Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

याद है ना - Yaad Hai Na (Arijit Singh, Jubin Nautiyal, Raaz Reboot)

$
0
0
Movie/Album: राज़ रीबूट (2016)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह

वो मेरे आने पे खिल जाना तेरा
वो मेरे जाने पे चिढ़ जाना तेरा
वो मेरे छूने पे छिल जाना तेरा
याद है ना...

वो पास आने पे पिघल जाना तेरा
बूँद-बूँद मुझपे बरस जाना तेरा
तिल-तिल मुझको वो तरसाना तेरा
याद है ना...

होंठों से पलकों को खोलना
पलकों पे दर्दों को तोलना
दर्दों को चादर में छोड़ना
जो तेरे तकिये पे नींदें थी पड़ी
जो तेरी नींदों में रातें थी ढली
जो तेरी रातों में साँसें थी चली
याद है ना...

आजा ना फिर से चाँद तले
मैं और तू एक साथ जलें
मैं और तू एक साथ बुझे
वो मेरे आने पे...

ऐ मेरे वतन के लोगों - Aye Mere Watan Ke Logon (Lata Mangeshkar)

$
0
0
Movie/Album: एकल गीत (1963)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: कवि प्रदीप
Performed By: लता मंगेशकर

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर न आये, जो लौट के घर न आये

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी

जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो, फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी...

जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी...

कोई सिख, कोई जाट-मराठा, कोई गुरखा, कोई मद्रासी
सरहद पर मरने वाला, हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर, वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी...

थी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदुक उठा के
दस-दस को एक ने मारा, फिर गिर गये होश गँवा के
जब अंत समय आया तो, कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी...

तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद की सेना

मर जाएँ - Mar Jaayen (Atif Aslam, Loveshhuda)

$
0
0
Movie/Album: लवशुदा (2016)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सैय्यद क़ादरी
Performed By: आतिफ असलम

हर लम्हां देखने को
तुझे इंतज़ार करना
तुझे याद कर के अक्सर
रातों में रोज़ जगना
बदला हुआ है कुछ तो
दिल इन दिनों ये अपना

काश वो पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू न आये
गर कहीं ऐसा पल हो
तो उस पल में मर जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ
मर जायें, हो मर जायें

तुझसे जुदा होने का तसव्वुर
एक गुनाह सा लगता है
जब आता है भीड़ में अक्सर
मुझको तन्हाँ करता है
ख़्वाब में भी जो देख ले ये
रात की नींदें उड़ जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ...

अक्सर मेरे हर एक पल में
क्यूँ ये सवाल सा रहता है
तुझसे मेरा ताल्लुक है ये कैसा
आख़िर कैसा रिश्ता है
तुझको न जिस दिन हम देखें
वो दिन क्यूँ गुज़र ही न पाए
मर जाएँ, मर जाएँ...

Reprise
मैंने जिसे चाहा ही नहीं
वो शख्स क्यूँ अच्छा लगता है
क्यूँ हर लम्हां उसकी तमन्ना
दिल ये हरदम करता है
हो अपने दिल की सुलझनउलझन को
कैसे भला सुलझाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ...

तू न मिले जिस रोज़ वो दिन
कब आसानी से कटता है
दिल का धड़कना, साँस का चलना
एक सज़ा सा लगता है
दिल ही जाने बगैर तेरे
हम कैसे जी पाएँ
मर जाएँ, मार जाएँ...

हंगामा हो गया - Hungama Ho Gaya (Asha, Arijit, Queen)

$
0
0
Movie/Album: क्वीन (2014)
Music By: अमित त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन, वर्मा मलिक
Performed By: आशा भोंसले, अरिजीत सिंह

हाँ हाँ जाम भी है, हाँ हाँ शाम भी है
अरे चोरी नहीं, सारा आम भी है
सबने पी है, मुझपे इल्ज़ाम क्यूँ है
खाम-खाँ मेरा नाम बदनाम क्यूँ है
देखो न लोगों ने, बोतलों की बोतलें
ख़त्म कर दी तो कुछ न हुआ
मगर मगर
मैंने होठों से लगाई तो, हंगामा हो गया
हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया
मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया...

