Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

कुली न. 1 - Coolie No. 1 (Raj Pandit)

$
0
0
Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: फरहाद सामजी
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: राज पंडित

हे हिया हिया रे

हो दुनिया में आते ही आई जम्प
इन द गोदी ऑफ माय मइया
ओ मेरी मइया
स्कूल जाते ही आई डांस
टू द ट्यून ऑफ ता ता थैया
ओ ता ता थैया
हाँ उड़ती-उड़ती तितलियों में
ढूँढूँ मैं माँ की मुस्कान
हाँ छोटे-छोटे पैर थे मेरे पर
छूना था आसमान

फिर जो ना होना था
वो हो गया रे दइया रे दइया
रे दइया
मनमोहन देसाई की फिल्मों की तरह
बिछड़ गई मेरी मइया

फिर सात औ छियासी का बिल्ला
पहने आए लम्बू भइया
ए तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास, मेरे पास माँ नहीं है
हाँ तो बड़े मियाँ बोले
रोते-रोते हँसना सीखो हा हा
सारी दुनिया का बोझ
उठा के तुम जीना सीखो

उसके बाद जो भी उलझा तो
खड़ी कर दी मैंने उसकी खटिया
चला के लड़िया
लहराते पतंग की तरह
उड़ा राजू भइया

ओये कुली कुली कुली

मम्मी कसम - Mummy Kassam (Udit Narayan, Ikka, Monali Thakur, Coolie No. 1)

$
0
0

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: इक्का, तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का
Performed By: उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर

अरि ओ मोनालिसा
चलेगा अइसा कइसा
अरि ओ मोनालिसा
छोड़ूँ ना तेरा पीछा

ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई
बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई

अरे विंटर का मौसम है भाई
ए विंटर का मौसम है भाई
ऊपर से छोटी रजाई

ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ
झुमका बज़ार से
कब से खड़ा हूँ बन के
मजनू कतार में
हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई
तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई

बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा
काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ
काहे पीछे है पड़ा
तू तो ज़िद्दी है बड़ा
तेरी झूठी बातों में ना ना
आई आई आई आई
दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई
हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई

बड़े भागों से बनी तू लुगाई
बड़े भागों से बनी तू लुगाई
मम्मी कसम मैं तो गया डाई

मम्मी कसम मम्मी कसम
मम्मी कसम डाई
मम्मी कसम मम्मी कसम
मम्मी कसम डाई

तेरी भाभी - Teri Bhabhi (Dev Negi, Neha Kakkar, Coolie No. 1)

$
0
0
Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: देव नेगी, नेहा कक्कड़

धिन धिना धिन धा
धिन धिना धिन धा

सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं
(देख रहे हैं, देख रहे हैं)
सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं
हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं
मैं समझ ही गया था, के बात कुछ बड़ी है
गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है
हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है
हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं
अरे हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है
हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं

फीलिंग
अपनी बाहों में तुझको मैं ले लूँगा
तेरी ज़ुल्फ़ों से डे नाइट खेलूँगा
जो तू रूठेगी तुझको मनाऊँगा
तेरे डैडी के नखरे उठाऊँगा
(नखरे उठाऊँगा, नखरे उठाऊँगा)

जब भी तू देखती है
मेरी जान मुझको हँस के
अइसा लगे है मुझको
नागन गयी है डस के
हट जा सामने से
ओ भाभी ओ भाभी
ओ भाभी भाभी भाभी

हट जा सामने से
तेरे भैया खड़े हैं
अरे हट जा सामने से
हमरे नैना लड़े हैं

सब वो इधर मैं हूँ जिधर देख रहे हैं
हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं
मैं समझ ही गयी थी, के बात कुछ बड़ी है
गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है

हमरी भाभी खड़ी है
इनकी अखियाँ लड़ी है

तेरी भाभी खड़ी है, भाभी खड़ी है
ओ तेरे भैया खड़े हैं, भैया खड़े है

तेरी भाभी ई ई ई ई
तेरे भैया या या या या

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

$
0
0
Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: रेनेसा दास, ऐश किंग

दिल को मेरे, ये क्या हुआ है
मिल के तुझे, उड़ने लगा है
सुनता नहीं, अब ये मेरी, देखो ज़रा भी
ख्वाबों में ये, जा के तुझे, मिलने लगा है
तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना
बस इतना जानूँ रे
इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं
तुझे अपना मानूँ रे
तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना...

तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है
खुश्बू के संग जैसे हवा है
हम तुम अलग, लेकिन मगर, हैं एक जैसे
ये इश्क अब, मुझको समझ आने लगा है

तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना
बस तुझको मांगूँ रे
इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं
तुझे अपना मानूँ रे
तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना...

तेरे सिवा, तेरे सिवा
तेरे सिवा, तेरे सिवा

मिर्ची लगी तो - Mirchi Lagi Toh (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Coolie No. 1)

$
0
0

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: डीजे चेतास, लीजो जॉर्ज
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

बैक टू द नाइंटीज़
अरे वाह


मैं तो रस्ते से जा रहा था
मैं तो भेल पूरी खा रहा था
मैं तो लड़की घुमा रहा था
ओ रस्ते से जा रहा था
भेल पूरी खा रहा था
लड़की घुमा रहा था, था था
हाय
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

मैं तो रस्ते से जा रही थी
मैं तो आइसक्रीम खा रही थी
मैं तो नैना लड़ा रही थी
रस्ते से जा रही थी
आइसक्रीम खा रही थी
नैना लड़ा रही थी, थी थी
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

ये पुराने सदाबहार गीत

जले चाहे सारा ज़माना
चाहे तुझे तेरा दीवाना
संग तेरे मैं भाग जाऊँ
नज़र किसी को भी न आऊँ
अरे लोग दिल वालों से यार जलते हैं
कैसे बताऊँ क्या-क्या चाल चलते हैं

मैं तो गाड़ी से जा रहा था
मैं तो सीटी बजा रहा था
मैं तो टोपी फिरा रहा था
अरे गाड़ी से जा रहा था
सीटी बजा रहा था
टोपी फिरा रहा था, था था
तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ
तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ

हेलो
आप जिस नंबर को कॉल कर रहे हैं
वो अभी प्यार में है


नयी कोई पिक्चर दिखा दे
मुझे कहीं खाना खिला दे
ज़रा निगाहों से पिला दे
प्यास मेरे दिल की बुझा दे
आज तुझे जी भर के प्यार करना है
तेरी निगाहों से दीदार करना है

मैं तो ठुमका लगा रही थी
मैं तो गीत कोई गा रही थी
हो मैं तो चक्कर चला रही थी
ठुमका लगा रही थी
गीत कोई गा रही थी
चक्कर चला रही थी, थी थी
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

ए कुली

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ
तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूँ
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

हुस्न है सुहाना - Husnn Hai Suhaana (Abhijeet, Chandana Dixit, Coolie No. 1)

$
0
0
Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, चंदना दीक्षित

हुस्न है सुहाना, इश्क़ है दीवाना
रूप का ख़ज़ाना आज है लुटाना
आके दीवाने मुझे सीने से लगा
ना ना ना
गोरिया चुरा ना मेरा जिया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया

कर के इशारा बुलाए जवानी
ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी
ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी
आजा आ जाओ ना
आजा आ जाओ ना दिलबर जानी
जाने जाना ओ जाना
तू है ख़्वाबों की रानी

अब तो बनाऊँगी निगाहें तो मिला
ना ना ना
गोरिया ने पागल मुझे किया
गोरिया ने पागल मुझे किया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया

मौका मिलन का कहाँ रोज़ आए
ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए
ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए
धीरे-धीरे से
हौले-हौले से क्यूँ तड़पाए
ऐसी रातों में
ऐसी बातों में क्यूँ बहकाये

क्या है इरादा मेरे यार बता
ना ना ना
गोरिया है आशिक़ तेरा पिया
गोरिया है आशिक़ तेरा पिया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया
गोरिया चुरा ना मेरा जिया

गरज गरज - Garaj Garaj (Pt.Ajoy Chakraborty, Farid, Mohammed, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर सामंत
Performed By: पंडित अजय चक्रबर्ती, फरीद हसन, मोहम्मद अमन

गरज गरज आज मेघ
घनन घनन छायो रे
दमक दमक चमके बिजुरी
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो री

