Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

मुबारक हो तुमको - Mubarak Ho Tumko (Udit Narayan, Haan Maine Bhi Pyaar Kiya)

$
0
0
Movie/Album: हाँ मैंने भी प्यार किया (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

मुबारक मुबारक मुबारक मुबारक

मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
मुबारक हो तुमको...

तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम
ना आये कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म
हमारा है क्या यार हम हैं दीवाने
हमारी तड़प तो कोई भी न जाने
मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी
सदा खुश रहो तुम...

के जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते
ना रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना
जो ली है कसम तो इसे तुम निभाना
के हमने तो तन्हा उमर है गुज़ारी
सदा खुश रहो तुम...

जाँ मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है

मोरे साँवरिया - More Sawariya (Sunidhi Chauhan, Shaan, Anu Malik, Awaara Paagal Deewana)

$
0
0
Movie/Album: आवारा पागल दीवाना (2002)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान, शान, अनु मलिक

आ मोरे साँवरिया आ आ आ
आ मोरे साँवरिया आ

मैं हूँ अकेली, मुश्किल बड़ी है
चारों तरफ ख़तरा
आ मोरे साँवरिया आ आ आ
आ मोरे साँवरिया आ

कोई बचा ना बचेगा, हमसे यहाँ जान-ए-जाना
कहता है हमको ज़माना
आवारा पागल दीवाना
आ मोरे साँवरिया...

रातें बदल जाएँगी, बातें बदल जाएँगी
घड़ियाँ मोहब्बत भरी, चाहत में ढल जाएँगी
छाया नशा है, दिल कह रहा है
मुझसे नज़र तो मिला
आ मोरे साँवरिया...

अपने ठिकाने पे है, बचने बचाने पे है
खतरे में है उसकी जाँ, जो भी निशाने पे है
बाहों में ले लूँ, ज़ुल्फों से खेलूँ
डर ना मेरी दिलरुबा
आ मोरे साँवरिया...
आवारा पागल दीवाना...

ये लम्हाँ जी लेने दे - Ye Lamha Jee Lene De (Asha Bhosle, Filhaal)

$
0
0
Movie/Album: फ़िलहाल (2002)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

ऐ ज़िन्दगी, ये लम्हाँ जी लेने दे
हो पहले से लिखा, कुछ भी नहीं
रोज़ नया कुछ, लिखती है तू
जो भी लिखा है, दिल से जिया है
ये लम्हाँ फ़िलहाल जी लेने दे
ये लम्हाँ फ़िलहाल जी लेने दे

मासूम-सी हँसी, बेवजह ही कभी
होंठों पे खिल जाती है
अनजान-सी ख़ुशी, बहती हुई कभी
साहिल पे मिल जाती है
ये अनजाना-सा डर, अजनबी है मगर
खूबसूरत है जी लेने दे
ये लम्हाँ...

दिल ही में रहता है, आँखों में बहता है
कच्चा-सा एक ख़्वाब है
लगता सवाल है, शायद जवाब है
दिल फिर भी बेताब है
ये सुकून है तो है, ये जूनूँ है तो है
खूबसूरत है जी लेने दे
ये लम्हाँ...

सोलह सिंगार कर के - Solah Singaar Karke (Palash Sen, Jaspinder Narula, Filhaal)

$
0
0
Movie/Album: फ़िलहाल (2002)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: पलाश सेन, जसपिंदर नरूला

वारी जावाँ वारी जावाँ वारी जावाँ
सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावाँ

सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले
सैयाँ सैयाँ सैयाँ सैयाँ
सैयाँ से खेले बहुत अब
छोटू को खिलाई ले
सोलह सिंगार कर के...

छोटू जो आवे घर में, नानी बहलावे
पायल पहन के नानी, नाच दिखावे
वारी जावाँ...

