Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

तीर आँखों के - Teer Aankhon Ke (Mukesh, Gunahon Ka Devta)

$
0
0
Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मुकेश

तीर आँखों के जिगर के पार कर दो
यार तुम
जान ले लो या तो जाँ को निसार कर दो
यार तुम
तीर आँखों के...

हम तुम्हारे दिल तुम्हारा
फिर तुम्हें डर काहे का
शौक़ से तिरछी नज़र के
वार कर दो यार तुम
जान ले लो....

कब तलक तड़पा करेंगे
हम वफ़ा की राह में
आज अपने प्यार का
इकरार कर दो यार तुम
जान ले लो...

अपने आँचल में छुपा लो
इस दिल-ए-बदनाम को
ज़िन्दगी के रास्ते
गुलज़ार कर दो यार तुम
जान ले लो...

राम करे कहीं नैना - Ram Kare Kahin Naina (Lata Mangeshkar, Gunahon Ka Devta)

$
0
0
Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

मेरी तक़दीर कहाँ पर मुझे ले आई है
सारी दुनिया मेरी उल्फ़त की तमाशाई है
इसलिए लाज का पर्दा है मेरे चेहरे पर
खुल गया राज़ तो इसमें तेरी रुसवाई है

राम करे कहीं नैना न उलझें
नैना जो उलझें तो मुश्किल से सुलझे
राम करे कहीं नैना...

आए न जिस दिन घर साँवरिया
पागल बनकर ढूँढे नजरिया
मोरी काया ऐसे तड़पे
जैसे तड़पे जल बिन मछरिया
राम करे कहीं नैना...

जिसके कारण सब कुछ छोड़ा
उसने मेरे दिल को तोड़ा
हर तूफ़ाँ में साथ रहा वो
आ के किनारे मुखड़ा मोड़ा
राम करे कहीं नैना...

जिसपर बीते वो दिल जाने
मेरी वफ़ा के ये अफ़साने
जान जो मुझपर देते रहे हैं
आज बने हैं वो बेगाने
राम करे कहीं नैना...

मैं मरने चला हूँ - Main Marne Chala Hoon (Md.Rafi, Mehmood, Gunahon Ka Devta)

$
0
0
Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, महमूद

होशियार, अरे ख़बरदार
मेरे को मत रोकना, मैं जा रहा हूँ
अरे टोली दर तबला ते
फोड़ी नाल पेटी
मैं जा रहा हूँ
मैं मरने चला हूँ

अरे अब रोकने से क्या फायदा
जब चिड़िया चुग गई खेत

मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
ऐ हुस्न तेरी खातिर, ऐ हुस्न तेरी खातिर
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ...

ये मौत भी दरवाज़ा है
मिलने का मेरी जाँ
मर कर भी जिया करता है
हो कर अमर इंसा
मजनू की कसम, रांझे की कसम
मिर्जा की कसम
अरे मेरे बाबा जी की कसम
दादा जी की कसम, काका जी की कसम
अरे पदम जी की कसम
मैं मरने चला हूँ...

अटका हुआ अरमां
दिल-ए-मासूम से निकले
आसिक का जनाजा है
बड़ी धूम से निकले
लैला की कसम, शिरी की कसम
केसर की कसम
मेरी माँ की कसम, मेरी दादी की कसम
मेरी नानी की कसम, मर गया बाबा जी
मैं मरने चला हूँ...

लोगों मेरे मरने पे
तुम आँसूँ न बहाना
आ जाए मेरी याद
तो फिर नाचना गाना
बैजू की कसम, तानी की कसम
तानसेन की कसम
मैं मरने चला हूँ...

अरे मैं मरने चला हूँ
अरे मरते मरते मेरे को धोनसद याद आ रहा है
अरे सल्ली ने गोश्त याद आवे छे मन
अरे मने पासो वाली माछी याद आवे छे
मैं मरने जा रहा हूँ, ओ तुम्हारी माँ की कसम
मेरे को मरना है, मैं जा रहा हूँ
मरने चला हूँ...
मर गयो...

