Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

अजी ठहरो ज़रा देखो - Aji Thahro Zara Dekho (Asha Bhosle, Amit Kumar, Shailendra Singh, Aarti Mukherjee, Parvarish)

$
0
0
Movie/Album: परवरिश (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed by: आरती मुखर्जी, आशा भोंसले, अमित कुमार, शैलेन्द्र सिंह

अजी ठहरो ज़रा देखो
कुछ सोचो ज़रा समझो

हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना
ओ जाते हो जाने जाना
आखिरी सलाम लेते जाना
हमको वहाँ ना बुलाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना

प्यार न जाने पापी दुनिया, तो आ चल कर यारा
रेल की पटरी पर सो जाएँ, मिल जाए छुटकारा
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी सुनिए ज़रा सुनिए
ऐसे नादाँ मत बनिए
ओ हम तो काट जाएँगे
अब गाड़ी के नीचे
वो आने वाली है दो घंटे के पीछे
ऐसा है तो हाथ लगाकर हमको उठाना
तो लेटे रहिए मौसन है सुहाना
आखिरी सलाम लेते...

प्यार हमारा सच है कितना, दिखला दें हम दोनों
तेल छिड़क कर आग लगा लें, जल जाएँ हम दोनों
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी दो पल रुक जाना
के हँसेगा ये ज़माना
ओ हमने तो कर ली है, जलने की तैय्यारी
डब्बे में पानी था, तेल नहीं था प्यारी
माचिस में भी आग नहीं है कैसा ज़माना
तो लाइटर से काम चलाना
आखिरी सलाम लेते...

इधर आओ बतलाएँ हम जानेमन
तुम्हें जान देने के लाखों जतन
हमें शौक मरने का कब है सनम
बस इक बार कह दो तुम्हारे हैं हम
हम उनके नहीं जिनकी आदत बुरी
मगर अब तो चोरी से तौबा मेरी
अब तौबा मेरी तौबा
तौबा तौबा मेरी तौबा
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना
हमको भी यार न भूलाना
यार का सलाम लेते जाना
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना

बाग़ों में कैसे ये फूल - Bagon Mein Kaise Ye Phool (Lata Mangeshkar, Mukesh, Chupke Chupke)

$
0
0
Movie/Album: चुपके चुपके (1975)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

बागों में कैसे ये फूल खिलते हैं, हो खिलते हैं
खिलते हैं भँवरों से जब फूल मिलते हैं, हो मिलते हैं
हो हो हो बागों में

रंगीली रुत आ के रंग देती है इनको
नहीं तुम सी कोई गोरी, चूम लेती है इनको
फूलों को, फूलों को होंठो से
रंगरूप मिलते हैं, हो मिलते हैं
हो हो हो बागों में

मौसम बहारों के लगते हैं क्यों प्यारे
हँसते हैं, रोते हैं, कलियों के संग सारे
कलियों के, कलियों के खिलने से
दिल भी खिलते हैं, हो खिलते हैं
बागो में

अच्छा अब तुम बोलो ऐसा कब होता है
बड़े वो हो मत छेड़ो ऐसा तब होता है
जब तेरे, जब तेरे नैनों से
मेरे नैन मिलते हैं, हो मिलते हैं
बागो में कैसे ये फूल...

कहो जी तुम क्या खरीदोगे - Kaho Ji Tum Kya Kharidoge (Lata Mangeshkar, Sadhna)

$
0
0
Movie/Album: साधना (1958)
Music By: दत्ता नायक
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: लता मंगेशकर

सुनो जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहो जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे
सुनो जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे
लालाजी तुम क्या-क्या
मियाँ जी तुम क्या-क्या
बाबू जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे
सुनो जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे
कहो जी तुम...

ये बलखाती हुई ज़ुल्फ़ें, ये लहराते हुए बाज़ू
ये होंठो की जवाँ मस्ती, ये आँखों का हसीं जादू
अदाओं के खज़ाने, जवानी के तराने
बहारों के ज़माने
कहो जी तुम क्या-क्या खरीदोगे...

तड़पती शोखियाँ दे दूँ, मचलता बाँकपन दे दूँ
अगर तुम एक कली माँगो, तो मैं सारा चमन दे दूँ
ये मस्ती के घेरे, ये महके अँधेरे
ये रंगीन डेरे
कहो जी तुम क्या-क्या खरीदोगे...

