Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

बाकी है - Baaki Hai (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, 5 Weddings)

$
0
0
Movie/Album: 5 वेडिंग्स (2018)
Music By: विभास
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

सोने से पहले देख के सोना
नींद में पूछो कि तुम हो ना
सुबह-सुबह जब आँखें मैं खोलूँ
आ के सिरहाने तुम बैठो ना
मेरे लिए तेरा इतना करना ही काफ़ी है
मुझको तुमसे इश्क़ हो गया
तुमको होना बाकी है
मुझको तुमसे इश्क़...

आँख में तेरी घर हो मेरा
गोद में तेरी सर हो मेरा
पूछते हो जब कैसा हूँ मैं
हाल तभी बेहतर हो मेरा
मेरी रज़ा तू जान गया
अब तू भी क्या राज़ी है
मुझको तुमसे इश्क़...

काँधे पे तेरे सर रखते ही
मुझको बहुत आराम मिले
मेरे दिन मेरी दोपहर को
तुझसे ही तो शाम मिले
तेरे बिना तो मेरी हर
इक साँस आधी है
मुझको तुमसे इश्क़...

अगर दिल राज़ी है - Agar Dil Raazi Hai (Arijit Singh, Raazi)

$
0
0
Movie/Album: राज़ी (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

गुरपेंच हैं राहें जीने की
किस्मत इक टेढ़ी बाज़ी है
तुम हाथ पकड़ लो इरादे का
राह सीधी है गर दिल राज़ी है
अगर दिल राज़ी है

लगन की बाज़ी है, चोट भी ताज़ी है
लगा दे दाँव पर दिल, अगर दिल राज़ी है
लगन की बाज़ी है...
लगा दे दाँव पर दिल अगर दिल
अगर दिल, अगर दिल राज़ी है
अगर दिल राज़ी है, अगर दिल राज़ी है
राज़ी है, राज़ी है
अगर दिल राज़ी है

कहाँ ले जाए दिल, जो हद है बेहद है
ओ, लगन में जान जाए वहीं तो सरहद है
अधूरा आगे है मुकम्मिल माज़ी है
लगा दे दाँव पर दिल, अगर दिल राज़ी है
लगा दे दाँव पर दिल...

हवाएँ देख कर चलना
ना मिट्टी पर कदम रखना
निशां रह जायेंगे नीचे
खुद अपनी आग में जलना
लगन की बाज़ी है...

मेरे गली में - Mere Gully Mein (Naezy, Divine, Sez On The Beat, Ranveer Singh, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: नेज़ी, डिवाइन, सेज़ ऑन द बीट
Lyrics By: नेज़ी, डिवाइन
Performed By: नेज़ी, डिवाइन, सेज़ ऑन द बीट, रणवीर सिंह

माइक चेक बोले
क्या बोलरे ले गली बॉय
क्या बोलरे ले एमसी शेर
अरे अपुन कुछ करते ना यार अपने पब्लिक के लिए
करते ना अपने आइबा पटेल लोग के लिए भाई
हां अपने पाशा लोग के लिए
ओ हो एक नंबर
तुम किधर हो किधर हो तुम अभी
बोम्बे सतरा में ऐबा तुम किधर हो
फाइव नाइन

तेरे शूटरों का खास मेरे गली में
पूरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
प्रेयर आरती या नमाज़ मेरे गली में
माँ पे गाली तो चमाट मेरे गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में
अच्छा, वो निकली तेरे गली से
पर अब वो मेरे गली में
मेरे गली में, गली गली गली में
मेरे गली में, गली गली गली में
तेरे शूटरों का खास मेरे गली में
पूरे शहर की आवाज़ मेरे गली में
मेरे गली में, गली गली गली में
मेरे गली में, गली गली गली में
पुलिस आई लगी वाट मेरे गली में
एक नंबर सारी बात मेरे गली में

देखो तो इधर
मेरे गली में है घर
छोटे छोटे लेकिन ज़रा देखो
दिल में है जगह
बेशुमार दे पुकार
कभी भी गली से मदद देने को तैयार
गरीबी चलेंगी लेकिन फरेबी करेंगे नहीं
जलेबी तलेंगे लेकिन पटेली रुकेगी नहीं
जहाँ भी चलेंगे बोले हटेला झुकेगा नहीं
क्यों?
क्योंकि हटेला है मेरे गली का तरीका
सलीका सिखेला है

रौशन चौखट ये अवली बवाल ये
रौनक बॉम्बे की चौल कमाल ये
सौबत बोहोत’इच मोहब्बत वाले ये
दौलत शोहरत जाके कमा लेवे
बंटाई बछि बुमाई, गिरगिर पकड़े पटरी पर
मच्छी वच्ची फंसाई, किटपिट कर्वे मर्ज़ी पर
छपरे चुडेवे छपरी देवे इसकी टोपी उसके सर
आडी करवे जो भी चेपम चापि उसकी पसली पर
मेरे गली में...

