Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

बम भोले - Bam Bholle (Viruss, Laxmii)

$
0
0
Movie/Album: लक्ष्मी (2020)
Music By: उल्लूमनाटी
Lyrics By: उल्लूमनाटी
Performed By: वायरस

अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का

बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम

भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे
भोले हरेंगे जो कष्ट तुम्हारे
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया
पार लगेगा भोले के सहारे

भोले के नाम के दीवाने हुए हम
फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने
जैसे हनुमान जी को दिए श्रीराम ने

भोले की भक्ति में
मिल के सारे आज बोलें
हर हर महादेव
महाकाल बम बोले

बम भोले, बम भोले, बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम बम भोले

डर न किसी बात का, साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का
डर ना किसी बात का, साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का

शिव शम्भू शिव शंकर
तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर

ले के नाम भोले का हो निहाल
मन में ना है कोई खयाल
भोले में मैं मगन हूँ
वो जानता है सबका हाल
वस्तों के तोले में
खोए सारे भोले में
भूल गए हैं दुनिया जब से
मन लगा है भोले में

मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग
हर कण में, हर क्षण में
है भोले मेरे संग

ले के तेरा नाम
भक्ति में तेरे ही रहा हूँ
सब कुछ छोड़ के
शक्ति में तेरी जी रहा हूँ
बम बम बम भोले भोले

बुर्ज खलीफा - Burj Khalifa (Shashi, DJ Khushi, Nikhita Gandhi, Madhubanti, Laxmii)

$
0
0
Movie/Album: लक्ष्मी (2020)
Music By: शशि, डीजे खुशी
Lyrics By: गगन आहूजा
Performed By: शशि, डीजे खुशी, निकिता गाँधी, मधुबंती

हॉट तेरे मैनर नी
(मैनर नी)
छपते तेरे बैनर नी
(तेरे बैनर नी)
हॉट तेरे मैनर नी
छपते तेरे बैनर नी
फैशन तू करती जिवें
काइली जैनर नी

मुंडा थकता नहीं कर करके
हो मुंडा थकता नहीं कर करके
तेरियाँ तरीफां
जी करदा दिला दूँ तैनू बुर्ज खलीफ़ा
तैनू बुर्ज खलीफ़ा
हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा
तैनू बुर्ज खलीफ़ा
हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा
तैनू बुर्ज खलीफ़ा
हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा
तैनू बुर्ज खलीफ़ा ओ

हो तैनू वेख के चढ़ गयी इश्के
तू डायमंड वांगु लिश्के
ओ तैनू वेख के चढ़ गयी इश्के
तू डायमंड वांगु लिश्के
ना करनी सिफ्तां ताजमहल जी
नि तेरे बारे लिखदे

मुंडे तैनू फॉलो करदे
मुंडे तैनू फॉलो करदे
छड गए सौ कर फीफा
जी करदा दिला दूँ तैनू बुर्ज खलीफ़ा
तैनू बुर्ज खलीफ़ा...

हॉट मेरे मैनर नी
ओ ओ
छपते मेरे बैनर नी
ऊ ये
हॉट मेरे मैनर नी
छपते मेरे बैनर नी
लुक तो जेलस करदी ए
काइली जैनर नी

मेरे हुस्न दे चर्चे चर्चे
मेरे हुस्न दे चर्चे चर्चे
लन्दन तों अमरीका

मुंडेया दिला दे मैनू बुर्ज खलीफ़ा
मैनू बुर्ज खलीफ़ा
हो बुर्ज खलीफ़ा
मैनू बुर्ज खलीफ़ा
ओ मैनू बुर्ज खलीफ़ा
मैनू बुर्ज खलीफ़ा
ओ मैनू बुर्ज खलीफ़ा
मैनू

आबाद बर्बाद - Aabaad Barbaad (Arijit Singh, Ludo)

$
0
0
Movie/Album: लूडो (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: संदीप श्रीवास्तव
Performed By: अरिजीत सिंह

या तो बर्बाद कर दो

या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो
या तो बर्बाद कर दो
या फिर आबाद कर दो

वो ग़लत था, ये सही है
झूठ ये आज कह दो
इतना एहसान कर दो

इतना एहसान कर दो
पूरे अरमान कर दो
लब पे आ कर जो रुके हैं
ढाई वो हर्फ़ कह दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं
तेरी हर साँस कह दो
मुश्किल आसान कर दो
(कर दो, कर दो, कर दो)

मुश्किल आसान कर दो
या तो बर्बाद कर दो...

