Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

दर्द-ए-डिस्को - Dard-e-Disco (Sukhwinder, Caralisa, Marien, Nisha, Om Shanti Om)

$
0
0
Movie/Album: ॐ शांति ॐ (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुखविंदर सिंह, निशा, कैरालीसा मोन्टाइरो, मैरियन डीक्रूज़

वो हसीना वो नीलमपरी
कर गई कैसे जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली है
दिल में बेचैनियाँ है भरी
मैं बेचारा हूँ आवारा
बोलो समझाऊँ मैं ये
अब किस-किस को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे...

ओ फसलें गुल थी, गुलपोशियों का मौसम था
हम पर कभी, सरगोशियों का मौसम था
कैसा जुनूँ ख़्वाबों की अंजुमन में था
क्या मैं कहूँ क्या मेरे बागपन में था
रंजिश का चला था फव्वारा
फूटा जो ख्वाब का गुब्बारा
तो फिरता हूँ मैं लंडन, पेरिस
न्यू यॉर्क, LA, सेन फ्रांसिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को...

दर्द-ए-डिस्को
Come on now let's go
दर्द-ए-डिस्को...

लम्हा-लम्हा अरमानों की फरमाइश थी
लम्हा-लम्हा जुर्रत की आज़माइश थी
अब्र-ए-करम घिर-घिर के मुझपे बरसा था
अब्र-ए-करम बरसा तो तब मैं तरसा था
फिर सूना हुआ मंज़र मेरा
वो मेरा सनम दिलबर मेरा
दिल तोड़ गया, मुझे छोड़ गया
वो पिछले महीने की छ्ब्बीस को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को...

मैं अगर कहूँ - Main Agar Kahoon (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Om Shanti Om)

$
0
0
Movie/Album: ॐ शांति ॐ (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
किसी ज़बाँ में भी वो लफ़्ज़ ही नहीं
के जिनमें तुम हो क्या तुम्हें बता सकूँ
मैं अगर कहूँ, तुम सा हसीं
क़ायनात में, नहीं है कहीं
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ

शोखियों में डूबी ये अदायें
चेहरे से झलकी हुई हैं
जुल्फ़ की घनी-घनी घटायें
शान से ढलकी हुई हैं
लहराता आँचल, है जैसे बादल
बाहों में भरी है जैसे चाँदनी
रूप की चाँदनी
मैं अगर कहूँ, ये दिलकशी
है नहीं कहीं, ना होगी कभी
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो...

तुम हुए मेहरबाँ, तो है ये दास्ताँ
हो, तुम हुए मेहरबाँ, तो है ये दास्ताँ
अब तुम्हारा मेरा एक है कारवाँ
तुम जहाँ में वहाँ
मैं अगर कहूँ, हमसफ़र मेरी
अप्सरा हो तुम, या कोई परी
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो...

वेलकम - Welcome (Shaan, Wajid, Saumya Raoh, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: शान, वाजिद, सौम्या रोह

वेलकम एवरीबॉडी कम वेलकम
वेलकम टू डे पार्टी वेलकम
हैज़ अनदर गैल फॉर एवरीवन
वेलकम वेलकम वेलकम

इश्कां दा ये नशा, चख ले ज़रा ज़रा
कल का किसे पता, आजा मेरे संग
नचले तू नचले ज़रा ज़रा
दिल का करूँ मैं क्या, तुझपे ये मर मिटा
मुझको न अब सता, आजा मेरे संग
नचले तू नचले ज़रा ज़रा
मस्ती का मौका है, क्यूँ खुद को रोका है
डोंट यू रियली वाना कम
वेलकम...

वेलकम एवरीबॉडी कम वेलकम...
हे हाई हो से हेलो
वेलकम टू द पार्टी
यो माय लव
डोंट यू वाना नो
व्हाट्स गोइंग ऑन इन द पार्टी
वेलकम वेलकम वेलकम

सोचे वो मुझे तो, मुस्कुराऊँ मैं वो ओ ओ
देखे वो मुझे तो,शरमाऊँ मैं
तेरे बिना दिल मेरा मेरा मेरा
नहीं लगता वो ओ ओ
तुझ बिन कहीं न मर जाऊँ मैं
कुछ तो ज़रा सोचो
कुछ तो ज़रा समझो
हैं पास जब तेरे हम
मस्ती का मौका है...