मचती है खली वली चलता में जबी-जबी
गेटिंग मनी मनी सब कुछ नवी-नवी
छोकरी साथ है तेरे झड़ती मुझे घड़ी-घड़ी
करते कुछ नहीं बाते सिर्फ बड़ी-बड़ी
बिछा दूँ पत्ते तेरे खेलता नहीं रमी-वमी
मैं और आफत साथ गाने में कोई कमी नहीं
घस कली जॉइंट जली दम लगी लगी
हाथ घूमी साथ लगी भागे मम्मी-मम्मी

मुश्किल नाम की लड़की है, जिसपे मौसी भड़की है
दूसरी लड़की कड़की है, जिसपे सबकी हटती है
तीसरी हम पे मरती है, ख़ुशी सब समझती है
चोर मेरे गली में, वो तो साला मंत्री है
रोल मेरे गली में, एक से एक खत्री है
झोल मेरे गली में, पूरा करके वट लिए
पुलिस आई गली में
चल चल चल चल मेरे शूटर सारे वट लिए
मेरे गली में...

दूरी - Doori (Rishi Rich, Ranveer Singh, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: ऋषि रिच
Lyrics By: डिवाइन, जावेद अख्तर
Performed By: ऋषि रिच, रणवीर सिंह

कोई मुझको ये बताये, क्यूँ ये दूरी और मजबूरी
इस दुनिया की क्या स्टोरी, किसके हाथ में इसकी डोरी
राइट में बिल्डिंग आसमानों को छू री
लेफ्ट में बच्ची भूखी सड़कों पे सो री
कैसी ये मजबूरी, पैसा रहना है ज़रूरी
नहीं तो कैसे होगी, पूरी तेरी सीना ज़ोरी
लम्बी गाड़ी जितनी किसकी खोली
आये चावल की खाली बोरी, एक पैसों से भरी पूरी
कैसी ये मजबूरी हाँ (बोल ना)

अब देखो तो हम पास हैं लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मजबूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास हैं लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
कैसी ये मजबूरी है
सोचो कितनी दूरी है

ये तो सारा 200 टक्का टन है
जितना काल तेरा मन, उतना काला तेरा धन
वो तरफ़ा शूट करते बोले गन
ये तरफ़ा करते हैं चिलम
वहाँ पे पेटी-पेटी रम
यहाँ पे खेती-खेती गंध
एक दुनिया में दो दुनिया उजाला एक अँधेरा
एक सेठ जी और एक चेला
कहीं तो मोती मैल में कोई जी रा है अकेला
कहीं तो लोकल डिब्बे में है रेले पे है रेला
उनकी सेवा इनकी मेवा हाँ
अब देखो तो हम पास हैं लेकिन...

घर पे सबके अपने-अपने ग़म हैं
दीवारें ज़्यादा और बोले कमरे यहाँ कम हैं
सोच में ये वज़न है, क्यूँकि खाली सब बर्तन है
मेरा करमा या करम है, अब तो तोड़ना ये भरम है
मुझको सीने से लगा के कुछ नहीं कहती
मेरी माँ बस रोती, मेरी माँ मेरी फौजी
मेरी माँ मेरी बोली, मेरी लोरी मत रोना मत रोना
अब तो होनी है अनहोनी, अब होनी है अनहोनी माँ
अब देखो तो हम पास हैं लेकिन...

साँझ ढले गगन तले - Saanjh Dhale Gagan Tale (Suresh Wadkar, Utsav)

$
0
0
Movie/Album: उत्सव (1984)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: वसंत देव
Performed By: सुरेश वाडकर

साँझ ढले गगन तले
हम कितने एकाकी
छोड़ चले नयनों को
किरणों के पाखी
साँझ ढले...

