Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

तमन्‍ना फिर मचल जाए - Tamanna Phir Machal Jaaye (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

तमन्‍ना फिर मचल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्‍ना फिर मचल जाए...

मुझे ग़म है कि मैंने ज़िन्दगी में
कुछ नहीं पाया, मुझे ग़म है
ये ग़म दिल से निकल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ

ये दुनिया भर के झगड़े
घर के किस्‍से, काम की बातें
बला हर एक टल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए...

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो
सब हमदर्द हैं मेरे, नहीं मिलते हो
ज़माना मुझसे जल जाए
अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्‍ना फिर मचल जाए...

मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो - Mujhse Bichhad Ke Khush Rehte Ho (Jagjit Singh, Saher)

$
0
0
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: जगजीत सिंह

मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो

इक टहनी पे चाँद टिका था
मैं ये समझा तुम बैठे हो

उजले उजले फूल खिले थे
बिल्कुल जैसे तुम हँसते हो

मुझको शाम बता देती है
तुम कैसे कपड़े पहने हो

तुम तन्हा दुनिया से लड़ोगे
बच्चों सी बातें करते हो
मुझसे बिछड़ के...

तुमने दिल की बात कह दी - Tumne Dil Ki Baat Keh Di (Jagjit Singh, Saher)

$
0
0
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: इक़बाल अज़ीम
Performed By: जगजीत सिंह

तुमने दिल की बात कह दी
आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे
बड़ा धोखा हुआ
तुमने दिल की बात...

जब भी हमने कुछ कहा
उसका असर उल्टा हुआ
आप शायद भूलते हैं
बारहा ऐसा हुआ
तुमने दिल की बात...

आपकी आँखों में ये
आँसू कहाँ से आ गए
हम तो दिवाने हैं लेकिन
आपको ये क्या हुआ
तुमने दिल की बात...

अब किसी से क्या कहें
इक़बाल अपनी दास्ताँ
बस ख़ुदा का शुक्र है
जो भी हुआ अच्छा हुआ
तुमने दिल की बात...

मुझे होश नहीं - Mujhe Hosh Nahin (Jagjit Singh, Saher)

$
0
0
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राहत इंदौरी
Performed By: जगजीत सिंह

मुझे होश नहीं, मुझे होश नहीं
मुझे होश नहीं

कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नहीं
रात के साथ गई बात मुझे होश नहीं
कितनी पी कैसे कटी...

मुझको ये भी नहीं मालूम कि जाना है कहाँ
थाम ले कोई मेरा हाथ मुझे होश नहीं

जाने क्या टूटा है पैमाना कि दिल है मेरा
बिखरे-बिखरे हैं ख़यालात मुझे होश नहीं

आँसुओं और शराबों में गुज़र है अब तो
मैंने कब देखी थी बरसात मुझे होश नहीं
रात के साथ गई बात मुझे होश नहीं
कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नहीं
मुझे होश नहीं...

याद नहीं क्या क्या देखा था - Yaad Nahin Kya Kya Dekha Tha (Jagjit Singh, Saher)

$
0
0
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: नज़ीर बाक़री
Performed By: जगजीत सिंह

याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गए
उसकी गलियों से जब लौटे
अपना भी घर भूल गए
याद नहीं, याद नहीं

खूब गए परदेस कि अपने
दीवार-ओ-दर भूल गए
शीशमहल ने ऐसा घेरा
मिट्टी के घर भूल गए
उसकी गलियों से...

तुझको भी जब अपनी कसमें
अपने वादे याद नहीं
हम भी अपने ख़्वाब तेरी
आँखों में रखकर भूल गए
उसकी गलियों से...

मुझको जिन्होंने क़त्ल किया है
कोई उन्हें बतलाए नज़ीर
मेरी लाश के पहलू में वो
अपना खंजर भूल गए
उसकी गलियों से...

