Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live

गालों पे तेरे गोरी - Galon Pe Tere Gori (Asha Bhosle, Mai Baap)

$
0
0
Movie/Album: माई बाप (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: कमर जलालबादी
Performed By: आशा भोंसले

गालों पे तेरे गोरी, रंगत नई नई है
इसका जवाब ये है, चाहत नई नई है
इसका जवाब ये है

ये बाल काले-काले, खुशबू में बसने वाले
किसकी तलाश में हे, ये नाग डँसने वाले
जिस दिलरूबा की आई, शामत नई-नई है
गालों पे तेरे गोरी...

आँखों में क्या नशा है, ये राज़ तो बता जा
बीमार इश्क़ अपना, कुछ हाल तो सुना जा
है दर्द ये पुराना, हालत नई-नई है
गालों पे तेरे गोरी...

ये किस पे हो रही है, नज़रों से मेहरबानी
किसके लिए संभाली, ये फूल सी जवानी
जिसकी नज़र में गोरी, उलफ़त नई-नई है
गालों पे तेरे गोरी...

रात ये बहार की - Raat Ye Bahaar Ki (Asha Bhosle, Mohini)

$
0
0
Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आशा भोंसलें

रहता है तेरा नाम ही, दिल की ज़ुबान पर
एक चाँद हैं ज़मीन पर, एक आसमान पर

रात ये बाहर की, तेरे मेरे प्यार की
आँख जब मिलाई है, तो दिल से दिल मिला
रात ये बाहर की...

कह रहा है चाँद भी, चाँदनी से प्यार कर
गोरी गोरी रात में, यूँ ना बेक़रार कर
ज़िन्दगी में रंग है, हर अदा उमंग है
आँख जब मिलाई है तो...

मैं हूँ तेरी बाँसुरी, जिसमें तेरी तान है
दिल की बात क्या कहूँ, तुझमें मेरी जान है
फूल की खुशबू हूँ मैं, प्यार का जादू हूँ मैं
आँख जब मिलाई है तो...

ज़िन्दगी उसी की है, हँस के जो गुज़ार दे
तू भी मेरे प्यार को, प्यार से सँवार दे
दो घड़ी को झूम ले, आसमान को चूम ले
आँख जब मिलाई है तो...

दिल तो रज़ामंद है - Dil To Razamand Hai (Asha Bhosle, Mai Baap)

$
0
0
Movie/Album: माई बाप (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले

दिल तो रज़ामंद है, फिर भी ज़बा बंद है
कैसे कहूँ मुझको मेरा बालमा पसंद है
दिल तो रज़ामंद है...

दिल चुप रह गया, हौले-हौले डोल के
भेद सारा खोल दिया, अँखियों ने बोल के
ना जाने कौन घड़ी, पिया तोसे आँख लड़ी
बड़ी मुश्किल पड़ी हो
दिल तो रज़ामंद है...

आज नज़र कहीं ऐसी फिसली
दौड़ गयी नस-नस में बिजली
नज़रों के तीर लागे, नये अरमान जागे
अब कहीं जी ना लागे हो
दिल तो रज़ामंद है...

इजाज़त - Ijazat (Arijit Singh, One Night Stand)

$
0
0
Movie/Album: वन नाईट स्टैंड (2016)
Music By: मीत ब्रदर्स
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अरिजीत सिंह

कैसे बताएँ, कैसे जताएँ
सुबह तक तुझमे जीना चाहें
भीगे लबों की गीली हँसी को
पीने का मौसम है पीना चाहें
इक बात कहूँ क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
इक बात कहूँ...

एहसास तेरे और मेरे तो
इक दूजे से जुड़ रहे
इक तेरी तलब मुझे ऐसी लगी
मेरे होश भी उड़ने लगे
मुझे मिलता सुकून तेरी बाहों में
जन्नत जैसी एक राहत है
इक बात कहूँ...

क्यों सबसे जुदा, क्यों सबसे अलग
अंदाज़ तेरे लगते
बेसाख्ता हम साये से तेरे
हर शाम लिपटते हैं
हर वक्त मेरा क़ुर्बत में तेरी
जब गुज़रे तो इबादत है
इक बात कहूँ...

नेकी की राहों पे - Neki Ki Raahon Pe (Arijit Singh, Traffic)

$
0
0
Movie/Album: ट्रैफिक (2016)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह, मिथुन शर्मा

नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में हाँ
तू क्यों बाहर उसे ढूँढता
नेकी की राहों...