मोहब्बत बेचती हूँ मैं, शराफत बेचती हूँ मैं
ना हो ग़ैरत तो ले जाओ, के ग़ैरत बेचती हूँ मैं
निगाहें तो मिलाओ, अदाएँ न दिखाओ
यहाँ न शर्माओ
कहो जी तुम क्या-क्या खरीदोगे...

संभल ऐ दिल - Sambhal Aye Dil (Asha Bhosle, Md.Rafi, Sadhna)

$
0
0
Movie/Album: साधना (1958)
Music By: दत्ता नायक
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी

संभल ऐ दिल
तड़पने और तड़पाने से क्या होगा
जहाँ बसना नहीं मुमकिन
वहाँ जाने से क्या होगा
संभल ऐ दिल

चले आओ
कि अब मुँह फेर के जाने से क्या होगा
जो तुम पर मिट चुका
उस दिल को तरसाने से क्या होगा
चले आओ

हमे संसार में अपना बनाना कौन चाहेगा
ये मसले फूल से जोबन सजाना कौन चाहेगा
तमन्नाओं को झूठे ख्वाब दिखलाने से क्या होगा
संभल ऐ दिल
चले आओ

तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा, तुम्हें पूजा है इस दिल ने
जो सच पूछो तो पहली बार कुछ माँगा है इस दिल ने
समझते बूझते अनजान बन जाने से क्या होगा
चले आओ
संभल ऐ दिल

जिन्हें मिलती है ख़ुशियाँ वो मुक्कदर और होते है
जो दिल में घर बनाते हैं वो दिलबर और होते है
उम्मीदों को खिलौने दे के बहलाने से क्या होगा
जहाँ बसना नहीं मुमकिन...

बहुत दिन से थी दिल में अब ज़बाँ तक बात पहुँची है
वहीँ तक इसको रहने दो जहाँ तक बात पहुँची है
जो दिल की आख़िरी हद है, वहाँ तक बात पहुँची है
जिसे खोना यकीनी है, उसे पाने से क्या होगा
जहाँ बसना नहीं मुमकिन...

रुक जाओ न जी - Ruk Jao Na Ji (Asha Bhonsle, Chalti Ka Naam Gaadi)

$
0
0
Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

अरे अरे रुक जाओ न जी, ऐसी क्या जल्दी
चुभ जाएगी पहलू में बिरहा की सुई
रुक जाओ न जी...

शाम ढली नहीं, और चले तुम, उठ के सनम
यूँ न चलो इठला के अजी, तुम्हें मेरी कसम
देखो बलम, यूँ न ढाओ सितम
नाज़ुक हूँ मैं तो जैसे छुई-मुई
रुक जाओ न जी...

हाय कहने की बात पड़ी है ज़रा, मुझे कहने तो दो
प्यार भरे मेरे दिल में है, क्या मुझे कहने तो दो
ठहरो पिया होश आ ले ज़रा
जबसे तुम आये मैं हूँ खोई-खोई
अरे अरे अरे रुक जाओ न जी...

चाहत का बदला ये है क्या, ज़रा सोचो सनम
मरते हैं हम नहीं तुमको पता, ज़रा सोचो सनम
ठहरो ज़रा दिल न तोड़ो मेरा
ठुकराने वाले क्या सोचेगा कोई
आये हाय रुक जाओ न जी...

हम तुम्हारे हैं - Hum Tumhare Hain (Asha Bhosle, Sudha Malhotra, Chalti Ka Naam Gaadi)

$
0
0
Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, सुधा मल्होत्रा

हम तुम्हारे, हाय तुम्हारे हैं
ज़रा घर से निकल कर देखो
ना यकीं आये तो
दिल से दिल बदल कर देखो
हम तुम्हारे

दिल, जब दिल से मिल गए
क्या करेगी दुनिया सनम
हो दिल जब दिल से मिल गए
जल मरेगी दुनिया सनम
चाहे मेरे साथ थोड़ी दूर चल कर देखो, देखो
ना यकीं आये तो दिल से दिल बदलकर देख लो
हम तुम्हारे हैं...

क्या मज़ा इश्क़ में है, सुन के हो जाओगे गुम
क्या मज़ा इश्क़ में है, खुद समझ जाओगे तुम
तुम भी मेरी तरह सारी रात जलकर देखो, देखो
ना यकीं आये तो दिल से दिल बदलकर देख लो
हम तुम्हारे हैं...

