Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

तुझे भूलना तो चाहा - Tujhe Bhoolna Toh Chaaha (Jubin Nautiyal)

$
0
0
Movie/Album: तुझे भूलना तो चाहा (2021)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: जुबिन नौटियाल, रोचक कोहली

जब तेरे करीब थे, कितने खुशनसीब थे
रातें सब चरागों वाली, सारे दिन ही ईद थे
चाहतें थीं चाँद पर, दूरियों की क्या फिकर
जैसे लफ़्ज़ और बातें, ऐसे नज़दीक थे
तेरी जुदाइयों में, बरसे वो नैना भी
सागर से मिल के, जिनको रुला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये
जितना भुलाना चाहा, जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा, लेकिन भुला ना पाये

जिस रात आँखें सोएँ सकून से
वो रात आती क्यूँ नहीं
जिस रात आँखें सोएँ सकून से
वो रात आती क्यूँ नहीं
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
तो दिल से जाती क्यूँ नहीं
हाँ क्यूँ तेरी यादों को अब तक संभाला है
तस्वीर तेरी हम क्यूँ जला न पाये
तुझे भूलना तो चाहा...

बुझने लगा है दिल, ख़्वाबों में कैसे ये
बैरन हवाएँ मैं करूँ
अब किसके आगे मैं, खोलूँ हथेली ये
किससे दुआएँ मैं करूँ
कोई खुदा है तो, मजबूर क्यूँ है वो
बिछड़े दिलों को वो क्यूँ मिला ना पाये
तुझे भूलना तो चाहा...

इश्क में - Ishq Mein (Sachet Tandon)

$
0
0
Movie/Album: इश्क़ में (2021)
Music By: मीत ब्रोस, अताउल्लाह खान इशाखेल्वी
Lyrics By: कुमार, अताउल्लाह खान इशाखेल्वी
Performed By: सचेत टंडन

वो दूर जा के कहीं पे आबाद हो गए
हम तो रहे ना कहीं के बर्बाद हो गए
हक में उनके सारी दुआएँ हो गयीं
अनसुनी हम कोई फ़रियाद हो गए
मेरी तक़दीर में दर्द थे ही नहीं
मेरी तक़दीर में दर्द थे ही नहीं
दर्द उनके बनाए हुए हैं

इश्क़ में हम
इश्क़ में हम तुम्हें क्या बताएँ
किस कदर चोट खाये हुए हैं
मौत ने हमको मारा है और हम
ज़िन्दगी के सताए हुए हैं
इश्क़ में हम तुम्हें क्या बतायें

उनको मालूम था दिल है कहाँ
वार धोखे से कर गए वहाँ
था उनको मालूम दिल है कहाँ
वार धोखे से कर गए वहाँ
इतनी महँगी पड़ी आशिकी
के आज दुश्मन है सारा जहां
जीत ही थी लिखी उस ख़ुदा ने मेरी
जीत ही थी लिखी उस ख़ुदा ने मेरी
हम तो उनके हराए हुए हैं
इश्क़ में हम तुम्हें क्या बतायें...

वो बेरुख़ी इस तरह कर गए
हम उनको देखे बिना मर गए
हाँ जिनमें रहते थे वो रात दिन
उन निगाहों में अश्क़ भर गए
सामने आ के भी हमसे मिलते नहीं
सामने आ के भी हमसे मिलते नहीं
वो तो ऐसे पराये हुए हैं
इश्क़ में हम तुम्हें क्या बतायें...

बेवफा तेरा मुस्कुराना - Bewafa Tera Muskurana (Jubin Nautiyal)

$
0
0
Movie/Album: बेवफा तेरा मुस्कुराना (2021)
Music By: मीत ब्रोस, अताउल्लाह खान इशाखेल्वी
Lyrics By: रश्मि विराग, अनवर
Performed By: जुबिन नौटियाल

मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
और पहले के जैसा नशा छा गया
जिसको दफना के रखा था दिल में कहीं
फिर मेरे सामने वो समा छा गया
आँख तिरछी हुई, लब हिले इस तरह
खुद बखुद मेरे होंठों पे शेर आ गया

बेवफा तेरा, हाँ बेवफा तेरा
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
ज़ख्म तूने जो मुझको दिए हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है

तेरी तस्वीर मैंने जला दी
अपनी तकदीर खुद ही मिटा दी
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने सौ-सौ दफा बद्दुआ दी
ख्वाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड़ के मैं तुझे बड़ी दूर आ गया
बेवफा होंगे
बेवफा होंगे लाखों हज़ारों
कोई कमज़र्फ तुझसा नहीं है
दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना...

