Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

मधुबाला - Madhubala (Ali Zafar, Shweta Pandit, Mere Brother Ki Dulhan)

$
0
0
Movie/Album: मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अली ज़फ़र, श्वेता पंडित

सर घूमे चक्कर खाए
दिल दिल से टक्कर खाए
अरे मैं खोया के तू खो गया

जो ना है दिखता जाए
जो है वो दिख ना पाए
अरे आँखों को ये क्या हो गया
हो बिन चाबी खुल जाए मस्ती का ताला
छोरी लागे जोरु जोरा लगे साला
पनघट पे नाचे
हाँ पनघट पे नाचे, नाचे रे नाचे मधुबाला

दिल के हैं छक्के छूटे छोकरे
लटकों-झटकों से अब ना रोक रे
तू तो नैनों में मेरे छा रहा
छुट्टी तुझको तू चाहे जो करे
अब अकल अकेली भटके रे
दिल सडक-सड़क सर पटके रे
ये बार-बार ही तुझपे अटके रे बेलिया
हो दिल ने चाहत का सिक्का ऐसा उछाला
सब के गालों पे लगे मुझको तिल काला
पनघट पे नाचे
हाँ पनघट पे नाचे, नाचे रे नाचे मधुबाला...

अरे थक गए क्या
अरे भैया यूपी आए और साला
ढोल नहीं बजा तो क्या खाक यूपी आए
अरे ओ भैया राजा, बजेगा तेरा बाजा
बनेगा दूल्हा राजा, तू आजा जल्दी आजा पिया
हो बिन चाबी खुल जाए मस्ती का ताला
छोरी लागे जोरु जोरा लागे साला
पनघट पे नाचे
हाँ पनघट पे नाचे, नाचे रे नाचे मधुबाला...

इस्क रिस्क - Isq Risk (Rahat Fateh Ali Khan, Mere Brother Ki Dulhan)

$
0
0
Movie/Album: मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान

कोई बोले दरिया है, कैसा-कैसा है इस्क
कोई माने सेहरा है, कैसा-कैसा है इस्क
कोई सोने सा तोले रे, कोई माटी सा बोले रे
कोई बोले के चांदी का है छुरा
होता ऐसे ये मौके पे, रोका जाए ना रोके से
अच्छा होता है होता है ये बुरा
कैसा ये इस्क है, अजब सा रिस्क है

मुस्किलों में ये डाले जो भी चाहे करा ले
बदले ये दिलों के फैसले
मन का मौजी इस्क तो जी
अलबेली सी राहों पे ले चले
कोई पीछे ना आगे है, फिर भी जाने क्यों भागे है
मारा इस्क का, इस्क का दिल मेरा, दिल मेरा
इसके-उसके ये हिस्से में, तेरे-मेरे ये किस्से में
मौला सीखे बिन, सीखे बिन दे सिखा
कैसा ये इस्क है...

नैना लागे तो जागे, बिना डोरी या धागे
बंधते हैं दो नैना ख्वाब से
ना अता हो, ना पता हो
कोरे नैनों में कोई आ बसे
इसका उसका ना इसका है, जाने कितना है किसका है
कैसी भासा में, भासा में है लिखा, इस्क है
इसके उसके ये हिस्से में, तेरे मेरे ये किस्से में
मौला सीखे बिन, सीखे बिन दे सिखा
कैसा ये इस्क है...