महफ़िल में शमा चमकी - Mehfil Mein Shama Chamki (Md.Rafi, Manna Dey, Gunahon Ka Devta)

$
0
0
Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By:मो.रफ़ी, मन्ना दे

आए हैं बड़ी दूर से
सरकार के लिए
कब से तरस रहे थे
तेरे दीदार के लिए

कौन हो?
किस लिए आए हो
नाराज़ ना हो सरकार
हम तो इसलिए आए हैं

महफ़िल में शमा चमकी
परवाने चले आए
अब तो नज़र झुका लो
दीवाने चले आए
महफ़िल में शमा चमकी...

रंगीन ज़माना है, महफ़िल पे जवानी है
जो तेरा फ़साना है, वो मेरी कहानी है
आँखों से तेरी पीने, मस्ताने चले आए
महफ़िल में शमा चमकी...

जब दिल में मोहब्बत हो, होता है असर दिल पर
भटका हुआ आशिक भी, आ जाता है मंज़िल पर
हम भी तेरे दिल को, बहलाने चले आए
महफ़िल में शमा चमकी...

हर एक अदा मेरी, देती है दुआ तुमको
मेरी भी उमर दे दे, ये मेरा खुदा तुमको
हम भी तो तुम्हारे हैं, जतलाने चले आए
अब तो नज़र झुका लो...

जानाँ - Jaana (S.P.Balasubrahmanyam, Duniya Dilwalon Ki)

$
0
0
Movie/Album: दुनिया दिलवालों की (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा, महबूब
Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम

जानाँ जानाँ जानाँ जानाँ

देखा नहीं है तुझको कल से
पल पल कटे मेरा मुश्किल से
आ पूछ ले ज़रा इस दिल से, जानाँ
राहों को मैं तेरे तकता हूँ
जी जी के मैं यहाँ मरता हूँ
मैं प्यार बस, तुझे करता हूँ, जानाँ जानाँ
समझाऊँ मैं कैसे इस दिल को (जानाँ)
ये माने ना, (जानाँ) ये समझे ना
देखा नहीं है तुझको...

इक पल भी लगता है, इक साल जैसा
तेरे बिना ओ जान-ए-जाँ
तू साथ हो मेरे, इक साल इक पल
लगने लगेगा जानाँ
तू झूठ भी कह दे, है प्यार तुझको
मिल जाएगी सारी दुनिया ये मुझको
मैं बन गया हूँ दीवाना
देखा नहीं है तुझको...

तू जो नहीं है तो, लगता है ऐसे
कुछ भी नहीं है ये जहां
मिल के जुदा न हो, इक बार ऐसे
मुझको मेरी जाँ मिल जाना
देखूँ तो मैं देखूँ, तुझको ही जानम
सोचूँ तो मैं सोचूँ, तुझको ही जानम
मर जाऊँगा तेरे बिना
देखा नहीं है तुझको...

मम्मी कसम - Mummy Kasam (Gurinder Seagal, Payal Dev, Ikka, Nawabzaade)

$
0
0
Movie/Album: नवाबज़ादे (2018)
Music By: गुरिंदर सहगल
Lyrics By: कुनाल वर्मा, इक्का
Performed By: गुरिंदर सहगल, पायल देव, इक्का

हो गर्लफ्रेंड हो ऐसी जो डायनामाइट हो
हमसे फिर उसकी पिल्लो फाइट हो
गर्लफ्रेंड हो ऐसी...
लौंडे सभी फील जेलस करे
गर्दन पे मेरी ऐसी लव बाइट हो
दे पप्पी, ले पप्पी ले पप्पी, किस्सा खतम
किसी से कहूँगा ना मम्मी कसम
मम्मी कसम, मम्मी कसम
सीक्रेट रहेगा करेंगे जो हम
मम्मी कसम, मम्मी कसम
सीक्रेट रहेगा करेंगे जो हम
मम्मी कसम...

मम्मी कसम, ओ मेरे सनम
तुझे दिल में बसा के रखूँगा
तुझे टच करूँगा, टू मच करूँगा
और ये बात मैं ना किसी से कहूँगा
जब इतराके चलती हो लगती कमाल
जैसे रब ने बनाया लगा के कई साल
बुरा दिल का मेरे हाल, ऐसे डाल ना तू जाल
ऐसे घूमा ना कर बेबी खोल के तू बाल
दोनों हाथ खोल दूँ तो नहीं शाहरुख से कम
तुझे मुझसे चुरा ले नहीं इतना किसी में दम
ये जो तेरे आगे पीछे मारे चक्कर
इन सब बच्चा लोगों के डैडी हैं हम
(डैडी हैं हम
हम, डैडी हैं हम)

अरे जा जा देखे तेरे जैसे लवर
पहले तू कर तेरा फोकस क्लियर
अरे जा जा...
आशिक मेरे सुन नहीं मैं डफ़र
लव भी करुँगी देख के तेरा घर
तू क्रेडिट, तू क्रेडिट कार्ड मैं तेरा एटीएम
जिसमें कैश होगा कभी भी ना कम
मम्मी कसम...