चराग़-ए-इश्क़ जलाने की रात आई है - Charag-e-Ishq Jalaane Ki Raat Aayi Hai (Jagjit Singh, Saher)

$
0
0
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: फैज़ रतलामी
Performed By: जगजीत सिंह

चराग़-ए-इश्क़ जलाने की रात आई है
किसी को अपना बनाने की रात आई है
चराग़-ए-इश्क़ जलाने की रात आई है

वो आज आए हैं महफ़िल में चाँदनी लेकर
कि रौशनी में नहाने की रात आई है
किसी को अपना...

फ़लक का चाँद भी शरमा के मुँह छुपाएगा
नक़ाब रुख़ से उठाने की रात आई है
किसी को अपना...

निग़ाह-ए-साक़ी से पैहम छलक रही है शराब
पीयों के पीने-पिलाने की रात आई है
किसी को अपना...

तेरे आने की जब ख़बर महके - Tere Aane Ki Jab Khabar Mehke (Jagjit Singh, Saher)

$
0
0
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: नवाज़ देवबंदी
Performed By: जगजीत सिंह

तेरे आने की जब ख़बर महके
तेरी ख़ुशबू से सारा घर महके
तेरे आने की जब...

शाम महके तेरे तसव्वुर से
शाम के बाद फिर सहर महके
तेरे आने की जब...

रात भर सोचता रहा तुझको
ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके
तेरे आने की जब...

याद आए तो दिल मुनव्वर हो
दीद हो जाए तो नज़र महके
तेरे आने की जब...

वो घड़ी दो घड़ी जहाँ बैठे
वो ज़मीं महके वो शजर महके
तेरे आने की जब...

आप भी आइये - Aap Bhi Aaiye (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

आप भी आइये हमको भी बुलाते रहिये
दोस्ती जुर्म नहीं दोस्त बनाते रहिये
आप भी आइये हमको...

ज़हर पी जाइये और बाँटिये अमृत सब को
ज़ख्म भी खाइये और गीत भी गाते रहिये
आप भी आइये हमको...

वक़्त ने लूट लीं लोगों की तमन्नाएँ भी
ख़्वाब जो देखिये औरों को दिखाते रहिये
दोस्ती जुर्म नहीं दोस्त...

शक्ल तो आपके भी ज़हन में होगी कोई
कभी बन जाएगी तस्वीर बनाते रहिये
आप भी आइये हमको...

इक रास्ता दो राही - Ek Rasta Do Raahi (Kishore Kumar, Md.Rafi, Ram Balram)

$
0
0
Movie/Album: राम बलराम (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी

इक रास्ता आहा आहा
दो राही आहा आहा
इक चोर, इक सिपाही आहा आहा
इक रास्ता...

बचपन का खेल, जवानी का सच
ये है तेरी-मेरी ज़िंदगानी का सच
न मिट सके नसीबों के
कलम की स्याही आहा आहा
स्याही आहा आहा
इक रास्ता, दो राही...

अच्छा है, ख़राब है, बुरा है, नेक है
कुछ भी है, हम दोनों का लहू तो एक है
ना बना चोर तू मर्ज़ी से
ना बना मैं सिपाही आहा आहा
सिपाही आहा आहा
इक रास्ता, दो राही...

मंज़िल है एक मेरे साथिया
माना हम दोनों का जुदा है रास्ता
हम चलते हैं तो देते हैं
कदम ये गवाही आहा आहा
गवाही आहा आहा
इक रास्ता, दो राही...

अब अगर आओ - Ab Agar Aao (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

अब अगर आओ तो जाने के लिए मत आना
सिर्फ अहसान जताने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...

मैंने पलकों पे तमन्‍नाएँ सजा रखी हैं
दिल में उम्‍मीद की सौ शम्में जला रखी हैं
ये हसीं शम्में बुझाने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...

प्‍यार की आग में ज़ंजीरें पिघल सकती हैं
चाहने वालों की तक़दीरें बदल सकती हैं
तुम हो बेबस ये बताने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...

