी
Performed By: सना मूसा, राजा कुमारी

ला ला लायिला लायिला ला ला लायिला
लायिला लायिला ला ला लायिला

फ़िकर को नीलाम कर के
चैन का लम्हा ख़रीदा
फ़िकर को नीलाम कर के
चैन का लम्हा ख़रीदा

आई एम ऑन माय वे
कैन आई डीफेड
यू गॉट मी लिविंग फॉर टुडे

अफ़रीदा अफ़रीदा
अफ़रीदा आ अफ़रीदा

अफ़रीदा अफ़रीदा
हो मुहब्बत अफ़रीदा
अफ़रीदा अफ़रीदा
हो मुहब्बत अफ़रीदा

यू नो
आई गेट इट गेट इट गेट इट
आई जास्त डोंट गेट टू वार्न
नो नीद तो लिव इन फियर
जास्त गो एंड गेट इट डन

अफ़रीदा अफ़रीदा...

ला ला लायिला लायिला...

लिविंग माय बेस्ट लाइफ
इफ इट इज लाइक समर टाइम
यू मेक द वर्ल्ड डीफेड
यू ब्रिंग मी बेक टू लाइफ
आई लव यू टू द स्टार्स
काइंड ऑफ मिलियन इन द नाईट
आई वोंट गो बेक तो डार्क
कज़ यू ब्रिंग मी तो द लाइफ

अफ़रीदा अफ़रीदा
हो मुहब्बत अफ़रीदा
आई एम ऑन माय वे
अफ़रीदा अफ़रीदा
कैन आई डीफेड
हो मुहब्बत अफ़रीदा

प्यार की तारीफ़ में दिल
पेश करता है क़सीदा
प्यार की तारीफ़ में दिल
पेश करता है क़सीदा

डॉन वाना वेट
कैन आई डीफेड
यू गॉट मी लिविंग फॉर टुडे

अफ़रीदा अफ़रीदा...

यू गॉट मी लिविंग फॉर टुडे

ला ला लायिला लायिला...

फ्रेंडज़ोन - Friendzone (A.R.Rahman, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: ए.आर.रहमान

एल में जोड़ा ओ वी ई
मैंने तो लव लव लव ही किया
उसने जोड़ा एल में आइ के ई
मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया
दिल बेचारा
दिल बेचारा
दिल बेचारा
फ़्रेंडज़ोन का मारा
दिल बेचारा
फ़्रेंडज़ोन का मारा

कोई तो बता दे क्या करूँ
कोई बता दे क्या करूँ

ओ बेबी
याद है मुझे
तेरा बर्थडे डे डे
तेरा बर्थडे डे डे डे डे
तू हर साल मेरा बर्थडे
भूल भूल भूल जाए
रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ
तू एसएमएस भी ना करे
तू मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ

दिल बेचारा...

मैं तुम्हारा - Main Tumhara (Jonita Gandhi, Hriday Gattani, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: जोनिता गाँधी, हृदय गट्टानी

तुम न हुए मेरे तो क्या
तुम न हुए मेरे तो क्या
मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा
मैं तुम्हारा रहा
मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा

रिश्ता रहा बस रेत का
ऐ समंदर मैं तुम्हारा किनारा रहा
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा
तुम ना हुए मेरे तो क्या

तू ही पहली गुज़ारिश
हसरत भी तू आख़री
माही मेरे मसीहा
मर्ज़ी बता क्या तेरी
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा...

मैं जाड़ों के महीने की तरह
और तुम हो पश्मीने की तरह
मैं दीवारों की तरह हूँ
तुम जैसे हो दरीचा
मैं बगीचा जो तुम ने सींचा

तुम ना हुए मेरे तो क्या
तुम ना हुए मेरे तो क्या
मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा...

रिश्ता रहा बस रेत का...