जो तुम्हें दिल से चाहे गम से नहीं डरते कभी
जो तुम्हें दिल से चाहे उफ़ भी नहीं करते कभी
चाहे चुटकी से मेरे दिल को मसल कर देखो, देखो
ना यकीं आये तो दिल से दिल बदल कर देख लो
हम तुम्हारे, हाय हम तुम्हारे हैं...

चुपके चुपके चल री - Chupke Chupke Chal Ri (Lata Mangeshkar, Chupke Chupke)

$
0
0
Movie/Album: चुपके चुपके (1975)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

चुपके चुपके चल री पुरवैया
बाँसुरी बजाए रे
रास रचाये दैया रे दैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...

पागल पवन से कैसे कोई बोले
गोरी के मुख से घुँघटा न खोले
डोले हौले से मन की नैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...

ये क्या हुआ मुझको क्या है ये पहेली
ऐसे जैसे के कोई राधा की सहेली
मैं भी ढूँढू कदम की छैंया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...

ऐसे समय पे कोई चुप भी रहे कैसे
बाँध लिए रुत ने पग में घुँघरु जैसे
नाचे मन ता-थैया ता-थैया
गोपियों संग कन्हैया
चुपके चुपके चल...

दिल के आईने में - Dil Ke Aaine Mein (Md.Rafi, Aao Pyar Karen)

$
0
0
Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

दिल के आईने में तस्वीर तेरी रहती है
मैं ये समझा कोई जन्नत की परी रहती है
दिल के आईने में...

सोचता हूँ मैं कभी, क्या तुझे भी है खबर
के तेरी एक नज़र, है मेरी शाम-ओ-सहर
तू बहारों का है दिल, तू नज़ारों का जिगर
ऐ जान-ए-वफ़ा
दिल के आईने में...

शरबती आँखें तेरी, चम्पई रंग तेरा
शबनमी हुस्न तेरा, ज़िन्दगी भर का नशा
दिल की धड़कन है मेरी, तेरी पायल की तरह
ऐ जान-ए-वफ़ा
दिल के आईने में...

हुस्न-ए-मासूम तेरा कभी मग़रुर न हो
अपनी तारीफ़ तुझे कभी मंज़ूर न हो
इश्क़ वालों पे जफ़ा तेरा दस्तूर न हो
ऐ जान-ए-वफ़ा
दिल के आईने में...

मैं ये सोच कर - Main Ye Soch Kar (Md.Rafi, Haqeeqat)

$
0
0
Movie/Album: हक़ीकत (1964)
Lyrics By: मदन मोहन
Music By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था
के वो रोक लेगी, मना लेगी मुझको

हवाओं में लहराता आता था दामन
के दामन पकड़कर बिठा लेगी मुझको

कदम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे
के आवाज़ देकर बुला लेगी मुझको

मगर उसने रोका, न उसने मनाया
न दामन ही पकड़ा, न मुझको बिठाया

न आवाज़ ही दी, न वापस बुलाया
मैं आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ता ही आया

यहाँ तक के उससे जुदा हो गया मैं
जुदा हो गया मैं...

सा रे गा मा - Sa Re Ga Ma (Md.Rafi, Kishore Kumar, Chupke Chupke)

$
0
0
Movie/Album: चुपके चुपके (1975)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार

चल शुरू हो जा
सा आ आ आ आ आ
अरे बस बस बस
बस सा पे रुक गया? आगे बढ़
रे... रे के आगे क्या है
गा... अरे वाह! वाह! वाह! वाह!
वाह! वाह! क्या गले में तासीर है
ये बात है तो मा
चल वापस आजा अपनी जगह पे
सा रे गा मा आहा
मा सा रे गा वाह! वाह!
गा सा रे मा ओहो!
मा गा रे सा ओह ओह ओह !