पाती की जाली से, झाँक रही थी कलियाँ
गंध भरी गुनगुन में, मगन हुई थी कलियाँ
इतने में तिमिर धँसा, सपनीले नयनों में
कलियों के आँसू का कोई नहीं साथी
छोड़ चले नयनों को...

जुगनू का पट ओढ़े, आयेगी रात अभी
जुगनू का पट ओढ़े, आयेगी रात अभी
निशिगंधा के सुर में, कह देगी बात सभी
कँपता है मन जैसे डाली अम्बुवा की
छोड़ चले नयनों को...

तूफ़ान मेल - Toofan Mail (Kanan Devi, Jawab)

$
0
0
Movie/Album: जवाब (1942)
Music By: कमल दासगुप्ता
Lyrics By: प.मधुर
Performed By: कनन देवी

तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल

इसके पहिये ज़ोर से चलते
और अपना रस्ता तय करते
इसके पहिये ज़ोर से चलते
और अपना रस्ता तय करते
स्याने इससे काम निकालें
स्याने इससे काम निकालें
बच्चे समझे खेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल

कोई कहीं का टिकट कटाता
इक आता है, इक है जाता
सभी मुसाsssफ़िर बिछड़ जायेंगे
पल भर का है मेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल

जो जितनी पूँजी है रखते
उसी मुताबिक़ सफ़र वो करते
जो जितनी पूँजी है रखते
उसी मुताबिक़ सफ़र वो करते
जीवन का है भेद बताती
ज्ञानी को ये रेल
तूफ़ान मेल
दुनिया ये दुनिया, तूफ़ान मेल

फरिश्तों की नगरी में - Farishton Ki Nagri Mein (Mukesh, Hamari Yaad Aayegi)

$
0
0
Movie/Album: हमारी याद आएगी (1961)
Music By: स्नेहल भाटकर
Lyrics By: केदार शर्मा
Performed By: मुकेश

फरिश्तों की नगरी में मैं
आ गया हूँ, मैं
आ गया हूँ
फरिश्तों की नगरी में
ये रानाइयाँ
देख चकरा गया हूँ मैं
आ गया हूँ मैं
आ गया हूँ...

यहाँ बसने वाले, बड़े ही निराले
बड़े सीधे सादे, बड़े भोले भाले
पति-पत्नी मेहनत से करते है खेती
तो दादा को पोती, सहारा है देती
यहाँ शीरी फरहाद कंधा मिलाकर
है ले आते झीलों से नदिया बहाकर
ये चांदी की नदिया, बहे जा रही है
कुछ अपनी जुबां में, कहे जा रही है
फरिश्तों की नगरी में...

कन्हैया चला, ढोर बन में चराने
तो राधा चली, साथ बसी बजाने
बजी बांसुरी, नीर आँखों से छलका
मुझे हो गया है, नशा हल्का हल्का
परिंदे मेरे साथ गाने लगे हैं
इशारों से बादल बुलाने लगे हैं
हँसी देख कर मुस्कुराने लगे हैं
कदम अब मेरे डगमगाने लगे हैं
फरिश्तों की नगरी में...

अरे वाह लगा है, यहाँ कोई मेला
तो फिर इस तरह मैं, फिरूँ क्यों अकेला
मैं झूले पे बैठूँगा, चूसूँगा गन्ना
किसी का तो हूँ मैं भी हरियाला बन्ना
ओ भैया जी लो ये, दुअन्नी संभालो
चलो मामा उतरो, मुझे बैठने दो
फरिश्तों की नगरी में...

यहाँ बसने वाले, बड़े ही निराले
बड़े प्यारे-प्यारे, बड़े भोले भाले
मुझे डर है हो जाए दिल की न छुट्टी
लो मैं इनको भूला, चलो इनसे कुट्टी
ये ठण्डे पसीने जो आने लगे हैं
कदम इस तरह डगमगाने लगे हैं
फरिश्तों की नगरी में...

किसी से तुम प्यार करो - Kisi Se Tum Pyaar Karo (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Andaaz)

$
0
0
Movie/Album: अंदाज़ (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इज़हार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
किसी से तुम...

