Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

मौजा ही मौजा - Mauja Hi Mauja (Mika Singh, Jab We Met)

$
0
0
Movie/Album: जब वी मेट (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मीका सिंह

जग जग सारा जग सारा निखर गया
हुण प्यार हवा दे विच बिखर गया हुण
जग सारा जग सारा...
दिल तेरा होई जाए अंबरा नू छुई जाए
मार उदारे देखो जिगर गया हुण
मौजा ही मौजा
शाम सवेरे हुण मौजा ही मौजा
प्यार में तेरे हुण मौजा ही मौजा
रॉक द पार्टी हुण मौजा ही मौजा
मौजा ही मौजा
शाम सवेरे हुण...

ओ माही मेरा शर्वत वरगा
ओ माही तेनू गट गट पील्यां
ओ माही मेरा दिल मेनू केही जाए
दिल मेनू केही जाए
खुल के जी ल्यां
ओ माही मेरा शर्वत वरगा...
मिठड़े हासे
ओ माही मेरे आसे पासे
ओ माही मेरे हद बेरम हुए
दिल सात रंग हुए
दिल माही संग हुए जिधर गया
हुण मौजा ही मौजा
तेरा सहारे हुण मौजा ही मौजा
हुल हुलारे उड़ हुण मौजा ही मौजा
जॉइन द पार्टी हुण मौजा ही मौजा
मौजा ही मौजा
शाम सवेरे हुण...

ओ माही मेरा सोने वरगा
ओ माही तेनू चम चम रखणा
ओ माही मेरा दिल मेनू केही जाए
दिल मेनू केही जाए
रजके तकणा
ओह माही मेरा सोने वरगा...
कोल बिठाके
ओ माही तेरे सेज सजाके
ओ माही तेरे तेरे संग मेरे गल हुए
हर एक पल हुए
दिल बे अकल हुए बिगड़ गया
हुण
जग सारा जग सारा...
दिल तेरा होई जाए अंबरा नू छुई जाए
मार उदारे देखो जिगर गया हुण
मौजा ही मौजा
प्यार पा के
हुण मौजा ही मौजा
कुल मिला के
हुण मौजा ही मौजा
एवरीबडी नाउ
मौजा ही मौजा
मौजा ही मौजा
प्यार पा के...

नगाड़ा - Nagada (Sonu Nigam, Javed Ali, Jab We Met)

$
0
0
Movie/Album: जब वी मेट (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सोनू निगम, जावेद अली

होए रंग पुरेदी रंग रंगीली
लड़की छैल छबीली
उसदे चंचल नैन कटार
अरे चंचल नैन कटार ते उसदा
रूप बना हथियार
उसके रूप से कतल हुए तो
चर्चा शुरू हुआ
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा बजा
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा बजा

हो रंग पुरेदी रंग रंगीली
छैल छबीली नार
चंचल नैन कटार ते
उसदा रूप तेज़ तलवार
उसके रूप से कतल हुए तो
चर्चा शुरू हुआ
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा बजा...

जब भी वो लड़की, खिड़की पे आए
कोई उसको देख मरे
कोई बिन देखे मर जाए
अरे गुज़रे गली मोहल्ले से
तो मेला सा लग जाता था
हर इक आशिक ईद मनाता
भंगड़ा गाता था
खतम ना होता दीवानों का
जलसा शुरू हुआ
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा बजा...

मेरी भरी जवानी वे, राँझणा जो गन्ने दी कोरी
नैना नू समझा ले, ए करदे रूप मेरे दी चोरी
मेरी भरी जवानी वे राँझणा...

अरे बचपन से उसका, एक दीवाना था
जिसका काम गली के आशिक परे हटाना था
दिल से जिसको मान रहा था
अपने दिल की राणी वो
और किसी पे ही यारों मरती थी मरजाणी वो
एक कहानी ख़तम तो दूजा किस्सा शुरू हुआ
नगाड़ा नगाड़ा नगाड़ा बजा...

