Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

चाँद बालियाँ - Chaand Baaliyan (Aditya A)

$
0
0
Movie/Album: चाँद बालियाँ (2022)
Music By: आदित्य ए
Lyrics By: आदित्य ए
Performed By: आदित्य ए

देखूँ मैं तुझे या देखूँ कुदरत के नज़ारे
मुश्किलों में है ये दिल मेरा
माना तेरी सूरत की है चाँदी सौ टका बिल्लो
मेरे दिल का सोना भी खरा

ये तेरी चाँद बालियाँ, हैं होंठों पे ये गालियाँ
ये तेरी चाँद बालियाँ, हैं होंठों पे ये गालियाँ
सोचने का मौका ना दिया हाय
मैं तो तेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे

सूट पटियाळा तेरा जुत्ती अमृतसरिया
दिल कमज़ोर है मेरा
मुक जाणे नखरे तेरे मेरा इश्क़ नइयों मुक्कणा
पक्का है प्रॉमिस जट्ट दा

लड़े नैनों के पेंचे (अहा)
तू दूर से मुझको खेंचे (ओहो)
लड़े नैनों के पेंचे (हाँ जी)
तू दूर से मुझको खेंचे
डोर तू पतंग मैं तेरा हाय
मैं तो तेरी छत पे जा गिरा
मैं तो तेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे

रहना तेरे पास - Rehna Tere Paas (Armaan Malik)

$
0
0
Movie/Album: रहना तेरे पास (2022)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अरमान मलिक

इश्क़ की बारीक़ियाँ
धीरे-धीरे सिखा दे मुझे
थोड़ा तुझमें डुबा दे मुझे

ये बारिशें कुछ कह रहीं
छू के मुझे ये कह रहीं
अब फासला मुझे नहीं सहना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे पास ही रहना

यूँ ही सारे रास्ते, नींद की झपकियाँ
होश में है क्यूँ ये बेहोशियाँ
वक्त बेवक्त क्यूँ, आ रही हिचकियाँ
तू याद आ रहा है या याद कर रहा
खुशबू तेरे किरदार की
मुझमें बसी गुलनार सी
तू जो मिले मुझे है ये कहना
मुझे रहना तेरे साथ...

हो ख्वाबों का ऐसा धागा
मैंने फलक से बाँधा
आसमाँ ज़मीं से जुड़ गया
हो पहले सितारे टूटे
फिर चाँद टूटा आ के
सजदे में तेरे झुक गया
राहें मेरी गलियाँ मेरी
जितनी भी है दुनिया मेरी
तेरे ही नाम है मुझे करना
मुझे रहना तेरे साथ...

मेरी तरह - Meri Tarah (Jubin Nautiyal, Payal Dev)

$
0
0
Movie/Album: मेरी तरह (2022)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव

कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
कौन है वो दुनिया में जो...

तुम सोच समझकर चाहो उसे
एक दिन मुझसे मिलवाओ उसे
मैं भी तो देखूँ प्यार में वो
क्या कर सकता है

क्या वो जो भी कहता है
वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर
हँस के मर सकता है
क्या वो जो भी कहता है...

आहूत फर्क होता है यूँ, साथ मुस्कुराने में
हाथ थामने में और, ज़िन्दगी बिताने में
जीने मरने की बातें, करके भूल जाते हैं
क्या किसी का जाए, झूठे ख्वाब सा दिखाने में
तुम गलियों में अपनी बुलाओ ज़रा
मेरे जितने काँटे बिछाओ ज़रा
बिना उफ़ किये क्या उनपे
वो भी गुज़र सकता है
क्या वो जो भी कहता है...

अब याद रखेगा कौन किसे
ये वक्त को तय कर लेने दे
कर दे खुशियों की बारिश उस पर
आँख मुझे भर लेने दे
ना शोर हुआ आवाज़ हुई
जब-जब दिल सच्चा टूटा है
पूछो सबसे सबको अपने
चाहने वालों ने लूटा है
न आस रहे न साँस रहे
हम भी पत्थर हो जायेंगे
तुम हो जाओगे गैरों के
हम तो खुद के ही ना हो पाएँगे
हो पाएँगे

तेरी धड़कनों के ज़रिये
मैं भी तो धड़कती हूँ
तुझे कैसे दिल से मेरे
दूर कर सकती हूँ
जैसी भी हो राहें चाहें
हाँ मैं चल सकती हूँ
तुझे देखकर जीती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ...