मोहब्बत का ग़म है, मिले जितना कम है
ये तो ज़माना नहीं जान पायेगा
मेरा जो सनम है, ज़रा बेरहम है
दे के मुझे वो दर्द मुस्कुराएगा
दिल को ऐसे दिलबर पे भी नाज़ होता है
किसी से तुम...

मुबारक समां है, ख़ुशी का जहां है
ये दिन कोई तो नया गुल खिलायेगा
नज़र से बयाँ है, ये वो दास्ताँ है
चाहत को कैसे कोई भी छुपायेगा
आशिकों की आँखों में ये राज़ होता है
किसी से तुम...

बिंदिया चमके - Bindiya Chamke (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Tumko Na Bhool Paayenge)

$
0
0
Movie/Album: तुमको ना भूल पायेंगे (2002)
Music By: डब्बू मलिक
Lyrics By: सलीम बिजनौरी
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

बिंदिया चमके, चूड़ी खनके
लौंग मारे लश्कारे
हम हो गए तुम्हारे
ओ रे सजन, तोहे म्हारी कसम
म्हारी मांग मा भर दे तारे
बिंदिया चमके...

छुपती नहीं दिल की बातें
सब कह जाती हैं आँखें
मुझको कुछ-कुछ होता है
जब थामे तू ये बाहें
हम खुद को भूल जायेंगे
तुमको ना भूल पायेंगे
तुमको अगर भूल जायेंगे
हम जीना ना चाहेंगे
पूरे हुए अरमाँ सारे
बस में नहीं हम हमारे
हम हो गए तुम्हारे
बिंदिया चमके...

दिल ये जब लग जाता है
फिर तो जिया नहीं जाता है
तुम जो नज़र आ जाते हो
कुछ भी नज़र नहीं आता है
पल दो पल की बात नहीं
ये जन्मों का नाता है
जिससे प्यार हो उसका नाम
दिल पे लिखा जाता है
अरे दिल ये दे दूँ, जाँ भी दे दूँ
कर दे अगर तू इशारे
हम हो गए तुम्हारे
बिंदिया खनके...

क्यूँ खनके तेरी चूड़ी - Kyun Khanke Teri Choodi (Alka Yagnik, Kamaal Khan, Tumko Na Bhool Paayenge)

$
0
0
Movie/Album: तुमको ना भूल पायेंगे (2002)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: अल्का याग्निक, कमाल खान

क्यूँ खनके तेरी चूड़ी, क्यूँ चमके तेरी बिंदिया
क्यूँ छनके तेरी पायल, क्यूँ खनके तेरा कंगना
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया, मेरे पायल कंगना
अरे अपने होश गँवा बैठे हैं
जबसे मिले हो तुम सजना
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी...

जवानी में ऐसा होता है गोरी
खनकता है कंगना, बजती है चूड़ी
मोहब्बत ना समझे कैसा है अनाड़ी
मोहब्बत नहीं तो कैसी जवानी
रब ने बनाई है जोड़ी हमारी
मेरी चूड़ी, मेरी बिंदिया...

मैं ना मिला तो कैसे जिओगी
अपनी मोहब्बत किसको कहोगी
कल जो भी होगा किसको ख़बर है
ज़रा सोचो तन्हा कैसे रहोगी

मैं तो मर जाऊँगी, कुछ कर जाऊँगी
तूने साथ जो मेरा छोड़ा...
मेरा सब कुछ तेरे सदके
सुन ले दिलबर जानी
अरे अपनी जान गँवा दूँगा
मैं तुझपे ओ दीवानी
क्यूँ खनके तेरी चूड़ी....

मुबारक ईद मुबारक - Mubarak Eid Mubarak (Arvinder Singh, Sneha Pant, Sonu Nigam, Tumko Na Bhool Paayenge)

$
0
0
Movie/Album: तुमको ना भूल पायेंगे (2002)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: राशिद खान
Performed By: अरविंदर सिंह, स्नेहा पंत, सोनू निगम

अस्सलाम-आलेकुम-अस्सलाम
ईद का है यारों ये पयाम
ये ईद का त्यौहार है, खुशियों का है त्यौहार
न तेरा है न मेरा है, ये सबका है त्यौहार
ये प्यार का पैगाम है, ये प्यार का पैगाम
मुबारक ईद मुबारक, मुबारक ईद मुबारक

चाहे वो रहमान हो या भाई अपना राम
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबको है सलाम
बस प्यार ही आगाज़ हो और प्यार ही अंजाम
खुशियों के इस मौसम की कभी ना आये शाम
ये ईद का त्यौहार...