मोहब्बत के तराज़ू में वफ़ा कमज़ोर थी तेरी
अंधेरों से तुम्हारे बच सकी ना रौशनी मेरी
जिसे माना खुदा मैंने उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा कहीं का भी नहीं छोड़ा
फिर कभी ना किसी से लगाऊँगा दिल
ये सबक मुझको लुटने के बाद आ गया

बेवफा मेरा, हाँ बेवफा मेरा
बेवफा मेरा कातिल है तू ये
तुझको अब तक पता ही नहीं है
ये भी सच है कि ये बात मैंने
तुझको अब तक बताई नहीं है
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना...

रिम झिम - Rim Jhim (Jubin Nautiyal)

$
0
0

Movie/Album: रिमझिम (2021)
Music By: अमी मिश्रा
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल

रिम झिम ये सावन
फिर बरसातें ले आया है
मौसम मोहब्बतों का
खुद चल के आया है
सारे शहर में सिर्फ़
हमको भिगाया है
रिम झिम ये सावन
फिर बरसातें ले आया है

पहली मोहब्बत है और पहली ये बारिश है
भर लो बाहों में आसमाँ की नवाज़िश है
कितना खुश है देखो न ये आसमाँ
है खुशनसीबी मेरी सारे ज़माने में
जो हमसफ़र तूने मुझको बनाया है
रिमझिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है

राहें अब सारी जा के, तुझसे मिल जाती हैं
हँसते-हँसते आँखों से, बूँदें गिर जाती हैं
तू जो आया बदली, मौसम की हवा
जितनी बेचैनी में था, पहले ये सफ़र मेरा
उतना सुकूँ हाँ मैंने, तुझमें अब पाया है
रिमझिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है
रिमझिम ये सावन...

मस्त नज़रों से - Mast Nazron Se (Jubin Nautiyal)

$
0
0
Movie/Album: मस्त नज़रों से (2022)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर, फारुख फतेह अली खान
Performed By: जुबिन नौटियाल

हाँ बारिशों का वो महीना
भूल पाएँगे कभी ना
ज़ुल्फ़ से जब पानी झटका तूने झूम के
हाय ऐसी खूबसूरत
भूल बैठे हम शराफत
लौट आयी पागल आँखें तुझको चूम के

इश्क़ था या ज़हर चढ़ गया था
होश में आज तक आ ना पाये
मस्त नज़रों से अल्लाह बचाये
मस्त नज़रों से अल्लाह बचाये
ओ हुस्न वालों से अल्लाह बचाये
मस्त नज़रों से अल्लाह बचाये
ओ हुस्न वालों से अल्लाह बचाये

आशिकी कातिलों की गली है
आशिकी कातिलों की गली है
जीते जी कोई वापस ना आये
मस्त नज़रों से...

हम्म हम अकेले थे मज़े में
बिन पिये ही थे नशे में
एक दिन हमें रास्ते में
मिल गए फिर तुम
राँझे मजनू अगले पिछले
याद आये जब हम फिसले
हँस के ले ली जान निकले
ऐसे शातिर तुम
तौबा-तौबा वो तलवार आँखें
तौबा-तौबा वो तलवार आँखें
चीर डाला जिगर हाय हाय
मस्त नज़रों से...

हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए
हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए
खाक थे पहले अब तो सितारे हुए
हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए
उसकी रहमत के ऐसे इशारे हुए
उसकी रहमत के ऐसे इशारे हुए
तुम हमारे हमारे हमारे हुए

हाँ इश्क़ अपना है मासूम इसको
इश्क़ अपना है मासूम इसको
दुश्मनों की नज़र लग ना जाये
बुरी नज़रों से अल्लाह बचाये
बुरी नज़रों से अल्लाह बचाये
इश्क़ वालों को अल्लाह बचाये
बुरी नज़रों से अल्लाह बचाये
हाँ इश्क़ वालों को अल्लाह बचाये
इश्क़ वालों को अल्लाह बचाये
इश्क़ वालों को अल्लाह बचाये

दिल पे ज़ख्म - Dil Pe Zakhm (Jubin Nautiyal)

$
0
0
Movie/Album: दिल पे ज़ख्म (2022)
Music By: रोचक कोहली, नुसरत फतेह अली खान
Lyrics By: मनोज मुंतशिर, इक़बाल सफीपुरी
Performed By: जुबिन नौटियाल

हँसता हुआ ये चेहरा, बस नज़र का धोखा है
तुमको क्या खबर कैसे, आँसुओं को रोका है
हो तुमको क्या खबर कितना, मैं रात से डरता हूँ
सौ दर्द जाग उठते हैं, जब ज़माना सोता है
हाँ तुमपे उंगलियाँ ना उठें, इसलिए ग़म उठाते हैं
दिल पे ज़ख्म खाते हैं
दिल पे ज़ख्म खाते हैं, और मुस्कुराते हैं
दिल पे ज़ख्म खाते हैं, और मुस्कुराते हैं
क्या बताएँ सीने में, किस कदर दरारें हैं
हम वो हैं जो शीशों को, टूटना सिखाते हैं
दिल पे ज़ख्म खाते हैं

लोग हमसे कहते हैं, लाल क्यूँ हैं ये आँखें
कुछ नशा किया है या, रात सोये थे कुछ कम
क्या बतायें लोगों को, कौन है जो समझेगा
रात रोने का दिल था, फिर भी रो ना पाए हम
दस्तकें नहीं देते, हम कभी तेरे दर पे
तेरी गलियों से हम, यूँ ही लौट आते हैं
दिल पे ज़ख्म खाते हैं

कुछ समझ ना आए, हम चैन कैसे पाएँ
बारिशें जो साथ में गुज़रीं, भूल कैसे जायें
कैसे छोड़ दे आँखें, तुझको याद करना
तू जीये तेरी खातिर, अब है कबूल मरना
तेरे खत जला ना सके, इसलिए दिल जलाते हैं
दिल पे ज़ख्म खाते हैं...

तो आ गए हम - To Aagaye Hum (Jubin Nautiyal)

$
0
0
Movie/Album: तो आ गए हम (2021)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: जुबिन नौटियाल

तू ही ज़हन में शाम सवेरे
तेरी ही लब पे बात है
तुझसे मिला हूँ, मैं जिस जगह पे
अब वो जगह भी ख़ास है
उसकी तरफ ही ले जाते हैं
मुझको ये मेरे कदम
तो आ गये हम, तो आ गये हम
तो आ गये हम, ओ सनम
तो आ गये हम, तो आ गये हम
तो आ गये हम, ओ सनम
मुझे वहाँ तू मिल जाए
तू मिल जाए मेरे हमदम
तो आ गये हम...

उफ तेरी क्या बात है, तुझ पे हूँ मैं फिदा
वरना दिल मैं किसी को, देता नहीं बाखुदा
तुझसे ही मिलने को चाहे, दिल ये मेरा हरदम
तो आ गये हम...

ढूँढ के भी ना मिले, कोई भी तेरी तरह
फिर मैं क्यूँ ज़ाया करूँ, वक़्त अपना भला
तेरे संग ही मैं गुज़ारूँ, जीने के हर मौसम
तो आ गये हम..
मुझे वहाँ तू मिल जाए...