इश्कां दा ये नशा...

किया किया - Kiya Kiya (Anand Raj Anand, Shweta Pandit, Welcome)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: आनन्द राज आनन्द
Lyrics By: अंजान
Performed By: आनन्द राज आनन्द, श्वेता पंडित

होश उड़ा देता है मेरा
नूर-ए-मुजस्सिम ऐसा तेरा

तेरा सराफा ऐसा है हमदम
तेरा सराफा ऐसा है हमदम
जैसे चमके धूप में शबनम
जबसे हम हैं तुमसे मिले
कसम हम रहे नहीं हम
ओ किया किया क्या किया
क्या किया रे सनम
ओ किया किया क्या किया
क्या किया रे सनम

चेहरे पे तेरे है रौशन सवेरा
ज़ुल्फ़ों में तेरी है दिलकश अंधेरा
जानेजाँ लो मेरी जान
मैं तुझपे जान दे दूँ
दिल क्या चीज़ है
दिल के सारे अरमान वान दे दूँ
चेहरे पे तेरे है रौशन सवेरा
ज़ुल्फ़ों में तेरी है दिलकश अंधेरा
मेरी नज़र में तू ऐसा है जानू
रब जाने मेरा सच्ची और मैं ही जानूँ
क्या कह दिया है तुमने ये जानम
क्या कह दिया है तुमने ये जानम
ओ जबसे हम हैं तुमसे मिले...

यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ
आई कान्ट गो लॉन्ग विदआउट यू बाय माय साइड
टू यू आई बिलोंग

तेरी अदाएँ हमने बेखुद बनाएँ
जादू चलाएँ कोई जादू चलाएँ
दिल की बात मेरे दिल की बात
जो तुमने जान ली है
तुमको क्या खबर तुमने जाँ मेरी
मेरी जान ली है
तेरी अदाएँ हमने बेखुद बनाएँ
जादू चलाएँ कोई जादू चलाएँ
मेरी खयालों में दिन रात हो तुम
मेरी वफ़ा हो मेरा साथ हो तुम
क्या कह दिया है...

होंठ रसीले - Honth Rasiley (Shankar, Shreya, Anand, Welcome)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: आनन्द राज आनन्द
Lyrics By: आनन्द राज आनन्द
Performed By: आनन्द राज आनन्द, शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल

पंखुड़ियाँ ये गुलाब की सी हैं
हाय मस्तियाँ ये शराब की सी हैं
पंखुड़ियाँ ये गुलाब की सी हैं
मस्तियाँ ये शराब की सी हैं
लोग मेरी अदा पे मरते हैं
जान मुझपे निसार करते हैं

तो आजा तो आजा
तो आजा साथ जी ले
होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले
होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले
दिल कहता है मेरा ये रस पी ले
होंठ रसीले तेरे

वाह वाह वाह वाह क्या सवाद
लुट गए रे दिल के नवाब
लाजवाब

जाम जब ये छलकने लगता है
हाय, जो भी देखे बहकने लगता है
जाम जब ये छलकने लगता है
जो भी देखे बहकने लगता है
शहर में हर तरफ है ये चर्चा
तेरा जलवा बला का है जलवा
मेरी अदाएँ सब से निराली
दिलों को हिला के रखने वाली
दीवाने हैं तेरे सारे छैल छबीले
होंठ रसीले तेरे...

मेरी बातों में फूल झड़ते हैं
दिल मेरे इश्क़ में बिगड़ते हैं
तेरी बातों में फूल झड़ते हैं
दिल तेरे इश्क़ में बिगड़ते हैं
तेरी चाहत में जो मचलते हैं
बन के परवाने वही जलते हैं
मैं हूँ बिजुरिया, बाँकी बिजुरिया
किस से मिलाऊँ कातिल नजरिया
जो तेरी चाहत की चाहत में जी ले
होंठ रसीले तेरे...