सा रे गा मा, मा सा रे गा
गा सा रे मा, मा गा रे सा
पा धा पा मा मा पा मा गा
रे पा मा मा गा रे सा
सा रे गा मा, मा सा रे गा
गा सा रे मा, मा गा रे सा

गीत पहले बना था, या बनी थी ये सरगम
एक ही साथ हुआ था दो दिलो का ये संगम
प्यार का ये तराना ज़माना सुन ले
सा रे गा मा, वन टू थ्री फोर
सा रे गा मा, मा सा रे गा
गा सा रे मा, मा गा रे सा


जैसे दिल मिलते हैं, वैसे सुर मिलते हैं
फूल तब गीतों के, होंठो पे खिलते हैं
तुम तानना दिम तानना ज़माना सुन ले
सा रे गा मा, वन टू थ्री फोर
सा रे गा मा, मा सा रे गा
गा सा रे मा, मा गा रे सा
सा रे गा मा, मा सा रे गा
गा सा रे मा, मा गा रे सा
मा गा रे सा, मा गा रे सा
मा गा रे सा, मा गा रे सा
मा गा रे सा, मा गा रे सा

गोल माल है - Gol Maal Hai (Sapan Chakraborty, R.D.Burman, Gol Maal)

$
0
0
Movie/Album: गोल माल (1979)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सपन चक्रबर्ती, आर.डी.बर्मन

गोल माल है भई सब गोल माल है
हर सीधे रस्ते की एक टेढ़ी ही चाल है
गोल माल है भाई...

भूख रोटी की हो तो पैसा कमाइए
पैसा कमाने के लिए भी पैसा चाहिए
मांगे से न मिले तो पसीना बहाइए
बहता है जब पसीना तो रुमाल चाहिए
हो गोल माल है भाई...

रुमाल बन गया भी गर कमीज फाड़ कर
कमीज के लिए भी तो फिर कपड़ा चाहिए
अरे कपड़ा किसी ने दान ही में दे दिया चलो
दर्ज़ी के पास जा के वो पहले सिलाइये
हो गोल माल है भाई...

बिन सिली कमीज़ पे तो कुछ नहीं लिया
सिली हुई कमीज पे सिलाई चाहिए
सिलाई देने के लिए फिर पैसा चाहिए
पैसा कमाने के लिए फिर पैसा चाहिए
हो गोल माल है भाई...

एक दिन सपने में - Ek Din Sapne Mein (Kishore Kumar, Amit Kumar, Gol Maal)

$
0
0
Movie/Album: गोल माल (1979)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार

एक दिन सपने में देखा सपना
क्या
अरे वो जो है न अमिताभ अपना
बच्चन? हाँ
मार्किट से आउट हुआ, लोगों को डाउट हुआ
मेरी वजह से वो गया गया गया गया
किस्मत तो बदली, क्या कहूँ रियली
मैं अमिताभ हो गया
हो सपने में देखा सपना

दाएँ में हेमा मालिनी, बाएँ में ज़ीनत
अमान?
सामने रेखा, पीछे जो देखा
दाये में हेमा, बाएँ में ज़ीनत
सामने रेखा, पीछे जो देखा
तो क्या हुआ?
रत्ना खड़ी थी, हाथ में छड़ी थी
देखते-देखते मैं भाग रहा था
देखा मैं जाग रहा था
हो सपने में देखा सपना, हाँ

हाँ एक और याद आया
सुनाओ
एक दिन सपने में देखा सपना
अरे वो जो है ना  मिस्टर पेले अपना
कॉसमॉस?
कहते खिलाड़ी हैं, बड़ा अनाड़ी है
मेरे साथ मैच हो गया, गया गया गया गया
अरे मारा जो छक्का तो कैच हो गया
फुटबॉल में क्रिकेट, हाँ कहा ना
सपने में देखा सपना...

और एक!
एक दिन छोटी सी देखी सपनी
सपनी?
वो जो है ना, लता अपनी
लता गा रही थी, मैं तबले पे था
वो मुखड़े पे थी, मैं अंतरे पे था
ताल कहाँ, सम कहाँ, तुम कहाँ, हम कहाँ
तिरकिट धूम नरगद धूम
तिरकिट धूम नरगद धूम, तुम हम तुम
लताफट फटफट लताफट फटाफट
नरकट करमत ता थई थई ता
ता थई थई ता, ता थई थई ता
थैया थैया थई
तकत धूम तकत धूम ताकत हाँ
सपने में देखा सपना
हो सपने में देखा सपना हाँ

एक बात कहूँ गर - Ek Baat Kahoon Gar (Lata Mangeshkar, Gol Maal)

$
0
0
Movie/Album: गोल माल (1979)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर

एक बात कहूँ गर मानो तुम
सपनों में न आना जानो तुम
मैं नींद में उठकर चलती हूँ
जब देखती हूँ सच मानो तुम

कल भी हुआ के तुम, गुज़रे थे पास से
थोड़े से अनमने, थोड़े उदास थे
भागी थी मनाने नींद में लेकिन
सोफे से गिर पड़ी
एक बात कहूँ गर..