धोखा - Dhokha (Arijit Singh)

$
0
0
Movie/Album: धोखा (2022)
Music By: मनन भारद्वाज
Lyrics By: मनन भारद्वाज
Performed By: अरिजीत सिंह

दिल से चाहने की मुझे, सज़ा देते हो
मैं रोता हूँ और तुम, मज़ा लेते हो

तेरी शिकायत कर दूँ, तुझको गले लगाकर
तेरी शिकायत कर दूँ, तुझको गले लगाकर
तेरी ग़लतियों को फिर से, जाऊँ तुझको समझा कर
मैं जा रहा हूँ दूर, तुम आवाज़ दोगी क्या
मैं जा रहा हूँ दूर, तुम आवाज़ दोगी क्या

तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
जब दिल में दुआ नहीं है, नमाज़ दोगी क्या
जब दिल में दुआ नहीं है, नमाज़ दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या

तूने जिस तरह से लूटा, आहट भी न होने दी
तूने जिस तरह से लूटा, आहट भी न होने दी
मुझे अपना नशा कराया, और आदत भी न होने दी
मुझे अपना नशा कराया, और आदत भी न होने दी
कितना लूटा है तुमने, तुम हिसाब दोगी क्या
कितना लूटा है तुमने, तुम हिसाब दोगी क्या

तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
कैसे छोडू मैं तुमको, तुम जवाब दोगी क्या
कैसे छोडू मैं तुमको, तुम जवाब दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ...

हाँ कितने खंजर पीठ पे मेरी, गिनकर तो बताओ
ध्यान से गिनना बेवफा, कहीं गिनती न भूल जाओ
देखना है ग़म तो तुम, मेरे दिल के अंदर आओ
चौंकना मत जब अंदर, तुम अपनी तस्वीर पाओ
जला दूँ जो तस्वीर तेरी, उदास होगी क्या
जला दूँ जो तस्वीर तेरी, उदास होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ...

कहानी बुरी नहीं थी, इश्क़ की मेरे
बस तेरे जैसे कुछ किरदार, धोखेबाज़ निकले

मुड़ मुड़ के - Mud Mud Ke (Tony Kakkar, Neha Kakkar)

$
0
0
Movie/Album: मुड़ मुड़ के (2022)
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: टोनी कक्कड़
Performed By: टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़

मैंने दूर से देखा दूर से देखा
वो तो लगी मुझे रेखा
रेखा ने भी मुझको देखा
पर ना देखा ना देखा
बोली लगते हो अच्छे घर के
सेक्सी

मुड़ मुड़ के ना देख, मुझे मुड़ मुड़ के
मुड़ मुड़ के ना देख, मुझे मुड़ मुड़ के
वो जो नार खड़ी थी
स्टार बड़ी बेकार खड़ी थी
मैंने भी तो पास में जा के बोला
हम हैं हम है सहारनपुर के
मुड़ मुड़ के ना देख, मुझे मुड़ मुड़ के
मुड़ मुड़ के ना देख, मुझे मुड़ मुड़ के

मुड़ मुड़ के ना देख, देख मुड़ मुड़ के ना देख
मुड़ मुड़ के ना देख, देख मुड़ मुड़ के ना देख

तेरी चुनरी सताये मुझे उड़ उड़ के
तेरी चुनरी सताये रानी उड़ उड़ के
मेरी चुनरी सताये तुझे उड़ उड़ के
मेरी चुनरी सताये तुझे उड़ उड़ के

गीता रीता मामा सीता
नाम बता तो सेनोरिटा
गुस्सा तेरा समझ नि आता
मैथमेटिक्स का अल्फा बीटा
हँसती भी हो चोरी चोरी
प्यार का तुमको आये तरीका
फोटो भेजो सारी की सारी
वाई-फ़ाई ले लो ले लो फ्री का

दिल के समंदर में कश्ती घुमाते हो
तुम पक्का डूबोगे हमको यकीं
तुम तो शिकारी हो तीर चलाते हो
हम ऐसी बातों में आते नहीं

तेरी सोलह सोलह सोलह सोलह
सोलह की जवानी है
मैं तेरा राजा और तू मेरी रानी है
गाने सुनती हो टोनी कक्कड़ के, हे

एक बात बतायें
यहाँ हम पिघल गये
सेक्सी

मुड़ मुड़ के ना देख, मुझे मुड़ मुड़ के
मेरी चुनरी सताये, तुझे उड़ उड़ के
वो जो नार खड़ी थी...

