Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

हम तुम्हें चाहते हैं - Hum Tumhein Chahte Hain (Manhar Udhas, Kanchan, Anand Kumar, Qurbani)

$
0
0
Movie/Album: कुर्बानी (1980)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: कंचन, मनहर उदास, आनंद कुमार

नसीब इंसान का चाहत से ही सँवरता है
क्या बुरा इसमें किसी पर जो कोई मरता है

हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे
मरने वाला कोई
ज़िन्दगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हें चाहते हैं...

रूठ जाओ अगर तुम तो क्या हो
पल में ऐसे लगे
जिस्म से जान जैसे जुदा हो
हम तुम्हें चाहते हैं...

ज़रा पूछो तो मेरा इरादा
मुझे किससे है प्यार
मेरे दिल का है कौन शहज़ादा
ज़रा पूछो तो मेरा...

मेरे ख्वाबों में जो सज रहा है
वो ख़ुदा तो नहीं
पर ज़माने में सबसे जुदा है
मेरे ख्वाबों में...

ज़िंदगी बिन तुम्हारे अधूरी
तुमको पा लूँ अगर
हर कमी मेरी हो जाये पूरी
ज़िंदगी बिन तुम्हारे...

ले चलेंगे तुम्हें हम वहाँ पर
तन्हाई सनम
शहनाई बन जाये जहाँ पर
हम तुम्हें चाहते हैं...

अल्लाह ही रहम - Allah Hi Reham (Rashid Khan, My Name Is Khan)

$
0
0
Movie/Album: माई नेम इज़ खान (2010)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: निरंजन अयंगर
Performed By: राशिद खान

अल्लाह ही रहम, मौला ही रहम

कैसे इश्क़ से सज गई राहें
जब से देखी हैं तेरी निगाहें
या खुदा, मैं तो तेरा हो गया
कैसे इश्क़ से सज...

तू जो करम फरमाये
अगम इंसान हो जाए
मस्ताना हो के, दीवाना हो के
तुझे पल में पा जाए
साँसें फ़िज़ा में तू है
रूह-ए-बयाँ में तू है
हर इब्तिदा में, हर इंतेहा में
हर एक नज़र-ए-ज़बां में तू है
अल्लाह ही रहम...

ओ हर ज़र्रे में तू है छुपा
फिर ढूंढे क्यूँ तेरा पता
तू है धूप में, तू है साए में
अपने में है, तू पराए में
अल्लाह, अल्लाह...

मेरी रोम रोम भी एक अदा
तू है इश्क़ मेरा, ऐ मेरे खुदा
हर साँस में है बस तेरी दुआ
तू इश्क़ मेरा, ऐ मेरे खुदा
तुझे पाने से बढ़कर कुछ भी नहीं
तुझे देखते ही दिल बोले यही
अल्लाह ही रहम...
कैसे इश्क़ से...

रंग दे - Rang De (Shankar Mahadevan, Suraj Jagan, My Name Is Khan)

$
0
0
Movie/Album: माई नेम इज़ खान (2010)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: निरंजन अयंगर
Performed By: शंकर महादेवन, सूरज जगन

सूरज का नया चेहरा
तोड़े डर का हर पेहरा
जाने क्यों हर नज़र में है
एक जुनून, जो यही कहे
इस आँधी में भी न छोड़ेंगे ईमाँ
ओ यारा
रंग दे, अमन से आसमां
रंग दे, अमन से आसमां

सूरज का नया चेहरा
बाँधे रिश्तों का सेहरा
ये डगर बस बन जाये
इक लहर जो यही कहे
इस आँधी में भी...

जिस घड़ी जज़बात की आँधी चले
राहें रहम हम पे रोशन रहें
रोशनी का साथ हम दे चलें
जाने क्यों हर नज़र...

धन धन धरती - Dhan Dhan Dharti (Shankar Mahadevan, Sonu Nigam, Raajneeti)

$
0
0
Movie/Album: राजनीति (2010)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शंकर महादेवन, सोनू निगम

बूढ़ा आसमां, धरती देखे रे
धन है धरती रे, धन-धन धरती रे

वो बहता है तो ये धरती सहती है
पीठ पे देह लेकर गंगा बहती है
तारे गिरे हैं कितने
धरती सूरज बुझे हैं कितने
ओ धरती रे धन धरती रे
धन धन धन धरती रे

बँटवारे हो तो ये धरती कटती है
सूखा पड़ता है तो धरती फटती है
एक पल जीती रे, एक पल मरती रे
धन है धरती रे, धन-धन धरती रे

कोई तो धोये ये दाग ज़मीं के
फिर से हरे हो जाएँ बाग़ जमीं के
ये सोच के हर दिन हर रात
ओंस उतरती रे
ओ धरती रे धन धरती रे
बूढ़ा आसमां...