छोटू जो आवे घर में, मासी को बुलावे
नापी बदल के उनकी लोरी सुनावे
छोटू जो आवे घर में, आवे उनके मामा
दाँतों से नाड़ा पकड़े, हाथों से पजामा
हो तेरी हँसी भर-भर के, घर में छिड़कावे
सोलह सिंगार कर के...

मुश्किल है अपना मेल प्रिये - Mushkil Hai Apna Meil Priye (Brijesh Shandilya, Mukkabaaz)

$
0
0
Movie/Album: मुक्काबाज़ (2018)
Music By: रचिता अरोड़ा
Lyrics By: डॉ सुनील जोगी
Performed By: बृजेश शंडल्ल्य

हाँ, मुश्किल है अपना, मेल प्रिये
ये प्यार नहीं है, खेल प्रिये
मुश्किल है अपना...

एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न तुम
मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, फेल प्रिये
मुश्किल है अपना...

तुम अफ़सर बाबू की बेटी
मैं फ्रस्टेसन का बेटा हूँ
तुम रबड़ी खीर मलाई हो
मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ
मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ
तुम ए.सी. घर में रहती हो
मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ
तुम नई मरुति लगती हो
मैं इस्कूटर लमरेटा हूँ
हाँ इस्कूटर लमरेटा हूँ

अरे इस कदर हम छुप छुपकर
आपस में प्रेम बढ़ाएँगे
तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जाएँगे
सब हड्डी पसली, तोड़ प्रिये
भिजवा देंगे वो, जेल प्रिये
मुश्किल है अपना...

अरे, तुम दीवाली का बोनस हो
मैं भूखों की हड़ताल
तुम इदरिस की बिरयानी हो
मैं कंकड़ वाली दाल
मैं कंकड़ वाली दाल
तुम तुम तुम हिरण चौकरी भरती हो
मैं हूँ कछुए की चाल
तुम चंदन वन की लकड़ी हो
मैं हूँ बबूल की छाल
मैं हूँ बबूल की छाल
मैं पके आम सा लटका हूँ
मत मार मुझे गुलेल प्रिये
मुश्किल है अपना...

मैं शनि-देव जैसा कुरूप
तुम कोमल कंचन काया हो
मैं तन से मन से कोयला हूँ
तुम महा चंचला माया हो
तुम निर्मल पावन गंगा
मैं जलता हुआ पतंगा
तुम राज घाट का शांति मार्च
मैं हिंदू-मुस्लिम दंगा
तुम हो पूनम का ताजमहल
मैं काली गुफ़ा अजन्ता की
तुम हो वरदान विधाता का
मैं गलती हूँ भगवन्ता की
तुम नई विदेसी मिक्सी हो
मैं पत्थर का सिलबट्टा
तुम ए के सैंतालीस जैसी
मैं तो इक देसी कट्टा
हाँ देसी देसी कट्टा
तुम मुक्त शेरनी जंगल की
मैं चिड़ियाघर का भालू

अरे सुनो, अरे सुनो
अरे सुनो सुनो सुनो सुनो ना पिया
तुम हँसी माधुरी दीक्षित की
मैं पुलिसमैन की गाली
मैं ढाबे के ढाँचे जैसा
तुम पाँच सितारा होटल
मैं महुए का देसी ठर्रा
तुम रेड लेबल की बोतल
तुम एमटीवी का मधुर गीत
मैं डीडी टू की झाड़ी हूँ
तुम विश्व सुंदरी सी कमाल
मैं तेलिया छाप कबाड़ी हूँ
तुम सत्ता की महारानी हो
मैं विपक्ष की लाचारी हूँ
तू कोहली का विराट सतक
मैं फालो-आन की पारी हूँ

मुझको रेफरी ही रहने दो
मत खेलो मुझसे खेल प्रिये
दस मंजिल से गिर जाऊँगा
मत आगे मुझे ढकेल प्रिये
मुश्किल है अपना...