मीठा सा ये ज़हर
मैं तो पीता रहूँगा
तू ख़ुदा ना सही
मैं तो सजदे करूँगा
मीठा सा ये...

तुम जो शीरीं ना हुए क्या
हमको फरहाद कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं...

ख़्वाबों को जगह न मिली आँखों में
वहाँ से पहले से सैलाब था
नग़मे बनाता फिरा साज़ों पे
दिल अपना फ़क़त मिज़राब था
ख़्वाबों को जगह न मिली...

मेरी बेजाँ हसरतों को
क़ाबिलेदार कर दो
मेरी साँसों से जुड़ी हैं...

Teri Choriyaan - तेरी चोरियाँ (Guru Randhava, Payal Dev, Chhalaang)

$
0
0
Movie/Album: छलांग (2020)
Music By: वी
Lyrics By: लव रंजन, गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, पायल देव

तेरी तेरी तेरी अँखियों
के जाल विच खो गया मैं
बना पूछे बेबी तेरा हो गया मैं
गोरे गोरे गाल तेरे टच करने
दे दे परमिशन आज यै यै यै
क्यूँ तू चोरी-चोरी करदी वार
आजा खुले में तू कर इकरार
ओ बिना गल ते मैं कराँ सॉरीयाँ
नि आये हाय तेरी चोरियाँ
नि आये हाय तेरी चोरियाँ
तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ

वांग नि पहाड़ाँ दे आये हाय हाय
नखरेआ तेरे नि ओये होय होय
गिन गिन थक गया, आय हाय हाय
किन्ने तेरे चेहरे नि
वांग नि पहाड़ाँ दे...
ओ तेरा चौवी घंटे करदा दीदार
सारी दुनिया नु करके मैं पार
तेरे लिए छड आया गोरियाँ
नि आय हाय तेरी चोरियाँ
नि आय हाय तेरी चोरियाँ
तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ
नि आय हाय तेरी चोरियाँ

जा जा वे मुंडेया वे
मैं तैनू दिल नहियों देणा
मैं तैनू प्यार नहीं करदी
मैं तैनू दिल नहियों देणा
पीछे पीछे औंदा, मेरी चाल ना तू वेख
चाल ना तू वेख, मेरे वाल ना तू वेख
पीछे पीछे औंदा, मेरी चाल ना तू वेख
चाल ना तू वेख, मेरे वाल ना तू वेख
मेरी तेरे नाल दुनिया जहां
ऐंवें करे ना कर परेशान
खुद रब ही बनौन्दा जोड़ियाँ
नि आये हाय तेरी चोरियाँ
नि आये हाय तेरी चोरियाँ
नि आये हाय तेरी चोरियाँ
तेरी चोरियाँ, तेरी चोरियाँ

दिल जुलाहा - Dil Julaha (Darshan Raval, Ludo)

$
0
0
Movie/Album: लूडो (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: दर्शन रावल

हो, कैसे ताने बाने बुने
मेरा दिल जुलाहा
हाँ दिल जुलाहा
ओये होये होये
कभी फाड़े कभी सीये
मेरा दिल जुलाहा
हाँ दिल जुलाहा

कभी लज्जा वाली चुनर
कभी नफ़रत वाला मफ़लर
कभी बुने प्यार का कोमल दुशाला
कभी मस्ती वाला चद्दर
कभी फँसती वाला स्वेटर
नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा
हो, कैसे ताने बाने बुने...

हो पहले प्यार की इक चिड़िया
चहकी मन की बगिया में
चंदा से बरसी चाँदी
कारी अंधेरी रतिया में

हो, इश्क तराना छेड़ा है
साँसों की हर मनिया ने
रंग बिरंगा लागे सब
बेरंगी सी दुनिया में
कभी बहके कभी महके
कभी थिरके कभी दहके
कभी-कभी नाचे है दिल बेतहाशा
कभी रेशम कभी मलमल
कभी खद्दर कभी मख़मल
नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा
हो, कैसे ताने-बाने बुने...
कभी लज्जा वाली चुनर...