उल्फ़त में ज़माने की - Ulfat Me Zamaane Ki (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Call Girl)

$
0
0
Movie/Album: कॉल गर्ल (1974)
Music By: सपन-जगमोहन
Lyrics By: नक़्श लायलपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

किशोर कुमार
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फ़त में ज़माने की...

कदमों को ना रोकेगी, ज़ंजीर रिवाजों की
हम तोड़ के निकलेंगे, दीवार समाजों की
दूरी पे सही मंज़िल, दूरी से न घबराओ
उल्फ़त में ज़माने की...

मैं अपनी बहारों को, रंगीन बना लूँगा
सौ बार तुम्हें अपनी, पलकों पे उठा लूँगा
शबनम की तरह मेरे, गुलशन पे बिखर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की...

आ जाओ के जीने के, हालात बदल डालें
हम मिल के ज़माने के, दिन-रात बदल डालें
तुम मेरी वफ़ाओं की, एक बार क़सम खाओ
उल्फ़त में ज़माने की...

लता मंगेशकर
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फ़त में ज़माने की...

दुनिया से बहुत आगे, जिस राह पे हम होंगे
ये सोच लो पहले से, हर मोड़ पे ग़म होंगे
है ख़ौफ़ ग़मों से तो, रुक जाओ, ठहर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की...

मैं टूटी हुई कश्ती, ख़ुद पार लगा लूँगी
तूफाँ की मौजों को, पतवार बना लूँगी
मझधार का डर हो तो, साहिल पे ठहर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की...

दिल और कहीं दे कर, तुम चाह बदल डालो
बेहतर तो यही होगा, ये राह बदल डालो
दो चार क़दम चल कर, मुमकिन है बहक जाओ
उल्फ़त में ज़माने की...

जिस दिन से मैंने - Jis Din Se Maine (Md.Rafi, Asha Bhosle, Parwana)

$
0
0
Movie/Album: परवाना (1971)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

जिस दिन से मैंने तुमको देखा है
इस दिल में इक सपना-सा जागा है
इजाज़त हो तो सुना दूँ

इस दिल ने जब से तुमको पाया है
कुछ चोरी-चोरी मैंने भी सोचा है
गर इजाज़त हो तो बता दूँ

शोख़ी है नज़ाक़त है, नज़रों में शरारत है
ऐसा भी शरमाना क्या, कह दो के मुहब्बत है
कहने की ज़रूरत क्या, बातों की हक़ीक़त क्या
छलके ना निगाहों से, ऐसी भी मुहब्बत क्या
कुछ खोया-खोया दिल भी रहता है
कुछ चोरी-चोरी मैंने भी सोचा है
गर इजाज़त हो...

ज़ुल्फ़ों को सँवारा भी, चेहरे को निखारा भी
अब तो दे दो जान-ए-जाँ, बाँहों का सहारा भी
मस्ती का ज़माना भी, ख़ुशिओं का खज़ाना भी
पाया तो तुम्हें पाया, जीने का बहाना भी
अब दुनिया कितनी रंगीं दुनिया है
इस दिल में इक सपना-सा जागा है
इजाज़त हो तो सुना दूँ

दिल को ना सम्भालूँ तो, सीने से लगा लूँ तो
होठों की जो लाली है, उसको मैं चुरा लूँ तो
यूँ नज़रें न डालो तुम, अब दिल को सम्भालो तुम
देखे न हमें दुनिया, सीने में छुपा लो तुम
क्या जाने मुझको डर क्यूँ लगता है
कुछ चोरी-चोरी मैंने भी सोचा है
गर इजाज़त हो...
जिस दिन से मैंने...