कभी है वो साहिल पे
कभी है वो मौजों पे
कभी है परिंदा वो उड़ता हुआ
वो तो ख़ुदा है
जीवन हैराँ है
उसको न मज़हब में कैद करना
वो वफादार है
हाँ खुद ही प्यार है
साये में उसके सुकूँ कितना
दुनिया का नूर है
ना तुमसे दूर है
पाकीज़गी में वो है बसता
रूह-ए-ख़ुदा का है आसरा
वो ही तो है अपना, ये जहां उसका है
नेकी की राहों...

रब से मोहब्बत कर
उसकी इबादत कर
उसने ही दी है हमें ज़िन्दगी
उसके करम से, हर वचन से
राहों पे तेरी गिरेगी रोशनी
सबको तू माफ़ कर
खुद ना इन्साफ कर
उसपे तो हक बस ख़ुदा का ही है
तू औरों से इस कदर मिल
जैसे तू चाहे वो तुझसे मिले
कर ये शुरुआत ईमान ला
तो पर्वत भी तेरे हुकुम पे चलेगा
नेकी की राहों...

कह भी दे - Keh Bhi De (Palak Muchhal, Benny Dayal, Traffic)

$
0
0
Movie/Album: ट्रैफिक (2016)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: पलक मुछाल, बेनी दयाल

कह भी दे तेरे दिल में जो है हाँ
अब तू कह भी दे ऐ ज़िन्दगी
हसरतें लायी जो ढूँढ के
तू इसे रख भी ले अब यहीं
कह भी दे...
इन ख्वाहिशों में कितने अरमान हैं छुपे
ख़्वाबों ने जो बसाए वो जहान हैं छुपे

अनकहे लफ्ज़ हैं, कैसे बोले ज़बां
मेरी खामोशियाँ ही है मेरा बयाँ
है ये एहसास के, तू मेरे रूबरू
ज़िन्दगानी मेरी मुझसे कर गुफ्तगू
सारी फरमाईशें हैं तेरे वास्ते
मोड़ दे मेरे दिल की तरफ तू रास्ते
आ भी जा, आँखों से मेरी तू गुज़र जा ज़रा
कह भी दे...

इस जगह आ गई हैं मेरी चाहतें
ज़िक्र देता है तेरा मुझे राहतें
फासला दरमियाँ रूह का मिटने लगा
कुर्बतों से तेरी मैं लिपटने लगा
अब यही है जुनूँ, के तुझसे मैं मिलूँ
उम्र भर अब इन्हीं रास्तों पर मैं चलूँ
मेहरबान दिल को सुकून है तुझी से मिला
कह भी दे...

अब सो भी जा, ये दिल मेरा मुझसे कहे
मुझे ख़्वाब की आगोश में रब से कहे

प्यार का तोहफा - Pyar Ka Tohfa (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Tohfa)

$
0
0
Movie/Album: तोहफा (1984)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

तोहफा तोहफा तोहफा तोहफा
लाया लाया लाया लाया
मेरे मेरे मेरे मेरे
दिल पे छाया छाया छाया
प्यार का तोहफा तेरा, बना है जीवन मेरा
दिल के सहारे मैंने पा लिए, जीने को और क्या चाहिए
प्यार का तोहफा तेरा...

जाँ के बिना जैसे हो तन, तेरे बिना मैं ऐसे साजन
कस्तूरी सा तेरा बदन, महकी-महकी फिरती पवन
दौड़े मेरे मन का हिरन, छूने को यौवन तेरा
ता ता ता
प्यार का तोहफा तेरा...

तोहफा तो बस इक नाम है, दिल का मेरे पैगाम है
साड़ी नही तेरा प्यार है, सुहागन का ये सिंगार है
रेशम के रूप में तन से मेरे, लिपटा हुआ मन तेरा
ता ता ता
प्यार का तोहफा तेरा...

सात समुंदर पार - Saat Samundar Paar (Lata Mangeshkar, Patrani)

$
0
0
Movie/Album: पटरानी (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

सात समुंदर पार, हाय रे, मेरा सपनों का संसार
सपनों का संसार कहूँ या साजन तेरा द्वार कहूँ मैं
सात समुंदर पार...

मात पिता को छोड़ चली इस पार
तुमरे कारण छोड़ दिया घर-बार
तू जो मिले तो सब कुछ पा लूँ
बिगड़ी हुई तकदीर बना लूँ
कहती है दिल की पुकार
दर्शन प्यासी आँखे मेरी बेकरार, हाय राम
सात समुंदर पार...

