Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

कोई चुपके से आ - Koi Chupke Se Aa (Geeta Dutt, Anubhav)

$
0
0
Movie/Album: अनुभव (1971)
Music By: कनु रॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: गीता दत्त

कोई चुपके से आ के, सपने सुला के
मुझको जगा के बोले, कि मैं आ रहा हूँ
कौन आये, ये मैं कैसे जानूँ
कोई चुपके से आ के...

दूर कहीं बोले पपीहा
पिया आ, मौसम सुहाना
तरसे है कोई यहाँ
आ भी जा, कर के बहाना
कौन सा बहाना, कैसा बहाना
कितना मुश्किल है ये बताना
देखो फिर भी कोई भा रहा है
कौन भाये ये मैं कैसे जानूँ
कोई चुपके से से आ के...

प्यासा है दिल का गगन
प्यार की अग्नि जलाये
पलकों में क़ैद है सावन
होंठों तक बात न आये
बात आते-आते रात हो गयी
चाहों की बारात छोड़ गयी साथ
बात आते-आते हो गयी रात
इतनी रात गये कैसे गाऊँ?
देखो फिर भी कोई गा रहा है
कौन गाये ये मैं कैसे जानूँ
कोई चुपके से आ के...

बडूम्बा - Badumba (Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, 102 Not Out)

$
0
0
Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: अमिताभ बच्चन
Lyrics By: अमिताभ बच्चन
Performed By: अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर

हे प्यारे, चेहरे पे बारह मत बजा रे
सतरंगी लम्हों के गुब्बारे
खुली हवाओं में उड़ा रे
ए यारा समझ ले इशारा
क्या बोले तुम्बा
मस्ती में जी ले ज़ुम्बा ज़ुम्बा
बडूम्बा ज़ुम्बा
यारा समझ ले...

कम ऑन
सर से गिरा दे फिकर का बोझा
कमर हिला के हैप्पी हैप्पी हो जा
कहना तू मान ले मेरा
यारा समझ ले...

हर दम हर दम तू है परेशान
फ्रस्ट्रेशन की तू है दुकान
तेरी सब समस्या का नो समाधान
तू दुखी है, तू दुखी है
तू है दुखी आत्मा मान श्रीमान
सर पर टेंशन का सौ बॉम्ब
सायरन है तेरा काम
तेरी लाइफ एक वेबसाइट का फॉर्म
नाम है जिसका चिंता का फॉर्म
हे बुढ़िया, रहने दे चूरन वाली पुड़िया
अपना ले नुस्खा मेरा बढ़िया
तन मन में छूटेंगी फुलझड़ियाँ
यारा समझ ले...

रे पप्पा, बस भी कर तेरा लारा लप्पा
जो भी तू बोले क्यूँ मैं मानूँ
तेरी नसीहत बिल्कुल डब्बा
तेरी उमर का तकाज़ा, क्या जाने तुम्बा
शोभा न दे ज़ुम्बा ज़ुम्बा
बडूम्बा ज़ुम्बा
तेरी उमर का...
चल घर जा के पलंग पे सो जा
पहन के मफलर शर्ट मोजा
कहना तू मान ले मेरा
तेरी उमर का...

हे ये गिव इट बाबम ज़ुम ज़ुम्बा
बम बम, चिका चिका बम
टक टक
प्यारे मेरे बारह मत बजा...

कुल्फी - Kulfi (Sonu Nigam, 102 Not Out)

$
0
0
Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: सौम्या जोशी
Performed By: सोनू निगम

लगता है के पिघल गयी
मगर नहीं, नहीं, नहीं
वो थी जहाँ अब है वहीं
कुल्फ़ी, कुल्फ़ी
हाँ, मीठी-मीठी माज़ी की कुल्फ़ी
लगता है के...

हज़ार तंज़ कस गई
हज़ार गाँठ बंध चुकी
खुलेगी ना गठरी कभी
ये सोचा था, पर खुल गई
पिघलेगी नहीं वो कभी
कुल्फी कुल्फी
हाँ, मीठी मीठी...