हरदम हमदम - Hardum Humdum (Arijit Singh, Shilpa Rao, Ludo)

$
0
0
Movie/Album: लूडो (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव

ये ली है मेरी आँखों ने
क़सम ऐ यार
रखेगी तुझे ख़्वाब में
हमेशा हरदम, हर पल, हर शब
हमदम हमदम
ये ली है मेरी आँखों ने...

कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे
साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे
जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे
दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले
रहे हैं बस साथ हम
तू रहे पास
रखूँ मैं तुझे बाहों में
हमेशा हरदम हर पल...

फिल्मी संस्करण (अरिजीत सिंह)

ये ली है मेरी आँखों ने
क़सम ऐ यार
रखेगी तुझे ख़्वाब में
हमेशा हरदम हर पल हर शब
हमदम हमदम
ये ली है मेरी आँखों ने...

कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे
साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे
जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे
दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले
रहे हैं बस साथ हम
तू रहे पास
रखूँ मैं तुझे बाहों में
हमेशा हरदम हर पल...

दिल चाहे हर घड़ी, तकता रहूँ तुझे
जब नींद में हो तू, जब तू सुबह उठे
ये तेरी ज़ुल्फ़ जब, चेहरा मेरा छुए
दिल चाहे उंगलियाँ, उनमें उलझी रहें
सुन ऐ मेरे सनम
सुन मेरी जाँ
तू है एहसास में
हमेशा हरदम हर पल...

महिला संस्करण (शिल्पा राव)

लो देते हैं हम तुम्हें
क़सम फिर यार
बहेंगे हम अश्क़ में
आँखों से हरदम हमदम
हरदम हमदम हरदम
लो देते हैं हम तुम्हें...

कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे
साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे
जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे
दिन ये ख़तम न हो, ना शाम को ढले
छाने ये दिल बात में
तेरे ही जज़्बात में
सजना मेरी बातों में
तुम्हीं तो हो हरदम हमदम
हरदम हमदम हरदम
लो देते हैं हम तुम्हें

मेरी तुम हो - Meri Tum Ho (Jubin Nautiyal, Ash King, Ludo)

$
0
0
Movie/Album: लूडो (2020)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: श्लोक लाल
Performed By: जुबिन नौटियाल, ऐश किंग

आधा तेरा आधा मेरा
एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा आधा मेरा...

उम्मीद जिससे न थी
वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ.. ओ.. ओ.. ओ..
मेरी तुम हो

कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो चल के तो देखें दो पल
कहे आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बंधने लगा
रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे, दिल तक तेरे
रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे न थी...

Unplugged (ऐश किंग)


आधा तेरा आधा मेरा
एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा आधा मेरा...

उम्मीद जिससे न थी
वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ.. ओ.. ओ.. ओ..
मेरी तुम हो

कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो चल के तो देखें दो पल
कहे आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं
हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बंधने लगा
रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे दिल तक तेरे
रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे न थी...

तुम जो मिले, आधा जो था
पूरा हुआ
मेरी तुम हो
गुम हो गए...

बसंती - Basanti (Danish Sabri, Payal Dev, Suraj Pe Mangal Bhari)

$
0
0
Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: पायल देव, दानिश साबरी

ओ मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी  है
ओ मेरे वीरू की जान फँसी है
गब्बर की भयानक हँसी है

मैं तो तोड़ दूँगी पायल
हो जाऊँगी घायल
चाहे पैरों में चुभ जाए काँच

बसंती आज, बसंती आज
बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच
बसंती आज, बसंती आज
बसंती आज कुत्तों के सामने न नाच

तू देखे मेरी ओर तुझको कोई और
ज़ुल्मी नज़र से देखता है
बन के डियर मेरा, देखे फिगर मेरा
अँखियों को तू सेकता है
डांस ऐसा करुँगी, रोके से ना रुकूँगी
चाहे सुबह के बज जाये पाँच
बसंती आज...

ओ मेरे वीरू की जान फँसी है...

