Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3545 articles
Browse latest View live

नो एंट्री - No Entry (Sonu Nigam, Alisha Chinai, No Entry)

$
0
0
Movie/Album: नो एंट्री (2005)
Music By: अनू मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अलीशा चिनाय

हाय हाय हाय हाय, चिकनी चिकनी

कोई माल से गया, कोई ताल से गया
कोई जान से गया, कोई जहान से गया
लुट गयी, लुट गयी, सारी कंट्री
इश्क़ दी गली विच नो एंट्री

सारे नज़ारें यहाँ देखें, आये जो मेरी गलियों में
दीवाना डूबा-डूबा जाए, ख्वाबों की रंगरलियों में
मेरी आँखों में नशा, बड़ी मस्तानी अदा
जो भी देखे मुझे हो जाये फिदा
इश्क़ दी गली विच नो एंट्री...

मेरी जान दिलरुबा, कहना मान महबूबा
इस बहार का मज़ा, ले ले प्यार का मज़ा
फँस जाए, फँस जाए, सारी कंट्री
इश्क़ दी गली विच कर एंट्री...

कहते हैं यारा दिलदारा, दिल का लगाना है ज़रूरी
जानेजाँ इश्क़ बिना तो, सबकी कहानी है अधूरी
चोरी-चोरी मुलाकातें, ये मोहब्बतों की बातें
कभी कर के तो देख ज़रा
इश्क़ दी गली विच कर एंट्री...

मस्ती में छेड़ के तराना - Masti Main Ched Ke Tarana (Md.Rafi, Haqeeqat)

$
0
0
Movie/Album: हकीकत (1964)
Lyrics By: मदन मोहन
Music By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

मस्ती में छेड़ के तराना कोई दिल का
आज लुटायेगा खज़ाना कोई दिल का
मस्ती में छेड़ के तराना...

प्यार बहलता नहीं बहलाने से
लो मैं चमन को चला वीराने से
शमा है कब से जुदा परवाने से
अश्क़ थमेंगे नज़र मिल जाने से
दिल से मिलेगा दीवाना कोई दिल का
आज लुटायेगा खज़ाना कोई दिल का
मस्ती में छेड़ के तराना...

मिल के वो पहले बहुत शर्माएगी
आगे बढ़ेगी मगर रुक जाएगी
हो के करीब कभी घबराएगी
और करीब कभी खिंच आएगी
खेल नहीं है मनाना कोई दिल का
आज लुटायेगा खज़ाना कोई दिल का
मस्ती में छेड़ के तराना...

मुखड़े से ज़ुल्फ़ ज़रा सरकाऊँगा
सुलझेगा प्यार उलझ मैं जाऊँगा
पा के भी हाय बहुत पछताऊँगा
ऐसा सुक़ून कहाँ फिर पाऊँगा
और नहीं है ठिकाना कोई दिल का
आज लुटायेगा खज़ाना कोई दिल का
मस्ती में छेड़ के तराना...

वफ़ा जो ना की - Wafa Jo Na Ki (Hemlata, Muqaddar Ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: हेमलता

मंज़ूर नहीं मेरी मुहब्बत तो क्या हुआ ऐ दोस्त
दुश्मनी निभाने के लिए आ
माना तेरे करम के तो काबिल नहीं रहे
आ मेरे दिल पे ज़ुल्म ही ढाने के लिए आ

वफ़ा जो न की तो जफ़ा भी न कीजे
सितम जानेमन इस तरह भी न कीजे
के मरने की तमन्ना में कहीं जी न जाएँ
वफ़ा

नहीं इश्क हमसे नहीं न सही
हमें इश्क तुमसे तो हम क्या करें
है मर-मर के जीने की आदत हमें
तुम्हारी बला से जियें न मरें
भला, भला न किया तो बुरा भी न कीजे
सितम जानेमन इस...

सलाम-ए-इश्क मेरी जाँ - Salaam-e-Ishq Meri Jaan (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Muqaddar Ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

इश्क़ वालों से न पूछो
कि उनकी रात का आलम
तन्हाँ कैसे गुज़रता है
जुदा हो हमसफ़र जिसका
वो उसको याद करता है
न हो जिसका कोई वो
मिलने की फ़रियाद करता है

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ
ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की
ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन, मेरा दिल बेचैन है
हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ...

