Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

राख - Raakh (Anand Bhaskar, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: आनंद भास्कर

जला-जला सहरा है
साया हुआ गहरा है
है हर जगह रात ही रात ये
लौटी नहीं फिर सुबह है

ज़ख्म भरा कुरेदो ना
बुझी ये राख जला लो ना

तन्हा हैं सन्नाटे, डरते हैं ये खुद से
उलझे हैं ये जज़्बे, अपने ही जाल में

ज़ख्म भरा कुरेदो ना
बुझी ये राख जला लो ना
ज़ख्म भरा कुरेदो ना
यादों से आग जला लो ना

दर्द को कहीं थमा दे आज
युद्ध से तू भी मिला ले आँख
दर्द को कहीं हरा दे आज
मंज़िलों को भी दिखा दे राह

मुन्ना रैप - Munna Rap (Anand Bhaskar, Shilpa Surroch, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: आनंद भास्कर, शिल्पा सुरोच

अरे पिस्टल नहीं हैं तोप भैया
चाहे जब दें ठोक भैया
इनके डर से खड़ी है धरती
कहे पे इनके चले रुपैया
पंगा कोई ले ना पाए
पावर इनकी हाय फाय
बिन म्यूजिक के नाच नचाकर
खाल खींच के ढोल बनाएँ
हाहा

अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया
अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया
अरे बाहुबली हैं ये कन्हैया मुन्ना भैया
अरे बढ़िया इनका है रवैया मुन्ना भैया
(हमारा लड़का है ये इम्पोर्टेंट है)

जो माइंड में आए वो करते
ना लोड ये लेते, ना ही डरते
अरे चौचक हैं भौकाल गजब
जिसको जी चाहे धर दें
मिर्जापुर के प्रिंस हमारे
अरे ग्लोबल इनका फिगर है
मूड पे इनके चलता शहर
अरे रौब में इतना असर है
(हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम)

अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया
अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया
अरे आँख पे गागल हाथ तमंचा मुन्ना भैया
अरे हर फिल्लम के स्टार यही हैं मुन्ना भैया

कट्टों के ये व्यापारी
गद्दी है इनको प्यारी
अरे काम-क्रोध और मोह-लोभ हैं
इनके आज्ञाकारी
कांड में इनके आतिसबाजी
थोड़े सीधे, थोड़े पाजी
पल भर में निपटा दें उसको
जो ना होता इनसे राजी
(भगवान एक ही बनाया हम को, फिर उसकी भी फटी)

अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया
अरे छुटके बड़के सबके भैया मुन्ना भैया
अरे धुन के पक्के, दिल के सच्चे मुन्ना भैया
अरे लव की ख़ातिर जान भी ले लें मुन्ना भैया
हाहा

भैया, समझे कि नहीं
ई हैं हमरे मुन्ना भैया

मुन्ना भैया

Female Version

तो भइया ई हैं हमरे फूलचंद्र त्रिपाठी
मिर्जापुर के फ्लावर

सौरे चली वे - Saure Chali Ve (Rashmeet Kaur, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: रश्मीत कौर

ओ निक्की निक्की चाल मेरी
ऊँची ऊँची हील वे
फैशन मेरा टशणा वरगा
मुंडे बोले हीर वे
ओह हो निक्की निक्की चाल मेरी...

टिफणी आले गहणे पाके
घुम्मा जीवे क्वीन वे
मेहंदी वाळी उंगली उत्ते
दो कैरेट दी रिंग वे

हार्ले उत्ते जो एंट्री मैं माराँ
हिल जाए दिल दियाँ तारां
मेकअप लगा के जो मंडप ते जावाँ
डिग जाए दूल्हा बेचारा

लगा दो मैनू मेहंदी
मैं सौरे चली वे
ना करो गल्लाँ रेहेण दी
मैं सौरे चली वे
लगा दो मैनू मेहंदी...