केयर नि करदा - Care Ni Karda (Yo Yo Honey Singh, Sweetaj Brar, Chhalaang)

$
0
0
Movie/Album: छलांग (2020)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह, अल्फ़ाज़, होमी दिल्लीवाला
Performed By: यो यो हनी सिंह, स्वीटज ब्रार

तू ता साड्डी केयर नि करदा
टाइम स्पेयर नि करदा
तू ता साड्डी केयर नि करदा
टाइम स्पेयर नि करदा

वे मैं ही तेरे पीछे-पीछे औनियाँ
मैं ही तैनू फोन मिलौनियाँ
वे मैं ही तेरे पीछे-पीछे औनियाँ
मैं ही तैनू फोन मिलौनियाँ
साड्डे तू ता मेहर नि करदा
तू ता साड्डी केयर नि करदा...

तेरी हर बात को मैं सीरियस लेती हूँ
तू करता है मुझे इग्नोर वे
सच्ची सच्ची दस डू यू लव मी ऑर नो
या तेरे दिल विच कोई होर वे

तेरा कैसे लगता ओ जी ए
हाय वे तेरे दिल विच की ए
तेरा कैसे लगता ओ जी ए
हाय वे तेरे दिल विच की ए
साड्डे नाल तू शेयर नि करदा
तू ता साड्डी केयर नि करदा...

आई स्वेअर किसी लड़की को ना कभी शेयर करूँ
ऐसी कोई मिली नहीं जिसे तुझे कंपेयर करूँ
खाना खाने जो तू बैठे पीछे तेरी चेयर करूँ
इससे ज़्यादा किसकी अब कितनी मैं केयर करूँ

जो हुकुम करे वो सब मैं करूँ
तेरे पीछे किस किससे लड़ूँ
तो क्या मैं क्या करूँ
अब तू ही बता किस गलती की मुझे देती सज़ा
कभी मैंने पूछे कितने लड़के तेरे स्नेपचैट पे
मैंने पूछा क्या करती पूरा दिन अपने फ्लैट पे
क्या मैंने किया चेक क्या है तेरे मोबाइल में
किन-किन का नाम है छुपाया लास्ट डायल में
कितना चेंज आ गया तेरे बोलने के स्टाइल में
क्या-क्या छुपा रखा है सर्केस्टिक सी स्माइल में
कितना चेंज आ गया तेरे बोलने के स्टाइल में
क्या-क्या छुपा रखा है सर्केस्टिक सी स्माइल में

आई स्वेअर टू यू, आई केयर फ़ॉर यू
आई स्वेअर टू यू, आई केयर फ़ॉर यू

मिस तुझे करती हूँ
व्हाट्सऐप करती हूँ
हर बारी करेया नि सीन तू
कभी डैड नाल बिज़ी
कभी यारा नाल बिज़ी
बातें करता है थोड़ी-थोड़ी मीन तू

तू सरेआम करदा क्यूँ नि मैनू हाँ
सबके सामने फड़ मेरी बाँह
तू सरेआम करदा क्यूँ नि मैनू हाँ
सबके सामने फड़ मेरी बाँह
एन्नी वे तू डेयर नि करदा
तू ता साड्डी केयर नि करदा...

यो यो हणी सिंह!

ले छलांग - Le Chhalaang (Daler Mehndi, Chhalaang)

$
0
0
Movie/Album: छलांग (2020)
Music By: हितेश सोनिक
Lyrics By: लव रंजन
Performed By: दलेर मेहंदी

हे या, हे या

ज़रा गिर के देख, तू भिड़ के देख
फिर ख्वाबों पे, तू मिट के देख
ज़रा गिर के देख, तू भिड़ के देख
फिर ख्वाबों पे, तू मिट के देख

मैदान भी होगा तेरा, तू हक से माँग
लगा मिट्टी माथे, लगा मिट्टी माथे
लगा मिट्टी माथे
और ले छलांग
और ले छलांग
और ले छलांग

हे या
और ले छलांग
और ले छलांग
और ले छलांग
हे या

हे या

लिखी है जो हाथों पर, वो बस लकीर है
लिखी है जो हाथों पर, वो बस लकीर है
लिखनी आसमानों पर अपनी तकदीर है
पूछा है उसने तुझसे, ज़ाया न कर ये मौका
छीन ले अपनी किस्मत, है किसने तुझको रोका
अपनी कमज़ोरियों की हर हद तू लाँघ
लगा मिट्टी माथे...