मैं सुनाऊँ तुम्हें बात इक रात की
चांद भी अपनी पूरी जवानी पे था
दिल में तूफ़ान था, एक अरमान था
दिल का तूफ़ान अपनी रवानी पे था
एक बादल उधर से चला झूम के
देखते-देखते चांद पर छा गया
चांद भी खो गया उसकी आगोश में
उफ़ ये क्या हो गया जोश ही जोश में
मेरा दिल धड़का
मेरा दिल तड़पा किसी की नज़र के लिये
सलामे-इश्क़ मेरी जाँ...

इसके आगे की अब दास्ताँ मुझसे सुन
सुन के तेरी नज़र डबडबा जाएगी
बात दिल की जो अब तक तेरे दिल में थी
मेरा दावा है होंठों पे आ जाएगी
तू मसीहा मुहब्बत के मारों का है
हम तेरा नाम सुन के चले आए हैं
अब दवा दे हमें या तू दे दे ज़हर
तेरी महफ़िल में ये दिलजले आए हैं
एक एहसान कर, एहसान कर
एक एहसान कर अपने मेहमान पर
अपने मेहमान पर एक एहसान कर
दे दुआएँ, दे दुआएँ तुझे उम्र भर के लिये
सलामे-इश्क़ मेरी जाँ...

दिल तो है दिल - Dil To Hai Dil (Lata Mangeshkar, Muqaddar Ka Sikandar)

$
0
0
Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: लता मंगेशकर

दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे
आ गया जो, किसी पे प्यार, क्या कीजे
दिल तो है दिल...

यादों में तेरी खोई, रातों को मैं ना सोई
हालत ये मेरे मन की, जाने ना जाने कोई
बरसों हैं तरसी आँखें, जागी हैं प्यासी रातें
आई है आते-आते, होठों पे दिल की बातें
प्यार में तेरे, दिल का मेरे, कुछ भी हो अंजाम
बेक़रारी में है क़रार, क्या कीजे
आ गया जो...

छाए है मन में मेरे, मदहोश रैना तेरे
घेरे हैं तन को मेरे, तेरी बाहों के घेरे
दूरी सही न जाए, चैन कहीं ना आए
चलना है अब तो तेरी, पलकों के साए-साए
बस ना चले रे, शाम सवेरे ले के तेरा नाम
दिल धड़कता है बार-बार क्या कीजे
आ गया जो...

सलाम नमस्ते - Salaam Namaste (Kunal Ganjawala, Vasundhara Das, Salaam Namaste)

$
0
0
Movie/Album: सलाम नमस्ते (2005)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: कुणाल गांजावाला, वसुंधरा दास

एक दिन एक पल एक जाणिया
आज है कल फिर उड़ जाणिया
उड़ जाणिया, उड़ जाणिया, उड़ जाणिया
आ मिल जा फ़िर गले, हँसते-हँसते
सलाम नमस्ते...

झूमते सारे, ये नज़ारे हैं
जान लो इनका मतलब, ये इशारे हैं
काम के कितनी, ये बहारें हैं
बीते पल दो पल में ये, सब दीवारें हैं
ज़रा हाथ तो उठाना, थोड़ा भंगड़ा तो पाना
दिल दिल से मिलना, मेरे जाणिया
ये वक़्त सुहाना, बन जायेगा बहाना
कम्बख्त ज़माना मेरे जाणिया
सलाम नमस्ते...

राह में चलते, मिलता है कोई
देख के तेरी खुशियाँ, खिलता है कोई
हँस के कर लेना, बात तू कोई
देखना तेरी किस्मत, जागी या सोई
लुट जाए ज़िन्दगानी, जो भी कहनी सुनानी
कह दे वो कहानी, मेरे जाणिया
तेरी-मेरी ये जवानी एक बार है ये आनी
फिर खत्म कहानी, मेरे जाणिया
आ मिल जा फिर गले...