पैंतरा - Paintra (DIVINE, Mukkabaaz)

$
0
0
Movie/Album: मुक्काबाज़ (2018)
Music By: न्यूक्लिया
Lyrics By: विनीत कुमार सिंह
Performed By: डिवाइन

आ सीख ले
सीख ले
फेंक फेंक
आ खेल ले, खेल ले
तू ज़िन्दगी का पैंतरा

सीख सीख सीख सीख
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू खेल ले, खेल ले
सीख सीख सीख सीख...

तू किसकी चुन के चाटेगा
किसका ध्यान तू बांटेगा
किसको सलाम ठोकेगा
किसको मुक्के से रोकेगा
तू लटक झटक के
उठक पटक के
फायदा उठा ले मौके का
तू लटक झटक के...

तू बढ़ते जा, बढ़ते जा
कुछ नहीं होगा मान ले
तू करना है जो करते जा
अफसर को जूते मार के
तू बढ़ते जा, बढ़ते जा
मसला है ये लड़का
तब तो समाचार पे खड़केगा
तू खड़केगा, खड़केगा
ये टीवी वाले बिना जाने
बड़बड़ करना इनका काम है
लड़कर बढ़ना तेरा काम है
उड़ते जा, उड़ते जा
उड़ा दे जो भी सामने
छुड़ाया तेरे हाथ से
मौके पे ही तू फाड़ दे
छे फूट अन्दर तू गाड़ दे, तू गाड़ दे
तू ज़िन्दगी का पैंतरा
खेल खेल खेल
ज़िन्दगी का पैंतरा
फेंक फेंक फेंक
ज़िन्दगी का पैंतरा
तू सीख ले
तू ज़िन्दगी का पैंतरा

आ सीख ले
आ फेंक फेंक
आ खेल ले, खेल ले
तू ज़िन्दगी का पैंतरा
सीख सीख सीख सीख...

खुद ही से डूबे खुद ही उतराए
खुद ही घर में खुद ही घबराए
बुरा करोगे बुरा मिलेगा
भला करोगे भला मिलेगा
बुरा करोगे सारा मिलेगा
भला करोगे नाड़ा मिलेगा
नरक बना के जीवन तेरा
स्वर्ग का सपना देखा जाए
फिर भी अंत में रोना भाई
छोड़ पढ़ाई, छोड़ पढ़ाई
और गुंडा प्यारा बन आवारा
कर लड़ाई, कर लड़ाई
और गुंडागर्दी चल गयी जिसकी
वो नेता बन जाता है
फिर देश महान चलाएगा
ये नेताजी कहलाता है
फिर किसको पढ़ना
किसको सुनना
किसको फाँसी
किसको चुम्मा
अगला कौन है
किसको चुनना
ये तो सारा सोचा समझा प्लान है
किसकी लाठी, किसकी भैंस
और किस पर लग रहा बैन है
कहलाते ये मैन है
चल रहेण दे

सीख सीख सीख सीख...

बहोत दुखा मन - Bohot Dukha Mann (Rachita Arora, Dev Arijit, Mukkabaaz)

$
0
0
Movie/Album: मुक्काबाज़ (2018)
Music By: रचिता अरोड़ा
Lyrics By: हुसैन हैदरी
Performed By: रचिता अरोड़ा, देव अरिजीत

साँझ का घोर अंधेरा मोहे
रात की याद दिलावे
रात जो सिर पर आवे लागे
लाग बरस कट जावे
आस का दर्पन कजलाया रे
लागी मोहे झूठा
बहोत दुखा रे
बहोत दुखा मन
हाथ तोरा जब छूटा
साँझ का घोर अंधेरा...

चिट्ठी जाए ना ऊ देस
जो देस गए मोरे सजना
हवा के पर में बाँध के भेजे
हम संदेस का गहना
बिरहा ने पतझर बन के
पत्ता पत्ता लूटा
बहोत दुखा रे...