हे या
माथे पे जो ये बल है
भय का गाढ़ा दलदल है
दलदल पे भागना है
हर तीर दागना है

चीर दे अंधेरा, दे सीधे बाण
लगा मिट्टी माथे...

दीदार दे - Deedar De (Asees Kaur, Dev Negi, Chhalaang)

$
0
0
Movie/Album: छलांग (2020)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: पंछी जालोनवी
Performed By: असीस कौर, देव नेगी

मोह माया, मोह माया, मोह माया
मोह माया, मोह माया, मोह माया

कि मैंने नज़र जो मारी रे
पड़ेगा दिल पे भारी रे
मैं तो तुझको कर दूँ सिक
ओ यार वे
ये मेरा असर खुमारी रे
बातें बड़ी करारी रे
तेरे दिल से कर लूँ प्ले
ओ यार वे

सौ बार वे मारूँ तेरे
सौ बार वे मारूँ तेरे
मारे जो तू इक बार वे
दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे

ओरी तेरे मूव्स बड़े शैतानी
मुझे अच्छी लगी नादानी
डेंजर ये तेरा तौर तरीका रे
पहले तू बन गयी दिल की रानी
फिर करने लगी मनमानी
तौबा ये तेरा फ्रॉड सलीका रे

इक रात भर तू मान जा
इक रात भर तू मान जा
कल कर दे ना इनकार वे
दीदार दे...

बैड बॉयज़ - Bad Boys (Mellow D, Suraj Pe Mangal Bhari)

$
0
0
Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: किंग्शुक चक्रवर्ती
Lyrics By: मेलो डी
Performed By: मेलो डी

बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे

दिल दे साफ़ पर थोड़े थोड़े गुंडे
घर से निकलदा सजके सजके
शो ऑफ करदा रजके रजके
कुड़ियाँ दी जाण जाण जाण कड कड के
हिटर्स दी लेंदा पीछे पच पच के
ओ जी मुंडा पूरा हैगा गैंग्स्टर
वड्डे वड्डे कांड कित्थे पूरा प्रैंक्स्टर
गालियाँ'च चलदा बस सड्डा राज
थोड़ा सा ना हीट पर खुश मिजाज़

शोर पाओ
बैड बैड मुंडे
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
दिल दे साफ़ पर थोड़े थोड़े गुंड
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
किसी दी णी किसी दी णी किसी दी णी सुंदे
बैड बैड बॉयज़ अस्सी बैड बैड मुंडे
करे लो बूहे बंद ते ला लो तुस्सी कुंडे

असी हंसदे रहंदे आं
पर पंगा णा लई
दस दे वांगा
मैं कोण ते तू कोण

बैड बैड बॉयज़ करे तैड़ फैड़ बॉयज़
बैड बैड बॉयज़ करे तैड़ फैड़ बॉयज़
बैड बैड बॉयज़ करे तैड़ फैड़ बॉयज़
बच के रहीं यारा

वारेया - Waareya (Vibhor Parashar, Palak Muchhal, Suraj Pe Mangal Bhari)

$
0
0
Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: विभोर पराशर, पालक मुच्छल

दिन रात अखियाँ नू
बस तू ही दिसदा ए
तू ना दिखे तो जी नि लगदा मेरा
दिल दी जगह तू ही
पल-पल धड़कता ए
भुल के वि यारा तू नि होना जुदा
हकदार तेरा/तेरी हूँ
हर बार तेरा/तेरी हूँ
अब लूँ जनम
चाहे मैं सौ दफ़ा

दुनिया सारी छड्ड के चलेया
तेरियाँ राहवाँ तेरी गलियाँ
तेरे सदके सब मैं वारेया
जिस दिन से तू सानू मिलेया
मैं तेरे पिच्छे-पिच्छे तुरेया
तेरे सदके सब मैं वारेया