तस्वीर तेरी दिल में - Tasveer Teri Dil Mein (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Maya)

$
0
0
Movie/Album: माया (1961)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी

तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग ले के
नए-नए रंग ले के
सपनों की महफ़िल में
तस्वीर तेरी दिल में...

माथे की बिंदिया तू है सनम
नैनों का कजरा पिया तेरा ग़म
नैन के नीचे-नीचे
रहूँ तेरे पीछे-पीछे
चलूँ किसी मंज़िल में
तस्वीर तेरी दिल में...

तुम से नज़र जब गई है मिल
जहाँ है कदम तेरे, वहीं मेरा दिल
झुके जहाँ पलकें तेरी
खुले जहाँ ज़ुल्फ़ें तेरी
रहूँ उसी मंज़िल में
तस्वीर तेरी दिल में...

तूफ़ान उठाएगी दुनिया मगर
रूक न सकेगा दिल का सफ़र
यूँ ही नज़र मिलती होगी
यूँ ही शमा जलती होगी
तेरी-मेरी मंज़िल में
तस्वीर तेरी दिल में...

देख के तेरी नज़र - Dekh Ke Teri Nazar (Asha Bhosle, Md.Rafi, Howrah Bridge)

$
0
0
Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी

देख के तेरी नज़र
बेकरार हो गये
ए जी हुज़ूर ठहरिये
हम शिकार हो गये

आओ जी डांस कर लें, थोड़ा रोमांस कर लें
रात है ठंडी-ठंडी, दिलों में आग भर लें
पहला नज़ारा हुआ, एक इशारा हुआ
किस्से हज़ार हो गये
देख के तेरी नज़र...

मुख पे पसीना हल्का, गोरा ये रूप हाय
हमने तो आज देखी, बरखा में धूप हाय
देखो ये लड़के सारे, बेचारे दिल के मारे
तुम पे निसार हो गये
देख के तेरी नज़र...

एक सवाल डिअर, पूछूँ जनाब से
लाये हो आँखे कहीं, धो के शराब से
आँखे तेरी मस्तानी, हम तो रे दिलबर जानी
डूब के पार हो गये
देख के तेरी नज़र...

ये क्या कर डाला तूने - Ye Kya Kar Daala Tune (Asha Bhosle, Howrah Bridge)

$
0
0
Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आशा भोंसले

ये क्या कर डाला तूने
दिल तेरा हो गया
हँसी-हँसी में ज़ालिम
दिल मेरा खो गया
ये क्या कर डाला तूने...

वो खेल दिखाया तूने, मदहोश बनाया तूने
ओ जादूगर मतवाले, बेचैन बनाया तूने
तूने रे पिया, कैसा दिया, नज़रों का पैमाना
ये क्या कर डाला तूने...

जब आँख मिली शरमाऊँ, मैं खोयी-खोयी जाऊँ
आँखों की कलियाँ काँपे, जब सामने तुझको पाऊँ
सुन मेरे दिल, सपनो में मिल, दर्द हुआ दिवाना
ये क्या कर डाला तूने...

पहले था ज़माना फीका, अब लागे तीखा-तीखा
मौसम का दिल भी धड़के, कुछ हाल न पूछो जी का
मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ, प्यार से प्यार सजाना
ये क्या कर डाला तूने...

आज कहीं न जा - Aaj Kahin Na Jaa (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Bade Dil Wala)

$
0
0
Movie/Album: बड़े दिल वाला (1983)
Music By: राहुलदेव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

कहीं न जा, आज कहीं मत जा
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां, बाहों में आजा
कहीं न जा...

ये जो बस में कदम नहीं तेरे
मै संभालूँगी तू आ संग मेरे
तेरे दिल की मंज़िल है यहाँ

जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां...

मेरी राहों का दिया तेरी आँखे
मेरे गम की दवा तेरी बातें
तो फिर और जाना है कहाँ
कहीं ना जा...

उलझन तेरी मैं सब जानूँ
तुझे तेरी तरह पहचानूँ
जो मैं हूँ तो ग़म क्यों जानेजाँ
हो जब दिल हुआ तेरा दीवाना
ठोकर में है सारा ज़माना
मेरा क्या करेगा ये जहां
जाने वफ़ा सच है किसको पता
फिर मिले ना मिले
ये पल ये समां...