धूप पड़े जो बदन पे मोरे
अगन सी ताप लगावे
छाँह में थम के पानी पीये तो
पानी में ज़हर मिलावे
धूप पड़े जो बदन पे...
तन की पीड़ तो मिट गई
मोरे मन का बैर ना टूटा
बहोत दुखा रे...

मोरे हाँथ में तोरी हाथ की
छुअन पड़ी थी बिखरी
बहोत दुखा रे...

बर्फ़ सी - Barf Si (Armaan Malik, Nirdosh)

$
0
0
Movie/Album: निर्दोष (2018)
Music By: हैरी आनंद
Lyrics By: अमित खान
Performed By: अरमान मलिक

बर्फ़ सी तू पिघल जा
सर्दी की सर्द रातों में
मैं तुझमें जी रहा हूँ
बस तू है मेरे इरादों में
बर्फ़ सी तू...

हाँ कर रही है तेरी मोहब्बत
ज़िन्दगी में मेरी शिरकत
इश्क में अपने भिगा दे
ख्वाहिशों की कर दे बरकत
हाँ कर रही है...

बेपनाह तेरे इश्क में
गया हूँ मैं जान से
रिवाजों से दूर हो के
हो गया तेरा मैं ईमान से
तू गुनगुनी रात है
तू गुनगुनी है सुबह
बंदिशों से मेरी मुझे
आ कर दे रिहा
तू मुझे दे भी दे
जीने की वजह
बर्फ़ सी तू...

तू जो आई इत्र हवाओं में, बिखर गया
ज़र्रा-ज़र्रा रूह का मेरी, निखर गया
तू लाज़मी हर पल में है
सुन ले मेरी इल्तजा
हर भरम अब हो गया
तेरा मेरा फ़लसफ़ा
तू मुझे दे भी दे...

मेहेर है रब दी - Meher Hai Rab Di (Mika Singh, Khushboo Grewal, Welcome To NewYork)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम टू न्यूयॉर्क (2018)
Music By: मीत ब्रोस, हरमीत सिंह
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीका सिंह, खुशबू ग्रेवाल

नोबडी कैन स्टॉप यू
नोबडी कैन स्टॉप यू...

हाए, रब दी है ये स्कीम सोह्णेया
चाइल्डहुड दा ड्रीम सोह्णेया
किस्मत में ये लिखा हुआ है
बणेगा सुपरस्टार
जितने चाहे ला लो ब्रेकर
चाहे लड़ा लो अंडरटेकर
फाइटिंग स्पिरिट है दिल में अपणे
असी नि मनते हार
ओ असी ता हेंगे यार एचीवर
जीतने का चढ़ा है फीवर
कोई भी आ जाए
असी ता छुट्टी कर दांगे सब दी
ओ छुट्टी कर दांगे सब दी
ओ सड्डे उत्ते मेहेर है रब दी
ओ सड्डे उत्ते मेहेर है...

नोबडी कैन स्टॉप यू....

हूँ छोकरी मैं गुजराती
सीधी बात मने नथी आती
मारो एटीटूड दबंगी
मगज नि खाने का
टारगेट तो सेट छे मारो
रोकने वाले आए हजारों
किसी के बप्पा से नहीं डरती
चाहे लो अजमा
आसमाँ पे लिखा हुआ है
हम तो कल के स्टार हैं
अपने नाम से बिकने वाली
कल की हर अखबार है
आसमाँ पे...

ओ, सड्डे विच है हाई एनर्जी
दुनिया नू सड्डे तो एलर्जी
भैल तू दा बंगाली
गल तेरी ये मतलब दी
ओ छुट्टी कर दांगे सब दी...