मुझ से हजारों हैं, तुझ सा नहीं कोई
मैं हूँ सितारा, तू चनेया मेरा
मैनू खुदा तेरी, अखां'च दिसदा ए
की वे कराँ तेरा मैं शुक्रिया
जिस दी नहीं राताँ, है वो सवेरा तू
बदले कदे वी ना मौसम तेरा
खुशियाँ तेरी मैं गम रखेया
मर जाना मैं जे तू रुसेया
तेरे सदके सब मैं वारेया
रिश्ते सारे नाते छड्डेया
सब है वारे तू ही सचेया
तेरे सदके सब मैं वारेया

गल्लाँ तेरी मैनू लगदी दुआ सारी
सजदा तेरा हरदम करती रवाँ
तुझपे लूटा दूँ मैं, ये ज़िन्दगी बाकी
बस नाल तेरे मैं हँसदी रवाँ
तू इश्क मेरा है, मैं प्यार तेरा हूँ
ता ज़िन्दगी तू रहेगा जुड़ा
तुझमें अब से मेरी दुनिया
बिन तेरे लम्हा भी सदियाँ
तेरे सदके सब मैं वारेया
जिस दिन से तू सानू मिलेया
मैं तेरे पिच्छे-पिच्छे तुरेया
तेरे सदके सब मैं वारेया

सूरज पे मंगल भारी टाइटल ट्रैक - Suraj Pe Mangal Bhari Title Track (Sanj V, Chinmayi Tripathi)

$
0
0
Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: किंग्शुक चक्रवर्ती
Lyrics By: अभिषेक शर्मा
Performed By: सैंज वी, चिन्मयी त्रिपाठी

सूरज पे मंगल भारी
ये कैसी नयी बीमारी
सूरज पे मंगल भारी
ये कैसी नयी बीमारी

इससे बचने का नहीं कोई भी सीन है
(कोई भी सीन है, कोई भी सीन है)
कोई नहीं बचेगा कहला रे भाऊ

दोनों पगले हैं प्राणी
दोनों पगले हैं प्राणी
सुन लो क्या कहते हैं ज्ञानी
दोनों पगले हैं प्राणी
सुन लो क्या कहते हैं ज्ञानी
इनका तो स्टेटस परमानेंट क्वारंटीन है
(परमानेंट क्वारंटीन है)
क्वारंटीन में बेटा

सूरज पे मंगल भारी...

कुत्ते बिल्ली का बैर है इनका
जनम-जनम का पंगा है
इक दूजे का पैर खींचें
हमाम में हर कोई नंगा है
नंगा है भई नंगा है
हमाम में हर कोई नंगा है

सूरज का गुस्सा शामत है
मंगल की चाल कयामत है
सूरज का गुस्सा शामत है
मंगल की चाल कयामत है
रोक सको तो रोको इनको
अरे रोक सको तो रोको इनको
वरना दुनिया पे
आफ़त है आफ़त है आफ़त है

दोनों पगले हैं प्राणी...

लड़की ड्रामेबाज़ है - Ladki Dramebaaz Hai (Mohsin, Jyotica, Mellow D, Aishwarya, Suraj Pe Mangal Bhari)

$
0
0
Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: मोहसिन शेख, मेलो डी, ज्योतिका टांगरी, ऐश्वर्या भंडारी

पै गल माझ रे बानी
पै गल माझ
पै गल माझ रे बानी
पै गल माझ
ज़रा सा
ज़रा सा बाजू हो रे साजणा
पै गल माझ

वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा
बीट पे अपनी क्राउड नचा
वुफ़र को थोड़ा लाउड बजा
बीट पे अपनी क्राउड नचा
डिम डिम लाइट में दिखते नहीं
कितने कलर हैं अपणे बता

भोली भाली दिन में है पर
डिफरेंट इसकी रात है
रात है रात है रात रात रा..
लड़की डरामेबाज़ है
लड़की डरामेबाज़ है
लड़की डरामेबाज़ है
लड़की लड़की लड़की..

लड़का ड्रामेबाज़ है
लड़का ड्रामेबाज़ है
लड़का ड्रामेबाज़ है
लड़का लड़का लड़का..