मसखरी - Maskhari (Sunidhi Chauhan, Hriday Gattani, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: सुनिधि चौहान, हृदय गट्टानी

कर बंद सभी घड़ियाँ
और मूड बना बढ़िया
मुखड़े पे जला ले तू
मुस्कान की फुलझड़ियाँ
कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी
अच्छा खासा काम मसखरी
फोकट में बदनाम मसखरी
दिल को दे आराम मसखरी
पीड़ा हरी बाम मसखरी
हल्की फुल्की सी मसखरी
ठंडी क़ुल्फ़ी सी मसखरी
हो मसखरी हो मसखरी
हो मसखरी
मसखरी

जीने की वजह, मसखरी
थोड़ी बेवजह, मसखरी
कर के तो देख, मसखरी
देती है मज़ा, मसखरी
थोड़ी सी नरम, मसखरी
थोड़ी सी गरम, मसखरी
थोड़ी सी हया, मसखरी
थोड़ी बेशरम, मसखरी

दरिया से पकड़ मछली
बादल से छुड़ा बिजली
दिल में जो भरी तेरे
हर आज मिटा खुजली
कर ले मसखरी
थोड़ी मसखरी
अच्छा खासा काम मसखरी...

तारे गिन - Taare Ginn (Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मोहित चौहान, श्रेया घोषाल

जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है
इश्क़ रगों में जो बहता रहे जा के
कानों में चुपके से कहता रहे
तारे गिन, तारे गिन
सोए बिन, सारे गिन
इक हसीं मज़ा है ये
मज़ा है या सज़ा है ये
जब से हुआ है...

रोको इसे जितना
महसूस हो ये उतना
दर्द ज़रा सा है
थोड़ा दवा सा है
इसमें है जो तैरा
वो ही तो डूबा है
धोखा ज़रा सा है
थोड़ा वफ़ा सा है
ये वादा है
या इरादा है
कभी ये ज़्यादा है
कभी ये आधा है
तारे गिन...

खुल के जीने का - Khulke Jeena Ka (Arijit Singh, Shashaa Tirupati, Dil Bechara)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति

खुल के जीने का तरीका
तुम्हें सिखाते हैं
हँस के देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन-गिन के क्या करना
बीत जाये ना गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के
बेअदब गाने गाते हैं
हीरोइन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुल के जीने का तरीका
तुम्हें सिखाते हैं
हँस के देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनाते हैं

ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में
काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में
इनकी बिजली की तरह
क्यूँ बचत करें बताओ ना
खरच कर डालेंगे सारी
आज ही आओ ना
है महँगे दर्द बड़े
और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में
खुल के जीने का तरीका...

दिल की है इतनी ही नादानी
चुटकी में हो जाए रोमानी
यारी और चाहत के जो
बीच की महीन सरहद है
पार उसको कर जाना
दिल की बुरी आदत है
आसानी से आ जाए
दो अंजान अँखियों की गिरफ़्त में
खुल के जीने का तरीका...

दिल बेचारा - Dil Bechara (A.R.Rahman)

$
0
0
Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: ए.आर.रहमान

दिल बेचारा
फ्रेंडज़ोन का मारा
दिल बेचारा
फ्रेंडज़ोन का मारा
फ्रेंडज़ोन का मारा

कोई तो बता दे क्या करूँ
कोई बता दे क्या करूँ
दिल बेचारा...

एल में जोड़ा ओ वी ई
मैंने तो लव लव लव ही किया
उसने जोड़ा आइ के ई
मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया
दिल बेचारा
फ्रेंडज़ोन का मारा

ओ बेबी
याद है मुझे
मेरे बर्थडे डे डे
मेरे बर्थडे डे डे डे डे
तू हर साल मेरा बर्थडे
भूल भूल भूल जाए
रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ
तू एस एम एस भी ना करे
तू मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ
दिल बेचारा...

पहेली - Paheli (Shreya Ghoshal, Shakuntala Devi)

$
0
0
Movie/Album: शकुंतला देवी (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: श्रेया घोषाल

तुझे क़ैद कर लूँ मैं
अपनी हँसी में आ
फिर कहीं तू उड़ जाए ना
मेरा खिलौना तू
रख लूँ छुपा के मैं
तुझे ढूँढ कोई पाये ना

तेरी परछाई तुझसे ही तो
आयी हूँ मैं
मुझसे तू ज़्यादा चाहे क्या
तू है कोई पहेली पहेली पहेली
माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी
तु है कोई पहेली पहेली पहेली
माँ बन जाना तू मेरी तू मेरी तू मेरी

ता रा रि रा रा रु, रा रा रु
रा रा रु, ता रा रा...