इश्तेहार - Ishtehaar (Rahat Fateh Ali Khan, Shamir Tandon, Dhvani Bhanushali, Welcome To NewYork)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम टू न्यूयॉर्क (2018)
Music By: शमीर टण्डन
Lyrics By: चरणजीत चरण
Performed By: राहत फ़तेह अली खान, ध्वनि भानुशाली, शमीर टण्डन

इधर जाऊँ, उधर जाऊँ
कश्मकश में हूँ मैं, किधर जाऊँ
मुझको बता दे मेरे मौला
खत्म गर हो गया सफर, जाऊँ

दिल में चुभने लगा है ख़ार कोई
पड़ गयी है कहीं दरार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे भूल गया
जैसे कागज़ पे इश्तेहार कोई

दिल में चुभने लगा है ख़ार कोई
पड़ गयी है कहीं दरार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे भूल गया
मुझको पढ़कर वो ऐसे भूल गया
जैसे कागज़ पे इश्तेहार कोई

कौन समझेगा, रोक रखा है
मैंने पलकों पे, आबशार कोई
छोड़ जाने दे, कर के गुज़रा है
मेरे ख़्वाबों को, तार-तार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे...

चाहता हूँ मैं, पर नहीं रहती
मुझको मेरी खबर, नहीं रहती
मैं हूँ ऐसे कि, जश्न से पहले
टूट जाता है, जैसे हार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे...

मतवाले यार तेरी - Matwale Yaar Teri (S.P.Balasubrahmanyam, Asha Bhosle, Appu Raja)

$
0
0
Movie/Album: अप्पू राजा (1989)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम, आशा भोंसले

मतवाले यार तेरी जय
पहले-पहले प्यार तेरी जय
लूट लिया तूने नज़रों से
तीर ऐसा मारा कस के
मतवाली फूल-सी कोमल
आ लग भी जा आ के गले
मतवाले यार...

लाज मैंने छोड़ दी, हुई मदहोश-सी
तेरे लिए, तेरे लिए
रंग पे जवानी है, दिन आए प्यार के
मेरे लिए, तेरे लिए
छाए हो जी तुम ही तुम, सपनों में हाय रब्बा
चैन मिले ए जी कैसे
तुम ही तो हो प्यार मेरा, दिल का क़रार हो तुम
मत जाना दूर हम से
प्यार की कसम के तुमको प्यार दूँगी जी भर के
अरमान कर लो पूरे आज जान-ए-जाँ सारे
मन में जो बात है वो कह दे
के प्यास कभी दिल की बुझे
मतवाले यार...

और पास आओ जी, यूँ न तड़पाओ जी
मान जाओ मान जाओ
बाँहों में तेरी, मैं तो पिया सोई
खोई खोई खोई खोई
तुम ही तो हो जान मेरी
तुम ही तो बहार मेरी
छोडूंगा ना छोडूंगा तुम्हें
बोलो जी बोलो जी कैसे
अब हमें क़रार मिले
छुपा लो छुपा लो दिल में
बलखाए ऐसे कमरिया
बेल जैसे फूलों की
वार दिया सब कुछ मैंने
बन गई पिया तेरी
मतवाली फूल-सी कोमल
आ संग-संग रहें मिल के
मतवाले यार तेरी...

प्यार भरे दिल वाले हम तुम
न बिछड़ेंगे अब मिल के
मतवाले यार...

आया है राजा - Aaya Hai Raja (S.P.Balasubrahmanyam, Appu Raja)

$
0
0
Movie/Album: अप्पू राजा (1989)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम

आया है राजा, लोगों रे लोगों
राजा के संग-संग, झूम लो झूम लो

शेरों का मैं हूँ शेर यारों
अरे कोई न मुझसा दलेर प्यारों
सच सच कहता मैं, डट के रहता मैं
आया है राजा...