मुबारक ईद मुबारक, सभी को ईद मुबारक

हो जो भी समझे प्यार को वो है सबका यार
प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं प्यार से है संसार
ओये ईद ते झप्पी पा के यारों, रब दा शुकर मनाइए
अरे तेरा मेरा छड्ड के यारों, सब नूं गले लगाइए
कि मैं झूठ बोलया, कि मैं कुफ़र तोलया
ये ईद का त्यौहार...

असली हिप हॉप - Asli Hip Hop (Ranveer Singh, D-Cypher, BeatRAW, Spitfire, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: स्पिटफायर
Lyrics By: स्पिटफायर
Performed By: डी साइफर, बीट रॉ, स्पिटफायर, रणवीर सिंह

खड़ा हूँ कैसे मैं यहाँ पे अब ना पूछना
दर्द शायरी में तुझको चाहिए सबूत क्या
शिखर ये सोच पर जुड़ा हूँ मैं ज़मीन से
यकीन तुमको ना पर आगे आया मैं यकीन से
लाख नफ़रतें हों साथ माँ का प्यार है
हँसी है उसकी जीत मेरी कैसे जाऊँ हार मैं
काट लो ज़ुबाँ, आसुओं से गाऊँगा
गाड़ दो, बीज हूँ मैं पेड़ बन ही जाऊँगा
दिल था टूटा तब हिप हॉप मेरे साथ था
उजाले मिलने में मुझे हाँ रात का ही हाथ था
कलाकार मैं, कल को आकार दूँ
यही है मेरा धर्म मेरी दूसरी कोई जात ना
माँ है रब मेरी गली ये मेरी माशुका
लड़का एड़ा मैं झुकाने पर भी ना झुका
सुन रहे जो मुझको बेशुमार प्यार उनसे
बनाता गीत मैं पर मैं खुद बना हूँ तुमसे
ग़ौर कर लो मेरी बातों पे तुम ध्यान दो
नैनों को मैं नम करूँ सुकूँ मैं देता कान को
चिल्लाओ ज़ोर से उठाओ अपने हाथ तुम
असली हिप हॉप से मिलाएँ हिंदुस्तान को
हिंदुस्तान को, हाँ जी हिंदुस्तान को
असली हिप हॉप से मिलाएँ...

जहाँ तू चला - Jahaan Tu Chala (Jasleen Royal, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: जसलीन रॉयल
Lyrics By: आदित्य शर्मा
Performed By: जसलीन रॉयल

कहता कुछ और करता है और
लेता है क्यूँ तू दिल पे ज़ोर
बतला, बतला
कोरी सी रात को भर दे आज
तू खोल दे सब राज़ राज़
बह जा, बह जा
गुपचुप सा क्यूँ है तू ये बता
कुछ तो हँसी को दे जगह
बेवजह, बेवजह
खोये खोये बेपरवाह हो
बातों बातों में सुबह हो
लम्हों को ले सजा
नहीं है तू तन्हा
चलूँ मैं वहाँ, जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ...

समझा बुझा के देखते हैं
दिन दुःख पहले सेकते हैं
चल बने नई कहानियाँ
बेइरादा सड़कों पे
तारीखों को ढकेलते हैं
चल वहाँ जहाँ ना हो गया
चलूँ मैं वहाँ, जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ, जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ (कैसा भी हो समां)
जहाँ तू चला (रहूँ साथ सदा)
कैसा भी हो समां, रहूँ साथ सदा

जिंगोस्तान - Jingostan (Dub Sharma, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: डब शर्मा
Lyrics By: डब शर्मा
Performed By: डब शर्मा

पकड़ो, मारो, काटो, चीर दो
साफ़-सुथरी चमड़ियों पे गहरे-गहरे नील दो
धीरे-धीरे सारे ख़ुद्दार खुद ही मान जायेंगे
इनके पैरों के नीचे की धरती इनसे छीन लो
दो हज़ार अठरा है, देश को खतरा है
हर तरफ आग है, तुम आग के बीच हो
ज़ोर से चिल्ला दो, सबको डरा दो
अपनी ज़हरीली बीन बजा के
सबका ध्यान खींच लो
सबको चूना, लगा दो
सबको टोपी, पहना दो
कोइ साथ ना दे तो
उसके खून से ईगो सीख लो
जिंगोस्तान, ज़िंदाबाद
जिंगोस्तान, ज़िंदाबाद
जिंगोस्तान, ज़िंदाबाद