लगी हवा दिल को - Lagi Hawa Dil Ko (Gurinder Seagal, Mika Singh, Nawabzaade)

$
0
0
Movie/Album: नवाबज़ादे (2018)
Music By: गुरिंदर सहगल
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: मीका सिंह, गुरिंदर सैगल, अल्तमश, नेटल

आँखों ने तेरी, जो भी है कहा
मेरी आँखों ने, इक पल में पढ़ लिया
आँखों ने तेरी...
बातों ने तेरी, इशारा कर दिया
दिल को हमारे, आवारा कर दिया
जानियाँ मेरे जानियाँ
तू बन के साया संग है
जानियाँ मेरे जानियाँ
तू रूह का रंग है
लगी हवा दिल को इश्क दी
लगी हवा दिल को
लगी हवा दिल को...

नज़र की खिड़कियाँ खुल रही हैं
ज़ुबाँ पे मिसरी सी घुल रही है
समाँ ये कुछ अलबेला हो गया
नज़र की खिड़कियाँ...
फ़िज़ा नशे में मचल रही है
हवाएँ मद्धम सी चल रही हैं
समाँ ये कुछ अलबेला हो गया
मेरे दिल का तेरे दिल से जो टांका जुड़ गया
कुछ फुर्र सा हुआ और दिल का तोता उड़ गया
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी
दिल को मेरे तेरी हवा लग गयी
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी हो
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी...

हो जिसको माँगा था दिल ने
उसने आवाज़ लगायी
तुमसे कुछ कहना है ये
कह के मेरी लाइफ बनायी
हो जिसको माँगा था...
स्वीट स्वीट सी, हीट हीट सी
स्वीट स्वीट सी हीट हीट सी
लगी हवा दिल को
लगी लगी लगी लगी हवा दिल को
इश्क की लगी हवा दिल को
लगी लगी लगी लगी...

तेरे नाल नचना - Tere Naal Nachna (Badshah, Sunanda Sharma, Nawabzaade)

$
0
0
Movie/Album: नवाबज़ादे (2018)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, सुनंदा शर्मा

क्लब में तू आई होने को हाई
हेड टू टो कोको में नहाई
सीधा गयी बार पे देती नहीं फुक
लगता है ताज़ा ताज़ा हुआ ब्रेकअप
बेबी ऑल एलोन ना कोई संग
हिरनी सी आँखें बेबी सांवला रंग
देख के तुझको फूली है साँसें
मेरी अकड़ गए मेरे अंग
बेबी कुछ भी रहा नहीं बस में
ऐसे जान ना ले मेरी हँस के
ले बेबी नीट पकड़, बीट पकड़
ज़ोर लगा थोड़ा कस के
नि मैं वोडका लगा के तेरे नाळ नचणा
नि मैं वोडका लगा के तेरे नाळ नचणा
होय मैं तेरा ही ना रटना
अड्डी मार के वेहड़ा पट्टणा
अज्ज मैं टल्ली होके हटणा नि
नि मैं वोडका लगा के...

हो बेबी बेबी यू डोंट केयर
हवा में तेरे उड़ते हेयर
हाथ दोनों इन दी एयर
तू लगे मुझे ज़ोन में
हो बेबी बेबी अंडरस्टैंड
दे अपना तू इंस्टाग्रैम
या ले ले मेरा नंबर तू
सेव कर फ़ोन में
फ़ेल कर दे तू नशे चरस के
तेरे नखरे ना किसी के बस के
ले बेबी नीट पकड़...

इट्स यो बॉय बादशाह
हो बेबी बेबी यू डोंट केयर...