इस रुत के संग रंगी
हरित रंग में धरा
सब बिहंग आज दंग
देख रंग ये हरा
इस रुत में आज तू भी
अंग अंग रंग ले
तार की झनकार छेड़
संग में मृदंग दे
घुमड़-घुमड़ काली घटा
रौद्र रूप धर-धर के
धरती का रोम-रोम
धड़के धड़के धड़के

गरज गरज आज मेघ
घनन घनन छायो रे
दमक दमक चमके बिजुरी
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो री

लब पर आए - Labb Par Aaye (Javed Ali, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर सामंत
Performed By: जावेद अली

लब पर आए गीत सुहाने
माने ना जियरा लाख बहाने

लब पर आए गीत सुहाने
माने ना जियरा लाख बहाने
लब पर आए गीत सुहाने
माने ना जियरा लाख बहाने
याद तिहारी आई सताने
मन लागे रे पछताने हो
मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पईयाँ
बलमवा ना जाओ परदेस
सजना जी करूँ मैं कैसे राज़ी
पिया जी लागे जिया को ठेस

ओ मन की पीरा कोई न जाने
मन ये जाने, मैं जानूँ
न जाने बैरी ये दुनिया
आए ना बादल नीर बहाने
ना कोई भँवरा, ना कलियाँ
मुरझाए हाय ये बगिया
लड़ पछताऊँ समझ न पाऊँ
रूठे पिया को कैसे मनाऊँ
भेद जिया के किसको दिखाऊँ
किसको बताऊँ कलेस हो
कन्हाई न छोड़ रे कलाई
दुहाई भूल न जा दरवेस
मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पइयाँ
बलमवा ना जावो परदेस

लागे जिया को ठेस
लागे जिया को ठेस
लागे जिया को
लागे जिया को
लागे जिया को ठेस

कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: तनिष्क एस नाबर
Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी

आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे
प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे

हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही
हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे

हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल
ये हैं हमारे कपल गोल हाँ
लगते हैं प्यारे कपल गोल

तेरे नैन कटारी जादूगारी
इसको पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से
ये कपल गोल्स
ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अड्रेस मोरा
तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से
ये कपल गोल्स

ये सताना, ये चिढ़ाना
और फिर वो स्माइल देना
दिल के सारे दरवाज़ों का
ताला खुल गया
हो पास आना, दूर जाना
और फिर वो जान लूटाना
दिल के अंधेरों को
एक सितारा मिल गया

ओ लिखने चले अंबर पे
लाखों ही प्यार के बोल
ये है हमारे कपल गोल
मंज़िल हमारी कपल गोल
तेरे नैन कटारी जादूगारी...

म प ध स र ग र ग
ग र ग रग रग रस
ध स र ग सगरर सग सधपप
ससगप मरस गपधसंरंगंरं

मस्तियापा - Mastiyaapa (Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: तनिष्क एस नाबर
Performed By: जोनिता गाँधी

सारी सारी रातें जगा के
बहाने बना के नच लेना
उल्टी सीधी फैशन करा के
भी स्टोरी लगा के रख लेना
सारी सारी रातें जगा के
बहाने बना के नच लेना
बेसुरी आवाज़ों में
बिंदास गाने भी गा के देख लेना

बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी
आज है यही है, टुमॉरो नहीं
सोचना भी कैसा
यू डोंट नीड टू वरी
गेट दिस पार्टी गोइंग ऑन

ओ हो हो
चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा
ओ हो हो
है हल्का सा बिगड़ा हुआ इरादा
ओ हो हो
कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा
ओ हो हो
हमको तो नॉर्मल जीना है नहीं आता

धीरे धीरे
नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ
सितारों से भी
आगे का होगा अपना ये रास्ता
लगे जो सही
वो कर के भी नहीं है कोई फायदा
तो जाने भी दे
फैला दे आज थोड़ा सा तो रायता
बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी...

विरह - Virah (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर सामंत
Performed By: शंकर महादेवन

रंग रंग रंग रंग
रंग रंग रंग रंग
रंग रंग रंग रंग
रंग रंग...