गोरों का तूफाँ ये कहता
हमें भी बता क्यूँ रहता
गुफ़ाओं में ये दिल तेरा
शीशे में कहाँ बंद रहता
जुबां पे लगे और कहता है
इस गम को भी पी ले ज़रा
जाने क्यूँ, तू कल दोहराती
कैसी बरफ में तू डूब जाती
O no, you loving me, leaving me
baby will hurt no moon

अंधे जहान के अंधे रास्ते - Andhe Jahan Ke Andhe Raste (Talat Mehmood, Patita)

$
0
0
Movie/Album: पतिता (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: तलत महमूद

अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएँ तो जाएँ कहाँ
दुनिया तो दुनिया, तू भी पराया
हम यहाँ ना वहाँ

जीने की चाहत नहीं, मर के भी राहत नहीं
इस पार आँसू, उस पार आहें, दिल मेरा बेज़ुबां
अंधे जहान के अंधे...

हम को न कोई बुलाए, ना कोई पलकें बिछाए
ऐ ग़म के मारों, मंज़िल वहीं है, दम ये टूटे जहाँ
अंधे जहान के अंधे...

आग़ाज़ के दिन तेरा, अंजाम तय हो चुका
जलते रहे हैं, जलते रहेंगे, ये ज़मीं आसमां
अंधे जहान के अंधे...

तू मेरा अफ़साना - Tu Mera Afsana (Shreya, Papon, Bobby Jasoos)

$
0
0
Movie/Album: बॉबी जासूस (2014)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: श्रेया घोषाल, पैपॉन

तू मेरा अफ़साना, तू मेरा पैमाना
तू मेरी आदत, इबादत है तू
तू मेरा मुस्काना, तू मेरा घबराना
तू मेरी गुस्ताखी, माफ़ी भी तू
तू मेरी रग-रग में, तू मेरी नस-नस में
तू मेरी जाँ है और तू मेरी रूह
तू ही जुनूं भी है, तू ही नशा भी है
तू ही दुआ मेरी, सजदा भी तू
तू मेरा अफ़साना...

अर्ज़ियाँ दे रहा है दिल, आओ
सुन लो कुछ कह रहा है दिल, आओ
आहटें कुछ नई सी जागी है
मौसिकी इक नई है, सुन जाओ
अर्ज़ियाँ दे रहा...

जागी सी आँखों को
दे दो ना पलकों की चादर ज़रा
रूखे से होठों को
दे दो ना साँसों की राहत ज़रा
तन्हाँ सी रातों को
दे दो ना ख़्वाबों की सोहबत ज़रा
ख्वाहिशें ये कहे
दे दो ना अपनी सी उल्फत ज़रा
रंजिशें भूल कर चले, आओ
अर्जियां दे रहा है...

बिन तेरे ज़िन्दगी
यूँ ही बेवजह बेमानी लगे
बिन तेरे ज़िन्दगी
जैसे अधूरी कहानी लगे
बिन तेरे बस्तियाँ
क्यूँ दिल की सूनी वीरानी लगे
बिन तेरे ज़िन्दगी
क्यों खुद ही खुद से बेगानी लगे
मर्ज़ियाँ मोड़ कर चले आओ
अर्ज़ियाँ दे रहा है...
तू मेरा अफ़साना...

फूल है बहारों का - Phool Hai Baharon Ka (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Jigri Dost)

$
0
0
Movie/Album: जिगरी दोस्त (1969)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

फूल है बहारों का, बाग़ है नज़ारों का
और चाँद होता है सितारों का
मेरा तू, तू ही तू...

मौज है किनारों की, रात बेकरारों की
और रिमझिम सावन फुहारों की
मेरी तू, तू ही तू...

कभी-कभी मैं खो जाऊँ
कहाँ ढूंढें, कहाँ जाएँ
मेरा पता फिर तू किसे पूछे
जिसके दिल में तू बसा है
जिसके दिल में तू छुपा है
वो तुझे गलियों में क्यों ढूंढें
नाम मस्ताने का, इश्क है दीवाने का
और तीर होता है निशाने का
मेरी तू, तू ही तू...