दीवानगी - Deewangi (Udit, Shaan, Shreya, Sunidhi, Rahul, Om Shanti Om)

$
0
0
Movie/Album: ॐ शांति ॐ (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, सुनिधि चौहान, शान, श्रेया घोषाल, राहुल सक्सेना

देखो-देखो है शाम बड़ी दीवानी
धीरे-धीरे बन जाये ना कोई कहानी
दिलबर हैं दिलकश हैं दिलदार नज़ारे हैंआज ज़मीं पर उतरे कितने सितारे हैं
अटलो होश ना मी दानम
हम हैं दिल है और जानम
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है
ना कोई रहज़न ना रहबर
ये इल्ज़ाम लगे किस पर
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है

ऑल हॉट गर्ल्स पुट यॉर हैंड्स अप एंड से
ॐ शांति ॐ
ऑल कूल बॉयज कम ऑन मेक सम नॉयज़ एंड से
ॐ शांति ॐ

शाम ग़ज़ब की हंगामा खेज़ है
इसका नशा ही गहरा है तेज़ है
ज़ुल्फ़ खुली है रेशम-रेशमसाँस घुली है मद्धम-मद्धम
ये तो इशारे हैं
अटलो होश ना मी दानम...

ऑल हॉट गर्ल्स पुट यॉर हैंड्स अप एंड से
ॐ शांति ॐ...

कहने को वैसे तो सारा सुकून है
फिर भी ये दिल है के इसको जूनून है
पल दो पल को ख्वाब सजा देइसको उसको सब को बता दे
राज़ जो सारे हैं
अटलो होश ना मी दानम...

जग सूना सूना - Jag Soona Soona (Richa Sharma, Rahat Fateh Ali Khan, Om Shanti Om)

$
0
0
Movie/Album: ॐ शांति ॐ (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: ऋचा शर्मा, राहत फतेह अली खान

मैं तो जिया, ना मरा
हाए वे दस मैं की करां

दिल जुड़े बिना ही टुट गए
हथ मिले बिना ही छुट गए
की लिखे ने लेख किस्मत ने
बार बार रोंड़ अखियाँ
तैनू जो ना वेख सकियाँ
खोले आए आज कुदरत ने
कट्टा मैं की वे दिन
तेरी सोंह तेरे बिन
मैं तो जिया ना मरा

छन से जो टूटे कोई सपना
जग सूना-सूना लागे
जग सूना-सूना लागे
कोई रहे ना जब अपना
जग सूना-सूना लागे
जग सूना-सूना है तो
ये क्यूँ होता है
जब ये दिल रोता है
रोए सिसक सिसक के हवाएँ
जग सूना लगे
छन से जो टूटे कोई सपना
जग सूना-सूना लागे
जग सूना-सूना लागे...

रूठी-रूठी, सारी रातें
फीके-फीके, सारे दिन
वीरानी सी वीरानी है
तन्हाई सी तन्हाई है
और इक हम हैं, प्यार के बिन
हर पल छिन
छन से जो टूटे कोई सपना...

पत्थरों की, इस नगरी में
पत्थर चेहरे, पत्थर दिल
फिरता है मारा-मारा
क्यूँ राहों में तू आवारा
यहाँ ना होगा, कुछ हासिल
मेरे दिल
छन से जो टूटे कोई सपना...

रुख़ से परदा उठा - Rukh Se Parda Utha (Jagjit Singh, Magical Moments)

$
0
0
Movie/Album: मैजिकल मोमेन्ट्स (2014)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: अनवर मिर्ज़ापुरी
Performed By: जगजीत सिंह

रुख़ से परदा उठा दे ज़रा साक़िया
बस अभी रंग-ए-महफ़िल बदल जाएगा
है जो बेहोश वो होश में आएगा
गिरने वाला है जो, वो संभल जाएगा
रुख़ से परदा...

