Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

हम भूल गए हैं - Hum Bhool Gaye Hain (K S Chithra, Hariharan, Aks)

$
0
0
Movie/Album: अक्स (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: चित्रा, हरिहरण

हम भूल गए हैं रख के कहीं
वो चीज़ जिसे दिल कहते थे
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं
हम भूल गए हैं...

उम्मीद भी अजनबी लगती है
और दर्द पराया लगता है
आईने में जिसको देखा था
बिछड़ा हुआ साया लगता है
हम भूल गए हैं...

ना जाने कहाँ छोड़ आये हैं
वो शख्स जिसे हम जानते थे
आहट भी सुनाई देती नहीं
परछाई से हम पहचानते थे
हम भूल गए हैं...

ज़िन्दगी तू मेरा साथ - Zindagi Tu Mera Saath (Bhupinder Singh, Bedard)

$
0
0
Movie/Album: बेदर्द (1982)
Music By: कांति करण
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: भूपिंदर सिंह

ज़िन्दगी तू मेरा साथ देना
हाथ में तू हाथ देना
कर्ज़ मुझको चुकाना है हर साँस का
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

प्यार की राह में मोड़ आया
जो मेरा था मैं सब छोड़ आया
दिल के जलने से कितना उजाला हुआ
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

मंज़िलों से रहा बेखबर मैं
बन गया दर्द का इक सफ़र मैं
एक तिनका हवाओं उड़ता रहा
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

घूँट पीता रहा मैं लहू के
पाँव हारे नहीं जुस्तजू के
है यकीं कि मिलेगा कोई रास्ता
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

है सहर तक दीये को जलाना
रह न जाए अधूरा फ़साना
हाथ से छूट न जाए दामन तेरा
ज़िन्दगी तू मेरा साथ...

प्यार के जादू से - Pyaar Ke Jaadu Se (Udit Narayan, Alka Yagnik, Albela)

$
0
0
Movie/Album: अलबेला (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

प्यार के जादू से तो था
अब तक अनजाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना
है बड़ा पागल ना तूने इतना जाना
तू अलबेला, तू मस्ताना
प्यार के जादू से तो था...

पलकों की गली में था तेरा बसेरा
रात भर कल मैंने ख़्वाब देखा तेरा
कैसे मैं बताऊँ कैसी थी बेताबी
एक पल कहीं ना चैन था ज़रा भी
मुझसे कहता है मेरा दिल
अब तो तुझको यार मुश्किल है समझाना
तू अलबेला, तू मस्ताना
अरे प्यार के जादू...

तूने धड़कनों पे कैसा जादू डाला
झूमने लगा है मेरा मन मतवाला
देखूं जो तुझे तो बेख़ुदी-सी छाये
नाम लूँ जो रब का, नाम तेरा आये
मेरी जाँ पे है तेरा हक
इन बातों से मैं अभी तक था बेगाना
मैं अलबेला, मैं दीवाना
है बड़ा पागल ना तूने...

कहो तो ज़रा चूम लूँ - Kaho To Zara Choom Loon (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Albela)

$
0
0
Movie/Album: अलबेला (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

कहो तो ज़रा चूम लूँ
मचलती बहार में
दिल कहता है जान-ए-जाना
हद से गुज़र जाऊँ प्यार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ
तुम्हारे इस ख़ुमार में
दिल कहता है...

गेसुओं से रेशमी खुशबू चुरा लूँ
इन लबों से शबनमी लाली उड़ा लूँ
छोड़ो शरम आये मैं क्या करूँ
शरमाना क्या, घबराना क्या
कुछ भी ना अब इख्तियार में
कहो तो ज़रा झूम लूँ...

देखती हैं हर घड़ी तुमको निगाहें
चाहती हैं बस तुम्हें गोरी ये बाहें
हो के जुदा तुमसे जीना नहीं
इन पलकों में सपने ले के
बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
कहो तो ज़रा चूम लूँ...

हाय मेरा दिल - Haay Mera Dil (Babul Supriyo, Alka Yagnik, Albela)

$
0
0
Movie/Album: अलबेला (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: बाबुल सुप्रियो, अल्का याग्निक

हाय मेरा दिल, तू ले जा ले जा
हाय मेरी जाँ, तू ले जा ले जा
ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार क्यों मेरी बात माने ना
हाय मेरा दिल...

मौसम करे छेड़खानी अगर
कैसे भला कोई बचे
खुशबू जैसे महके-महके
हम दोनों हैं बहके-बहके
मेरा होश ले लिया तूने जानेजाँ
हाय मेरा दिल...