अब तुम आना जो तुम्‍हें मुझसे मुहब्‍बत है कोई
मुझसे मिलने की अगर तुमको भी चाहत है कोई
तुम कोई रस्‍म निभाने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...

शाम होने को है - Shaam Hone Ko Hai (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

शाम होने को है
लाल सूरज समंदर में खोने को है

और उसके परे कुछ परिंदे कतारें बनाए
उन्हीं जंगलों को चले
जिनके पेड़ों की शाखों पे हैं घोंसले
ये परिंदे वहीं लौटकर जाएँगे
और सो जाएँगे
शाम होने को है...

शाम होने को है
लाल सूरज समंदर में खोने को है

हम ही हैरान हैं
इस मकानों के जंगल में
अपना कोई भी ठिकाना नहीं
शाम होने को है हम कहाँ जायेंगे
शाम होने को है...

क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी में क्‍या होगा - Kyon Daren Zindagi Mein Kya Hoga (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी में क्‍या होगा
कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा
क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी में क्‍या होगा

हँसती आँखों में झाँक कर देखो
कोई आँसू कहीं छुपा होगा
क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी...

इन दिनों ना-उम्‍मीद सा हूँ मैं
शायद उसने भी ये सुना होगा
क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी...

देख कर तुमको सोचता हूँ मैं
क्‍या किसी ने तुम्‍हें छुआ होगा
क्‍यों डरें ज़िन्‍दगी...

प्यास की कैसे लाए ताब कोई - Pyaas Ki Kaise Laaye Taab Koi (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

प्यास की कैसे लाए ताब कोई
नहीं दरिया तो हो सराब कोई

रात बजती थी दूर शहनाई
रोया पीकर बहुत शराब कोई

कौन सा ज़ख़्म किसने बख़्शा है
इसका रखे कहाँ हिसाब कोई

फिर मैं सुनने लगा हूँ इस दिल की
आने वाला है फिर अज़ाब कोई
प्यास की कैसे...

आज मैंने अपना फिर सौदा किया - Aaj Maine Apna Phir Sauda Kiya (Jagjit Singh, Soz)

$
0
0
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

आज मैंने अपना फिर सौदा किया
और फिर मैं दूर से देखा किया
आज मैंने अपना...

ज़िन्‍दगी भर मेरे काम आए उसूल
एक-एक करके उन्‍हें बेचा किया
और फिर मैं दूर से...

कुछ कमी अपनी वफ़ाओं में भी थी
तुम से क्‍या कहते के तुमने क्‍या किया
और फिर मैं दूर से...

हो गई थी दिल को कुछ उम्‍मीद सी
ख़ैर तुमने जो किया अच्‍छा किया
आज मैंने अपना...

यार की खबर मिल गई - Yaar Ki Khabar Mil Gayi (Kishore, Asha, Ram Balram)

$
0
0
Movie/Album: राम बलराम (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले

हे यार की ख़बर मिल गई, गई
प्यार की नज़र मिल गई, गई
दूर थी बहुत मंज़िल अपनी
पास ही मगर मिल गई, गई
यार की ख़बर...

ऐसा है समाँ के हम दिल लगे थामने
जाने क्या पयाम दिया हमें इस शाम ने
बड़ा तड़पाया मेरा दिल किसी नाम ने
आया वो मकाम अब नज़रों के सामने
उनकी गली भी हमें मिल जाएगी
जिनकी डगर मिल गई, गई
यार की ख़बर...

आते-जाते रस्ते में यारों से ये पूछा
एक ही सवाल था, हज़ारों से ये पूछा
कहाँ पे वो फूल है, बहारों से ये पूछा
कहाँ पे वो चाँद है, सितारों से ये पूछा
रात भर हम जिसे ढूँढते रहे
अब वो सहर मिल गई, गई
यार की ख़बर...