ए री सखी मैं अंग-अंग
आज रंग डार दूँ
हे, ए री सखी मैं अंग-अंग
आज रंग डार दूँ
अपने जी से प्रेम रंग
कैसे मैं उतार दूँ
ओ, ए री सखी

तेरे बिना कहीं भी ना
व्याकुल मन लागे
बिरहन सुर ताल साज
आज तेरे आगे
नैनन को चैन नहीं
रैन-रैन जागे
इक पल में टूट जाएँ
साँस के ये धागे

तू जो मुँह फेरे सखी
देह प्राण त्यागे
पल भर तू देख मुझे
ज़िंदगी गुजार दूँ
ए री सखी में अंग-अंग...

ए री सखी
ए री सखी
ए री सखी
ओ ओ ए री सखी

धरा होगी - Dhara Hogi (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर सामंत
Performed By: शंकर महादेवन

हे धरा होगी सराबोर अब
बरसेगी जल धारा
धरा होगी सराबोर अब
बरसेगी जल धारा
नि आज थारी नगरी मा
घिर घिर आयो रे बादर कारा
धरा होगी साराबोर अब...
हे बादर कारा...

बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी
बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी
आज धरती पर लिखेगी कोई नयी कहानी
बाजे थारे आँगण मा बूँदों का झणकारा
नि आज थारी नगरी मा
घिर घिर आयो रे बादर कारा
धरा होगी सराबोर अब
बरसेगी जल ज्वाला
जल धारा

हे पवन का राग ले के
बिजुरी की आग ले के
संग बैराग ले के
आयो आयो आयो आयो
आयो आयो आयो आयो
बादर थारे अंगणा
हो बादल थारे अंगणा
हो बादल थारे अंगणा
बादल थारे अंगणा
बादर थारे अंगणा

पधारो म्हारे देस - Padharo Maare Des (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: पारंपरिक
Performed By: शंकर महादेवन

ओ साजण साजण मैं करूँ
तो साजण जीव जड़ी
साजण फूल गुलाब रो
सूंघूँ घड़ी-घड़ी

ओ जी केसरिया
बालम आवो नी
पधारो म्हारे देस रे
पधारो म्हारे देस रे
पधारो म्हारे देस रे

मारु थारा देस में
निपजे तीन रतण
इक ढोला इक मरमर
तीजो कसुमन रंग रे
ओ जी केसरिया बालम आवो नी
पधारो म्हारे देस रे
पधारो म्हारे देस रे
पधारो म्हारे देस रे

छेड़खानियाँ - Chedkhaniyaan (Shivam Mahadevan, Pratibha Singh Baghel, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: तनिष्क एस नाबर
Performed By: शिवम महादेवन, प्रतिभा सिंह बघेल

हो सामने तू है ना
विस्फोट सा दिल में हुआ रे
प्यार के ओशन में
एक बोट सा तैर गया रे

हो सामने तू है ना
विस्फोट सा दिल में हुआ रे
प्यार के ओशन में
एक बोट से तैर गया रे

धक-धक कर के साउंड जो आया
बक-बक कर के तुझको पकाया
हो ज़रा घबरा के ज़रा इतरा के
कर प्यार से करता रहा
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
कभी उल्टी तो सीधी
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
करे ऐसी की तैसी
छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उल्टी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी

हो तेरे साथ बीते जो लम्हे
हर एक पल जैसे यादों में छुपे
नींदों में आती है जैसे कि सपने
जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे

ये इमोशन सारे हैं उड़ते ग़ुब्बारे
जो तेरी गलियों में आए
कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये
जो टर्न ये दिल ने लिया रे
ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के
मैं भी प्यार से करती रही
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
कभी उल्टी तो सीधी...

छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
छेड़खानियाँ ओ
करे उल्टी सीधी उल्टी सीधी
ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
कभी उल्टी तो सीधी
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
करे ऐसी की तैसी

सजन बिन - Sajan Bin (Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

$
0
0
Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: दिव्यांशु मल्होत्रा
Performed By: शिवम महादेवन, जोनिता गाँधी

तू सब्र का सामान
मैं वायरल हुई ज़ुबान
फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ
तू सब्र का सामान
मैं वायरल हुई ज़ुबान
फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ

ये मीम से होती बातें
ये विडियो कॉलिंग रातें
हमको देखो हो गया ये क्या
सब अच्छा लग रहा है
ये कच्चा लग रहा है
हम तुम कब तक जियेंगे ये जहां