ये इश्क हाय - Ye Ishq Hai (Shreya Ghoshal, Jab We Met)

$
0
0
Movie/Album: जब वी मेट (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

हाँ है कोई तो वजह
जो जीने का मज़ा
यूँ आने लगा
ये हवाओं में है क्या
थोड़ा सा जो नशा
यूँ छाने लगा
पूछो न पूछो मुझे क्या
हुआ है तेरी राहों में आकर
(पूछो न पूछो ना)
पूछो न पूछो मुझे क्या
मिलेगा तेरी बाहों में आकर
ये इश्क हाय बैठे बिठाये
जन्नत दिखाए हाँ, ओ रामा
ये इश्क हाय बैठे बिठाये
जन्नत दिखाए हाँ

तोड़े मैंने सारे ही बंधन ज़माने तेरे
तोड़ूँगी ना मैं वादा
आधा हिस्सा मेरे तो
दिल की कहानी का तू
पिया मैं बाक़ी आधा
देखो ना देखो मुझे क्या
हुआ है तेरी यादों में खोकर
पूछो न पूछो मुझे क्या
हुआ है तेरे बातों में जी कर
ये इश्क हाय बैठे बिठाये...

मेरे जैसे लाखों मिले होंगे तुझको पिया
मुझे तो मिला तू ही
तू ही मेरे होठों की खिलती हुई सी हँसी
गिला भी पिया तू ही
देखो ना देखो मुझे क्या
हुआ है तुझे सपनों में लाकर
(देखो ना देखो ना)
पूछो न पूछो मुझे क्या
हुआ है तेरी बातों में आकर
ये इश्क हाय बैठे बिठाये...

मुझे ये फूल न दे - Mujhe Ye Phool Na De (Md.Rafi, Suman Kalyanpur, Gazal)

$
0
0
Movie/Album: ग़ज़ल (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: सुमन कल्याणपुर, मो.रफ़ी

मुझे ये फूल न दे, तुझको दिलबरी की क़सम
ये कुछ नहीं, तेरे होठों की ताज़गी की क़सम

नज़र हसीं है तो जलवे हसीन लगते हैं
मैं कुछ नहीं हूँ, मुझे मेरे हुस्नगी की क़सम
मुझे ये फूल न दे

तू एक साज़ है, छेड़ा नहीं किसी ने जिसे
तेरे बदन में छुपी नर्म रागनी की क़सम

ये रागनी तेरे दिल में है, मेरे तन में नहीं
परखने वाले मुझे, तेरी सादगी की क़सम
मुझे ये फूल न दे

ग़ज़ल का लोच है तू, नज़्म का शबाब है तू
यक़ीन कर, मुझे मेरी ही शायरी की क़सम
परखने वाले मुझे...
मुझे ये फूल न दे...

चोरी - Chori (Rajeev, Suhail, Mera Pehla Pehla Pyaar)

$
0
0
Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By: ध्रुव घाणेकर, आशुतोष पाठक
Lyrics By: किरण कोटरियाल
Performed By: राजीव सुन्दरेसन, सुहैल कौल

चुप चुप रह के तूने
रखा अपना माउथ शट
हमको बिना बोले कैसे
लिया लव का शॉर्टकट
कहीं ये तो सोचा नहीं
मंगनी झट शादी पट
कम ऑन टेल अस सोचा तूने
क्या ई याई याई याई
क्योंकि चोरी चोरी चोरी पकड़ी गयी
ख़ुफ़िया लव स्टोरी पकड़ी गयी
चोरी चोरी चोरी पकड़ी गयी...

अरे जाने दे ना
इसके दिल में कुछ नहीं है
रियली, तो किस में है
डूड्स डूड्स डूड्स
देयर इज़ नथिंग बिटवीन मी एंड आयशा
यू आर किडिंग, नॉट इवन
यौर फोर इंचेज़ ऑफ़ दिल

रात भर जागेगा उल्लू बन के
डुबकियाँ लगाएगा चुल्लू भर के
दोस्तों के सामने खायेगा पल्टी
बेब के लिए दल बदलू बन के
उसके घर डेली टू टाइम्स जाएगा
हमको तो महीनों नज़र नहीं आएगा
आए भी तो फुल टाइम उसके गुन गाएगा
उसकी पसंद क्या पहनेगा खायेगा
इन शॉर्ट काम से जाएगा