टोनी कक्कड़
नेहा कक्कड़
देसी म्यूज़िक फैक्ट्री

तेरी अदा - Teri Ada (Mohit Chauhan, Saumya Upadhyay)

$
0
0
Movie/Album: तेरी अदा (2022)
Music By: कौशिक-गुड्डू
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: मोहित चौहान, सौम्या उपाध्याय

तुमने मेरी बेनूर ज़िंदगी सजा दी
रूठी सुबहें फिर दिला दी
पहले ना यूँ ख़्वाबों के जैसी दुनिया थी
आधी अधूरी खुशियाँ थीं
मेरा जहां पूरा हुआ
तुझमे हूँ मैं डूबा हुआ
कैसे करूँ तारीफ़ मैं
तू ही बता
तेरी अदा, तेरी अदा
दिल ले गयी तेरी अदा
सबसे हसीं सबसे जुदा
तेरी अदा, तेरी अदा

मौसम बदलते हैं मेरे
आने से जाने से तेरे
तू हवा सा चल रहा है
पहले कदम से दिलों की
तेरी मेरी मंज़िलों की
तू कहानी लिख रहा है
मेरा जहाँ पूरा हुआ
तुझमें हूँ मैं डूबा हुआ
कैसे करूँ तारीफ़ मैं
तू ही बता, हाँ
तेरी अदा...

लिखा है लिखा है लिखा है लकीरों में
कोई सकेगा ना मिटा
खिला है खिला है खिला है सवेरा ये
तू ले के आया जब सुबह
लिखा है लिखा है लिखा है लकीरों में...

याद ना आए - Yaad Na Aaye (Akull)

$
0
0
Movie/Album: याद न आए (2022)
Music By: अकुल
Lyrics By: मेलो डी, ध्रुव योगी, अकुल
Performed By: अकुल

ओह येह
अकुल ऑन द बीट

याद न आए, मुझे याद न आए
इतनी पिला दो के वो याद न आए
कैसे भुलाएँ, उसे कैसे भुलाएँ
जिसने की वफ़ाएँ एक साथ दो जगहें
बातें राज़ की, अब सामने आ गईं यारा
कहाँ गई सादगी, वो चेहरा बड़ा था प्यारा
गोरे रंग से जो काला जादू चलाए
ऐसी बेवफ़ाओं से कोई तो बचाए
याद न आए, मुझे याद न आए
इतनी पिला दो के वो याद न आए

प्यार कहीं खो गया, गुमशुदा हो गया
जो कभी मेरा था, वो और किसी का हो गया
सब कुछ तो तुझको दिया, बस तेरे ख़ातिर जिया
आख़िर में ये क्या किया, कर गई तू सरफ़िरा
कर गई तू सरफ़िरा
लाख छुपाए, तूने लाख छुपाए
चोरी-चोरी मेरे पीछे क्या गुल खिलाए
याद ना आए...

दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो मुझे पीने
दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो

मिलते हैं धोखे बस मोहब्बत के बाज़ार में
नहीं जीना किसी के वादों के उधार पे
मतलबी दुनिया यहाँ कौन किसके साथ है
ज़माना ये कैसा सब के खोखले जज़्बात हैं
भाड़ में जाएँ, सच्ची भाड़ में जाएँ
हम तो टूटे दिल का जश्न मनाएँ
याद ना आए...

दिल है दीवाना - Dil Hai Deewana (Darshan Raval, Zara Khan)

$
0
0
Movie/Album: दिल है दीवाना (2021)
Music By: तनिष्क बागची, हसन जहाँगीर
Lyrics By: शब्बीर अहमद, मोहम्मद नासिर
Performed By: दर्शन रावल, ज़ारा खान

दिल में तेरे पाप जो हैं
साफ़ बताना, साफ़ बताना
अरे नज़रें तेरी फेर के यूँ
दूर ना जाना, दूर ना जाना
तू है क्यूँ मुझसे खफा
कर दे रफा दफा
छोड़ दे यार बहाना

ए, आ जाना दिल है दीवाना
आ जाना दिल है दीवाना
रोके चाहे लाख ज़माना
कह देना ये दिल है दीवाना

पास मेरे आने का ना ढूँढ बहाना
महँगा पड़ेगा तुझे ओ मेरे जाना
लगता पड़ेगा तुझे फिर से पढ़ाना
ए फॉर ऐप्पल, बी फॉर बनाना

टेक्स्ट मी एड्रेस जाना
मुझे तेरे घर है आना
घर आके बात को है आगे बढ़ाना

अरे लोग करें आते जाते
मेरे पागलपन की बातें
तेरे लिए छूट गया मेरा ठिकाना
थोड़ा सा तू ब्रेक तो ले
क्यूँ हाई-फाई है
ऐसी बातें करके तू मुझको डरा ना
हे, आ जाना दिल है दीवाना...