तुम तसल्ली ना दो, सिर्फ़ बैठे रहो
वक़्त कुछ मेरे मरने का टल जाएगा
क्या ये कम है, मसीहा के रहने ही से
मौत का भी इरादा बदल जाएगा
रुख़ से परदा...

तीर की जाँ है दिल, दिल की जाँ तीर है
तीर को ना यूँ खींचो, कहा मान लो
तीर खींचा तो दिल भी निकल आएगा
दिल जो निकला तो दम भी निकल जाएगा
रुख़ से परदा...

इसके हँसने में रोने का अन्दाज़ है
ख़ाक उड़ाने में फ़रियाद का राज़ है
इसको छेड़ो ना 'अनवर'ख़ुदा के लिए
वरना बीमार का दम निकल जाएगा
रुख़ से परदा...

किसने भीगे हुए - Kisne Bheege Hue (Jagjit Singh, Pankaj Udhas, Visions, Naqoosh)

$
0
0
Movie/Album: विज़न्स (1991), नक़ूश (2009)
Music By: जगजीत सिंह, पंकज उदास
Lyrics By: आरज़ू लखनवी
Performed By: जगजीत सिंह, पंकज उदास

जगजीत सिंह


किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
झूम के आई घटा, टूट के बरसा पानी

कोई मतवाली घटा थी, के जवानी की उमंग
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
झूम के आई घटा...

टिक-टिकी बांधे वो फिरते हैं, मैं इस फ़िक्र में हूँ
कहीं खाने लगे चक्कर न ये गहरा पानी
झूम के आई घटा...

बात करने में वो उन आँखों से अमृत टपका
'आरज़ू'देखते ही मुँह में भर आया पानी
झूम के आई घटा...

पंकज उदास
किसने भीगे हुए बालों से, ये झटका पानी
झूम कर आई घटा, टूट के बरसा पानी

रो लिया फुट के, सीने में जलन अब क्यूँ हो
आग पिघला के निकाला है ये जलता पानी
किसने भीगे हुए बालों से...

कोई मतवाली घटा थी, के जवानी की उमंग
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
किसने भीगे हुए बालों से...

ये पसीना वही आँसू हैं, जो पी जाते थे तुम
'आरज़ू'लो, वो खुला भेद, वो फूटा पानी
किसने भीगे हुए बालों से...

मारिया मारिया - Maria Maria (Sunidhi, Sonu, Sajid, Naresh, Partner)

$
0
0
Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: सुनिधि चौहान, सोनू निगम, साजिद, नरेश

मारिया मारिया, मारिया मारिया
सेनोरिटा मारिया मारिया मारिया
बायला कॉनमीगो मारिया मारिया
ते कुएरो ते कुएरो मारिया मारिया

धड़का ये मेरा दिल ऐसे जाना
तुझसे इसको लगाया तो जाना
उफ़ ये मोहब्बत है इक क़यामत
उसपे तू मेरे साथ है
मारिया मारिया...

तुझपे मरते हैं प्यार करते हैं
इस हकीकत को मान ले, मान ले, मान ले
पीछे आएगा कुछ न पाएगा
ये हकीकत है जान ले, जान ले, जान ले
कभी तो मोहब्बत करोगी
कभी तो किसी की बनोगी
जाने कितने आते हैं
दिल दे के जाते हैं
जानूँ में तो सबका इरादा
धड़का ये मेरा दिल ऐसे...

तुम तो जाना उफ़ बड़ी खूबसूरत हो
उसपे अदाएँ बला की हैं
तेरी बातें उफ़ बड़ी जानलेवा हैं
मैं तो फिर भी न आऊँ बातों में
तुमको तुम्हीं से चुरा लूँगा मैं
मुझको इजाज़त तो दो
धड़का ये मेरा दिल ऐसे...