ओ दीवाने मैंने ऐसा
क्या कहा है, क्या हुआ है
तूने दिल क्यों थाम लिया है
ओ हसीना, क्या बताऊँ
तेरे दिल ने, मेरे दिल को
प्यार भरा पैगाम दिया है
रीत है ज़माने की, बात है फ़साने की
और शमा होती है परवाने की
मेरा तू, तू ही तू...

कसम पैदा करने वाले की - Kasam Paida Karne Wale Ki (Vijay Benedict)

$
0
0
Movie/Album: कसम पैदा करने वाले की (1984)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अनजान
Performed By: विजय बेनेडिक्ट

ओ बेरहम, तूने किये
क्या-क्या ज़ुलुम
क्या-क्या सितम
तुझको भी ना छोड़ेंगे हम
कसम पैदा करने वाले की
सताया है, सताएँगे
जलाया है, जलाएँगे
रुलाया है, रुलाएँगे
कसम पैदा करने वाले की

ये कोई, जाने ना, तुने क्या छल किया है
संगदिल, है तुझे, ज़ुल्म का ये नशा है
आज देखेंगे हम, तुझमें कितना है दम
आजा आजा
ओ बेरहम...

आ गईं यादें फिर, भूली सी वो कहानी
खौल उठी फिर मेरे, खून की ये रवानी
आज तोड़ेंगे हम, तेरे सारे भरम
आजा आजा
ओ बेरहम...

कसमों में सबसे बड़ी कसम है
कसम पैदा करने वाले की
मैंने ये कसम ली है
और जान देकर भी निभाऊँगा

अब तेरे ज़ुर्म का, फैसला हम करेंगे
मर के भी, भूले ना, ऐसा गम तुझको देंगे
होने देंगे हम, अब किसी पे सितम
आजा आजा
ओ बेरहम...

सुरमई अँखियों में - Surmayi Ankhiyon Mein (Yesudas, Sadma)

$
0
0
Movie/Album: सदमा (1983)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: येसुदास

सुरमई अँखियों में
नन्हाँ-मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाख़ी रे
अँखियों में आजा साथी रे

सच्चा कोई सपना दे जा
मुझको कोई अपना दे जा
अंजाना सा, मगर कुछ पहचाना सा
हल्का-फुल्का शबनमी, रेशम से भी रेशमी
सुरमई अँखियों में...

रात के रथ पर जाने वाले
नींद का रस बरसाने वाले
इतना कर दे कि मेरी आँखें भर दे
आँखों में बसता रहे, सपना ये हँसता रहे
सुरमई अँखियों में...

तितली उड़ी उड़ जो चली - Titli Udi Ud Jo Chali (Sharda, Suraj)

$
0
0
Movie/Album: सूरज (1966)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: शारदा

तितली उड़ी, उड़ जो चली
फूल ने कहा, आजा मेरे पास
तितली कहे, मैं चली आकाश

खिले हैं गगन में, तारों के जो फूल
वहीं मेरी मंज़िल, कैसे जाऊँ भूल
जहाँ नहीं बंधन, ना कोई दीवार
जाना है मुझे वहाँ, बादलों के पार
तितली उड़ी, उड़ जो चली…

फूल ने कहा, तेरा जाना है बेकार
कौन है वहाँ जो करे तेरा इंतज़ार
बोली तितली, दोनों पंख पसार
वहाँ पे मिलेगा मेरा राजकुमार
तितली उड़ी, उड़ जो चली…

तितली ने पूरी जब कर ली उड़ान
नई दुनिया में हुई नई पहचान
मिला उसे सपनों का राजकुमार
तितली को मिल गया मनचाहा प्यार
तितली उड़ी, उड़ जो चली…

कोई यहाँ आहा नाचे - Koi Yahan Aha Naache (Usha Uthup, Bappi Lahiri, Disco Dancer)

$
0
0
Movie/Album: डिस्को डांसर (1982)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अनजान
Performed By: उषा उथुप, बप्पी लाहिड़ी

कोई यहाँ आहा नाचे-नाचे
कोई वहाँ आहा नाचे-नाचे
सारे हसीं आहा नाचे-नाचे
सारे जवां आहा नाचे-नाचे
अऊआ अऊआ, अऊआ अऊआ
तुमसे है तुमसे प्यार अऊआ अऊआ, अऊआ अऊआ
मानो ना मेरे यार अऊआ अऊआ, अऊआ अऊआ
तुमसे है तुमसे प्यार

प्यारा है गाना यही, गाना बजाना यही
तुरतुर तराना यही बैंग-बैंग
माने न माने कोई, हमने तो माना यही
सुनो सुनाना यही बैंग-बैंग
किसी का दिल आहा नाचे-नाचे
किसी की जाँ आहा नाचे-नाचे
सारे हसीं आहा...