जादू कोई तेरी आँखों में है
देखे जिसे पागल करे
थोड़ा-थोड़ा पागल है तू
आता-जाता बादल है तू
कोई भी मेरा यहाँ दर्द जाने ना
हाय मेरा दिल...

सन सनननन - San Sanananan (Alka Yagnik, Asoka)

$
0
0
Movie/Album: असोका (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अल्का याग्निक

सन सनननन सन सनननन
जा जा रे जा रे जा रे, जा रे पवन
मेरे जैसा ढूँढ के ला, मेरा सजन
सन सनननन...

ऐसा कहीं कोई नहीं
ऐसा हो तो शायद मैं कर लूँ मिलन
जा जा, जा रे पवन, जा रे पवन
सन सनननन...

आकाश है कोई प्रेम कवि
मैं उसकी लिखी कविता
मेरे जैसा कोई नहीं
आया जग में युग बीता
छू ना सके कोई मुझे
छू ले तो हाय लग जाये अगन
जा जा रे जा...

मैं आप ही अपनी प्रेमिका
मैं आप ही अपनी सहेली
और नहीं कोई अपने जैसी
बस मैं एक अकेली
मैं आऊँ तो मैं जाऊँ तो
मुझको देखे झुक के गगन
जा जा रे जा...

ओ रे काँची - O Re Kaanchi (Alka Yagnik, Shaan, Asoka)

$
0
0
Movie/Album: अशोका (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अल्का याग्निक, शान

झूम चमेली झूम चमेली
झांझर वाली झूम झूम
घूम चमेली घूम चमेली
झांझर वाली घूम घूम

ओ रे काँची, काँच की गुड़िया
होंठों में बांधे प्रेम की पुड़िया
ना उसे खोले, ना मुँह से बोले
पलकों पे रख के, आँखों से तोले
ओ रे काँची...

सुनियो सुनियो, मिसरी से मीठी
आँखों में बंद है बात रसीली
ना उसे खोले...

पहाड़ी पार चलना है तो पर्वत हटा दूँ
घटाओं में कहीं छुपना है तो सावन बुला दूँ
महुआ महुआ महका महका
महका महका महुआ महुआ
कोई उड़ता हुआ पंछी बता देगा ठिकाना
जहाँ से दिन निकलता है उसी किले पे आना
महुआ महुआ महका महका
महका महका महुआ महुआ
ओ रे कांची...

तेरा कोई परिचय हो तो ऐ सुंदरी बता दे
बड़ी मीठी तेरी मुस्कान है मुंदरी बना दे
महुआ महुआ महका महका
महका महका महुआ महुआ
है परदेसी मुझे भूल जायेगा कहीं पे
दे वचन मैं पहन लूँ इसे गहना समझ के
महुआ महुआ महका महका
महका महका महुआ महुआ
ओ रे कांची...

साथिया तू मेरे - Sathiya Tu Mere (Asha Bhosle, Md.Rafi, Insaan)

$
0
0
Movie/Album: इंसान (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफी

साथिया, तू मेरे सपनों का मीत है
तू मेरे होंठों का गीत है
अपनी जनमों की प्रीत है
खाओ क़सम न हो ये प्यार कम
यही वादा करो यही रीत है
साथिया तू मेरे सपनों...

सितारे जानते हैं, नज़ारे जानते हैं
सदा के हम साथी ये सारे जानते हैं
साथिया, तू सदियों से मेरे साथ है
बरसों पुरानी मुलाक़ात है
तू मेरा दिन मेरी रात है
खाओ क़सम...

ये रुत मस्तानी ये फूल ये जवानी
ये सब तुझसे है ओ मेरे दिल जानी
साथिया, मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
तू मेरे बिन कुछ भी नहीं
ये रात दिन कुछ भी नहीं
खाओ कसम...

बहारों से ये पूछो कि धारों से ये पूछो
कहेंगे यही सारे हज़ारों से ये पूछो
साथिया, तू मेरा दिल मेरी जान है
तू मेरा अरमान है
तू ही मेरी पहचान है
खाओ क़सम...a

सुन री पवन - Sun Ri Pawan (Lata Mangeshkar, Anuraag)

$
0
0
Movie/Album: अनुराग (1972)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

सुन री पवन, पवन पुरवैया
मैं हूँ अकेली-अलबेली
तू सहेली मेरी बन जा साथिया
सुन री पवन...

चल तू मेरा आँचल थाम के
अनजाने रस्ते इस गाम के
साथी हैं ये मेरे नाम के
नैन ये निगोड़े किस काम के
डोले मेरा मन ऐसे, जैसे नैया
मैं हूँ अकेली-अलबेली...