आग लगे उस आग को - Aag Lage Us Aag Ko (Karsan Das Sagathia, Mausam)

$
0
0
Movie/Album: मौसम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: करसन दास सगाथिया

हे आग लगे उस आग को
मन भी तरजो बले
हर दिन बले पलछिन बले
पर तेरी याद ना जले
हो हुआ हला ओ हुआ हला
ओ जग बला हाय जग बला

हे छोड़े से भी ना छूटे फिर भी तकदीरें
फिर अकड़पन तीर चले चल चलती लकीरें
हटती से हटती ना ये तड़पन बिन तेरे
धज्जी-धज्जी लाख मेरी दे रंग सवेरे
रंगीले रंग रसिया मेरे
सभी थे मेरे रंग-संग तेरे

हे ऐसे नौबत हर इक हसरत और मोहब्बत ख़ाक हुई
मीठी-मीठी बनती बन-बन मीठी थी
सारी इज्ज़त ख़ाक हुई
उतरा मुखड़ा दिल का दुखड़ा, सुलगे आग लगे डाले
ओ वो नैना बिन काजल के
हो गए कोयले से काले, हो गए कोयले से काले
हो गए कोयले से काले
रंगीले रंग रसिया मेरे
सभी थे मेरे रंग-संग तेरे
रंगीले रंग रसिया मेरे...

पूरे से ज़रा सा - Poore Se Zara Sa (Karsan Das Sagathia, Mausam)

$
0
0
Movie/Album: मौसम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: करसन दास

पूरे से ज़रा सा कम हैं
तेरा मेरा होना तो है
तेरे मेरे होने से
तू फिज़ा हमारी, हम मौसम हैं
तू नदी है, किनारा तेरा हम हैं
हाँ धारा तेरा हम हैं
बिन तेरे हम तो
पूरे से ज़रा सा कम हैं...

तेरे बिन पाना क्या है
तेरे बिन खोना क्या
तू मेरा मसीहा, तू ही महरम है
तू नज़र है नज़ारा तेरा हम हैं
इशारा तेरा हम हैं
बिन तेरे हम तो
पूरे से ज़रा सा कम हैं...

छूमंतर - Choomantar (Aditi Singh Sharma, Benny Dayal, Mere Brother Ki Dulhan)

$
0
0
Movie/Album: मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अदिती सिंह शर्मा, बेन्नी दयाल

छूमंतर, छूमंतर, छूमंतर, छूमंतर
छूमंतर हो आजा चल गुम हो जाएँ
छूमंतर हो खुद से ही खुद खो जाएँ
छूमंतर हो नज़रो में हम ना आएँ
ढूंढे जहां, हम भी ना जाने हम है कहाँ
छू ले ज़मीं से वो आसमाँ
चलो रे ओ रे लो रे ओ रे, चलो रे ओ रे

थोड़ी सी यारी यारा राहों से निभा ले
अपने पे भी तो कभी अपनी चला ले
हम चलें कहीं, आवारा हो कर नापें ज़मीं
हम ढूँढे कहीं, कुछ ऐसा जो खोया ही नहीं
छूमंतर हो आजा...

पलकों की डाली पे जो सपने लगे हैं
ख्वाइशों की गर्मी से वो पकने लगे हैं
रुको ज़रा, देखें तो क्या है ये माजरा
सभी तरह ख्वाइशों से है ये दिल भरा
छूमंतर हो आजा...

आ ज़रा - Aa Zara (Sunidhi Chauhan, Murder 2)

$
0
0
Movie/Album: मर्डर २ (2011)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कुमार
Performed By: सुनिधि चौहान

ये रात रुक जाये, बात थम जाये
तेरी बाहों में
ख्वाहिशें जगी हैं प्यासे-प्यासे लबों पे
खुद को जला दूँ, तेरी आँहों में
आगोश में आज मेरे समा जा
जाने क्या होना है कल
आ ज़रा करीब से जो पल मिले नसीब से
आजा ज़रा करीब से
जो पल मिले नसीब से जी ले

ये जहां सारा भूल कर
जिस्मों के साए तले
धीमी-धीमी साँसे चले रात भर
पल दो पल हम हैं हमसफ़र
थे अभी दोनों यहाँ होंगे सुबह
जाने कहाँ क्या खबर
आजा ज़रा खुद को मुझमे मिला जा
जाने क्या होना है कल
आ ज़रा करीब से...