जो चल रहा था थम गया
जो थम गया था चल पड़ा
उसी पुरानी राह पे
फिर से मैं निकल पड़ा
पुराने सिक्कों से ख़रीद ली
कुल्फ़ी कुल्फ़ी
हाँ, मीठी मीठी...

वक़्त ने किया - Waqt Ne Kiya (Amitabh Bachchan, 102 Not Out)

$
0
0
Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: रोहन-विनायक
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: अमिताभ बच्चन

वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे ना तुम, हम रहे ना हम
वक़्त ने किया...

बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा ना थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर चल के दो कदम
वक़्त ने किया...

जायेंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया...

मेरी जाँ मुझे जाँ - Meri Jaan Mujhe Jaan (Geeta Dutt, Anubhav)

$
0
0
Movie/Album: अनुभव (1971)
Music By: कनु रॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: गीता दत्त

मेरी जाँ, मुझे जाँ न कहो
मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ

जाँ न कहो अंजान मुझे
जान कहाँ रहती है सदा
अंजाने, क्या जाने
जान के जाए कौन भला
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...

सूखे सावन बरस गए
कितनी बार इन आँखों से
दो बूँदें ना बरसे
इन भीगी पलकों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...

होंठ झुके जब होंठों पर
साँस उलझी हो साँसों में
दो जुड़वाँ होंठों की
बात कहो आँखों से
मेरी जाँ
मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ...

मेरा दिल जो मेरा - Mera Dil Jo Mera (Geeta Dutt, Anubhav)

$
0
0
Movie/Album: अनुभव (1971)
Music By: कनु रॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: गीता दत्त

मेरा दिल जो मेरा होता
पलकों से पकड़ लेती
होंठों पे उठा लेती
हाथों में ख़ुदा होता
मेरा दिल जो मेरा...

सूरज को मसल कर मैं
चन्दन की तरह मलती
सोने-सा बदन ले कर
कुन्दन की तरह जलती
इस गोरे से चेहरे पर
आईना फ़िदा होता
मेरा दिल जो मेरा...

बरसा है कई बरसों
आकाश समंदर में
इक बूँद है चन्दा की
उतरी न समुन्दर में
दो हाथों के ओक में ये
गिर पड़ता तो क्या होता
हाथों में ख़ुदा होता
मेरा दिल जो मेरा...

फिर कहीं कोई फूल - Phir Kahin Koi Phool (Manna Dey, Anubhav)

$
0
0
Movie/Album: अनुभव (1971)
Music By: कनु रॉय
Lyrics By: कपिल कुमार
Performed By: मन्ना डे

फिर कहीं कोई फूल खिला
चाहत ना कहो उसको
फिर कहीं कोई दीप जला
मंज़िल ना कहो उसको
फिर कहीं

मन का समंदर प्यासा हुआ
क्यूँ किसी से माँगे दुआ
लहरों का लगा जो मेला
तूफ़ाँ ना कहो उसको
फिर कहीं कोई फूल...

देखें क्यूँ सब वो सपने
खुद ही सजाए जो हमने
दिल उनसे बहल जाए तो
राहत ना कहो उसको
फिर कहीं कोई फूल...

शुभ दिन आयो - Shubh Din Aayo (Keerthi Sagathiya, Jyotica Tangri, Parmanu)

$
0
0
Movie/Album: परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: कीर्ति सगाथिया, ज्योतिका टांगरी

हे सुन उठा सूरज उगियो
और चारों मेर हुई झिलमिलाट
ते आया म्हारा पावणा
के स्वागत कराँ बेहिसाब

हे सजनी राहे मंगल गावें
मन उपजी फुलवारी
साजे गाजे बाजे गूंजे
सपनोरी ये किलकारी रे
वन उपवन अभिनन्दन करता
छायीं ढका पनिहारी रे
शक्कर फाँको झांकी झांको
हुई जश्न की ये तैयारी रे

मन हरसायो, घन बरसायो
तन सुखवालो जी रे
आयो रे शुभ दिन आयो रे
आयो रे शुभ दिन...

शुभ दिन आयो, मण न भायो
नयो नयो सो रंग ले आयो
होठां प मुस्कान गुलाबी लायो रे
आयो रे शुभ दिन...