ये दिन तो आता है - Ye Din To Aata Hai (Asha Bhosle, R.D.Burman, Mahaan)

$
0
0
Movie/Album: महान (1983)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: अनजान
Performed By: आशा भोंसले, राहुल देव बरमन

ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिलें तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है खो जाए
आगे जो होना है, होना है हो जाए
अरे ये दिन तो आता है...

जब कोई दिल में समाता है
क्या आग दिल में लगाता है
सोई मोहब्बत जगाता है
रातों की नींदे उड़ाता है
यादों में ख्वाबों में चोरी से आ जाए
आए तो प्यासा दिल दीवाना हो जाए
अरे ये दिन तो आता है...

हम हो के दीवाने आए हैं
दिल की ये सौगात लाए हैं
साँसों पे तेरे ही साए हैं
सपने तेरे दिल पे आए हैं
कोई भी जाने ना, कैसे दिल आ जाए
आ जाए दिल में जो, दिल से वो ना जाए
अरे ये दिन तो आता है...

जिधर देखूँ तेरी तस्वीर - Jidhar Dekhoon Teri Tasveer (Amitabh Bachchan, Kishore Kumar, Mahaan)

$
0
0
Movie/Album: महान (1983)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: अनजान
Performed By: अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार

जिधर देखूँ तेरी तस्वीर नज़र आती है
तेरी सूरत मेरी तक़दीर नज़र आती है

ज़िंदा हूँ मैं तेरे लिए, जीवन तेरा है
मेरा है जो सब है तेरा, अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तस्वीर...

बिना देखे बिना जाने, तनमन बाँधे जो
बंधन जो जनम जनम, मर के जुदा ना हो
तेरी चाहत वही ज़ंजीर नज़र आती है
जिधर देखूँ तेरी तस्वीर...

तुमसा नहीं मिला - Tumsa Nahin Mila (Amit Kumar, Asha Bhosle, Ustadi Ustad Se)

$
0
0
Movie/Album: उस्तादी उस्ताद से (1982)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: गौहर कानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, अमित कुमार

दुनिया ज़माना देखा
देखे सौ ठिकाने पर
तुमसा नहीं मिला
अरे ना ना ना ना ना ना
हुस्न के मेरे हैं
लाखों परवाने पर
तुमसा नहीं मिला
अरे वाह वाह वाह
दुनिया ज़माना देखा...

छोड़ो सनम शिकवे गिले
किस्मत में हैं ये सिलसिले
दुनिया में तुम हमको मिले
मौसम बिना गुलशन खिले
हम दोनों इक जाँ हैं दो बदन
दुनिया ज़माना देखा...

आओ चलें मिल के गले
ऐसा ना हो रात ढले
कोई चले हाथ मले
जानेजहां हम तो चले
दिल से दिल का ये तो मेल है
दुनिया ज़माना देखा...

फुटपाथों के हम - Footpathon Ke Hum (Suresh Wadkar, Anup Jalota, Hariharan, Shailendra Singh, Mashaal)

$
0
0
Movie/Album: मशाल (1984)
Music By: हृदयनाथ मंगेशकर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अनूप जलोटा, हरिहरन, सुरेश वाडकर, शैलेंद्र सिंह

फुटपाथों के हम रहने वाले
रातों ने पाला हम वो उजाले
आकाश सर पे पैरों तले
है दूर तक ये ज़मीं
और तो अपना कोई नहीं
फूटपाथों के हम...

कोई नहीं ना सही, हम क्यूँ आँसू बहाएँ
दुनिया जले तो जले, हम तुम मस्ती मे गाएँ
गम से निकल, भूल के चल, क्या होगा कल
अपना वही, इस पल मे जो है यहीं
और तो अपना कोई नहीं...

माँ नहीं बाप नहीं, जैसे जीयें पाप नहीं
ना कोई घर ना कोई दर, है पास क्या जिसका हो डर
ना मंज़िल है, ना साहिल है, हम हैं दिल है
ये दिल हमें, ले जाए चाहे कहीं
और तो अपना कोई नहीं...