तुमसे प्यार करके - Tumse Pyar Karke (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar)

$
0
0

Movie/Album: तुमसे प्यार करके (2022)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार

दिल ये मेरा, जब से मिला है आपसे
जाते नहीं, तुम एक पल भी ख्वाब से
याद बन के कभी, साँस बन के कभी
मिल रहे हो मुझे, तुम हर जगह
हर खुशी मिली, हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके
जी उठे सनम, तुम पे जाँ निसार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके

चाँद हाथों से है कब किसी ने छुआ
हो, चाँद हाथों से है कब किसी ने छुआ
सिर्फ आँखों को ये रुतबा हासिल हुआ
फासलों से कहाँ कम हुआ प्यार है
कब ये मोहताज है मुलाक़ात का
दे दिया सुकूँ, तुमने बेक़रार करके
बेकरार करके, बेकरार करके
हर खुशी मिली, हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके

बनके मेरे हमसफ़र
तुम ही रहो अब उम्र भर
मौसम हमें जो भी मिले
लाए खुशी की ही खबर
पूरी हुई हर इक दुआ
अब एक भी अधूरी नहीं
आगे तुम्हारे अब हमें
कुछ भी ज़रूरी है नहीं
कुछ भी ज़रूरी है नहीं

मैं रहूँ सदा, यूँ ही तेरा यार बन के
तेरा यार बन के, तेरा यार बन के
हर खुशी मिली, हमको तुमसे प्यार कर के
तुमसे प्यार कर के, तुमसे प्यार कर के

ओ साइयाँ - Oh Saaiyaan (Arijit Singh, Raj Pandit, The Power)

$
0
0
Movie/Album: द पावर (2021)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, राज पंडित

मेरे हाथों में है इक दुआ
उसे सुन रहा है वो खुदा
हो मेरे हाथों में है इक दुआ
हो उसे सुन रहा है वो खुदा
वादे मेरे पक्के वे
तेरे लिए रखे वे
उम्र भर निभावां चंगियाँ

ओ साइयाँ, ओ साइयाँ
सुन ले तू मेरी अर्ज़ियाँ हाय
ओ साइयाँ, ओ साइयाँ
सुन ले तू मेरी अर्ज़ियाँ

तेरे नाल मौसम सारे वेख लाँ
हाय धूप होवे होवे चाहे बारिशाँ
ओ रखी बस मेरे ते यकीं तू
हाय यही बस करदा वे गुज़ारिशाँ
ओ जितनी लकीरें हाथों में
तेरे रंगा विच मैं ताँ रंगेया
ओ साइयाँ...

कहे अँखियाँ, कहे अँखियाँ
तेरे ख्वाबों संग यारियाँ है पक्कियाँ
इक तू ही मेरा साइयाँ
मैंने तो उम्मीदाँ तुझसे ही रक्खियाँ
कहे अँखियाँ, कहे अँखियाँ...
ओ साइयाँ...

मुंडे मर गए - Munde Mar Gaye (Guru Randhawa, Time To Dance)

$
0
0
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: वी
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा

ओह नैण तेरे ने दोवें तलवार गोरिये नी
चुप चपिते कर्दे हाए वार गोरिये नी
ओ मिलने को तू आजा है शनिवार गोरिये नी
ना ना ना ना ना ना कर इनकार गोरिये नी

डेली दे किन्ने मुंडे सूलियाँ ते चढ़ गये
मर गये मर गये मर गये
मुंडे मर गये मर गये मर गये...
तैनू पता नि तेरे पिच्छे कीं कीं करदे
मर गये मर गये मर गये...

तेरे ते मरदा दिल रेहन्दा डरदा
प्लीज़ डोंट से नो, रिक्वेस्ट तेनू करदा
तेरे ते मरदा दिल रेहन्दा डरदा
प्लीज़ डोंट से नो, रिक्वेस्ट तेनू करदा

आ छोड़ छाड़ के आया मैं घर बार गोरिये नी
जान तो ज़्यादा करदा तेनू प्यार गोरिये नी
ओ मिलने को तू आजा...