ख्वाब हूँ मैं तो मखमली
पलकों में ले जा मुझे
मैंने दिया मौका तुझे अजनबी
होश में आए ना अभी
इक दूजे में ही कहीं खोई रहे तेरी-मेरी ज़िन्दगी
खामोशियाँ धडकनों की सुना जा
जाने क्या होना है कल
आ ज़रा करीब से...

इक तू ही तू - Ik Tu Hi Tu (Hans Raj Hans, Shahid Mallya, Wadali Brothes, Mausam)

$
0
0
Movie/Album: मौसम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: हंस राज हंस, शाहिद माल्या, वडाली ब्रदर्स

तेरा शहर जो पीछे छूट रहा
कुछ अंदर-अंदर टूट रहा
हैरान हैं मेरे दो नैना
ये झरना कहाँ से फूट रहा
जब-जब चाहा तूने रज्ज के रुलाया
जब-जब चाहा तूने खुल के हँसाया
जब-जब चाहा तूने खुद में मिलाया
इक तू ही तू ही तू ही तू ही तू ही

मेंडा तो है रब खो गया
मेंडा तो है सब खो गया
तेरियाँ मोहब्बताँ ने लुट्टी-पुट्टी साईयाँ
तेरियाँ मोहब्बता ने सच्चेयाँ सताईयाँ
खाली हाथ मोड़ी ना तू, खाली हाथ आईयाँ
मेंडा तो है रब खो गया
मेंडा तो है हाए सब खो गया
जब-जब चाहा तूने रज्ज के रुलाया...

काँच पे चलना, आँच में जलना
जितने भी दर्द हैं माये
सह ना सके ये जिंदड़ी
ज़हर को पी के, सूली पे जी के
निकले जो दम कभी
तो इन दर्दों से छूटे जिंदड़ी
यूँ वक्त कटे मेरी जान घटे
अरमान सभी टुकड़ों में बँटे
तेरियाँ जुदाईयाँ अग्गे दुःख सारे छोटे
तेरियाँ जुदाईयाँ अग्गे सुख सारे खोटे
पल-पल होते मेरे दिल दे टोटे
मेंडा तो है हाय

दिल की गागर से, सात सागर से
छलके हैं तो क्यों ये
पाँचों दरिया भी हैराँ हो गए
साज़ तन-मन के, सोने से खनके
साथ मेरे था जब मेरा
अब तो ये वीराँ हो गए
तेरे गम को मिटावाँ, कैसे तुझको भुलावाँ
कैसे लगियाँ निभावाँ, कैसे बिछड़े को पावाँ कैसे
तेरियाँ मोहब्बताँ ने हक़ भी दिए हैं
तेरियाँ मोहब्बताँ ने दुःख भी दिए हैं
तेरे बिना लख वारी मर के जिए हैं
मेंडा तो है, रब खो गया
जब-जब चाहा तूने रज्ज के रुलाया...

ऐ ख़ुदा - Aye Khuda (Mithoon, Saim, Kshitij Taarey, Murder 2)

$
0
0
Movie/Album: मर्डर २ (2011)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: मिथुन, सैम भट्ट, क्षितिज तारे

कैसी खला ये दिल में बसी है
अब तो खताएँ फितरत ही सी है
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझसे दूर हुआ
लुट गया, लुट गया
ऐ खुदा, ऐ खुदा

इतनी ख़ताएँ तू ले कर चला है
दौलत ही जैसे तेरा अब खुदा
हर पल बिताए जैसे तू हवा है
गुनाह के साये में चलता रहा
समंदर सा बह कर तू चलता ही गया
तेरी मर्ज़ी पूरी की तूने हर दफ़ा
तू ही तेरा मुज़रिम बन्देया
ऐ खुदा, गिर गया...