सूरमा ऐन्थम - Soorma Anthem (Shankar Mahadevan, Soorma)

$
0
0
Movie/Album: सूरमा (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शंकर महादेवन

पीछे मेरे अँधेरा, आगे अंधी आँधी है
मैंने ऐसी आँधी में दिया जलाया है
दिल पत्थर हो जाएगा, या पत्थर का दिल धड़केगा
ऐसी इक चट्टान से मैंने सर टकराया है
धज्जी धज्जी, धज्जी धज्जी रात पुरानी
छेड़ सुबह की नई ये कहानी
ज़रा नज़र उठा के, उड़ा दिखा के
ज़मीं से फलक हटा दे, ओ वीरेया
ज़रा नज़र उठा के...
ओ वीरेया, तगड़े ओए तगड़े धड्डे सूरमा
सोहणे ओये सोहणे सड्डे सूरमा
तगड़े ओए तगड़े...

मौत से गुज़र के आँधी से उतर के
आया, मैं आया
ज़िन्दगी पुकार ले ज़िन्दगी सँवार दे
आया, मैं आया
बदनाम हुआ था, वो नाम दिखा दे दोस्त
आगाज़ किया था, अंजाम दिखा दे दोस्त
फिर सीने से लगा ले ज़िन्दगी
ज़रा नज़र उठा के...
पीछे मेरे अँधेरा...

गुड मैन दी लालटेन - Good Man Di Laaltain (Sukhwinder Singh, Sunidhi Chauhan, Soorma)

$
0
0
Movie/Album: सूरमा (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान

ओये संदीप सिंह जी
हमारे हॉकी इंडिया के सितारे और शाहाबाद दे प्यारे
गाँव में इंट्री ले चुके हैं
आइये पधारिये पधारिये, पधारिये पधारिये
पधारिये पधारिये...

गबरू जवान आया कर के शिकार बब्बर बचा
दौड़ाए हिरनियाँ शेर पे सवार बब्बर बचा
होए शर्त लगावे होणी नाल, रंग नवाबी अंग नवाबी
हो अख लड़ावे सोहणी नाल, यार दे सारे ढंग नवाबी
होए शर्त लगावे होणी नाल
अख लड़ावे सोहणी नाल (यार दे सारे ढंग नवाबी)
साड्डे नाल रखी यारी, जान ले ले जान वीरेया
वारा हिंदुस्तान वीरेया
गुड मैन दी, गुड मैन दी
गुड मैन दी लालटेन गुड मैन दी
गुड मैन दी...
गुड मैन दी लालटेन गुड मैन दी लालटेन
लालटेन गुड मैन दी, लालटेन गुड मैन दी

बजा डंका, नगाड़े पर
खबर कर दे, अखाड़े पर
ज़माने ने, कहा हमदम
शहर आया, मेरा रुस्तम
अरे शर्त लगावे होणी नाल, रंग नवाबी, अंग नवाबी
हाँ अख लड़ावे सोहणी नाल, यार दे सारे ढंग नवाबी
साड्डे नाल रखी यारी...

परदेसिया - Pardesiya (Shankar, Ehsaan, Shehnaz, Hemant, Sahil, Soorma)

$
0
0
Movie/Album: सूरमा (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, शहनाज़ अख्तर, हेमंत बृजवासी, साहिल अख्तर

तेरे बिना जीना, धोखा लगदा ए
तेरे बिना जीना, औखा लगदा ए
औंदियाँ यादाँ जाँदियाँ नई
दिल दी पीड़ा जाँदियाँ नई
ज़िंदगी नू, किवें मनावां
परदेसिया, परदेसिया
परदेसिया हो परदेसिया

ज़िंदगी से लूटा था जो मिला भी नहीं
दूर से जो देखे कोई गिला भी नहीं
छोड़ दे अकेला मुझे मेरी तन्हाई में
दाग़ ना आए तुझ पर मेरी रुसवाई में
तेरे बिन जीणा धोखा लगदा ए, तेरे बिन
तेरे बिन जीणा औखा लगदा ए, तेरे बिन
तेरे बिन ज़िंदगी नू...

ठाकुर मन की शक्ति दे दे
भगत नहीं मैं भक्ति दे दे
वाहेगुरु अल्लाह तेरो नाम
(वाहेगुरु अल्लाह तेरो नाम)
हमको भी संपत्ति दे दे
तेरे बिना जीना...