अनदर वन बाईट्स द डस्ट
आज एक और बिचारा
प्यार का शिकार बना
हमारे संवाददाता वासू
इस वक़्त धांसू स्थिति में हैं
आपको इसके बारे में और कुछ बताने के लिए
और वासू, वासू, वासू
हेयर बैंड ने बजा दी बैंड
लगता है इसमें है कोई फॉरेन हैंड
ये थीं खबरें आज तक
भाड़ में जाइए कल तक

हे गाइज़, इसे आखरी बार ऐसे देख लो
जल्द ही इसका नया वर्ज़न दिखेगा
हाथ पीले होंगे, पेंच नीले होंगे
होंठ सिले होंगे, कदम हिले होंगे या
कभी कॉफ़ी, कभी शॉपिंग
कभी डिस्क पार्टी रॉकिंग
कभी ऑफ कभी ऑन
कभी टॉकिंग कभी मौन
कभी कॉफ़ी, कभी शॉपिंग
कभी डिस्क पार्टी रॉकिंग
कभी अचानक हम मिले
हमसे पूछे, तू है कौन
चुप चुप रह के तूने...

कहते हैं ये तो
कैज़ुअलिटी बन के रहेगी
टेल मी ये वन डे है या
टेस्ट या ट्वेंटी-ट्वेंटी
हाँ यार एंवी है या
टाइम पास या सेंटी-सेंटी
वन टाइट स्लैप
लगता है यारों में नहीं था कॉन्फिडेंस
इस लिए कॉन्फिडेंशल रखा मामला इसने
घंटों मोबाइल पर बात करेगा
व्हाट्स अप
नथिंग
यू से व्हाट्स अप
नथिंग
यू से व्हाट्स अप
नथिंग
खामोश

दोस्ती - Dosti (Shaan, Suhail Kaul, Mera Pehla Pehla Pyaar)

$
0
0
Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By: ध्रुव घाणेकर, आशुतोष पाठक
Lyrics By: असलम नूर
Performed By: शान, सुहैल कौल

यारी में कहीं मौसम कहाँ
इसमें तो है दम
कभी न भुलाएँ जो साथ हम
जैसे कोई तूफ़ां
दिन-रात, रात-दिन दिन कैसे होता है
हर वक़्त वो करते हैं हम
जो दिल कहता है
क्या जाने दुनिया
हैं कितने कूल हम
हर पल जीते हैं
कल का क्यूँ गम
तक धिन धिन दे या
तक धिन धिन दे यो
तक धिन तक धिन दे या
दे यो, दे यो
हर दिन दोस्ती पहले
हर दम दोस्ती चाहें
हर पल दोस्ती को हम
अपनी अदा मानें
हर दिन दोस्ती पहले...

अभी तो नहीं हम हैं जवां
क्यों सोचें हम
समझ अभी आई कहाँ
क्यों समझें हम
दिन रात, रात दिन सभी हमारे
वक़्त की रफ़्तार में, कभी नहीं हारे
क्या जाने दुनिया...

कौन हूँ मैं - Kaun Hoon Main (Tara Baswani, Suhail Kaul, Mera Pehla Pehla Pyaar)

$
0
0
Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By: ध्रुव घाणेकर, आशुतोष फटक
Lyrics By: किरण कोटरियाल
Performed By: सुहैल कौल, तारा बसवानी

हू ऐम आई, कौन हूँ मैं बस वो ही
जो कल कुछ और था
आई वॉज़ लॉस्ट, अपनी ही धुन में
अपने में ही मस्त था
ये मुझको क्या हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हे व्हाट्स गोइंग ऑन
ये मैं जानूँ ना

हू ऐम आई, कौन हूँ मैं कौन हूँ
खुद को ही पहचानूँ ना
मुझे क्या होने लगा है अभी
ये मैं जानूँ ना

एव्री मोमेंट जो भी होता है
तुमसे कहती हूँ
एव्री मोमेंट कैसे होगे तुम
सोचती रहती हूँ
एव्री थिंग यू से, जो भी कहती हो
सच्चा लगता है रे बाबा
एव्री थिंग यू डू, जो भी करती हो
अच्छा लगता है रे बाबा रे
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं बस वही
जो कल कुछ और थी
आई वॉज़ लॉस्ट, अपनी ही धुन में
अपने में ही मस्त थी
मुझको क्या हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
क्या ये वही है, जिसे कहते हैं लव
क्या ये वही है...