रस्ता भुला न दे खुशी मंजिल की
सर पे खड़ी है जो घड़ी है मुश्किल की
हमसे लड़ी हैं आँखें किसी कातिल की
होगी मुलाक़ात कब दिल से दिल की
दिल भी कभी न कभी मिल जाएँगे
आँख अगर मिल गई, गई
यार की ख़बर...

हमसे भूल हो गई - Humse Bhool Ho Gayi (Kishore, Asha, Ram Balram)

$
0
0
Movie/Album: राम बलराम (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले

अच्छा कहो चाहे बुरा कहो
झूठा कहो चाहे सच्चा कहो
अच्छा कहो बुरा कहो
झूठा कहो सच्चा कहो
हमको सब कबूल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दई दो
हमसे भूल हो गई...

कुछ कर लो नहीं मानूँ
तुम क्या हो मैं जानूँ
मैं सूरत को न देखूँ
मैं दिल को पहचानूँ
ऐसे हो, वैसे हो, कैसे कहूँ कैसे हो
ऐसा हूँ, वैसा हूँ, जैसा कहो वैसा हूँ
बात पे डालो धूल
हमसे भूल हो गई...

मैं किससे डरता हूँ
देखो क्या करता हूँ
लो फाँसी लगा के
मैं तुम पे मरता हूँ
खाना नहीं, पीना नहीं
तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं, जीना नहीं
तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं हाय जीना नहीं
जीना नहीं हाय जीना नहीं

खिलौना जान कर तुम तो
मेरा दिल तोड़ जाते हो
गली हमने कही थी
तुम तो दुनिया छोड़ जाते हो
नहीं-नहीं रोना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं
रोना नहीं, रोना नहीं
मरना है फ़िज़ूल
हमसे भूल हो गई...

मौसम है मस्ताना, ऐसे में मत जाना
पीछे मत आना, मेरे पीछे मत आना
जाना है तो चली जाओ
नखरे न दिखलाओ, चली जाओ
ऐसे मत रूठ जाओ
अच्छा नहीं जाती आओ
हँस दो बन के फूल
हमसे भूल हो गई...

सेनोरिटा - Senorita (Farhan, Hrithik, Abhay, Zindagi Na Milegi Dobara)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अभय देओल

ना मैं समझा, ना मैं जाना
जो भी तुमने मुझसे कहा है सेनोरिता
मगर फिर भी, न जाने क्यों
मुझे सुन के अच्छा लगा है सेनोरिता

मुझको बाहों में तुम घेरो
समझी ना सेनोरिटा
चाहत के दो पल भी मिल पाएँ
दुनिया में ये भी कम हैं क्या
दो पल तो आओ, खो जाएँ
भूले हम होता ग़म है क्या सेनोरिटा
सुनो सुनो सेनोरिटा कहते हैं हम क्या

निगाहों ने निगाहों से
कही अरमानों की दास्ताँ है सेनोरिता
ये चाहत की, मोहब्बत की
सारी दुनिया में एक ही जुबां है सेनोरिता
मुझसे अब नज़र न फेरो, आओ पास तुम मेरे
मुझको बाहों में तुम घेरो...

जो भी पल बीता हे सेनोरिटा
हर पल तुमने है दिल जीता
बस इतनी सी तो बात है
मुझको बाहों में तुम...

सूरज की बाहों में - Sooraj Ki Baahon Mein (Dominique, Clinton, Loy, Zindagi Na Milegi Dobara)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: डोमिनिक सेरेजो, क्लिंटन सेरेजो, लॉय मेंडोसा

सूरज की बाहों में, अब है ये ज़िन्दगी
किरणें हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की बाहों में...