परसों की बात है, तुमने बुलाया था
तुम्हारे हाथ में चेहरा छुपाया था
चूमा था हाथ को नींद में लेकिन
पाया पलंग का था
एक बात कहूँ गर...

उस दिन भी रात को, तुम ख्वाब में मिले
और खामखां के बस करते रहे गिले
काश ये नींद और ख्वाब के यूँ ही
चलते रहे सिलसिले
एक बात कहूँ गर...

ज़िन्दगी तो बेवफा है - Zindagi To Bewafa Hai (Md.Rafi, Muqaddar Ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ज़िन्दगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी
ज़िन्दगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी
मौत मेहबूबा है
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी
मर के जीने की अदा जो दुनिया को सिखलाएगा
वो मुकद्दर का सिकंदर
वो मुकद्दर का सिकंदर जानेमन

प्यार ज़िन्दगी है - Pyar Zindagi Hai (Mahendra Kapoor, Asha Bhosle, Lata Mangeshkar, Muqaddar Ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: महेंद्र कपूर, लता मंगेशकर, आशा भोंसले

प्यार ज़िन्दगी है
प्यार बंदगी है, बंदगी है
यहाल्ला यहाल्ला ऊ या अल्लाह
यहाल्ला यहाल्ला ऊ या अल्लाह
प्यार से प्यार करो
ये उम्र प्यार की है
प्यार बिना क्या जीना
ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

प्यार करम, प्यार दुआ
प्यार सितम, प्यार वफ़ा
प्यार से जुदा तो यहाँ कोई नहीं, कोई नहीं
प्यार ख़ुशी, प्यार नशा
क्या वो नज़र, क्या वो अदा
हो के फ़िदा प्यार में जो कोई नहीं, कोई नहीं
दिल तो लगा के देखो, प्यार में क्या ख़ुशी है
प्यार बिना क्या जीना ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

दूर रहे पास रहे
दिल में तेरी प्यास रहे
तेरे लिये मैं हूँ तू है मेरे लिये, मेरे लिए
प्यार सनम प्यार खुदा
यार कभी हो ना जुदा
यार बिना कोई यहाँ कैसे जिये, कैसे जिये
बाहों में यार के ही, दुनिया बहार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

देख हमें कोई जले
कोई जले हाथ मले
तू जो मेरे साथ चले, लोगों से क्या डरना यहाँ
प्यार यहाँ जो न करे
ख़ाक जिये ख़ाक मरे
यार मेरे तेरे लिये जीना यहाँ मरना यहाँ
मर के भी ना मिटे जो, ये वो दीवानगी है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
प्यार ज़िन्दगी है...

वफ़ा जो ना की - Wafa Jo Na Ki (Hemlata, Muqaddar ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: हेमलता

मंज़ूर नहीं मेरी मुहब्बत तो क्या हुआ
ऐ दोस्त दुश्मनी निभाने के लिए आ
माना तेरे करम के तो काबिल नहीं रहे
आ मेरे दिल पे ज़ुल्म ही ढाने के लिए आ

वफ़ा जो न की तो जफ़ा भी न कीजे
सितम जानेमन इस तरह भी न कीजे
के मरने की तमन्ना में कहीं जी ना जाएँ
वफ़ा...

नहीं इश्क हमसे नहीं न सही
हमें इश्क तुमसे है हम क्या करें
है मर-मर के जीने की आदत हमें
तुम्हारी बला से जियें या मरें
भला, भला न किया तो बुरा भी न कीजे
सितम जानेमन...