दूसरा संस्करण
आई जस्ट सेड, जो मेरे दिल में था
मैं खुद अंजान था
आई वॉज़ लॉस्ट, यूँ तेरी ही धुन में
कितना नादान था
के न समझा क्या हुआ है
क्यूँ सब लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव

यू'आर माई लव, बस यही जानूँ मैं
और कुछ जानूँ ना
यू'आर माई लाइफ, सिवा इसके
मैं और कुछ मानूँ ना
क्रेज़ी अबाउट यू, थामना चाहे मेरी
बाहें जिसे रे बाबा
मैड अबाउट यू, तू ही तू है
ये दिल चाहे जिसे रे बाबा

आई ऐम इन लव, मैं तो हूँ बस वही
जो तुझमें खो गई
आई ऐम लॉस्ट, तेरी ही धुन में
मैं तेरी हो गई
हाँ मुझको प्यार हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव
हाँ ये वही है...

तीसरा संस्करण
यू हैव गॉन, मैं तो हूँ बस यहीं
फिर भी मैं हूँ नहीं
डू यू नो, जब तुम ही हो नहीं
कुछ ना लगता सही
अब जो भी हो रहा है
मुझे इसका होश कहाँ है
जहाँ तुम हो दिल वहाँ है
सह न पाऊँ, ये दूरियाँ
यू हैव गॉन...

हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव...

दिल ख़ुश है - Dil Khush Hai (Md.Rafi, Gazal)

$
0
0
Movie/Album: ग़ज़ल (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

दिल ख़ुश है, आज उनसे मुलाक़ात हो गई
गो दूर ही से बात हुई, बात हो गई
दिल ख़ुश है...

उनसे हमारा कोई त'आल्लुक़ तो बन गया
बिगड़े भी वो अगर, तो बड़ी बात हो गई
दिल ख़ुश है...

धड़कन बढ़ी तो साँस की ख़ुशबू बिखर गई
आँचल उड़ा तो रंग की बरसात हो गई
दिल ख़ुश है...

जी चाहता है मान ही लें अब ख़ुदा को हम
जिसका यकीं न था, वो करामात हो गई
दिल ख़ुश है...

दर्द अपनाता है - Dard Apnaata Hai (Jagjit Singh, Silsilay)

$
0
0
Movie/Album: सिलसिले (1970)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: जगजीत सिंह

दर्द अपनाता है पराये कौन
कौन सुनता है और सुनाए कौन
दर्द अपनाता है...

कौन दोहराए पुरानी बातें
ग़म अभी सोया है, जगाए कौन

वो जो अपने हैं, क्या वो अपने हैं
कौन दुःख झेले, आज़माए कौन

अब सुकूँ है तो भूलने में है
लेकिन उस शख़्स को भुलाए कौन

आज फिर दिल है कुछ उदास-उदास
देखिये आज याद आए कौन
दर्द अपनाता है...

दास्तान-ए-ॐ शांति ॐ - Dastaan-e-Om Shanti Om (Shaan, Om Shanti Om)

$
0
0
Movie/Album: ॐ शांति ॐ (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान

सुनने वालों, सुनो ऐसा भी होता है
दिल देता है जो, वो जान भी खोता है
प्यार ऐसा जो करता है, क्या मर के भी मरता है
आओ तुम भी आज सुन लो
दास्तां है ये कि इक था नौजवाँ
जो दिल ही दिल में
एक हसीना का था दीवाना
वो हसीना थी के जिसकी
खूबसुरती का दुनिया भर में
था मशहूर अफसाना
दोनों की ये कहानी है जिसको सभी
कहते हैं ॐ शांति ॐ