दिल को जलाना नहीं, कुछ भी छुपाना नहीं
झूठा बहाना बैंग-बैंग
इतनी ख़ुशी है यहाँ, जिसका ठिकाना नहीं
लूटो खज़ाना बैंग-बैंग
कहीं शमा आहा नाचे-नाचे
कहीं दुआ आहा नाचे-नाचे
सारे हसीं आहा....

दुनिया दीवानी लगे, कितनी सुहानी लगे
करती जवानी बैंग-बैंग
गाऊँ मैं गीत कोई, सबकी कहानी लगे
यादें पुरानी बैंग-बैंग
सारी फिज़ा आहा नाचे-नाचे
सारा जहां आहा नाचे-नाचे
सारे हसीं आहा....
हो के दीवाना नाच, अऊआ अऊआ
नाचे ज़माना नाच, अऊआ अऊआ
कोई यहाँ आहा नाचे-नाचे...

दिल तो दिल है - Dil To Dil Hai (Asha Bhosle, Kumar Sanu, Zindagi Ek Juaa)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी एक जुआ (1992)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: प्रकाश
Performed By: आशा भोंसले, कुमार सानू

दिल तो दिल है, दिल का क्या है
जिसपे आया, उसपे आया
दिल की बातें, दिल ही जाने
दिल ही समझे दिल की माया
दर्द-ए-दिल की मुझे बस दवा चाहिए
इब्तिदा हो चुकी, इन्तिहाँ चाहिए
दिल तो दिल है...
दिल की माया पूछिए तो ज़रा
मुझको क्या चाहिए

कोई न जाने किससे मिल के, कब लग जाए कैसी अगन
रस्में तोड़े, दुनिया छोड़े, दिल न माने कोई चलन
दिल की तो दिलनशीं, दिलरुबा चाहिए
पूछिए तो ज़रा...

दिल का सौदा कर ले दिल से, जो भी होगा देखेंगे
प्यार किया तो प्यार की खातिर, जान भी एक दिन दे देंगे
प्यार में हमसफ़र, आप सा चाहिए
इब्तिदा हो चुकी...

कुमार सानू (शुरुआत)
दिल जो टूटा तो बहुत दूर तक आवाज़ गई
तोड़ने वाले सितमगर को खबर तक ना हुई

कुछ कहता है ये सावन - Kuch Kehta Hai Ye Sawan (Lata, Rafi, Mera Gaon Mera Desh)

$
0
0
Movie/Album: मेरा गाँव मेरा देश (1971)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

कुछ कहता है ये सावन
क्या कहता है
शाम-सवेरे दिल में मेरे
तू रहता है, तू रहता है
कुछ कहते है ये बदली
क्या कहती है
शाम-सवेरे दिल में मेरे
तू रहती है, तू रहती है
रिमझिम गाता है पानी
क्यूँ गाता है
प्रीत में साजन, गीत ये जीवन
बन जाता है, बन जाता है

फिर आई पुरवाई
क्यूँ आयी है
सजनी तेरा प्रेम संदेसा ये लाई है
भीगी-भीगी रातों में
क्या होता है
नींद न हाय, हमको हाय
जग सोता है, जग सोता है

खिलती है कब कलियाँ
कब खिलती हैं
तेरी अँखियाँ, मेरी अँखियाँ जब मिलती हैं
छम-छम बजती है पायल
कब बजती है
प्रेम के पथ पर, रूप को ठोकर
जब लगती है, जब लगती है

धक-धक करता है ये दिल
क्यूँ करता है
लोग न सुन लें, प्यार की बातें
मन डरता है
अरे जाते हैं परदेसी
क्यूँ जाते हैं
दूर अकेले, देस के मेले
याद आते हैं, याद आते हैं
झर-झर बहता है झरना
क्यूँ बहता है
आई जवानी, रुत मस्तानी
ये कहता है, ये कहता है
कुछ कहता है ये सावन...