थोड़ी देर - Thodi Der (Shreya Ghoshal, Farhan Saeed, Half Girlfriend)

$
0
0
Movie/Album: हाफ़ गर्लफ्रेंड (2017)
Music By: फ़रहान सईद
Lyrics By: कुमार
Performed by: श्रेया घोषाल, फ़रहान सईद

दिल चरखे की इक तू डोरी
सूफ़ी इसका रंग हाए
इसमें जो तेरा ख्वाब पिरोया
नींदें बनी पतंग
दिल भरता नहीं, आँखें रजती नहीं
चाहे कितना भी देखती जाऊँ
वक़्त जाये मैं रोक ना पाऊँ
तू थोड़ी देर और ठहर जा सोणेया
तू थोड़ी देर और ठहर जा
तू थोड़ी देर और ठहर जा ज़ालिमा
तू थोड़ी देर और ठहर जा

दिन तेरे बिन अब जी ना पाए
साँसे ना लेती रात
इश्क करे मेरे होठों से
बस इक तेरी बात
तेरी दूरी ना सहूँ, दूर खुद से रहूँ
तेरे पहलू में ही रह जाऊँ
तू ही समझ ले जो मैं चाहूँ
तू थोड़ी देर...

नइयो लगना, नइयो लगना
तेरे बिन दिल मेरा
दिल मिन्नतें करे, ना तू जा न परे
तेरे जाने से जी ना पाऊँ
तू थोड़ी देर...

चीज़ बड़ी है मस्त - Cheez Badi Hai Mast (Udit Narayan, Neha Kakkar, Machine)

$
0
0
Movie/Album: मशीन (2017)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: शब्बीर अहमद, आनंद बक्षी
Performed by: उदित नारायण, नेहा कक्कड़

कलियों जैसा हुस्न जो पाया
हर अदा में नूर है आया
साथ मेरे और सतहत्तर घायल
ब्लेम दूँ रब को क्यूँ ऐसा बनाया
तेरा जिससे पड़ गया पाला
अच्छे को गलत कर डाला
तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष
तेरा हुस्न ही ज़बरदस्त-दस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त
मैं चीज़ बड़ी हूँ मस्त

नहीं तुझको कोई होश-होश
उसपर जोबन का जोश-जोश
नहीं तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष
मदहोश है तू हर वक़्त, वक़्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त...

हो अँखियाँ फ़रेबी शैतानी हैं
इश्क में तेरे मर जानी है
कितना कोई खुद को बचाए
आग दिलों में लग जानी है
जादू ऐसा कर डाला
ना होश किसी ने सँभाला
तेरा, नहीं तेरा कोई दोष-दोष
तेरा हुस्न ही ज़बरदस्त दस्त
तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त...

जस्ट लव मी [मैं अकेला] - Just Love Me [Main Akela] (Sonu Nigam, No Entry)

$
0
0
Movie/Album: नो एंट्री (2005)
Music By: अनू मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

अरे रे रे अरे आ
जस्ट लव मी
मैं अकेला, मैं अकेला मेरे चारों तरफ़
हसीनों का, हसीनों का मेला
अरे रे रा..
जस्ट लव मी...

चार दिन की कहानी, चार दिन ज़िन्दगानी
जा के फिर न आये, खूबसूरत जवानी
लड़कियाँ-लड़कियाँ, गोरियाँ-कालियाँ
बाँहों में आ तुझको भर लूँ
आज तो मैं प्यार कर लूँ
जानेमन कल का भरोसा है क्या
अरे रे, जस्ट लव मी...

जानती दुनिया सारी, हुस्न का मैं पुजारी
मेरी अदा तो जुदा है, हर लड़की मुझपे फिदा है
मस्तियाँ-मस्तियाँ, हर तरफ शोखियाँ
मैं आवारा, मैं शैदाई
थोड़ा-थोड़ा मैं हरजाई
इतना तो बता इसमें बुराई है क्या
जस्ट लव मी...

खेलो ना मेरे दिल से - Khelo Na Mere Dil Se (Lata Mangeshkar, Haqeeqat)

$
0
0
Movie/Album: हकीकत (1964)
Lyrics By: मदन मोहन
Music By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: लता मंगेशकर

खेलो ना मेरे दिल से
ओ मेरे साजना
खेलो ना मेरे दिल से...

मुस्कुरा के देखते तो हो मुझे
ग़म है किस लिये निगाह में
मंज़िल अपनी तुम अलग बसाओगे
मुझको छोड़ दोगे राह में
प्यार क्या दिल्लगी
प्यार क्या खेल है
खेलो ना मेरे दिल से...

क्यूँ नज़र मिलाई थी लगाव से
हँस के दिल मेरा लिया था क्यूँ
क्यूँ मिले थे ज़िन्दगी के मोड़ पर
मुझको आसरा दिया था क्यूँ
प्यार क्या दिल्लगी...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images