Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

किसी बात पर - Kisi Baat Par (Kishore Kumar, Bemisaal)

$
0
0
Movie/Album: बेमिसाल (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

किसी बात पर मैं किसी से ख़फ़ा हूँ
मैं ज़िंदा हूँ पर ज़िंदगी से ख़फ़ा हूँ
हो, ख़फ़ा हूँ, ख़फ़ा हूँ, ख़फ़ा हूँ
किसी बात पर...

मुझे दोस्तों से शिक़ायत है शायद
मुझे दुश्मनों से मोहब्बत है शायद
मैं इस दोस्ती दुश्मनी से ख़फ़ा हूँ
ख़फ़ा हूँ...

न जाने कहाँ कब किसे देखता हूँ
मगर मैं जहाँ जब जिसे देखता हूँ
समझता है वो मैं उसी से ख़फ़ा हूँ
ख़फ़ा हूँ...

न जागा हुआ हूँ, न सोया हुआ हूँ
मैं दिल के अन्धेरों में खोया हुआ हूँ
किसी चाँद की चाँदनी से ख़फ़ा हूँ
ख़फ़ा हूँ...

क्या हुआ एक बात पर - Kya Hua Ek Baat Par (Amit Kumar, Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अमित कुमार

क्या हुआ, एक बात पर
बरसों का याराना गया
इस बहाने दोस्तों का
प्यार पहचाना गया
क्या हुआ, क्या हुआ
क्या हुआ, एक बात पर...

क्या सुनाएँ हम किसी को, प्यार की ये दास्तां
जान जाने को है बाकी, दिल तो दीवाना गया
क्या हुआ, एक बात पर...

उनका, उनके ग़म का ऐ दिल, अब करें अफ़सोस क्या
जिसको आना था वो आया, जिसको था जाना गया
क्या हुआ, एक बात पर...

उनसे मिलने की इजाज़त, एक बस हमको नहीं
उनसे मिलने उनके घर, हर अपना बेगाना गया
क्या हुआ, एक बात पर...

आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया (टाइटल) - Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya (Title)

$
0
0
Movie/Album: आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया (2001)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: जॉनी लीवर, शान, उदित नारायण

दुनिया ये गोल है, अन्दर से पोल है
रुपये का मोल है, बाकि सब झोल है
इनकम हो अंडा, तो पत्नी मारे डंडा
जीवन की गाड़ी भंवर में है
बड़ा प्रॉब्लम है भैया
क्योंकि आमदनी अट्ठन्नी, खर्चा रुपैया

आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया
है यही सबकी टेंशन
लाइफ लम्बी छोटी पेंशन
अब कैसे गुज़ारा हो भैया
यही प्रॉब्लम है ऑल इंडिया
आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया...

पहली तारीख जब आती है
तो बिरयानी पक जाती है
ग्यारह तारीख जब आती है
अचार की नौबत आ जाती है
महंगाई ने सबको मारा
बैंड बजी खुशियों की
लेनदार की लाइन लगे है
मार पड़े बनियों की
है यही सबकी टेंशन...

बीवी मांगे जब भी साड़ी
मियाँ बोले आई ऍम सॉरी
छोड़ो शॉपिंग छोड़ो थिएटर
काम चलाओ टीवी देख कर
टाटा बिरला के घर देना
अगला जनम हमें तू
यही मांगना चाहे अगर
मिल जाये ब्रह्मा विष्णु
है यही सबकी टेंशन...

भूखा रहना जब पड़ता है
भगवान का गल्ला याद आता है
तोड़े जो गल्ला, चिल्लर मिलती है
चाय भी जिसमें नहीं बनती है
मिडिल क्लास की कड़क है इस्त्री
पर खीसा है खाली
बीस से लेकर तीस के दिन वो
खाली बजाये थाली
है यही सबकी टेंशन...