हो बचपन में खेले गम से, निर्धन घरों के बेटे
फूलों की सेज नहीं, काँटों पे हम हैं लेटे
भूखे रहें, सौ गम सहें, दिल ये कहे
रोटी जहाँ, है स्वर्ग अपना वहीं
और तो अपना कोई नहीं...

थोड़ा दारु विच प्यार - Thoda Daaru Vich Pyar (Taz, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: टी.एस.जरनैल
Lyrics By: टी.एस.जरनैल
Performed By: ताज़

तू थोड़ा दारू विच प्यार मिला दे
नशे दी ये बंद बोतलें
तू थोड़ा दारु विच...

तू ही मंज़िल है मेरी, तू ही तक़दीर है मेरी
तेरे नाल ज़िन्दगी दी कोई भी कमी ना
प्यार दा जाम पिला दे, दिल नाल दिल मिला दे
हुस्ना दी राणीये तू मेरी महबूबा
मेरी अँखियाँ दी प्यास बुझा दे, बुझा दे
थोड़ा दारु विच...

ओ साजना...

Yo just keep dancing all night
Baby take my hand it's all right
Yeah girl that body's outta sight
Uh lemme show we gonna vibe tonight

You make me wanna get get down
Spread the world I got the fever now
It's like this with a cold sweat
I never met nobody like you yet

So what's up with the spanish eyes
Damn you got me so hypnotized
One look of those beautiful lips
I'm like hey mama hey mama move those hips

कसम ख़ुदा दी बिल्लो, जान तो प्यारी लगे
तेरियाँ अदावाँ नूं करदा सलाम नी
इश्क़ ए वल्लाह एदा, रूप वी है वल्लाह होय
छड़ेयाँ दा दिल नी बड़ा कमज़ोर
मेरी अँखियाँ दी प्यास बुझा दे, बुझा दे
थोड़ा दारु विच...
ओ साजना...

ज़ूम बुमबुरा - Zoom Boombura (Sonu Nigam, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: रवि पवार
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: सोनू निगम

ज़ूम बुमबुरा
इस दिल ने सपने, क्या-क्या सजाए
इन सपनों का, क्या करूँ
ना तो मुझे पता है ये न दिल को है ख़बर
ना जाने अब ये ज़िन्दगी ले जाएगी किधर
इस दिल ने सपने...
ज़ूम बुमबुरा

सीने में ये दर्द-ए-दिल, दबाना है मुश्किल
अब अपनी मोहब्बत को, छुपाना है मुश्किल
मैं दीवाना तो नहीं, फिर भी मुझको है यकीं
दीवाना वो कहेगी कहेगी मुझे
ज़ूम बुमबुरा
इस दिल ने सपने...

उसकी ही तमन्ना में, मचलता है ये दिल
देखूँ ना मैं जब उसको, तो जलता है ये दिल
मेरे दिल की ये लगी, वो समझती ही नहीं
हर पल मैं सोचता ही रहूँ
इस दिल ने सपने...

मार डाला - Maar Daala (Kavita Krishnamurthy, K.K., Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, के.के.

ये किसकी है आहट, ये किसका है साया
हुई दिल में दस्तक यहाँ कौन आया
हमपे ये किसने हरा रंग डाला
ख़ुशी ने हमारी हमें मार डाला
हमपे ये किसने...

ना चाँद हथेली पर सजाया
ना तारों से कोई भी रिश्ता बनाया
ना रब से भी कोई शिकायत की
हर ग़म को हमने छुपाया
हर सितम को हँस के उठाया
काँटों को भी गले से लगाया
और फूलों से ज़ख्म खाया
हाँ मगर दुआ में जब ये हाथ उठाया
ख़ुदा से दुआ में तुम्हे मांग डाला
हम पे ये किसने...

मोरे पिया - Morey Piya (Shreya Ghoshal, Jaspinder Narula, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: श्रेया घोषाल, जसपिंदर नरूला

हाय मोरे मोरे पिया

आसमान की बाहों में चाँद अकेला ठहरा था
रात की जवानी पे, चांदनी का पहरा था
हे रुनझुन-रुनझुन हवा का झोंका, उजली-उजली रात
तारों की डोली में आई, झिलमिलाते जुगनू की बारात
सबके होठों पे ठहरी थी आ के कोई बात
ढोल मंजीरें बजने लगे, पड़ी डफली पर थाप
और ठुमक-ठुमक कर नाच रही थी मेरी राधा प्यारी
जाने कहाँ से रास रचाने आया छैला गिरधारी

मोरे पिया, डरता है देखो मोरा जिया
हो मोरे पिया...