सुन मेरी बेबी करता तू क्रेज़ी
लम्हे ने लेज़ी विदाउट यू
सुन मेरी बेबी करता तू क्रेज़ी
लम्हे ने लेज़ी विदाउट यू
मर गये मर गये मर गये...

ठोक दे किल्ली - Thok De Killi (Navraj Hans, Rochak Kohli, Time To Dance)

$
0
0
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: नवराज हंस, रोचक कोहली

चारों पासे तेरे हनेरा
मीलों दूर सवेरा रे
कीवें पार करेगा काळे काळे रास्ते
ओ तेरे अंदर डरदा डेरा

इक बात जाण ले राहिया
तुझको है खुद से लड़ना
तेरे अग्गे पिच्छे न कोई
तुझे खुद से आगे बढ़ना
इक बात जान ले राहिया...

तूने ताना है आग को
चीर के जाना है
सपने तेरे चोंच मुसाफिर
मंज़िल दाना है
मिट्टी पे गिरते रहें
मिट्टी पे गिरते रहें
कतरे तेरे पसीने के

ठोंक दे किल्ली, ठोंक दे किल्ली
आसमान के सीने पे
ठोंक दे किल्ली, ठोंक दे किल्ली
आसमान के सीने पे
ठोंक दे किल्ली, ठोंक दे किल्ली
आसमान के सीने पे
ठोंक दे किल्ली, ठोंक दे किल्ली
आसमान के सीने पे

चलता जा तू चलता जा
धूप छाँव में ढलता जा
(राहिया ओ)
चलता जा तू चलता जा
धूप छाँव में ढलता जा
दिक्कत तेरी चींटी जैसी
पैरों तले मसलता जा
जाना है तुझको दूर
किस्मत को कर मजबूर
राहों में जो भी पत्थर हैं
उन्हें करता जा तू चूर चूर

तूने ठाना है
आसमानों को पाना है
चाँद पे तेरी ज़मीं मुसाफिर
वही ठिकाना है
हवा पे रख ले पैरों को
हवा पे रख ले पैरों को
रस्ते यही हैं जीने के
ठोंक दे किल्ली...

टाइम टू डांस टाइटल - Time To Dance Title (Vishal Mishra, Neeti Mohan)

$
0
0
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: कुमार
Performed By: विशाल मिश्रा, नीति मोहन

तुम सामने हम सामने
इंतज़ार है किसका
ठहरे हुए लम्हों में ये
इकरार है दिल का

कहना भी क्या है
सारी बातें ख़तम हो गयी
खामोशियाँ भी हमसे
चुपचाप कहने लगी
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस

ज़रा ज़रा आसमान
ज़रा ज़रा छू लें ये ज़मीं
जो भी बाकी है
पूरी हो वो कमी
ये जो जज़्बात हैं
लफ़्ज़ों से आगे हैं कहीं
तेरी आँखों में
उनकी आहट सुनी
कहना भी क्या है...

नए हैं ये रास्ते
सारी मंज़िलें भी हैं नई
चलते जाना है
रुकना है अब नहीं
ये जो लम्हात हैं
ले के जाएँगे कहीं
पीछे कुछ भी ना
आगे है ज़िंदगी
हाँ तेरे आ जाने से
दिल को छू जाने से
धड़कने लगा ठहरा हुआ समां
कहना भी क्या...

किस्तों - Kiston (Jubin Nautiyal, Roohi)

$
0
0
Movie/Album: रूही (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: जुबिन नौटियाल

छुप छुप के दिलबर का दीदार कर
ऐ दिल तू आहिस्ता इज़हार कर
सारा का सारा न करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर
छुप-छुप के दिलबर का दीदार कर
ऐ दिल तू आहिस्ता इज़हार कर
पगले सारा का सारा न करना अभी से
आसान किस्तों में तू प्यार कर

पहले निभा के देखी है तूने
महँगी मोहब्बत विलायती
पड़ जाए जिसमें लेने का देना
घाटे का सौदा निहायती
करना अगर ही है तू प्यार कर ले
सस्ता स्वदेसी किफ़ायती
पहले तू जितना लापरवाह था
उतना संभल के ही इस बार कर
पगले सारा का सारा...