जो भी बदली दिल की ताल है
यूँ ही आया एक ख्याल है
पाते हम हैं ज़िन्दगी एक बार
क्यों ना करें खुल के हम इसको प्यार
जाने किसका है हमें इंतज़ार
के ज़िन्दगी यही है और यही

जो भी कल तक बस आरज़ू
वो ही पा गए हैं मैं और तू
थामे हम हाथों में यूँ ही हाथ
शहर भर में घूमेंगे साथ-साथ
सारे-सारे दिन, सारी-सारी रात
बरस रही है इक ख़ुशी हर कहीं
सूरज की बाहों...

नए-नए सपने जो बुन सके
उसी ज़िन्दगी को कहो ज़िन्दगी
नये-नये रस्ते जो चुन सके
उसी ज़िन्दगी को कहो ज़िन्दगी
हर पल मचलती हो, झूम के चलती हो
वो है ज़िन्दगी
सूरज की बाहों...

ख़्वाबों के परिन्दे - Khaabon Ke Parinday (Mohit, Alyssa, Zindagi Na Milegi Dobara)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (2011)
Music By: शंकर-एहसान -लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: मोहित चौहान, ऐलिसा मेंडोंसा

उड़े, खुले आसमाँ में ख़्वाबों के परिन्दे
उड़े, दिल के जहां में ख़्वाबों के परिन्दे
ओहो, क्या पता जाएँगे कहाँ
खुले हैं जो पल, कहे ये नज़र
लगता है अब है जागे हम
फिक्रें जो थी, पीछे रह गईं
निकले उनसे आगे हम
हवा में बह रही है ज़िन्दगी
ये हम से कह रही है ज़िन्दगी
ओ हो अब तो
जो भी हो सो हो
उड़े खुले आसमाँ...

किसी ने छुआ तो ये हुआ
फिरते हैं महके-महके हम
हुई है कहीं बातें नयी
जब हैं ऐसे बहके हम
हुआ है यूँ के दिल पिघल गए
बस एक पल में हम बदल गए
ओ हो अब तो
जो भी हो सो हो

रौशनी मिली
अब राहों में है इक दिलकशी सी बरसी
हर ख़ुशी मिली
अब ज़िन्दगी पे है ज़िन्दगी सी बरसी
अब जीना हम ने सीखा है

याद है कल, आया था वो पल
जिस में जादू ऐसा था
हम हो गए जैसे नए
वो पल जाने कैसा था
कहे ये दिल के जा उधर भी तू
जहाँ भी ले के जाए आरज़ू
ओ हो अब तो
जो भी हो सो हो
उड़े...

दिल जैसे धड़के - Dil Jaise Dhadke (Shankar, Suraj, Joi, Zindagi Na Milegi Dobara)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, सूरज जगन, जॉय बरुआ

चलो ना, ढूँढें शहर नया
जहाँ मुस्कुराहटें हैं बिखरी
जहाँ से ग़म का मौसम गया
जहाँ मीठी बातें हर एक अजनबी से हो
भूले हम भी जो सारी फिक्रें
लम्हा-लम्हा खुशियाँ बिखरें
इधर-उधर और यहाँ-वहाँ
जाएँ वहीं, दिल कहे जहाँ
बेबी बेबी बेबी बेबी
कब तक गिनें हम धड़कनें
दिल जैसे धड़के, धड़कने दो
क्यों है कोई आग दबी
शोला जो भड़के, भड़कने दो

हे चलो ना, गाएँ नए-नए गीत
खेल ऐसा क्यों न कोई खेलें
जिसमें सभी की हो जीत
इन दिनों फूल और तारे
कोई भी देखता नहीं
देखे उनको दीवाने हो के
कोई कितना भी हमको टोके
खुली हवा हो खुला समाँ
जागे हुए हो सब अरमाँ
बेबी, कब तक गिनें...

हमसे दिल ने कही जो बातें
आओ मान लें
जिस पे चलता नहीं है कोई
राह वो चले
थोड़ी आवारगी हो
थोड़ी-थोड़ी मदहोशियाँ हो
बेबी हम हो तुम हो
बेबी, टेल मी कब तक गिनें...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>