ज़िन्दगी ख्वाब है - Zindagi Khwaab Hai (Mukesh, Jagte Raho)

$
0
0
Movie/Album: जागते रहो (1956)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

ज़िन्दगी ख्वाब है
ख्वाब में झूठ क्या
और भला सच है क्या
सब सच है

दिल ने हमसे जो कहा, हमने वैसा ही किया
फिर कभी फुरसत से सोचेंगे, बुरा था या भला
ज़िन्दगी ख्वाब है...

एक कतरा मय का जब, पत्थर के होठों पर पड़ा
उसके सीने में भी दिल धड़का, ये उसने भी कहा, क्या
ज़िन्दगी ख्वाब है...

एक प्याली भर के मैंने, गम के मारे दिल को दी
ज़हर ने मारा ज़हर को, मुर्दे में फिर जान आ गयी
ज़िन्दगी ख्वाब है...

ऐ मेरे दिल कहीं और चल - Ae Mere Dil Kahin Aur Chal (Talat, Lata, Daag)

$
0
0
Movie/Album: दाग (1952)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर

ऐ मेरे दिल कहीं और चल
ग़म की दुनिया से दिल भर गया
ढूंढ ले अब कोई घर नया
ऐ मेरे दिल कहीं...

चल जहाँ गम के मारे न हों
झूठी आशा के तारे न हों
इन बहारों से क्या फ़ायदा
जिसमें दिल की कलि जल गई
ज़ख़्म फिर से हरा हो गया
ऐ मेरे दिल कहीं...

चार आँसू कोई रो दिया
फेर के मुँह कोई चल दिया
लुट रहा था किसी का जहां
देखती रह गई ये ज़मीं
चुप रहा बेरहम आसमां
ऐ मेरे दिल कहीं...

ओ दीवानों दिल संभालो - O Deewanon Dil Sambhalo (Asha Bhosle, The Great Gambler)

$
0
0
Movie/Album: द ग्रेट गैम्बलर (1979)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

ओ दिल दीवानों दिल संभालो
दिल चुराने आई हूँ मैं
तुम न मानो
आग पानी में लगाने आई हूँ मैं
नरगिसी आँखों से, शबनमी गालों से, रेश्मी बालों से
ओ दीवानों दिल संभालो...

पास आते बड़े ही खूबसूरत बहानों से
मैं करूँगी यूँ ही दो-चार बातें दीवानों से
और शर्माऊँगी, लूट ले जाऊँगी, फिर नहीं आऊँगी
दिल चुराने आई हूँ मैं
ओ दीवानों दिल संभालो...

देख लेना अभी जादू चलेगा निगाहों का
दिल्लगी में खबर तुमको न होगी मोहब्बत क्या
बातों ही बातों में, इन मुलाकातों में, इन हसीं रातों में
तुम न मानो
आग पानी में लगाने आई हूँ मैं...

चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार - Chori-Chori Solah Shringar (Asha Bhosle, Manoranjan)

$
0
0
Movie/Album: मनोरंजन (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार करुँगी
आज सारी रात इंतज़ार करुँगी
सोए हैं मेरे पिहरवा
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार...

लिपटे बदन से, शोले अगन के
तेरी लगन के, खेलो न मन से मेरे
कह दूँगी मैं ये सजन से
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
एक ये गिला सौ बार करुँगी
आज सारी रात...

नैनों के रस्ते, चुपके से आ के
सपनो में जा के, पायल बजा के छम से
रख दूँगी उनको जगा के
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
प्यार किया है मैंने, प्यार करुँगी
आज सारी रात...

दिल्लगी ने दी हवा - Dillagi Ne Di Hawa (Kishore, Asha, Dostana)

$
0
0
Movie/Album: दोस्ताना (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
दिल्लगी ने दी हवा...

पहले-पहले कम मिले, फिर तो ख़ूब हम मिले
एक मुलाक़ात में, हँस के बात-बात में
जाने तूने क्या कहा, जाने मैंने क्या सुना
तूने किया मज़ाक़, मेरी जान निकल गई
तेरी-मेरी दोस्ती प्यार...