लाख भी आये इस पथ पर तूफान
पा के रहूँगी मैं मन का भगवान
तन को मन की धूप जलाये
मन की अगन को कौन बुझाये
रूठ चुकी है बहार
पिया बिन जीवन है दुष्वार, हाय राम
सात समुंदर पार...

दिल को लगा है, बिरहा मन का रोग
मेरा उनसे जनम जनम संजोग
यूँ तो बड़े नाज़ों की पली मैं
पी के लिए काँटों पे चली मैं
नाव मेरी मझधार पड़ी है
दूर है खेवनहार, हाय राम
सात समुंदर पार...

दिल के करीब - Dil Ke Kareeb (Asha Bhosle, Mohini)

$
0
0
Movie/Album: मोहिनी (1957)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

दिल के करीब आ गए, देखा जो दूर से
डर है कि हो न जाये, मोहब्बत हुज़ूर से
दिल के करीब आ गए...

आते ही सामने ये, निगाहें लजा गयी
दिल में जो आरज़ुएँ थी, होठों पे आ गईं
हम मर मिटे जो आपने, देखा गुरुर से
डर है कि हो न जाये...

कहती है ये निगाहें, इतनी हुई खता
पहली नज़र में आपको, दिल हमने दे दिया
शरमा न जाएँ हम अजी, देखो न घूर के
डर है कि हो न जाये...

हँसने की ये अदाएँ, मोहब्बत की शोखियाँ
बेताब दिल पे गिर गईं, बेचैन बिजलियाँ
बदले न लीजिये जी, किसी बेकुसूर से
डर है कि हो न जाये...

प्यासे नैनोंं की - Pyase Nainon Ki (Lata Mangeshkar, Pocket Maar)

$
0
0
Movie/Album: पॉकेट मार (1956)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

प्यासे नैनों की प्यास बुझा ले
भोले-भाले ओ राही मतवाले
प्यासे नैनों की प्यास...

मैं तो खेतों से होकर आई रे
मोती शबनम के चुनकर लाई रे
मेरा मुखड़ा फुहार, मेरे नैना कटार
इक बार करेजवा खा ले
भोले-भाले ओ राही मतवाले
प्यासे नैनों की प्यास...

मैं तो बरखा की अलबेली रानी
प्यासे दिल की न जानूँ कहानी
चल बादल के पार, ले के मन के सितार
कोई गीत खुशी का गा ले
भोले-भाले ओ राही मतवाले
प्यासे नैनों की प्यास...

मैं तो नदियाँ की एक लहरिया
मोरी सबसे निराली डगरिया
मैं हूँ जल की तरंग, मेरा गोरा है रंग
मेरे मुखड़े से नैना हटा ले
भोले-भाले ओ राही मतवाले
प्यासे नैनों की प्यास...

कुछ तो ऐसी बात - Kuch to Aisi Baat (Asha Bhosle, Qaidi)

$
0
0
Movie/Album: क़ैदी (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले

कुछ तो ऐसी बात कर ज़ालिम
दिल बहल जाए मेरा बालम
आज मेरे पास है तू, आज कैसा गम
कुछ तो ऐसी बात...

ये हवाएँ ये बहारें ये समां
छेड़ भी दे कोई रंगीन दास्ताँ
कल न जाने तू कहाँ हो मैं कहाँ
कुछ तो ऐसी...

कुछ अदा कुछ नज़र से काम ले
चुपके-चुपके हाय मेरा नाम ले
मैं उठूँ तो मेरा दामन थाम ले
कुछ तो ऐसी...

चन्द्रमा क्यों झूमे - Chandrama Kyun Jhoome (Lata Mangeshkar, Patrani)

$
0
0
Movie/Album: पटरानी (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

चंद्रमा मदभरा क्यों झूमे बादर में
वो खुशी अब कहाँ मुझ बिरहन के घर में
चंद्रमा

जबसे रूठे बलम हमारे
रूठे तब से भाग हमारे
लग गया रोग जिगर में चंद्रमा
चंद्रमा क्यों झूमे बादर में
चंद्रमा

एक तो बिरहन चल न पावे
ऊपर से तू आग लगावे
जा बस और नगर में चंद्रमा
चंद्रमा क्यों झूमे बादर में
वो खुशी अब कहाँ…
चंद्रमा ओ ओ

कोई मेरे सपनों में - Koi Mere Sapno Mein (Lata Mangeshkar, New Delhi)

$
0
0
Movie/Album: न्यू डेल्ही (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

कोई मेरे सपनों में आया
धीरे-धीरे मन में समाया हो
ये ना पूछो फिर क्या हुआ
कोई मेरे सपनों...