पनघट - Panghat (Asees Kaur, Divya Kumar, Mellow D, Roohi)

$
0
0
Movie/Album: रुही (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: असीस कौर, दिव्या कुमार, मेलो डी

बहुत कठिन है डगर पनघट की
बहुत कठिन है डगर पनघट की

जुल्मी बड़ी औकात पे, ये रात आई है
मन तो है मेरा पावन, मगर यौवन हरजाई है
हो कैसे हो मिलन बाँके पिया से
जान मेरी अटकी

बहुत कठिन है डगर पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
बहुत कठिन है डगर पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
बहुत कठिन है डगर पनघट की

पनघट पे गट गट करके
पीती रहती पीती रहती
पीती रहती पीती रहती
साँवरिया बिन सजना के
जीती रहती जीती रहती
जीती रहती जीती रहती

अच्छा
पठति पठतः पठन्ति
क्यूँ तू इतना बनती
घणा एटिट्यूड घमंडी
पर बणेगी तू मेरी बंदी
बहुत कठिन है डगर पनघट की

सैयाँ बाबू जी बंबइया
तेरी बटरफलैया
कब से बैठी तेरी राह तके
हैया अपने प्यार की नैया
बीच भँवर में दइया
पार लगा जोगन के भाग जगे

ओ मेरी फुलझड़िया रे
सबर ज़रा करियो रे
सबर करते हुए कितना भरूँ मैं
हैंडपंप से मटकी
बहुत कठिन है डगर पनघट की...

भूतनी - Bhootni (Mika Singh, Roohi)

$
0
0
Movie/Album: रूही (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मीका सिंह

हाए क्या मेरा लेना देना
मनमोहिनी से
हो क्या मेरा लेना देना
मनमोहिनी से
मैंने भूतनी भूतनी
भूतनी को दिल दिया

लानत हुज़ूर हिरनी पे मोरनी पे
लानत हुज़ूर हिरनी पे मोरनी पे
मैंने भूतनी...

हाँ किया है खुद को राज़ी
अगली पूरनमासी
आने का यारों मैं वेट करूँगा
बनेगी प्रेम कहानी
मिलेगी भूतों की रानी
मैं उसे डेट करूँगा
किया है खुद को राज़ी...

टांका भिड़ा है
टांका भिड़ा है डायन हिरोइनी से
से से से
टांका भिड़ा है डायन हिरोइनी से
मैंने भूतनी...

भौजी - Bhauji (Divya Kumar, Roohi)

$
0
0
Movie/Album: रूही (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: दिव्य कुमार

चाँद की बिंदिया
चाँदी का झुमका

हो चाँद की बिंदिया
चाँदी का झुमका
छत्तीसगढ़ का नक्सली ठुमका
सादी करने तू तो चला था
तान के सीना फउजी
सादी करने तू तो चला था
तान के सीना फउजी
जान तोहरी ले ले लेगी
हमरी भौ भौ
हाँ हमरी भौ भौ
के हमरी भौ भौ भौ भौजी

हो पल में फिदा है
पल में खफा है
इसमें सिलेंडर भर के वफ़ा है
जब भी ससुरी देखे पलट के
दिल कहे वऊ वऊ जी
जब भी ससुरी देखे पलट के
दिल कहे वऊ वऊ जी
श्री देवी की नगीना सी
हमरी भौ भौ
हाँ हमरी भौ भौ
के हमरी भौ भौ भौ भौजी
भौ भौ...
हो जान तोहरी ले ले लेगी...

नदियों पार - Nadiyon Paar (Rashmeet Kaur, Shamoor, I P Singh, Roohi)

$
0
0
Movie/Album: रूही (2021)
Music By: सचिन-जिगर, एमानुएल मरस्किया, एलेजेन्द्रो मुर्रु
Lyrics By: आई पी सिंह
Performed By: रश्मीत कौर, आई पी सिंह, शमूर

हो नदियों पार सजण दा थाणा
कीते कोल जरूरी जाणा
नदियों पार सजण दा थाणा
नदियों पार सजण दा थाणा
कीते कोल जरूरी जाणा
कीते कोल जरूरी जाणा

दिल ला लेया बेपरवाह दे नाळ
दिल ला लेया बेपरवाह दे नाळ
दिल ला लेया बेपरवाह दे नाळ
दिल ला लेया बेपरवाह दे नाळ