अरे डर क्या है
धम-धम धमाधम धमाके से नाचो रे हो
जब तक ये दम है, कोई नहीं ग़म है
होगा जो होने दो
यारों, आगे भी, पीछे भी, मुड़ के ज़रा देखो
कोई चुपके से, छुप छुप के आ के न
मारे तुम को यहाँ
अजी वो है शिकारी तो हम भी खिलाड़ी
हार ना माने
पहलवान-वहलवान आएँ जो सामने
मार भगाएँ
खिलाड़ी कौन है? राजा हो राजा
बलवान कौन है? राजा
यूँ छुप के निशाने को रोका है
के धोखे में राजा तो ना आए
आया है राजा...

अजी प्यार में बन जाया करते हैं
हम भी ज़रा भोले हो
पर जब आ जाए सामने दुश्मन
तो बच के जाए ना
प्यारा कोई मिला तो उसे दिल दे डाला हो
कोई अकड़े-वकड़े तो, फिर छोड़े न उसकी जान
चोरों के चोर हैं, वीरों के वीर हैं, आज़मा लो
काटो तो काटेंगे, मारो तो मारेंगे, बाज़ी लगा लो
उस्ताद सबका, राजा हो राजा
और दादा सबका, राजा
अजी बन्दूक तो है खिलौना रे
दिल वाले डरते न गोली से
आया है राजा...

अच्छे बच्चे रोते नहीं - Acche Bacche Rote Nahin (Sonu Nigam, Hope Aur Hum)

$
0
0
Movie/Album: होप और हम (2018)
Music By: रूपर्ट फ़र्नान्डिस
Lyrics By: सौरभ दीक्षित
Performed By: सोनू निगम

ख़्वाब सच्चे होते नहीं
पर अच्छे बच्चे रोते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...

अन्दर अन्दर खलता है
पर होता है चलता है
दिल टूटा हो जिसका
वैसे तुम इकलौते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...

पीठ को तेरी झाड़ दिया
बालों को सँवार दिया
जो होना था हो गया
रो रो के तकिया भिगोते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...

हाथ छूट जाते हैं
साथ टूट जाते हैं
हो जाते हैं जुदा
दिल से विदा दोस्त होते नहीं
ख़्वाब सच्चे होते नहीं...

ना कसूर - Na Kasoor (Javed Ali, Akanksha Bhandari, Veerey Ki Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे की वेडिंग (2018)
Music By: फ़रज़ान फ़ैज़
Lyrics By: फ़ैज़ अनवर
Performed By: जावेद अली, आकांक्षा भंडारी

ना क़ुसूर दिल का है, ना तो है मेरी ख़ता
तू पसंद है मेरी, इतना ही मुझे पता
होना था तुझसे प्यार हुआ
दिल से मेरे इकरार हुआ
आशिक हूँ बस मैं तेरा

कितने ही चेहरे, देखे थे मैंने
तुझपे ही आया, ये दिल मेरा
ये इश्क़ लाया, किस रास्ते पर
जीना हुआ है, मुश्किल मेरा
होना था तुझसे प्यार हुआ...
आई लव यू...

जो दिल कहे वो (कहे वो), दे दे सज़ा तू
गलती पे अपनी, शर्मिंदा हूँ (शर्मिंदा हूँ)
ऐसे ही तुझको (तुझको), चाहूँगा पल पल
जब तक मेरी जाँ, मैं ज़िंदा हूँ (ज़िंदा हूँ)
होना था तुझसे प्यार हुआ...

टल्ली टुनाइट - Talli Tonight (Meet Bros, Deep Money, Neha Kakkar, Veerey Ki Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे की वेडिंग (2018)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोस, नेहा कक्कड़, दीप मनी

तेरे नैणा चों पीके
आई वाना बी शराबी टुनाइट
तेरे नैणा चों पीके...

उड़ जावाँ मेरा जी करदा तैनू लैके
ओ हैलो तैनू दुनिया नु बाय बाय कह के
उड़ जावाँ मेरा जी करदा...

