Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

असमाण दी परी - Asmaan Di Pari (Jyoti Nooran, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

$
0
0
Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: ज्योति नूरान

खुदी को कर बुलंद इतना
के हर तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे
बता तेरी रज़ा क्या है

हो टुर्जा टुर्जा टुर्जा
तू ना डरना कभी
ना घबरना कभी
हो लैजा लैजा लैजा
तू उखाड़ के ज़मीं

हो फुर्जा फुर्जा फुर्जा
तू ना रुकना कभी
तू ना झुकना कभी
जी ले जी ले जी ले
अपनी जिंदड़ी

होए मार छड़प्पा
होए चाँद पे चढ़ जा
हो उड़ जा उड़ जा उड़ जा उड़ जा
बण के असमाण दी परी
हो उड़ जा उड़ जा उड़ जा उड़ जा
बण के असमाण दी परी

खुदी को कर बुलंद इतना
के हर तकदीर से पहले
खुदा रुककर ये खुद पूछे
बता क्या चाहिए बंदे
खुदी को कर बुलंद इतना
के हर तकदीर से पहले
खुदा रुककर ये खुद पूछे
बता क्या चाहिए बंदे

हो तोड़ दे रे दरवज्जे
हो जोड़ दे रे सारे छज्जे
हो तोड़ दे रे दरवज्जे
हो जोड़ दे रे सारे छज्जे
हो अड़ जा लड़ जा छड़ जा
आजा चक दे तू काँच के छट्टे

हो काट दे रे तू कन्नी
हो छोड़ दे रे तू छन्नी
हो अड़ जा लड़ जा छड़ जा
आजा चक दे तू चाँद की हदें

हो टुर्जा टुर्जा टुर्जा
तू ना थमना कभी
तू ना थकना कभी
लैजा लैजा लैजा
तू उखाड़ के ज़मीं

हो फुर्जा फुर्जा फुर्जा
तू ना मुड़ना कभी
ना पलटना कभी
कर ले कर ले कर ले
मर्ज़ी जो तेरी
होए मार छड़प्पा...

खुदी को कर बुलंद इतना...

डोरी टूट गइयाँ - Dori Tutt Gaiyaan (Rekha Bhardwaj, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

$
0
0
Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: रेखा भारद्वाज

अब से मैं तुझसे
कुछ ना कहूँगी
दर्द दे दिल को जो भी
उफ्फ ना करूँगी

अब से मैं तुझसे
कुछ ना कहूँगी
दर्द दे दिल को जो भी
उफ्फ ना करूँगी
बाँधी थी जो मिल के माहिया
माहिया वे
डोरी टुट्ट गइयाँ
टुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे
डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ
लागी छुट्ट गइयाँ
छुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे
डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ

हो लक्खां वारी दिल से
खायी थी जो क़समें
निभा ही ना पाये क्यूँ बता, हो
सामने था रस्ता
सामने थी मंज़िल
क़दम लड़खड़ाए क्यूँ बता
क्यूँ बता वे

क्यूँ बता, क्या पता माहिया वे
साँसें लुट्ट गइयाँ
लुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे
डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ
हाँ लागी छुट्ट गइयाँ
छुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे
डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियाँ वे

डोरी टुट्ट गइयाँ
डोरी टुट्ट गइयाँ वे
लागी छुट्ट गइयाँ वे
डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियां
हो डोरी टुट्ट गइयाँ हाणियां

रेखा ओ रेखा - Rekha O Rekha (Nakash Aziz, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

$
0
0
Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: नकाश अज़ीज़

रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
बदला किस्मत का लेखा
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी रे
रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
ख़ुद को दलदल में फेंका
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी रे

साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी रे

तेरे सपने मुझको
देखो देखो महँगे पड़ गए
नींद ना आवे
हाए रेखा ओ रेखा
तेरी पतली कमर पे
देखो देखो
मैं तो फिसल गयी
मुझे बचा ले
रेखा रे रेखा
चैना चैना मेरा लुटिया वे चैना
रैना रैना दौड़ूँ मैं ता बिन रैना
है ना है ना तू तो मेरे संग है ना
हो ओ

रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
मैंने तुझमें खुद को देखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान...