हो ना कर माण रुपइये वाळा
बण बन बेहन्दा अग्गे
बई ना कर माण रुपइये वाळा
बण बन बेहन्दा अग्गे
हो ना कर माण रुपइये वाळा
बण बन बेहन्दा अग्गे
भई ना कर माण रुपइये वाळा
बण बन बेहन्दा अग्गे

ऊह आह
लेट द म्यूज़िक प्ले
ऊह आह
डांस विल स्टिल बी राइट

मेरा पीछे टुटेया दिल मेरा
दिल मैनू होश ना हुण हासिल बिस्मिल
तेरा बणके मैं फिरदां हाँ सोहणेया
है दूँगी ऐ मुश्क़िल मुश्क़िल
मैनू कल्ले आ के मिल ज़रा मिल
कर किल मेरा हानेरा सोहणेया

तू कोळ आजा मेरे ओ बेवफा सैयाँ
या मिळने वास्ते तू मुझको भेज दे नैयाँ
तू कोळ आजा मेरे ओ बेवफा सैयाँ
या मिळने वास्ते तू मुझको भेज दे नैयाँ
(भेज दे नैयाँ)
नदियों पार सजण दा थाणा...
मेरा पीछे टुटेया दिल मेरा...

आए हाए - Aaye Haaye (Milind Gaba, Aditi Singh Sharma, Time To Dance)

$
0
0
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: कुमार
Performed By: मिलिंद गाबा, अदिति सिंह शर्मा

बेशर्मियों का आज है बहाना
गलतियाँ ये फिर से
हाथ में न आएँ आएँ आएँ
हे, बेशर्मियों का आज है बहाना...

हिचकिचाहटों में लम्हे गँवाना
रोक ले यहीं पे
रातें ये न जाएँ जाएँ जाएँ

नीला सा नशा
आज सीधा तू आँखों से पिलाए
होश से ज़रा दूर
बेहोश होते ही ये जाए

आए हाय आ आए हाये
आए हाय आ आए हाये
आए हाय आ आए हाये
दिल मेरा डूबा डूबा जाए
आए हाय आ आए हाये...

मर्ज़ी की बस दो बातें
कर लो न जाते जाते
मौसम ये फिर नहीं आते
ना ना ना ना करो इन्कार
कहती हैं आज हवाएँ
रातों की नींद चुराएँ
सबह तक घर न जाएँ
सुनो सुनो ना सुनो इक बार

किसी की ना हो आज परवाह
खुद को भी भुलाएँ
होश से ज़रा दूर
बेहोश होते ही ये जाएँ
आए हाय आ आए हाये...

दिल दे दिया - Dil De Diya (Kamaal Khan, Payal Dev, Radhe)

$
0
0

Movie/Album: राधे (2021)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: कमाल खान, पायल देव

है समाँ प्यार का
आ ज़रा हमसे आ के मिल
हो गए हम फिदा
माँगते हैं हम तुमसे दिल

इसने भी दिल माँगा, उसने भी दिल माँगा
इसने भी दिल माँगा, उसने भी दिल माँगा
मैंने इनकार किया
जा परदेसी
तुझे दिल दे दिया
जा परदेसी
तुझे दिल दे दिया
तुझे दिल दे दिया

मैंने इकरार किया
जा मैंने प्यार किया
जा परदेसी
तुझे दिल दे दिया

ऑफर कई आए, पर हमने ठुकराए
सोचा रहेंगे कंवारे
क्यूँ न कोई भाया, अब ये समझ आया
इस दिल पे हक था तेरा रे
सच बोलूँ खुदा कसम
लुट गए लुट गए सनम
तेरी गली आए जब से हम
आना जाना तेरी गली रोज़ाना
टूटे ना ये याराना
इसने भी दिल माँगा...

लोगों के कहने से, हमको क्या लेना है
परवाह करें क्यूँ किसी की
बदनाम होते हैं, हम तुम तो हो जाएँ
डर के मोहब्बत नहीं की
सच बोलूँ खुदा कसम...