दो दिलों के मेल में, इस नज़र के खेल में
ऐसे दिल धड़क गया, शोर दूर तक गया
क्या ये ख़ून माफ़ है, ये कोई इन्साफ़ है
आँखों का था कुसूर, छुरी दिल पे चल गई
तेरी-मेरी दोस्ती प्यार...

तेरी भी ख़ता नहीं, मेरी भी ख़ता नहीं
दोनों पे शबाब है, उम्र ये ख़राब है
शौक़ शायरी का है, शेर ये किसी का है
देखा जो हुस्न-ए-यार तबीयत मचल गई
तेरी-मेरी दोस्ती प्यार...

द ब्रेकअप सॉंग - The Breakup Song (Ae Dil Hai Mushkil)

$
0
0
Movie/Album: ऐ दिल है मुश्किल (2016)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: जोनिता गाँधी, अरिजीत सिंह, बादशाह, नकाश अज़ीज़

अंग्रेज़ी चिड़िया की खातिर
देसी दिल मेरा तोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया, उसे छोड़ दिया
उसकी काली करतूतों ने
उसका भांडा फोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया, उसे छोड़ दिया

दिल पे पत्थर रख के मुँह पे मेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह-सवेरे उठ के मैंने ये सब कर लियामेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया

हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
अरे हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
ओह तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लियातेरे सैयां जी से काहे...

कुछ दिन तो रोना-धोना बम्पर किया
और फिर डिलीट उसका नंबर किया
आँसू जो सूखे सीधा पार्लर गई
पार्लर में जा के शैम्पू जमकर किया
कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
अरे कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
जिनको मिल ना पायी उनको व्हाट्सऐप कर दिया

मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया...

लुक बेबी, मुझे लगता है कि
जो भी तूने किया है वो वेरी-वेरी राईट है
भूतकाल को भूल जा अब तू
आने वाला फ्यूचर वेरी-वेरी ब्राइट है

मैं हूँ न बेबी साथ तेरे
पार्टी-शार्टी होनी पूरी नाईट है
माइंड न करना जो थोड़ा ज़्यादा बोल दूँ
क्यूंकि बंदा वेरी-वेरी टाइट है
उसे फोन मिला, और गाली दे
फोटो जला के कर दे राख
साले तेरी माँ की आँख

कल्टी हुआ जो सैयां स्टुपिड तेरा
जीवित हुआ है फिर से क्यूपिड तेरा
बासी रिलेशनशिप का लेबल हटा
दुनिया को तू है अवेलेबल बता
मेरे सोये अरमानों को वेकअप कर दिया
जो तेरे सैयां जी से, आहा
तूने ब्रेकअप कर लिया...

काबिल हूँ - Kaabil Hoon (Jubin Nautiyal, Palak Muchhal)

$
0
0
Movie/Album: काबिल (2017)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: जुबिन नौटियाल, पलक मुछाल

तेरे-मेरे सपने सभी
बंद आँखों के ताले में है
चाबी कहाँ ढूंढें बता
वो चाँद के प्याले में है
फिर भी सपने कर दिखाऊँ सच तो
कहना बस ये ही
मैं तेरे काबिल हूँ या
तेरे काबिल नहीं

ये शरारतें, ये मस्तियाँ
अपना यही अंदाज़ है
समझाएँ क्या, कैसे कहें
जीने का हाँ इसमें राज़ है
धड़कन कहाँ ये धड़कती है
दिल में तेरी आवाज़ है
अपनी सब खुशियों का अब तो ये आगाज़ है
तेरे-मेरे सपने सभी...

सागर की रेत पे दिल को जब
ये बनायेंगी मेरी उँगलियाँ
तेरे नाम को ही पुकार के
खनकेंगी मेरी चूड़ियाँ
तुझमें अदा ऐसी है आज
उड़ती हों जैसे तितलियाँ
फीकी अब ना होंगी कभी ये रंगीनियाँ
तेरे-मेरे सपने सभी...

Sad Version
तेरे साथ ही इस आग में
मेरे सपने वो सब जल गए
गुज़रे जो पल तेरे साथ में
मेरे अपने वो सब जल गए
उड़ती ये राख अब अरमानों की
मुझसे पूछे यही
मैं तेरे काबिल हूँ या
तेरे काबिल नहीं
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images