मेरी ज़िन्दगी में अजनबी - Meri Zindagi Mein Ajnabee (Kumar Sanu, Sunidhi Chauhan, Ajnabee)

$
0
0
Movie/Album: अजनबी (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, सुनिधि चौहान

ना चाँद का, ना तारों का
ना फूलों का, ना बहारों का
ना नज़ारों का, ना इशारों का
ना अपनों का, ना बेगानों का

मेरी ज़िन्दगी में अजनबी का इंतज़ार है
मैं क्या करूँ, अजनबी से मुझे प्यार है
वो अजनबी जाना पहचाना
सपनों में उसका है आना जाना
आ अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेक़रार है
मेरी ज़िन्दगी में...

खुशबू की गली में इन हवाओं में देखा
मैंने चेहरा उसका दिलकश फिज़ाओं में देखा
ओ बेख्याल करता है, वो बड़ा दीवाना है
इन लबों का प्यासा है, दिल का आशिकाना है
वो अजनबी जाना पहचाना...

अब तो उसके लिए ही रात भर जागती हूँ
आये घड़ियाँ मिलन की ये दुआ मांगती हूँ
हो जानेमन मोहब्बत में फासला ज़रूरी है
धड़कनें ये कहती हैं, चार दिन की दूरी है
वो अजनबी जाना-पहचाना...

कौन मैं हाँ तुम - Kaun Main Haan tum (Udit Narayan, Alka Yagnik, Ajnabee)

$
0
0
Movie/Album: अजनबी (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

हाँ तुम्हें तुम्हें तुम्हें, हम चाहते हैं
देखो ना तुमसे दूर जाकर, तुम्हारे पास आते हैं
कौन मैं, हाँ तुम
बस तुम, ओफ हो
हाँ तुम्हें तुम्हें...

थोड़ी सी मस्ती थोड़ा नशा है
कैसे बताऊँ इस दिल में क्या है
कोई अदा से बिजली गिराए
कोई नज़र से जादू चलाये
जाना मैंने जाना है
तू मेरा दीवाना है
कोई अनजाना है
कोई परेशान है
कौन मैं, हाँ तुम...

ये हुस्न तेरा कातिल बड़ा है
सारा ज़माना इस पे फ़िदा है
करने लगी है रुत बेईमानी
बच के है रहना हमको दीवानी
देखो आँखों-आँखों में
ऐसी मुलाकातों में
लुटे कोई बातों में
देखे कोई प्यार से
कौन मैं, हाँ तुम...

महबूबा महबूबा - Mehbooba Mehbooba (Adnan Sami, Sunidhi Chauhan, Ajnabee)

$
0
0
Movie/Album: अजनबी (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, सुनिधि चौहान

ओयला ओयला ओयला
दिल तेरा अब होएला
महबूबा महबूबा महबूबा

तू सिर्फ मेरा महबूब, मैं तेरी महबूबा
तुझे चाहेगी बड़ा ख़ूब तेरी महबूबा
महबूबा महबूबा...
मैं सिर्फ तेरा महबूब, तू मेरी महबूबा
मुझे चाहेगी बड़ा खूब मेरी महबूबा
महबूबा महबूबा...

है जवाँ-जवाँ ये हसीं समां, आ गले लगा ले यारा
है तुझे पता ना तेरी खता, तुझे मेरी अदा ने मारा
अफ़साना बना, दीवाना बना, मैं तेरे लिए दीवानी
ओ जान-ए-वफ़ा, है जुदा-जुदा तेरी मेरी ये प्रेम कहानी
साँसों में तू, मेरी बातों में तू
कोई माने नहीं, कोई जाने नहीं
तू ही पहला तू ही आखिरी अजूबा
तू सिर्फ मेरा महबूब...

जो देखा तुझे, जो सोचा तुझे, मेरा दिल ये तुझी पे आया
हर ख़ुशी मिली, बेख़ुदी मिली, जो माँगा था मैंने पाया
तू कहे अगर ओ जाने-जिगर, तुझे सोने से आज सजाऊँ
दिल चाहे करूँ बाहों में भरूँ, तुझे तारों की सैर कराऊँ
मेरा ये दिल, अब तेरा नहीं
ये आशिकी, दीवानगी
मैं तेरे प्यार के सागर में डूबा
तू सिर्फ मेरा महबूब...