फ़्लिकर सिंह - Flicker Singh (Shankar, Ehsaan, Shehnaz, Hemant, Sahil, Daler, Soorma)

$
0
0
Movie/Album: सूरमा (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, दलेर मेहंदी, शहनाज़ अख्तर, हेमंत बृजवासी, साहिल अख्तर

अवाजा मार मुकद्दर नू
पूरे ज़ोर दे नाल
हो दो दिन घट्ट जीणा
पर जीणा तौर दे नाल

लड़ जा काके, कल तेरा है
जीने का ये, पल तेरा है
कर जा जो भी, कर जाणा है
आने वाला, पल तेरा है
हाथ लगे जो हॉकी
गोल बॉल इक बाकी
की की नाचे दिल ने फेर वी
गोल न कित्ता वे
हाथ लगे जो हॉकी...

इक वारी गोल कर दे, दिल भर दे
डिंग डिंग डिंग, फ़्लिक्कर सिंह
डिंग डिंग डिंग, फ़्लिक्कर सिंह
फ्लिक्कर सिंह, फ़्लिक्कर सिंह
साड्डा हॉकी दा वो किंग
फ़्लिकर सिंह, फ़्लिकर सिंह
हॉकी दा वो किंग
फ़्लिकर सिंह, फ़्लिकर सिंह...

(डिंग डिंग डिंग, फ़्लिक्कर सिंह
डिंग डिंग डिंग, फ़्लिक्कर सिंह)

आसे पासे वेखणा न कुछ कहणा
पंजाब के चेनाब से भी तेज बहणा
जाना है जहाँ पे तेरा ध्यान खड़ा है
रेस में ना पीछे रहना
आसे पासे वेखणा...

(डिंग डिंग डिंग, फ़्लिक्कर सिंह)

छड दे काम सारे
तेरा ख्याल था, वो ही कमाल था
तू जो मिली मझधारे, मझधारे
रुकणा न किनारे
तैरते ही रहना, बहते ही रहना
धारा चले मझधारे, मझधारे
हाथ लगे जो हॉकी...

हो इक वारी ज़िन्दगी दी गली लंघणा
मुड़ के न अस्सी तेरा घर लभणा
मुड़ के न अस्सी तेरा घर लभणा
ऊँचा रहे परचम
मेरा जो तन है, वो ही वतन है
ज़िंदा इसी के सहारे, सहारे
रुकना न किनारे
तैरते ही रहना, बहते ही रहना
धारा चले मझधारे, मझधारे
हाथ लगे जो हॉकी...

रस्ता रस्ता - Rasta Rasta (Sukhwinder Singh, Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya, Gold)

$
0
0
Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुखविंदर सिंह, जिगर सरैया, सचिन सांघवी

दिन आए दिन जाए
ते मन पेया सपने सजाए
ते मन पेया सपने सजाए

दिन आए दिन जाए
मन सपने सजाए
हम चलें हैं तो चलते ही जायें
जो समय की है कहानी
पल पल अनजानी
क्या होना है ये कैसे बतायें
दिन आए दिन जाए...

सुन कहती है ये डगर-डगर
बस नज़र-नज़र हैं जो सपने
तारों से चमके डगर-डगर
चल नगर-नगर संग अपने
रस्ता-रस्ता दीवारें हैं
कदम-कदम पर मोड़
चलता चल सपनों के राही
तू हिम्मत ना छोड़
रस्ता-रस्ता दीवारें हैं...

जगमगाते चेहरे हैं, आँखों में है अरमाँ
रुक नहीं सकते कहीं, ऐसे हैं ये तूफाँ
हो, ये मुसाफ़िर एक दिन मंज़िल पे मिलने हैं
बिजलियाँ कितनी गिरें ये फूल खिलने हैं
ये फूल खिलने हैं
दिन आए दिन जाए...

मोनोबिना - Monobina (Yasser, Shashaa, Monali, Farhad, Gold)

$
0
0
Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: वायु
Performed By: यासेर देसाई, शाशा तिरुपति, मोनाली ठाकुर, फरहाद भिवंडीवाला

ऑल द बॉयज़ एंड वी केम फ्रॉम फार
इन द मोटर कार ऑफ द गिफ्ट वी फेल लव
ओ बॉय डोंट यू सी दैट
लेट आई एम लूज़िंग हार्ट
टु द मैन आई टेल हर

दिल में मेरे फूटे हैं, मस्ती के वॉटरफॉल
आज ना पूछो हाल मेरा, बस देखो मेरी ताल
हाँ, दिल में मेरे फूटे हैं...
अखियाँ जी मिस्टर बना है क्रिस्टर
महफ़िल में, तूफ़ान मचेगा
मैडम, तुझमें है दम
तो आजा मेरी जान नचे जा
नाचो ना मोनाबिना हाँ
दिल से दिल तो मिला
और कदम तो हिला
मानो ना मोनाबिना.....
हाँ समझो बात ज़रा
है ये रात जवाँ
नाचो ना मोनाबिना
आल द बॉयज एंड...