सीटी मार - Seeti Maar (Kamaal Khan, Iulia Vantur, Radhe)

$
0
0
Movie/Album: राधे (2021)
Music By: देव श्री प्रसाद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: कमाल खान, इयूलिया वंतूर

सीटी मार, सीटी मार
लेट्स गो

डांस डांस डांस
कैन नॉट वेट

नच ले नच ले
अरमाँ मचले
अरे देदे देदे देदे देदे देदे
देदे देदे मुझे प्यार देदे
अरे देदे देदे देदे देदे देदे
देदे बेबी प्यार देदे
अरे देदे देदे देदे देदे देदे
या हम तुझसे ले लें
सीटी मार सीटी मार
सीटी मार सीटी मार
सीटी मार
हो झप्पी मार झप्पी मार
झप्पी मार झप्पी मार
झप्पी मार

तू डिस्को आयी डांस करने
गेट ऑन टू द डांस फ्लोर
वॉल्यूम थोड़ा लाउड कर के
नाचेंगे सब मोर
जस्ट डांस विद मी एक बार
फिर तू बोलेगा वन्स मोर
रोमांस इज़ जस्ट इन दी एयर
सो थोड़ा स कम क्लोज़
लेले लेले लेले लेले बेबी
लेले बेबी मेरा प्यार ले
लेले लेले लेले लेले बेबी
लेले बेबी मेरा प्यार ले
लेले लेले लेले लेले बेबी
ले दे ले दे ले
सीटी मार सीटी मार...

डांस डांस डांस
कैन नॉट वेट

बेबी तेरी आँख में
मुझको कर ले फ्रेम तू
ग्रूव करें हम साथ में
मैं हूँ तेरा मैन
ये नेवर एंडिंग रात में
करता है नॉटी बातें तू
इतना क्यूट फ्लोट तू
मैं हो गयी तेरी फैन

देदे देदे देदे देदे देदेदे
लेले बेबी मेरा प्यार ले
देदे देदे देदे देदे देदेदे
लेले बेबी मेरा प्यार ले
देदे देदे देदे देदे देदेदेदे
ले दे ले दे ले
सीटी मार सीटी मार...

राधे शीर्षक गीत - Radhe Title Track (Sajid Ali)

$
0
0
Movie/Album: राधे (2021)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: साजिद अली
Performed By: साजिद अली

राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे
रा रा रा रा रा रा…

डाउनटाउन इन द सिटी आई एम ए वॉन्टेड
सारे लोग साला बोले मुझे वॉन्टेड
दिल से मोहब्बत थोड़ी ज़्यादा मुझे वॉन्टेड
राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे बोल
डाउनटाउन इन द सिटी...

जीना कुँवारा नहीं माँगता
पैसा तुम्हारा नहीं माँगता
ज़िन्दगी जी ली है मैंने अपनी ही शर्तों पे
बोल बच्चन साला अपुन किसी का नहीं मानता
कुड़ियाँ भी मुड़ के दोबारा
देखें मैं ऐसा हूँ नज़ारा
जिस भी गली से जाऊँ, भीड़ लग जाये
मेरे घर का पता तो यहाँ
बच्चा-बच्चा जानता

बैड लक इफ यू वाना टेक मी ग्रांटेड
डोंट टच मेरा करेंट हाई वोल्टेज
तुमसे मोहब्बत थोड़ी ज़्यादा मुझे वॉन्टेड
राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे बोल
डाउनटाउन इन द सिटी...

सिक्का चले है मेरे नाम का
इक्का बना दूँ मैं गुलाम का
कोइ बने बैड तो मैं उसका भी डैड
मैं चीज क्या अब तक तू ये नहीं जानता
दिल में मैं सब के बसा हूँ
जो हूँ दुआओं से बना हूँ
मेरे हैं तरीके मेरे अपने असूल हैं
सबको पता है बड़ा पक्का हूँ ज़ुबान का

बैड लक इफ यू वाना टेक मी ग्रांटेड...