मोहब्बत नाम है किसका - Mohabbat Naam Hai Kiska (Alka Yagnik, Udit Narayan, Ajnabee)

$
0
0
Movie/Album: अजनबी (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

पहली कसम प्यार की
तुम याद रखना सनम
पहला कदम प्यार का
तुम याद रखना सनम

मोहब्बत नाम है किसका
शुरू कहाँ से होती है
किया किसने इसे पैदा
ख़तम कहाँ पे होती है

मोहब्बत नाम है मन का
शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा
ख़तम साँसों पे होती है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है...

दुनिया में जब ज़िन्दगी का नाम नहीं था
हाँ हम तुम मिलेंगे, इतना मुझको यकीं था
अब हम मिले हैं, दूर नहीं जायेंगे
सारी उमर तुमको ही चाहेंगे
ये वादा है वादा मेरा
ये तो मोहब्बत है...

लाखों हसीनों में तुमको चुना है सनम
दुनिया में तेरे लिए ही लिया है जनम
तुमने ये कहकर क्या कर दिया
यूँ हीं बातों-बातों में दिल ले लिया
धड़कनों में नशा है तेरा
ये तो मोहब्बत है...

कसम से तेरी आँखें - Kasam Se Teri Aankhein (Udit, Alka, Sonu, Sunidhi, Ajnabee)

$
0
0
Movie/Album: अजनबी (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक, सोनू निगम, सुनिधि चौहान

कसम से तेरी आँखें, आँखें
कसम से तेरी बातें, बातें
कसम से तेरा हँसना, चलना, हाय रे कसम से
कसम से तेरी आँखें, अइया रे अइया
कसम से तेरी बातें, अइया रे अइया
कसम से तेरा नज़र मिलाना, अइया रे अइया
कसम से तेरा नज़र चुराना, अइया रे अइया, अइयो

हमने देखा जिन्हें सच वो सपने बने
बेगाने अजनबी साथी अपने बने
पूछो ना तुम कैसे हुआ
ये इत्तेफ़ाक कैसे हुआ
अच्छा हुआ जो हुआ
कसम से यूँ टकराना, अइया रे अइया
कसम से यूँ मिल जाना, अइया रे अइया
कसम से तेरा...

टूटे अब ना कभी अपनी ये दोस्ती
यूँ ही गाती रहे मस्ती में ज़िन्दगी
जागे रहें, सोये रहें
हम प्यार में खोये रहें
कल क्या हो क्या पता
कसम से यूँ शरमाना, अइया रे अइया
कसम से यूँ घबराना, अइया रे अइया
कसम से तेरा...

ओ मेरी प्राण सजनी - O Meri Praan Sajni (Kishore Kumar, Sabita Chowdhury, Annadata)

$
0
0
Movie/Album: अन्नदाता (1972)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: योगेश
Performed By: किशोर कुमार, सबिता चौधरी

ओ मेरी प्राण सजनी
चम्पावती आजा
हाय, ले कर चैन यूँ मेरा
दूर तू मुझसे ना जा
ओ मेरी प्राण सजनी...

कैसी मस्ती छाई है
महफ़िल रंग पर आई है
लेकिन मेरे इस दिल में
सच पूछो, तन्हाई है
चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
तू ना हो तो कहीं
दिल ये लगे ना मेरा
ओ मेरी प्राण सजनी ...

हाय मैं सारी मजबूरियाँ
कैसे बताऊँ पिया, आज तुझे
देखे जो जग सारा घूर के
तेरी कसम, आए लाज मुझे
हाय कैसे चल के मैं, आऊँ संभल के मैं
ढलके चुनर मोरी, पायल बजे
चम्पावती तू आ जा...