सजनवा की गनवा - Sajanwa Ki Gunwa (Veena Parasher, Mirzapur)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: वीणा पराशर

पान चबाए आए, पाँव दबाए आए
मन का ट्रिगरवा दबाए बैठे
भोली सूरत ओकी, नीयत है खोटी
मोहे बीच बजरवा सताए बैठे

सजनवा, आहा
सजनवा, जो गनवा निकाल बइठे
करजवा में गोली उतार बइठे
सजनवा, जो गनवा निकाल बइठे
करजवा में गोली उतार बइठे

पान चबाए आए...

सजनवा जो गनवा निकाल बइठे...

पहेली - Paheli (Anurag Saikiya, Raghav Chaitanya, Panchayat)

$
0
0
Movie/Album: पंचायत (2020)
Music By: अनुराग सैकिया, दुर्गेश सिंह
Lyrics By: अनुराग सैकिया
Performed By: अनुराग सैकिया, राघव चैतन्य

कुछ छिपाए, आहा
कुछ बताए, आहा
कुछ छिपाए, आहा
कुछ बताए, आहा

कभी अकेली है, कभी सहेली है
कभी अकेली है, कभी सहेली है
ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है
आ आ आ आ आहा
आ आ आ आ आहा
आ आ आ आ आहा

कुछ उलझती, आहा
कुछ सुलझती, आहा
कुछ उलझती, आहा
कुछ सुलझती, आहा

अलबेली है, नई नवेली है
अलबेली है, नई नवेली है
ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है...

पाँसा फेंक - Pasa Phenk (Anurag Saikiya, Vivek Hariharan, Panchayat)

$
0
0
Movie/Album: पंचायत (2020)
Music By: अनुराग सैकिया, निखिल सचान
Lyrics By: अनुराग सैकिया
Performed By: अनुराग सैकिया, विवेक हरिहरन

अरे आगे एक कुआँ है भइया
अरे आगे एक कुआँ है भैया
अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे
अरे पैर बचा के रखना नीचे चिकनी काई रे

अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे
अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे

हे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे
अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे
ओ सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे

अरे आबरा का, अरे आबरा का
अरे आबरा का डाबरा कोई दाँव लगाकर दे
ओ पासा फेंक, ओ पासा फेंक
ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक
ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक

हो गहरा बहता दरिया, गहरी है ये मझधार
छोटी तेरी नाव है लेकिन बड़ा हौसला यार
हो कुछ तो जुगत लगाओ बंधु
कुछ तो करो बिचार
सूझबूझ से होगा, घनघोर समंदर पार
अरे उँगली, हाय
सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे
अरे आबरा का...

देगा जान - Dega Jaan (Sachin-Jigar, Mellow D, Shreya Ghoshal, The Family Man)

$
0
0
Movie/Album: द फैमिली मैन (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: मेलो डी
Performed By: सचिन-जिगर, मेलो डी, श्रेया घोषाल

(आपको बता दें कि ये जो आतंकवादी हमला है...

हे ए ए
कल करे सो आज कर
आज करे सो अब (अब)
घिस रहा है रोज़ तू
फल मिलेगा कब?
(हाहाहा)
इसकी-उसकी, खुद की खुशी के लिए
तूने क्या-क्या किया
पढ़-लिख के क़ाबिल बना,
फिर सब कुछ हासिल किया
ख़्वाहिशें ना होती ख़तम
कम पड़ जाती हर रकम
छीन ही ना लें दम तेरे बढ़ते ये कदम

किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल
किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल
तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है
बेगुनाह दुनिया या तू बेगुनाह है
तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है
झूठ ही सच, सच कहना मना है
किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल

ग म प ध ग रे ग म प
नि ध प म ग रे ग म प
ग म प म म प ध प
प ध नि ध म प ध नि
ग रे स नि ध प ग रे स

सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद

तू जिया अपने प्यार के लिए
संसार के लिए, सरकार के लिए
तू जिया संस्कार के लिए
घरबार, कारोबार के लिए
कोई जिए एतबार के लिए
ईएमआई वाली कार के लिए
किसी का मक़सद भंड होना
बस शनिवार इतवार के लिए

सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
दो पल की ज़िंदगी, क्या-क्या करेगा
किसके लिए तू सूली चढ़ेगा
जिया तो भाई तू सब के लिए
पर किसके लिए मरेगा
किसके लिए तू देगा जान...

सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल

सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल

बंजारा - Banjara (Ved Jamsandekar, The Family Man)

$
0
0
Movie/Album: द फैमिली मैन (2019)
Music By: दिव्या लिम्बासिया
Lyrics By: मोहम्मद हातिम सदरीवाला, ज़ुबैर अहमद ज़की
Performed By: वेद जमसंदेकर

सिक्के दो पहलू वाले
जीवन यही है प्यारे
चित भी या पट भी हो तो
दोनों नहीं तेरे हाथों में
उलझन फिर क्यूँ है
इन बातों में
के चल निकल जा
समय के इस भँवरे से

ये है डगर टेढ़ा सफर
मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र
ये है डगर टेढ़ा सफर
मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र

बंजारा है तू, सदियों से चला
बंजारा है तू
बंजारा है तू, गलियों में पला
बंजारा है तू
बंजारा है तू...

चल घर वापस चलें - Chal Ghar Wapas Chale (FiddleCraft, The Family Man Season 2)

$
0
0
Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021)
Music By: फिडलक्राफ्ट
Lyrics By: फिडलक्राफ्ट
Performed By: फिडलक्राफ्ट

घर में छुपने को ना थी जगह तो
लाँघ के चौखट हम चल दिए थे
खुद जले हम, ख़ाक दिया सब
हमको लगा के हम तो दिए थे
चल घर वापस चलें, जहाँ बंजर है ज़मीं
ना खिड़की है ना दरवाज़े, और छत भी है नहीं
मेरी रखी है एक याद, उस खंडहर में भी
आज चुभती है कल की बात, पैने ख़ंजर सी ही

खुश होती है ज़मीं, मेरे आ जाने से
और देती है एक लाश और अपने ख़ज़ाने से
बीते ऐसे मेरे बीते, जाने कितने साल हैं
घर आए तो देखा कि कुएँ का पानी लाल है
आती है खुशबू घर की बुझी राख से
गिरते हैं कभी क्या मीठे फल, गिरी हुई शाख से
चल घर वापस चलें...

तूफान - Toofan (Fiddlecraft, The Family Man Season 2)

$
0
0
Movie/Album: द फैमिली मैन 2 (2021)
Music By: फिडलक्राफ्ट
Lyrics By: फिडलक्राफ्ट
Performed By: फिडलक्राफ्ट

हम रहें ना रहें किसी को फरक पड़ता नहीं
हम रहते वहाँ पे जहाँ पे सूरज चढ़ता नहीं
काली अँधेरी दुनिया की महामारी सी मैं
क्या हो अगर बन जाऊँ मैं खुद ही शिकारी सी मैं
खा जाऊँ सारा जंगल, खा जाऊँ सारे भेड़ियों को
अब अरसा हो गया रगड़ते हुए एड़ियों को

मेरी आवाज़ को दबाओ मत
मैं कौन हूँ मुझको आइना दिखाओ मत
एक आग सी दबा के बैठी साँस में
चीखूँगी तो हो जाएगा छेद आकाश में
देखने की हिम्मत नहीं करना मेरी आँख में
इसमें काले फूल खिले उम्मीद की राख में
अब फटने का ज्वालामुखी हो जाएगी दुनिया दुखी
छुपो, भागो, दौड़ो, खतरे में तेरी जाँ

आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है
तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है
आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है
तूफान है, तूफान है, तूफान है
आने वाला तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है
तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है, तूफान है

कहाँ थे तुम जब मेरी सूरत पे मिल के सारे हँसते थे
मेरे रस्ते पे खड़े रहते थे मुझे नोचने को
कोई भी नहीं था आँसू पोंछने को
वक़्त मिला नहीं मुझे उतना सोचने को
चल हट, मैंने लात मारी अपनी तक़दीर को
छेड़ दिया तुमने एक नंगी शमशीर को
चल भाग, मौत आई
अब लपेट लो हाथ लगे जितना सामान
आने वाला तूफान है...