कोई तो हो ऐसा, पूछे बात जो
गिरूँ तो पकड़ लेवे हाथ जो
हँसे-रोए सदा मेरे साथ जो
सोए-जागे संग दिन-रात जो
ऐसे हो मिलन, जैसे धूप-छैया
मैं हूँ अकेली-अलबेली...
सुन री पवन...

तेरा प्यार से - Tera Pyar Se (Mukesh, Aarohi)

$
0
0
Movie/Album: आरोही (1982)
Music By: आनंद सागर किरण
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मुकेश

तेरा प्यार से जीवन भर जाए
तेरे मन का मधुबन खिल जाए
लो सुहाग की ये चूड़ियाँ पहनो
तू अमर सुहागन बन जाए
तेरा प्यार से जीवन...

तेरे मन की उमंगे पूरी हों, तेरे संग रहे जीवन साथी
चन्दा से किरण का ये नाता, जैसे दीपक के संग बाती
तेरे घर में सदा उजियारा हो, तेरे राह में कलियाँ मुस्काएँ
तेरा प्यार से जीवन...

तेरे कँगना की खन-खन से, नित गूँज उठे पी का अंगना
अपने इस नूतन जीवन को, तू प्रीत के रंगों से रंगना
तू अपने पिया के मन भाए, तेरी माँग सिंदूरी सँवर जाए
तेरा प्यार से जीवन...

नींद चुराए चैन चुराए - Neend Churaaye Chain Churaaye (Lata Mangeshkar, Anuraag)

$
0
0
Movie/Album: अनुराग (1972)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

नींद चुराए, चैन चुराए
डाका डाले तेरी बंसी
अरे, दिन-दहाड़े चोरी करे
रात भर जगाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

मन में लगे ऐसे अगन
जैसे चमके बिजुरिया बादल में
चुपके कभी ले जाऊँगी
तेरी बंसी छुपा के आँचल में
काहे शाम ढले, कदम्ब तले
मुझको बुलाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

समझी थी मैं, नटखट है तू
बस माखन चुराया करता है
दीवानी मैं, ना जानी तू
काहे पनघट पे आया करता है
मोहे लाज आए
हाय नहीं बात कहीं जाए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

बंसी की धुन सुन के पिया
जिया मेरा कहीं खो जाता है
मैं क्या कहूँ, क्या ना कहूँ
मोहे ना जाने क्या हो जाता है
गीत प्रीत भरे गाए
सुध-बुध बिसराए
डाका डाले तेरी बंसी
नींद चुराए, चैन चुराए...

तेरे जैसा कोई खूबसूरत - Tere Jaisa Koi Khoobsurat (Kishore Kumar, Bezubaan)

$
0
0
Movie/Album: बेज़ुबान (1982)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: रवींद्र रावल
Performed By: किशोर कुमार

तेरे जैसा कोई ख़ूबसूरत नहीं
मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं
ये मेरा छोटा सा जहां, ऐसा स्वर्ग है कहाँ
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

सूरज चाँद तारे गगन के
जैसे रोशनी देने चमके
यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से
मेरी दुनिया दिन-रात दमके
तेरे हँसने से अच्छा महूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

मैं भी आज ये मानता हूँ
कल तक जो ये दुनिया थी कहती
जग में हर सफ़ल आदमी के
पीछे एक औरत है रहती
मुँह छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

कितना मुझे तुझपे यक़ीं है
हमदम तुझे कहना है मुश्क़िल
इतना तुझे कहता हूँ बस मैं
तुझ बिन ज़िंदा रहना है मुश्क़िल
नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं
तेरे जैसा कोई खूबसूरत...

तुझको फुरसत से - Tujhko Fursat Se (Mukesh, Hemlata, Aarohi)

$
0
0
Movie/Album: आरोही (1982)
Music By: आनंद सागर किरण
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मुकेश, हेमलता

तुझको फ़ुरसत से विधाता ने रचा
हृदय तुझको क्या दिया है राम ने
चाँद चाहे मुझसे मुखड़ा फेर ले
तू रहे बैठी नज़र के सामने
तुझको फ़ुरसत से...

चाँद तो छाया है तेरे रंग की
शायरों की दाद पा के तन गया
जिसमें निरखा तूने अपने रूप को
वो तेरा दर्पण ही चंदा बन गया
बिन पिलाए ही मुझे बहका दिया
तेरी अँखियों के गुलाबी जाम ने
तुझको फ़ुरसत से...