नज़रों से जो नज़रें मिलती हैं साँसें खोती हैं
ऐसे छुप-छुप के आँखों में वो बातें होती हैं
ओ मेरी मैना नैना मिला ले
बातें बातों में बढ़ा दे
कुछ करते करते कर जाएँ
कुछ ज़्यादा आ ज़रा
नाचो ना मोनाबिना...

तुम जैसे भँवरे तो मिलते हैं गलियों-गलियों में
ये ना सोचो कुछ मिल जाएगा तुमको कलियों में
ये भँवरे की शुरुआत है
बागीचे जैसी रात है
न जाने कैसे-कैसे गुल खिले
आज हमको क्या पता
नाचो ना मोनाबिना...

झूमती चली हवा - Jhoomti Chali Hawa (Mukesh, Sangeet Samrat Tansen)

$
0
0
Movie/Album: संगीत सम्राट तानसेन (1962)
Music By: एस.एन.त्रिपाठी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

झुमती चली हवा, याद आ गया कोई
बुझती-बुझती आग को, फिर जला गया कोई
झुमती चली हवा...

खो गयी हैं मंज़िलें, मिट गये हैं रास्ते
गर्दिशें ही गर्दिशें, अब हैं मेरे वास्ते
अब हैं मेरे वास्ते
और ऐसे में मुझे, फिर बुला गया कोई
झुमती चली हवा

एक हूक सी उठी, मैं सिहर के रह गया
दिल को अपने थाम के, आह भर के रह गया
आह भर के रह गया
चांदनी की ओट से, मुस्कुरा गया कोई
झुमती चली हवा...

चुप हैं चाँद चाँदनी, चुप ये आसमान हैं
मीठी-मीठी नींद में, सो रहा जहान हैं
आज आधी रात को क्यों जगा गया कोई
झुमती चली हवा...

आज कहना ज़रूरी है - Aaj Kehna Zaroori Hai (Alka Yagnik, Udit Narayan, Andaaz)

$
0
0
Movie/Album: अंदाज़ (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है

तेरी चाहतें, तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से, ये राज़ दिल में
बातें करूँ मैं, हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने, मेरी बेकरारी
अब हर पल सिंदूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये...

ज़माने को पीछे, कहीं छोड़ दे हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दे हम
सनम आशिकी का, ये कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं, नहीं अब ख़बर है
साँस तुम बिन अधूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी...

अल्लाह करे दिल ना लगे - Allah Kare Dil Na Lage (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Andaaz)

$
0
0
Movie/Album: अंदाज़ (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

ये प्यार तो है एक धोखा
इसलिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मारें, वो भी हम पे मरे
सच के रात भर हम जगे
अल्लाह करे दिल न लगे किसी से
अल्लाह करे दिल...

बड़ा सीधा-सदा, बड़ा भोला-भाला
है सबसे जुदा वो दीवाना मेरा
अभी फासला है, मगर ये पता है
हकीक़त बनेगा फ़साना मेरा
बड़े जोश में है, ना हम होश में हैं
संभालो हमें हम बहकने लगे
बताये तो कैसे, छुआ तुमने ऐसे
तो हम बन के खुशबू महकने लगे
इश्क़ तो है हवाओं का झोंका
इसलिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे...

सुहानी डगर में, तुम्हारी नज़र में
ख्यालों की दुनिया बसायेंगे हम
मोहब्बत की लड़ियाँ, हसीं चंद घड़ियाँ
सनम ज़िन्दगी से चुरायेंगे हम
सजा दो ये केसू, चुरा लो ये खुशबू
मुझे बाज़ूओं में छुपा लो सनम
बहारों में आ के, गले से लगा के
मुझे अपनी दुल्हन बना लो सनम
इस चाहत ने हमको टोका
इसलिए मैंने दिल को रोका
हम जिसपे मरे...