क्यूँ जुड़ता इस जहां से तू
इक दिन ये गुज़र ही जायेगा
कितना भी समेट ले यहाँ
मुठ्ठी से फिसल ही जायेगा
हर शख्स है धूल से बना
और फिर उसमें ही जा मिला
ये हकीकत है तू जान ले
क्यूँ सच से मुँह है फेरता
चाहे जो भी हसरत पूरी कर ले
रुकेगी ना फितरत ये समझ ले
मिट जायेगी तेरी हस्ती
बढ़ ना पायेगा ये दिल बन्देया
ऐ खुदा, गिर गया...

गर तू सोचे तू है गिरा
मेरे हाथ को थाम उठा ज़रा
तेरे दिल के दर पे हूँ खड़ा
मुझको अपना ले तू ज़रा
तू कहे तू है साये से घिरा
तेरी राहों का मैं नूर हूँ
तेरे गुनाह को खुद पे ले लिया
मेरी नज़रों में बेक़सूर तू
ऐसा कोई मंज़र तू दिखला दे
मुझे कोई शख्स से मिलवा दे
ऐसा कोई दिल से तू सुनवा दे
के ज़ख़्म कोई उसे ना मिला
ऐ खुदा, गिर गया...

दरअसल - Darasal (Atif Aslam, Raabta)

$
0
0
Movie/Album: राबता (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: आतिफ़ असलम

तुम तो दरअसल ख्वाब की बात हो
चलती मेरे ख्यालों में तुम साथ-साथ हो
मिलती है जो अचानक वो सौगात हो
तुम तो दरअसल मीठी सी प्यास हो
लगता है ये हमेशा के तुम आस-पास हो
ठहरा है जो लबों पे वो एहसास हो

तेरी अदा, अदा पे मरता मैं
वफ़ा, वफ़ा सी करता क्यूँ
हदों से हूँ गुज़रता मैं
ज़रा, ज़रा, ज़रा, ज़रा
तुम तो दरअसल साँसों का साज़ हो
दिल में मेरे छुपा जो वही राज़, राज़ हो
कल भी मेरा तुम्हीं हो मेरा आज हो

बारिश का पानी हो तुम
कागज़ की कश्ती हूँ मैं
तुझमें कहीं मैं बह जाता हूँ
मिलने हूँ तुमसे आता
वापस नहीं जा पाता
थोड़ा वहीं मैं रह जाता हूँ
तुम तो दरअसल इक नया नूर हो
मुझमें भी हो ज़रा सी, ज़रा दूर दूर हो
जैसी भी हो हमेशा ही मंज़ूर हो

होता है ऐसा अक्सर
लगता हसीं है सारा शहर
अब देख तेरा हो कर
ऐसा असर है मुझपर
हँसता रहूँ मैं आठों पहर
तुम तो दरअसल इश्क हो प्यार हो
आती मेरे फ़सानों में तुम बार-बार हो
इंकार में जो छुपा है वो इकरार हो

तुझको भुलाना - Tujhko Bhulana (Roshni Baptist, Sangeet Haldipur, Murder 2)

$
0
0
Movie/Album: मर्डर २ (2011)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दिपुर
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: रौशनी बैप्टिस्ट, संगीत हल्दीपुर

तुझको भुलाना, आँसू ना लाना
अब आ गया
तुझको भुलाना, आँसू ना लाना और मुस्कुराना
अब आ गया, अब आ गया
यादों से तेरी, दामन छुड़ाना, दिल ना दुखाना
अब आ गया, अब आ गया

सुन बेवफा ये, तय कर लिया
रह लेंगे हम तेरे बिन
है अब दर्द भी क्या है हमको भला
रात आ गयी है
तेरे मेरे दरमियाँ का जो है फ़ासला
यादों से तेरी, दामन छुड़ाना, दिल ना दुखाना
अब आ गया

दिल के मकाँ से, तू जा चुका
इसमें नहीं तू अब रहा
मेरी दुआ में, तू अब कहाँ
तू अजनबी है
तूने इनमें रहने का है हक खो दिया
तुझको भुलाना...