तुम हो प्रियतम मेरे मन के देवता
मैं तुम्हारे इन चरण की धूल हूँ
तुम हो पूजा तुम मेरी आराधना
मैं तुम्हारी साधना की फूल हूँ
गिर नहीं सकता कोई मझधार में
तुम बढ़ो जिसकी कलाई थामने
तुझको फ़ुरसत से...

आई ज़ंजीर की झनकार - Aayi Zanjeer Ki Jhankar (Kabban Mirza, Razia Sultan)

$
0
0
Movie/Album: रज़िया सुल्तान (1983)
Music By: खय्याम
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: कब्बन मिर्ज़ा

ख़ुदा ख़ैर करे
आई ज़ंजीर की झनकार, ख़ुदा ख़ैर करे
दिल हुआ किसका गिरफ्तार, ख़ुदा ख़ैर करे
आई ज़ंजीर की...

जाने ये कौन मेरी रूह को छू कर ग़ुज़रा
एक क़यामत हुई बेदार, ख़ुदा ख़ैर करे

लम्हा लम्हा मेरी आँखों में खिंची जाती है
एक चमकती हुई तलवार, ख़ुदा ख़ैर करे
दिल हुआ किसका...

ख़ून दिल का न छलक जाए मेरी आँखों से
हो न जाए कहीं इज़हार, ख़ुदा खैर करे

आज का ये दिन - Aaj Ka Ye Din (Kishore Kumar, Nastik)

$
0
0
Movie/Album: नास्तिक (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

आज का ये दिन, कल बन जायेगा कल
पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल
आज का ये दिन...

जाने वाले पे न ऐतबार कर
आने वाले का तू इंतज़ार कर
बीते दिनों की यादों में ना जल
ऐ बाबू आगे चल
आज का ये दिन...

ये शिक़वे बहारों के फ़ज़ूल हैं
फूलों में काँटें, काँटों में फूल हैं
बदला है मौसम, तू भी तो बदल
शेरू आगे चल
आज का ये दिन...

ए भाई, तेरा ध्यान किधर है?
एक जगह जो बैठा रह जायेगा
रस्ते का वो पत्थर बन जायेगा
लहरा के बन जा आवारा बादल
प्यारे आगे चल
आज का ये दिन...

ऐ दिल-ए-नादां - Ae Dil-e-Naadaan (Lata Mangeshkar, Razia Sultan)

$
0
0
Movie/Album: रज़िया सुल्तान (1983)
Music By: खय्याम
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: लता मंगेशकर

ऐ दिल-ए-नादां, ऐ दिल-ए-नादां
आरज़ू क्या है, जुस्तजू क्या है
ऐ दिल-ए-नादां...

हम भटकते हैं, क्यों भटकते हैं, दश्त-ओ-सेहरा में
ऐसा लगता है, मौज प्यासी है, अपने दरिया में
कैसी उलझन है, क्यों ये उलझन है
एक साया सा, रूबरू क्या है
ऐ दिल-ए-नादां...

क्या क़यामत है, क्या मुसीबत है
कह नहीं सकते, किसका अरमाँ है
ज़िंदगी जैसे, खोयी-खोयी है, हैरां हैरां है
ये ज़मीं चुप है, आसमां चुप है
फिर ये धड़कन सी, चार सू क्या है
ऐ दिल-ए-नादां...

ऐसी राहों में, कितने काँटे हैं
आरज़ूओं ने, आरज़ूओं ने
हर किसी दिल को, दर्द बाँटे हैं
कितने घायल हैं, कितने बिस्मिल हैं
इस खुदाई में, एक तू क्या है
एक तू क्या है, एक तू क्या है
ऐ दिल-ए-नादां...

अजनबी कौन हो तुम - Ajnabi Kaun Ho Tum (Lata Mangeshkar, Sweekar Kiya Maine)

$
0
0
Movie/Album: स्वीकार किया मैंने (1983)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर

अजनबी कौन हो तुम, जबसे तुम्हें देखा है
सारी दुनिया मेरी आँखों में सिमट आई है
अजनबी कौन हो तुम...

तुम तो हर गीत में शामिल थे, तरन्नुम बन के
तुम मिले हो मुझे फूलों का तबस्सुम बन के
ऐसा लगता है के बरसों से, शनासाई है
अजनबी कौन हो तुम...

ख़्वाब का रंग हक़ीक़त में नज़र आया है
दिल में धड़कन की तरह कोई उतर आया है
आज हर साँस में शहनाई सी लहराई है
अजनबी कौन हो तुम...