चंदा ला जो, दीपक ला जो
जगमग तारे लाई जो जी
खुशियाँ बाँटूँ दिल में सब के
साकर मिसरी भर दो जी
घर घूमर रसिया मीठा-मीठा गाओ रे
आयो रे शुभ दिन...

केसरियो रंगीलो आयो
सूरज सो चमकीलो आयो
ओ दिन ये प्यारो किस्मत वालो आयो रे

पधारो रे, पधारो जी ए
मंगल गावो, शुभ दिन आयो
बल बल जाओ, शुभ शुभ दिन आयो
मिसरी बाँटो, शुभ दिन आयो
झूमो नाचो, शुभ शुभ दिन आयो
अरे लोक फुराओ, शुभ दिन आयो
रंग उड़ाओ, शुभ शुभ दिन आयो
फूल सजाओ, शुभ दिन आयो
जश्न मनाओ, शुभ दिन आयो
शुभ दिन आयो, शुभ दिन आयो
आयो जी

सपना जो था - Sapna Jo Tha (Arijit Singh, Parmanu)

$
0
0
Movie/Album: परमाण : द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: सचिन सांघवी
Performed By: अरिजीत सिंह

आँखें अभी खुली नहीं
क्यूँ सबेरा हो गया
अभी शुरू हुआ नहीं
क्यूँ ख़तम ये हो गया
सपना जो था मेरा, खो ही गया
सपना जो था...

उस ख्वाब में सौगातें थी
कुछ प्यारी सी सौगातें
भूल ना पाऊँगा जिनको
ऐसी थी कुछ यादें
लाख कोशिशें की मैंने
लाख कोशिशें की
पर ख्वाब जो था मेरा, खो ही गया
सपना जो था...

जितनी दफा - Jitni Dafa (Yasser Desai, Parmanu)

$
0
0
Movie/Album: परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: यासेर देसाई

जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें धड़के ज़ोरों से
ऐसा तो कभी होता नहीं मिल के गैरों से
जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें...

दूर जाना नहीं तुमको है कसम
खुद से ज़्यादा तुम्हें चाहतें हैं सनम
दूर जाना नहीं मुझसे ऐ सनम
खुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं सनम

दिल में जो भी है, तेरा ही तो है
चाहे जो मांग लो रोका किसने है
क़त्ल अगर करना हो, करना धीरे से
उफ़ भी नहीं निकलेगी मेरे होठों से
दूर जाना नहीं...

कसुम्बी रंग - Kasumbi Rang (Divya Kumar, Parmanu)

$
0
0
Movie/Album: परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: दिव्या कुमार

मैया
लगेया लगेया मेनू, लगेया लगेया मेनू

सबसे पहले सबसे बढ़ के
दिल में मेरे है ये मेरा वतन
आसमां भी हार जाए
कर ले कोई जतन
मेनू लगेया, हो मेनू लगेया
हो मेनू लगेया लगेया
लागी लगेया लगेया
लागी लगेया कसुम्बी रंग
के ऐसा मेनू लगेया लगेया
लागी लगेया लगेया...

ज़िद पे जो अड़ जायेंगे
जग से भी भिड़ जायेंगे
आबरू इसकी रखने को
अब तो वारी जावां मैं ये जीवन
के ऐसा मेनू लगेया...

अपना लोहा माने दुनिया
ये बनाया है मन
सारा दमख़म डाल के हम
पूरा कर दें वचन
डर से ऊपर उठ गए सर
हौसले हैं बुलंद
इस इरादे को हिला दे
हर किसी में कहाँ है इतना दम
मेनू लगेया...
ज़िद पे जो अड़ जायेंगे...

थारे वास्ते - Thare Vaaste (Divya Kumar, Parmanu)

$
0
0
Movie/Album: परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: दिव्या कुमार

जोश में जला ज़लज़ला चला
अब रुकेंगे ना हम
डर मिटा चला, सर उठा चला
अब झुकेंगे ना हम
ओ थारे वास्ते रे माड़ी रे
जान लगा देंगे हम
थारे वास्ते रे माड़ी रे
दुनिया हिला देंगे हम
जोश में जला...