ना बैय्याँ धरो, आती है मुझे शर्म
हाथ छोड़ दो, तुमको है मेरी कसम
ना ज़िद ना करो, जाने दो मुझे बलम
देखो दूँगी मैं गारी ओ बावरे
चलो हटो सताओ ना मोरे पिया
हो मोरे पिया...

करे कृष्ण रास राधा के संग
जमुना के तीर बाजे मृदंग
करे कृष्ण रास...
अधरों पे गीत मन में उमंग
करे कृष्ण रास...
साँसों में प्यास तन में तरंग
करे कृष्ण रास...
इसे देख-देख दुनिया है दंग
करे कृष्ण रास...

सिलसिला ये चाहत का - Silsila Ye Chahat Ka (Shreya Ghoshal, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: श्रेया घोषाल

मौसम ने ली अंगड़ाई आई, आई
लहराके बरखा फिर छाई, छाई, छाई
झोंका हवा का आएगा और ये दीया बुझ जाएगा

सिलसिला ये चाहत का
न मैंने बुझने दिया
ओ पिया, ये दीया
ना बुझा है ना बुझेगा
मेरा चाहत का दीया
मेरे पिया, अब आजा रे मेरे पिया
इस दीप संग जल रहा
मेरा रोम-रोम-रोम और जिया
अब आजा रे मेरे पिया
हो मेरे पिया...

फ़ासला था दूरी थी
था जुदाई का आलम
इंतज़ार में नज़रें थी
और तुम वहाँ थे
झिलमिलाते जगमगाते खुशियों में झूम कर
और यहाँ जल रहे थे हम
फिर से बादल गरजा है
गरज-गरज के बरसा है
झूम के तूफाँ आया है
पर तुझको बुझा नहीं पाया है
ओ पिया, ये दीया
चाहे जितना सताये तुझे ये सावन
ये हवा और ये बिजलियाँ
मेरे पिया...

देखो ये पगली दीवानी
दुनिया से है अनजानी
झोंका हवा का आएगा
और इसका पिया संग लाएगा
हो पिया, अब आजा रे मेरे पिया
सिलसिला ये चाहत का
न दिल से बुझने दिया
ओ पिया, ये दीया

छलक छलक - Chalak Chalak (Udit Narayan, Vinod Rathod, Shreya Ghoshal, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: उदित नारायण, विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल

हे शीशे से शीशा टकराये, जो भी हो अंजाम
ओ देखो कैसे छलक-छलक छल
छलक-छलक छलकाए रे
हे झांझ-पखावज ताशे-बाजे छलके जब ये जाम
ओ देखो कैसे धमक-धमक धम
धमक-धमक धमकाए रे
शीशे से शीशा टकराये

ये मदिरा हाँ ये मदिरा तो ले आती है यादों की बरसात
छलक-छलक के छलती जाये दिल को ये मदिरा
ये मदिरा होठों से उतरे, तो बोले, दिल के बात
गरज-गरज के दिल में गरजे ग़म के ये बदरा
दिल तक जैसे ये पहुँची, आई, आई, आई उसकी याद
उसकी एक झलक मिल जाये इतनी है फ़रियाद

हे नाचे मीरा जोगन बन के ओ मेरे घनश्याम
देखो-देखो
नाचे मीरा लहरा के बलखा के ओ मेरे घनश्याम
ओ देखो कैसे, झनक-झनक झन
झननन पायल बाजे रे
प्यार में तेरे दिल ये चाहे हो जाए बदनाम
ओ देखो कैसे, ओ देखो...
थिरक-थिरक दिल
थिरक-थिरकता जाए रे
हे धमक-धमक धम
धमक-धमकता जाए रे
Viewing all 3545 articles
Browse latest View live




Latest Images