कभी लागे मीठी तू
कभी लागे तीखी तू
आई ना मेरी समझ
हो कभी लागे मेरी तू
कभी तू पराई
जाऊँ मैं ऐसी उलझ
ओ ऐसा कोई पल हो
दुनिया ये दूर हो
चाहे दिल मेरा कि तू बैठे सिरहाने
मेरे बालों को सहलाने
जब तक ना नींद आए
तू कहीं भी ना जाए
ना छोड़ना अकेली अकेली अकेली
माँ बन जाना तू मेरी...

रानी हिंदुस्तानी - Rani Hindustani (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

$
0
0
Movie/Album: शकुंतला देवी (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: सुनिधि चौहान

हाँ रंग चढ़ा के तितली का आ आ आ
पश्चिम चली है पुरवाई हाँ
रूप नए हैं रौशनी के
रुत है जिस में नहायी
ओ दिल पे लगा लूँ काला टिका आ आ आ
इतनी जो खुशियाँ समायी
ख्वाबों ने बोली अंग्रेज़ी
ज़िंदगी ने ली अंगड़ाई
ले ले ले ले ले ले
ले ले चली नई कहानी
करती चली मैं मनमानी
इंग्लैंड की रानी कोई भी हो
दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी
ले ले ले ले ले ले
ले ले चली नई कहानी
करती चली मैं मनमानी
इंग्लैंड की रानी कोई भी हो
दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी
ले ले ले ले ले ले

हाउ आर यू
जेली गुड
हाउ अबाउट यू
आई एम अ बिट वर्ली
ओह ब्लाइमी
लेट मी गेट यू अ कप ऑफ टी
आह दैट्स सो होपफुली
काइंड ऑफ यू

ले ले ले ले ले ले
ले ले चली नई कहानी
करती चली मैं मन मन मनमानी
इंग्लैंड की रानी कोई भी हो
दुनिया की रानी हिन्दुस्तानी

ले ले ले ले ले ले
ले ले चली नई कहानी...

पास नहीं तो फेल नहीं - Pass Nahi To Fail Nahi (Sunidhi Chauhan, Shakuntala Devi)

$
0
0
Movie/Album: शकुंतला देवी (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: सुनिधि चौहान

दो मुर्गी तेरी
दो मुर्गी मेरी
चार तेरे मामे की
सात सुर में जो
तीन ताल मिले
धुन बने गाने की

दुनिया है सारी
नंबरों से बनी
बक्से से बाहर निहार
हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी
टेंशन मत ले यार
बोलो बेटा एक दो तीन चार
पास नहीं तो फेल नहीं
पास नहीं तो फेल नहीं
पास नहीं तो फेल नहीं
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा
पास नहीं तो फेल नहीं
ये क्लास है कोई जेल नहीं
तू पास नहीं तो फेल नहीं
तू टेंशन मत ले यार

तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा
तो डरना क्या मेरे यार

हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं
जितना हुए हो परेशां
शटर गिरा के बंद कर डालो
डर की जो खोली दुकान
सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का
रख दो न नीचे ये भार
इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी
हो जाओ उड़ के फरार
बोलो बेटा एक दो तीन चार...

झिलमिल पिया - Jhilmil Piya (Benny Dayal, Monali Thakur, Shakuntala Devi)

$
0
0
Movie/Album: शकुंतला देवी (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर

धीरे धीरे हौले से
फिसल गया दिल मेरा
हाथों से मेरे
निकल गई मेरी जाँ
हुस्न बिन तेरे
ये क्या कर दिया है आज

पिया
आज की रात में
तारों के साथ में
करे झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ
जी हाँ
भीगी बरसात में
बातों ही बात में
करे झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल
झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ
जी हाँ भीगी बरसत में

चोरी चोरी आजा ना
रुका है तेरा दीवाना
रास्ते में कोई जो
मिली तो ये बता देना
तो दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल मिले हाँ
चोरी चोरी मिलना
ज़माने से क्यूँ डरना
हाँ बातें लिख दे
आ अपना ये फ़साना
के दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल मिले
दिल मिले दिल मिले दिल पिया
जी हाँ चोरी चोरी तू आ जाना

पिया
आज की रात में...

मुफ्त का चंदन - Muft Ka Chandan (Shreyas Jain, Romy, Pinky Maidasani, Lootcase)

$
0
0
Movie/Album: लूटकेस (2020)
Music By: रोहन-विनायक
Lyrics By: श्रेयस जैन
Performed By: श्रेयस जैन, रोमी, पिंकी मैदासनी

लास्ट टाइम पूछ रहा हूँ
किसका सूटकेस है?
किसका सूटकेस है?