बैरागी - Bairagi (Rohit Sharma, Aspirants)

$
0
0
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: रोहित शर्मा
Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश
Performed By: रोहित शर्मा

खाली-खाली हाथों बाँधे
ठोकर खाकर बैरागी
ढूँढ पाया ना ख़ुदा
रह पाया ना जुदा
ना कुछ भी तूने पाया

तेरा ये कैसा अनूठा ढंग ख़ुदा
क्यूँ काटी तूने ख़्वाबों की मेरे पतंग ख़ुदा
तेरा ये कैसा सा मोहभंग ख़ुदा
अभी था राज़ी मैं, अभी दंग ख़ुदा

झूठी हैं बातें, ये ख़्वाब जगा के
सताए, रुलाए हमेशा
जैसे कोई बाती, हो बुझ गई साथी
मिटाए, हराए हमेशा यूँ ही
सब बिखरा जाए
भारी-भारी, अँखियाँ बूँदें
हारी सी ढूँढें दरिया जी
मिल जाएगा अगर
मुँह छुपा लूँ मैं उधर
तोड़ सबसे ही मैं नाता
ओ तेरा ये कैसा अनूठा ढंग ख़ुदा...

फोड़ दे या छोड़ दे - Phod De Ya Chhod De (Noxious D, Aspirants)

$
0
0
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: रोहित शर्मा
Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश
Performed By: नॉक्सियस डी

लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे
लबासना है फोड़ दे या

सुन, सुन, सुन, सुन
ये सॉन्ग नहीं है, रैप नहीं है, लाइफ है
कभी टफ, कभी लाइट है
न डे न नाइट है, हवा टाइट है
फ्यूचर ब्राइट है
कभी डायनामाइट है
फ्रस्ट्रेशन की हाइट है
यूपीएससी एस्पिरेंट्स की फाइट है (फाइट है)
ये सॉन्ग नहीं, रैप नहीं, उनकी लाइफ है भाई

लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट)
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट)
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट)
लबासना है फोड़ दे या (चेक, चेक, चेक)
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे...

झेलना पड़ता है रोज़, एक्सपेक्टेशंस का बोझ
तानों की फौज, जलने वालों की नोज़
नींद जाए भाड़, तू किताबों को ताड़
इस आलस को फाड़, बुरी नज़रों का झाड़
जड़ से उखाड़, एक्सपेक्टेशन को गाड़
रे बावली के, गाड़ दे ना
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे...

सेल्फ डाउट में खड़ा, तू तो खुद से लड़ा
एआईआर के पीछे तू तो कब से पड़ा
अखबारों की लत, सिगरेट की खपत
यूपीएससी की रट, कोई फायदा नहीं बट
सब दोस्त अपर रोड, और तू मिडिल रोड
हाँ, चल कोई ना
नीली बत्ती ना है तो तू ही चलेगा
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे...

मोहभंग - Mohbhang (Parul Mishra, Aspirants)

$
0
0
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: रोहित शर्मा
Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश
Performed By: पारुल मिश्रा

एक रंग में रंगना था
तुझे मुझ में रहना था
था अनकहा जो वादा
तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया
अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया
न वापस जाऊँ

कारी-कारी आँखें हारी
मन पे पत्थर हद भारी
तूने तोड़ा ये भरम
संग-संग चले थे हम
था क्या तेरा इरादा

तेरा ये कैसा अनूठा ढंग पिया
क्यूँ तोड़ा तूने प्यार का मेरे मृदंग पिया
तेरा ये कैसा सा मोहभंग पिया
अभी थी राज़ी मैं, अभी दंग पिया