नौजवाँ की थी आरज़ू, उसकी थी यही जुस्तजू
उस हसीना में उसको मिले, इश्क के सारे रंगों बू
उसने ना जाना ये नादानी है
वो रेत को समझा के पानी है
क्यूँ ऐसा था किसलिए था, ये कहानी है
दास्तां है ये के उस दिलकश हसीना के
निगाह-ओ-दिल में कोई दूसरा ही था
बेखबर इस बात से उस नौजवां के ख़्वाबों का
अंजाम तो होना बुरा ही था
टूटे ख़्वाबों की इस दास्तां को सभी
कहते हैं ॐ शान्ति ॐ

सुनने वालों, सुनो ऐसा भी होता है
कोई जितना हँसे, उतना ही रोता है
दीवानी हो के हसीना, खायी क्या धोखे हसीना
आओ तुम भी आज सुन लो
दास्तां है ये के उस मासूम हसीना ने
जिसे चाहा वो था अंदर से हरजाई
संगदिल से दिल लगा के
बेवफा के हाथ आ के
उसने इक दिन मौत ही पायी
इक सितम का फ़साना है जिसको सभी
कहते हैं ॐ शान्ति ॐ

क्यूँ कोई कातिल समझता नहीं
ये जुर्म वो है जो झुकता नहीं
ये दाग वो है जो मिटता नहीं
रहता है खुनी के हाथ पर
खून उस हसीना का जब था हुआ
कोई वहाँ था पहुँच तो गया
लेकिन उसे वो बचा न सका
रोया था प्यार उसकी मौत पर

दास्तां है ये के जो पहचानता है खूनी को
वो नौजवाँ है लौट के आया
कह रही है ज़िंदगी
क़ातिल समझ ले उसके सर पे
छा चुका है मौत का साया
जन्मों की, कर्मों की, है कहानी जिसे
कहते हैं ॐ शान्ति ॐ
कहते हैं ॐ शान्ति ॐ...

कुछ ना कहो (शीर्षक) - Kuch Naa Kaho (Sadhana Sargam, Shaan, Title)

$
0
0
Movie/Album: कुछ ना कहो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: साधना सरगम, शान

हल्की-हल्की मुलाकातें थीं
दूर-दूर से बातें थीं
धीरे-धीरे क्या हो गया है, मैं क्या कहूँ
क्यूँ लड़खड़ाई धड़कन
क्यूँ थरथराये तन-मन
क्यूँ होश मेरा यूँ खो गया है, मैं क्या कहूँ
कुछ ना कहो, कुछ ना कहो
कुछ ना कहो, कुछ ना कहो

सब मेरे दिन सब रातें
तुम्हारे ख्यालों में रहते हैं गुम
कहनी है तुमसे जो बातें
बैठो ज़रा अब सुन भी लो तुम
क्या मेरे ख्वाब हैं, क्या है मेरी आरज़ू
तुमसे ये दास्ताँ क्यूँ ना कहूँ रूबरू
कुछ ना कहो...

हो जज़्बात जितने हैं दिल में
मेरे ही जैसे हैं वो बेज़बां
जो तुमसे मैं कह ना पायी
कहती है वो मेरी खामोशियाँ
सुन सको तो सुनो, वो जो मैंने कहा नहीं
सच तो है कहने को, अब कुछ रहा नहीं
कुछ ना कहो...

तुम्हें आज मैंने जो देखा - Tumhe Aaj Maine Jo Dekha (Shankar, Sujata, Kuch Naa Kaho)

$
0
0
Movie/Album: कुछ ना कहो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, सुजाता भट्टाचार्य

तुम्हें आज मैंने जो देखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा
चमका है किस्मत का तारा
बदली नसीब की रेखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा

तुम इश्क मेरे, तुम ख्वाब मेरे
तुम जान हो, तुम हो चैना
तुम यार मेरे, तुम प्यार मेरे
दिलदार मेरे दिन-रैना
तुम आरज़ू में, तुम जुस्तजू में
तुम रास्ते में मंज़िल में
तुम रूह में हो, तुम साँसों में हो
तुम धड़कनों में, तुम दिल में
तुम्हें पहचानूँ, तुम ही को जानूँ
तुम ही को मानूँ, तुम ही को
तुम्हें आज मैंने जो...