सेल्फ़ीज़ में लगते प्यारे
पर खुद को खुद से हारे
क्यूँ अपनी लाइफ से खेले
जैसे कोई जानू शोना

सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया
रैन भर आए रे, जागे रतिया
काहे तो मोहे सजण बिना रे, दिखे ये नज़ारे
माने न अपनी अखियाँ
सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया

तू राग सा महान
मैं बीट सी जवान
फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ
तू राग सा महान
मैं बीट सी जवान
फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ

इक दूजे की बजाना जाना
इक दूजे को हँसाना
ऐसा हमने कर दिया है क्या
क्या खाना तुमने खाया
सुबह उठ के नहाया
ये सब कोई पूछता है क्या

मेरे सपने ना तुम्हारे
खुद के ही हैं इतने सारे
स्टेटस ये कैसे कह दें
बस कन्फ्यूज़न ही है यहाँ
सजन बिन आए ना...

डिंग डोंग - Ding Dong (Keka Ghoshal, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: केका घोषाल

डिंग डांग, डिंग डांग
डिंग डांग, डिंग डांग
डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग

मिर्जापुर की हसीना
जे फ़ॉर जरीना

डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग
डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग
डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग
डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग

जुलम काहे हम पे तू ढाई बे
जवानी में इतना सताई बे
यूँ छोड़ के हमका ई घोर सावन मा
सौतनवा के घर काहे जाई बे
जुलम काहे हम पे...

राजा तू है घटिया, ईहाँ तोड़े खटिया
ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा
राजा तू है घटिया, ईहाँ तोड़े खटिया
ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा
डिंग डांग, डिंग डांग...

ईह रख लूँ मैं पंछी दबाई के
ओ दिल के पिंजरवा में लाई के
छिछोरा है मनवा ईह तोहरा बलमवा
गुटरगूँ ये करता ही जाईबे
ईह रख लूँ मैं पंछी दबाई के...

राजा तू है घटिया, ईहाँ कोरी बतियाँ
ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा
राजा तू है घटिया, ईहाँ कोरी बतियाँ
ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा
डिंग डांग, डिंग डांग...

वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018)
Music By: आंनद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: रोमी

तूने डारा जो प्रीत का डोरा
मनवा बैरी रहा ना ये मोरा
बदला ना था ये किस्मत का फेरा
जब तक तू ना था तारा मोरा
मोरी रतियों से छूटा अँधेरा
तूने मुस्कानों को यूँ बिखेरा
मैं था भटका, न मोरा बसेरा
तोहरी साँसों में घर है मिला

वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
अब ना जग की है परवाह कोई
थाम ले तू मोरी जिंदगी
तोहसे बढ़ के ना कोई खुशी
वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
आज सौंपे हैं सपने सभी
नैना तोरे तिजोरी मोरी, है मोरी
तूने डारा जो प्रीत का डोरा...

तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे
तू ले जा मोहे
मोहे जाना है संग तोरे
तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे
तू ले जा मोहे
मोहे जीना है संग तोरे

वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
अब तू मोरा है, मोरा सभी
आँच आवे ना तोपे कोई
करता रब से दुआ मैं यही
वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
प्रीत अपनी रहेगी बनी
चाहे सुख हो या दुख हो कभी
मैं रहूँगा तोरे पास ही

तोसे बोला नहीं मोरा मनवा
मोगरे सा तू मोरा शगुनवा
सौंधा-सौंधा सा ये साथ तोरा
चुपके-चुपके से महका दिया
तोरे आगे मैं सर को झुका लूँ
तोरे सपने पलक पे बिठा लूँ
काला टीका मैं तोहे लगा दूँ
रखियो मुझ पे भरोसा ज़रा

तितर बितर - Tittar Bittar (Isheeta Chakrvarty, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: इशिता चक्रवर्ती

हाँ, गॉगलवा चढ़ा के हमका, हाय
काहे टुकर-टुकर देखत हो?
तुम खेलत उतना ही हम से
जितना हम तोहे खिलावत हैं, हो

हाय, जवानी पेंच है हमरी
फँसे हैं उल्लू कितने
नजर जो डालें दाना
फुदकते आवें चूज़े
वफ़ा जाने ना कमबख्त
ये तितली जैसे घूमे
है नीयत इनकी ससुरी
टपकती लार हो जैसे