अगर हम कहें - Agar Hum Kahen (Jagjit Singh, Chitra Singh, Passions)

$
0
0
Movie/Album: पैशन्स (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फाकिर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

अगर हम कहें और वो मुस्कुरा दें
हम उनके लिए ज़िंदगानी लुटा दें

हर एक मोड़ पर हम ग़मों को सज़ा दें
चलो ज़िंदगी को मोहब्बत बना दें

अगर ख़ुद को भूले तो, कुछ भी न भूले
कि चाहत में उनकी, ख़ुदा को भुला दें

कभी ग़म की आँधी, जिन्हें छू न पाए
वफ़ाओं के हम, वो नशेमन बना दें

क़यामत के दीवाने कहते हैं हमसे
चलो उनके चहरे से पर्दा हटा दें

सज़ा दें, सिला दें, बना दें, मिटा दें
मगर वो कोई फ़ैसला तो सुना दें

मत रो मेरे दिल - Mat Ro Mere Dil (Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Aayee Milan Ki Raat)

$
0
0
Movie/Album: आई मिलन की रात (1991)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण

मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी यार मेरे
वही तो हुआ

मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी गर साज़ मेरे
वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल...

सुख में कटे या दुःख में बसर हो
जीना तो हर हाल में होगा
अमृत हो आँसू के, ज़हर हो
पीना तो हर हाल में होगा
ख्वाब एक टूटा तो टूटे
क्या हुआ ऐ दिल
साथ एक छूटा तो छूटे
क्या हुआ ऐ दिल
वो जो प्यार में होता है...

पोंछ के आँसू झाड़ के दामन
चल तो सही
मंज़िल है हज़ारों
हँस के ज़रा दुनिया पे नज़र कर
चाहत के काबिल हैं हज़ारों
और भी घर हैं जहां में
और भी गलियाँ
और भी गुल हैं जहां में
और भी कलियाँ
वो जो प्यार में होता है...

सोणी दे नखरे - Soni De Nakhre (Wajid, Sneha Pant, Labh Janjua, Partner)

$
0
0
Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: वाजिद अली, स्नेहा पंत, लभ जंजुआ

सोह्णी दे नखरे सोह्णे लगदे मैनु
सोह्णी दे नखरे सोह्णे लगदे
सोह्णी दे नखरे...
ओ केहंदी पॉप अप द जैम
ओ केहंदी ए ओ जाणे जाणा
ओ केहंदी...

सोह्णी दे नखरे...

मैनू भी नखरे सोह्णे लगदे तेरे
मैनू भी नखरे सोह्णे लगदे
मैनू भी नखरे...

ओ चार दिन दी जवानी आहाँ आहाँ
ओ बीतें तनहा न राणी आहाँ आहाँ
ओ चार दिन दी जवानी...
ओ प्यार तेरा मेरा कांगा आहाँ आहाँ
ओ सारी आँखों पे दिवानी आहाँ आहाँ
सोह्णी दे नखरे...

ओ कुड़ी नाळ मेरे नचले आहाँ आहाँ
हो मैनू बाहाँ विच कस ले आहाँ आहाँ
ओए कुड़ी नाल मेरे...
आजा इश्का दा कड़ी विच आहाँ आहाँ
हो थोड़ा जी ले, थोड़ा मर ले आहाँ आहाँ
सोह्णी दे नखरे...

दुपट्टा तेरा नौ रंग - Dupatta Tera Nau Rang (Shreya, Sonu, Kunal, Suzanne, Partner)

$
0
0
Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम, कुणाल गांजावाला, सुज़ैन डि'मेलो

बलिये ते मुखड़े ते दिल ललचावे
लौंग दा वे लश्कारा जान ले ना जावे
बलिये ते मुखड़े पे...
देखे बिना देखे तैनू रहा भी न जावे
रूप सलोना तेरे सोह्णा चंगदा
दुप्पट्टा तेरा, दुप्पट्टा तेरा
हाय दुप्पट्टा तेरा, दुप्पट्टा तेरा
दुप्पट्टा तेरा नौ रंग दा
हाय नि मेरा दिल मंगदा
दुप्पट्टा तेरा नौ रंग दा...

जान मेरी जान हुई तेरे सदके
तेरे सदके, हाँ तेरे सदके
जाना नइयो जाना कभी मैनू छड के
मैनू छड के कभी मैनू छड के
सारी खुशी दुनिया की
तुझपे लूटा दूँ
आजा तेरी राह में जिंदड़ी बिछा दूँ
रूप सलोना तेरा...