ज़ूम ज़ूम - Zoom Zoom (Ash King, Iulia Vantur, Radhe)

$
0
0
Movie/Album: राधे (2021)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: ऐश किंग, इयूलिया वंतूर

आई डोंट नो व्हाई
मुझे ऐसा क्यूँ लगे के
जैसे प्यार हो गया
तू जो मिली है बाय गॉड
मैं तबसे स्टार हो गया

चली किधर, आँखों को मीचे
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे
मेरी नज़र, पिक तेरी खींचे
ये कर के ज़ूम ज़ूम
तेरी सेक्सी सेक्सी आँखों में
आँखों को मीचे
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे
मेरी नज़र, पिक तेरी खींचे
ये कर के ज़ूम ज़ूम
तेरी सेक्सी सेक्सी आँखों में

पूरा तू, मस्त है अब क्या बताना
तुझसे है, वास्ता मेरा कुछ पुराना
दिल मेरा, टोटली तुझ पर फ़िदा है
है यही, ज़िद मेरी तुझको है पाना

ऐसा ना हमें कभी भी फील हुआ
होता है जो तेरे साथ रोज़ाना

जाऊँ जिधर, आँखों को मीचे
आये उधर, तू मेरे पीछे
तेरी नज़र, पिक मेरी खींचे
ये कर के ज़ूम ज़ूम
ज़ूम ज़ूम ज़ूम ज़ूम

आँखों को मीचे
जाए जिधर, मैं चलूँ पीछे...

फिट है, ड्यूड है, चेहरे पे ग्लो है
इश्क़ में, तू मगर, थोड़ा सा स्लो है
क्यूट है, कूल है, थोड़ा हॉट भी है
सामने मेरे, क्यूँ हो जाता लो है

आती है तू सामने तो लगता है
ऐसा खूबसूरत ख्वाब देखा ना
जाऊँ जिधर, आँखों के मीचे...

बेबी तू ना जा - Baby Tu Na Jaa (Gurinder Seagal, Jonita Gandhi, Time To Dance)

$
0
0
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: गुरिंदर सहगल
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: गुरिंदर सहगल, जोनिता गाँधी

इन साँसों की खामोशी में
कुछ और सुना है आज
ऐसा क्यूँ लगा जैसे थी ये मेरे
दिल टूटने की आवाज़

तू जुदा हुआ जब से बिना कहे
होने लगी जुदा मेरी ये मंज़िलें
सिर्फ़ रास्ते दिखते हैं राह में
क्यूँ दूर जा रहे कदम तू रोक ले

ओह बेबी, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़ तोड़ के
ओह बेबी, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़ तोड़ के
तू जीता, मैं हारा, दोबारा
दिल मोड़ मोड़ दे

तेरे (तेरे) लिए (लिए)
हैं दिन मेरे तेरी ये शाम है
चलो (चलो) चलें (चलें)
उसी जगह जहाँ थे हम मिले

सो बेबी, तू ना जा
दिल मेरा यूँ तोड़ तोड़ के
ओह बेबी...

मैं हूँ ना तेरे साथ - Main Hoon Na Tere Saath (Armaan Malik, Saina)

$
0
0
Movie/Album: साइना (2021)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अरमान मलिक

तेरी इन साँसों के एहसासों को
यूँ करीब रखता हूँ
तेरी हर ख़ुशी को और
दर्दों को मैं अपना समझता हूँ

तू मुस्कुराये दिल ये ही चाहे
डरने की है नहीं अब कोई बात
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
ना कोई था ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
कर ले तू पूरे सारे तेरे ख्वाब

देखो ना तुम ज़रा कोई नहीं यहाँ
दोनों ही बेकरार हैं
ऐसे कभी ही ना थी किसी की आदतें
जो भी है पहली बार है
जाऊँ कहीं भी मैं तेरी ये खुशबुएँ
रहती हमेशा साथ हैं
माँगी नहीं कभी मैंने कोई दुआ
तू जब से मेरे पास है
बाहों में तेरी बर्बाद होंगे
चाहे सुबह से हो जाए रात
मैं हूँ ना तेरे साथ...

हो रहे हैं जुदा, दोनों तो क्या हुआ
ये फासले हैं नाम के
जब भी तेरा मुझे, मिलने का मन करे
आ जाऊँगा मैं सामने
लम्हे जुदाई के आयेंगे जायेंगे
ना बदलेगा प्यार ये
वादा है ये मेरा ज़िंदगी भर तेरा
करूँगा इंतज़ार मैं
अब ना कदम यें पीछे हटेंगे
हो जाए दुनिया चाहे खिलाफ
मैं हूँ ना तेरे साथ...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>