लगा प्रेम रोग - Laga Prem Rog (Alka Yagnik, Kamaal Khan, Maine Pyaar Kyun Kiya)

$
0
0
Movie/Album: मैंने प्यार क्यों किया (2005)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, कमाल खान

लिया बेचैनी का जोग
लगा लगा लगा रे
लगा लगा लगा रे
लगा लगा लगा रे
लगा प्रेम रोग...

चुनरी लहराई
पायल छनकायी
चूड़ी खनकाई
लिया बेचैनी का जोग
लगा प्रेम रोग...

तुमसे मिलकर दिल को मेरे
जाने क्या हुआ रे
लगा लगा लगा रे
लगा प्रेम रोग...

दिल था अकेला, अकेली थी मैं
इक अनजानी पहेली थी मैं
क्या हुआ मुझको, मुझे क्या पता
चारों तरफ है नशा ही नशा
है जुदा, है जुदा, आज तेरी अदा
गुमशुदा गुमशुदा तू हुई गुमशुदा
लिया बेचैनी का जोग
लगा प्रेम रोग...

मुझपे ये कैसा गज़ब हो गया
हाल जिया का अजब हो गया
आवारगी से मचलने लगी
न जाने कैसे पिघलने लगी
है बड़ा, है बड़ा ये दीवाना समाँ
बहके अरमान धड़कन भी जवां
लिया बैचैनी का जोग
लगा प्रेम रोग...

अभी ज़िन्दा हूँ तो - Abhi Zinda Hoon To (Kumar Sanu, Roop Kumar Rathod, Naajayaz)

$
0
0
Movie/Album: नाजायज़ (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कुमार सानू, रूप कुमार राठोड़

बरसात के मौसम में
तन्हाई के आलम में
मैं घर से निकल आया
बोतल भी उठा लाया
अभी ज़िन्दा हूँ तो जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...

मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
कतरा-कतरा तो नहीं पीना है
आज पैमाने हटा दो यारों
सारा मयखाना पिला दो यारों
मयकदों में तो पिया करता हूँ
चलती राहों में भी पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...

मेरे दुश्मन हैं ज़माने के ग़म
बाद पीने के ये होंगे कम
ज़ुल्म दुनिया के ना सह पाऊँगा
बिन पिये आज न रह पाऊँगा
मुझे हालात से टकराना है
ऐसे हालात में पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...

आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
आज की शाम ढलेगी कैसे
आज की रात कटेगी कैसे
आग से आग बुझेगी दिल की
मुझे ये आग भी पी लेने दो
अभी ज़िन्दा हूँ...

मुझे तुम याद करना - Mujhe Tum Yaad Karna (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Mashaal)

$
0
0
Movie/Album: मशाल (1984)
Music By: हृदयनाथ मंगेशकर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम
मैं इक दिन लौट के आऊँगा, येे मत भूल जाना तुम
मुझे तुम याद करना...

अकेली होगी तुम देखो कहीं ऐसा ना हो जाए
जो अब होठों पे है मुस्कान वो मुस्कान खो जाए
ज़रा लोगों से मिलना तुम, ज़रा हँसना-हँसाना तुम
मगर तुम लौट के आओगे, ये मत भूल जाना तुम
मुझे तुम याद करना...

अगर लड़की तुम्हें कोई मिले जो खूबसूरत हो
तुम्हारी दोस्ती की शायद उसको भी ज़रूरत हो
अगर वो पास आए, मुस्कुराए मुस्कुराना तुम
मगर मैं लौट के आऊँगा, ये मत भूल जाना तुम
मुझे तुम याद करना...

ज़िन्दगी आ रहा हूँ - Zindagi Aa Raha Hoon (Kishore Kumar, Mashaal)

$
0
0
Movie/Album: मशाल (1984)
Music By: हृदयनाथ मंगेशकर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार

लिए सपने निगाहों में
चला हूँ तेरी राहों में
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं...