तेरा चाव लागा - Tera Chaav Laaga (Papon, Ronkini Gupta, Sui Dhaaga - Made In India)

$
0
0
Movie/Album: सुई धागा - मेड इन इंडिया (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: पैपॉन, रोन्किनी गुप्ता

कभी शीत लागा, कभी ताप लागा
तेरे साथ का है जो श्राप लागा
मनवा, बौराया
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
रह जायें, चल यहीं
घर हम तुम ना लौटें
ढूंढे कोई ना आज रे
तेरा चाव लागा...
रास्ते, आस्ते चल ज़रा
रास्ते, आस्ते चल जरा
तेरा चाव लागा...

संग में तेरे, लागे नया सा
काम पुराना, लोग पुराने
संग में तेरे...
दिन में ही आजा, शहर बिगाड़ें
जो भी सोचे, लोग पुराने
तू नींदें तू ही जाग रे, जाग रे
तेरा चाव लागा...

देख लिहाज की, चार दीवारें
फाँद ली तेरे, एक इशारे
देख लिहाज की...
प्रीत की चादर, छोटी मैली
हमने उसमें पैर पसारे
काफ़ी है तेरा साथ रे, साथ रे
तेरा चाव लागा...

दिल बेपरवाह - Dil Beparwah (Jubin Nautiyal, Jonita Gandhi, Phamous)

$
0
0
Movie/Album: फेमस (2018)
Music By: संदीप गोस्वामी, सूर्य विश्वकर्मा
Lyrics By: नवीन त्यागी
Performed By: जुबिन नौटियाल, जोनिता गाँधी

जग छूटे तो छूटे मुझे क्या साँवरे
जब दिल ने लगाया तुझी पे दाँव रे
तुझपे लुटा दूँ मैं तो सारी ज़िन्दगी
बस वार के, वार के रे
दिल, बेपरवाह रे
दिल, बेपरवाह रे...
जग छूटे तो छूटे...

नींदों से आगे, जब ख़्वाब भागे
समझो इशारा हो गया
वो बिन बताये, और बिन जताए
देखो हमारा हो गया
जीती हैं मैंने बस ये तेरी चाहतें
सब हार के, हार के रे
दिल, ना शरमा रे
बन, बेपरवाह रे
दिल, ना शरमा रे...

इतना यकीं है, होती हसीं है
ख़ुद से भी ज़्यादा बेख़ुदी
जब पास आ के, आँखों में झाँके
अपनी सी दूजी ज़िन्दगी
सदके मैं जावाँ क्यूँ ना ऐसे प्यार पे
अपने यार के, यार के रे
दिल, बेपरवाह रे...

न चाह के भी - Na Chah Ke Bhi (Vishal Mishra, Shirley Setia, 5 Weddings)

$
0
0
Movie/Album: 5 वेडिंग्स (2018)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: विशाल मिश्रा, शर्ली सेटिया

मना किया था, लबों को अपने
के नाम तेरा, ले ना कभी
रोका बहुत के, ये चेहरा तेरा
ख़्वाबों को अपने, दे ना कभी
कुछ नहीं है पहले जैसा
आज कल सब नया है
कुछ अलग सा लग रहा है
ये जो है सिलसिला
न चाह के भी
न जाने क्यूँ तेरा हो गया
न चाह के भी...
(मना किया था)

मेरे आगे क्यूँ बिछे हैं
इश्क वाले धागे-धागे
उसमें लिपटा सा मिल गया
तू मिल गया
सादे-सादे थे इरादे
आधे-आधे जो थे वादे
आ के तू इनसे क्यूँ जुड़ गया
जुड़ गया
हाथों में हो हाथ तेरा
तो सफ़र का मज़ा है
जिस सफ़र में तुम न हो तो
वो महज़ इक सज़ा
न चाह के भी...

थोड़ा थोड़ा करते देखो
सारे हुए तुम्हारे हम
मीठे-मीठे होने लगे
पहले तो हाँ थे खारे हम
मैं कोरा सा कागज़
जिसकी स्याही तू ही
पढ़ते हैं सब मुझको
आओ तुम भी पढ़ो ना
कभी होता न था
जाने क्यों हो गया
न चाह के भी...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images