ओ इक प्यास आधी थी
इक आस प्यासी थी
इक क़र्ज़ दिल पे था रखा
पूरा हुआ अपना, टूटा सा वो सपना
चुभता जो आँखों में आया था
हो थारे वास्ते...
जोश में जला...

दे दे जगह - De De Jagah (Yasser Desai, Parmanu)

$
0
0
Movie/Album: परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: कुमार विश्वास
Performed By: यासेर देसाई

तू है सुबह, तू शाम है
जीने का तू ही है नज़रिया
तेरी लहर, आठों पहर
मैं बूँद तू ही मेरा दरिया
दुनिया से जुदा कर दे
ज़र्रे को खुदा कर दे
ओ तेरे इश्क से मुझको
ना करना कभी तू जुदा

कि अब मेरी साँस-साँस तेरे पास है
और तेरे आस-पास पहचान है अब मेरी
दिल में अपने दिल भर कर दे दे जगह
दे दे जगह
मेरी साँस साँस तेरे पास है
और तेरे आस-पास पहचान है अब मेरी
इतनी सी मेरे रब तुझसे है दुआ

जीता रहा ख्वाबों में मैं
खुद से ही पर दूर था
थोड़ा सा तू मजबूर था
थोड़ा मैं मजबूर था
ख्वाबों को जुबां कर दे
नज़रों से बयाँ कर दे
तेरे इश्क से मुझको
ना करना कभी तू जुदा
के अब मेरी साँस...

कर हर मैदान फ़तेह - Kar Har Maidan Fateh (Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, Sanju)

$
0
0
Movie/Album: संजू (2018)
Music By: विक्रम मोन्ट्रोसे
Lyrics By: शेखर अस्तित्व
Performed By: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल

पिघला दे ज़ंजीरें
बना उनकी शमशीरें
कर हर मैदान फ़तेह ओ बंदेया
कर हर मैदान फ़तेह

घायल परिंदा है तू, दिखला दे ज़िन्दा है तू
बाक़ी है तुझमें हौसला
तेरे जुनूँ के आगे, अम्बर पनाहें माँगे
कर डाले तू जो फैसला
रूठी तकदीरें तो क्या, टूटी शमशीरें तो क्या
टूटी शमशीरों से ही हो
कर हर मैदान फ़तेह, कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

इन गर्दिशों के बादलों पे चढ़ के
वक़्त का गिरेबां पकड़ के
पूछना है जीत का पता, जीत का पता
इन मुट्ठियों में चाँद तारे भर के
आसमां की हद से गुज़र के
हो जा तू भीड़ से जुदा, भीड़ से जुदा
कहने को ज़र्रा है तू
लोहे का छर्रा है तू
टूटी शमशीरों से ही...

तेरी कोशिशें ही कामयाब होंगी
जब तेरी ये ज़िद आग होगी
फूँक देंगी नाउमीदियाँ, नाउमीदियाँ
तेरे पीछे-पीछे रास्ते ये चल के
बाहों के निशानों में ढल के
ढूँढ लेंगे अपना आशियाँ, अपना आशियाँ
लम्हों से आँख मिला के
रख दे जी जान लड़ा के
टूटी शमशीरों से ही...

मैं बढ़िया तू भी बढ़िया - Main Badhiya Tu Bhi Badhiya (Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan, Sanju)

$
0
0
Movie/Album: संजू (2018)
Music By: रोहन-रोहन
Lyrics By: पुनीत शर्मा
Performed By: सोनू निगम, सुनिधि चौहान

प्राण प्रिये
तुम किशन हो मैं राधा
तुम सुई हो मैं हूँ धागा
फिर संगम क्यों हो आधा
आधा, आधा

मैं बढ़िया तू भी बढ़िया
शादी करले साँवरिया
फूटेगी फिर फुलझड़ियाँ
बढ़िया बढ़िया
मैं बढ़िया तू भी बढ़िया
पर मैं आज़ाद हूँ चिड़िया
रख तू अपनी फुलझड़ियाँ
बढ़िया बढ़िया

चट मंगनी, कर पट मंगनी
मुझे पत्नी बना ले झटपट अपनी
सुन पगली, मैं हूँ छोरा जंगली
अरे काहे को बनाना चाहे मेरी चटनी
मैं बढ़िया तू भी बढ़िया...