धार उतार के मारूँ
दिल मा तेज नजर का वार
हो जावे सारा तितर-बितर
ये चटकीला बाजार
हो जावे सारा तितर-बितर
ये चटकीला बाजार

तितर-बितर हाय, तितर-बितर हाय
तितर-बितर हाय, तितर-बितर
तितर-बितर हाय, तितर-बितर हाय
तितर-बितर हाय, तितर-बितर

मुफ़त का ट्रेलर तू देखे जावे
अकल मा पिक्चरवा ना तोहरे आवे
ई बिल मा हमरे घुसत तू काहे
लालचवा खातिर तू क्यूँ जान गँवावे

ई दिल मा हचपच रे
ईह लुटिया टू मच मच रे
दिल मा हचपच रे
ईह लुटिया टू मच मच रे

धार उतार के मारूँ दिल मा
तेज नजर का वार
हो जावे सारा तितर-बितर
ये खेत खड़ा तैयार
हो जावे सारा तितर-बितर
ये खेत खड़ा तैयार
तितर-बितर हाय...

हो जावे सारा तितर-बितर
ये चटकीला बाजार
हो जावे सारा तितर-बितर
ये खेत खड़ा तैयार
हो जावे सारा तितर-बितर
ये पिस्टल ये हथियार
हो जावे सारा तितर-बितर
ई बस्ती का ब्योपार
तितर-बितर हाय...

सब हो जाने दे - Sab Ho Jaane De (Pratichee Mohapatra, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: प्रतीची मोहापात्रा

नज़रों से ना छू मुझे
थोड़ा करीब आने दे
रेशमी इन रातों को
ऐसे ना ढल जाने दे
बेताबियाँ बेइन्तहा हैं
कुछ और बढ़ाने दे
प्यार से प्यार को जला के
खुद में सुलग जाने दे

है मोम से लम्हे तो जल जाने दे
आ नज़रों से दिल को पिघल जाने दे
ये रातें खामोश सी बैठी हुई हैं
कानो में प्यार घुल जाने दे
अब सब हो जाने दे
अब सब हो जाने दे...

बेताबी बेइन्तहा है
मदहोशियों का कारवाँ है
गिर जाने दे परदे सभी
हद में रहे ना कुछ कहीं
बहकी हुई बदमाशियाँ हैं
हाहा

है मखमली तेरे, इन बाहों के घेरे
आ कैद कर मुझको तू आजा
(आजा आजा आज आजा)
हैं लब पे ये मेरे, तेरी साँसों के फेरे
रूक जा तू आज कहीं ना जा

बेताबियाँ बेइन्तहा हैं
कुछ और बढ़ाने दे
बेकाबू बेचैनियाँ हैं
इक बार सिमट जाने दे
है मोम से लम्हे तो...

ललनवा - Lallanva (Vijayaa Shanker, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: विजया शंकर

ललनवा ललनवा, आवे ललनवा
ललनवा ललनवा, तोहरा ललनवा
(अरी ओ रहुआ, गाओ ना तने
काहे नर्वसा रही हो?
मुँह में का घुसा है?
हें? चलो गाओ सारे)

ललनवा ललनवा, आवे ललनवा
ललनवा ललनवा, नन्हा ललनवा
ललनवा ललनवा, आवे ललनवा
ललनवा ललनवा, तोहरा ललनवा

गावे रे गावे सखियाँ ये सोहरवा
कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा
मोर मुकुट सर पैर पैजनवा
कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा
जैसन हो माई होवे वैसा ही ललवा
डगमग आवे घर नटखट ललना
सूरज सा मुख उ का चनवा सा पलना
छँट जावे कारी करजवा की रतियाँ

गावे रे गावे सखियाँ ये सोहरवा
कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा
मोर मुकुट सर पैर पैजनवा
कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा

बधाई, ओ
बधाई मैं चली जाऊँ ओर बिरज में
सुहावन हुई रैना भोर बिरज में
किलकारी सजली जाऊँ ओर बिरज में
सिधारे नंदलाल गोपाल बिरज में
गावे रे गावे सखियाँ...

ललनवा
तोहरे आँगन में खेले ललनवा
गावे रे गावे सखियाँ...
ललनवा ललनवा...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>