कई यादों के चेहरे हैं, कई किस्से पुराने हैं
तेरी सौ दास्तानें हैं, तेरे कितने फसाने हैं
मगर इक वो कहानी है, जो अब मुझको सुनानी है
ज़िंदगी आ रहा हूँ मैं...

मेरे हाथों की गर्मी से, पिघल जाएँगी ज़ंजीरें
मेरे कदमों की आहट से, बदल जाएँगी तक़दीरें
उम्मीदों के दीये ले कर, ये सब तेरे लिए ले कर
ज़िंदगी आ रहा हूँ मैं...

कभी तुझको गिला मुझसे, कभी मुझको शिकायत है
मगर फिर भी तुझे मेरी, मुझे तेरी ज़रूरत है
मैं ये इक़रार करता हूँ, मैं तुझसे प्यार करता हूँ
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं...

तेरा वो प्यार (नवाज़िशें करम) - Tera Woh Pyar (Nawazishein Karam) (Momina Mustehsan, Asim Azhar, Coke Studio S09E6)

$
0
0
Movie/Album: कोक स्टूडियो सीज़न 9 एपिसोड 6 (2016)
Music By: शुजा हैदर
Lyrics By: नकाश हैदर
Performed By: मोमिना मुस्तेहसान, असीम अज़हर

बातें तेरी करते हुए
थक के सो जाती हूँ सिरहाने आसमाँ
जाने कहाँ मुड़ जाती हैं
देखते-देखते तुझे ये गलियाँ
तेरी तरह खुशबू चले
तारे हमारी तरह रातों से मिले

सुनी नहीं ज़माने ने तेरी-मेरी कहानियाँ
कर दे कोई नवाज़िशें करम मेहरबानियाँ
ये आरज़ू थी कि देखे ये दुनिया
हम जैसा कोई दीवाना ही नहीं
कर दे कोई...

रात अंधेरी में छुप रहे थे
गुम एक सवेरा ढूँढ रहे थे
सदियों से जैसे जाग रहे थे
प्यार को अपने ढाँप रहे थे
फिर गिर पड़े
कोई मिला ना सहारा क्या करें
सुनी नहीं ज़माने ने तेरी-मेरी कहानियाँ

तेरा वो प्यार याद आएगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा न था
तेरा वो प्यार

तेरी वो खामोशियाँ
कह देती थीं वो सभी
जो तू ना कह सकी
कैसे बताती तुझे
शर्माती थी मैं जैसे
आँचल में जलता दीया
खोये कहाँ मुझको बता
तेरा वो प्यार याद आएगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा ना था

तू रूठा दिल टूटा - Tu Rootha Dil Toota (Kishore Kumar, Yaarana)

$
0
0
Movie/Album: याराना (1981)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

तू रूठा दिल टूटा
मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे
मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे

क्या जाने क्यूँ तुझपे
मुझे इतना प्यार आए
तू रूठे तो जैसे
मेरी किस्मत रूठ जाए
दूर ना जा यूँ आँख चुरा के
क्या पाएगा मुझको रुला के
मान भी जा दीवाने
मेरे यार मुस्कुरा दे
वो प्यार फिर जगा दे...

मैंने तुझे कभी कुछ - Maine Tujhe Kabhi Kuch (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Yeh Vaada Raha)

$
0
0
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मैंने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैंने तुझे कभी कुछ...

दूल्हा बनूँगा मैं बाजा बजेगा
दुल्हन बनेगी तू मंडप सजेगा
फिर तू मेरी माँग यूँ भरेगा
जो भी कहा वो किया...

फूलों की सेज पे दो दिल मिलेंगे
महकेगी ज़िन्दगी सपने खिलेंगे
हर दौर में अपना प्यार हँसेगा
जो भी कहा वो किया...