छाई है कैसी मदहोशियाँ
ऐसे में रहो ना यूँ तुम जुदा
चाहो तो ले लो मेरी जान भी
यूँ दिल को दो ना मेरे, तुम सज़ा
सोचो ज़रा ये कभी, दिल जो रहेगा दुःखी
तो ज़िन्दगी में भला, क्या है मज़ा
चम्पावती तू आ जा...

माँगूँ दुआएँ मैं तो ये सदा
होंठों पे तेरे मेरा नाम रहे
मैं भी तो चाहूँ मेरे प्यार का
तुझपे सदा ये इलज़ाम रहे
ना हमको डर कोई, ना हो फ़िकर कोई
चाहे ज़माना कोई कुछ भी कहे
चम्पावती तू आ जा...

तेरे नैनों के मैं दीप - Tere Nainon Ke Main Deep (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Anuraag)

$
0
0
Movie/Album: अनुराग (1972)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

तेरे नैनों के मैं दीप जलाऊँगा
अपनी आँखों से दुनिया दिखलाऊँगा

अच्छा?
वो क्या है? इक मंदिर है
उस मंदिर में? इक मूरत है
ये मूरत कैसी होती है?
तेरी सूरत जैसी होती है
वो क्या है? इक मंदिर है

मैं क्या जानूँ छाँव है क्या और धूप है क्या
रंग-बिरंगी इस दुनिया का रूप है क्या
वो क्या है? इक परबत है
उस परबत पे? इक बादल है
ये बादल कैसा होता है?
तेरे आँचल जैसा होता है
वो क्या है? इक परबत है

मस्त हवा ने घूंघट खोला, कलियों का
झूम के मौसम आया है रंगरलियों का
वो क्या है? इक बगिया है
उस बगिया में? कई भँवरे हैं
भँवरे क्या जोगी होते हैं?
नहीं, दिल के रोगी होते हैं
वो क्या है? इक बगिया है

ऐसी भी अनजान नहीं मैं अब सजना
बिन-देखे मुझ को दिखता है सब सजना
अच्छा?
वो क्या है? वो सागर है
उस सागर में? इक नैया है
अरे, तूने कैसे नाम लिया?
मन से आँखों का काम लिया
वो क्या है? वो सागर है

कितनी खूबसूरत ये - Kitni Khubsurat Ye (Suresh, Lata, Kishore, Bemisal)

$
0
0
Movie/Album: बेमिसाल (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर

कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है
ये कश्मीर है, ये कश्मीर है
कितनी खूबसूरत ये...

पर्वतों के दरमियाँ हैं
जन्नतों के दरमियाँ हैं
आज के दिन हम यहाँ हैं
साथी ये हमारी तकदीर है
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
ये कशमीर है...

इस ज़मीं से आसमाँ से
फूलों के इस गुलसिताँ से
जाना मुश्किल है यहाँ से
तौबा ये हवा है या ज़ंजीर है
कितनी खूबसूरत ये...

ऐ सखी देख तो नज़ारा
इक अकेला बेसहारा
कौन है वो हम ग़म का मारा
मुझसा कोई आशिक़ ये दिलजीर है
अरे, कितनी खूबसूरत ये...

ऐ वतन वतन मेरे - Ae Watan Watan Mere (Arijit Singh, Sunidhi Chauhan, Raazi)

$
0
0
Movie/Album: राज़ी (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार, अल्लमा इकबाल
Performed By: अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान

ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहां में याद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन...

तू ही मेरी मंज़िल है पहचान तुझी से
पहुँचूँ मैं जहाँ भी मेरी बुनियाद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन...

तुझपे कोई ग़म की आँच आने नहीं दूँ
क़ुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन...

लब पे आती है, दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी
ऐ वतन मेरे वतन...

आजा गुफाओं में आ - Aaja Gufaaon Mein Aa (Vasundhara Das, K.K., Aks)

$
0
0
Movie/Album: अक्स (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: वसुंधरा दास, के.के.

आजा गुफाओं में आ
आजा गुफाओं में आ
आजा गुनाह कर ले
आजा गुफाओं में आ...