हो दाएँ बाएँ जाएँ फटाफट गलियाँ
हो बाय बाय बाय मैं तां चलिया
हो पीछे पीछे पीछे रह गयी दुनिया
हो आगे आगे आगे मैं उड़ गईयाँ (फुर्र)
हो टेशन से यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
धक धक धड़कन देखे ना पीछे अगाड़ी रे
ओए टेशन यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
अंबर पर जा के रुक जाणी रे
रेखा ओ रेखा...

भारत की बेटी - Bharat Ki Beti (Arijit Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

$
0
0
Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह

हो सदक़े मैं जावाँ
मेरी दिल जाणियाँ
मैं शीश झुकावाँ
मेरी दिल जाणियाँ
तेरे नाम जो कर जावाँ
कम है वो

तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है, शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो, जीतती रहो

जो तेरे नैनों से टपके
हर आँसू है अपना
जो तेरे होठों पे ठहरे
वो गीत अब अपना

जो सीना तान के तू चल दे
उठता है सर अपना
जा जी ले अपनी जिंदड़ी
सर पर हाथ है अपना
तेरा जो भी है सपना
अब ज़िम्मा है अपना
सपने सच करने की तेरी बारी
ओ, तू सारे जहां से प्यारी...

मेरा इंतज़ार करना - Mera Intezaar Karna (Armaan Malik, Khuda Hafiz)

$
0
0
Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: अरमान मलिक

फिर चाँदनी रातें वो आएँगी
फिर से मिलेंगे हम सनम
फिर रौशनी खिड़की से आएगी
फिर हम पे होगा कुछ करम

फिर वादों से हो के
इन ख्वाबों को बो के
ये रिश्ता निभाएँगे हम
फिर बरसेगा सावन
महकेगा वो आँगन
कि आएगा मोहब्बत का मौसम

सुबह को जगा के
तू खुद को सजा के
मेरा ही दीदार करना
मेरा इंतज़ार करना
मेरा इंतज़ार करना
ज़रा ऐतबार करना
मेरा इंतज़ार करना

फिर ज़िंदगी खुल के लहराएगी
संग चलेंगे हर कदम
फिर आशिकी आलम महकाएगी
होंगे जुदा ना है कसम

हो अपना बसेरा
जो मेरा वो तेरा
बाँटेंगे हो खुशियाँ या ग़म
एक बेटी खुदा दे
बस तेरी तरहा दे
हम उसको सहलायेंगे हर दम
सुबह को जगा के...

आखरी कदम तक - Aakhri Kadam Tak (Sonu Nigam, Khuda Haafiz)

$
0
0
Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: सोनू निगम

नज़रों से करम तक
ईमाँ से धरम तक
नज़रों से करम तक
ईमाँ से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक

दुआ से असर तक
ये सारे सफर तक
फरिश्तों के रौशन शहर तक
आँसू से जशन तक
जन्मों से जनम तक
सेहरे को सजा के कफन तक

तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक
तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक

ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आँसू ना दर्द पले
है वादा मैं तुझसे मिलूँगा वहाँ

ज़ख़्मों से मरहम तक
जुदा से मिलन तक
डोली में बिठा के दफ़न तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक...

खुदा हाफिज़ शीर्षक - Khuda Haafiz Title (Vishal Dadlani, Javed Ali)

$
0
0
Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: विशाल ददलानी, जावेद अली

हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा हाफिज़

हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक खुदा हाफिज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक खुदा हाफिज़

पल ये बीत जाएगा
प्यार लौट आएगा
वक्त का बहता ये दरिया
फिर किनारे लाएगा
याद रखना मुझको मोहसिन
तब तलक खुदा हाफिज़
ये जुदाइयाँ है कुछ दिन
तब तलक खुदा हाफिज़
खुदा हाफिज़

अल्लाह ये आ
खुदा हाफिज़
खुदा हाफिज़

तू मेरी यादों के घर में
हर घड़ी मौजूद है
तू मेरी यादों के घर में
हर घड़ी मौजूद है
मेरे ज़हन में तुझसे जुड़ा
हर पल कहीं महफूज़ है
पल ये बीत जाएगा
दिल से तू ना जाएगा
वक़्त भी कर ले ये कोशिश
वक़्त हार जाएगा
हम मिलेंगे फिर किसी दिन...