अपना तो मेल है सदियों पुराना
जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना
मैं हूँ तेरी तू भी मेरा रहेगा
जो भी कहा वो किया...

वफ़ा ना रास आई - Wafa Na Raas Aayi (Nitin Mukesh, Bewafa Sanam)

$
0
0
Movie/Album: बेवफा सनम (1995)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: नितिन मुकेश

वफ़ा ना रास आई. तुझे ओ हरजाई
मुझे ओ बेवफा ज़रा ये तो बता
तूने आग ये कैसी लगाई
वफ़ा ना रास आई...

दौलत के नशे में तूने मुझे
नज़रों से अपनी दूर किया
मेरे प्यार का शीश महल तूने
एक पल में चकनाचूर किया
मुझे दे के यूँ ग़म, ऐसे करके सितम
तूने मेरी वफ़ा ठुकराई
वफ़ा ना रास आई...

तूने रूप खिज़ाओं का बख्शा
मेरे गुलशन की हरियाली को
आबाद नशेमन था जिस पर
तूने काट दिया उस डाली को
मेरे सीने के सुख, दिए तूने हैं दुःख
सारी रस्मे-कसमें भुलाई
वफ़ा ना रास आई...

मोहलत ना मिले शायद मुझको
अब तुझसे बिछड़ के मिलने की
अरमान हुये सब ख़ाक मेरे
ख्वाहिश ना रही अब जीने की
यादों की चुभन, साँसों की अगन
मेरे मन है आज समाई
वफ़ा ना रास आई...

इन्ना सोणा - Enna Sona (Arijit Singh, OK Jaanu)

$
0
0
Movie/Album: ओके जानू (2017)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

इन्ना सोणा क्यूँ रब ने बनाया
इन्ना सोणा क्यूँ रब ने बनाया
आवाँ जावाँ ते मैं यारा नूँ मनावाँ
इन्ना सोणा, इन्ना सोणा
इन्ना सोणा, ओओओ
इन्ना सोणा...

कोल होवे ते सेक लगदा ऐ
दूर जावे ते दिल जलदा ऐ
केड़ी अग नाल रब ने बनाया
रब ने बनाया, रब ने बनाया
इन्ना सोणा क्यूँ रब ने बनाया...

ताप लगे ना तपदी चाँदणी दा
सारी राती मैं ओस छिड़कावाँ
किन्ने दर्दां नाल रब ने बनाया
रब ने बनाया, रब ने बनाया
इन्ना सोणा क्यूँ रब ने बनाया...

मुसाफ़िर - Musafir (Arijit Singh, Atif Aslam, Palak Muchhal, Sweetie Weds NRI)

$
0
0
Movie/Album: स्वीटी वेड्स एन.आर.आई (2017)
Music By: पलाश मुच्छल
Lyrics By: पलक मुच्छल
Performed By: अरिजीत सिंह, आतिफ़ असलम, पलक मुच्छल

कैसे, जीयूँगा कैसे, बता दे मुझको तेरे बिना
तेरा-मेरा जहां ले चलूँ मैं वहाँ
कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले
रख लूँ आँखों में मैं, खोलूँ पलकें ना मैं
कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले
मैं अंधेरों से घिरा हूँ
आ दिखा दे तू मुझको सवेरा मेरा
मैं भटकता इक मुसाफ़िर
आ दिला दे तू मुझको बसेरा मेरा

जागी-जागी रातें मेरी, रौशन तुझसे है सवेरा
तू ही मेरे जीने की वजह
जब तक हैं ये साँसे मेरी, उनपे है सदा हक तेरा
पूरी है तुझसे मेरी दुआ
तेरा-मेरा जहां...

कैसे, जीयूँगी कैसे, बता दे मुझको तेरे बिना
तेरा मेरा जहां, ले चलूँ मैं वहाँ
कोई तुझको ना मुझसे चुरा ले
रख लूँ आँखों में...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images