ये लड़का हाय अल्लाह - Ye Ladka Haay Allah (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kabhi Khushi Kabhie Gham)

$
0
0
Movie/Album: कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

बन्नो की मेहँदी क्या कहना
बन्नो का जोड़ा क्या कहना
बन्नो लगे है फूलों का गहना

बन्नो की आँखें कजरारी
बन्नो लगे सबसे प्यारी
बन्नो पे जाऊँ मैं वारी वारी

बन्नो की सहेली, रेशम की डोरी
छुप-छुप के शरमाये, देखे चोरी-चोरी
ये माने या ना माने, मैं तो इसपे मर गया
ये लड़की हाय अल्लाह
हाय हाय रे अल्लाह
ये लड़की हाय अल्लाह...

बाबुल की गलियाँ ना छड के जाना
पागल दीवाना इसको समझाना
देखो जी देखो ये तो, मेरे पीछे पड़ गया
ये लड़का हाय अल्लाह
हाय हाय रे अल्लाह
ये लड़का हाय अल्लाह...

लब कहें ना कहें, बोलती है नज़र
प्यार नहीं छुपता, यार छुपाने से
रूप घूँघट में हो, तो सुहाना लगे
बात नहीं बनती, यार बताने से
ये दिल की बातें दिल ही जाने, या जाने ख़ुदा
ये लड़की हाय अल्लाह...

माँगने से कभी हाथ मिलता नहीं
जोड़ियाँ बनती हैं पहले से सबकी
ले के बारात घर तेरे आऊँगा मैं
मेरी नहीं ये तो, मर्ज़ी है रब की
अरे जा रे जा, यूँ झूठी-मूठी बातें ना बना
ये लड़का हाय अल्लाह...

कैसे दिन जीवन में - Kaise Din Jeevan Mein (Kishore Kumar, Apne Paraye)

$
0
0
Movie/Album: अपने पराए (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: योगेश
Performed By: किशोर कुमार

कैसे दिन जीवन में आये, हुये वो अपने पराये
द्वार देहरी वो घर आँगन, बन गया परदेस
कैसे दिन जीवन में...

सभी अपने खोये सुख में
सभी अपने खोये दुःख में
कौन देखे मेरे मन पे लगी है क्या ठेस
बन गया परदेस, छूटा अपना देस
द्वार देहरी वो घर...

मेरे अवगुन सभी देखें
मेरे दुर्गुन सभी देखें
कोई न पूछे उजड़ा कैसे मेरे मन का देस
बन गया परदेस...

सारे बंधन सारे नाते
यूँ ना पल में बिखर जाते
लोग बदले जैसे बदले यहाँ मौसम भेस
बन गया परदेस...

ऐ मेरे सोए हुए प्यार - Aye Mere Soye Huye Pyar (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Payal Ki Jhankar)

$
0
0
Movie/Album: पायल की झंकार (1968)
Music By: सी.रामचन्द्र
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

आज अँधेरे को मिटाना होगा
एक नया दीप जलाना होगा
आज कुछ भूली हुई यादों को
अपनी पायल से जगाना होगा

ऐ मेरे सोये हुए प्यार ज़रा होश में आ
हो चुकी नींद बहुत जाग ज़रा जोश में आ
ज़रा होश में आ, होश में आ, होश में आ
ऐ मेरे सोये हुए...

क्या हुई तेरी हँसी, क्या हुई तेरी अदा
तेरी महफ़िल का समाँ, कभी ऐसा तो न था
फिर वही धूम मचा, फिर वो ही अन्दाज़ दिखा
हो चुकी नींद बहुत...

ये उदासी तो ना थी, तेरे आँखों में कभी
गीत गाने के है दिन, तो तुझे चुप है लगी
अपने होंठों पे ज़रा, प्यार के गीतों को भी ला
हो चुकी नींद बहुत...

वास्ता प्यार का दूँ, देख ले एक नज़र
या मुझे इतना बता, मेरी मंज़िल है किधर
तेरी दुनिया है जहां, मेरी दुनिया भी वहाँ
छोड़ कर दर ये तेरा, और जाऊँगी कहाँ
या तो खुद होश में आ, या मुझे बेहोश बना
हो चुकी नींद बहुत...

नाम है मेरा - Naam Hai Mera (Neeti Mohan, Hate Story 4)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: नीति मोहन

दिल की चार दीवारों पे
आशिक डूबे किनारों पे
फिर भी लबों पे
नाम है मेरा मेरा
नाम है मेरा...