तुम शोख मेरे, तुम अरमान मेरे
तुम दोस्त मेरे, तुम दिलबर
तुम ज़िन्दगी हो, तुम बंदगी हो
कब्ज़ा तुम्हारा मेरे दिल पर
तुम रंग भी हो, तुम रूप भी हो
तुम धूप भी हो, तुम छाया भी
तुम मेनका हो, तुम अप्सरा हो
तुम मोह भी हो, माया भी
तुम ऐसे हो आये, तुम ऐसे हो छाये
तो देखूँ मैं हाय तुम ही को
तुम्हें आज मैंने जो...

चकना चकना - Chakna Chakna (Himesh Reshammiya, Namastey London)

$
0
0
Movie/Album: नमस्ते लन्दन (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

चक दे पट्ठे

तेनू की दिल दा हाल सुणावां
तेनू मैं इतणी बात बतावां
तेनू मैं दूर कहीं लै जावां
तेनू मैं अपणी हीर बणावां
तेनू की दिल दा हाल सुणावां...
चकणा चकणा चकणा
मैं चकणा तैनू ई ए मुटियार
तकणा तकणा तकणा
मैं तकणा तैनू मेरे दिलदार
चकणा चकणा चकणा...

Tell me you love me boy
Show me you need me boy

सारी जवाणी मैंने तेरे नाम कर दी
अपणी कहाणी मैंने तेरे नाम कर दी
तू मेरी आँखों में, तू मेरी साँसों में
तू मेरी धड़कन में, तू मेरे तन मन में
ही इज़ क्रेज़ी, ही इज़ क्रेज़ी
ही इज़ क्रेज़ी फॉर यू बेबी
मैं दीवाणा तू दीवाणी
मैं मस्ताणा तू मस्ताणी
तू ही जाण है मेरी जाणा
बनती तू क्यूँ तू है अंजाणी
चकणा चकणा चकणा...

You gotta show me that you need me boy
Take me in your arms and tell me you never leave me boy
Never ever, ever, ever
Tell me you love me boy
Show me you need me boy

दिल तेरा जो पूछे, मैं वो ही सवाल हूँ सोणी
तू क्यूँ ना पूछे, तेरा मैं महिवाल हूँ सोणी
तू मेरी साहेबा, कहूँ में मरहबा
दिया दिल को तूने, नया इक तजुर्बा
ही इज़ क्रेज़ी, ही इज़ क्रेज़ी
ही इज़ क्रेज़ी फॉर यू बेबी
तेरे हुस्ण में है वो जादू
दिल पे रहता नहीं है काबू
तू ही तू है अब तो हर सू
सुन ले इतनी बात मेरी तू
चकणा चकणा चकणा...

ये वीरानियाँ - Yeh Veeraniyan (Himesh Reshammiya, Namastey London)

$
0
0
Movie/Album: नमस्ते लन्दन (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: हिमेश रेशमिया

मोहब्बत मेरी, जो प्यासी हुई
तो गहरी मेरी, उदासी हुई
ज़िंदगी, ज़िंदगी मे हैं तुम बिन
ये वीरानियाँ, ये वीरानियाँ
ये वीरानियाँ
ज़िंदगी, ज़िंदगी...

सूने-सूने सारे रस्ते हैं
सूनी मंज़िल है जाना
सूनी-सूनी सी मेरी आँखें हैं
सूना ये दिल है जाना
जाना, जाना
जाना, जाना
मुझे घेरे हैं, सिर्फ़ तनहाईयाँ
मेरे दिल में है, सिर्फ़ खामोशियाँ
ज़िंदगी, ज़िंदगी...

साँस जब लूँ तो, सीने में जैसे
साँस चुभती है जाना
दिल में अब तक उम्मीद की
एक फाँस चुभती है जाना
जाना, जाना
जाना, जाना
ख्वाब सारे मेरे, टूटने ही को हैं
तिनके भी हाथ से, छूटने ही को हैं
ज़िंदगी, ज़िंदगी...