बिल्लो के नखरे माशा अल्लाह
पूरे क्लब में हो गया हल्ला
सच्ची मैं भी हो गया झल्ला
झल्ला झल झल झल

थोड़ी क्रेज़ी थोड़ी शाय वो
किसी के भी ये हाथ ना आए
ड्रामे करती पाँच सौ पछत्तर
पर क्यूट बड़ी लगे आए हाए

तेरी बातों से
मेरी बातें राइमिंग करती हैं
रात होते ही
मेरी जुत्ती शाइनिंग करती है

दो नैनों के नखरे हज़ारों
नखरे से ना हमको मारो
बाल घुमाए अँग्रेजी स्वैग में
एयर में इसके हाथ हैं
हाथ हैं, हाथ हैं
लड़की डरामेबाज़ है...
लड़का डरामेबाज़ है...

दौड़ा दौड़ा - Dauda Dauda (Mohsin Shaikh, Divya Kumar, Suraj Pe Mangal Bhari)

$
0
0
Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: दिव्य कुमार, मोहसिन शेख

सुनो सुनो दुनिया वालो
ये रिश्ता बड़ा निराला है
दो बन्दों की स्टोरी है ये
एक जीजा एक साला है

क्या बताएँ हम कितना परेशान हैं
धोखाधड़ी से मेरी ले ली हाय जान है
कभी तू आगे मैं पीछे
इक-दूजे को हम खींचें
टॉम एंड जेरी के जैसा
अपना याराना है थोड़ा
पड़ गया मेरे पीछे जासूस निगोड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दुम दबा के देखो दौड़ा
लग गया मेरे पीछे
ये बावला घोड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दुम दबा के देखो दौड़ा

अपनी अलग ही शान है प्यारे
अपना अलग स्टाइल है
कान फटे तो फट जाने दो
पर होठों पे स्माइल है
जब-जब अपनी चलती है
तेरी क्यों इतनी जलती है
मैं अपनी ही तारीफ करूँ
जब मुझमे टैलंट मल्टी है
मैं तुझपे ब्लेम नहीं करता हूँ
क्यूँकि तू तेरे डैड की गलती है
(मैं तुझपे ब्लेम नहीं करता हूँ
क्यूँकि तू तेरे डैड की गलती है)

दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दुम दबा के देखो दौड़ा
लग गया मेरे पीछे
ये बावला घोड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा
दुम दबा के देखो दौड़ा
पड़ गया मेरे पीछे
जासूस निगोड़ा

दौड़ा दौड़ा दौड़ा दौड़ा...

सिंगल लेडीज़ - Single Ladies (Rochak, Jonita, Sukh-E Muzical Doctorz, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: रोचक कोहली, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, जोनिता गांधी

सिंगल लेडीज़ सॉन्ग
कुड़ियां दा गाणा
कल्ली कल्ली कुड़ियाँ दा गाणा
हो नॉटी नॉटी कुड़ियाँ दा गाना
हो कल्ली कल्ली
सिंगल लेडीज़ सॉन्ग

खाओ पियो ऐश करो
पार्टी कोई क्रैश करो
एक नाइट की फाइट है बेबी
स्वाइप करो हुक अप करो

सिंगल लेडीज़ सॉन्ग

कुड़ियों थोड़ा जी लो आज
सारी उमर लो पी लो आज
खतम हुई तो वाइन शॉप से
जा के खुद पिक अप करो
आज पजामा पार्टी है
नीयत थोड़ी नॉटी है
गर्ल गैंग इकट्ठा कर के
सार्वजनिक ब्रेक अप करो
सार्वजनिक ब्रेक अप करो

हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा
दारू पी के सारी रात टप्पणा
मेरा जी करे नि अज्ज रुकणा
छल्ले धुएँ के उड़ाना
और गाना सिंगल लेडीज़ सॉन्ग
सिंगल लेडीज़ सॉन्ग...

कभी-कभी मुझे तुझ पे प्यार आता है
तू ख्वाबों में हो के, जो तैयार आता है
मैं गाती हूँ गाना, तू गिटार बजाता है
पास बुलाता है, फिर साथ में गाता है
कुड़ियाँ दा गाणा...

भाड़ में जाए जो भी तेरे
सह नई सकता टैंट्रम
तू मोहल्ले की मडोना
आज ना करियो तू शरम
मार लिपिस्टिक तू यारा
महंगे वाला मस्कारा
सख़्त-सख़्त लौंडे भी
तेरे आगे हो जायें नरम
हो तैनू की मैं कित्थे जाके नचणा...