मैं हूँ तेरे अरमानों में
मैं हूँ तेरे अफसानों में
मैं हूँ तेरे ख्यालों में
मैं ही हूँ
तेरे जिगर की ख्वाहिश में
तेरी वफ़ा की बंदिश में
मोहब्बतों की रंजिश में
मैं ही हूँ
मिट गए कितने इशारों पे
फिर भी लबों पे
नाम है मेरा...

ये साये हैं - Ye Saaye Hain (Asha Bhosle, Sitara)

$
0
0
Movie/Album: सितारा (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

ये साये हैं, ये दुनिया है
परछाइयों की
ये साये हैं, ये दुनिया है
भरी भीड़ में खाली
तनहाइयों की
ये साये हैं...

यहाँ कोई साहिल सहारा नहीं है
कहीं डूबने को किनारा नहीं है
यहाँ कोई साहिल सहारा नहीं है
यहाँ सारी रौनक ये रुसवाइयों की
ये साये हैं...

कई चाँद उठकर जलाए बुझाए
बहुत हमने चाहा ज़रा नींद आए
कई चाँद उठकर जलाए बुझाए
यहाँ रात होती है बेदारियों की
ये साये हैं...

यहाँ सारे चेहरे है माँगे हुए से
निगाहों में आँसू भी टाँगे हुए से
यहाँ सारे चेहरे है माँगे हुए से
बड़ी नीची राहें है ऊँचाइयों की
ये साये हैं...

हँस तू हरदम - Hans Tu Hardam (Lata, Kishore, Shivangi, Varsha, Lootmaar)

$
0
0
Movie/Album: लूटमार (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, शिवांगी कोल्हापुरी, वर्षा भोसले

हे हँस तू हरदम
खुशियाँ या ग़म
किसी से डरना नहीं
डर डर के जीना नहीं
हँस तू हरदम...

किशोर, शिवांगी
जो कमजोर हैं खुद वो ही, हाथ उठाया करते हैं
जो डरपोक हैं खुद वो ही, आँख दिखाया करते हैं
दादागिरी से कभी घबराया ना करो
अरे हँस तू हरदम...

तेरी हिम्मत ही किस्मत, जो बिगड़ी बात बनायेगी
शान से तू ये कदम उठा, मंज़िल खुद मिल जायेगी
मारामारी में खुद को उलझाया ना करो
अरे हँस तू हरदम...

लूटमार से क्या मिलता, खून खराबा होता है
जैसी करनी वैसी भरनी, यही फ़ैसला होता है
दुश्मन की ललकार से तुम डर जाया ना करो
अरे हँस तू हरदम...

लता
डर से कैसा डरना है, हँसकर उसे मार भगाएँगे
भगवान ने जिन्हें जलाया है, वो दीप नहीं बुझ पाएँगे
हिम्मत वालों से कभी टकराया ना करो
हँस तू हरदम...

जिसको खुदा का खौफ नहीं, इंसान नहीं शैतान है वो
जन्नत उसी को मिलती है, इन्साफ के लिए कुर्बान हो जो
मासूमों को तुम कभी उकसाया न करो
हँस तू हरदम...

थोड़ा रेशम लगता है - Thoda Resham Lagta Hai (Lata Mangeshkar, Jyoti)

$
0
0
Movie/Album: ज्योति (1981)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हमारी इस नज़ाकत को, क़यामत से ना कम समझो
हमें ऐ चाहने वालों, न मिट्टी का सनम समझो

थोड़ा रेशम लगता है, थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं, थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है...

दिल को प्यार का रोग लगा के, ज़ख़्म बनाने पड़ते हैं
ख़ून-ए-जिगर से अरमानों के, फूल खिलाने पड़ते हैं
दर्द हज़ारों उठते हैं, कितने काँटे चुभते हैं
कलियों का चमन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है...

हँस के दो बातें क्या कर ली, तुम तो बन बैठे सैयाँ
पहले इनका मोल तो पूछो, फिर पकड़ो हमरी बैयाँ
दिल दौलत दुनिया तीनों, प्यार में कोई हारे तो
वो मेरा सजन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है...

बूंद बूंद में - Boond Boond Mein (Neeti Mohan, Jubin Nautiyal, Hate Story 4)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: आर्को प्रावो मुखेर्जी
Lyrics By: मनोज मुंतशिर, संजय गुप्ता
Performed By: नीति मोहन, जुबिन नौटियाल

बूँद बूँद में गुम सा है
ये सावन भी तो तुम सा है
बूँद बूँद में...
एक अजनबी अहसास है
कुछ है नया कुछ ख़ास है
कसूर ये सारा मौसम का है
बूँद बूँद में...