कर ले फुल तैयारी, मेरे नाल यारी
खुल जा थोड़ा-थोड़ा तू भी बेबी डोंट बी शाय
कित्थे चल्ली ए कल्ली कल्ली कल्ली टुनाइट
चली बेबी किस गल्ली गल्ली गल्ली टुनाइट
कित्थे चल्ली ए...

क्यूँ तू घूमे है कल्ली, चल होजा बेबी टल्ली
मचा दी तूने मेरे दिल में खलबली
तू लगे ब्रेकिंग न्यूज़, उड़ागी मेरा फ्यूज
दस तेरे की है व्यूज़, मीत ब्रोज़ बारे हनी

ये बैकलेस ब्लैक ड्रेस खींचे मेरा इंट्रेस्ट
क्रांतिकारी मैं पर क्रांति लाये तेरी हॉटनेस
तेरी आँखें हाय लगदी 90 एमएल दा पेग
सारे फेल कर दिए नशे में होया पूरा सेट

तेरी ही नाल, ऐ दिल करे मैं रह जावाँ
तू यस करे, तां नाल तैनू ले जावाँ
गल्लां करां, मैं सारी रात प्यार दियाँ
लैके तैनू, मैं रूफटॉप ते बै जावां
तेरे ही नाल...

लव की ये चिंगारी, लगती है प्यारी
करां मैं रोमांस तेरे नाल ला के कैंडल लाइट
हे मैं नि जाणा वे कल्ली कल्ली कल्ली टुनाइट
जाणा बेबी तेरी गल्ली गल्ली गल्ली टुनाइट
मैं नि जाणा वे कल्ली कल्ली टुनाइट
जाणा बेबी तेरी गल्ली गल्ली गल्ली टुनाइट

नाव मूव इट बेबी ऑन द बीट
(मैं नि जाणा वे)
तेरे नैणा चों पीके...

हम दोनों जैसा - Hum Dono Jaisa (Sunidhi Chauhan, K.K., Mere Yaar Ki Shaadi Hai)

$
0
0
Movie/Album: मेरे यार की शादी है (2002)
Music By: जीत-प्रीतम
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुनिधि चौहान, के.के.

हम दोनों जैसा है कौन यहाँ
रंगीन किया है हमीं ने ये समां
हमसा कोई, कहाँ
हो हो ओ ओ
हम दोनों जैसा...

कोई क्यों ना मिला, क्यूँ हो इसका गिला
हम जवां, हम हसीं, हमको ग़म भी नहीं
ये प्यारा, नज़ारा
पागल न कर दे मेरे दिल को
हम दोनों जैसा...

कोई जो साथ है, प्यारी हर बात है
खुल गए रास्ते, प्यार के वास्ते
कोई आया, तो पाया
इस दिल ने भी अपनी मंज़िल को
हम दोनों जैसा...

हमने सुना है - Humne Suna Hai (Jaspinder, Sudesh, Alka, Udit, Mere Yaar Ki Shaadi Hai)

$
0
0
Movie/Album: मेरे यार की शादी है (2002)
Music By: जीत-प्रीतम
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जसपिंदर नरूला, सुदेश भोंसले, अल्का याग्निक, उदित नारायण

हमने सुना है
तुमने जीवन साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है
चीज़ वो क्या है
हमने सुना है...

कहीं होगा ना ऐसा एक भी
होशियार भी है वो नेक भी
उसे दुनिया में सब कहते हैं अच्छा
कभी झूठ नहीं वो बोलता
कभी ज़हर नहीं वो घोलता
वो दिल का साफ़ है
और बिलकुल सच्चा, समझे बच्चा
हमने सुना है...

ये तो बता दो, हमें समझा दो
है किस घराने का वो
वो नहीं ऐसा वैसा, नहीं तुम्हारे जैसा
है नये ज़माने का वो
कहीं पड़ा उसे क्या पाया था
या वो खुद रोता आया था
हमसे तो कहो, हम पर यकीन कर लो
जो तुमने इशारा है किया
मैंने पहले ही था कह दिया
लड़के की पूरी छानबीन कर लो
चुप भी रहो
हमने सुना है...