फूलों ने सिंदूर छिड़का
मौसम का दिल आज धड़का
छलके बहारों से मस्ती
जादू है उनकी नज़र का
कोई मेरे सपनों...

नैना मिले खो गई मैं
बालम की अब हो गई मैं
सपनों की रिमझिम न पूछो
मदहोश हो सो गई मैं
कोई मेरे सपनों...

मिलते ही नज़र - Milte Hi Nazar (Kishore Kumar, New Delhi)

$
0
0
Movie/Album: न्यू डेल्ही (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: किशोर कुमार

मिलते ही नज़र
मिलते ही नज़र आप मेरे दिल में आ गए
अफसोस है कि आप भी मुश्किल में आ गए
मिलते ही नज़र हाय
मिलते ही नज़र होय
मिलते ही नज़र
मिलते ही नज़र आप मेरे दिल में आ गए
मिलते ही नज़र...

दिल के कहने पे बढ़ते गए ये कदम
क्या खबर थी डगर भूल जाएँगे हम
जाते थे कहीं और, कहीं और आ गए
मिलते ही नज़र हाय...

नैन जादू भरे मुस्कुराते गए
मुस्कुराते गए, दिल चुराते गए
शिकवा जो किया, हँस के हँसी में उड़ा गए
मिलते ही नज़र हाय...

जैसे आये थे हम तो चले जायेंगे
दिल भी रख लीजिए दिल भी दे जायेंगे
ये गम ही सही, आपसे हम कुछ तो पा गए
मिलते ही नज़र हाय...

तेरी गली कैसे आऊँ - Teri Gali Kaise Aaun (Lata Mangeshkar, Pocket Maar)

$
0
0
Movie/Album: पॉकेट मार (1956)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

तेरी गली कैसे आऊँ सजना
जागे सारा घरबार
नीचे बैठा चौकीदार
देखे मुआ पहरेदार
तेरी गली कैसे आऊँ सजना...

पतंग बन जाऊँ, तो उड़कर आऊँ
दरस तेरा आ के मैं पाऊँ रसिया
ये सारा जग रोके, रहूँ मैं तेरी हो के
मैं दर तेरा छोड़ के न जाऊँ रसिया
तू जो मिले एक बार, बातें करनी हजार
जले मुआ पहरेदार
तेरी गली कैसे आऊँ सजना...

तरसते हैं नैना, बरसते जोम नैना
सजन मेरा दुनिया पे बस न चले
पपीहरा जो बोले, तो दिल मेरा डोले
सजन मन तेरी, लगन में जले
तू ही आजा एक बार
ले के मन की बहार
मेरी सुन के पुकार
तेरी गली कैसे आऊँ सजना...

तन पे रंग सखी - Tan Pe Rang Sakhi (Geeta Dutt, Sailaab)

$
0
0
Movie/Album: सैलाब (1956)
Music By: मुकुल रॉय
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: गीता दत्त

तन पे रंग सखी, मन पे रंग सखी
हाय हाय बहार, खिला मन में प्यार
हो फूल हैं खिले, डाल-डाल पर
कली-कली चटक रही है मन की ताल पर
ओ मोर नाचे, बन में चकोर नाचे
नैना में कजरा डारे, घटा घनघोर नाचे
नाचो-नाचो प्रभु के द्वार रे
तन पे रंग सखी...

ओ बसंत का गुलाल, तन पे डाल के
पवन भी आज नाचती है रंग उछाल के
ओ मोर नाचे...
तन पे रंग सखी...

हो लचक पड़ी किरण अंग-अंग पर
गगन को भी नचा दो आज चंद्र-चंद्र पर
ओ मोर नाचे...
तन पे रंग सखी...

बजे दिल के तार - Baje Dil Ke Taar (Lakshmi Roy, Sailaab)

$
0
0
Movie/Album: सैलाब (1956)
Music By: मुकुल रॉय
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लक्ष्मी रॉय

हाय रे हाय रे हाय हाय
बजे दिल के तार करे ये पुकार
नस-नस में प्यार भरा रे
ओ कितने बार नहीं समझे प्यार
अजी मैं तो हार गई रे
बजे दिल के तार...
हाय रे हाय रे हाय हाय

कहती है आँखे मेरी दिल का फसाना
लगी को न जाना तुमने लगी को न जाना
बजे दिल के तार...

बोले अदाएँ तुमसे कितने हसीं हो
मैं तो यही हूँ लेकिन तुम तो कहीं हो
बजे दिल के तार...