यार मेरा यार सारे जग से जुदा
जग से जुदा, सारे जग से जुदा
प्यार मैं तो प्यार करूँ उसपे फ़िदा
उसपे फ़िदा, करूँ उसपे फ़िदा
मेंहदी तू गोरे-गोरे हाथों में रचा ले
सुन शहज़ादी मुझे अपना बना ले
रूप सलोना तेरा...

डू यू वाना पार्टनर - Do You Wanna Partner (Shaan, Udit Narayan, Wajid, Clinton Cerejo, Suzanne D'Mellow, Partner)

$
0
0
Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: शान, उदित नारायण, वाजिद, क्लिंटन सेरेजो, सुज़ैन डि'मेलो

डू यू वाना पार्टनर ओ पार्टनर
डू यू वाना पार्टनर
लव मी, लव मी से
डू यू वाना पार्टनर...

दिल धड़क है ये मोहब्बत
उड़ता जा रे बेहिसाब तू
तेरा प्यार है सवाल भीउसका दे दे खुद जवाब तू
लेकिन किन्तु परन्तु बंधू हाँ
लेकिन किन्तु परन्तु बंधू
सामने वो आती है
दिल में धड़कन, मुँह में ज़बाँ
और साँसें रुक जाती हैं
लव मी, लव मी से
लव मी, लव मी से
डू यू वाना पार्टनर...

कभी-कभी कभी-कभी मैं
यूँ ही, यूँ ही सोचता हूँ
हेल्लो, हाय, हाउ आर यू सेआगे कभी बढ़ सकता हूँ
उड़ती ज़ुल्फ़ें होंठ शबनमी
हाँ उड़ती ज़ुल्फ़ें होंठ शबनमी
रातें हों प्यार की
मिल जाएगी तेरी मोहब्बत
आ सिखा दूँ आशिकी
लव मी, लव मी से...

एक तरफ खुदा मिले और
एक तरफ मिले सनम
सॉरी खुदा बोल के बस
माँग लूँगा मैं सनम
सपने आँसू, यादें वादें
अरे सपने आँसू, यादें वादें
चाहत की दास्तां
प्रेम नगर की प्रेम डगर का
बड़ा कठिन रास्ता
लव मी, लव मी से...

यू आर माय लव - You're My Love (Shaan, Shweta Pandit, Earl D'Souza, Suzanne D'Mellow, Partner)

$
0
0
Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: शान, श्वेता पंडित, सुज़ैन डि'मेलो, अर्ल डिसूज़ा

यू आर माय लव, माय लव
जानेजां यू आर माय लव
यू आर माय लव, माय लव...

देखा मैंने देखा
जबसे तुझको देखा
कुछ भी न सोचा न समझा
दिल दे दिया रे
हो गया रे हो गया हाँ
इस दिल का काम रे
हो गया रे हो गया हाँ
हाँ दिल तेरे नाम
यू आर माय लव, माय लव...

माही वे, ओ मेरे माही वे
सोह्णा सोह्णा मेरा माही सोह्णा सोह्णा
सोह्णा सोह्णा
सोह्णा सोह्णा मेरा...

तौबा मेरी तौबा तेरा नखरा कमाल है
हे, तौबा मेरी तौबा तेरा नखरा कमाल है
तारीफ़ करने में तू बड़ा बेमिसाल है
सोह्णे सोह्णे मुखड़े पे ज़ुल्फ़ों का जाल है
मेरा नसीब है तू, ये मेरा ख़याल है
हो गया रे हो गया, मुझको भी प्यार रे
हो गया रे हो गया, हाँ दीवाना यार रे
यू आर माय लव, माय लव...

बड़ा ही पुराना लव का तकियाकलाम है
हाँ बड़ा ही पुराना लव का तकियाकलाम है
में हूँ तेरी, तू है मेरा, चर्चा ये आम है
चल हट जाने भी दे, मुझे बड़ा काम है
तू ही सुबह है मेरी, तू ही मेरी शाम है
हो गया रे हो गया...