(जिंगोस्तान
जिंगोस्तान)

पकड़ो, मारो, काटो, चीर दो
साफ़-सुथरी चमड़ियों पे गहरे-गहरे नील दो
(जिंगोस्तान)
धीरे-धीरे सारे ख़ुद्दार ख़ुद ही मान जायेंगे
(जिंगोस्तान)
दो हज़ार अठरा है, देश को खतरा है
(जिंगोस्तान)

खींचो, नोचो, पकड़ो, पेल दो
सूखी-सूखी नफ़रतों में गरम-गरम तेल दो
धीरे-धीरे सारे बीमार खुद ही दौड़ जायेंगे
इनके मुर्दों के पीछे के मुद्दों को तुम स्टीम दो
खींचो, नोचो...
दो हज़ार अठरा है, देश को खतरा है
हर तरफ़ झाग है, तुम झाग के बीच हो
ज़ोर से चिल्लाओ , सबको डराओ
कोइ साथ ना दे तो
उसके सपनों पे तुम ईंट दो
(जिंगोस्तान
जिंगोस्तान)

पकड़ो, मारो...

जिंगोस्तान, ज़िंदाबाद
जिंगोस्तान, ज़िंदाबाद...
किल देम

हर ग़म में खुशी है - Har Gham Mein Khushi Hai (Ace, Ishq Bector, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: एस, इश्क़ बेक्टर
Lyrics By: एस
Performed By: एस, इश्क़ बेक्टर

सब है देखा, सब है जाना
ये पहचाना और ये माना
ज़िंदगी तो है मुकाबला
जिसे जीत के दिखाना
मैं सयाना हूँ बेगाना
ले के आया था तराना
और ये गाना जैसे कामा
सुन के लगे तुझको लामा
रोज़ का ड्रामा और हंगामा
मेरे पीछे रहते मामा
जैसे मेरे जेब में गांजा
कुछ बढ़ता है ये माजरा
जो कहते छोड़ते जाना
फट-फट से तू सामान ला
चलाता धूप झाला
फिर आया ये उजाला
में निराला था अंजाना
अपने आपको संभाला
अपना आपको सुधारा
मैंने बदली मेरी धारा
अपने आप से जुदा था
मैं था जीत के भी हारा
माँ बाप में खुदा था
ये पहचाना और ये माना
निभाता हूँ मैं वादा
जो कमाया सीधा आधा
परिवार पहले आता
मेरा प्यार मेरी माता
थोड़ा दम ना चिल्लम
पूरी करे मेरी आशा
मेरे ग़म और सितम
मैं तो धुएँ में उड़ाता

जो भी गलत वो सही है
ये अलग ज़िंदगी है
तलब सी लगी है
हर ग़म में ख़ुशी है
जो भी गलत वो...

जिसपे रखते हम भरोसा
वही देता हमें धोखा
ये जो मौका तूने छोड़ा
उसने पकड़ा मारा चौका
जो ना होना वो है होता
जो ना होता वो है होना
अगर साथ है सपनों का
सर पे हाथ है अपनों का
कल क्या होगा ये न सोचा
माँ कसम मैं था तंग
मेरे यार मेरे संग
अपने आप में मगन
वो तो खुद की भी ना सुने
अपना स्टाइल है दबंग
मेरे शहर में दम
मैं हूँ हाजी मलंग
अलग मेरा ढंग
दिमाग रहता भंग
नकली रैपरों को डंग
व्हेन आय एम लिविंग एट उमंग
मैं हूँ सही या गलत
आ के ले लो मेरा
जा तू मर, बोलती बंद
अब ना बच, चलता बन
हकीकत से लड़
तू तो कभी न पलट
तू परख, तू समझ
तू तो कभी न भटक
जीती हार से सीखा
मैं हूँ सबसे सरस
तू भी मार के दिखा
अब जान अपना सच
जो भी गलत वो...