बेपरवाह - Beparwaah (Arnab Dutta, Aspirants)

$
0
0
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: रोहित शर्मा
Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश
Performed By: अर्णब दत्ता

इत्तेफाक है क्या, मिलना तुम्हारा
वक्त कैसा बेपरवाह
हाँ, चल पड़ा पीछे, पीछे तुम्हारे
मैं भी संग बेपरवाह
बेवजह हुई, सारी वजह
बेचैनियाँ, हैरानियाँ, बदनामियाँ
सौ कहानियाँ
सब कुछ हुआ बेपरवाह

मोम-मोम सी मिल गई
जगमग सी जल गई
मुझमें है रौशन सी तू
भोली-भाली भा गई यूँ
छम छम छम छा गई यूँ
मुझपे बादल जैसी तू

भीगता यूँ ही तेरी छाँव में
रह जाऊँ बेपरवाह
बह जाऊँ बेपरवाह
मर जाऊँ बेपरवाह

धागा - Dhaaga (Nilotpal Bora, Aspirants)

$
0
0
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: नीलोत्पाल बोरा
Lyrics By: हुसैन हैदरी
Performed By: नीलोत्पाल बोरा

हौले से सिरहाने में
रखकर ये यादें
मेरे मन की झोली में
छोड़कर ये यादें
आँखों से ओझल
हो ना जाना तू साथी
उड़ता सा बादल, हो ना जाना
धागा ये टूटे ना ये धागा
बरसों की यादों का ये धागा
धागा ये टूटे ना ये धागा
नाज़ुक से वादों का ये धागा

टूटा जो मैं
तूने आकर जोड़ा
तेरे हाथों से मैं बना था
तेरा था जो
हुआ जब मेरा वो
लगा तेरे बिन अधूरा
दुनिया ये मेरी
तुझसे ही थी पूरी
जाना ये लेकिन देर से जाना
धागा ये टूटे ना ये...

हौले से सिरहाने में...

दे मौका ज़िंदगी - De Mauka Zindagi (Nilotpal Bora, Aspirants)

$
0
0
Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: नीलोत्पाल बोरा
Lyrics By: अविनाश चौहान
Performed By: नीलोत्पाल बोरा

दिल में जो चुभते थे
रहते थे दुबके से गाने लगे
पलकों की खिड़की पे
अरमाँ वो चुपके से आने लगे

परों को हवा दे
कांधों को शबाशी देकर चल पड़े
दे मौका ज़िंदगी
इम्तेहानों से न हम डरें
दे मौका ज़िंदगी
खुले आसमाँ में हम चलें
दे मौका ज़िन्दगी
इम्तेहानों से न हम डरें
दे मौका ज़िन्दगी
खुले आसमाँ में हम चलें

बीते हुए कल से मिले
शिकवे सभी हम भुला
ऐसे लगे फिर से गले
जैसे कभी थे ना गिले
फिर से दिए मुस्कुरा
दे मौका जिन्दगी...

Yeh Kya Hua Humain - ये क्या हुआ हमें (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

$
0
0
Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016)
Music By: वैभव बुन्धू
Lyrics By: वैभव बुन्धू
Performed By: वैभव बुन्धू

कह दे, ये कह दे मुझे ए
ये क्या हुआ हमें, ये क्या हुआ हमें
बस तू ये कह दे मुझे ए
ये क्या हुआ हमें, ये क्या हुआ हमें

मेहरबाँ, क़दरदाँ, मेरी जान-ए-जहां
मेरे होने वाले छोटे-छोटे बच्चों की माँ
जो भी तकलीफ़ें हैं तुझको
मुझको सब दूर करने दे
कभी हाँ, कभी ना
कभी दोनों जहां
कभी-कभी पागलों की तरह बातें करना
जो भी तकलीफ़ें हैं तुझको
मुझको सब दूर करने दे

माना कि ये तकलीफ़ें मेरी वजह से हैं
दुनियाँ के सारे मर्द गधे हैं
कितनी बेवकूफ़ियाँ, तुमने सहे हैं
सब खुल के कह दे
माना कि ये तक़लीफ़ें...