लट्टू के माफिक यूँ पीछे घुमाना
मेरा तो तू ही ठिकाना
ब्लड में जो प्रेशर उसे कहते हैं बीपी
इसको तू बढ़ा ना

चुरा लिया - Chura Liya (Sachet Tandon, Parampara Tandon)

$
0
0

Movie/Album: चुरा लिया (2021)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा टंडन

मेरे पास एक दिल था
वो भी तुमने चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया
ओ मेरे पास एक दिल था
वो भी तुमने चुरा लिया

इल्ज़ाम न तू लगा, मैं चोर नहीं दिल की
मेरा है ख़याल तू ले ख़बर, जा और कहीं दिल की
अब देख ना तू ऐसे, करके नज़रें सवालिया
कोई और होगा जिसने, तेरा दिल है चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक...

मैं अजनबी, तू अजनबी
चलते हैं वहाँ, मिलते हैं जहाँ
दिल दुनिया से लापता
चल नई दुनिया में जाएँ
डर लगे तो मुस्कुराएँ
ख्वाब देखें और गाएँ बेवजह
मैंने आज ख़्वाब तेरा, पल में अपना बना लिया
मेरे पास एक दिल था...

धीरे-धीरे तू मेरे, अरमान दिल का हुआ
इश्क़ तेरा क्यूँ मेरे, ईमान दिल का हुआ
तू मिला तो इस दफ़ा सौदा नज़र से हुआ
आँखों के कसूर में नुकसान दिल का हुआ

बचपन का प्यार - Bachpan Ka Pyaar (Badshah, Aastha Gill, Sahdev Dirdo, Rico)

$
0
0
Movie/Album: बचपन का प्यार (2021)
Music By: बादशाह, मयूर नादिया
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल, सहदेव दिर्दो, रीको

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे

आई गेव माई लव टू यू
कॉज़ यू आर वन ऑफ अ काइंड गर्ल
ऑलवेज़ ऑन माई माइंड गर्ल
आई डोंट नो व्हाट टू डू

हाँ चेहरे से तेरे, जाने ना दूँ हँसी
और आँखों से तेरी आँसू न आने दूँ
मुझको बता मेरे बिना तू क्या करेगी
किसकी बाहों में जा के आहें तू भरेगी
मुझको फिकर नहीं ये दुनिया क्या कहेगी
तू ही थी, तू ही है, तू ही रहेगी
जाने मेरी जानेमन...

तेरे आशिक के दिल से कोई दिल सच्चा नहीं
हमें फॉर ग्रांटेड लेना बिल्कुल भी अच्छा नहीं
गलती से भी खो बैठा तुझको तो मर जाऊँगा
प्यार मेरा बच्चों वाला है पर मैं बच्चा नहीं

एक-एक वादा जो किया, मैं वो निभाऊँगी
छोड़ के तुझको कभी, कहीं न जाऊँगी
तू सोच भी नहीं सकता जो, मैं वो कर जाऊँगी
दूर हुई तुझसे तो, मैं भी मर जाऊँगी

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा
दूर हुई तुझसे तो मैं भी मर जाऊँगी
जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन...

ओ आसमान वाले - O Aasman Wale (Jubin Nautiyal)

$
0
0
Movie/Album: ओ आसमान वाले (2022)
Music By: रोचक कोहली, अमर-उत्पल
Lyrics By: मनोज मुंतशिर, माया गोविंद
Performed By: जुबिन नौटियाल

राँझों से उनकी हीरें
बिछड़ेंगी कितनी बार
ऐ काश अब किसी को
हो ना किसी से प्यार

दुनिया बनाने वाले
तूने ये क्या किया
जो दिल दिया था तूने
तो फिर दर्द क्यूँ दिया
आँसू की तरह इक दिन
आँसू की तरह इक दिन
तू आँखों से गुज़र के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीं पर उतर के देख
ओ आसमान वाले
ज़मीं पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई
ये तू भी बिछड़ के देख
ओ आसमान वाले...