जान बन गए - Jaan Ban Gaye (Mithoon, Vishal Mishra, Asees Kaur, Khuda Haafiz)

$
0
0
Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: मिथुन, विशाल मिश्रा, असीस कौर

एहसास की जो ज़ुबान बन गए
एहसास की जो ज़ुबान बन गए
दिल में मेरे मेहमान बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहें
आप हमारी जान बन गए
आप हमारी जान बन गए
आप ही रब आप ईमान बन गए
आप हमारी जान बन गए

किस्मत से हमें
आप हमदम मिल गए
जैसे की दुआ को
अल्फाज़ मिल गए
सोचा जो नहीं
वो हासिल हो गया
चाहूँ और क्या
कि खुदा दे अब मुझे

रब से मिला इक अयान बन गए
ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहें...

दीन है इलाही मेरा मान है माही
मैं तो सजदा करूँ उनको
अर्ज़ रुवायी मेरी
फ़र्ज़ दवाई मेरी
इश्क हुआ मुझको
दीन है इलाही...

जान बन गए

Reprise
तुम जो मिल गए
तो खुदाया मिल गया
आज को मेरे
तेरा साया मिल गया
तेरी थी कमी वो पूरी हो गई
रब का है करम
जो गँवाया मिल गया

रब से मिला इक अया बन गए
ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए
आपकी तारीफ में क्या कहूँ
आप हमारी जान बन गए
आप हमारी जान बन गए

करैक्टर ढीला है - Character Dheela Hai (Neeraj Shridhar, Amrita Kak, Ready)

$
0
0

Movie/Album: रेडी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नीरज श्रीधर, अमृता काक

कुड़ियों का नशा प्यारे
नशा सबसे नशीला है
जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न
की बारिश में गीला है
इशक के नाम पे करते
सभी अब रासलीला हैं
मैं करूँ तो साला
करैक्टर ढीला है

लड़कों का नशा प्यारे
नशा सबसे नशीला है
जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न
की बारिश में गीला है
इशक के नाम पे करते
सभी अब रासलीला हैं
मैं करूँ तो साला
करैक्टर ढीला है

है सिंपल सा ये फ़ॉर्मूला
है लव का फंडा खोखला
मुझे बस प्यास तू ही दिल
यूँ कूल कूल कूल रहता है
किसी का हाथ थाम के
ह्रदय के वादे नाम के
आई लव यू फॉरएवर कोई
फूल फूल फूल कहता है
इशक की न्यूज़ का मतलब
ये यौवन संतरीला है
फर्क पड़ता है क्या
बाहों में मुन्नी है या शीला है
इशक के नाम पे करते...

ये चर्चा फेसबुक पे है
मज़ा बस एक लुक में है
हसीं चेहरे का कौन दीदार
बार बार बार करता है
जो दिल का फोटोफ्रेम हो
वहाँ फोटो भी सेम हो
कैलेंडर की तरह उसे
रोज़ रोज़ रोज़ चेंज करता है
कमर पतली हो जितनी भी
मज़ा उतना नशीला है
चलेगा जो भी है आँखों का
रंग काला है या नीला है
इशक के नाम पे करते...

इश्क़ कमाल - Ishq Kamaal (Javed Ali, Sadak 2)

$
0
0
Movie/Album: सड़क 2 (2020)
Music By: सनीलजीत
Lyrics By: सुनीलजीत, शालू वैश
Performed By: जावेद अली

तारा तारा गिन के रात बिताई
नैना नू जद कोई दीद तरसायी
भीड़ में रह के भी कोई तन्हा रह जाए
यादाँ दी महफिल दी कल्लियाँ सजाए

बस चैन यार ते क़रार यार
इस ज़िंदगी दी दरकार यार
बस चैन यार ते क़रार यार
इस ज़िंदगी दी दरकार यार
कमळी बना के इश्क़ नचावे
बिन सुर ताल
इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल
जिस तन लगेया इश्क़ कमाल
इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल
जिस तन लगेया इश्क़ कमाल

नैणा चों पीवे, मरे ना ओ जीवे
चढ़ जाये जिस नू, खुमार इस दा
खुद से बेखबर को, मस्त नज़र को
अक्खां सावें शीशे चो वि यार दिसदा
शीशे चो यार
यार दिसदा, यार दिसदा, यार दिसदा

ना ये समझे किसी के समझाए
वस अक्लां दे कदे ना एह आए
कैसी प्यास ये कोई तो बताए
कोई दरेया भी जिसे ना बुझाए

बस आस यार इक प्यास यार
जिंद यार पास जिंद पास यार
बस आस यार इक प्यास यार
जिंद यार पास जिंद पास यार
इश्क कटारी रोक ना पाए कोई भी ढाल
इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल...