सुन सजना, कल आया सपना
सपने में मैंने देखा मंडप अपना
सब तारे थे बाराती संग
नाच रहे थे सूरज चंदा
जाग जा रे पगली तू
सपना नहीं है ये है दुर्घटना, दुर्घटना
सूरज से मंडप जल जायेगा
मुझे नहीं पकना, नहीं पकना

मैं बढ़िया तू भी बढ़िया
हम क्यूँ फूँके ये दुनिया
रख तू अपनी फुलझड़ियाँ
बढ़िया बढ़िया

तेरे बगिया में आ के फूल खिला दूँगी मैं
कर शादी
अरे भूल जा तू फूल-वूल
बगिया में करनी है खेती-बाड़ी
आठ-दस बच्चे होंगे, तुतला लेंगे
मम्मी-डैडी, मम्मी-डैडी
अभी क्या कम है जो हम भी बढ़ाएँ
दुनिया की आबादी
अरे हम दो हमारे दो
अपना लेंगे हम ये नारा, ये नारा
पालूँगा मैं वो भी कैसे
नौकरी नहीं है मैं हूँ आवारा, आवारा
मैं बढ़िया तू भी बढ़िया
पर पहले ढूँढो नौकरिया
फोड़ेंगे फिर फुलझड़ियाँ
बढ़िया बढ़िया...

मैं बढ़िया तू भी बढ़िया
दोनों आज़ाद हैं चिड़िया
पहले ढूँढो नौकरिया
बढ़िया बढ़िया
मैं बढ़िया तू भी बढ़िया
ढूँढूँगा मैं नौकरिया
फूटेंगी फिर फुलझड़ियाँ
समझे? आँ? बढ़िया

रूबी रूबी - Ruby Ruby (Shashwat Singh, Poorvi Koutish, Sanju)

$
0
0
Movie/Album: संजू (2018)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शास्वत सिंह, पूर्वी कौटिश

रूबी, रूबी
तू, रूबी-रूबी, रूबी-रूबी
रूबी-रूबी
हो जा रूबरू
तू, रूबी-रूबी...

हो जाऊँ मैं धुआँ, धुआँ
आऊँ वहाँ, तू हो जहाँ
छू के तुझे, बादल बनूँ
पगला हूँ मैं, सपने बुनूँ
रूबी-रूबी, मेरी रूबी
तेरे बिना रूबी
दिल की है नैय्या डूबी
ज़िद्दी तो होगी तू भी
रूबी, रूबी...

बड़ी मटमैली, दुश्मन दुनिया
है सबसे बड़ी, उलझन दुनिया
है तोहमत यार, लांछन दुनिया
मुझे रास नहीं है
ये फाँस रही है ये दुनिया
चल, रूबी रूबी रूबी तू भी
मेरे जैसी हो जा हुबहू
तू, रूबी-रूबी...
हो जाऊँ मैं धुआँ...

रूबी रूबी, मेरी रूबी
चढ़ता जाए, रूबी नशा है
बढ़ता जाए, नशा नशा है
उतरेगा ना, रूबी नशा है
मैंने मारा, नशा नशा है
बाहर नाचे, रूबी नशा है
अंदर झूमे, नशा नशा है
मुझे रास नहीं है...

मुझे चाँद पे ले चलो - Mujhe Chaand Pe Le Chalo (Nikhita Gandhi, Sanju)

$
0
0
Movie/Album: संजू (2018)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: निकिता गाँधी

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात भर का सफ़र ये
कल को ना मिलना मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे...

माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैखाना पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ
ना तू शरीफों सा है
ना मैं शरीफों सी हूँ
तेरे मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ
मुझे चाँद पे...