तू, धोखे से घुस के झरोखे में
दूजे की सेटिंग को पप्पी लिया
क्यूँ, हवा में तीतर सा
उड़ता तीर पकड़ के तू पंगे लिया
चू, कितना बड़ा है तू यार
यू, आर थकेला पिया
थू, जा पहले रायता फैलाया है
तूने जो उसको समेट के आ

नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा
नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा
नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा

मुफ्त का चन्दन
घिस घिस के नंदन नंदन
मुफ्त का चन्दन
घिस घिस के नंदन नंदन
बोल रे छोटे तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला
मुफ्त का चन्दन, चंदन नंदन

पैसे की यारी है तेज कटारी
सब के नहीं बस की ये दुनियादारी
ले के उधारी तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला
मुफ्त का चंदन...

तो क्या करता मैं
कब तक भूखा मरता मैं
भगवान का बात मत कर
गरीब हूँ, नहीं डरता मैं

क्रेज़ी पिया, तूने ये क्या किया
खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया
इक्विस एफ्रीकानस असिनस
मतलब गधा
गधे के जैसा मत गा

क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया
खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया
(वन्स मोर)
क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया
खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया

रेस में दौड़े अंधे घोड़े
फोकट में तल गए तेरे पकौड़े
कर के सवारी तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला...

मुफत का पइसा, पचेगा कइसा
पोपट नाचेगा, बंदर के जइसा
आजू में मामू, बाजू में भाई
कोबरा पिट में क्यूँ लुंगी उठाई
जसटिफाई तुझको क्या मिला
धोती से चड्डी हो गया मामला...

अब अगर नैट जिओ सब्सक्राइब
नहीं किया ना
तो मेरा आत्मा तेरे को
हॉन्ट करेगा हॉन्ट
क्या करेगा हॉन्ट

पवित्र पार्टी - Pavitra Party (Nakash Aziz, Keka Ghoshal, Arhaan Hussain, Lootcase)

$
0
0
Movie/Album: लूटकेस (2020)
Music By: रोहन-विनायक
Lyrics By: श्रेयस जैन
Performed By: नकाश अज़ीज़, केका घोषाल, अरहान हुसैन

बड्डे भाई का बड्डे है
क्यूँ भूख का लड्डू बट्टे है
बड्डे भाई का बड्डे है
भूख का लड्डू बट्टे है
अरे बिना लगाये पेग्स
करे कैसे डांसिंग लेग्स
बड्डे पे बोलो बाय
ड्राइ डे इन दिस कॉम्प्लेक्स
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फा फा फा क ता
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी
फा फा फा क ता

टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ
जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ
अरे टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ
जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ
सूखे गले से हैप्पी बड्डे
सूखे गले से हैप्पी बड्डे
बोलो कैसे गाएँ

अरे बंद कर ये हंगामा
तेरा रोज़ का है ड्रामा
ओपन में ड्रिंक करेगा
तब पकड़ेगा रे मामा
फक्ता पवित्र पार्टी...

ये ये वो वो
आयूश इन दा हाउस
हियर टू मी नाव वो
कल का सुपरस्टार है
मैं आज तेरी चौल में
अच्छा बुरा जो भी सीखा
सीखा इस माहौल में
मैं जिसका लड़का है
वो बड़ा कड़का है
फिर भी किस को बोला नहीं मैं
क्यूँ मामला घर का है
मामा जी का पार्टी है
जो मिलता है गटक ले
जिसको नहीं जमता है
वो गली से वटक ले
इंग्लिश परफ्यूम नहीं
देसी वला इत्र है
मीट नहीं दारू नहीं
पार्टी पावित्र है
ये पार्टी पवित्र है
ये पार्टी पवित्र है
ये पार्टी पवित्र है
फक्ता पवित्र पार्टी...

आज भी कट जाने दो प्रॉमिस
कल से हम सुधरेंगे
कोला सोडा गंगाजल जो
बोलोगे पी लेंगे
आज भी कट जाने दो प्रॉमिस
कल से हम सुधरेंगे
कोला सोडा गंगाजल जो
बोलोगे पी लेंगे
बस आज पिला दो
कल से हम तो
बस आज पिला दो
कल से हम सूखे सूखे जी लेंगे
मेरी करवाचौथ के मून
नहीं मॉर्निंग आफ्टरनून
तू दारु जो पियेगा
फिर शोर करेगा सून
पार्टी
फक्ता पवित्र पार्टी...