चेहरे पे चेहरा, चढ़ता है चेहरा
चेहरा बदलता है, चेहरा ही चलता है
चेहरा सियाह कर ले
आजा गुनाह कर...

साँसें उबलने दे, तारीकी बढ़ने दे
रूहें अंधेरों में जलती हैं, जलने दे
मुझसे निबाह कर ले
आजा गुनाह कर...

यूँ ज़िन्दगी की राह में - Yun Zindagi Ki Raah Mein (Chitra Singh, Saath Saath)

$
0
0
Movie/Album: साथ साथ (1982)
Music By: कुलदीप सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: चित्रा सिंह

यूँ ज़िन्दगी की राह में मजबूर हो गए
इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए
यूँ ज़िन्दगी की राह में...

ऐसा नहीं कि हमको कोई भी खुशी नहीं
लेकिन ये ज़िन्दगी तो कोई ज़िन्दगी नहीं
क्यों इसके फ़ैसले हमें मंज़ूर हो गए
इतने हुए करीब...

पाया तुम्हें तो हमको लगा तुमको खो दिया
हम दिल पे रोए और ये दिल हमपे रो दिया
पलकों से ख़्वाब क्यों गिरे, क्यों चूर हो गए
इतने हुए करीब...

मैंने कहा था - Maine Kaha Tha (Kishore Kumar, Amne Samne)

$
0
0
Movie/Album: आमने सामने (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

मुझको हवाओं ने रोका, काली घटाओं ने रोका
दे के धोख़ा मगर, रास्ता काट कर
अपने चाहने वालों के मैं दिल में समा गया
मैंने कहा था मैं आऊँगा
वादा किया था मैं आ गया
दोस्तों के दुश्मनों के दिलों पे छा गया
मैंने कहा था...

करते हुए मेरी बातें, गुज़रे हज़ारों की रातें
ऐ हसीनों सुनो, दिल ज़रा थाम लो
फिर ना कहना ज़ालिम सबकी नींदें उड़ा गया
मैंने कहा था...

सारा शहर जानता है, सूरत ये पहचानता है
इस जहां में कहीं, कोई मुझसा नहीं
मैं सबके दिल में अपनी तस्वीर लगा गया
मैंने कहा था...

मैंने एक गीत लिखा - Maine Ek Geet Likha (Anuradha Paudwal, Yeh Nazdeekiyan)

$
0
0
Movie/Album: ये नज़दीकियाँ (1982)
Music By: पंडित रघुनाथ सेठ
Lyrics By: विनोद पांडेय
Performed By: अनुराधा पौडवाल

मैंने एक गीत लिखा है, जो तुमको सुनाती हूँ
सोये हुए रंगीं ख़्वाबों को, साँसों से सजाती हूँ
मैंने एक गीत लिखा...

हँसते हुए फूलों पे, ठहरी हुई शबनम है
ये कौन सा नग़मा है, ये कौन सी सरगम है
इक साज़ जो गुमसुम है, मैं उसको जगाती हूँ
मैंने एक गीत लिखा...

ये धूप खटकती सी, सोये हुए साये हैं
किस देश से चल कर ये, इस देश में आये हैं
मैं इनकी सदा बनकर उस पार से आती हूँ
साँसों में समाती हूँ
मैंने एक गीत लिखा...

इक प्यार की सिहरन है, मदमस्त फुहारों में
इक शोख शरारत है, रंगीन नज़ारों में
इस प्यार के साग़र में, मौजों को उठाती हूँ
मैंने एक गीत लिखा...

यूँ नींद से वो - Yun Neend Se Wo (Kishore Kumar, Dard Ka Rishta)

$
0
0
Movie/Album: दर्द का रिश्ता (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

यूँ नींद से वो जान-ए-चमन जाग उठी है
परदेस में फिर याद-ए-वतन जाग उठी है
यूँ नींद से वो...

फिर याद हमें आये हैं सावन के वो झूले
वो भूल गये हमको, उन्हें हम नहीं भूले
इस दर्द के कांटों की चुभन जाग उठी है
परदेस में फिर...