कबसे छुपायी हूँ मैं सीने में बात को
आये न निंदिया मुझको जागु हूँ रात को
बजे दिल के तार...

मोरे बलमा मोरे साजना - More Balma More Saajna (Lata Mangeshkar, Rangeen Raaten)

$
0
0
Movie/Album: रंगीन रातें (1956)
Music By: रोशन
Lyrics By: केदार शर्मा
Performed By: लता मंगेशकर

मोरे बालमा मोरे साजना हो
मोरे बालमा मैं नैन सजा के लाई
नैन सजा के लाई मोरे बालमा
मोरे बालमा मैं नैन...
बेलुआ बेलुआ, बालमा मनवा
मैं नैन सजा के लाई

कुछ कलियाँ तोड़ी बेलें की
रेशम डोरी ली धेले की
हार पिरोकर लाई हो
आई हो, लाई हो, नैन सजा के लाई
बेलुआ बेलुआ...

होंठ पे ये जो काला तिल है
सखियाँ छेड़े तेरा दिल है
मैं सुन सुन शरमाई हो
आई हो, लाई हो, नैन सजा के लाई
बेलुआ बेलुआ...

जुल्फ़ सँवारी मोम लगाकर
लाल किया मुख पान चबाकर
मैं फिरती इतरायी हो
आई हो, लाई हो, नैन सजा के लाई
बेलुआ बेलुआ...

तू राजा तू दुनिया मेरी
मैं दमड़ी की गुड़िया तेरी
ननद उठा घर लाई हो
आई हो, लाई हो, नैन सजा के लाई
बेलुआ बेलुआ...
मोरे बालमा मोरे साजना हो...

घूँघट हटाय के - Ghunghat Hatai Ke (Sudha Malhotra, Mubarak Begum, Rangeen Raaten)

$
0
0
Movie/Album: रंगीन रातें (1956)
Music By: रोशन
Lyrics By: केदार शर्मा
Performed By: सुधा मल्होत्रा, मुबारक बेग़म

घूँघट हटाय के, नज़रें मिलाय के
बलमा से कह दूँगी बात
चोरी-चोरी चुपके-चुपके
बलमा से कह दूँगी बात
घूँघट हटाय के...

बार-बार ले के अंगड़ाई
मैं खुद ही हँसी, खुद ही शरमाई
कहने को औरत की ज़ात
ओ यही चोरी-चोरी चुपके-चुपके...

हर धड़कन में नए तराने
होठों पर हैं गीत सुहाने
नैनों में क्यों बरसात
हाय राम नैनों में क्यों बरसात
ओ यही चोरी-चोरी चुपके-चुपके...

कब अँखियन की प्यास बुझाओ
जाने कब सपना बन आओ
आँखों में काटूँ मैं रात
हाय राम आँखों में काटूँ मैं रात
ओ यही चोरी-चोरी चुपके-चुपके...
घूँघट हटाई के...

मैं एक शोला - Main Ek Shola (Shamshad Begum, Geeta Bali, Tun Tun, Rangeen Raaten)

$
0
0
Movie/Album: रंगीन रातें (1956)
Music By: रोशन
Lyrics By: केदार शर्मा
Performed By: शमशाद बेगम, गीता बाली, टुन टुन

मैं एक शोला, आग बबोला
अरे तू क्या है
मैं, मैं बर्फ का गोला

मय का इतर मस्त कलंदर
उमड़ रहा है दिल के अंदर
तेरे दिल में भी ये मस्ती
होगी शायद आधा तौला, आधा तौला, आधा तौला
मैं एक शोला आग बबोला...

तृष्णा लब है और पियेंगे और पियेंगे
प्यासे पंछी, तू भी पियेगा
मैं पी लूंगा कोका कोला, कोका कोला, कोका कोला
मैं एक शोला आग बबोला...

क्या मेरी तकदीर सजाई
अरे क्या रंगीं तस्वीर बनाई
रंग तेरी किस्मत का किसने
अरे जिसने घोला, पतला घोला, पतला घोला, पतला घोला
मैं एक शोला आग बबोला...

तू हर बात छुपाये हुए है
एक तूफान दबाये हुए है
बातों से बातों में लाकर
आज तेरा दिल किसने टटोला, टटोला, टटोला
किसने तेरा बटुआ खोला
बुलबुल बुलबुल बुलबुल
तेरा भी कीमा कर दूँगी
तू अगर बीच में बोला
मैं एक शोला...
Viewing all 3546 articles
Browse latest View live




Latest Images