दिल की पुरानी सड़क - Dil Ki Purani Sadak (K.K., Samidh Mukherjee, Sadak 2)

$
0
0
Movie/Album: सड़क 2 (2020)
Music By: समिध मुखर्जी, उर्वी
Lyrics By: विजय विजावत
Performed By: समिध मुखर्जी, के.के.

दिल की पुरानी सड़क पर
बदला तो कुछ भी नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है
तू ही बस तू ही हर कहीं

नए फूल दिल की ज़मीं पे खिलेंगे
है मिलना हमें फिर से मिल के रहेंगे
सितारे वही हैं वही आसमाँ हैं
मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है
मैं आवारा लम्हा तू मेरा मकाँ
कैसे जुदा होते हम तुम
बिछड़े ही जब हम नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है...

न साँसों से शिकवा
न मिटने का डर है
तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है
तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे
अंधेरों से मेरे उजाले यूँ छलके
के दरिया बहे जैसे इक नूर का
तू रूह का हमनवा है
ये जिस्मों का रिश्ता नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है...

दिल की पुरानी सड़क पर...

Reprise
पिघलता ये सूरज कहे ढलते ढलते
दोबारा ना आयेंगे पल लौट कर ये
नसीबों से मिलती है नज़दीकियाँ ये
तू जाते लम्हों को गले से लगा ले
के थमता नहीं वक़्त का कारवाँ

ऐ मालिक बस इतना बता दे
क्यूँ ऐसी है तेरी ज़मीं
जिसे हमसफ़र हम बनाए
वही छूट जाए कहीं

दिल की पुरानी सड़क पर...

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

$
0
0
Movie/Album: सड़क 2 (2020)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल

ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया
शायद मिले ना तू, कल की सुबह
जो दिया, हम ने हँस के लिया
ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया

हर साँस का, हर ख्वाब का
उम्मीद के सैलाब का
तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया
तेरी धूप का, बरसात का
थामा जिसे उस हाथ का
अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया
शुक्रिया, शुक्रिया
शुक्रिया, शुक्रिया

मिलना बिछड़ना, आना-जाना
तय है सब कुछ पहले से
प्यार भरे पल, बाँध के रख ले
बाकी सब कुछ रहने दे
कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ
फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया
कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ
फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया

अलविदा, रहना तू खुश सदा
शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह
अलविदा, रहना तू खुश सदा
शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

शुक्रिया
शुक्रिया

तुम से ही - Tum Se Hi (Ankit Tiwari, Leena Bose, Sadak 2)

$
0
0
Movie/Album: सड़क 2 (2020)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अंकित तिवारी, लीना बोस

दो दिल सफ़र में निकल पड़े
जाना कहाँ क्यूँ फ़िकर करे
कहाँ ठिकाना हो रात का
सुबह कहाँ पे बसर करे
खोया खोया दिल मेरा कहता है

हाँ तुम से ही बस तुम से ही
मेरी जान है बस तुम से ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही

जो दर्द को सुकून दे
वो दर्द तुम से मिलता है
ऐ दिल ज़रा इतना बता
क्यूँ इश्क़ उन से होता है
साँसों को अब जीने का
जैसे सहारा मिल गया
खोया खोया दिल मेरा कहता है
तुम से ही बस तुम से ही...

आशिक़ी होती है क्या
दिल को मेरे मालूम न था
एक भी तेरी तरह
चेहरा कोई मासूम न था
हो यूँ लगा इस जान में
इक जान से दो खिल गए
अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है
हाँ हाँ तुम से ही बस तुम से ही...

ढूँढो ढूँढो रे साजना - Dhoondo Dhoondo Re Saajna (Lata Mangeshkar, Ganga Jumna)

$
0
0
Movie/Album: गंगा जमुना (1961)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

ढूँढो ढूँढो रे साजना
ढूँढो रे साजना
मोरे कान का बाला
ढूँढो ढूँढो रे...

मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे
जामे लाले लाले हाँ
जामे लाले लाले
मोतियन की लटके माला

मैं सोयी थी अपनी अटरिया
ठगवा ने डाका डाला
लुट गई निंदिया, गिर गई बिंदिया
कानों से खुल गया बाला, बलम
मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे
जामे लाले लाले...

बाला मोरा बालेपन का
हो गई रे जा की चोरी
ओ छैला तोरा मनवा मैला
लागी नजरिया तोरी, बलम
मोरा बाला चंदा का...

बाला मोरा सजिया पे गिर गया
ढूँढे रे मोरे नैना
ना जानूँ पिया तूने चुराय लिया
दैय्या रे कल की रैना, बलम
मोरा बाला चंदा का...

जा जा जा मेरे बचपन - Ja Ja Ja Mere Bachpan (Lata Mangeshkar, Junglee)

$
0
0
Movie/Album: जंगली (1961)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

जा जा जा मेरे बचपन
कहीं जा के छुप नादाँ
ये सफ़र है अब मुश्किल
आने को है तूफाँ
जा जा जा मेरे बचपन...

ज़िन्दगी को नए
रंग मिलने लगे
एक किरण छू गयी
फूल खिलने लगे
जा जा जा मेरे बचपन...

एक कसक हर घड़ी
दिल में रहने लगी
जो के तड़पा गयी
फिर भी अच्छी लगी
जा जा जा मेरे बचपन...

याहू चाहे कोई मुझे जंगली - Yahoo Chahe Koi Mujhe Junglee (Md.Rafi, Junglee)

$
0
0
Movie/Album: जंगली (1961)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

याहू... याहू

चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तूफानों में घिरे हैं
हम क्या करें
चाहे कोई मुझे जंगली कहे...

याहू... याहू

मेरे सीने में भी दिल है
हैं मेरे भी कुछ अरमाँ
मुझे पत्थर तो न समझो
मैं हूँ आखिर एक इनसाँ
राह मेरी वही
जिस पे दुनिया चली
चाहे कोई मुझे जंगली कहे...

याहू... याहू

सर्द आँहें कह रही हैं
है ये कैसी बला की आग
सोते-सोते ज़िन्दगानी
घबरा के उठी है जाग
मैं यहाँ से वहाँ
जैसे ये आसमाँ
चाहे कोई मुझे जंगली कहे...

काश्मीर की कली हूँ - Kaashmir Ki Kali Hoon (Lata Mangeshkar, Junglee)

$
0
0
Movie/Album: जंगली (1961)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

काश्मीर की कली हूँ मैं
मुझसे ना रूठो बाबूजी
मुरझा गयी तो फिर ना खिलूँगी
कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं
काश्मीर की कली...

रंगत मेरी बहारों में
दिल की आग चनारों में
कुछ तो हमसे बात करो
इन बहके गुलज़ारों में
काश्मीर की कली...

प्यार पे गुस्सा करते हो
तेरा गुस्सा हमको प्यारा है
यही अदा तो कातिल है
जिसने हमको मारा है
काश्मीर की कली...

दिन सारा गुज़ारा - Din Saara Guzara (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Junglee)

$
0
0
Movie/Album: जंगली (1961)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

दिन सारा गुज़ारा तोरे अंगना
अब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शब्बा-ख़ैर
मेरे यार शब्बा-ख़ैर
हो मेरे यार शब्बा-ख़ैर
मेरे यार शब्बा-ख़ैर

आसान है जाना महफ़िल से
कैसे जाओगे निकल कर दिल से
मेरे यार शब्बा-ख़ैर
मेरे यार शब्बा-ख़ैर
हो मेरे यार शब्बा-ख़ैर
मेरे यार शब्बा-ख़ैर

ओ दिलबर दिल तो कहे
तेरी राहों को रोक लूँ मैं
आई बिरहा की रात अब
बतला दे क्या करूँ मैं
याद आयेंगी ये बातें तुम्हारी
तड़पेगी मोहब्बत हमारी
मेरे यार शब्बा-ख़ैर...

मैं धरती तू आसमान
मेरी हस्ती पे छा गया तू
सीने के सुर्ख बाग में
दिल बन के आ गया तू
अब रहने दे निगाहों में मस्ती
हो बसा ली मैंने ख्वाबों की बस्ती
मेरे यार शब्बा-ख़ैर...