तेरे मेरे दरमियाँ है
ओ खुदाया फर्क कितना
तुझे क्या पता की यादें
देती हैं दर्द कितना
सीने पे कब तड़प के
रखा है हाथ तूने
मेरी तरह कब गुज़ारी
रो-रो के रात तूने
मेरे दिल के जैसे एक दिन
मेरे दिल के जैसे एक दिन
टुकड़ों में बिखर के देख
ओ आसमान वाले...

टूटे कितने तारे
छूटे कितने लोग
कितनो को ले के डूबा
ये इश्क़ वाला रोग
कितने ही साये तूने
जिस्मों से किये दूर
कितने दिलों के शीशे
तूने किए हैं चूर
रो देंगी तेरी आँखें
रो देंगी तेरी आँखें
गिनती तो कर के देख
ओ आसमान वाले...

कुछ बातें - Kuch Baatein (Jubin Nautiyal, Payal Dev)

$
0
0
Movie/Album: कुछ बातें (2022)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव

माना हम यहाँ हैं, दिल मगर वहाँ है
बड़ी दूर हमसे हमसफ़र मेरा है
बन के हवा आ भी जाऊँ मैं लेकिन
नहीं जानती उसके दिल में है क्या
कुछ बातें हैं कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते हैं
जो मेरे दिल में है, उसके है या नहीं
सोचकर हर दफा घबराते हैं
कुछ बातें हैं कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते हैं

साथ तेरा हमें हर कदम चाहिए
ज़िंदगी में हमें सिर्फ तुम चाहिए
इससे ज़्यादा हमें कुछ नहीं चाहिए
आरज़ू है यही मेरे बन जाइये
तुम्हें मानते हैं खुदा से भी ज़्यादा
हमारी नज़र से कभी देखना
कुछ बातें हैं कहनी उनसे...

शाम वो आखरी याद है आज भी
हो के हम तुम जुदा फिर मिले ना कभी
दिल ये कहता रहा, रोक लो तुम हमें
तुमने जाते हुए कुछ कहा ही नहीं
आँखों में नहीं एक आँसू मगर
दिल में कितनी बरसातें हैं

जा रहे हैं सनम महफ़िलों से तेरी
प्यार तेरा यहीं छोड़ जाते हैं
ये दोबारा कभी आँखों में न चुभें
ख्वाब तेरे सभी तोड़ जाते हैं
कुछ बातें हैं कहनी उनसे...

तबाही - Tabahi (Badshah, Retropanda)

$
0
0
Movie/Album: रेट्रोपांडा (2022)
Music By: हितेन
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह

छू ले तू तो होती तबाही

पानी से ज़्यादा प्यास है तेरी
हालत क्या कर दी तूने मेरी
आ के भर ले मुझको बाहों में
साँसें निकल न जाये मेरी
दिलरुबा मेरी, ओ ओ
महबूबा मेरी, ओ ओ
आँखों में तेरी, ओ ओ
दिल मेरा डूबा

बाकी कुछ ना देता दिखाई
ज़ुल्फ़ें जब तूने गिरायी
देखे तू तो हो जाऊँ पागल
छू ले तू तो होती तबाही
आँखों में कैसी कसक है
मुझको बस तेरी सनक है
परवाने भी देते गवाही
छू ले तू तो होती तबाही

कब तक करूँ मैं तेरे तर ले
जो भी करना चाहती है कर ले
दुनिया मरती फिरती है हमपे
तू भी थोड़ा-थोड़ा तो मर ले
ओ मेरे सनम, ओ ओ
अब निकले है दम, ओ ओ
ये तेरे करम, ओ ओ
मरने से बस इतना सा दूर हूँ मैं

कुछ भी नहीं चाँद और सितारे
चेहरे के आगे तुम्हारे
तुझसे दूर रह के भलाई
छू ले तू तो होती तबाही
सर पे बस तेरा जुनूँ है
तू आफत तू ही सुकूँ है
परवाने भी देते गवाही...