दिल तेरा - Dil Tera (Benny Dayal, Neeti Mohan, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: बेनी दयाल, नीति मोहन

रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया
मुझको तेरा महबूब बनाया
कैसे फरमाएँ किसको समझाएँ
तारीफ तेरी मुश्किल
हो रब ने..

कश्मीर भी देखा, देखी कन्याकुमारी
लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी
तुझको जो पाया तब से पगलाया
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल

दिल तेरा तेरा, दिल तेरा तेरा
दिल तेरा तेरा, हुआ रे हुआ रे
पास आ के तू मिल ज़रा ज़रा
होने दे जो हुआ रे
दिल तेरा तेरा...

गर तुझसे हाए
गर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क ओ जाना
कहेगा उठाया मैंने रिस्क ज़माना
फिर भी सताए हाए
जान ले जाए हाए
नज़रें तेरी कातिल
हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी
चोरी चोरी कर जाए चोर बाज़ारी
तू ही है वो बॉय, तुझपे ही तो आए
मेरा ब्रेन, मेरा हार्ट, मेरा दिल
दिल तेरा तेरा...

मन हुआ मनचला
जैसे पानी का हो कोई बुलबुला
ख़्वाबों में तेरे रह गया
मेरा ब्रेन मेरा हार्ट
ब्रेन मेरा हार्ट
ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल
दिल तेरा तेरा...

हसीना पागल दीवानी - Hasina Pagal Deewani (Mika Singh, Asees Kaur, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: मीका सिंह
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मीका सिंह, असीस कौर

ऐसा किसने पिलाया
जो दीवानी बन गयी
जाने कुछ तो मिलाया
जो कहानी बन गयी
ऐसा किसने पिलाया...

इन बातों से तो मैं थी अनजानी
दिल मेरा हाय कर बैठा शैतानी
आज ना सोना सारी रात दिल मेरा

हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाय

हाय कहाँ से तू आई बेबी
कहाँ पे तू जाएगी
लगता है फ्लोर पे तू
तबाही मचाएगी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी रात
के दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग...

मूड बना के शरम हटा के
ग्लो देखो आया मेरे फेस पे हाय
आई मम्मी को पटा के
डैडी से छुपा के
दारू ना गिराना मेरे ड्रेस पे

हो सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
डर ना जाणा सारी रात
के दिल मेरा हाय
हो सावन में लग गयी आग...

हीलें टूट गई - Heelein Toot Gayi (Badshah, Aastha Gill, Indoo Ki Jawani)

$
0
0
Movie/Album: इंदू की जवानी (2020)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल

छोटी-छोटी बातों पर
मैं रोती नहीं वैसे
बट कल ही की थी शॉपिंग
मैंने खर्चे थे पैसे
हाँ छोटी छोटी बातों पर...
बीट हुई जब ड्रॉप
तो बेबी नाची मैं ऐसे
के हीलें टूट गयी, के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी, के हीलें टूट गयी

बस दो ही काम तेरे
तू जब से आई जलंधर से
या तो क्लब में या फिर
निकले ना तू मॉल के अंदर से
हो तेरा इंस्टाग्राम है फ़ेमस
तेरा स्वैगर अप टू डेट
बेबी तू करती है चिल
बाकी कुड़ियाँ करदी हेट

हो बाकी कुड़ियाँ हो गयी झल्ली
तुझसे सड़-सड़ के
डीजे से अपना गाना लगवाती लड़-लड़ के
हो चेक इट बेबी
नाच ले ना टेबल पे तू चढ़ के
क्यों हीलें टूट गयी, क्यों हीलें टूट गयी
क्यों हीलें टूट गयी, क्यों हीलें टूट गयी

तू फेंकता लंबी-लंबी है
यही आदत तेरी गंदी है
इक जोड़ी हीलें दिलवा दे
दिक्कत में तेरी बंदी है
कहता था रानी बना दूँगा
इक बारी हाँ करदे
ले जाऊँगा मैं तुझको
तेरे घर से भगा कर के
एक रेड बॉटम का जोड़ा तो
दिलवा दो जा कर के
के हीलें टूट गयी...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>