कोई आहट सी, अंधेरों में चमक जाती है
रात आती है, तो तनहाई महक जाती है
तुम मिले हो या मोहब्बत ने ग़ज़ल गाई है
अजनबी कौन हो तुम...

चारों धाम घरवाली - Chaaron Dhaam Gharwali (Kishore Kumar, Souten)

$
0
0
Movie/Album: सौतन (1983)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: किशोर कुमार

अरे सासू तीरथ, अरे ससुरा तीरथ
सासू तीरथ, ससुरा तीरथ
तीरथ साला साली है
दुनिया के सब तीरथ झूठे
चारों धाम घरवाली है
अरे चारों धाम घरवाली है
सासू तीरथ...

बीवी जब रूठे तो, याद आती है साली
साली जीजा को प्यारी है, वो गोरी हो या काली
लेकिन अपनी क़िस्मत में तो, साला है ना, साली है
अरे चारों धाम घरवाली...

बीवी तो अच्छी है वो, होती जो नखरे वाली
फूलों से प्यारी लगती है, जब-जब देती है गाली
तौड्डी तो सानू पता नहीं
पर साड्डी ते मखणां वाली है
अरे चारों धाम घरवाली...

बोलो घरवाली की जय
बोलो मखणां वाली की जय
और बोलो साथ में अपनी भी
नहीं नहीं नहीं नहीं
घरवाली की ही जय

काली पलक तेरी गोरी - Kaali Palak Teri Gori (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Do Chor)

$
0
0
Movie/Album: दो चोर (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

काली पलक तेरी गोरी
खुलने लगी है थोड़ी-थोड़ी
एक चोरनी, एक चोर के घर
करने चली है चोरी, हो चोरी
काली पलक पिया मोरी
खुलने लगी है थोड़ी-थोड़ी
एक चोरनी, एक चोर के घर
करने चली है चोरी, हो चोरी

आएगी बाँध के पायल
तू होंठ दबाए, बदन को चुराए
नाज़ुक कमर से लगाए
अदा की कटारी ज़ालिमा
फेरेगी धीरे-धीरे, तू मेरे गले पर
ये बाँहों के ख़ंजर
जाएगी दिल मेरा लेकर
समझ के अनाड़ी बालमा
रोज़ रात को यूँ ही बांधेगी
लटों की डोरी, हो डोरी
काली पलक तेरी गोरी...

ना तो मैं डोर से बांधूँ
न जाल बिछाऊँ, न तीर चलाऊँ
नाज़ुक कमर से लगाऊँ
छुरी न कटारी, साजना, ओ सजना
मैं तो तेरा दिल लूंगी
तुझी से छुपा के, नज़र को बचा के
यूँ ही ज़रा मुसका के
कहूँगी अनाड़ी साजना
रोज़ रात को तेरे घर
होगी तेरी चोरी, हो चोरी
काली पलक पिया मोरी...

अच्छी हुई मेरी चोरी
के एक दिल खोया
तो एक दिल पाया
ऐसे कोई पास आया
के आ गया लुटने का मज़ा
अच्छी तेरी-मेरी जोड़ी
के लूट गए दोनों, तो बस गए दोनों
हँस के लिपट गए दोनों
हुआ जब वादा प्यार का
रोज़ रात को मिलेंगे
चंदा और चकोरी, चकोरी
काली पलक तेरी गोरी...

चाहे रहो दूर - Chaahe Raho Door (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Do Chor)

$
0
0
Movie/Album: दो चोर (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

चाहे रहो दूर, चाहे रहो पास
सुन लो मगर, एक बात
एक डोर से बँधोगी सनम
किसी दिन हमारे साथ

चाहे रहो दूर, चाहे रहो पास
सुन लो मगर, एक बात
तुम इस गली, तो मैं उस गली
के आऊँ कभी न हाथ
चाहे रहो दूर, चाहे रहो पास

मेरे पीछे-पीछे, चले तो हो बाबू
पर ज़रा तिरछी है चाल
आशिक़ बनना जाओ कहीं सीखो
तुम अभी दो चार साल
चाहत के काबिल बन जाओ
फिर मैं करुँगी
फिर मैं करुँगी बात
चाहे रहो दूर...

ओ मेरी चंचल पवन बसंती
करो नहीं यूँ बेक़रार
इन बाँहों में आना है तुमको
आख़िर जान-ए-बहार
दिल थामे आओगी फिर मैं
पूछूँगा तुमसे
पूछूँगा तुमसे बात
चाहे रहो दूर...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images