देखा मैंने देखा...

सैंया रे - Saiyaan Re (Loy Mendonsa, Shilpa Rao, Shankar Mahadevan, Salaam-e-Ishq)

$
0
0
Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: लॉय मेंडोंसा, शंकर महादेवन, शिल्पा राव

बिन तेरे सजनी, लागे जिया ना
ओ तड़प तड़प जायें, मोरे सब अरमाँ
ओ सैयाँ को, छोड़ के ना जा

सैयाँ रे, सैयाँ रे (सैयाँ रे)
ये गोरी बैयाँ रे (बैयाँ रे)
ओ सैयाँ रे, सैयाँ रे
ये गोरी बैयाँ रे
मेरी चूड़ी, मेरा कंगना
याद आएगा तुझको सजना
बचे हैं, बचे हैं
अब कुछ पल तेरे कँवारे
ना रे सैयाँ को छोड़ के ना जा
ना रे सैयाँ को छोड़ के ना जा...

कम टू माय आर्म्स बेबी नाउ
आई हैव बीन वेटिंग फॉर यू फॉर सो लॉन्ग
लेट मी द वन टू टर्न यू ऑन
कॉज़ दिस इज़ द वे यू ऑलवेज़ बिलॉन्ग

सैयाँ रे
ये अदा हाय, ये अदा ये बदन
हाय सुरमई ये नयन
हाय और ये जादू
ये नशा हाय, ये नशा ये जलन
हाय ये जलन ये चुभन
हाय और ये खुशबू
तेरी ये अदाएँ, तेरी ये जवानी
अब कहाँ मिलेगी, मुझको ऐ दीवानी
होए ओए ओए ओए रंग रंगीली
रूप की लाली, शानो पे बिखरी
ज़ुल्फ़ ये काली
बचे हैं बचे हैं...

भूल जा हाय अब ये रातें कहाँ
हाय अब ये बातें कहाँ
हाय सुन मेरी जाँ
जा रे जा हाय अब ये राहत कहाँ
हाय अब ये चाहत कहाँ
हाय प्यासे मेहमाँ
ऐसे ना दगा दे, ऐसी ना सज़ा दे
चैन आए ज़रा, ऐसी कोई दुआ दे
होए ओए ओए ओए
मेरा झुमका, मेरा ठुमका
मिलने वाला अब नहीं तुमका
बचे हैं बचे हैं...

बाबूजी धीरे चलना - Babuji Dheere Chalna (Nihira Joshi, Salaam-e-Ishq)

$
0
0
Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर, मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: निहिरा जोशी देशपांडे

व्हाट्स ऑन यौर माइंड
व्हाट्स ऑन यौर माइंड
ऑन यौर माइंड
व्हाट्स ऑन यौर माइंड

बाबूजी धीरे चलना
प्यार में ज़रा संभलना
हाँ बड़े धोखे हैं
बड़े धोखे हैं इस राह में
बाबूजी धीरे चलना...

व्हाट्स ऑन यौर माइंड

क्यों हो खोए हुए सर झुकाए
जैसे जाते हो सब कुछ लुटाए
ये तो बाबूजी पहला कदम है
नज़र आते हैं अपने पराए
हाँ बड़े धोखे हैं...

हो गयी है किसी से जो अनबन
थाम ले दूसरा कोई दामन
ज़िंदगानी की राहें अजब हैं
हो अकेला तो लाखों हैं दुश्मन
हाँ बड़े धोखे हैं...

सलाम-ए-इश्क - Salaam-e-Ishq (Sonu, Shreya, Shankar, Kunal, Sadhna, Title)

$
0
0
Movie/Album: सलाम ए इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, साधना सरगम

इश्क है
यो पीपल इन द हाउस
दिस इज़ अ ट्रिब्यूट
टू द वर्ल्ड ऑफ़ लव

तेरी आँखों के मतवाले
काजल को मेरा सलाम
ज़ुल्फ़ों के काले-काले
बादल को मेरा सलाम

घायल कर दे मुझे यार
हो तेरे पायल की छनकार
हे सोह्णी सोह्णी
तेरी सोह्णी हर अदा को सलाम
सलाम ए इश्क इश्क इश्क
सलाम ए इश्क
सलाम ए इश्क...