चुप रहता है कि बोले जाता है
क्या करता बोर है वो
जाये कहीं वो, जो बात करे तो
इक रंग भरता है वो
इंडियन है या अंग्रेज़ है
वो सीधा है या तेज़ है
हिम्मत वाला है क्या मेरे जैसा
निकम्मा है या काम का
पति बनेगा बस क्या नाम का
वो जैसा भी हो पर ना हो ऐसा
ऐसा-वैसा
हमने सुना है...

हाँ तुमने सुना है
तुमने बिलकुल ठीक सुना है
मैंने जीवन-साथी चुना है
क्यूँ कहूँ क्या है, चीज़ वो क्या है

लहरा के बलखा के - Lehraa Ke Balkha Ke (Asha Bhosle, Mere Yaar Ki Shaadi Hai)

$
0
0
Movie/Album: मेरे यार की शादी है (2002)
Music By: जीत-प्रीतम
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: आशा भोंसले

लहरा के बलखा के
बलखा के लहरा के
आग लगा के, दिलों को जला के
करूँ मैं इशारा
शरारा शरारा, शरारा शरारा
शरारा शरारा
मैं हूँ एक शरारा
शरारा शरारा...

शोला है ये तन मेरा
अरे देखो तुम पास न आना
शमा के जो पास आया
अरे जलता है वो ही परवाना
ओ मेरे दीवानों, बात को समझो
दूर से देखो, मेरा ये नज़ारा
शरारा शरारा...

बिजली बन के गिरती हूँ
मैं नागिन बन के डसती हूँ
छीने होश जो सब के
मैं ही तो ऐसी मस्ती हूँ
ओ रंग छलका दूँ, साँसें महका दूँ
पल में धड़का दूँ, मैं ये दिल तुम्हारा
शरारा शरारा...

जा सनम - Jaa Sanam (Sneha Pant, Kamaal Khan, Na Tum Jaano Na Hum)

$
0
0
Movie/Album: ना तुम जानो ना हम (2002)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: स्नेहा पंत, कमाल खान

जा सनम मुझको है, प्यार पे ऐतबार
मैं करुँगी तेरा इंतज़ार
मैं इतनी दूर चला जाऊँगा
तुझे याद भी ना आऊँगा
ये बात है और जानम के
तुझे मैं भूल ना पाऊँगा
जा सनम मुझको है...

तुमसे ही थी मेरी ज़िन्दगी
लेकिन ये क्या हुआ
तुम बिन भी मैं जी रहा हूँ
मैं कैसा हूँ बेवफ़ा
जा सनम आएगी फिर लौट के ये बहार
मैं करुँगी तेरा इंतज़ार
जा सनम मुझको है...

शायद कभी कहीं तुम्हें
मेरी मिले ख़बर
कर लेना याद बस मुझे
मुमकिन हो ये अगर
जा सनम तेरे साथ, मेरी जान है मेरे यार
मैं करुँगी तेरा इंतज़ार
जा सनम मुझको है...

तुम - Tum (Kamaal Khan, Na Tum Jaano Na Hum)

$
0
0
Movie/Album: ना तुम जानो ना हम (2002)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कमाल खान

तुम से मुझे प्यार क्यों हो गया
तुम ना मिले और मैं खो गया
तुम मेरे ख़्वाबों से जा ना सके
तुम मेरी बाहों में आ ना सके
तुम से मुझे प्यार...

तुमसे गिला नहीं मुझे, किस्मत से हैं गिले
करता है आसमान क्यों, ये दिल के फैसले
तुम मेरे ख़्वाबों से...

बरबाद हो गया मैं क्यों, ये भी न कह सका
रोया मैं यूँ के एक भी, आँसू न बह सका
तुम मेरे ख़्वाबों से...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images