लाल रंग की पेटी - Laal Rang Ki Peti (Vivek Hariharan, Lootcase)

$
0
0
Movie/Album: लूटकेस (2020)
Music By: अमर मंगरुलकर
Lyrics By: कपिल सावंत
Performed By: विवेक हरिहरन

कौन-कौन से रंग दिखाये
लाल रंग की पेटी

कौन-कौन से रंग दिखाये
ये लाल रंग की पेटी
बैठे-बैठे मेरे सामने
ऐश की गुल्लक फूटी

हो हँसने लगी है किस्मत साली
जो थी अब तक रूठी-रूठी
हो सच्ची लगने लगी है सारी
बातें झूठी-झूठी
सच तो लागे है रे कड़वा
और झूठ टूटी फ्रूटी
कौन कौन से...

फ्यूचर था मेरा काला
तूने किया उजाला रे
भर दिया ख्वाहिशों से
ये आसमाँ नीला रे
बिन पिए मैं झुमूँ
जैसे शराबी
बेरंगी थी ज़िंदगी
हो गई है अब वो
गुलाबी गुलाबी गुलाबी

हो जुड़ने लगी हैं उम्मीदें
जो थीं अब तक टूटी-टूटी
हो बसने लगी है मेरे दिल में
यादें मीठी-मीठी
सच तो लागे है रे कड़वा...

ब्लैक एंड व्हाइट लाइफ थी मेरी
तूने कलरफुल कर दी रे
लाइफ की गाड़ी मेरी
पटरी पे फिर से चल दी रे
(चल दी रे, चल दी रे, चल दी रे)
हो गई हवाई-हवाई
बातें सारी किताबी
शान मेरी ज़रा देखो
हो गई है अब वो
नवाबी नवाबी नवाबी

खुशियों का एक समंदर
जिसकी लहरें मुझे छूती
(मुझे छूती)
बेवजह दिल गाये गाने
मन मारे सीटी
सच तो लागे है रे कड़वा...

मन की डोरी - Mann Ki Dori (Armaan Malik, Palak Muchhal, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

$
0
0
Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरमान मलिक, पलक मुछाल

जिस पल से देखा है तुझको
मन ये पगल गया रे
पीछे-पीछे देखो
तेरे हद से निकल गया रे

हो जिस पल से देखा है तुझको...
तू जहाँ वहाँ ले के जाए
ये राहें मोरी
कि तुझ संग बाँधी
कि तुझ संग बाँधी
कि तुझ संग बाँधी
ये मन की डोरी
कि तुझ संग बाँधी
ये मन की डोरी
कि तुझ संग बाँधी
ये मन की डोरी
रे रे रे
तुझ संग बाँधी
ये मन की डोरी

हो दाँतों से काटे
हाथों से खींचे
डोर ये तेरी मेरी
तोड़े ना टूटे
हो धूप के दिन हो या
सर्दी की रातें
डोर ये तेरी मेरी
छोड़े ना छूटे

तू जहाँ वहाँ ले के जाए...

धूम धड़ाका - Dhoom Dhadaka (Sukhwinder Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

$
0
0
Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: सुखविंदर सिंह

हो मुंडेयो डाल के डाका
हो मुंडेयो कर के धमाका
ओए बाँध के ले जाएगी
कितने ईगो काटा
हो मुंडेयो भिड़ा ना टाँका
हो तेरा रब ही राखा
हो लाँघ के ले जाएगी
फिटे मुँह माझो घाटा
फराटा
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
अरे ले गयी दिल पे डाल के डाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका, होए

चाहे जितने भी पर्वत हिलें
चाहे कितने भी अम्बर गिरें
किस्मत की करनी से कुड़ियाँ
ना डरें डरें डरें
कुड़ी युग युग से बिन कहे
कुड़ी जग मग जादू करे
कल की नस्लों को आज ही पैदा
करें करें करें
हो इंडिया बाँटो पिनियाँ
किसी से कम नहीं कुड़ियाँ
हो शान से फहरायेंगी
ये झंडा त्वाडा
हो इंडिया बाँटो रेवड़ियाँ
जलाओ जी फुलझड़ियाँ
हो शान से लहराएँगी
जग में तिरंगा साड्डा
फराटा
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>