इट्स यो बॉय
दिलरुबा मेरी...

क्या कर दिया - Kya Kar Diya (Vishal Mishra)

$
0
0
Movie/Album: क्या कर दिया (2022)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: विशाल मिश्रा, कौशल किशोर
Performed By: विशाल मिश्रा

दिल की बातों के मारे हुए हैं
इश्क़ में हम तो हारे हुए हैं
अपने ही घर में हैं भटके हुए
हाए कितने बेचारे हुए हैं
कैसे हँसते थे, हम कैसे रोने लगे
हाल क्या कर दिया, ये तेरे प्यार ने
कैसे हँसते थे हम...

सीने में जिनके हम, दिल बन के रहते थे
क्या-क्या वो कहते थे, अब क्या कहें
रस्तों पे मेरी जो, पलकें बिछाते थे
रस्ते पे वो हमको, छोड़ चले
जैसे डूबे किनारे हुए हैं
हम तो टूटे सितारे हुए हैं
तेरे सितम ले के, फिरते हैं हम
तेरे गम के सँवारे हुए हैं
जीते-जीते सनम लाश होने लगे
यूँ तबाह कर दिया है तेरे प्यार ने
कैसे हँसते थे हम...

एक तू ही तो है - Ek Tu Hi Toh Hai (Stebin Ben)

$
0
0
Movie/Album: एक तू ही तो है (2022)
Music By: अमन पंत
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: स्टेबिन बेन

रूह से जुड़ा है तू
हमसफ़र जो हुआ है तू
दौड़ता है तू सीने में
धड़कनें बुन रहा है तू

आदत नहीं है तू तो फितरत है मेरी
बदलेगी ना जब तक ये चाहत है तेरी
वादा है तुझसे जाऊँगा ना कहीं
ता ज़िंदगी हूँ मैं तेरा

एक तू ही तो है, एक तू ही तो है
एक तू ही तो है, सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है, एक तू ही तो है
एक तू ही तो है, रब तू ही है मेरा

लम्हे बेकार थे, तू शाम जब न था
इश्क़ मुझमे भी था लेकिन
मैं ख़ुद मुख़ातिब ना था
दरिया को है मेरे वो समंदर मिल गया
ज़रिया जीने का तेरे अंदर मिल गया
ख्वाहिश है जब कभी निकले तो दम मेरा
कांधे पे सर हो तेरा
एक तू ही तो है...

पहले आई न ये बारिशें
तूने मेरा पता दे दिया इन्हें
तारीखों में गुज़रे थे दिन
था बेवजह जगना
दुनिया की अब मुझे ज़रूरत है कहाँ
तेरी बाहों में मेरे है दोनों जहां
संग तेरे तय करूँ जन्नत का रास्ता
अब और क्या माँगना
एक तू ही तो है...

क्या यही प्यार है - Kya Yehi Pyaar Hai (Armaan Malik)

$
0
0
Movie/Album: क्या यही प्यार है (2022)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक

न जागा न सोया, कहाँ मैं हूँ खोया
समझ में ना आता, है कुछ लेकिन
तुम्हारे बिना एक भी साँस लेना
है मेरे लिए अब तो नामुमकिन
चलता ही रहता तेरी ओर ये दिल
एक पल ठहरता नहीं

क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

मैं तेरी हर बात में, हाँ में हाँ मिलाता हूँ
मैं तेरी हर बात में, हाँ में हाँ मिलाता हूँ
तू जहाँ भी जाती है, मैं वहीं पे आता हूँ
मैं वहीं पे आता हूँ

धड़का है ऐसे, तुम्हें देख के दिल
संभाले संभलता नहीं
क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

तोड़ना चाहोगे जो दिल
कह देना हमसे इक दफा
ओ तोड़ना चाहोगे जो दिल
कह देना हमसे इक दफा
तुमको मना मैं न कर पाऊँगा
आज़मा लो मेरी वफ़ा
आज़मा लो मेरी वफ़ा
तेरे सिवा कोई और हमें
अपना क्यूँ लगता नहीं
क्या यही प्यार है...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>