जीने में आए मज़ा - Jeene Mein Aaye Maza (Ankur Tewari, Mikey McCleary, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: अंकुर तिवारी, माइकी मैक्लेरी
Lyrics By: अंकुर तिवारी
Performed By: अंकुर तिवारी, माइकी मैक्लेरी

तराज़ू के बस, दो थाल हैं
इक और हम दूजे में ख्वाब है
ज़िन्दगी ये परेशान है
ग़नीमत है तू है यहाँ
जीने में आए मज़ा

ख़रीदा नहीं, जाता ख्वाब है
किराया भी आ साला जवाब है
ज़िन्दगी ये परेशान है
ग़नीमत है तू है यहाँ...

तू जो मिला, जागा ख़्वाब है
खोई हुई मेरी किताब है
मुस्काया सा आदाब है
जीने में आए मज़ा

सुस्ताए मौसम, आबाद हैं
हवाओं के रुख़ हमसे नाराज़ हैं
ज़िन्दगी ये परेशान है...

तू जो मिला, चिढ़ा साज है
ख़ामोशी को मिली आवाज़ है
बहती हवा सा एहसास है
जीने में आए मज़ा

बिगड़ा हुआ, हिसाब है
थोड़ा नफ़ा थोड़ा नुकसान है
ज़िन्दगी ये परेशान है...

अपना टाइम आएगा - Apna Time Aayega (Ranveer Singh, Dub Sharma, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: डिवाइन, डब शर्मा
Lyrics By: डिवाइन, अंकुर तिवारी
Performed By: डब शर्मा, रणवीर सिंह

कौन बोला, मुझसे ना हो पाएगा
कौन बोला, कौन बोला
अपना टाइम आएगा

उठ जा अपनी राख से
तू उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
आसमाँ भी सर उठाएगा
आएगा, अपना टाइम आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला तुझे ना मिल पाएगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलाएगा
जितना तूने बोया है, तू उतना ही तो खाएगा
ऐसा मेरा ख़्वाब है, जो डर को भी सताएगा
ज़िंदा मेरा ख़्वाब, अब कैसे तू दफनाएगा

अब हौंसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूँकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा...

किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुद की मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नहीं
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है
क्यूंकि हैरत नहीं है
ज़रूरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
ताकत की है, आफत की, हिमाक़त की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की मोहब्बत की
अमानत की, जीतने की अब आदत की
ये शोहरत की, अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई हार्ड ईच नहीं है
हार्ड, हार्ड, हार्ड
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ
क्यूँकि अपना टाइम आएगा...

कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा

अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो जाएगा

अनदेखी अनजानी सी - Andekhi Anjaani Si (Udit Narayan, Lata Mangeshkar, Mujhse Dosti Karoge)

$
0
0
Movie/Album: मुझसे दोस्ती करोगे (2002)
Music By: राहुल शर्मा
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, लता मंगेशकर

अनदेखी अनजानी-सी
पगली-सी दीवानी-सी
जाने वो कैसी होगी रे
चोरी से चुपके-चुपके
बैठी है दिल में छुप-के
जाने वो कैसी होगी रे

अनदेखा अनजाना-सा
पगला-सा, दीवाना-सा
जाने वो कैसा होगा रे
चोरी से चुपके-चुपके
बैठा है दिल में छुपके
जाने वो कैसा होगा रे
अनदेखी अनजानी...

मेरे खयालों में ना जाने कितनी
तस्वीरें बनने लगीं
बस आसमानों पर दो दिलों की
तकदीरें बनने लगी
बिन देखे है ऐसी बेचैनी तौबा
ओय रब्बा देखा तो जाने क्या होगा
सपनों में आने वाली
नींदें चुराने वाली
जाने वो कैसी होगी रे
पलकों की ऊपर नीचे
दिल की धड़कन के पीछे
जाने वो कैसा होगा रे
अनदेखी अनजानी...

ना जाने क्या होगा, क्या ना होगा
पहली मुलाकात में
कैसे छुपाऊँगी चाँद को मैं
उस चांदनी रात में
बस अब तो मैं उसका घूँघट खोलूँगा
चुपके से देखूँगा, कुछ न बोलूँगा
ओये होए होए ये बेचैनी
ओये होए होए ये बेताबी
जाने वो कैसा होगा रे
जिसको ना देखा बरसों
देखूँगा मैं कल परसों
जाने वो कैसी होगी रे
अनदेखी अनजानी...