दिलरुबा - Dilruba (Zubeen Garg, Alisha Chinai, Namastey London)

$
0
0
Movie/Album: नमस्ते लन्दन (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: ज़ुबीन गर्ग, अलीशा चिनॉय

दिलरुबा दिलनशीं, माहरूह माहज़बीं
दिलरुबा दिलनशीं, माहरूह माहज़बीं
हमनवा हमनशीं, हम तेरे हमको यकीं
तेरा मेरा जो प्यार है, प्यार ये ज़ोरदार है
प्यार ये ज़ोरदार है, तेरा मेरा जो प्यार है
प्यार ये ज़ोरदार है, प्यार ये ज़ोरदार है
दिलरुबा दिलनशीं...

तू ही है मेरी यादों की बाहों में
तू ही है मेरे सपनों की राहों में
तू ही तो है जिसने दिल को
दी है ये कहानियाँ
तू ही तो है जिसने दिल को
दी है ये निशानियाँ
तेरे मेरा जो प्यार है...

तू ही तो मेरी हार है जीत है
तू ही तो मेरे प्यार की जीत है
तू ही ज़िंदगी है, ज़िंदगी की हर खुशी है
तू ही सिर्फ़ तू ही, ज़िंदगी में हर घड़ी है
तेरे मेरा जो प्यार है...

धूम ताना - Dhoom Taana (Shreya Ghoshal, Abhijeet, Om Shanti Om)

$
0
0
Movie/Album: ॐ शांति ॐ (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: श्रेया घोषाल, अभिजीत

धूम ताना, तानुम ताना नानाना
धूम ताना, तानुम ताना नानाना
धूम ताना देरे ना, देरे ना

कैसे नैनों से नैन मिलाऊँ सजना
कैसे मैं ऐसे न घबराऊँ सजना
कैसे आये ना ऐसे मोहे लाज सजना
छूना न देखो मोहे आज सजना

मृगनैनी तू ना जाने
प्रेम कितना मेरे मन में है
ये बेचैनी मांगती है
रूप जो तेरे यौवन में है
तेरे फूल सा है अंग
तेरे अंग में है रंग
तेरे रंग के मैं संग गोरिये
तेरे रंग में है रूप
तेरे रूप में है धूप
तेरी धूप है अनूप गोरिये
सजना से काहे आये लाज सजनी
छूने दे अंग मोहे आज सजनी
धूम ताना...

झलकी झलकी फिरती हूँ
छलकी छलकी सी फिरती हूँ
जिस्म ये मेरा कोई जाम है जैसे
नज़र मिलाती हूँ, ख़्वाब में समा जाती हूँ
दिल में बस जाना मेरा काम है जैसे
अरे दिल में मेरे बस जा, मैंने रोका कब है
लेकिन क्या अरमान है मेरा
ये तो समझाने दे
सजना से काहे आये...

कैसे बंजारा मन की बात में आये
कैसे इक राजा को मनमीत बनाये
कैसे पहनूँ मैं प्यार का ये ताज सजना
करते हो तुम क्यूँ दिल पे राज सजना
धूम ताना...

मृगनैनी तू ना जाने
प्रेम कितना मेरे मन में है
ये बेचैनी मांगती है
रूप जो तेरे यौवन में है
मेरे मीत तेरे गीत
तेरे गीत में है प्रीत
तेरी प्रीत मेरी जीत गोरिये
मेरी जीत में भी हार
मेरी हार में है प्यार
मेरे प्यार में इकरार गोरिये
भूल के सारे काम काज सजनी
छूने दे अंग मोहे आज सजनी

आये ना कैसे मोहे लाज सजना
छूना न देखो मोहे आज सजना

यही होता प्यार - Yahi Hota Pyaar (Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, Namastey London)

$
0
0
Movie/Album: नमस्ते लन्दन (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान

तेरा बनेगा वो जो, तेरा नहीं है
ऐ दिल बता क्यूँ तुझको, इतना यकीं है
मेरे दिल-ए-बेकरार, हाँ दिल-ए-बेकरार
यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल-ए-बेकरार
हाय यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल-ए-बेकरार
यही होता प्यार है क्या

ख्वाबों में कोई क्यूँ है यूँ रहता
ऐ दिल तू क्यूँ मुझसे है ये कहता
वो मेरा रस्ता भी है, और वो ही मंज़िल
वो मेरा सागर भी है, और वो ही साहिल
कैसी बता ये बेताबियाँ हैं
हम चलते-चलते आए कहाँ हैं
दिल-ए-बेकरार
यही होता प्यार है क्या...

सुनता हूँ में तेरी ये दास्तां
सिमटेगी इक दिन तो ये दूरियाँ
उम्मीद तुम पे ऐ दिल कोई नहीं है
तेरी ज़िद पे मेरे ऐ दिल सद आफ़रीं है
क्यूँ ये जुनूँ है, क्या जुस्तजू है
आख़िर तुझे क्यूँ, ये आरज़ू है
दिल-ए-बेकरार
यही होता प्यार है क्या...

रफ्ता रफ्ता - Rafta Rafta (RDB, Namastey London)

$
0
0
Movie/Album: नमस्ते लन्दन (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: आरडीबी

रफ्ता रफ्ता देखो देखो क्या हो गया
रफ़्ता रफ़्ता
रफ्ता रफ्ता देखो देखो क्या हो गया
रफ़्ता देखो रफ़्ता
रफ्ता रफ्ता देखो देखो...

रफ्ता रफ्ता जो था बेगाना तेरा हुआ
रफ़्ता रफ़्ता मेरा अफ़साना तेरा हुआ
दिल को नाज़ तेरे इश्क से, आशना
रफ्ता रफ्ता जो था बेगाना तेरा हुआ
रफ़्ता रफ़्ता देखो देखो...

तू है मेरी सुबहों में, तू है मेरी रातों में
तुझसे और क्या कहूँ, तू अगर है तो मैं हूँ
सिर्फ वहम है मेरा, या के तेरा जादू है
लगता है कि फूलों में, सिर्फ़ तेरी खुशबू है
दिल को नाज़ तेरे इश्क...

लम्हा लम्हा तेरे बिन, ज़िंदगी अधूरी थी
तुझको पा के जाना है, कितनी तू ज़रूरी थी
चाँद तारे देखो तो, ये नज़र भी आता है
कहकशाँ के रस्ते में, तेरा घर भी आता है
दिल को नाज़ तेरे इश्क...

तुमसे कितना प्यार है - Tumse Kitna Pyaar Hai (Altaf Raja, Company)

$
0
0
Movie/Album: कंपनी (2002)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: ताबिश रोमानी
Performed By: अल्ताफ राजा

तुमसे कितना प्यार है
दिल में उतर कर देख लो
ना यकीं आये तो फिर
दिल बदल कर देख लो
तुमसे कितना प्यार...

हमने अपनी हर साँस पर
नाम तेरा लिख दिया
एक तुझे पाने की खातिर
खुद को पागल कर लिया
इश्क़ में तुम भी सनम
हद से गुज़र कर देख लो
तुमसे कितना प्यार...

जाने क्यों सारे जहां से
हो गये हैं बेख़बर
जब से तुम आँखों में आये
जागती है ये नज़र
अपनी रातों से मेरी
रातें बदल कर देख लो
तुमसे कितना प्यार...

आज कहना ज़रूरी है - Aaj Kehna Zaroori Hai (Alka Yagnik, Udit Narayan, Andaaz)

$
0
0
Movie/Album: अंदाज़ (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

आज कहना ज़रूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी है...

तेरी चाहतें, तेरा अंदाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से, ये राज़ दिल में
बातें करूँ मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेकरारी
अब हर पल सिंदूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
बड़ी मुश्किल ये...

ज़माने को पीछे, कहीं छोड़ दें हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दें हम
सनम आशिकी का ये कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं, नहीं अब ख़बर है
साँस तुम बिन अधूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है
आज कहना ज़रूरी...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>