इस शहर से अच्छा था बहुत अपना वो गाँव
पनघट है यहाँ कोई ना पीपल की वो छाँव
पश्चिम में वो पूरब की पवन जाग उठी है
परदेस में फिर...

हम लोग सयाने सही, दीवाने हैं लेकिन
बेगाने बहुत अच्छे हैं, बेगाने हैं लेकिन
बेगानों में अपनों की लगन जाग उठी है
परदेस में फिर...

मुझे माफ़ कर - Mujhe Maaf Kar (Suresh Wadkar, Girl From India)

$
0
0
Movie/Album: गर्ल फ्रॉम इंडिया (1982)
Music By: वेदपाल वर्मा
Lyrics By: ठाकुर छाबरा
Performed By: सुरेश वाडकर

मुझे माफ़ कर ऐ दिलरुबा
मैं शिकार हूँ हालात का
तू है सुबह की रौशनी
मैं हूँ अंधेरा रात का

पर कट चुके हों जिसके, वो पंछी कभी उड़ता नहीं
टूट जाता है जो दिल, वो दिल कभी जुड़ता नहीं
है ख़बर मुझे तेरे प्यार की, है पता तेरे जज़बात का
मुझे माफ़ कर...

नाकाम सी ये ज़िंदगी, बस नाम की है ज़िंदगी
जो तेरे काम न आ सकी, किस काम की है ज़िंदगी
मुझसे न देखा जाये है, जलना तेरा दिन रात का
मुझे माफ़ कर...

तुझसे जुदा होने का ग़म, सह न सकूँगा तेरी क़सम
आते ही वो ज़ालिम घड़ी, मेरा निकल जायेगा दम
बस आख़िरी होगा वो दिन, मेरी नामुराद हयात का
मुझे माफ़ कर...

ओ साथिया - O Saathiya (Lata Mangeshkar, Vidhaata)

$
0
0
Movie/Album: विधाता (1982)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

ओ साथिया
ओ साथिया सारे सहारे टूट जाएँ
रूठ जाएँ लोग हमसे क्या हुआ
तेरा सहारा हूँ मैं, मेरा सहारा है तू
तेरा सहारा हूँ मैं
ओ साथिया

इक दूजे के हो जाएँ, इक दूजे में खो जाएँ
महलों से अच्छी गलियाँ, चल अपने घर को जाएँ
हो आ थाम ले तू मेरी बाँहें
सब निगाहें फेर लें तो क्या हुआ
प्यार की धारा हूँ मैं, मेरा किनारा है तू
ओ साथिया सारे सहारे...

जीना है हम जी लेंगे, ज़ख़्मों को भी सी लेंगे
आया जो प्यासा सावन, अपने आँसू पी लेंगे
ओ बन जाएँ काँटे फूल
सारे ये नज़ारे डूब जाएँ क्या हुआ
तेरी नज़र हूँ मैं, मेरा नज़ारा है तू
ओ साथिया सारे सहारे...

फिर से आइयो - Phir Se Aaiyo (Asha Bhosle, Namkeen)

$
0
0
Movie/Album: नमकीन (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

फिर से आइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी
भर के जाइयो हमारी कलैया
मैं तलैया किनारे मिलूँगी
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
फिर से आइयो...

तेरे जाने की रुत मैं जानती हूँ
मुड़ के आने की रीत है के नहीं
हो काली दरगाह से पूछूँगी जा के
तेरे मन में भी प्रीत है के नहीं
कच्ची पुलिया से हो के गुजरियो
कच्ची पुलिया किनारे मिलूँगी
फिर से आइयो...

तू जो रुक जाए मेरी अटरिया
मैं अटरिया पे झालर लगा दूँ
डालूँ चार ताबीज़ गले में
अपने काजल से बिंदिया लगा दूँ
छू के जाइयो हमारी बगीची
मैं पीपल के आड़े मिलूँगी
फिर से आइयो...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images