खल्लास - Khallas (Asha Bhosle, Sapna Awasthi, Sudesh Bhosle, Company)

$
0
0
Movie/Album: कंपनी (2002)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: नितिन रैकवार
Performed By: आशा भोंसले, सपना अवस्थी, सुदेश भोंसले

बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौका मिलेगा संभलना
कहीं भी छुपा हो, तुझे ढूँढ लेगा
ये है इश्क़ समझा, तुझे कर ही देगा
खल्लास हे खल्लास
बच के तू रहना...

नज़रों की कैद में तू, जो आ गया समझ ले
इक बार फँस गया तो, तू फँस गया समझ ले
नहीं तेरे जैसा कोई भी निशाना
हाँ बच के तू रहना रे, बच के तू रहना
तू खींचा चला आयेगा बस यहीं पे
ये है रोग ऐसा, अगर हो गया तो
खल्लास...

जीना है तेरा मुश्किल, तू मर गया समझ ले
मरना भी तेरा मुश्किल, तू वो कर गया समझ ले
जहां में तेरा बस यहीं है ठिकाना
अरे बच के तू रहना रे, बच के तू रहना
ये वो रास्ता है, जहाँ मुड़ना मुश्किल
ये वो दास्ताँ है, शुरू हो गई तो
खल्लास...

काम भारी - Kaam Bhaari (Kaam Bhaari, Ankur Tewari, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: काम भारी, अंकुर तिवारी
Lyrics By: काम भारी
Performed By: काम भारी, अंकुर तिवारी

गली गैंग करे
खली बली बैंग बैंग
नंबर कारी दोस्त सारे
टल्ली पूरी गैंग गैंग
फल्ली तोड़ी हेटर्स के
थोबड़े पे प्लान प्लान
जोड़े तोड़े इनके हमने
तोड़े मोड़े टांग टांग
बजे गाना ढैंग
बचकाना थोड़े बीट्स
झोपड़ी के बोल बोलूँ
खोपड़ी में मेरे वीड
रोकड़ी मिली है इन्हें
ठोकने की मुझे आज
नौकरी मिली है जैसे
लॉटरी का काम काज
मेरा नाम बना काम भारी
काम भारी ने धार मारी
तो करो कारवाई
धारा 307 क्या
सब कुछ मैं झेल लूँगा तेरे लिए
भाई तू सिर्फ बोल इनको
पेल दूंगा तेरे लिए
बेस बहोत स्ट्रांग
गाना जैसे बैंडस्टैंड
मिट्टी में मिला दो इनको
बना इनका सैंडमैन
गली गैंग चली
चाँद के खोज में
अब तो तारे सितारे
हमे जानते लोग हैं
काम भारी, भारी काम
ले लो जानकारी
काम भारी, भारी काम...
काम भारी, भारी
भारी भारी काम

जाग जाओ
काम भारी करो
नाश्ते को खारी खाओ
सुमड़ी में जा के मारो सुट्टा
नेक काम करो जाते-जाते
दान करो बुड्ढी को
चाचा को, मामा को, हफ्ता
टोली मेरी पूरी साथ में है
बात में है बहोत दम
और हम करगे थट्टा
झोल किया मैंने अब्बू का मुद्दल
जो पकड़ा गया तो फिर खाऊँगा फटका
डब्बे पे डब्बा और
डब्बे में जोकर है
फोकट की ठोकर और
धक्कों की लोकल है
कम पड़े पैसा तो
मुंबई की लोकल है
जेब कटी मेरी कल
मिरेकल हो गया रे
भाई लोग बोले राडा हुआ
कॉलेज का खाड़ा हुआ
तोड़ा फोड़ा इन्हें मैंने ज़्यादा हुआ
बड़ी बड़ी बातें
वड़ा पाव खाते जा के
भाग भाग भाग छोटे
राग ना दे खोटे खोटे
काम भारी, भारी काम...

मुझे क्या पता था के मैं रैप करेगा
अच्छा करेगा की वैक करेगा
जो भी करेगा ढिंचैक करेगा
फ़टा फ़ट धपा धप घपा घप करेगा
मैं तो जम्प करेगा
गणपती में
डीजे में नाचेगा शानपट्टी से
उत्पत्ति देगा तो कनपट्टी पे
फटफटी खेलेंगे झटपट्टी से
काम भारी, भारी काम...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images