चलने दो मनमर्ज़ियाँ, होने दो गुस्ताखियाँ
फिर कहाँ ये फुरसतें, फिर कहाँ नज़दीकियाँ
कह दो तुम भी कहीं, लापता तो नहीं
दिल तुम्हारा भी कुछ, चाहता तो नहीं
बूँद बूँद में...

सिर्फ एक मेरे सिवा, कुछ और ना देख तू
ख्वाहिशों के शहर में, एक मैं हूँ एक तू
तुझको आना है तो, बन के तू साँस आ
ना रहे दूरियाँ, इस कदर पास आ
बूँद बूँद में...

बस ये इजाज़त दे मुझे
जी भर के मैं पी लूँ तुझे
मैं प्यार हूँ और तू शबनम सा है
बूँद बूँद में...

आशिक बनाया आपने - Aashiq Banaya Aapne (Himesh Reshamiya, Neha Kakkar, Hate Story 4)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: तनिष्क बागची, हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़

मेरे बिन सूनी हैं दिल की राहें
मेरे बिन प्यासी सबकी निगाहें
जो मिले बोले भर के वो आहें
सुन ये
आशिक बनाया, आशिक बनाया
आशिक बनाया आपने
आशिक बनाया...

सीने में घुल के इश्क धड़के तो मज़ा है
होठों से पढ़ ले वो जो होठों पे लिखा है
मेरी निगाहों में तेरा चेहरा रवां है
गहरे हैं अरमां जानेजां पागल समा है
आशिकी में हाय कैसी वादियाँ हैं खिली
जान जान कह के तूने जान मेरी ले ली
मेरे लिए सबका दिल है आवारा
मेरे बिन होना नहीं है गुज़ारा
मेरे संग झूम ले आ के यारा
सुन ये
आशिक बनाया...

दीवाने रुक जा तेरा हमसे सामना है
आँखों से छू ले छूना हाथों से मना है
बेचैनियों का फासलों का सिलसिला है
दर्द-ए-जिगर का ये सबब हमको मिला है
ख्वाबों में जो आये जाए यार हम वही हैं
हम किसी को आसानी से मिलते ही नहीं हैं
मेरे बिन शामें हैं बेनज़ारा
मेरे बिन बेज़िया हर सितारा
मेरे बिन इश्क है बेसहारा
सुन ये
आशिक बनाया...

मितरा - Mitra (Amitabh Bhattacharya, Band Baaja Baaraat)

$
0
0
Movie/Album: बैंड बाजा बारात (2010)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य

रास्तो में खो गया है मितरा
अजनबी क्यूँ हो गया है मितरा, मितरा
कुछ तो कमी है सावन
सावन सा क्यूँ न लागे मितरा, मितरा
शाम-ओ-सहर क्यूँ मन का
आंगन ये सूना लागे मितरा, मितरा
धूप ले के जो गया है मितरा
अजनबी क्यूँ हो गया है मितरा

यारा हाए यारा, कैसे जाने यारा, बिछड़ा
यारा हाए यारा, संग चैन सारा बिछड़ा

दिल के तारों में, क्यूँ हज़ारों में, दर्द जागे हैं
हमने बांधे जो, रेशमी सारे टूटे धागे हैं
बिरहा तो ये हरजाना है, हमको अदा कर जाना है
सिर्फ यादों का ताना बाना है, क्या छुपाना है
हाल-ए-दिल जो हो गया है मितरा, मितरा
अजनबी क्यूँ हो गया है...

रिश्ते बस रिश्ते - Rishte Bas Rishte (Kishore Kumar, Gehrayee)

$
0
0
Movie/Album: गहराई (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार

रिश्ते बस रिश्ते होते हैं
कुछ इक पल के, कुछ दो पल के
रिश्ते बस रिश्ते...

कुछ परों से हल्के होते हैं
बरसों के तले चलते-चलते
भारी भरकम हो जाते हैं
कुछ भारी भरकम बर्फ़ से
बरसों के तले गलते-गलते
हलके फुल्के हो जाते हैं
रिश्ते बस रिश्ते...

नाम होते हैं रिश्तों के
कुछ रिश्ते नाम के होते हैं
रिश्ता वो अगर मर जाए भी
बस नाम से जीना होता है
रिश्ते बस रिश्ते...