कह दे, ये कह दे मुझे...

लगता है कहानी में
एक ऐसा मोड़ भी आता है
जब प्यार, इश्क़ और मोहब्बत से
जहाँ ऐतबार मिट जाता है
तेरा मन नहीं लगता है
फिर मेरा मन भी सुलगता है
ये नराज़गी आग ही ऐसी है
जो होश और हवास जलाती है

पर तू नसीब है मेरी
ये ज़िन्दगी बिताने की तरकीब है मेरी
बस तू ये कह दे मुझे...

इश्क बिन कठिन - Ishq Bin Kathin (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

$
0
0
Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016)
Music By: वैभव बुन्धू
Lyrics By: वैभव बुन्धू
Performed By: वैभव बुन्धू

कहते हैं कि ये दिन
इश्क बिन है कठिन
ज़रा किस्मत आज़मा
सही है ये रास्ता
ऐसे ही दास्ताँ बनी नई
ऐसे ही दास्ताँ बनी नई

हम भी रह गए बेज़ुबाँ
जब सारे गम ही
बन गए अनकहे अफसाने
हम भी रह गए बेज़ुबाँ...

कहते हैं कि ये दिन...

तेरे प्यार में पागल - Tere Pyar Mein Pagal (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

$
0
0
Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016)
Music By: वैभव बुन्धू
Lyrics By: वैभव बुन्धू
Performed By: वैभव बुन्धू

तेरे प्यार में अंधे, तेरे प्यार में बहरे हो गए
तेरे प्यार में लंगड़े, तेरे प्यार में कंगले हो गए
तेरे प्यार में दुश्मन के ख़्वाहिश पूरे हो गए
तेरे प्यार में बारिश के मौसम सूखे रह गए

तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को
तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को
तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को
तेरे प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को

थिंग्स विल वर्क आउट द वे दे शुड
येह, वी डू द बेस्ट, जस्ट लाइक एनीवन वुड
बट द रोड इज़ लॉन्ग, आई कैन ओनली बी स्ट्रांग
इफ आई गेट यौर हेल्प टू कैरी ऑन
थिंग्स विल वर्क आउट...

तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे, तेरे
तेरे प्यार में दुश्मन के ख़्वाहिश पूरे हो गए
तेरे प्यार में बारिश के मौसम सूखे रह गए

तेरे प्यार में, तेरे प्यार में, प्यार में, प्यार में
प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में
प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में
प्यार में, प्यार में, प्यार में, प्यार में

प्यार में पागल कर बैठे अपने आप को
तेरे प्यार में पागल...

तेरे बिना - Tere Bina (Vaibhav Bundhoo, Permanent Roommates Season 2)

$
0
0
Movie/Album: परमानेंट रूममेट्स 2 (2016)
Music By: वैभव बुन्धू
Lyrics By: वैभव बुन्धू
Performed By: वैभव बुन्धू

जो मेरे मन में है
वो तेरे मन में है क्या, बोल दे
क्योंकि मुझे बड़ी
तकलीफ़ें होती हैं, बाद में
कोई दारू ना दवा
या फक़ीर की दुआ, काफ़ी है
लगता है ज़िन्दगी में
बस तेरी ही कमी, बाकी है

तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना
गोना हैव टू होल्ड ऑन
वेन आई नो दैट यू आर द
वनफॉर मी, वन फॉर मी, ओह
तेरे बिना मेरे यार...

तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना
तेरे बिना मेरे यार (यू गोटा बी आउट)
तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना
तेरे बिना मेरे यार
तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना
तेरे बिना मेरे यार

तेरे बिना मेरे यार नहीं रहना...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>