धड़क शीर्षक गीत - Dhadak Title Song (Ajay Gogawale, Shreya Ghoshal, Dhadak)

$
0
0
Movie/Album: धड़क (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अजय गोगावाले, श्रेया घोषाल

मरहमी सा चाँद है तू
दिलजला सा मैं अँधेरा
एक दूजे के लिए हैं
नींद मेरी ख्वाब तेरा
तू घटा है फ़ुहार की
मैं घड़ी इंतज़ार की
अपना मिलना लिखा
इसी बरस है ना

जो मेरी मंज़िलों को जाती है
तेरे नाम की कोई सड़क है ना
जो मेरे दिल को दिल बनाती है
तेरे नाम की कोई धड़क है ना

कोई बांधनी जोड़ा ओढ़ के
बाबुल की गली, आऊँ छोड़ के
तेरे ही लिए, लाऊँगी पिया
सोलह साल के सावन जोड़ के
प्यार से थामना, डोर बारीक है
सात जन्मों की ये, पहली तारीख है
डोर का एक मैं सिरा
और तेरा है दूसरा
जुड़ सके बीच में कई तड़प है ना
जो मेरी मंज़िलों को...

जिंगाट - Zingaat (Ajay-Atul, Dhadak)

$
0
0
Movie/Album: धड़क (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अजय-अतुल

केसरिया म्हारो बलमा
पधारो म्हारी कंट्री मा रे
आओ पधारो
केसरिया म्हारो बालमा
पधारो म्हारी कंट्री मा रे
आओ पधारो ना रे
जिंग जिंग जिंग जिंग

हे धड़क चिक धूम धड़कन बोले
जब तू छत पे आए
नैन लड़ा के तुझसे मन मंदिर में
जिंगल बेल हो जाए
धूम धड़क चिक धूम धड़कन...

तेरा हसीन चेहरा आहा
मेरे लबों से निकला वाहा
ढूँढ गूगल पे जा के
मिलेगा मजनू मेरे जैसा कहाँ
पूरी पलटन के साथ
लेके बारात बलमा ये तेरा
नाचे जिंग जिंग जिंग जिंग जिंग जिंगाट
जिंग जिंग जिंग...

आया दस किलोमीटर पैदल चल के मैं तेरी गली
मुझको पानी भी ना पूछा ख़ुद मोटर साइकल पे चली
तू सहेली के संग जा के, रेस्ट्रॉंट में पिज्जा खाए
धूप में बाहर बैठा-बैठा, मैं चुगता हूँ मूँगफली
चली तेरी सवारी जहाँ, संग चला मैं तेरे वहाँ
फ़ैन हूँ बेबी तेरा, लगा हूँ पीछे दुम छल्ले की तरह
चाहे जितना भी डाँट, छोड़े ना साथ
बलमा ये तेरा
नाचे जिंग जिंग...

भेजूँ मम्मी-डैडी को घर तेरे ले के मेरा रिश्ता
हो शगुन में काजू-पिस्ता, चूड़ी कंगन विद गुलदस्ता
चाय बिस्कुट से मुँह मीठा कर के शादी गर हो जाए
ना मिलेगा तेरे घरवालों को दूल्हा इतना सस्ता
बाक़ी तमाम रिश्ते हटा, पतली गली से उनको कटा
और सजा के मंडप तेरे बग़ल में, गोरी मुझको बिठा
दे दे हाथों में हाथ, बन जाए बात
बलमा ये तेरा
नाचे जिंग जिंग...

वारा रे - Vaara Re (Ajay Gogawale, Dhadak)

$
0
0
Movie/Album: धड़क (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अजल गोगावाले

फिर से ज़िन्दगी, मुस्कुराएगी
हम मनाएँगे, मान जाएगी
आज तक भले, अजनबी रही
आज से हमें, जान जाएगी

मुड़के देखना ही क्यों
आगे का इरादा है
आज से है जो भी अपना
आधा आधा है
मैंने वारा रे, वारा रे, वारा साथिया
मेरा, मेरा, सब प्यार प्यार प्यार में
वारा रे, वारा रे, वारा साथिया
मेरा, मेरा, सब प्यार प्यार प्यार में तेरे
फिर से ज़िन्दगी...

दोनों को निभाना ये
उम्र भर का वादा है
आज से है जो भी अपना
आधा आधा है
मैंने वारा रे...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images