तू गन्दी - Tu Gandi (Kailash Kher, Love Sex Aur Dhokha)

$
0
0
Movie/Album: लव सेक्स और धोखा (2010)
Music By: स्नेहा खानवलकर
Lyrics By: दिबाकर बैनर्जी
Performed By: कैलाश खेर

तू गन्दी अच्छी लगती है
तू बंदी अच्छी लगती है
तू कली सी कच्ची
तू तली सी मच्छी लगती है...

मैं सात जनम उपवासा हूँ
और सात समंदर प्यासा हूँ
जी भर के तुझको पी लूँगा
तू गन्दी अच्छी लगती है...

मैं ना जानूँ क्या शर्म हया
तुझे जान के मैं सब भूल गया
जो कहते हैं ये कुफ़र खता
आखिर क्या है मुझको क्या पता
तू गन्दी अच्छी लगती है...

सच सच मैं बोलने वाला हूँ
मैं मन का बेहद काला हूँ
तेरे रंग में मन रंग लूँगा
तू रंगी अच्छी लगती है
तू सच्ची अच्छी लगती है
तू अच्छी अच्छी लगती है
तू झूठी, तू रूठी लगती है
तू गन्दी...

एक लड़की चाहिये खास - Ek Ladki Chahiye Khaas (Jaspinder Narula, Sonu Nigam, Kyo Kii Main Jhuth Nahin Bolta)

$
0
0
Movie/Album: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: सोनू निगम, जसपिंदर नरूला

एक लड़की चाहिए खास खास
पर हो वो एम.ए. पास पास
लाखों में एक हसीना हो
हर वक्त रहे मेरे आस-पास
उसका स्टैण्डर्ड भी हाई चाहिए
मुझको ऐसी हाई-फाई एक लुगाई चाहिए
मुझको ऐसी हाई-फाई...

एक लड़का चाहिए खास-खास
हो एल.एल.बी.ए. पास-पास
लाखों में एक दीवाना हो
हर वक्त रहे मेरे आस-पास
उसका स्टैण्डर्ड भी हाई चाहिए
मुझको ऐसा हाई-फाई जंदमाही चाहिए
मुझको ऐसा हाई-फाई...

गोल-गोल चेहरा हो, आँखें बिलौरी
अल्लाह-मियाँ भेज कोई रूप की तिजोरी
हाय मेरे रब्बा करिश्मा दिखा दे
किसी दिलवाले से कुंडली मिला दे
उसका स्टैण्डर्ड भी...

दिल मेरा कहता है लड़का हो ऐसा
सारे शहर में ना हो कोई वैसा
सोने का बंगला हो, चांदी की गाड़ी
लाख सवा लाख की उसने बाँधी हो साड़ी
रब दी कसम नहीं छोडूँगा मौका
जाने ना दूँगा मिले एक बारी
उसका स्टैण्डर्ड भी...

कौन कहता है - Kaun Kehta Hai (Abhijeet, Kyo Kii Main Jhuth Nahin Bolta)

$
0
0
Movie/Album: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अभिजीत

कौन कहता है मुँह काला है झूठ का
कौन कहता है मुँह काला है झूठ का
ए सच है ये सच, बोलबाला है झूठ का
कौन कहता है...

चाहे देखो दायें, चाहे देखो बाएँ
लोग यहाँ झूठ का डंका बजाएँ
सच के होंठों पे ताला है झूठ का
अरे कौन कहता है...

झूठ बोलने से बात बन जाती है
काम चल जाता है, दाल गल जाती है
तीखा बड़ा मिर्च-मसाला है झूठ का
कौन कहता है...

झूठ बोले जम कर सिक्का जमा ले
झूठी तारीफ़ कर, सबको पटा ले
ए सारा ज़माना मतवाला है झूठ का
कौन कहता है...

झूठ का ये धंधा है, खूब ये है चलता
माल-पानी आज कल, झूठे को है मिलता
हे रंग और ढंग ही निराला है झूठ का
कौन कहता है...

माना इस झूठ की बात है निराली
एक बात और है जो है सुनने वाली
चढ़ता है सूरज ढलता है
ये झूठ ना ज़्यादा चलता है
पल के सुख के खातिर तू
क्यों अपना रंग बदलता है

पल दो पल का उजाला है झूठ का
अरे काला है जी काला मुँह काला है झूठ का
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images