हो तेरी मस्तानी अंजानी
बातों को मेरा सलाम
रंगों में डूबी-डूबी
रातों को मेरा सलाम
ख्वाबों में खो गयी मैं
दीवानी हो गयी मैं
ओ सोह्णी सोह्णी
तेरी सोह्णी हर अदा को सलाम
सलाम ए इश्क...

हो तेरी हत्था विच मेहंदी का रंग खिला है
तुझे सपनों दा चंगा महबूब मिला है
मेरी बन्नो प्यारी-प्यारी सारी दुनिया से न्यारी
इसे डोली में तू लेजा डोलिया

तेरी मेरी नज़र जो मिली पहली बार
हो गया हो गया तुझसे प्यार
दिल है क्या दिल है क्या
जाँ भी तुझपे निसार
मैंने तुझपे किया एतबार
हो मैं भी तो तुझपे मार गई
दीवानापन क्या कर गई
मेरी हर धड़कन बेताब है
पलकों विच तेरा ख्वाब है
हो जान से भी प्यारी प्यारी
जाणिया को सलाम
सलाम ए इश्क...

मैं तेरे इश्क में दो जहां वार दूँ
मेरे वादे पे कर ले यकीं
कह रही है ज़मीं, कह रहा आसमाँ
तेरे जैसा दूजा नहीं
हो ऐसे जादू ना डाल वे
ना आऊँ मैं तेरे नाल वे
झूठी तारीफें छोड़ दे
अब दिल मेरे दिल से जोड़ दे
हो जो अभी है दिल से निकली
उस दुआ को सलाम
सलाम ए इश्क...

रब से है इल्तिजा माफ़ कर दे मुझे
मैं तो तेरी इबादत करूँ
ऐ मेरी सोह्णीए ना खबर है तुझे
तुझसे कितनी मोहब्बत करूँ
तेरे बिन सब कुछ बेनूर है
मेरी माँग में तेरा सिंदूर है
साँसों में यही पैगाम है
मेरा सब कुछ तेरे नाम है
हे धड़कनों में रहने वाली
सोह्णिये को सलाम
सलाम-ए-इश्क
तेरी आँखों के मतवाले...

तेनू ले के - Tenu Le Ke (Sonu Nigam, Mahalakshmi Iyer, Salaam-E-Ishq)

$
0
0
Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, महालक्ष्मी अय्यर

बालिका तुम्हारे सपनों का राजकुमार, आ रहा है
वर माला बारात डोली सजा के दूल्हा, छा रहा है
शुभमंगल सावधान

हे या, हे या, हे या

हीरिए सेहरा बाँध के मैं तो आया रे (हे या)
डोली बारात भी साथ में मैं तो लाया रे (हे या)
अब तो ना होता है
इक रोज़ इंतेज़ार सोह्णी
आज नहीं तो कल है
तुझको तो बस मेरी होणी रे
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा

आ कह दे ज़माने से
तू मेरे इश्क़ की है दास्ताँ (हे या, हे या)
ओ जानिया कह दे बहाने से
मैं तेरा जिस्म हूँ, तू मेरी जाँ
कुछ ना छुपा
मुश्किलों से मिलता
है ऐसा सोह्णा प्यार सोह्णी
चीज़ तेरे जैसी, ना मुझको
ना मुझको खोनी रे
तैनू ले के मैं जावांगा...

जा ऐसे ना तड़पा के
देख ले मधभरे अंदाज़ से (हे या, हे या)
ओ जाना तू आवाज़ को अपनी
आ मिला अब मेरी, आवाज़ से
अरे हाँ कह दे हाँ
कर दिया है तूने
मुझको यूँ बेकरार माही
कह दिया दुनिया से
मैं तेरी, मैं तेरी हो गयी वे
तेरे नाल मैं आवांगी
ससुराल मैं जावांगी
तैनू ले के मैं जवांगा...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>