ये चंचल ये हसीन रात
हाय काश आज न आती
हर दिन के बाद रात है
इक दिन तो ठहर जाती
कोई हमसे बिछड़ के न जाता
जीना का मज़ा आ जाता
मेरे यार शब्बा-ख़ैर...

ढिंका चिका - Dhinka Chika (Mika Singh, Amrita Kak, Ready)

$
0
0
Movie/Album: रेडी (2011)
Music By: देवी श्री प्रसाद
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: मिका सिंह, अमृता काक

ढिंका चिका, ढिंका चिका
ढिंका चिका, ढिंका चिका ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ

बारह महीने में, बारह तरीके से
तुझको प्यार जताऊँगा रे
ढिंका चिका...
बारह मिनट भी लगता है अब ना
तेरे बिन रह पाऊँगा रे
ढिंका चिका...

हाय जनवरी में जब आएगी विंटर
ऑन कर लेंगे चाहत का हीटर
फरवरी जितनी छोटी रजाई
जिसमें खेलें हम छुपन छुपाई
मार्च होगा रोमांटिक महीना
वो करेंगे किया जो कभी ना
अप्रैल में जो हम मिल न पाये
होगा क्या कुछ निकालो उपाय
इक तुझसे चैटिंग मैं
करने की ख़ातिर
इंटरनेट लगवाऊँगा रे
ढिंका चिका...

गर्मी आयेगी फिर जब मई में
पूल साइड में पार्टी करेंगे
जून में लेंगे लम्बा वेकेशन
हम चलेंगे किसी हिल स्टेशन
मंथ जुलाई में सावन जो बरसे
तुझसे मन ये लिपटने को तरसे
ऐश पूरी अगस्त करेंगे
ऐसा कुछ बंदोबस्त करेंगे
लंडन ले जाऊँगा
पेरिस घुमाऊँगा
वर्ल्ड टूर करवाऊँगा रे
ढिंका चिका...

मुझको लगता है यारा सितम्बर
इक हो जायेगा आना तेरे घर
फिर अक्टूबर आये तो सूरज
डूबता देखेंगे रख काँधे के सर
जब तक आयेगा बैरी नवम्बर
कर चुका होगा दिल तू सरेंडर
बात पक्की हो बारह डिसम्बर
दिल से इस दिल का ठप्पा लगा कर
ना गाड़ी होगी, ना घोड़ी होगी
पैदल ही बारात लाऊँगा रे
ढिंका चिका...

हमको प्यार हुआ - Humko Pyaar Hua (K.K., Tulsi Kumar, Ready)

$
0
0
Movie/Album: रेडी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: के.के., तुलसी कुमार

बेबी आई कैन सी द सन राइजिंग इन यौर आईज़
बेबी एव्रीटाइम आई थिंक ऑफ यू
यू मेक मी स्माइल
बेबी आई विल बी यौर एव्री ड्रीम
एंड यू शुड नो
बेबी आई विल नेवर एवर वाना लेट यू गो

ज़िन्दगी की नींदों की सुबह इश्क है
बड़ी खूबसूरत-सी सज़ा इश्क है
हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ
ज़िन्दगी की नींदों की...

चल चलें कहीं, उड़ के हम चलें कहीं
आसमाँ इश्क है ख्वाहिशों सा खुला है
मुझको छू गया, एक एहसास अनछुआ
जैसे कोई नशा आसमाँ में घुला है
प्यार हुआ हमको प्यार हुआ
पूरी हुई दुआ
हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ

बेबी आई कैन सी द सन...

ख्वाबों में कभी, मैंने सोचा था नहीं
चाहतों का ख़ुदा, मुझको इतना यूँ देगा
बेफिकर चला, अपनी ये डगर चला
क्या पता था के दिल, तेरी खातिर रुकेगा
प्यार हुआ हमको प्यार हुआ...

कहे मुझे मेरा ये रस्ता है
क्यों न ज़रा सा तू भटकता है
अब तो है नायाब ये सफ़र
ज़रा कहो तो मेरी मंज़िल से
देखे मेरी वो राह साहिल से
तू है तो है ख्वाब ये सफ़र
करी दिल ने थोड़ी सी बेईमानियाँ
दी है खुबसूरत सी परेशानियाँ
हमको प्यार हुआ...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live